Thursday, November 27, 2014

प्रधानमंत्री जन-धन के तहत खाता खुलवाने की प्रक्रिया में लापरवाही क्षम्य नहीं- जिपं. सीईओ श्री चैधरी अच्छी प्रगति वालों को प्रोत्साहन व लापरवाहों पर होगी कार्यवाही

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत लक्षित परिवारों के वित्तीय समावेशन हेतु कोर बैंकिंग में खाता खुलवाने तथा उसे समग्र पोर्टल में फीड कराने के कार्यों में ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही जिला स्तर से चलो गांव की ओर अभियान के अधिकारियों की ड्यिूटी माॅनीटरिंग एवं ग्राम स्तरीय अमले को प्रोत्साहित होकर कार्य करने एवं खाता खुलवाने में सहयोग देने के लिए कलेक्टर श्री नंद कुमारम् एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी द्वारा लगाई गई है। इसी तरह नगरपालिका/नगर पंचायत के अमले को लक्षित परिवार के खाता खोलने के कार्य को पूर्ण कर शीघ्र कार्योत्तर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है।
    जिले के जनपद पंचायत जैतहरी एवं कोतमा में लक्षित परिवारों के खाता खोलने का कार्य पूर्णता की ओर है। जनपद पंचायत जैतहरी की 66 ग्राम पंचायतों बैहार, बकही, बकेली, बर्री, बीड, भेलमा, बिजौड़ी, चकेठी, छातापटपर, छुलहा, चिल्हारी, चोलना, चोरभठी, धनगवां, दुधीपानी, डोंगराटोला, दुधमनिया, दुलहरा, फुनगा, गौरेला, गोबरी, गोधन, गोरसी, हर्री, जरियारी, झांईताल, कल्याणपुर, लखनपुर, महुदा, मझगवां, मनौरा, मौहरी, निगौरा, पगना, पाली, पपरौड़ी, पसला, पटनाकला, पोंड़ी नं.-01, पोंड़ी नं.-02, रक्सा, सकरा, सेमरवार, सेंदुरी, सिवनी, सुलखारी, टकहुली, उमरिया व जनपद पंचायत कोतमा के 22 ग्राम पंचायतों बैहाटोला, बहेराबांध, बसखली, बेलगांव, बेनीबहरा, भांटाडांड़, गोड़ारू, गोहन्ड्रा, गुलीडांड़, कटकोना, खम्हरौध, कोठी, मझौली, निगवानी, पैरीचुआ, पिपरिया, रेउसा, साजाटोला, सारंगगढ़, सिलपुर, ठोड़हा, उमरदा ग्राम पंचायतों ने लक्षित परिवारों के विरुद्ध कोर बैंकिंग में खाते खोलकर समग्र पोर्टल में फीडिंग की कार्यवाही की गई है।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी ने इन ग्राम पंचायतों में निवासरत परिवारों के सदस्यों के कोर बैंकिंग में खाता खोलने की प्रक्रिया के तहत शत्-प्रतिशत् लोगों के खाता खोलने पर बल दिया। जिपं. सीईओ श्री चैधरी ने लक्षित परिवारों के खाता खोलने के कार्य में लापरवाही व समय-सीमा में कार्य न करने वाले पंचायत सचिव व रोजगार सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Wednesday, November 26, 2014



ईव्हीएम की एफएलसी आज मास्टर टेªनर्स को उपस्थिति के निर्देश
अनूपपुर 26 नवम्बर 2014/  ईव्हीएम की एफएलसी के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के सभी मास्टर टेªनर्स को दिशा-निर्देशों के अनुरूप ईव्हीएम की एफएलसी कराने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने सभी मास्टर टेªनर्स को 27 नवम्बर 2014 को प्रातः 10 बजे पुराने कलेक्ट्रेट भवन अनूपपुर में उपस्थित होकर ईव्हीएम की एफएलसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत अनूपपुर जिले से 25 दिसम्बर को तिरुपति तथा 18 फरवरी को रामेश्वरम् के लिए विशेष टेªन जाएगी पात्र हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित

अनूपपुर 26 नवम्बर 2014/ डिप्टी कलेक्टर श्री नीलाम्बर मिश्रा ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत दिसम्बर माह में 25 दिसम्बर को अनूपपुर से विशेष रेलगाड़ी जिले के तीर्थयात्रियों को लेकर तिरुपति रवाना होगी। जो 30 दिसम्बर 2014 को अनूपपुर वापस आएगी। इसी तरह फरवरी माह में अनूपपुर रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 18 फरवरी 2015 को रवाना होगी जो 23 फरवरी 2015 को वापस अनूपपुर पहुंचेगी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत जिले के ऐसे हितग्राही जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है तथा वे आयकर दाता नहीं हैं, किसी एक स्थान की तीर्थयात्रा हेतु आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदक से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि वह पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया है। 25 दिसम्बर को तिरुपति जाने वाली यात्रियों की सूची 15 दिसम्बर तक तथा 18 फरवरी को रामेश्वरम् के लिए जाने वाली यात्रा के लिए यात्रियों की सूची 18 फरवरी तक तहसीलदारों को विशेष वाहक के माध्यम से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि सीईओ जनपद पंचायत पंचायत सचिवों को निर्देशित करें कि ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन पत्रों के पंजीयन हेतु पंजी का संधारण करें। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आवेदनों का पंजीयन किया जाएगा। आवेदन पत्र प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित किया जाय कि यदि पति-पत्नी दोनों यात्रा के लिए इच्छुक हैं तो एक साथ आवेदन करें। यदि 65 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण करने वाले आवेदक यात्रा पर अकेले जा रहे हैं तो उनके द्वारा सहयोगी की मांग करने पर सहयोगी का भी आवेदन संलग्न किया जाय। यदि जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे तो जिला स्तर पर कम्प्यूटराईज्ड लाॅटरी के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जाएगा। इस यात्रा में यदि आवेदक को यात्रा का अवसर नहीं प्राप्त होता है तो उनका आवेदन यथावत रहेगा और भविष्य में होने वाली यात्रा के लिए उन्हें पुनः आवेदन नहीं करना पड़ेगा। उस आवेदन को सहमति के आधार पर लाॅटरी पद्धति में शामिल कर लिया जाएगा। आवेदक एक या एक से अधिक स्थान की यात्रा हेतु आवेदन कर सकते हैं, परन्तु उन्हें एक ही स्थान की यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकेगा। यात्रियों को मौसम के अनुरूप वस्त्रों की व्यवस्था तथा दैनिक उपयोग की सामग्री की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। यात्रा एवं भोजन व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

छात्र-छात्राओं से मुखातिब हो कलेक्टर ने प्रतिबद्ध कोचिंग के संबंध में दी जानकारी

अनूपपुर 26 नवंबर 2014/ जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल के तहत जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर कोचिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देने व अभिनव प्रयास के बिन्दुओं को साझा करने कलेक्टर श्री नंद कुमारम् एवं पीएमआरडीएफ श्री नीरज आहूजा व श्री अरविन्द सेन तथा जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी महाविद्यालय में पहुंचकर रू-ब-रू होकर निःशुल्क प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी जा रहा है।







    कलेक्टर श्री नंद कुमारम् ने जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शा0 तुलसी महाविद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें जिले में प्रतिबद्ध नाम से खोले जा रहे कोचिंग संस्थान के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि दिल्ली की ख्यातिलब्ध पैरामाउन्ट कोचिंग सेन्ट प्रा0लि0 से कोचिंग के अनुबंध किया गया है। आपने बताया कि कोचिंग देने वाले विषय-विशेषज्ञों द्वारा कम लिखना और ज्यादा से ज्यादा सीखना तकनीक पर जोर देते हुए कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। आपने जिले के छात्र-छात्राओं से इस सुअवसर का लाभ उठाने की अपील की। आपने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। आपने बताया कि 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र जिला पंचायत कार्यालय के पीएमआरडीएफ कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन पत्र जिले के सभी निजी एवं शासकीय महाविद्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी पीएमआरडीएफ श्री नीरज आहूजा एवं श्री अरविन्द सेन द्वारा दी गई। 

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में परफारमेंस मद मनरेगा अभिशरण के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 21 कार्यों का अनुमोदन स्वीकृत निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त कराने के जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिए निर्देश

अनूपपुर 26 नवंबर 2014/ जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चमेली पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री एम.एन. सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्री रामपाल सिंह लहरू, श्री हीरा सिंह श्याम सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी व वन, कृषि, लोक निर्माण एवं ग्रामीण यांत्रिकीय के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परफारमेंस ग्रान्ट वर्ष 2014-15 व मनरेगा अभिशरण मद के तहत निर्धारित बजट एक करोड़ के लिए स्वीकृत कार्यों का पुनः परीक्षण उपरांत संशोधन करते हुए चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निम्न प्रस्तावों की सहमति दी गई। जिसमें जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मेडि़यारास में पीसीसी आंतरिक मार्ग नाला सहित मुख्य मार्ग चैराहा से रफी मो0 के घर तरफ व दीपचंद्र पटेल के घर से मुख्य मार्ग चैराहा तक, ग्राम पंचायत लहसुना में ग्राम कपरिया के पड़री नाला में स्टाॅप डेम का निर्माण, ग्राम पंचायत ताराडांड़ में पीसीसी अन्य आंतरिक मार्ग नाला सहित देवशरण के घर से दुलहरा तिराहा तक व आरसीसी पुलिया का निर्माण उरावटोला नानसाय के घर के पास, ग्राम पंचायत खम्हरिया में पीसीसी अन्य आंतरिक मार्ग नाला सहित शिवमंदिर से गांव की ओर बकानटोला व आरसीसी पुलिया निर्माण मार्ग से डोमारी के घर तरफ, ग्राम पंचायत परसवार में पीसीसी अन्य आंतरिक मार्ग नाला सहित तानसेन के घर से मुख्य मार्ग तक खोली टोला लम्बाई 206 मीटर, ग्राम पंचायत परसवार में आरसीसी पुलिया निर्माण धना के खेत के पास खोलीटोला, ग्राम पंचायत धिरौल में आरसीसी पुलिया निर्माण चैराटोला, बोड्डिहा गिरीलाल के घर के पास, ग्राम पंचायत सकरा पीसीसी अन्य आंतरिक मार्ग नाला सहित निर्माण अमरकंटक रोड मुख्य मार्ग से शिवमंदिर सकरा तक, ग्राम पंचायत फुनगा में शासकीय हायर सेकेण्डरी की बाउण्ड्रीवाल निर्माण, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत शाजाटोला में आरसीसी पुलिया निर्माण धवईटोला मार्ग पर, ग्राम पंचायत बेनीबहरा में आरसीसी पुलिया निर्माण गोड़धोवा नाला के पास व तालाब घाट निर्माण जोड़वानी तालाब जलसार, ग्राम पंचायत सारंगगढ़ नया तालाब में ग्राम छुलहा में घाट निर्माण, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बिजौरी में पीसीसी सड़क निर्माण गोपाल के दुकान से जंगल मार्ग पर, ग्राम पंचायत दूधी के ग्राम हर्रा में मोहन सिंह धुर्वे के घर तरफ पीसीसी सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत बसंतपुर के मारकाटोला में युवराज श्याम के घर से पीसीसी रोड निर्माण, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बदरा में शासकीय कन्या उ0मा0वि0 की शेष 140 मी बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, ग्राम पंचायत भाद में हरगोविन्द के घर से दौलत केवट के घर तक पीसीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत देवगवां के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय एवं स्कूल के पास प्रांगण में सीसी रोड का निर्माण कार्य शामिल हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चमेली पटेल ने स्वीकृत निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा है कि स्वीकृत निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर संबंधित एजेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में लंबे अरसे से एक स्थान पर पदस्थ उपयंत्रियों के स्थानांतरण करने व जिला पंचायत की पुरानी सामग्री के विलोपन व नीलामी के संबंध में भी प्रस्ताव लाया गया।

जिले के चारों विकासखंडों में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना व जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्टेडियम का होगा निर्माण जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

अनूपपुर 26 नवंबर 2014/ जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चमेली पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री एम.एन. सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी, सदस्य श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती गीता साहू, श्रीमती ऊषा सिंह व श्री हीरा सिंह श्याम, श्री रामपाल सिंह लहरू, श्री बीरेन्द्र सिंह मरावी सहित जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एस. टांडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा0 अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अमर सिंह उइके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.के. बघेल, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. ओ.पी. शर्मा, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री डी.एस. राव व जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डाॅ. एस.पी. तिवारी, श्री आर.पी. सिंह बघेल, पीएमआरडीएफ श्री नीरज आहूजा एवं श्री अरविन्द सेन सहित किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय, जल संसाधन, लो0 स्वा0 यांत्रिकीय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी ने पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठकों में लाए गए प्रस्तावों को पारित निर्णय पर समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम धनपुरी के किसानों के हित के लिए जलाशय के निर्माण पर बल दिया। सदस्यों ने कहा कि धनपुरी जलाशय का निर्माण होने से बड़े पैमाने पर किसानों को लाभ प्राप्त होगा। किसान अपनी भूमिका जलाशय निर्माण के लिए तैयार हैं। जिला पंचायत के सीईओ श्री चैधरी ने जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण करने की बात कही। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पटेल ने जनपद जैतहरी अंतर्गत किसानों के हित में सकरा जलाशय से परसवार ग्राम पंचायत तक कनेाल निर्माण कार्य का प्रस्ताव लाया गया, जिस पर जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने जिले में विद्युत अवरोध व कई गांवों में विद्युत लाईन विच्छेद कर तत्काल विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करते हुए विद्युत व्यवस्था सुगम बनाए रखने की बात कही गई। सदस्यों ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत स्वीकृत एवं प्रचलित कार्यों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिस पर संबंधित विभाग के सदस्यों को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पटेल ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विधायकगणों की सहमति से स्टेडियम निर्माण के संबंध में समन्वय से भूमि का चिन्हांकन करने की बात कही गई। जिस पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रसारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत के दो समितियों में सदस्य सहयोजन के लिए श्री राजकुमार पटेल एवं श्री प्रेमनाथ पटेल की नियुक्ति के संबंध में लाए गए प्रस्ताव पर जानकारी दी गई कि सदस्यों के सहयोजन की कार्यवाही कर ली गई है। बैठक में जिले के चारों विकासखंड क्षेत्रों में कौशल उन्नयन केन्द्र की स्थापना के संबंध में लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि चारों विकासखंड स्तर पर कौशल उन्नयन विकास केन्द्र की स्थापना के लिए भूमि के चिन्हांकन की कार्यवाही की जाएगी एवं आवश्यक स्थानों पर कौशल उन्नयन केन्द्र स्थापना के प्रस्ताव संचालनालय भोपाल भेजे जाएंगे। इसी तरह जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत बरगवां के बापू चैक क्षेत्र में व जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम अमगवां में तीन प्रतिशत ग्रामीण सहभागिता के तहत नल-जल के प्रस्ताव तैयार करने व ग्राम बदरा एवं ग्राम केल्हौरी में नल-जल योजना के पाईप विस्तारीकरण के प्रस्ताव तैयार करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को कहा गया। बैठक में जिले में सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्र(आईएपी) मद के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी की सूची जिला पंचायत सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में सर्वसम्मति से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम अंतर्गत वर्ष 2015-16 के प्रस्तावित लेबर बजट 8580.18 लाख का अनुमोदन दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता साहू ने जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगवानी एवं कोठी का सामुदायिक स्वा0 केन्द्र के रूप में उन्नयन करने का प्रस्ताव रखा। सर्व सम्मति से उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वा0 अधिकारी को प्रस्ताव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चमेली पटेल ने बैठक में कहा कि जिले में उपभोक्ता फोरम की स्थापना होने के बाद भी जिले की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता फोरम के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अधूरा है। उन्होंने वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए भवन के पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजते हुए आवश्यक पहल करने पर बल दिया। जिस पर कार्यपालन यंत्री लो0नि0विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। बैठक में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत केकरिया एवं करौंदाटोला के सचिव का वैकल्पिक व्यवस्था अनुसार पदस्थापना में लाए गए प्रस्ताव पर प्रभारी अधिकारी पंचायत प्रकोष्ठ को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें