Thursday, September 13, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 0.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 0.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018

    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 0.9 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 0.0, कोतमा में 3.0, जैतहरी में 0.0, पुष्पराजगढ़ 0.0, अमरकंटक 0.0, बिजुरी में 4.2, वेंकटनगर में 0.0, बेनीबारी में 0.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

राप्रसे के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन को कलेक्टर ने किया स्थगित

राप्रसे के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन को कलेक्टर ने किया स्थगित 

अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन को आगामी आदेश तक लिये स्थगित कर दिया गया है।

अपने आवास पर शौचालय निर्माण नही कराने पर मिट्ठीमहुआ के सरपंच पद से पदच्युत

अपने आवास पर शौचालय निर्माण नही कराने पर मिट्ठीमहुआ के सरपंच पद से पदच्युत 

अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ के सरपंच श्री मनोज सिंह को  अपने आवास में शौचालय का निर्माण नही कराने पर तथा उन्हें बार बार समझाईश व मौका दिये जाने के बावजूद शासन के निर्देशों के अनदेखी व अवहेलना करने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विहित अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के 1993 की धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ के सरपंच पद से श्री मनोज सिंह को पद से पदच्युत कर दिया है। तथा 6 वर्ष की कलावधि के लिये पंचायत निर्वाचन हेतु निरर्हित घोषित किया है।

भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को पी.आई.बी. से मिली मंजूरी

भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को पी.आई.बी. से मिली मंजूरी 
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का माना आभार 
अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने प्रदेश की भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
    मंत्री श्रीमती सिंह ने भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की सोच का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष रूचि के कारण ही मध्यप्रदेश को रिकार्ड समय में पी.आई.बी. से परियोजना की मंजूरी मिल सकी है। श्रीमती सिंह ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मिले सहयोग को प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण बताया है। नगरीय विकास मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशन में भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना शीघ्र ही क्रियान्वित की जाएगी। प्रदेश के इतिहास में यह मुख्यमंत्री श्री चौहान की उत्कृष्ट उपलब्धि के रूप में दर्ज होगी। 

स्कूली परीक्षा परिणाम प्रतिशत में वृद्धि के लिये लक्ष्य तय होंगे

स्कूली परीक्षा परिणाम प्रतिशत में वृद्धि के लिये लक्ष्य तय होंगे 
आयुक्त लोक शिक्षण ने शिक्षाधिकारियों को जारी किये निर्देश 
अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणामों में गुणवत्ता के साथ प्रतिशत में वृद्धि के लिये शिक्षाधिकारियों और प्राचार्यों को 30 सितम्बर तक लक्ष्य तय के निर्देश दिये हैं। यह लक्ष्य प्रदेश के उत्कृष्ट, मॉडल और अन्य विद्यालयों के लिये अलग-अलग निर्धारित करने होंगे।
    प्राचार्यों से कहा गया है कि वे कक्षाओं में प्रवेशित छात्रों की पिछली कक्षा और त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में प्राप्तांक के आधार पर वर्तमान स्थिति का आंकलन करें। तय किये गये लक्ष्य स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर दर्ज करायें। जिला शिक्षाधिकारी को स्कूलों द्वारा तय किये गये लक्ष्य के अनुरूप मॉनीटरिंग करने के लिये कहा गया है।
    आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। संबंधित शिक्षक की परीक्षा परिणाम में लक्ष्य से 11 से 20 प्रतिशत तक की कमी होने पर एक वेतन वृद्धि और 21 से 40 प्रतिशत तक की कमी होने पर दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जायेंगी। जिन स्कूलों में परीक्षा परिणाम में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट होगी, वहाँ विभागीय जाँच कर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत 

अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    भोपाल 12 सितम्बर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गैर कृषि आजीविका "प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (एस.वी.ई.पी)" गतिविधि के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिये गत दिवस विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एम. बेलवाल एवं उनकी टीम को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
    उल्लेखनीय है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण प्रारंभिक उद्यमिता को प्रोत्साहन एवं सहायता हेतु स्व-सहायता समूह से जुड़े परिवारों को लघु उद्यमिता के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएँ जाते हैं। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को देश के अन्य राज्यों की तुलना में आजीविका गतिविधियों के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिये गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार प्राप्त हुए थे। आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों  में निवासरत गरीब, अतिगरीब श्रेणी के परिवारों को संगठित कर 25.66 लाख परिवारों को दो लाख 24 हजार समूहों से जोड़कर सामाजिक विकास के लिये कार्य किए जा रहे है।

देवास जिले में नई तहसील बनेगी भौंरास

देवास जिले में नई तहसील बनेगी भौंरास 
आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित 
अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    देवास जिले में भौंरास को नई तहसील बनाया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा इस बावत् विगत 10 सितम्बर को सूचना जारी की गई है। इस संबंध में आपत्तियां और सुझाव मध्यप्रदेश राजपत्र में सूचना के प्रकाशन के दिनांक से 60 दिन के भीतर आमंत्रित की गई हैं। आपत्तियां और सुझाव प्रमुख सचिव राजस्व विभाग को लिखित रूप में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
    नव गठित तहसील भौंरासा में तहसील सोनकच्छ के 13 पटवारी हल्के क्रमांक 39 से 51 तक के 31 ग्राम तथा तहसील टोंकखुर्द के 5 पटवारी हल्के क्रमांक 28 से 38 तक के 9 ग्राम इस प्रकार कुल 18 पटवारी हल्के के 40 ग्राम सम्मिलित होंगे।   

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया स्वीप गतिविधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया स्वीप गतिविधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 

अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    मध्यप्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव-2018 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण और बेहतर क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। तदानुसार 14 सितम्बर  को प्रदेश के सभी जिला पंचायत पदाधिकारियों ओर स्वीप कॉर्डिनेटर का विशेष प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित किया गया है।
    प्रशासन अकादमी में 15 सितम्बर को 74 राजनैतिक दलों को निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु 20 सितम्बर को मतदान दलों एवं पुलिस विभाग की प्रशिक्षण कार्यशाला, होगी। सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर्स के लिये 25 सितम्बर को उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु एनजीओ के लिये 26 सितम्बर को उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला प्रशासन अकादमी में प्रात:10 बजे से होगी।

मध्यप्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन को राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित किया जायेगा

मध्यप्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन को राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित किया जायेगा 
केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दी गयी मंजूरी 
अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन को राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आज हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व की संस्थान घोषित करने के लिये एन.आई.डी. एक्ट 2014 में संशोधन के लिये संसद में विधेयक लाने के लिये मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।
    मध्यप्रदेश में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन को राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित किये जाने से डिजाइन के क्षेत्र में अत्यधिक कुशल श्रमबल तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे प्रदेश में शिल्प, हथकरघा, ग्रामीण तकनीक, लघु, मझोले एवं बड़े उद्यमों के लिये स्थाई डिजाइन संसाधन उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 

अध्यापक संवर्ग 15 सितम्बर तक करवायें ऑनलाइन पंजीयन

अध्यापक संवर्ग 15 सितम्बर तक करवायें ऑनलाइन पंजीयन 
 
अनुपपुर | 13-सितम्बर-2018
 
    राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित-जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम-2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति के संबंध में निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया में ऑनलाइन शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।
    अभी तक अध्यापक संवर्ग के लगभग 25 हजार 735 शिक्षकों द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। शेष अध्यापक संवर्ग को समझाइश दी गई है कि वह 15 सितम्बर तक अपना प्रोफाइल पंजीकरण करवायें।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें