Monday, July 2, 2018

समय-सीमा मे लंबित प्रकरणो की करें त्वरित कार्यवाही - कलेक्टर

समय-सीमा मे लंबित प्रकरणो की करें त्वरित कार्यवाही - कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018

 
    समय-सीमा समीक्षा मे चिन्हांकित विषयो की प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय में निराकरण करें।  अगर विषयो का निराकरण कर दिया गया है तो पालन प्रतिवेदन अगर कार्य प्रगति पर अथवा कार्यवाही लंबित है तो वस्तुस्थिति से अवश्य अवगत कराएँ। उक्त निर्देश कलेक्टर अनुग्रह पी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। आपने विभिन्न जिलाधिकारियों को आवंटित ग्राम मे वहाँ के निवासियों के व्यवहार मे स्वच्छता संबंधी जागरूकता लाने हेतु नियमित रूप से फॉलो अप करने हेतु कहा है। इसके साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों ,छात्रावासो एवं विद्यालयों में शौचालय की उपलब्धता महिला एवं पुरूषों के लिये पृथक-पृथक व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संबधित विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर श्री मती अनुग्रह पी ने निर्देशित किया है। इसके अतिरिक्त आपने मतदाता सूची के पुनरीक्षण, स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये। आपने स्वरोजगार योजनाओं के लक्षित उद्देश्यों समय में प्राप्ति हेतु संबधित स्वरोजगार मूलक विभागों को आवेदन प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही एवं स्वीकृति हेतु निर्देशित किया है। आपने बताया कि स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा 05 जुलाई को प्रमुख सचिव श्री कांताराव की उपस्थिति में की जायेगी। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम सुश्री नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज इन पंचायतो में

संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज इन पंचायतो में 
 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
    कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. श्री प्रमोद गेदाम ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018  के क्रियान्वयन के लिए योजनाओ से सम्बंधित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने हेतु अनूपपुर जिले के फुनगा, पाली, कल्यानपुर, जर्राटोला, पटना, सिवरीचन्दास, करनपठार, खालेदूधी, उमानिया ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन आज दिनांक 03 जुलाई को किया जायेगा। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएलकार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्रआईडी के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।

असंगठित कर्मकारों के बच्चों को कॉलेजों में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

असंगठित कर्मकारों के बच्चों को कॉलेजों में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश 
 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
     मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के तहत असंगठित कर्मकारों के बच्चों को महाविद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा। राज्य शासन द्वारा ई-प्रवेश 2018-19 की प्रक्रिया में नि:शुल्क उच्च शिक्षा योजना 2018-19 लागू करने के निर्देश जारी किये गये हैं। राज्य शासन द्वारा समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में नि:शुल्क उच्च शिक्षा योजना-2018-19 लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत स्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में तथा स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के पारम्परिक और स्व वित्तीय पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। योजना के लिये विद्यार्थी के माता-पिता का श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन होना आवश्यक होगा। पात्रता सुनिश्चित होने पर प्रवेश के समय यह लाभ दिया जायेगा। 

वंदेमातरम् एवं मध्य प्रदेश गायन के साथ शासकीय काम काज की हुई शुरूआत

वंदेमातरम् एवं मध्य प्रदेश गायन के साथ शासकीय काम काज की हुई शुरूआत 

अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 

   प्रत्येक माह की भांति एक तारीख को शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम् राष्ट्रीयगीत एवं मध्यप्रदेश गायन के उपरांत शासकीय कार्यो का सम्पादन किया जाता है। इसी प्रकार जून माह के प्रथम कार्य दिवस की शुरुआत संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में वन्देमातरम् एवं म.प्र. गान के सामूहिक गायन के साथ हुई। परिसर में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वन्देमातरम् एवं म.प्र. सामूहिक गायन में भाग लिया।

एससी-एसटी वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शासन ने शुरू की यूनिक आईडी योजना

एससी-एसटी वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शासन ने शुरू की यूनिक आईडी योजना 
यूनिक आईडी बनवाने लोकसेवा केंन्द्र पर दस्तावेज जमा करवाएं, आवेदन पर आईडी नंबर लिखने पर सभी दस्तावेज किए जाएंगे मान्य 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
   एससी-एसटी वर्ग के लिए अब अपने आवेदन फार्मो के साथ अलग-अलग दस्तावेज नहीं लगाना पड़ेंगे। लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन और सीएसी सेंटरों के माध्यम से उक्त वर्ग के लोगों सेंटरों के माध्यम से उक्त वर्ग के लोगों को एक यूनिक आईडी नंबर मिलेंगे, जिसे वह आवेदन पर लिख देंगे। और सभी दस्तावेज मान्य कर लिए जाएंगें। इसकी शुरूआत 1 जुलाई से हो गई है। यह यूनिक आईडी नंबर फिलहाल शुरूआत में लोकसेवा केन्द्र में बनाए जा रहे हैं।
   सरकार ने एसटी-एसी वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए यूनिक आईडी बनाने की योजना शुरू की है। यह यूनिक आईडी लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से बनाई जाएगी। इसमें एससी-एसटी वर्ग के लोगों को यूनिक आईडी बनाने के लिए लोकसेवा पर जाकर अपने सभी दस्तावेज जमा कराने होंगे। जिसमें आधार, राशनकार्ड, परिवार आर्डडी, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र आदि। इन सभी को ऑनलाइन कर एक व्यक्ति की आईडी बनाई जाएगी। हरेक व्यक्ति की यूनिक आईडी होगी, ऐसे में जब भी वह स्कूल, कॉलेज या फिर शासकीय योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन करेगा तो उसे अलग से जाति प्रमाण-पत्र, आधार व अन्य दस्तावेज नहीं लगाने होंगे। आवेदन के साथ सिर्फ लोकसेवा केन्द्र द्वारा दिए गए नंबर को लिखना होगा। जिसके बाद उक्त नंबर से उसके सभी दस्तावेजों की जांच आसाानी से कर ली जाएगी। इससे एससी-एसटी वर्ग को काफी राहत मिलेगी।
जाति प्रमाण पत्र सिर्फ 5 दिन में बनेगा
    एससी-एसटी वर्ग में यूनिक आईडी बनाने के लिए सभी दस्तावेज ऑनलाईन दर्ज हो सके, ऐसे में उनके ऑनलाइन जाति प्रमाण-पत्र भी लोकसेवा केन्द्र को तीन दिन में उपलब्ध कराने होंगे। जिससे वह भी यूनिक आर्डडी में शमिल हो सके। इसके अलावा अगर किसी के पास जाति प्रमाण-पत्र नहीं है। तो वह वह अपने पिता या माता के जाति प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन करेगा तो उसे 5 दिन में ऑनलाइन जाति प्रमाण-पत्र बनाकर दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें जाति प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन कार्यालय व तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

सरल बिजली एवं बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का मुख्यमंत्री जी आज करेंगे शुभारंभ

सरल बिजली एवं बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का मुख्यमंत्री जी आज करेंगे शुभारंभ 
 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
   मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना(संबल) के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की दो स्किम शामिल की गई है। सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनाँक 03.07.2018 को करोंद भोपाल में किया जाएगा।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 2.30 बजे से किया जाएगा। म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क.ली अनुपपुर द्वारा चारो ब्लॉक में सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है,साथ ही जनप्रतिनिधियो द्वारा हितग्राहियो को प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे, अनुपपुर ब्लॉक में स्वसहायता  भवन, कोतमा ब्लॉक में सामुदायिक भवन, जैतहरी में सामुदायिक भवन एवं पुष्पराजगढ़ में सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

राज्य मंत्री श्री पाठक न्यूयार्क समर फुड शो में शामिल हुए

राज्य मंत्री श्री पाठक न्यूयार्क समर फुड शो में शामिल हुए 

अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
   सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येंद्र पाठक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की न्यूयार्क सिटी के जेकोब जेविट्स कंवेन्शन सेन्टर में 30 जून से 2 जुलाई 18 तक चलने वाले 64वें समर फेंसी फुड शो में शामिल हुए। श्री पाठक ने वहाँ मध्यप्रदेश के स्टाल्स का उद्घाटन किया।
   उल्लेखनीय है कि यह फूड शो नॉर्थ अमेरिका का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें विशिष्ट खाद्य एवं पेय पदार्थों का प्रदर्शन किया जाता है। इसमें कई भारतीय उद्यमियों ने सहभागिता की है। राज्य मंत्री श्री पाठक ने स्टाल्स का अवलोकन किया तथा प्रदर्शित सामग्री की प्रशंसा कर सहभागियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग 
 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
     प्रदेश में बारिश की शुरूआत होने के साथ ही मौसमी बीमारियों जैसे दस्त-उल्टी, स्वाइन फ्लू एवं वाहक जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया) के खतरों की संभावनाओं की ध्यान में रखकर इनकी जाँच एवं उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य द्वारा आज यहाँ मौसमी बीमारियों से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा की गई। इन बीमारियों की समुचित रोकथाम एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किये गये। प्रदेश के मैदानी स्वास्थ्य अमले को निरंतर सतर्क रहने के लिये भी कहा गया है।
    राज्य-स्तर पर मौसमी बीमारियों की प्रति दिन मॉनीटरिंग के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल-रूम से प्रति दिन दो बार  प्रातरू 11-12 बजे एवं शाम की 6 बजे रिपोर्ट जारी की जायेगी, जिसके आधार पर प्रभावित जिलों के लिये आवश्यक निर्देश जारी करते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकेगा।
    प्रदेश में जिला स्तर पर भी मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिये कंट्रोल-रूम संचालित होंगे। जिला कंट्रोल-रूम से प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे एवं शाम को 4-5 बजे के बीच में निर्धारित प्रारूप में जानकारी राज्य-स्तर पर भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जिला ऐपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला मलेरिया अधिकारी एवं वरिष्ठ जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला-स्तर पर कंट्रोल-रूम के प्रभारी होंगे। इसके अतिरिक्त कंट्रोल-रूम से जानकारी प्रेषित करने का दायित्व संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का होगा। राज्य एवं जिला-स्तर के कंट्रोल-रूम प्रातरू 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक क्रियाशील रहेंगे।

प्रदेश की एक लाख 11 हजार शालाओं में हुआ मूलभूत दक्षताओं का आकलन

प्रदेश की एक लाख 11 हजार शालाओं में हुआ मूलभूत दक्षताओं का आकलन 
बेसलाइन टेस्ट में शेष रहे बच्चों की दक्षता का आकलन 10 जुलाई तक जारी होगा 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
     स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये 25 जून से बेसलाइन टेस्ट शुरू किया, जो 30 जून तक चला। बेसलाइन टेस्ट के माध्यम से प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों में दक्षता का आकलन किया गया।
    प्रदेश की लगभग एक लाख 11 हजार प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी शालाओं में पढ़ने वाले 54 लाख बच्चों के बीच बेसलाइन टेस्ट किया गया। बेसलाइन टेस्ट के जरिये विद्यालयों में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर के आधार पर उनका समूह में वर्गीकरण किया गया। दूसरे चरण में बेसलाइन टेस्ट की डाटा एन्ट्री की जायेगी, जिससे जिला एवं राज्य-स्तर पर मूलभूत दक्षताओं की स्थिति का अवलोकन किया जायेगा।
    बेसलाइन टेस्ट की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये विभागीय स्तर पर शाला मित्र, प्रधानाध्यापक और थर्ड पार्टी मॉनीटरिंग के रूप में प्रदेश के केन्द्रीय विद्यालय के स्टॉफ का भी सहयोग लिया गया। जिन बच्चों का बेसलाइन टेस्ट नहीं हो सका है, उनके लिये 10 जुलाई तक यह कार्य किया जायेगा।
    बेसलाइन टेस्ट के विश्लेषण के बाद बच्चों की दक्षता बढ़ाने के लिये शैक्षणिक स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। इस प्रक्रिया में हिन्दी भाषा और गणित की विशेष कक्षाएँ लगाई जायेंगी। प्रदेश में इस वर्ष बेसलाइन टेस्ट प्रक्रिया में वीडियो का भी उपयोग किया गया है। इसकी सूचना लिंक शिक्षकों को उनके मोबाइल पर दी गई। बेसलाइन टेस्ट में यू-ट्यूब का भी उपयोग किया गया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उत्तराखंड दुर्घटना पर दुख व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उत्तराखंड दुर्घटना पर दुख व्यक्त 
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना; दिवंगतों को श्रद्धांजलि 
अनुपपुर | 02-जुलाई-2018
 
     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए हादसे पर गहन दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। 

बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई विशेष बैठक

बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई विशेष बैठक 


अनूपपुर 2 जुलाई 2018/ मानसून को ध्यान मे रखते हुए  कलेक्ट्रेट सभागार मे बाढ़ की स्थिति से बचाव एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आज विशेष बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संबन्धित विभागों को बाढ़ की स्थिति मे आश्रय स्थल के चिंहांकन , खाने एवं दवाइयों की व्यवस्था शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, प्रशिक्षित तैराको की उपलब्धता के संबंध मे जिम्मेदारियाँ सौपी। आपने पुल-पुलियों, आवागमन के रास्तो मे ओवरफ्लो की स्थिति मे दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक बैरीकेडिंग, चेतावनी संदेश स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक मे मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर सुश्री नदीमा शीरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज शुक्ला को प्रदान किया गया अधिमान्य पत्रकार का प्रमाण पत्र

ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज शुक्ला को प्रदान किया गया अधिमान्य पत्रकार का प्रमाण पत्र 


अनूपपुर 2 जुलाई 2018/ ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज शुक्ला को आज ज़िला जनसम्पर्क कार्यालय अनूपपुर मे सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा द्वारा अधिमान्यता कार्ड सम्मानपूर्वक प्रदान किया गया। श्री मनोज शुक्ला वर्तमान मे दैनिक हरिभूमि मे अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। आप क्षेत्र के विकास के विषयों, शासन की योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पर्यावरण संबंधी मुद्दों मे सतत रूप से प्रयासरत रहे हैं। उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार श्री कैलाश पांडे उपस्थित थे। श्री पांडे ने श्री मनोज शुक्ला को बधाई दी एवं कहा पत्रकारिता के स्तर को ऊचाइयों तक ले जाने के लिए आप ऐसे ही प्रयासरत रहे। ज़िला जनसम्पर्क कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आपको बधाई दी गयी है।

उपयोगिता प्रमाण पत्र मे जियोटैग फोटोग्राफ संलग्न होना अनिवार्य- कलेक्टर

उपयोगिता प्रमाण पत्र मे जियोटैग फोटोग्राफ संलग्न होना अनिवार्य- कलेक्टर



अनूपपुर 2 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त निर्माण एजेंसियों को प्रगतिरत कार्यों की अगली किस्त अथवा आखिरी किस्त की राशि प्राप्त करने हेतु उपयोगिता प्रमाण पत्र अथवा पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ निर्माण कार्य की जियो टैग फोटो इन्फ्रामैपिंग अथवा नोटकैम के माध्यम से अनिवार्य रूप से संलग्न करने हेतु निर्देशित किया है। उक्त आशय का आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना द्वारा समस्त निर्माण एजेंसियों को जारी किया जा चुका है।उक्त फोटोग्राफ के संलग्न न होने की स्थिति मे राशि का प्रदाय संभव नहीं हो सकेगा। इसकी ज़िम्मेदारी संबन्धित निर्माण एजेंसी की होगी।

जन कल्याण योजना (संबल) के हितलाभ वितरण के लिए स्व्प्रेरणा से करे कार्य

जन कल्याण योजना  (संबल) के हितलाभ वितरण के लिए स्व्प्रेरणा से करे कार्य



अनूपपुर 2 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजनांतर्गत हितलाभ वितरण एवं प्राप्त आवेदनो की वस्तुस्थिति की विस्तृत समीक्षा की। आपने योजनांतरगत हितलाभ वितरण कर रहे सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनांतरगत वितरित किए जाने वाले लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। आपने निर्देश दिये हैं कि पात्रो का स्व्प्रेरणा से घर घर जाकर चिंहांकन कर हितलाभ वितरण सुनिश्चित करें। आपने ज़िला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स को इस आशय हेतु मैदानी अमलों के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं।

समाधान एक दिन मे उत्कृष्ट सेवाओं के प्रदाय के लिए सीईओ पुष्पराजगढ़ हुए सम्मानित

समाधान एक दिन मे उत्कृष्ट सेवाओं के प्रदाय के लिए सीईओ पुष्पराजगढ़ हुए सम्मानित



अनूपपुर 2 जुलाई 2018/ समाधान एक दिन सेवा के माध्यम से नागरिकों तक शासन की पहुँच सहूलियत के साथ  सुनिश्चित करने का कार्य लोक सेवा केन्द्रों मे किया जा रहा है। अनूपपुर मे इस सुविधा का संचालन उत्कृष्टता के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम मे समाधान एक दिन व्यवस्था अंतर्गत सेवा प्रदाय मे उत्कृष्टता एवं प्राप्त आवेदनो के समयसीमा मे निराकरण करने पर सीईओ पुष्पराजगढ़ श्री आर पी त्रिपाठी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया है। आज कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने ज़िला अधिकारियों की उपस्थिति मे श्री त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। श्रीमती अनुग्रह पी ने अन्य अधिकारियों को कार्य मे ऐसी ही उत्कृष्टता बनाए रखने एवं अनुकरण करने के लिए कहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें