Thursday, July 5, 2018

मनरेगा अभिसरण के तहत सृजन संस्था के नैनों उद्यान विकास कार्यो की जि.प. सीईओ ने की समीक्षा

मनरेगा अभिसरण के तहत सृजन संस्था के नैनों उद्यान विकास कार्यो की जि.प. सीईओ ने की समीक्षा 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
   महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम अभिसरण वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले के कोतमा विकास खण्ड के नैनो उद्यान विकास कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने करते हुऐ अनुबंध के तहत रोपित नैनो उद्यान विकास कार्यो का सत्यापन उद्यानिकी विभाग से कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता सहायक संचालक उद्यान श्री बी.डी. नायर सहायक संचालक मत्स्य श्री एस.एम. परिहार सृजन संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे। आपने सहायक संचालक उद्यान के चेक लिस्ट अनुसार कार्यो को देखे तथा उत्पाद के गुणवत्ता का परीक्षण कर सुनिश्चित करायें। आपने मानव दिवस का सृजन, पौधों की जीवन्तता, किसानों को लाभ, उत्पाद के लिए बाजारों की उपलब्धता, जल, परिवहन आदि की भी जानकारी ली।
   जिप. सीईओ ने मत्स्य, उद्यान एवं कृषि की क्षेत्र में बेहतर कार्य के संबंध में भी चर्चा की आपने सृजन संस्था के पदाधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता का पूर्व ध्यान रखने के निर्देश दिये।

बैंकर्स स्वरोजगारी प्रकरणों का निराकरण 15 जुलाई तक करें

बैंकर्स स्वरोजगारी प्रकरणों का निराकरण 15 जुलाई तक करें 
जिप. सीईओ ने विभाग व बैकर्स की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
   युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभागों द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर बैंकर्स पूर्ण जवाब देही से प्रकरणों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर ऋण उपलब्ध करावें ताकि शासन की मंशा के अनुसार अधिक से अधिक युवाओं को स्वाबलम्बी बनाया जा सके उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना जिला पंचायत सभागार में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभागीय अधिकारियों तथा बैंकर्स का बैठक सम्बांधित करते हुए कही।
   इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक श्री पी.सी. पाण्डेय उद्योग एवं व्यापार विभाग के महाप्रबन्धक पी.एस.उईके आदि उपस्थित थे। बैठक में जिप. सीईओ डॉ.सिडाना ने बैकों को प्रेषित स्वरोजगारी प्रकरणों का निराकरण के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया है।
   आपने कहा की बैंकर्स को प्रकरणों की स्वीकृति के साथ ही ऋण वितरण भी सुनिश्चित करें। स्वीकृती के बाद देर से ऋण वितरण स्थिति ठीक नही है। आपने विभागों एवं बैकर्स तक करने के निर्देश दिये आपने कहा 15 जुलाई तक करने के निर्देश दिये आपने कहा अगस्त 2018 के पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति का समय है इसके पूर्व ही जिले के स्वरोजगारी आवेदनों का निराकरण होना चाहिऐ।
   आपने प्रकरणों में बैकर्स द्वारा चाहे जाने वाले दस्तावेजों की चेक लिस्ट प्रत्येक बैंकवार 11-11 प्रति में जिला अग्रणी प्रबंधक, सेन्ट्रल का बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये ताकि विभागीय अधिकारी प्रकरणों को तैयार कराते समय हितग्राही को अवगत कराकर दस्तावेजो की पूर्ति करा सकें।

बैहार सरपंच सचिव निलम्बित उपयंत्री अटैच

बैहार सरपंच सचिव निलम्बित उपयंत्री अटैच 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बैहार के सरपंच, सचिव व सेक्टर उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत बैहार में लेयर मुर्गी रोड के कार्यो के द्वितीय किश्त की मॉग के लिए प्रस्तुत फोटोग्राफ एक जैसे पाये जाने,  मजदूरी भुगतान लंबित रहने गलत जानकारी के आधार पर द्वितीय किश्त की राशि प्रदाय करने हेतु प्रभाव पत्र प्रस्तुत करने के पूर्णतः संलिप्त होने के दोषी पाये जाने पर सेक्टर उपयंत्री अरविन्द उईके को कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर तथा सरपंच श्रीमती सावित्री बाई व सचिव संजय राठौर को पद से निलबिंत किया गया है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 2.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 2.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 05 जुलाई को 2.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 11.6, जैतहरी में 8.2 मिमी, अमरकंटक में 1.0, मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है।
 

कुपोषण दूर करने के लिए करें परिणाम मुलक कार्यवाही - कमिश्नर

कुपोषण दूर करने के लिए करें परिणाम मुलक कार्यवाही - कमिश्नर 

अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे. के. जैन ने महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहडोल संभाग में कुपोषण की स्थिति को दूर करने के लिए परिणाम मूलक कार्यवाही करें। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह लोगों को समुचित रोजगार मुहैया कराएं। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ें स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर विस्तार करें। लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही संदर्भ सेवाओं में सुधार करें। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को बेहतर से बेहतर संदर्भ सेवाएं उपलब्ध कराएं। ताकि लोग कुपोषण की स्थिती से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सके। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में दस्तक अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए। आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को नाश्ता और भोजन अलग-अलग मिलना चाहिए तथा नाश्ता और भोजन साफ-सुथरी स्थिति में मिलना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में मिलने वाला मध्यान्ह भोजन किचन शैड में तैयार होना चाहिए और साफ-सफाई के साथ तैयार होना चाहिए। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर आंगनवाड़ी केंद्रों छात्रावासों आश्रमों का निरीक्षण करें तथा वहां छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री एवं संदर्भ सेवाओं का निरीक्षण करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के सभी छात्रावासों,आश्रमों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन एवं अन्य भोज्य सामग्री गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न से निर्मित होना चाहिए। तथा खाद्यान्न बनाते समय स्वच्छता होना चाहिए, तथा खाद्यान्न तैयार करते समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल के सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा दी जा रही संदर्भ सेवाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग की सभी आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुलना चाहिए तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को सभी संदर्भ सेवाएं समय पर मुहैया होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्रों में मध्यान भोजन का निर्माण कुकिंग गैस से होना चाहिए। बैठक में स्वच्छता अभियान की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए विशेष चौपालों का आयोजन किया जाए। चौपालों में लोगों को शौचालय की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी जाए, कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए गणमान्य नागरिकों के सहयोग के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाए। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह स्वच्छता समन्वयक ब्लॉक समन्वयकों को शौचालय निर्माण का साप्ताहिक एवं मासिक लक्ष्य दें तथा लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने पर स्वच्छता समन्वयक को एवं ब्लॉक समन्वयकों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें तथा ऐसे उदासीन समन्वयकों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा निर्धारित तिथियों में शहडोल संभाग के सभी जिले ओडीएफ घोषित हो जाना चाहिए। इसके लिए सभी कलेक्टर निरंतर प्रयास करें। बैठक में शहडोल कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर श्रीमती अनुग्रह पी, कलेक्टर उमरिया श्री माल सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री जे.के. जैन, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीश सरवटे, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सुखदेव मरावी, उपसंचालक कृषि श्री जे.एस.पेन्द्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने जैविक खेती के लिये किसानों को प्रेरित किया

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने जैविक खेती के लिये किसानों को प्रेरित किया 
राज्यपाल से मिले गुजरात राज्य से आये किसानों के दल 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018

    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में गुजरात राज्य से आये किसानों के दल ने सौजन्य भेंट की और खेती के नये-नये तरीकों के बारे में अपने अनुभव साझा किये। श्रीमती पटेल ने किसानों को जैविक खेती के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये यह सशक्त माध्यम है।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिये महत्वपूर्ण योजनाएँ लागू की हैं। उन्होंने किसानों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार सहायता कर सकती है, मार्गदर्शन प्रदान कर सकती है, लेकिन योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को स्वयं आगे आना होगा। राज्यपाल ने मध्यप्रदेश में किसानों और सरकार के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि राज्य को विगत 5 वर्ष से निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर कृषि कर्मण अवार्ड से विभूषित किया जा रहा है।
    राज्यपाल ने किसानों से कहा कि अपने बच्चों को खेती से जुड़े कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये प्रेरित करें। सरकार की मुद्रा बैंक योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना में खेती से जुड़े कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। श्रीमती पटेल ने किसानों को सलाह दी कि खेतों और बगीचों को जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिये आसपास बागड़ जरूर लगायें।
    श्रीमती पटेल ने कहा कि खेतों की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिये जैविक खाद, पानी और अन्य आधुनिक संसाधनों का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने फलों की खेती को किसानों के लिये लाभदायक बताते हुए कहा कि सीताफल, अमरूद, चीकू जैसे फलों का उपयोग आइस्क्रीम तथा अन्य उत्पाद बनाने में किया जाता है। इसकी खेती से किसान एक निश्चित अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं।

खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री का आभार माना

खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री का आभार माना 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने के केन्द्रीय मंत्रि-परिषद के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान हित में लगातार ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं।
    श्री चौहान ने कहा कि किसान हित में यह एक बड़ा कदम है। केन्द्रीय केबिनेट के फैसले से मध्यप्रदेश के भी लाखों किसानों की आय दोगुनी होने की राह आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए साझा प्रयास कर रही है।  

जीवन की हरियाली को बचाने के लिये पौधा जरूर लगायें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

जीवन की हरियाली को बचाने के लिये पौधा जरूर लगायें - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री का हरियाली महोत्सव पर प्रदेशवासियों के नाम संदेश 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनुष्य का जीवन पर्यावरण में संतुलन पर निर्भर है। जीवन की हरियाली को बचाने के लिये पौधों को लगाना और उनकी रक्षा कर पेड़ बनाना आज की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बातें हरियाली महोत्सव के तहत प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने संदेश में कही हैं।
    श्री चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने गत वर्ष नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान जन-सहयोग से व्यापक स्तर पर पौध-रोपण किया गया। इस वर्ष भी 15 जुलाई से नर्मदा सहित अन्य नदियों के कैचमेंट एरिया में पौध-रोपण किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया है कि वानिकी विकास योजनाओं से जहाँ एक ओर हरियाली का विस्तार होगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसर भी निर्मित होंगे।
    श्री चौहान ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की अपील की है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हरियाली महोत्सव पौध-रोपण के साथ पौधों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने में अवश्य सफल होगा।
    प्रदेश में जन-सामान्य में हरियाली के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिये हरियाली महोत्सव मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरियाली महोत्सव की सफलता के लिये प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
 

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया देश के प्रथम मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया देश के प्रथम मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय, भोपाल में नीति आयोग के सहयोग से स्थापित मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला मीडिया इन्क्यूवेशन सेंटर है। इस सेंटर में मीडिया उद्यमशीलता का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उद्यमियों को समय-समय पर मेंटरिंग करने की भी योजना है।
    उल्लेखनीय है कि मीडिया के सभी संस्थानों में विषय-वस्तु बनाना एवं मीडिया प्रबंधन का प्रशिक्षण भली प्रकार दिया जा रहा है, परंतु वास्तविक मीडिया के परिवेश में स्वतंत्र विषय वस्तु बनाने वालों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए मीडिया में उद्यमशीलता का प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नीति आयोग के सहयोग से अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना करने का निर्णय लिया। यह केन्द्र मीडिया उद्यमियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने का कार्य करेगा। सेंटर का संचालन संवाद भारती संस्था के माध्यम से किया जाएगा।
 

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिला तीसरा स्थान

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिला तीसरा स्थान 

अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में पिछले दिनों खेली गई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश कुश्ती  अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने प्रदेश को एक रजत और चार कांस्य पदक दिलाए। यह पहला अवसर था जब अकादमी की कुश्ती खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने मंगलवार को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने रजत पदक विजेता खिलाड़ी हिमांशी पंजाबी और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी माधुरी पटेल, प्रियंका यादव, प्रियांशी प्रजापत और हंसाबेन राठौर को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगामी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतना आपका लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन भी मौजूद थे।
    राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अकादमी की खिलाड़ी हिमांशी पंजाबी ने 66 किलोग्राम भारवर्ग में खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबले में झारखंड और सेमी फायनल मुकाबले में केरल की खिलाड़ी को परास्त किया और फायनल में रजत पदक जीता। इसी प्रकार अकादमी की खिलाड़ी माधुरी पटेल ने 36 किलोग्राम, प्रियंका यादव ने 58 किलोग्राम, प्रियांशी प्रजापत ने 50 किलोग्राम और हंसाबेन राठौर ने 46 किलोग्राम भारवर्ग में एक-एक कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में म.प्र.कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक विनय प्रजापति और सुश्री रेखारानी के नेतृत्व में भागीदारी कर पदक अर्जित किए। 

618 करोड़ रुपये तेन्दूपत्ता बोनस वितरित करेगा वनोपज संघ - अध्यक्ष श्री कोरी

618 करोड़ रुपये तेन्दूपत्ता बोनस वितरित करेगा वनोपज संघ - अध्यक्ष श्री कोरी 

अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने बताया है कि वर्ष 2017 के तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन की बोनस राशि के रूप में संग्राहकों को लगभग 618 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्रहण के इतिहास में यह अभी तक की सर्वाधिक राशि है।
    श्री कोरी ने बताया कि वनोपज संघ द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि का अभी 1000 रुपये तक नगद भुगतान किया जाता है और शेष राशि उनके बैंक खातों में ई-पेमेंट से पहुँचाई जाती है। उन्होंने कहा कि नगद भुगतान की राशि को 10 हजार रुपये तक बढ़ाने के लिये राज्य शासन ने अनुरोध किया गया है। श्री कोरी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 200 अन्य वनोपजों की खरीदी के लिये केन्द्र स्थापित करने की योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों पर संग्राहकों को उनकी संग्रहित वनोपजों का उचित मूल्य दिलाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

मराठी साहित्य के लिये भास्कर रामचन्द्र तांबे पुरस्कार घोषित

मराठी साहित्य के लिये भास्कर रामचन्द्र तांबे पुरस्कार घोषित 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने मराठी कृतियों के लिये संस्कृति विभाग की मराठी साहित्य अकादमी द्वारा स्थापित पुरस्कारों की पहली बार घोषणा की है। म.प्र. संस्कृति परिषद द्वारा राजकवि भास्कर रामचन्द्र तांबे के नाम से स्थापित मराठी कृतियों के वर्ष 2014 एवं 2015 के पुरस्कार हेतु रचनाकारों के नामों की घोषणा की गई है।
    कैलेण्डर वर्ष 2014 एवं 2015 के लिये मराठी साहित्य अकादमी द्वारा मराठी कविता अथवा नाट्य लेखन और मराठी कहानी अथवा कादम्बरी (उपन्यास) के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
    घोषणा के मुताबिक कविता लेखन के क्षेत्र में श्री श्रीनिवास हवलदार की कृति "ग्रेसच्या कविता" के लिए तथा मराठी कहानी के क्षेत्र में डॉ. म.द. वैद्य को उनकी कृति "माझा चिकित्सा प्रवास" के लिये राजकवि भास्कर रामचन्द्र तांबे पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के लिये चयनित प्रत्येक रचनाकार को 50 हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र, शॉल, श्रीफल भेट किया जाएगा। घोषित पुरस्कार राजकवि की उपाधि से अलंकृत श्री तांबे के कार्य क्षेत्र ग्वालियर में समारोह पूर्वक प्रदान किए जायेंगे।

बच्चों की बीमारियों की पहचान के लिये जुलाई अंत तक घर-घर चलेगा दस्तक अभियान

बच्चों की बीमारियों की पहचान के लिये जुलाई अंत तक घर-घर चलेगा दस्तक अभियान 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश में बाल मृत्यु दर के प्रमुख कारणों को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के सामुदायिक विस्तार के लिये दस्तक अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। इसमें पाँच वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों के घर पर आशा, एनएनएम और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा 31 जुलाई तक दस्तक दी जायेगी।
    दस्तक अभियान का उद्देश्य पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन किया जाना है, जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। शासन द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के विस्तार के लिये साक्ष्य आधारित रणनीति पर विशेष बल दिया गया है। एसआरएस-2016 के अनुसार प्रदेश में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर 55 प्रति 1000 जीवित जन्म है। इसके प्रमुख कारणों में बाल्यकालीन दस्त रोग एवं निमोनिया है और कुपोषण एवं एनीमिया अन्तर्निहित कारण हैं।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 68.9 प्रतिशत बच्चे एनीमिक एवं 9.2 प्रतिशत बच्चे गंभीर कुपोषित हैं। समुचित स्तनपान द्वारा शिशु मृत्यु दर में लगभग 22 प्रतिशत कमी लाना संभव है। राज्य में लगभग 81 प्रतिशत महिलाओं द्वारा संस्थागत प्रसव का लाभ लेने पर भी केवल 35 प्रतिशत नवजात शिशुओं को ही माँ पहला गाढ़ा पीला दूध का लाभ मिल रहा है।
    अभियान की प्रमुख गतिविधियों में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान कर प्रबंधन एवं रेफरल, बच्चों ने शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान कर प्रबंधन एवं रेफरल, बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईश और प्रत्येक घर में ओआरएस पहुँचाना, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान कर रेफरल एवं प्रबंधन, छरू माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, नौ माह से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए अनुपूरण, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति व्यवहार को बढ़ावा, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन तथा विगत छरू माह में बाल मृत्यु की जानकारी हासिल करना शामिल है।
    अभियान में प्रदेश के सभी 5 वर्षीय बच्चों तक सामुदायिक पहुँच बनाकर दस्तक दल द्वारा गंभीर कुपोषण, गंभीर बीमारी, गंभीर एनीमिया, दस्त एवं निमोनिया से ग्रस्त बच्चों की सक्रिय पहचान की जायेगी। साथ ही, शिशु एवं बाल आहार-पूर्ति व्यवहारों को बढ़ावा, हाथ धुलवाई एवं ओ.आर.एस. बनाने की विधि का प्रदर्शन तथा कम वजन बच्चों की उचित देखभाल के लिये सामुदायिक समाझाईश दी जायेगी। अभियान में बीमार बच्चों का उपचार, जटिल गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, गंभीर एनीमिक बच्चों में रक्ताधान तथा दस्त रोग एवं निमोनिया की रोकथाम की जायेगी। इस के लिए दस्तक मॉनीटरिंग टूल का निर्माण विभाग द्वारा किया गया है।
    वर्ष 2018-19 दस्तक अभियान के प्रथम चरण में अब तक 1,02,55,435 बच्चों की सक्रिय स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अभियान के विगत चरण में 63.40 लाख बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 8883 गंभीर कुपोषित सह चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचारित किया गया। गंभीर एनीमिया से ग्रसित 1206 बच्चों को रक्ताधान किया गया। गंभीर निमोनिया से ग्रसित 1213 तथा डायरिया से ग्रसित 1412 बच्चों का उपचार किया गया। अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष के 53.66 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। लगभग 25.58 लाख बच्चों के परिवारों को शिशु एवं बाल आहार पूर्ति, हाथ धुलाई, दस्त प्रबंधन आदि के संबंध में समझाईश दी गई। 

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति के लिये रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना प्रारंभ

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति के लिये रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना प्रारंभ 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
   प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना में विविध रोजगार मूलक परीक्षाओं की तैयारी के लिये नि:शुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा।
   विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के प्रमुख शिक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों को नियोजन की मांग के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। योजना में राज्य लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड, केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग, रेल्वे, बैंकिंग, बीमा क्षेत्र आदि सेवाओं के अतिरिक्त केन्द्र/राज्य शासन द्वारा आयोजित विभिन्न तकनीकी एवं व्यवसायिक विषयों की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी कम्प्यूटर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिये नि:शुल्क एवं गुणवत्ता पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा।
   उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 51 विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजातियाँ अधिसूचित हैं। इन वर्गों के समग्र शैक्षणिक उत्थान के लिये राज्य छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक योजनाएँ, कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही है।

विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई करें, पढ़ाई के खर्च की चिंता सरकार करेगी

विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई करें, पढ़ाई के खर्च की चिंता सरकार करेगी 
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर, कोटरा में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी तो सिर्फ पढ़ाई करें, पढ़ाई के खर्च की चिंता सरकार करेगी।
    श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी। उन्होंने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत परिवारों के बच्चों की फीस भी सरकार देगी। श्री गुप्ता ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये  अधिक से अधिक परिश्रम करें। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को

फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को 

अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    मध्यप्रदेश में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर वोटर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधियों की जानकारी दी है। फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को होना है।
    समस्त जिलों में बीएलओं के डोर-टू-डोर सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। ई.आर.ओ. (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) द्वारा फार्मो के निराकरण की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। अनुमोदित मतदान केन्द्रों का ई.आर.एम.ए. में युक्तियुक्तकरण, कट्रोल टेबल अपडेशन और निर्वाचकों के स्थानातरण संबंधी कार्य 21 जुलाई तक पूरा हो जायेगा। फोटो निर्वाचक नामावली का इन्ट्रीगेशन (एकीकरण) 23 जुलाई को होगा। वोटर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को होगा।

इंदौर की नित्यता जैन ने कॉमनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 में जीता कांस्य पदक

इंदौर की नित्यता जैन ने कॉमनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 में जीता कांस्य पदक 
 
अनुपपुर | 05-जुलाई-2018
 
 
    इंदौर की 14 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी नित्यता जैन ने नई दिल्ली में तीन जुलाई को संपन्न हुई कॉमनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 में अंडर 14 गर्ल्स में भारत के लिए कांस्य पद जीतकर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को गोरान्वित किया है। नित्यता दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर की छात्रा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह उनका तीसरा मैडल है। कल सात राउंडस में हुई इस चैंपियनशिप में नित्यता ने कुल पाँच अंक बना कर यह पदक हासिल किया।
    इस सफलता पर खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नित्यता जैन को शुभकामनाएँ दी।
 

सुबह 6 से शाम 7 बजे तक विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध

सुबह 6 से शाम 7 बजे तक विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध



अनूपपुर 05 जुलाई 2018 / कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी में पावर ट्रान्सफार्मर क्षमता वृद्वि के कार्य कराये जाने कारण दिनांक 06 जुलाई 2018 को सुबह 06.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा इस कार्य के कारण उक्त उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर एवं 33/11 के.व्ही. वेंकटनगर उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर बन्द रहेगें। इसके कारण जैतहरी, बेंकटनगर एवं अन्य ग्रामों का भी विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा। सम्मानीय उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये खेद है। 

सफलता की कहानी कोतमा के मनोज अग्रवाल का 49350 रुपये का बिल हुआ माफ अनूपपुर के हजारों लोगों को मिला करोड़ो का लाभ सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से मिली राहत

सफलता की कहानी
कोतमा के मनोज अग्रवाल का 49350 रुपये का बिल हुआ माफ
अनूपपुर के हजारों लोगों को मिला करोड़ो का लाभ
सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से मिली राहत



अनूपपुर 5 जुलाई 2018/  बिजली का उपयोग किसी क्षेत्र विशेष के विकसित होने का एक महत्वपूर्ण पैमाना होता है। मनुष्य के रहन सहन को सहज बनाने, कृषको को कृषि कार्य मे सिंचाई आदि करने, आधुनिक दुनिया एवं विश्व से जुडने  हेतु विद्युत आवश्यक है। प्रदेश के पिछड़े असंगठित श्रमिक एवं कृषको के लिए इस सुविधा को प्राप्त करने हेतु आवश्यक साधनो की कमी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन की जनहितैषी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत असंगठित श्रमिकों को 200 रुपये के फ्लैट रेट  मे बिजली उपलब्ध कराने एवं बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु बकाया बिजली बिल माफी योजना क्रियान्वित की गयी है। योजना का शुभारंभ 3 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया।
अनूपपुर के कोतमा बस्ती के निवासी श्री मनोज अग्रवाल को जब उनके बकाया 49350 रुपये के विद्युत बिल हेतु स्वीकृत पत्र मिला, तो वे आहलादित हो उठे। आपने शासन को धन्यवाद दिया और कहा मुख्यमंत्री जो जो कहते है वो करते हैं। मेरे हाथ मे स्थित यह स्वीकृति पत्र इस बात का प्रमाण है कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से अनूपपुर ज़िले मे अब तक 15 हजार 89 लोगों को 6 करोड़ 51 लाख रुपये का योजनांतरगत लाभ प्राप्त हो चुका है। ग्राम थेरीपठार के हजारी सिंह को 21217 रुपये,  ग्राम किरगी की रुपतिया बाई महरा का 20401 रुपये , पकरी टोला के सम्पत सिंह के 20139 रुपये का बिल, सुनहरा के मानसिंह का 16376 रुपये, हर्रा टोला के हेम लाल का 12274 रुपये, अनूपपुर बस्ती के ठाकुरदीन बसोर का 11456 रुपये का बिल, परसवार के पंचू वर्मा का 19962 रुपये का बिल, बैरी बांध के चमरु कोल का 16950 रुपये का बिल, दुलहरा के घनश्याम पटेल के 21260 रुपये के बिल समेत अनूपपुर के हजारों लोगों को करोड़ो का लाभ हुआ है। सभी वर्ग सभी तबको के लोगों को जाति धर्म के बंधन से मुक्त यह योजना समाज मे समानता लाने का प्रयास है।


 अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. श्री प्रमोद गेदाम ने अपील की है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018 योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएलकार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्रआईडी के साथ शिविर में अथवा नजदीकी वितरण केंद्र मे उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें