Thursday, August 2, 2018

पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री विनोद सराफ़ के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज ने किया शोक व्यक्त घर जाकर परिजनों को बँधाया ढाढ़स दी अश्रुपुरित श्रधांजलि

पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री विनोद सराफ़ के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज ने किया शोक व्यक्त
घर जाकर परिजनों को बँधाया ढाढ़स दी अश्रुपुरित श्रधांजलि




अनूपपुर 2 अगस्त 2018/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री विनोद सराफ़ के कोतमा स्थित आवास में पहुँचकर श्रधांजलि दी। श्री सराफ़ का गतदिवस हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था।मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह समेत श्री सराफ़ के घर पहुँचकर  विनम्र श्रधांजलि दी एवं परिवार जनो को ढाढ़स बँधाया।राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी समेत जनप्रतिनिधि, कोतमा के गणमान्य नागरिको एवं आमजनो ने श्री सराफ़ को अश्रुपुरित श्रधांजलि दी।

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपन्न

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपन्न 
विजेता टीम जायेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
 
   
    स्वसहायता भवन अनूपपुर में 31 जुलाई कों मध्यप्रदेश  पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में अनूपपुर जिलें के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 480 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता दो चरण में हुई प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हुई जिसके फलस्वरूप छः टीमों का चयन द्वितीय चरण के प्रतिस्पर्धा के लिये हुआ। इन समस्त टीमों के प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग प्रदेश अंतर्गत पर्यटन स्थलों का भ्रमण करायेगा। प्रतियोगिता में आर.सी. इग्लिश मीडिया स्कूल चचाई अनूपपुर, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा एवं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. स्कूल कोतमा के छात्र एवं छात्रा विजेता रहे एवं शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, सरस्वती उ.मा. विद्यालय कोतमा, तथा सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर के प्रतिभागी उपविजेता रहे। आर.सी इग्लिश मीडिया स्कूल चचाई के सौरव कुमार समन, अस्मित कुमार पनिका और प्रियंश नामवेद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित हुये है। प्रतियोगिता में म.प्र. टूरिज्म प्रबंधक श्री मोहन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.के बघेल, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, क्विज मास्टर श्री संजय मिश्रा उपस्थित थे।

मतदान हेतु कामगारों को दे अनिवार्य अनुमति

मतदान हेतु कामगारों को दे अनिवार्य अनुमति 
 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
 
   
    श्रम पदाधिकारी अनूपपुर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान 03 अगस्त शुक्रवार को जहॉ पर मतदान हो रहा है उन नगरीय निकायों में स्थित उद्योगों, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान एवं स्थापनाओं में नियोजित संबंधित कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिये 03 अगस्त को 4 घंटे जल्दी जाने या बीच में 4 घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति दिये जाने हेतु श्रमायुक्त मध्यप्रदेश इंदौर ने निर्देश दिए हैं। उक्त दिशा निर्देशों तथा संलग्न कार्यक्रम के अनुसार 03 अगस्त शुक्रवार को मतदान हेतु उक्तानुसार संबंधित नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले उद्योगों, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान एवं स्थापनाओं में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम, 1948 तथा मध्यप्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत समस्त अधिभोगीगण (OCCUPIERS) एवं प्रबंधकगण मतदान के दिन अपने ऐसे कामगारों जो कि संबधित क्षेत्र के निर्वाचक है के लिये कामगारों को चार घंटे देरी से आने अथवा चार घंटे जल्दी जाने या बीच में चार घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करेंगे, जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकें।

जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 4 अगस्त को

जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 4 अगस्त को 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
  
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के आर उइके ने बताया कि जिला स्तरीय हितग्राही स्वरोजगार सम्मेलन 4 अगस्त को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय हितग्राही/स्वरोजगार सम्मेलन में समस्त 12 विभागों की योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित हितग्रहियों को कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र/ऋण वितरण पत्र/आशय पत्र दिए जाएंगे। आपने बताया कि बैंकों द्वारा मुद्रा योजना का ऋण स्वीकृति/वितरण किया जाना हैं। हितग्राही स्वरोजगार सम्मेलन स्थल पर समस्त स्वरोजगार विभागों एवं बैंकों के स्टॉल लगाए जावेंगें। उद्योग स्थापना के ईकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया जावेगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी माध्यम से प्रदेश के समस्त हितग्रहियों को संबोधित करेंगें। इस हेतु कार्यक्रम स्थल में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी।

बीते 24 घंटे में जिलें में 22.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 22.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
 
   
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 22.3 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 18.6, अमरकंटक में 41.2, बेनीबारी में 26.0, कोतमा में 20.0, पुष्पराजगढ में 8.0, जैतहरी में 14.2, बिजुरी में 27.2, वेंकटनगर में 23.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

स्वीप हेतु जिला स्तरीय कमेटी गठित

स्वीप हेतु जिला स्तरीय कमेटी गठित 

अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी  ने मतदाता जागरूकता, ईव्हीएम, वीवीपीएटी, के प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं पर्वेक्षण हेतु स्वीप कमेटी का गठन किया है। जिला स्वीप कमेटी की अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डॉ उमेश द्विवेदी को जिला स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा क्षेत्र कोतमा में स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एस डी एम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे एवं इन्चार्ज ऑफीसर सीईओ जनपद श्री वीरेन्द्र मणि मिश्रा को, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एस डी एम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी एवं इन्चार्ज ऑफीसर सीईओ जनपद श्री केपी राजौरिया एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जेपी नापित को इसी प्रकार, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एस डी एम पुष्पराजगढ़  श्री बालागुरू के एवं इन्चार्ज ऑफीसर सीईओ जनपद श्री आरपी त्रिपाठी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एबी सिंह को नियुक्ति किया है।

निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न

निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न 

अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
 
   

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार मान्यता  प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण 2018 के अंतर्गत मतदाताओं के वोटल लिस्ट में नाम डालने की चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में मान्यता  प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नये नाम के जोड़ने नाम काटने तथा संशोधन के संबंध में फार्म 6,7 एवं 8 के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम  तथा वीवीपीएटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सदस्यों को बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 02 एवं अनूपपुर में 01 मतदान केन्द्र में वृद्धि होने से आयोग द्वारा अनुमोदन के पश्चात् कोतमा में कुल 199, अनूपपुर में 220 एवं पुष्पराजगढ़ में 270 मतदान केन्द्र इस प्रकार जिलें में कुल 689 मतदान केन्द्र हो गये है। श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 31 जुलाई से 21 अगस्त तक निर्वाचक नामावली के संबध में दावा आपत्ति दर्ज की जायेगी। 20 सिंतबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण कर 26 सिंतबर तक डेटा बेस का अद्यतन कर पूरक प्रकाशन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 सिंतबर को किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरपी तिवारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न 

अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
  
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण तुरंत करें। समस्त कार्यवाही समय सीमा में करें ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब न हो। उन्होंने यह बात आज यहाँ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में कही। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि विद्यार्थियों को समय का महत्व समझने की आवश्यकता है। जिस काम के लिए जो समय निश्चित है, वह काम उस समय पर अवश्य पूरा करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अनुशासन आपका सबसे बड़ा गुण और कर्त्तव्य होना चाहिए।
    राज्यपाल ने कहा कि हमारी सोच ऐसी होना चाहिए कि हम सब मिलकर कैसे विश्वविद्यालय के स्तर को ऊंचा उठा सकते है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का प्रयास करें। राज्यपाल ने वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को 5-5 पौधे जरूर लगाना चाहिये और वृक्ष बनने तक उनकी रक्षा भी सुनिश्चित करना चाहिये।
    श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूह से महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है। जब तक हम महिलाओं को जागरूक नहीं बनाएंगे, तब तक आधी आबादी विकास नहीं कर सकती। उन्होंने छात्रों से दहेज न लेने, बाल-विवाह का विरोध करने और प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की शपथ लेने का आव्हान किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने मीडिया से कहा कि जब कोई अच्छा काम करता है तो उसे अवश्य दिखायें।
    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.सी. गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. यू.एन. शुक्ल सिंह सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे। 

परीक्षा और परिणाम में विलंब दूर करने के लिए समिति बनाई जाये- राज्यपाल

परीक्षा और परिणाम में विलंब दूर करने के लिए समिति बनाई जाये- राज्यपाल 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
  
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एचओडी और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। श्री पटेल ने बैठक में परीक्षा और परिणाम में विलंब की समस्या के बारे में भी प्रश्न किये। उन्होंने परीक्षा और परिणाम में विलंब की समस्या दूर करने के लिये समिति बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय कैसे कम किया जा सके और कैसे परीक्षा के साथ परिणाम भी समय पर आयें, इस बारे में समिति सुझाव दे। श्रीमती पटेल ने कहा कि जिन्हें पेपर बनाना है, उन्हें विश्वविद्यालय में ही बुलाया जाये और उनसे वहीं बैठकर एक या दो दिन में पेपर तैयार करवाये जायें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित में यह करना आवश्यक है। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में देरी के बारे में राज्यपाल ने कहा कि प्रोफेसरों के साथ चर्चा कर इसका हल निकाला जाये।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मार्कशीट मिलने में देरी की समस्या समाप्त करने के लिये मार्कशीट बनाने वाली कम्पनी को विश्वविद्यालय में ही बुलायें और दो दिन में सभी की मार्कशीट तैयार कर उन्हें उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि अगर पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राएं अपना थीसेस समय पर जमा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें कुछ समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को विदेशी भाषाओं का भी ज्ञान देना चाहिए क्योंकि आज विश्व में विदेशी भाषाऐं जानने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अच्छे अवसर हैं।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के परिसर का भ्रमण भी किया। उन्होंने कन्या छात्रावास पहुँचकर छात्राओं से कहा कि हर विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति की जा रही है। उनके सामने आप अपनी समस्या बतायें, जरूर निराकरण होगा।  

आज से नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ प्रदेश अभियान प्रारंभ

आज से नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ प्रदेश अभियान प्रारंभ 
सर्वश्रेष्ठ नगर को पुरस्कृत करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
  
    प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 2 अगस्त से 15 सितम्बर, 2018 तक स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ प्रदेश अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के दौरान सभी नगर में स्वच्छता के सभी घटकों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अभियान के दौरान एक सितम्बर से 15 सितम्बर, 2018 के बीच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का थर्ड पार्टी परीक्षण भी करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को पृथक से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
    श्रीमती माया सिंह ने बताया कि समस्त नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को जारी निर्देशों के अनुसार अभियान का उद्देश्य नगर के प्रत्येक वार्ड एवं बस्ती तक स्वच्छता सुविधाओं का विस्तार करना, प्रत्येक गली-मोहल्ले तक शत-प्रतिशत घरों से कचरा इकट्ठा करने की प्रक्रिया का प्रभावी क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण करना, खुले में शौच की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिये उन स्थानों पर विशेष अभियान चलाना, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूकता पैदा करना, प्रत्येक कार्यालय, स्कूल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में शौचालयों की मानदण्डों के अनुसार सफाई सुनिश्चित कराना, प्रत्येक कार्यालय एवं अन्य अशासकीय संस्थानों में कचरा संग्रहण की स्थायी व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, नगर में शत-प्रतिशत गीला एवं सूखा कचरा एकत्र करने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन कराना, उत्सर्जित गीले कचरे की कम्पोस्टिंग और सूखे कचरे को रि-सायकिल के लिये भेजना, अभियान से नागरिकों को सीधे जोड़ना तथा स्टार रेटिंग के लिये समान्तर रूप से दस्तावेजीकरण करना है।
    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने जानकारी दी कि स्वच्छ प्रदेश स्वस्थ प्रदेश अभियान 2 अगस्त से 15 सितम्बर, 2018 तक सभी नगरों में निरंतर रूप से हर दिन संचालित किया जायेगा, जिसमें पृथक से दल निर्मित कर वार्डवार गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। प्रत्येक वार्ड का नोडल अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किया जायेगा, जिसके नेतृत्व में स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। महापौर और अध्यक्ष नगर स्तर पर अभियान का नेतृत्व करेंगे और वार्डों में पार्षद एवं स्थानीय नागरिक अभियान में शामिल होंगे। अभियान प्रत्येक दिन 3 चरण में संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रातरूकालीन गतिविधियों में वार्ड स्तर पर श्रममूलक कार्य कराये जायेंगे, जिसमें जन-सामान्य और जन-प्रतिनिधियों को जोड़कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और श्रमदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में विचार गोष्ठी एवं कैम्प आयोजित कर स्वच्छता जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के विषयों का वीडियो, व्याख्यान, पम्पलेट, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसमें दिनभर संचालित गतिविधियों का फीडबैक प्राप्त कर वार्ड स्तर पर संवहनीय व्यवस्था लागू की जायेगी। इस दौरान खुले में शौच, यहाँ-वहाँ कचरा फेंकने, थूकने आदि से उत्पन्न होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड आदि को रोकने के लिये जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। तृतीय चरण में दिनभर की गई समस्त गतिविधियों की जानकारी संचालनालय को शाम 6 से 7 बजे के बीच निर्धारित प्रपत्र में प्रेषित करना होगी। 

मण्डियों में प्याज का औसत विक्रय मूल्य समर्थन मूल्य से अधिक

मण्डियों में प्याज का औसत विक्रय मूल्य समर्थन मूल्य से अधिक 
इस माह प्याज पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
  
    मंत्रि-परिषद ने भावांतर भुगतान योजना के स्थान पर प्याज और लहसुन के लिये कृषक समृद्धि योजना में प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इस योजना में 30 जून, 2018 तक अधिसूचित मण्डियों में प्याज और लहसुन का विक्रय रोपित रकबे के मान से अधिकतम मानक उत्पादकता की सीमा तक मान्य होगा।
    राज्य शासन ने प्याज के लिये 400 रुपये प्रति क्विंटल और लहसुन के लिये 800 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खाते में जमा कराने का निर्णय लिया है। वर्तमान में मण्डियों में प्याज का औसत विक्रय मूल्य राज्य शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से अधिक है। इस वजह से प्याज पर अभी अगस्त माह में मण्डी में क्रय और विक्रय पर कोई प्रोत्साहन राशि अथवा भावांतर राशि देय नहीं होगी।
मण्डी फीस के भुगतान पर पूर्णत: छूट
    राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित कृषि उपज उड़द, उरदा, मूँग, तुअर, अरहर, मसूर, मटर, बटरा और बटरी, जो विदेशों या राज्य के बाहर से किसी मण्डी क्षेत्र में प्र-संस्करण के उपयोग के लिये स्थापित दाल मिलों द्वारा लायी गई हो, को देय मण्डी फीस के भुगतान से पूरी तरह छूट प्रदान की गई है। मण्डी फीस के भुगतान के लिये यह छूट एक वर्ष के लिये होगी। इस संबंध में किसान-कल्याण तथा कृषि विभाग ने आज आदेश जारी किया।

विश्व स्तनपान दिवस पर निकाली गई रैली एवं माताओं को बताया गया मां के दूध की महत्ता

विश्व स्तनपान दिवस पर निकाली गई रैली एवं माताओं को बताया गया मां के दूध की महत्ता 
अनुपपुर | 02-अगस्त-2018
  
   स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड  अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं जिला चिकित्साल अनूपपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशाला में स्तनपान एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में प्रदर्शन कर स्तनपान के महत्व को बताया गया।
    जिला चिकित्सालय अनूपपुर के एन.आर.सी. भवन में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत माताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. एस.बी. चौधरी, डी.एम.सी.एच.ओ., श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा प्रभारी प्राचार्य एएनएमटीसी आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी कुष्ठ सलाहकार एवं पोषण सलाहकार श्रीमती आरती सिंह ने उपस्थित माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया। एएनएमटीसी की छात्राओं ने गीत, कविता एवं प्रदर्शन के माध्यम से बताया कि माताओं को स्तनपान कराने से स्वमेव परिवार नियोजित होता है। स्तनपान से न सिर्फ नवजात शिशु को फायदा होता है बल्की उससे स्तनपान कराने वाली मॉ को भी लाभ होता है। स्तनपान से गर्भवस्था के दौरान बढ़ा हुआ वजन कम होता है। उन्होंने अपील में कहा कि, स्तनपान को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के शिशुओं की प्राण रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाए। नवजात शिशु को सर्वप्रथम गाढा पीला दूध अवश्य पिलाना चाहिए उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है तथा बच्चा हष्ट-पुष्ट होता है। डॉ. एस.बी. चौधरी ने स्तनपान से होने वाले फायदों को बतलाया एवं कहा कि छः माह तक सिर्फ मां का दूध ही नवजात शिशु को देना चाहिए उसके पश्चात ही पूरक आहार देना शुरू करना चाहिए। स्तनपान से मॉं को पूर्ण संतुष्टि होती है एवं बच्चों से लगाव पैदा होता है। स्तनपान बच्चे का प्रथम टीकाकरण है।
    स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्तनपान के संबंध में जिले के चारो विकासखण्ड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ में आयोजित कार्यशाला में मॉ की दूध की महत्ता को बताते हुए सही जानकारी सहायक वातावरण और आत्मविश्वास ऐसे तत्व हैं जो एक मॉ को सफलतापूर्वक स्तनपान कराने में सहायक होते हैं। निचले स्तर तक स्तनपान के प्रचार-प्रसार की बात कही। नवजात शिशु को स्तनपान से एलर्जी, दस्त, सांस की तकलीफ, दमा जैसी बीमारी से निजात मिलती है साथ ही स्तन केंसर से बचाव होता है। बच्चे के जन्म के बाद शीघ्र स्तनपान कराने से कई बीमारियों से निजात मिलती है। उपस्थित महिलाओं को मॉ के दूध के बारे में विस्तृत जानकारी दी, सही जानकारी सहायक वातावरण और आत्मविश्वास ऐसे तत्व हैं जो एक मॉ को सफलतापूर्वक स्तनपान कराने में सहायक होते हैं। मॉ का पहला दूध बच्चे के लिए अमृत है। दूध में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता होती है। मॉ का दूध देने से दूध जल्दी उतरता है। उपस्थित माताओं, पोषण पुनर्वास केन्द्र से संबंधित कार्यकर्ता को सुझाव दिया की वो स्तनपान की जानकारी गॉव-गॉव तक पहुँचाए व होने वाले फायदों से माताओं एवं बहनों को समझाएँ।
     इन कार्यशालाओं में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में मातायें उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में सभी को स्तनपान संबंधी पम्पलेट की प्रतियॉ बाटी गई।
    जिला आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि जिला स्तर पर एएनएमटीसी की छात्राओं ने अनूपपुर नगर में रैली निकाल कर नारों के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बताया तथा पंपलेट की प्रतियां बाटी गई। रैली को डॉ. एस.बी.चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो कि तहसील कार्यालय से होते हुये इन्द्रा चौक, बाजार से होते हुये जिला चिकित्सालय में सामाप्त हुई।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें