Tuesday, July 31, 2018

1 अगस्त सायं 5 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित

1 अगस्त सायं 5 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित

अनूपपुर 31 जुलाई 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ग) के पालन में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान दिवस 3 अगस्त दिन शुक्रवार के 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 1 अगस्त को सायं 5 बजे से दिनांक 3 अगस्त को मतदान समाप्ति तक के लिए नगरपालिक परिषद बिजुरी अंतर्गत देशी/विदेशी मदिरा दुकान बिजुरी एवं कपिलधारा से मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है।

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं - श्री एनडी गुप्ता

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं - श्री एनडी गुप्ता


अनूपपुर 31 जुलाई 2018/ उप संचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि ज़िले की समस्त समितियों में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में भंडारित हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि डीएपी (50 kg पैकेट) 1290 रुपए में, यूरीया (45 kg पैकेट) 265 रुपए में, (50 kg पैकेट) 295 रुपए में, पोटाश (50 kg पैकेट) 695 रुपए 50 पैसे में कृषकों को प्रदान की जाएगी। इच्छुक कृषक सम्बंधित समितियों में सम्पर्क कर खाद बीज प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत अनूपपुर के 2453 कृषकों को मिलेगी 3 करोड़ 5 लाख की राशि

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत अनूपपुर के  2453 कृषकों को मिलेगी 3 करोड़ 5 लाख की राशि


अनूपपुर 31 जुलाई 2018/ उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजनांतर्गत अनूपपुर ज़िले के 2453 कृषकों के वर्ष 2017-18 के 3 करोड़ 5 लाख के बीमा दावों को स्वीकृति मिल चुकी है। श्री गुप्ता ने बताया कि कोतमा के 1574 कृषकों के 2 करोड़ 28 लाख राशि के क्लेम, अनूपपुर के 86 कृषकों के 6 लाख 66 हज़ार राशि के क्लेम, जैतहरी के 152 कृषकों के 22 लाख 93 हज़ार राशि के क्लेम एवं पुष्पराजगढ़ के 641 कृषकों के 47 लाख के क्लेम स्वीकृत हुए है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें