Friday, August 31, 2018

कलेक्टर ने किया दिव्यांग छात्रावास का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया दिव्यांग छात्रावास का औचक निरीक्षण

अनूपपुर 31 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज 31 अगस्त को अनूपपुर ज़िला मुख्यालय में संचालित सीडबल्यूएसएन(दिव्यांग) छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। आपने छात्रावासों में बच्चों के कमरों, सुविधाओं, शौचालयों एवं किचन के साथ खाने का निरीक्षण किया। आपने उपस्थित वॉर्डन एवं शिक्षको से छात्रावास की सुचारू व्यवस्था हेतु आवश्यकताओं के सम्बंध में पूँछतांक्ष की। आपने दिव्यांग छात्रों के बेहतर शिक्षण हेतु शिक्षण सामग्री एवं शिक्षकों की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी माँगी है। आपने समझाया दिव्यांग छात्रों की ज़रूरतें विशेष रहती हैं उनकी पूर्ति हेतु एवं समझ हेतु संवेदनाएँ आवश्यक है।इस अवसर पर छात्रावास वॉर्डन श्री बबलू कुमार कनौजिया एवं शिक्षिका श्रीमती कविता सोनी उपस्थित थे।

शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत होगी बेटियाँ - मुख्यमंत्री श्री चौहान

शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत होगी बेटियाँ - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर को दी 21 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात 
अनुपपुर | 31-अगस्त-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में कहा कि सितम्बर माह में शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिये होंगे। श्री चौहान पृथ्वीपुर में 21 करोड़ से भी अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों की जिन्दगी बदलने का अभियान है। राज्य सरकार ने गरीबों की जिन्दगी को खुशहाल बनाने के लिये अपना खजाना खोल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। सरकार जो कहती है, वह करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तरह गरीबी हटाने का सिर्फ नारा ही नहीं दिया है, बल्कि गरीबों के साथ न्याय किया है। उन्होंने विकास और जन-कल्याण की राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में 173 करोड़ लागत की समूह नल-जल योजना पूरी हो गई है। अब इस योजना से क्षेत्र के सभी 150 गाँवों में नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा।
केन-बेतवा परियोजना से प्रदेश को भी मिलेगा पानी
    श्री चौहान ने कहा कि बान-सुजारा सिंचाई परियोजना से बुन्देलखंड के इस अंचल में हरियाली, खुशहाली और समृद्धि आयेगी। केन-बेतवा परियोजना की चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के हिस्से के पानी के बारे में उत्तरप्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। हमें अपने हिस्से का पानी मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र की सिंचाई की तस्वीर ही बदल जायेगी। राज्य सरकार ने सिंचाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
    श्री चौहान ने सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हर गाँव, मजरे और टोलों में बिजली पहुँच रही है। वह दिन दूर नहीं, जब हर गरीब के घर में बिजली से उजाला होगा। श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही है। उन्होंने इन परिवारों का आव्हान किया कि बच्चों की उच्च शिक्षा के खर्चें की चिंता छोड़ उन्हें खूब पढ़ाये, आगे बढ़ाये, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
    इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, प्रभारी मंत्री श्री रुस्तम सिंह, विधायक श्रीमती अनीता सुनील नायक और श्री अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय मौजूद था।
हर्षिता तोमर बनी सबसे कम उम्र की एशियन गेम्स पदक विजेता 
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने दी बधाई 
अनुपपुर | 31-अगस्त-2018
 
   
    होशंगाबाद जिले की 16 वर्षीय हर्षिता तोमर मध्यप्रदेश की पहली ऐसी कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में पदक हासिल किया है। हर्षिता तोमर ने जर्काता में चल रहे एशियन गेम्स के सेलिंग (लेसर4.7) प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है।
    खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्षिता की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने एशियन गेम्स में पुरूषों को पछाड़ते हुए प्रदेश को पहला व्यक्तिगत पदक दिलवाया है। श्रीमती सिंधिया ने कहा है कि ये बस शुरूआत है, मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों का भविष्य बेहतरीन प्रशिक्षकों के हाथों में है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के माध्यम से खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
    उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सालों में मध्यप्रदेश सेलिंग अकादमी की हर्षिता तोमर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण पदक तथा एक कांस्य पदक हासिल किया है। 

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि 
तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न, सभी वर्गों को सशक्त करना है शासन का लक्ष्य - विधायक श्री रौतेल 
अनुपपुर | 31-अगस्त-2018
  

   प्रदेश के सभी वर्गों के कष्टों को समझना उन कष्टों को दूर करने के लिए प्रयास करना तभी सम्भव है जब आप में सभी जनो के उत्थान की संवेदना हो ऐसी समझ हो। यह भावनाएँ शासन के अंदर है इसीलिए विकासोन्मुखी योजनाएँ सतत बनायी जाती रही हैं एवं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त विचार विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने स्वसहायता भवन में आयोजित तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह में कहीं। आपने कहा तेन्दुपत्ता संग्राहको की पीड़ा को समझकर ही चरण पादुका, महिलाओं को साड़ियाँ एवं पानी की कुप्पी प्रदाय की गयी है। इसी क्रम में संग्राहको को उनकी मेहनत का उचित पारितोषिक एवं आजीविका में सुधार के लिए शासन द्वारा बोनस वितरण किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत रूपमती सिंह ने कहा शासन के द्वारा कमजोर एवं पिछड़े तबकों के हितों को संरक्षित करने एवं सशक्त करने हेतु बहुत सी योजनाएँ जैसे कि मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि, मुख्यमंत्री जनकल्याण(सम्बल), कृषि ऋण समाधान, भावान्तर भुगतान आदि संचालित हैं। आपने कहा शासन सभी को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वन क्लिक से किया राशि का हस्तांतरण
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामलाल रौतेल ने वन क्लिक से प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण सीधे तेन्दुपत्ता संग्राहको के खातों में कर दिया। वन मंड़लाधिकारी श्री जे एस भार्गव ने बताया कि अनूपपुर अंतर्गत 6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को 2 करोड़ 86 लाख की राशि प्रदाय की गयी है। उक्त में से 274 संग्राहको को जिनकी प्रोत्साहन राशि 1 हजार से कम थी उन्हें 1 लाख 65 हजार राशि नगद तथा 6611 संग्राहको को 2 करोड़ 85 लाख की राशि वन क्लिक के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफर द्वारा सीधे खातों में प्रदाय की गयी है। आपने बताया कि उक्त राशि अनूपपुर अंतर्गत 4 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों क्रमश: अनूपपुर समिति में 1702 संग्राहको को 95 लाख 84 हजार, वेंकटनगर समिति में 2284 संग्राहको को 88 लाख 20 हजार, बिजुरी समिति में 1937 संग्राहको को 69 लाख 25 हजार एवं बसनियाँ समिति में 962 संग्राहको को 33 लाख 47 हजार की राशि आज कार्यक्रम के दौरान प्रदाय की गयी है।
मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का किया गया सीधा प्रसारण
    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। अनूपपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए तेन्दुपत्ता संग्राहको एवं उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।
    कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी समेत वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, पत्रकार, तेन्दुपत्ता संग्राहक एवं आम जन उपस्थित थे।

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न सभी वर्गों को सशक्त करना है शासन का लक्ष्य - विधायक श्री रौतेल

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि
तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न
सभी वर्गों को सशक्त करना है शासन का लक्ष्य - विधायक श्री रौतेल

अनूपपुर 31 अगस्त 2018/ प्रदेश के सभी वर्गों के कष्टों को समझना उन कष्टों को दूर करने के लिए प्रयास करना तभी सम्भव है जब आप में सभी जनो के उत्थान की संवेदना हो ऐसी समझ हो। यह भावनाएँ शासन के अंदर है इसीलिए विकासोन्मुखी योजनाएँ सतत बनायी जाती रही हैं एवं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त विचार विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने स्वसहायता भवन में आयोजित तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह में कहीं। आपने कहा तेन्दुपत्ता संग्राहको की पीड़ा को समझकर ही चरण पादुका, महिलाओं को साड़ियाँ एवं पानी की कुप्पी प्रदाय की गयी है। इसी क्रम में संग्राहको को उनकी मेहनत का उचित पारितोषिक एवं आजीविका में सुधार के लिए शासन द्वारा बोनस वितरण किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ज़िला पंचायत रूपमती सिंह ने कहा शासन के द्वारा कमज़ोर एवं पिछड़े तबक़ों के हितों को संरक्षित करने एवं सशक्त करने हेतु बहुत सी योजनाएँ जैसे कि मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि, मुख्यमंत्री जनकल्याण(सम्बल), कृषि ऋण समाधान, भावान्तर भुगतान आदि संचालित हैं। आपने कहा शासन सभी को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।


वन क्लिक से किया राशि का हस्तांतरण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामलाल रौतेल ने वन क्लिक से प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण सीधे तेन्दुपत्ता संग्राहको के खातों में कर दिया। वन मंड़लाधिकारी श्री जे एस भार्गव ने बताया कि अनूपपुर अंतर्गत 6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को 2 करोड़ 86 लाख की राशि प्रदाय की गयी है। उक्त में से 274 संग्राहको को जिनकी प्रोत्साहन राशि 1 हज़ार से कम थी उन्हें 1 लाख 65 हज़ार राशि नगद तथा 6611 संग्राहको को 2 करोड़ 85 लाख की राशि वन क्लिक के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफ़र द्वारा सीधे खातों में प्रदाय की गयी है। आपने बताया कि उक्त राशि अनूपपुर अंतर्गत 4 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों क्रमशः अनूपपुर समिति में 1702 संग्राहको को 95 लाख 84 हज़ार, वेंकटनगर समिति में 2284 संग्राहको को 88 लाख 20 हज़ार, बिजुरी समिति में 1937 संग्राहको को 69 लाख 25 हज़ार एवं बसनियाँ समिति में 962 संग्राहको को 33 लाख 47 हज़ार की राशि आज कार्यक्रम के दौरान प्रदाय की गयी है।


मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का किया गया सीधा प्रसारण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। अनूपपुर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से आए तेन्दुपत्ता संग्राहको एवं उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी समेत वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, पत्रकार, तेन्दुपत्ता संग्राहक एवं आम जन उपस्थित थे।

कलेक्टर समेत 2843 वोलंटियरर्स ने किया बच्चों को प्रेरित कहानियों प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बढ़ाया आत्मविश्वास कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही ईमानदारी से करें प्रयास- कलेक्टर

कलेक्टर समेत 2843 वोलंटियरर्स ने किया बच्चों को प्रेरित
कहानियों प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बढ़ाया आत्मविश्वास
कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही ईमानदारी से करें प्रयास- कलेक्टर

अनूपपुर 31 अगस्त 2018/ अनूपपुर की समस्त 1161 शासकीय प्राथमिक शालाओं एवं 393 शासकीय माध्यमिक शालाओं में आज मिल बाँचे कार्यक्रम अंतर्गत पंजीकृत समाजसेवियों, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, युवाओं आदि द्वारा छात्रों को प्रेरक प्रसंगों, सफलता के मंत्रों, समस्याओं का सामना करने के तरीक़ों से अवगत कराया गया साथ ही गिफ़्ट अ बुक अंतर्गत वोलंटियर्स ने छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तकें प्रदान कीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शासकीय माध्यमिक शाला तिपान खोली में जाकर बच्चों से संवाद किया। आपने बच्चों से उनकी रुचि जानी एवं जिन विषयों में उन्हें समस्या आती है उन विषयों को कैसे समझा जाए इसके गुर सिखाए। आपने कहा ईमानदारी से प्रयत्न करने में हर चीज़ सम्भव है। कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही है। विद्यालय के बच्चों में कलेक्टर से मिलने का काफ़ी उत्साह था। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बड़ा होकर वे क्या बनना चाहते हैं, इस बात से अवगत कराया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बच्चों को उनके स्वप्न की प्राप्ति के रास्ते एवं उस पर चलकर मंज़िल तक पहुँचने के गुर सिखाए। इसी प्रकार अनूपपुर में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना समेत 2843 वोलंटियर्स द्वारा पंजीयन कराकर छात्रों को सम्बंधित शालाओं में जाकर प्रेरित किया गया।
मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को अनूपपुर के छात्रों ने सुना

शिक्षा के प्रति विशेष संवेदना रखने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिल बाँचे कार्यक्रम के तहत प्रदेश के छात्रों से संवाद किया। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, सोशल मीडिया एवं क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल में हुआ। अनूपपुर के शासकीय विद्यालयों में कार्यक्रम के श्रवण की व्यवस्था की गयी थी। उक्त माध्यम से छात्रों ने मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का श्रवण किया।

Thursday, August 30, 2018

पत्रकारों की श्रद्धानिधि हुई 7 हजार

पत्रकारों की श्रद्धानिधि हुई 7 हजार 
गैर अधिमान्य पत्रकारों का भी होगा बीमा 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार अब प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धानिधि 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रतिमाह कर दी गई है। श्रद्धानिधि के लिए न्यूनतम आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है।
    शासन ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। योजना में प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिया जायेगा।

मिल बांचे मध्य प्रदेश 31 अगस्त 2018 को अनूपपुर जिले में 2843 वॉलंटियर करेगें सहभागिता

मिल बांचे मध्य प्रदेश 31 अगस्त 2018 को अनूपपुर जिले में 2843 वॉलंटियर करेगें सहभागिता 
 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर हेमन्त खैरवाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मिल बांचे मध्य प्रदेश कार्यक्रम दिनांक 31 अगस्त 2018 को जिले की समस्त 1161 शास. प्राथमिक एवं समस्त  393 शास. माध्यमिक में आयोजित होगें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कुल 2843 वांलंटियर पंजीकृत हुए। जिसमें 2177 पुरूष एवं 666 महिला हैं। विकास खंड अनूपपुर में 599, जैतहरी में 747, कोतमा में 539 एवं पुष्पराजगढ में 958 वालंटियर पंजीकृत है। वालंटियर के रूप समस्त वर्गो ने उत्साह पूर्वक पंजीकरण किया गया है, जिसमें गृहणी, छात्र, जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, सेवा निवृत्त सेवक, मीडियाकर्मी, डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजिनियर, स्कूल चले हम के प्रेरक, खिलाड्ी, स्व वयवसायी, जन अभियान परिषद एवं अन्य जनों ने पंजीकरण किया है। इसी क्रम में कलेक्टर अनूपपुर, श्रीमती अनुग्रह पी, मा.शा. तिपानखोली,  पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह मा.शा. कन्या अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर श्रीमती सलोनी सिडाना मा.शा. तिपानखोली  में तथा डी.एफ.ओ. श्री जाम सिंह भार्गव मा.शा. बरबसपुर में वालंटियर के रूप में सहभागिता करेगें।
    कार्यक्रम अंतर्गत वालंटियरों लंर्निग आऊटकम एवं बच्चों के द्वारा बनाई गई रचनात्मक कार्यो की प्रदर्षनी का अवलोकन करने के उपरान्त प्रातः 10.30 से 11.30 के मध्य शालेय बच्चों से संवाद कर प्रेरक प्रसंग तथा षिक्षाप्रद कहानियां सुनाएगें।  तदुपरान्त 11.30 से 12.00 के मध्य दूरदर्षन भोपाल एवं राज्य के समस्त आकाशवाणी केन्द्रों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण सुनाया जावेगा। मध्यावकाष उपरान्त प्रत्येक शाला में शाला प्रबंधन समिति की बैठक में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत बच्चेवार प्रगति की समीक्षा की जावेगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान गिफ्ट अ बुक के तहत प्रत्येक वालंटियर से शालाओं को प्रेरक पुस्तकें भेंट कर सकते है। इसके अतिरिक्त वालंटियर अपनी इच्छा से अन्य उपहार भी शाला को दे सकते हैं। मिल बांचे मध्य प्रदेश में पंजीकृत वालंटियर के अतिरिक्त भी अन्य लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है।

श्री शाह तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में होंगे शमिल

श्री शाह तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में होंगे शमिल 
 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ. शिवराज शाह स्वसहायता भवन में आज 31 अगस्त को अनूपपुर में आयोजित तेंदूपता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् श्री शाह पुष्पराजगढ़ में जनपद पंचायत में जनपद स्तर एवं क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक लेंगें। 

एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह 
वन अधिकारियों को जारी हुए विस्तृत निर्देश 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    प्रदेश में इस वर्ष भी एक से 7 अक्टूबर, 2018 तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। लोगों में वन और वन्य-प्राणियों के प्रति लगाव और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजन के लिये अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आलोक कुमार ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, राष्ट्रीय उद्यान के संचालक, समस्त वन मण्डलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में बच्चों ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत रुचि और उमंग से भाग लिया। इससे बच्चों में वन और वन्य-प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है।
    वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र में 2 से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियाँ कार्यक्रम आयोजित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय और सांस्कृतिक धरोहर का भी समावेश होगा। स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा संरक्षण संबंधी गीतों का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा गाँव के भवनों की दीवारों पर वन्य-प्राणियों का चित्रण और वन्य-प्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम भी होंगे।
    वन अधिकारी और सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान देंगे। अखिल भारतीय बाघ गणना में मास्टर-ट्रेनर रहे कर्मचारी भी स्कूलों में व्याख्यान के दौरान बाघ गणना के दौरान अपने अनुभव साझा करेंगे। जिला-स्तर पर वन्य-प्राणी केन्द्रित पोस्टर, फोटो, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये भाषण, पेंटिंग, रांगोली, प्रश्न-मंच, निबंध आदि प्रतियोगिताएँ होंगी और विद्यार्थियों को वन भ्रमण भी करवाया जायेगा। 

वर्ष 2021 तक प्रमाणित जैविक खेती का क्षेत्रफल होगा 4 लाख हेक्टेयर

वर्ष 2021 तक प्रमाणित जैविक खेती का क्षेत्रफल होगा 4 लाख हेक्टेयर 
वर्तमान में 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो रही है जैविक खेती 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदेश में वर्ष 2021 तक प्रमाणित जैविक खेती का क्षेत्रफल 4 लाख हेक्टेयर तक विस्तारित करने का कार्यक्रम तय किया गया है। अभी प्रदेश में प्रमाणित जैविक खेती का क्षेत्रफल करीब 2 लाख हेक्टेयर है। प्रदेश में जैविक खेती प्रमुख रूप से नर्मदा नदी के किनारे की जा रही है। मध्यप्रदेश को देश में सर्वाधिक प्रमाणित जैविक कृषि क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है।
    प्रदेश में वर्ष 2011 से जैविक नीति लागू की गई है। इसके बाद प्रदेश में वर्ष 2014 में जैविक खेती विकास परिषद् का गठन किया गया। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश की गिनती जैविक कपास उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणीय क्षेत्र के रूप में होती है।
    राज्य में किसानों को जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, खंडवा, सागर, दमोह, छिन्दवाड़ा, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिण्डोरी, कटनी, अनूपपुर, श्योपुरकला, भोपाल और सीहोर जिले के 32 विकासखंडों को प्रमाणित जैविक खेती योजना में शामिल किया गया है। जैविक प्रमाणीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक बीज उत्पादन के लिये 8 विभागीय शासकीय प्रक्षेत्रों को पूर्णत: जैविक बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिये चयनित किया गया है। 

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार से मृत्यु दर में आई अप्रत्याशित कमी

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार से मृत्यु दर में आई अप्रत्याशित कमी 
 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    प्रदेश में पिछले डेढ़ दशक में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक विस्तार के फलस्वरूप शिशु मृत्यु दर, बाल मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में अप्रत्याशित कमी आई है। शिशु मृत्यु दर 82 से घटकर 47, बाल मृत्यु दर 94.2 से घटकर 55, मातृ मृत्यु दर 379 से घटकर 221 हो गई है। इसी क्रम में सकल प्रजनन दर 3.8 से घटकर 2.3 प्रतिशत हो चुकी है। भावी पीढ़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ, स्फूर्त और निरोगी रखने के लिये प्रदेश में सूर्य-नमस्कार आदि गतिविधियों के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है।
    प्रदेश में सिविल अस्पतालों की संख्या 64 से बढ़कर 73, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 229 से बढ़कर 334 और उप स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या 8,699 से बढ़कर 11 हजार 266 हो चुकी है। सभी जिला चिकित्सालयों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी तक 38 जिलों में ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश में 315 पोषण-पुनर्वास केन्द्र स्थापित कर करीब साढ़े 6 लाख गंभीर कुपोषित बच्चों का उपचार किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को लौटना न पड़े, इसलिये बिस्तरों की संख्या भी 19 हजार 700 से बढ़ाकर 43 हजार 969 की गई है।
    प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध जननी एक्सप्रेस सुविधा में एकीकृत कॉल-सेंटर आधारित 735 वाहन संचालित हैं। संस्थागत प्रसव 22 प्रतिशत से बढ़कर 86 प्रतिशत हो चुका है। प्रदेश के 43 आदिवासी बहुल और पिछड़े जिलों के 144 विकासखण्डों में दीनदयाल चलित योजना लागू है। सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है। जिला अस्पतालों में किडनी के मरीजों के लिये डायलिसिस और कैंसर मरीजों के लिये कीमोथैरेपी सुविधा वर्ष 2016 से उपलब्ध है। सभी शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क औषधि और जाँच सुविधा उपलब्ध है। विशेष पिछड़ी जनजातियाँ सहरिया, बैगा एवं भारिया के परिवारों के पोषण स्तर में सुधार के लिये उन्हें हर माह 1000 रुपये की दर से विशेष सहायता की योजना भी लागू की गई है।
    मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना जैसी संवेदनशील योजनाओं से बच्चों की गंभीर और अति गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। राज्य बीमारी सहायता निधि में शामिल बीमारियों की संख्या बढ़ाकर 21 और अधिकतम पैकेज 2 लाख रुपये किया गया है। अब तक 66 हजार 808 प्रकरणों में 612 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। लोगों को आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी आदि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये भी 217 एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सह-आयुर्वेद औषधालय में आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है।
    प्रदेश में चालू शैक्षणिक सत्र से रतलाम, विदिशा, शिवपुरी, छिन्दवाड़ा, शहडोल, खण्डवा और दतिया में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। इंदौर के मेडिकल कॉलेज में बोनमेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की गई है। जबलपुर में कैंसर रोगियों के लिये राज्य कैंसर संस्थान का निर्माण जारी है। ग्वालियर एवं विदिशा में टर्शयरि कैंसर केयर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। ग्वालियर, जबलपुर और रीवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक निर्माण का काम भी पूर्णता की ओर अग्रसर है।

राज्य संग्रहालय में स्वाधीनता आन्दोलन प्रदर्शनी प्रारंभ

राज्य संग्रहालय में स्वाधीनता आन्दोलन प्रदर्शनी प्रारंभ 
 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी "स्वाधीनता आन्दोलन 1857-1947" का उद्घाटन श्री अनुपम राजन, आयुक्त, पुरातत्व अभिलेखागार द्वारा राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में किया गया।
    उप संचालक, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय डॉ. गीता सभरवाल द्वारा प्रदर्शित ऐतिहासिक अभिलेखों के संबंध में बताया कि स्वाधीनता आन्दोलन 1857-1947 विषय पर केन्द्रित इस प्रदर्शनी का आयोजन राज्य संग्रहालय, भोपाल में 29 अगस्त से 11 सितम्बर तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी आम जनता के लिये प्रतिदिन प्रातरू 10.30 बजे से सांयकाल 5.30 तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आम जनता, छात्रों एवं शोधार्थियों को स्वतंत्रता आन्दोलन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी देना है। इस प्रदर्शनी में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन, असहयोग आन्दोलन (1920) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (1930) एवं भारत छोड़ो आंदोलन (1942) से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शित किये गये हैं।

वर्तमान शिक्षण सत्र से लागू मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना

वर्तमान शिक्षण सत्र से लागू मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना 
ग्लोबल स्किल पार्क में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा योजना का लाभ 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018

 
    मध्यप्रदेश में पंजीकृत असंगठित कर्मकारों/श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये सत्र 2018-19 से "मुख्यमंत्री जन-कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना" लागू की गई है। विद्यार्थी के माता-पिता का श्रम विभाग में पंजीयन होना अनिवार्य है। विद्यार्थी को राज्य शासन के छात्रवृत्ति पोर्टल scholarshipportal.mp.nic.in में पंजीयन करवाना होगा। इसके बाद यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड से पोर्टल पर ही आवेदन-पत्र सबमिट करना होगा। भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित शैक्षणिक संस्था में प्रस्तुत करना होगा। ग्लोबल स्किल पार्क में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
    तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने जानकारी दी है कि योजना में इंजीनियरिंग के लिये जेईई मेन्स परीक्षा में एक लाख 50 हजार तक की रैंक होने पर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस और अनुदान प्राप्त अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर एक लाख 50 हजार अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क, जो भी कम हो, का भुगतान किया जायेगा।
    मेडिकल की पढ़ाई के लिये नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्यप्रदेश स्थित प्रायवेट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले तथा भारत सरकार के संस्थानों, जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को पात्रता होगी। विधि की पढ़ाई के लिये क्लैट द्वारा आयोजित अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।
    भारत सरकार तथा राज्य सरकार के सभी विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित स्नातक एवं इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम तथा ड्यूल डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने पर, राज्य शासन के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों, राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, पॉलीटेक्निक कॉलेजों में संचालित सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों, आईटीआई (ग्लोबल स्किल पार्क सहित) में प्रवेश लेने पर और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अथवा उसके अधीन संचालित पैरामेडिकल साइंस के डिप्लोमा, डिग्री एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज
     माता-पिता का असंगठित कर्मकार मण्डल का पंजीयन नम्बर एवं समग्र आई.डी.। दसवीं की अंक-सूची। अध्ययन के पाठ्यक्रम के लिये अर्हकारी परीक्षा की अंक-सूची। शिक्षण शुल्क एवं अन्य शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड़कर) का विवरण। आधार-नम्बर। आधार लिंक बैंक खाता (निजी/अनुदान प्राप्त संस्थाओं में प्रवेश लेने पर)।
    योजना में लाभ लेने वाले शासकीय संस्थाओं के विद्यार्थियों को देय शुल्क संस्था के खाते में दी जायेगी। निजी संस्थाओं के विद्यार्थियों को देय शुल्क उनके आधार लिंक बैंक खाते में दी जायेगी। योजना में ऐसे पात्र विद्यार्थी, जो पहले से अध्ययनरत हैं, उन्हें वर्ष 2018-19 से नवीन प्रवेशित पात्र विद्यार्थियों के अनुसार शुल्क के भुगतान की प्रतिपूर्ति/छूट की पात्रता होगी। इस योजना के पोर्टल पर तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा को लॉग-इन करने की सुविधा दी जा रही है, जिससे तीनों विभाग उनसे संबंधित संस्थाओं के छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही सुगमता से कर सकेंगे।

निर्वाचन के दौरान निर्देशिका, नियमावली, आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन होगा

निर्वाचन के दौरान निर्देशिका, नियमावली, आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन होगा 
भारत निर्वाचन आयोग ने दो दिवसीय समीक्षा बैठक में दिये निर्देश 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
   भारत निर्वाचन आयोग की विधानसभा चुनाव-2018 के संबंध में भोपाल में प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयोग द्वारा प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया की आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही आयोग द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों, नियमावली का अक्षरश: पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश के जो जिले दूसरे राज्यों की सीमाओं से लगे हुए हैं, उन संबंधित जिलों के अधिकारी और संभाग के वरिष्ठ अधिकारी दूसरे राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक करें और पडोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में रहें।
   समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत और आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा एवं श्री अशोक लवासा ने भी अधिकारियों को संबोधित किया। बैठक में आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, श्री संदीप सक्सेना और श्री चन्द्रभूषण कुमार तथा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव, डायरेक्टर जनरल श्री धीरेन्द्र ओझा, श्री दिलीप शर्मा (चुनाव व्यय) भारत निर्वाचन आयोग और सुश्री शैफाली सरन अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय एवं प्रवक्ता भारत निर्वाचन आयोग  भी उपस्थित थीं।

खनिज पदार्थों के खनन कार्यों के लिये 5 वर्षीय कार्य-योजना तैयार

खनिज पदार्थों के खनन कार्यों के लिये 5 वर्षीय कार्य-योजना तैयार 
राज्य भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मण्डल की 52वीं बैठक सम्पन्न 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    प्रदेश में खनिज पदार्थों की उपलब्धता, गुणवत्ता और खनन कार्य के लिये 5 वर्ष की कार्य-योजना तैयार कर ली गई है। इसके प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया तथा अन्य एजेन्सियों की मदद ली जाएगी। यह बात प्रमुख सचिव भौमिकी एवं खनिज साधन श्री नीरज मंडलोई ने राज्य-स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मण्डल की 52वीं बैठक में कही।
    प्रमुख सचिव श्री मण्डलोई ने कहा कि वर्ष 2015 के बाद खनिज नीति में आए परिवर्तन के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उपलब्ध खनिज के लिये ओपन टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इस प्रक्रिया की सफलता के लिये आवश्यक है कि विभाग के पास प्रदेश में खनिज की उपलब्धता का सटीक आंकड़ा उपलब्ध हो। तभी प्रदेश सरकार अधिकतम मूल्य वसूल सकेगी। उन्होंने कहा कि जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया सहित अन्य शासकीय एजेन्सी सर्वे कर भू-गर्भ में खनिजों की मात्रा और क्षेत्र बताते है। इन आंकड़ों का उपयोग सरकार कर रही है। इनकी क्वालिटी, क्वांटिटी और इफिसियेन्सी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आउट सोर्स एजेन्सियों की मदद लेने पर भी राज्य सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। इससे प्रदेश में उपलब्ध भू-सम्पदा का सही और बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने राज्यस्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मण्डल के सभी सदस्यों के कार्यो और प्रयासों की सराहना की।
    संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म श्री विनीत ऑस्टिन ने बैठक के उद्देश्यों एवं विभिन्न खनिज अन्वेषण एजेन्सियों द्वारा वर्ष 2017-18 में किये गये अन्वेषण कार्यो के अनुमोदन एवं आगामी वर्ष 2018-19 में सम्पादित किये जाने वाले प्रस्तावित अन्वेषण कार्यो की अनुमति प्रदान किये जाने संबंधित तथ्यों से अवगत कराया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में विभाग द्वारा सतना, रीवा, धार, झाबुआ-अलीराजपुर एवं श्योपुर-मुरैना जिले में  चूना-पत्थर का पूर्वेक्षण कार्य तथा जिला डिन्डोरी में बाक्साईट खनिज का पूर्वेक्षण कार्य किया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सतना, धार, सीधी एवं मुरैना जिले में चूना-पत्थर के लिए डिन्डोरी जिले में बाक्साईट खनिज के लिए पूर्वेक्षण कार्यो के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये।
    बैठक में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री सुनील कुमार अग्रवाल एवं राज्य निति आयोग के सलाहकार श्री पी.सी. बारास्कर, के अलावा भारत सरकार की विभिन्न संस्थाओं, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग, खनिज अन्वेषण निगम नागपुर, राष्ट्रीय खनिज निगम हैदराबाद, राज्य खनिज निगम भोपाल, भौमिकी तथा खनिकर्म म.प्र., हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड बालाघाट, मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड, नागपुर आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बीते 24 घंटे में जिलें में 6.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 6.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 30-अगस्त-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 6.4 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 6.0, कोतमा में 0.0, जैतहरी में 9.6, पुष्पराजगढ़ 5.6, अमरकंटक 3.4, बिजुरी में 0.0, वेंकटनगर में 0.0, बेनीबारी में 27.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

हर घर पोषण का त्योहार 1 से 30 सितम्बर मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतू होगी विविध गतिविधियाॅ

हर घर पोषण का त्योहार
1 से 30 सितम्बर मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह
पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतू होगी विविध गतिविधियाॅ

अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ आयुक्त महिला एवं बाल विकास के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त 51 जिलों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतू 1 सिंतबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा। इस माह में विभिन्न विभागों द्वारा पोषण स्तर बढ़ाने एवं पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतू विविध गतिविधियों की जाएगी। पोषण माह के दौरान कुल 8 थीमों प्रसव पूर्व देखभाल , शीघ्र और केवल स्तनपान, पूरक आहार, एनीमिया, वृद्धि निगरानी, किशोरियां-आहार, शिक्षा और सही उम्र, सफाई और स्वच्छता, पोषण जागरूकता- स्वस्थ खाना एवं फूड फोर्टीफिकेशन पर आधारित कार्यक्रम होंगे।  ग्राम, परियोजना तथा जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह दो कार्यक्रम आयोजित होंगे अर्थात प्रत्येक सप्ताह 2 थीमों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य सभी संबंधित विभाग  उक्त थीमों पर कार्यक्रमो का आयोजन करेंगें। इस माह के दौरान आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं एफ.एम. रेडियों पर निरंतर पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
पोषण माह का उदेश्य
पोषण माह का उद्देश्य पोषण के परिप्रेक्ष्य में गर्भावस्था में देखभाल, सर्वोत्तम स्तनपान, उपरी आहार, एनीमिया, वृद्धि निगरानी, किशोरी शिक्षा, पोषण, शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई एवं स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता (स्वस्थ्य खाओं- फुड फोर्टिफिकेशन) पर जागरूकता लाना है।
पोषण माह अंतर्गत होगी विविध गतिविधियाँ
पोषण माह के अंतर्गत नियमित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। राज्य, जिलें एवं परियोजना स्तर पर कंवर्जेट एकशन प्लान बैठक, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएसएनडी दिवस) समुदाय आधारित कार्यक्रम (मंगल दिवस आदि ), शिशु शिक्षा दिवस(ईसीसीई डे) राज्य एन. आर.एल.एम साप्ताहिक बैठकें, ए.एन.एम. आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट ग्राम सभा आदि गतिविधियाॅ आयोजित की जाएंगी। पोषण माह के दौरान व्यापक जागरूकता हेतु प्रत्येक स्तर पर मीडिया, प्रभावी व्यक्तियों, समुदायिक संगठनों, प्रमुख त्यौहारों एवं उत्सवों का उपयोग किया जाएगा।
पोषण माह अंतर्गत गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग (ए.एन.एम आशा,) शिक्षा विभाग शिक्षक, खेल एवं युवा  कल्याण विभाग एन.वाई सी, भारत स्काउट गाईड, एन.एस.एस. कृषि विभाग एन.सी.डी.सी., स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ ग्राही, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एस.आर.एल.एम. एवं स्वा सहायता समूह एन.सी.सी., एन.एस.एस. भारत स्काउट एवं गाईड, जन अभियान परिषद् स्थानीय निकाय आदि जनआंदोलन हेतु आवश्यक जिम्मेदारी निभाएॅगे।
आंगनवाडी केन्द्र द्वारा पोषण माह अंतर्गत 1 सितम्बर को पोषण जागरूकता रैली, 4 सितम्बर को गर्भावस्था में देखभाल स्तनपान मंगल दिवस- गोद भराई, 5 सितम्बर को वृद्धि निगरानी शिक्षक दिवस, 7 सितम्बर को पोषण जागरूकता व्यंजन प्रदर्शन/ प्रतियोगिता, 11 सितम्बर को उपरी आहार पोषण जागरूकता मंगलदिवस- अन्नप्राशन, 14 सितम्बर को पोषण जागरूकता पोषण सभा-स्वसहायता समूहों का उन्मुखीकरण, 18 सितम्बर को स्वच्छता मंगल दिवस-जन्मदिन स्वच्छता गतिविधि, वृक्षारोपण, 20 सितम्बर को एनीमिया, सूक्ष्म पोषक तत्वों का सप्लीमेंटेशन चैपाल पर चर्चा, 25 सितम्बर को पोषण जागरूकता बाल चौपाल-फ़ैन्सी ड्रेस, 28 सितम्बर को बालिका शिक्षा, पोषण, सही उम्र में विवाह मंगल दिवस- किशोरी दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इसी प्रकार परियोजनाओं अंतर्गत 6 सितम्बर को बालिका शिक्षा, पोषण, सही उम्र में विवाह किशोरी मेला, चारो सप्ताह पोषण जागरूकता साप्ताहिक हाट बाजार में पोषण प्रदर्शन, 10 सितम्बर को पोषण जागरूकता, गर्भावस्था में देखभाल, स्तनपान, उपरी आहार, पंच-सरपंच सम्मेलन, 12 सितम्बर को स्वच्छता, पोषण जागरूकता साझा चूल्हा रसोईयों का उन्मुखीकरण ग्रामीण एवं आदिवासी परियोजनाएं, 17 सितम्बर पोषण जागरूकता, स्वच्छता स्कूलों में क्विज, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता, 26 सितम्बर को पोषण जागरूकता, स्वच्छता पर आधारित गतिविधियाँ आयोजित होंगी।जिला स्तर पर चारों सप्ताह पोषण जागरूकता कला पथक दलों का कार्यक्रम, पोषण जागरूकता, गर्भावस्था में देखभाल, स्तनपान, उपरी आहार, वृद्धि निगरानी, स्वच्छता मीडिया कार्यशाला, पोषण जागरूकता मैराथन स्वच्छता, पोषण जागरूकता विद्यालयों/महाविद्यालयों में पोषण संबंधी सेमीनार, पोषण जागरूकता गर्भावस्था में देखभाल, स्तनपान, उपरी आहार, वृद्धि, निगरानी, स्वच्छता धर्मगुरूओं का सम्मेलन एवं परिसंवाद (विषय-कुपोषण मुक्त जिला), पोषण जागरूकताघर-घर जाकर विद्वानों से भेंट आदि गतिविधियाँ की जाएँगी।
प्रत्येक स्तर पर आयोजित प्रति दिन के कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं हितग्रहियों की श्रेणीवार संख्या भारत सरकार के पोर्टल https://poshanabhiyaan.gov.in के डैशबोर्ड पर अपलोड करना होगा। 
वीसी के माध्यम से पोषण माह के सफल एवं प्रभारी क्रियान्वयन हेतु दिए गए विस्तृत दिशा निर्देश

पोषण माह अंतर्गत समस्त गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से अभियान अंतर्गत लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण कार्यक्रम आज स्वसहायता भवन में 6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को वितरित की जाएगी 2 करोड़ 86 लाख की बोनस राशि

तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण कार्यक्रम आज स्वसहायता भवन में
6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को वितरित की जाएगी 2 करोड़ 86 लाख की बोनस राशि


अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ प्रबंध संचालक ज़िला वनोपज संघ अनूपपुर ने बताया कि मप्र शासन वन विभाग के निर्देशानुसार तेन्दुपत्ता संग्रहण काल 2017 के तेन्दुपत्ता संग्राहको को प्रोत्साहन राशि (बोनस) का वितरण आज 31 अगस्त को 11:30 बजे से स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। आपने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। आपने जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु अनुरोध किया है।

राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ का आयोजन 10 सितम्बर को सतना में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे मुख्य अतिथि

राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ का आयोजन 10 सितम्बर को सतना में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे मुख्य अतिथि

अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ आयुक्त भू अभिलेख एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ  10 सितम्बर को सतना में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में पिछड़े वर्ग के जनजीवन पर आधारित प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएँगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सतना , रीवा, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया के पिछड़े वर्ग के लाभार्थी सम्मिलित होंगे।

विशेष आदिम जनजाति पटवारी भर्ती अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 10 सितम्बर को

विशेष आदिम जनजाति पटवारी भर्ती अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 10 सितम्बर को


अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी ने बताया कि आयुक्त भू अभिलेख के निर्देशानुसार विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भारिया) पटवारी भर्ती वर्ष 2018 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ परीक्षण हेतु समिति का गठन कर दिया गया है। उक्त समिति 10 सितम्बर को कलेक्ट्रैट कार्यालय कक्ष क्र 48 में प्रातः 10:30 बजे से चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति में दस्तावेज़ों के सत्यापन का कार्य करेगी।

गिरदावरी का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

गिरदावरी का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पटवारियों समेत राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ख़रीफ़ फ़सलों की गिरदावरी का कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आपने कहा कि गिरदावरी के अभाव में कोई भी किसान शासन की जनहितकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो इस हेतु पूरी शक्ति से प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि आयुक्त भू अभिलेख के निर्देशानुसार 13 सितम्बर तक गिरदावरी कार्य पूर्ण किया जाना है। ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदी का कार्य जिसमें गिरदावरी के आधार पर कृषकों की फ़सल का सत्यापन किया जाना है प्रभावित न हो। गिरदावरी का कार्य समय पर सम्पन्न करने हेतु 7 सितम्बर तक गिरदावरी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवधि में पटवारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर समय पर गिरदावरी सम्पन्न करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ज़िले में चयनित प्रशिक्षु पटवारी भी वरिष्ठ पटवारियों के मार्गदर्शन में गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने में सहयोग करेंगे। अनूपपुर में अब तक 1 लाख 73 हज़ार हेक्टेयर रकबे की गिरदावरी की जा चुकी है।

प्रशिक्षु पटवारियों को बताया गया मतदान का महत्व तहसील पुष्पराजगढ़ में राजस्व प्रशिक्षण के साथ वीवीपीएटी से अवगत हुए प्रशिक्षु

प्रशिक्षु पटवारियों को बताया गया मतदान का महत्व
तहसील पुष्पराजगढ़ में राजस्व प्रशिक्षण के साथ वीवीपीएटी से अवगत हुए प्रशिक्षु

अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त के निर्देशानुसार कलेक्टर महोदया के द्वारा अनूपपुर ज़िले के प्रशिक्षु पटवारियों का विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है। कार्यक्रम अनुसार तहसील पुष्पराजगढ़ में फ़ील्ड कार्य सीखने हेतु प्रशिक्षुओं का दल 8 दिवस के लिए पुष्पराजगढ़ पहुँच गया है। तहसील पुष्पराजगढ़ के बैठक हाल में प्रशिक्षु पटवारियों का संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम रखा गया। तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए विभाग में पटवारी की महत्ता, कर्तव्य, अधिकार और अपेक्षा से सभी को अवगत कराया। म0प्र0भू-राजस्व संहिता के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, गिरदावली, फसल पंजीयन का सत्यापन, प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों पर प्रतिवेदन, पंचनामा एवम जांच प्रतिवेदन पर श्री तिवारी ने संक्षिप्त उदबोधन दिया।
तहसीलदार द्वारा मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भी निर्देश दिए गए। नायब तहसीलदार श्री भूपेंद्र मशराम द्वारा वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली एवम व्यावहारिक ज्ञान पर उदबोधन दिया गया। श्री मशराम द्वारा मोबाइलएप्प गिरदावरी का तकनीकी ज्ञान और फील्ड की समस्या से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया एवं उन्हें हल्का अधिकार प्रदान किया गया। समस्त प्रशिक्षु वरिष्ठ पटवारियों के पर्यवेक्षण में फ़ील्ड कार्य का ज्ञान अर्जित करेंगे। इस अवसर नायब तहसीलदार शशांक सेन्डे, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी,राजस्व निरीक्षक हरिहर पनिका,राजेन्द्र मांझी,आर के पदमाकर, महेश प्रसाद डोहर, नत्थूलाल कोरी, विनोद वर्मा के साथ वरिष्ठ पटवारी गण मिथिलेश तिवारी, शेषनारायण, प्रेमलाल पटेल, गोपाल सिंह, नीतू सिंह, पंकज मिश्रा, तीरथ प्रजापति, योगेश्वरी, महेश कोल, रामकृष्ण पटेल, भाव सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को फील्ड के लिए रवाना किया गया।

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो रैली निकाल समझाया मतदान का महत्व, वीवीपैट से कराया गया अवगत

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
रैली निकाल समझाया मतदान का महत्व, वीवीपैट से कराया गया अवगत

अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में दोहरे सत्यापन के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली वीवीपीएटी मशीन से आम जनो को अवगत कराने हेतु गत दिवस पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में लखोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से तहसील प्रांगण तक रैली निकाली गई रैली ने बाजार क्षेत्र विद्यालय परिसर, तहसील प्रांगण में भ्रमण कर जनसमूह को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक कर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया। रैली में सड़क मार्ग पर विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह, तहसीलदार श्री पंकज नयन तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नयनभान सिंह, विद्यालय के शिक्षक गण, मुख्यालय पटवारी एवम अन्य स्थानीय जन छात्रों के साथ सड़क मार्च में साथ  रहे। रैली का समापन तहसील प्रांगण में हुआ जहां नायब तहसीलदार श्री भूपेंद्र मसराम द्वारा वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी साथ ही पारदर्शी मतदान की जानकारी देते हुए दिखावटी मतदान (मॉक पोल) कराया गया। 

कोई भी पात्र न रहे वंचित - कलेक्टर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 31 अगस्त तक की है समय सीमा

कोई भी पात्र न रहे वंचित - कलेक्टर
मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 31 अगस्त तक की है समय सीमा


अनूपपुर 30 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त बीएलओ, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग के वर्तमान निर्देशानुसार मतदाता पंजीयन का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है इस हेतु समस्त पात्र मतदाताओं का पंजीयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास करें। आपने कहा एक भी पात्र पंजीयन से वंचित नही रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तुरंत निर्वाचन शाखा में सम्पर्क करे। 

Wednesday, August 29, 2018

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ 
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा पंजीयन 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने बताया की राज्य शासन में नये पदों पर भर्ती के लिये नई तकनीक सीपीसीटी प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है व्यापम के नवीन विज्ञापनों में सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य तरह की नौकरियों में सीपीसीटी  को अनिवार्य कर दिया गया है।सीपीसीटी की परीक्षा के लिये न्यूनतम 18 वर्ष एवं 12वी पास होना चाहिए।सीपीसीटी की परीक्षा हर दो माह में आयोजित की जाती है एवं परीक्षार्थी इस परीक्षा को कई बार दे सकता है। परीक्षा पास करने के उपरांत सीपीसीटी का स्कोर कार्ड प्राप्त होता है जो दो वर्ष के लिये वैध होगा। सीपीसीटी संबंधित जानकारी के लिये  https://www.cpct.mp.gov.in पर भी देख सकते हैं। शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र, कक्ष क्र. 94 में केवल 30 सीट होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आगामी दो दिवस में पंजीयन करवा सकते हैं, जिसकी पावती उन्हें केंद्र में ही प्रदान कर दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 घंटे तथा प्रशिक्षण शुल्क 1000 रूपये होगी जिसमे आधुनिक कम्प्यूटर से सुसज्जित लैब में कम्प्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैन्धान्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 07659-222408 या 8463846266 पर संपर्क कर सकते हैं।

निष्पक्ष, निर्विवाद और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराना प्राथमिकता - भारत निर्वाचन आयोग

निष्पक्ष, निर्विवाद और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराना प्राथमिकता - भारत निर्वाचन आयोग 
कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिये गये निर्देश, भारत निर्वाचन आयोग ने स्टेट स्वीप प्लान और पुलिस मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया, ईएमएसआईई एप का शुभांरभ हुआ 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की दो दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू की। बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत, निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा ने म.प्र. विधानसभा चुनाव-2018 के लिये स्टेट स्वीप प्लान और पुलिस मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये आईटी नवाचार के रूप में बनाये गये ईएमएसआईई एप का शुभारंभ किया।
    प्रदेश में निर्वाचन के लिये आईटी नवाचार के रूप में ऑनलाईन इलेक्शन प्लानर एप बनाया गया है। इलेक्शन मॉनिटिरिंग सिस्टम फॉर इन्क्रेडिबल इलेक्शन (एम्सी)  में इलेक्शन प्लानिंग के लिये 380 चुनाव गतिविधियों को चुनाव चक्र के 6 चरणों और 25 विषयों में विभाजित किया गया है, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के लिये सुलभ संदर्भ जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। जिला स्तर पर चुनाव संबंधी कौन सी गतिविधियाँ समय अनुसार संचालित हो रही है और किन गतिविधियों में विलंब हो रहा है, यह देखा जा सकेगा। इस ऑनलाईन इलेक्शन प्लानर की 3 प्रमुख विशेषताऐं हैं, जिसमें ईजी डाटा इन्ट्री, ईजी मॉनिटिरिंग और ईजी रिव्यू किया जा सकेगा। प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी इसमें लॉग इन करेगा, जिसकी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीक्षा कर सकेंगे।
     भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, संदीप सक्सेना और श्री चन्द्रभूषण कुमार, डायरेक्टर जनरल श्री धीरेन्द्र ओझा, श्री दिलीप शर्मा (चुनाव व्यय) भारत निर्वाचन आयोग और सुश्री शैफाली सरन अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय और प्रवक्ता भारत निर्वाचन आयोग भी उपस्थित थीं।

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये स्कूलों में हो नियमित कार्यक्रम

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये स्कूलों में हो नियमित कार्यक्रम 
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना की प्रदर्शनी का शुभारंभ 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में नियमित विज्ञान आधारित कार्यक्रम किये जाने से प्रतिभाशाली विज्ञान छात्रों की संख्या बढ़ेगी और यह छात्र राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने इसके लिये राज्य में बनाये गये 50 करोड़ रुपये के विशेष कोष का उपयोग करने के भी निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा मंत्री आज भोपाल में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड योजना की राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। प्रदर्शनी में 51 जिलों के स्कूली विद्यार्थियों के 140 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये गये हैं।
    मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि आज के दौर में विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। बच्चों को इन बदलाव की जानकारी होना जरूरी है। इसके लिये आवश्यक है कि उन्हें विज्ञान के अध्ययन के लिये प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडलों पर केन्द्रित स्मारिका प्रकाशित की जाये। मॉडलों की चर्चा प्रदेश के स्कूलों के सभी बच्चों के बीच में की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिये चयनित बच्चों को 10 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी।
    स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद बच्चों द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क में प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने शिक्षकों और बालकों से भी बच्चों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के लिये कहा। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक श्री हरदीप सिंह चौधरी ने इंस्पायर अवार्ड योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों में से 10 प्रतिशत का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिये किया जायेगा।
    आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना प्रदेश के युवाओं में किया गया एक ऐसा निवेश है, जो विज्ञान के अध्ययन एवं अनुसंधान को विकसित करता है। इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान का बीज बोना, उसका पोषण करना, उन्हें प्रोत्साहित करना, रूचि बढ़ाना तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना है। योजना में कक्षा 6 से 10वीं तक  नियमित छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में शामिल होने के लिये प्रति मॉडल विभाग द्वारा 5,000 की राशि उपलब्ध करवाई गई है। विज्ञान प्रदर्शनी 29 अगस्त को आनन्द विहार स्कूल के नजदीक गुजराती समाज के भवन में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक खुली रहेगी।

डेढ़ साल पहले थामा तीर-कमान : आज रजत पर पाई विजय

डेढ़ साल पहले थामा तीर-कमान : आज रजत पर पाई विजय 
म.प्र. की मुस्कान पर हमें गर्व है - मंत्री श्रीमती सिंधिया 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी की 18 वर्षीय मुस्कान किरार को एशियन गेम्स में शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश की बेटी ने आज इतिहास रच दिया है, हमें उस पर गर्व है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि डेढ़ साल पहले ही मुस्कान ने तीरंदाजी सीखने के लिये तीर-कमान (धनुष) उठाया था। इन डेढ़ सालों में मुस्कान एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाँच मेडल जीत चुकी है। अब उसने अकादकी के इतिहास में एशियन गेम्स में रजत पदक हासिल कर न सिर्फ अपना, बल्कि प्रदेश और देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है।
    खेल मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिये श्रेष्ठ अधोसंरचनाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को उच्चतम सीमा तक ले जाना सीखते हैं, ताकि वे शारीरिक और मानसिक स्तर पर अतुलनीय सीमा तक पहुँच सकें। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि पारदर्शिता, बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधा और समर्पित प्रशिक्षकों की बदौलत आज प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
    उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स में आज तीरंदाजी कम्पाउण्ड टीम इवेंट में भारत का फायनल मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियन रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम से था। भारत और वर्ल्ड चैम्पियन कोरिया के मध्य तीरंदाजी के कमाउण्ड टीम इवेंट में आज खेले गये फायनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 228 अंकों के साथ देश को रजत पदक दिलाया। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 231 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। आज खेले गये कश्मकश मुकाबले के पहले राउण्ड में भारत 57 अंकों के मुकाबले 59 अंक अर्जित कर आगे रहा। दूसरे राउण्ड में कोरिया ने 56 के मुकाबले 58 अंक अर्जित कर बढ़त बनाई, जबकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे राउण्ड में मुकाबला 58-58 अंकों के साथ बराबरी पर रहा। चौथे और अंतिम राउण्ड में कोरिया की टीम ने 55 के मुकाबले 58 अंक अर्जित कर फायनल मुकाबला अपने नाम किया।

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के चयन की अन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के चयन की अन्तिम सूची जारी 
 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर श्रीमती मंजूलता सिंह नें बताया कि महिला एवं बाल विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ की रिक्त पदों की पूर्ति हेतु खण्ड स्तर से जारी अन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावें आपत्तियों का निराकरण कर जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक में लियें गये निर्णय अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की जिला स्तर से अन्तिम सूची जारी की जा चुकी है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 19.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 19.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


अनूपपुर 29 अगस्त 2018/ अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 19.7 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 2.3, कोतमा में 3.0, जैतहरी में 3.2, पुष्पराजगढ़ 14.0, अमरकंटक 44.2, बिजुरी में 1.8, वेंकटनगर में 6.0, बेनीबारी में 22.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

30 एवं 31 अगस्त को समस्त संकुल केन्द्रों में किया जाएगा अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति छात्रों का हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन पंजीयन हेतु लगाये जाएगे विशेष कैम्प

30 एवं 31 अगस्त को समस्त संकुल केन्द्रों में किया जाएगा अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति छात्रों का हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन
पंजीयन हेतु लगाये जाएगे विशेष कैम्प

अनूपपुर 29 अगस्त 2018/प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री ऋषि सिंघई ने जिले अंतर्गत समस्त शासकीय उ0मा0 हाई स्कूल के प्राचार्यो को अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के समस्त विद्यार्थियों एवं हितग्रहियों को संबधित पंजीयन केन्द्र तक संस्था प्रभारी/शिक्षकों के साथ उपस्थित करतें हुये पंजीयन का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया है। आपने ने यह भी निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रारूप में रिकार्ड संधारण कर संकुल प्राचार्य के माध्यम से प्रतिवेदन दें। पंजीयन कार्य के अभाव में यदि कोई विद्यार्थी विभागी योजना से वंचित रहता है। तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबधित संस्था की होगी। उल्लेखनीय है कि  आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु नये साॅफ्टवेयर के अंतर्गत अनूसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति के हितग्रहियों का प्रोफाइल पंजीयन करने के निर्देश दियें गये है।
पंजीयन का कार्य 30 एवं 31 अगस्त को समस्त संकुलों में किया जाएगा। संबधित संकुल प्राचार्य पंजीयन केन्द्र के प्रभारी रहेंगे तथा संबधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी एवं संबधित समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय में किया गया वीवीपीएटी का प्रदर्शन

पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय में किया गया वीवीपीएटी का प्रदर्शन

अनूपपुर 29 अगस्त 2018/ अनूपपुर ज़िले में स्वीप अभियान अंतर्गत बहुत सी गतिविधियाँ की जा रही हैं। मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने, मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अनूपपुर के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के तहसील कार्यालय में 28 अगस्त को वीवीपीएटी मशीन का भौतिक प्रदर्शन किया गया। भौतिक प्रदर्शन में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री पंकज नयन तिवारी एवं नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र मसराम ने उपस्थित जनो को वीवीपीएटी एवं ईवीएम मशीन की विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में इस बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का भी प्रयोग किया जाएगा। ईवीएम के माध्यम से वोट देने के पश्चात मतदाता वीवीपीएटी मशीन में प्रदर्शित पर्ची में उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकेंगे। यह पर्ची 7 सेकंड के लिए उपलब्ध रहेगी इसके पश्चात यह सील्ड बॉक्स में चली जाएगी। निर्वाचन की विश्वसनीयता को बढ़ाने एवं मतदाताओं को दोहरे निरीक्षण की सुविधा देने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन की सुविधा की व्यवस्था की है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें