Sunday, September 30, 2018

संगीतमय हुआ लोकतंत्र गीतों के माध्यम से दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश

संगीतमय हुआ लोकतंत्र
गीतों के माध्यम से दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश


अनूपपुर 30 सितंबर 2018/ मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताकर उसके अनिवार्य प्रयोग के लिए प्रेरित करने के अभियान में ज़िला प्रशासन ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में पूरे मनोयोग से लगा हुआ है। इसी क्रम में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन, मतदाता जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ , रंगोली, लोकतंत्र की मेहंदी आदि गतिविधियों समेत पूरे ज़िले को लोकतंत्र के सुमधुर गीतों की ध्वनि में रंग दिया गया है। स्थानीय कला मंडलियो एवं लोक कलाकारों के माध्यम से लोकतंत्र के संदेश को संगीतमय रूप में जन जन तक पहुँचाया जा रहा है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा हमारा प्रयास सभी नागरिकों को उनके कर्तव्य का बोध करा शत प्रतिशत मतदान प्राप्त करना है। आपने इस अभियान में हर एक प्रबुद्ध नागरिक को जुड़कर मतदाता जागरूकता लाने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

जिन्होंने बनाया हमें क़ाबिल आज वक़्त है उन्हें सम्भालने का अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वक़्त है अपने दायित्वों के पुनः स्मरण का

जिन्होंने बनाया हमें क़ाबिल
आज वक़्त है उन्हें सम्भालने का
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वक़्त है अपने दायित्वों के पुनः स्मरण का

अनूपपुर 30 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने परिवार के वरिष्ठ जनो का ध्यान रखें जिस तन्मयता से उन्होंने आपके लालन पोषण का ध्यान रखा है आपके भविष्य को सँवारने में अपना जीवन लगा दिया आज जब उन्हें हमारी देखभाल एवं स्नेह की ज़रूरत है तो हम पीछे न हटें आगे बढ़कर उनका ध्यान रखें। आइए हम सब प्रण लें इस कार्य में हम कोई लापरवाही नही करेंगे अपने इस कर्तव्य के निर्वहन में बहाना न ढूँढ अपने व्यस्त जीवन से उसी प्रकार समय निकालेंगे जिस प्रकार हमारे माता पिता ने हमारे लिए निकाला था।
बुज़ुर्गों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य समाज का दायित्व - डॉ श्रीवास्तव
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समाज के निर्माण में बुज़ुर्गों के योगदान और उनकी बढ़ती उम्र के मुद्दे एवं चुनौतियों को ध्यान में रखकर मनाया जाता है। आपने बताया प्रायः किसी भी समय लगभग 50 प्रतिशत बुज़ुर्ग किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं। और यह भी पाया गया कि उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक बुज़ुर्गों को दो या अधिक बीमारियाँ रहती हैं। वृद्धावस्था में हृदय रोग, आर्थराइटिस, पार्किंसंस, अल्ज़ाइमर, पोलिमेल्जिया रुमेटिका जैसी बीमारियाँ मुख्य रूप से देखी जाती हैं। कई बार बुज़ुर्ग चलने फिरने में तकलीफ़ महसूस करते हैं गिर जाते हैं, याददाश्त कमज़ोर हो जाती है, बौद्धिक क्षमता में गिरावट , बहरापन आदि समस्याएँ बढ़ती उम्र के साथ हो जाती हैं। अलग अलग बीमारियों के निदान के लिए अलग उपचार की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य उनके रोगों का इलाज करना, उन्हें सक्षम बनाना, जीवन के प्रति सकारात्मकता लाना, उनके कष्टों को कम करना  है। प्रायः विभाग पुनर्वास के स्थान पर अपेक्षा करता है कि परिजन ही उनका ध्यान रखे ताकि शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।
वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल हेतु क़ानूनी प्रावधान
वृद्ध जनो की देखभाल के लिए माता पिता के कल्याण एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 बनाया गया है। इसके अंतर्गत बच्चों और परिवार जनो द्वारा वृद्ध जनो की देखभाल  के दायित्व के निर्वहन का प्रावधान है। साथ ही धारा 20 में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए चिकित्सा प्रावधानो का उल्लेख है। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था पेंशन, टैक्स बेनेफ़िट आदि अन्य प्रावधान एवं सुविधाएँ वृद्ध जनो की सुविधा एवं देखरेख हेतु हैं।
वृद्धावस्था में स्वस्थ रहने के तरीक़े
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ वृद्धावस्था व्यतीत करने हेतु आवश्यक है कि वरिष्ठ नागरिक लगातार पौष्टिक खाना खायें, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखे, नियमित रूप से व्यायाम करें, टहलें, धूम्रपान एवं ऐल्कहॉल का सेवन न करें, अच्छी नींद लें, सामाजिक गतिविधियों में शामिल हों, अपने अनुभवो को साझा करें, छड़ी और वाकर जैसे सहायता उपकरणो का प्रयोग करने में न कतरायें, नियमित रूप से ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल एवं अन्य आवश्यक शारीरिक जाँच करवाएँ, भूख न लगना, वज़न में कमी आना, शरीर में सुन्नपन आना आदि संकेतो को नज़रअन्दाज़ न कर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। आपने कहा वृद्धावस्था को स्वस्थ एवं सुखमय बनाने में परिवार एवं समाज को अपने बुज़ुर्गों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। 

सभाएँ एवं जुलूस सक्षम अधिकारी की अनुमति के पश्चात ही हो सकेंगे आयोजित स्थानीय पुलिस थाने मे ऐसे आयोजनो की पूर्व सूचना देना भी आवश्यक


सभाएँ एवं जुलूस सक्षम अधिकारी की अनुमति के पश्चात ही हो सकेंगे आयोजित
स्थानीय पुलिस थाने मे ऐसे आयोजनो की पूर्व सूचना देना भी आवश्यक


अनूपपुर 30 सितम्बर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजनैतिक दलों एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने पर किसी हाट, बाज़ार या भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल मे चुनावी सभा का आयोजन सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति लेने के पश्चात करें। साथ ही ऐसे आयोजनाओ की पूर्व सूचना स्थानीय पुलिस थाने मे दे ताकि शांति व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। प्रत्येक राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी किसी अन्य दल अथवा अभ्यर्थी की चुनावी सभा मे अव्यवस्था फैलाने से अपने कार्यकर्ताओं को रोके। अगर समीप स्थित स्थलो मे अभ्यर्थी चुनावी सभा का आयोजन कर रहे हैं तो ध्वनि विस्तारक यंत्रो का मुह विपरीत दिशा मे रखे। जिन क्षेत्रो अथवा मार्गो मे प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है ऐसे स्थलों से जुलूस न निकाले। जुलूस निकालने के स्थान, समय, मार्ग तथा समापन के संबंध स्थानीय पुलिस थाने को कम से कम एक दिवस पूर्व सूचित करे। जुलूस मे शामिल किसी भी व्यक्ति के पास ऐसी चीज़ें न हो जिसका उत्तेजना के क्षण मे दुरुपयोग किया जा सकता हो अथवा प्रतिबंधित हो।जुलूस के दौरान अन्य अभ्यर्थी दलो के प्रतिनिधियों अथवा समुदाय विशेष के नेताओं के पुतले लेकर चलने अथवा सार्वजनिक स्थलों मे जलाने का कार्य न करे। सभाओं एवं जुलूसों मे तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें।

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर नियुक्त

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर नियुक्त




अनूपपुर 30 सितंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु मध्यप्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों हेतु रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं उनके कार्यों के सुचारू निष्पादन में सहयोग हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर को पदाभिहित किया है। अनूपपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोतमा (86) हेतु एसडीओ (राजस्व), कोतमा को रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं तहसीलदार कोतमा, नायब तहसीलदार-1 एवं 2 को सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर (87) हेतु एसडीओ (राजस्व) अनूपपुर को रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं तहसीलदार अनूपपुर, नायब तहसीलदार 1 एवं 2 को सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर के रूप में पदाभिहित किया है तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ (88) हेतु एसडीओ (राजस्व) पुष्पराजगढ़ को रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं तहसीलदार जैतहरी, नायब तहसीलदार 1 एवं 2 पुष्पराजगढ़ को सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर के रूप में पदाभिहित किया गया है।

Saturday, September 29, 2018

पेट्रोल एवं डीजल ऑयल की निर्वाद्ध आपूर्ति हेतु आदेश जारी

पेट्रोल एवं डीजल ऑयल की निर्वाद्ध आपूर्ति हेतु आदेश जारी 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के सुचारू संपादन में दृष्टिगत रखते हुये मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल आदेश 1980 की कण्डिका 10 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुये आदेशित किया है। विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु डीजल एवं पेट्रोल ऑयल की निर्वाद्ध आपूर्ति बनाये रखे तथा डीजल 2000 लीटर एवं पेट्रोल 1000 लीटर रिजर्व स्टोक में रखे साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की रिजर्व स्टोक हमेशा रखे। इस आदेश का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

आज विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध

आज विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी चचाई द्वारा 30 सितम्बर को 220 के.व्ही. उपकेन्द्र चचाई में मेन्टीनेन्स का कार्य कराये जाने के कारण 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडर से संबंधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विद्युत प्रवाह 30 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजें तक अवरूद्ध रहेगा। कार्य की आवश्यक्तानुसार समयावधि घटायी/बढाई जा सकती है। सम्मानीय उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है।

अनिल भटनागर, संतोष सक्सेना, मनोज कुमार तिवारी को स्टेटिग सर्विलेंस टीम की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी

अनिल भटनागर, संतोष सक्सेना, मनोज कुमार तिवारी को स्टेटिग सर्विलेंस टीम की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर डॉ. आर.पी. तिवारी ने श्री अनिल भटनागर उपयंत्री जनपद पंचायत कोतमा, श्री संतोष सक्सेना व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक राजनगर, श्री मनोज कुमार तिवारी प्राचार्य शास. उ.मा. विद्यालय पयारी क्रमांक-1 को स्टेटिक सर्विलेंस टीम के प्रशिक्षण में 26 सितंबर को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया था। उक्त बैठक में आप न तो उपस्थित हुये और न ही आपके द्वारा किसी प्रकार की सूचना प्रेसित की गई। आपका यह कृत्य निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही की श्रेणी में आता है। अत: उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के अंदर इस कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

निर्वाचन के लिए सहायक व्यय प्रेक्षको की टीम नियुक्त की गई

निर्वाचन के लिए सहायक व्यय प्रेक्षको की टीम नियुक्त की गई 
 
अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए विधानसभा क्षेत्र कोतमा के लिए श्री जागेश्वर, फायनेंस एक्सक्यूटिव हसदेव एरिया (7587390014), विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए श्री ईषू मेहता, फायनेंस एक्जिक्यूटिव जमुना कोतमा (8650379414), विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ के लिए श्री अभय बंसल फायनेंस एक्जिक्यूटिव (9887072769)  सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है एवं रिजर्व सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल के लिए श्री रणजीत कुमार राय, लेखा अधिकारी जल संसाधन संभाग अनूपपुर (8987473569), श्री प्रकाश झा, संभागीय लेखा अधिकारी लो.नि.वि. अनूपपुर (9826125077) एवं श्री राहुल वर्मा, सी.ए.,एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा को नियुक्त किया गया गया है उक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को बंद रहेंगी मदिरा दुकानें

शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को बंद रहेंगी मदिरा दुकानें 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 02 अक्टूबर को जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानें पूर्णत: बंद रखने के आदेश दिये है।

स्थानीय विकास के मुद्दों पर हुई सामान्य सभा में चर्चा हुई

स्थानीय विकास के मुद्दों पर हुई सामान्य सभा में चर्चा हुई 
जिप. साप्रस व सामान्य सभा की बैठक संपन्न 
अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
   बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, जल संसाधन, वन, विद्युत, शिक्षा, मनरेगा, आजीविका मिशन, महिला बाल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती सरला सिडाना सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती सरला सिंह, श्री स्नेहलता सोनी श्रीमती माया चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
   बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री मंगलदीन साहू ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोठी तथा हाई स्कूल लामाटोला के भवनों की जर्जर स्थति की ओर सदन का ध्यानकर्षण कराते हुऐ नवीनीकरण या मरम्मत तथा थानगांव से बेनीबहरा मार्ग के निर्माण कराये जाने की मॉग रखी गई। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती माया चौधरी श्रीमती सरला सिंह तथा श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय विकास के मुद्दो उठाये अधिकारियों ने विभागीय कार्यो तथा योजना क्रियान्वयन की अद्यतन स्थति की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हर घर पोषण तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के संबंध में जानकारी दी।

ईव्हीएम, वीवीपैड से अवगत हुऐ जि.प. सदस्य

ईव्हीएम, वीवीपैड से अवगत हुऐ जि.प. सदस्य 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुऐ जिले भर में अलग-अलग माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सदस्यों को ईव्हीएम एवं वीवीपैड के संबंध में जानकारी दी गई मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य श्री अजय जैन तथा राजेश सिंह तोमर ने ईव्हीएम तथा वीवीपैड के संचालन से अवगत कराया इस अवसर पर सदस्यों तथा अधिकारी दिखावटी मतदान कर मशीनी प्रक्रिया से अवगत हुऐ।

आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका के रिक्त पदों की अनंतिम सूची प्रकाशित

आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका के रिक्त पदों की अनंतिम सूची प्रकाशित 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि अनुभाग अनूपपुर एवं कोतमा अंतर्गत स्वीकृत केन्द्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लिए अंनतिम चयन सूची का प्रकाशन 28 सितंबर को जारी किया गया है। उक्त सूची जिला पंचायत जनपद पंचायत अनूपपुर, एसडीएम कार्यालय कोतमा, अनूपपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनूपपुर नगर पालिका अनूपपुर एवं पसान तथा परियोजना कार्यालय अनूपपुर संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर किया गया है। अभ्यर्थी सूचना पटल पर प्रदर्शित जानकारी देख कर दावा अपत्ति 28 सिंतबर से 04 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 10:30 बजें से सायं 5.30 बजें तक महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय अनूपपुर में प्रस्तुत करें।

सेक्टर ऑफ़िसरर्स को उपलब्ध कराएँ वाहन सुविधा

सेक्टर ऑफ़िसरर्स को उपलब्ध कराएँ वाहन सुविधा


अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में सम्बंधित क्षेत्र में गतिविधियों के सुचारू रूप से सम्पादन एवं मतदाता जागरूकता अभियान हेतु वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने अथवा निजी वाहन के उपयोग पर ईधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त ज़िले अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों में उपलब्ध शासकीय वाहन अथवा अनुबंधित वाहनो की जानकारी को अनिवार्य रूप से भेजने का दायित्व सम्बंधित विभाग/कार्यालय प्रमुख को दिया गया है।

हर एक मत महत्वपूर्ण मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी अनिवार्य रूप से करें इसका उपयोग - कलेक्टर

हर एक मत महत्वपूर्ण
मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी अनिवार्य रूप से करें इसका उपयोग - कलेक्टर

अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ मतदान हर एक नागरिक का सशक्त अधिकार है। इसी अधिकार से वह अपने विकास की राह का चयन करते है। इसका उपयोग सोच समझकर करे। किसी डर, बहकावे अथवा प्रलोभन से मुक्त होकर अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने यह भी कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है एवं कर्तव्य भी इसका अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में अनूपपुर के नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली वीवीपैट से अवगत कराने के साथ उन्हें मतदान का महत्व बताया जा रहा है। स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है इस आशय की जागरूकता लाने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। गाँव गाँव, हाट बाज़ार, कॉलेज, शासकीय भवन एवं अन्य ऐसे स्थान जहाँ आम नागरिक एकत्रित होते हैं ज़िला प्रशासन द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रदर्शन के साथ मतदाताओं को इस अभियान में शामिल कर लोकतंत्र को सही मायने प्रदान करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

युवा मतदाताओं का ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचय करा अनिवार्य रूप से मतदान करने का किया आह्वान

युवा मतदाताओं का ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचय करा अनिवार्य रूप से मतदान करने का किया आह्वान


अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ हर एक वर्ग जाति एवं उम्र के लोगों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ाव हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय डिग्री कॉलेज बिजुरी एवं पुष्पराजगढ़ के छात्रों को ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत करा अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी। छात्र छात्राओं ने ईवीएम के माध्यम से प्रायोगिक मतदान कर ईवीएम एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में दोहरे सत्यापन हेतु प्रयोग की जाने वाली वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। उल्लेखनीय है कि वीवीपैट मशीन में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम क्रम संख्या एवं चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित कर रही पर्ची को देख सकेंगे यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए मतदाता के देखने हेतु प्रदर्शित रहेगी। इसके बाद बंद बॉक्स में चली जाएगी।

ग्राम पंचायत टाँकी खुले में शौच मुक्त मनाया गया स्वच्छता त्योहार


ग्राम पंचायत टाँकी खुले में शौच मुक्त
मनाया गया स्वच्छता त्योहार



अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ समग्र स्वच्छता की तरफ़ तेज़ी से क़दम बढ़ा रहे अनूपपुर को स्वच्छता के इस अभियान में आमजनो का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है। अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रशासन के साथ आमजनो ने भी कंधे से कंधा मिला लिया है। इसी प्रयास और जागरूकता का असर है कि जनपद अनूपपुर की ग्राम पंचायत टाँकी आज खुले में शौच मुक्त हो गयी है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी। एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त अधिकारियो कर्मचारियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों समेत ग्रामवासियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने इस अभियान को आगे ले जाकर तरल एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन की बात कही। डॉ सिडाना ने अनूपपुर के सभी निवासियों से स्वच्छता का संदेश अधिक से अधिक जनो तक पहुँचाने एवं इस आशय में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। इस गरिमामयी अवसर को ग्राम पंचायत टाँकी में एक त्योहार की तरह मनाया गया। स्वच्छता के इस त्योहार में गौरव यात्रा निकाल जन जन को स्वच्छ रहने एवं परिवेश को स्वच्छ रखने के प्रण का पुनः स्मरण कराया गया। कार्यक्रम में विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल ने सभी निवासियों को बधाई दी और कहा इस स्वच्छता को सदैव बनाए रखे। रोग बाधाओं से मुक्त होकर स्वस्थ एवं सुखमय जीने का आधार स्वच्छता है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगरानी समिति के सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती ममता सिंह, जनपद सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत टांकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अनूपपुर श्री वीएम मिश्रा, यूनीसेफ के प्रतिनिधि श्री अश्विनी , निगरानी समिति के सदस्य, जनपद पंयायत अनूपपुर के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, बी एस डब्लू के छात्र, मेंटर, एनआरएलएम के पीएफटी सदस्य, समूह की महिलाऐं, विकास खण्ड समन्वयक एसबीएम, ग्राम पंचायत टांकी के ग्रामवासी उपस्थित रहे

Friday, September 28, 2018

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर 28 सितम्बर  2018/ स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन सम्बंधी सभी नियमो, उपबंधो, दिशानिर्देशो आदि की अनिवार्य पालना करने के सम्बंध में निर्देश दिए। आपने बताया मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। श्रीमती अनुग्रह पी ने प्रतिनिधियों को सुविधा वेबपोर्टल, cvigil एप के बारे में बताया। आपने कहा बिना प्राधिकृत अनुमति के कोई सभा रैली या जुलूस आदि न निकालें। निर्वाचन व्यय, प्रचार अभियान के सम्बंध में सभी नियमो को अनिवार्य रूप से पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को राजनैतिक दलों/ अभ्यर्थियों से आचार संहिता के दौरान रैली, जुलूस, आमसभा आदि के सम्बंध में अपेक्षित आचरण, निर्वाचन प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक अनुमति लेने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। निर्वाचन व्यय लेखों के संधारण, निर्वाचन व्यय निगरानी दलों, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन के नियम 1961, भारतीय दंड संहिता, विज्ञापन के प्रमाणन एवं निर्वाचन सम्बंधी अन्य विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों ने निर्वाचन में प्रचार प्रसार के सम्बंध में अपने संशय एवं सुझाव बैठक में रखे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संशयों का समाधान कर एवं सुझावों को संज्ञान में लेकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु आश्वासित किया गया। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने, सोशल मीडिया में साइबर ऐक्ट के अंतर्गत अनुरूप आचरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न



अनूपपुर 28 सितंबर 2018/ ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंज़ूलता सिंह ने कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय पोषण माह हर घर पोषण का त्योहार थीम पर आधारित 1 सितंबर से 30 सितम्बर सभी आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु की गयी विविध गतिविधियों से अवगत कराया। आपने बताया इसके अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आदि  के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य विद्यालयों, पंचायतों, कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। उक्त कार्यक्रमों में सम्पूर्ण पोषण, विभिन्न खाद्य पदार्थों की पोषकता, परम्परागत भोजन को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषण अनुदान देने के बारे में मीडिया साथियों को विस्तार से बताया। आपने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत परिवार में प्रथम प्रसव के लिए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मज़दूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति, गर्भावस्था के दौरान अच्छे खान पान एवं सुरक्षित प्रसव के लिए योजनांतर्गत 5000 रुपए तीन किस्त में दिए जाने का प्रावधान है। आपने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भावस्था के पंजीयन के तत्काल बाद फ़ार्म 1A में आवेदन करने पर प्रथम किश्त 1000 रुपए, प्रथम प्रसव पूर्व जाँच होने एवं गर्भावस्था के 6 माह पश्चात आवेदन पर द्वितीय किश्त के रूप में 2000 रुपए तथा शिशु जन्म का पंजीकरण होने पर एवं प्रथम टीकाकरण पश्चात आवेदन देने पर तृतीय किश्त 2000 रुपए प्रदान की जाएगी। आपने मीडिया साथियों से पोषण के प्रति जागरूकता एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के प्रति आम जनो को जागरूक करने कि अनुरोध किया है। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मंज़ुशा शर्मा समेत सुपरवाईजर एवं अनूपपुर ज़िले के मीडिया साथी (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) उपस्थित थे।

मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण

मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण

अनूपपुर 28 सितम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया है। उक्त गतिविधियों में मतदान केंद्रों के भौगोलिक स्थिति के निर्देशांको, अक्षांश (लैटीट्यूड) एवं देशांश (लोंगीट्यूड) को भी सत्यापित करने हेतु कहा गया है।

मेहंदी से रचा लोकतंत्र के रंग महिलाएँ दे रही है मतदान के प्रयोग का संदेश

मेहंदी से रचा लोकतंत्र के रंग महिलाएँ दे रही है मतदान के प्रयोग का संदेश


अनूपपुर 28 सितम्बर 2018/ सभी नागरिकों का मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना ही प्रजातंत्र की पहचान है। इस पहचान को बनाए रखने के लिए आवश्यक है सभी मतदाता वोट दें। इस हेतु समस्त नागरिकों को जागरूक कर मतदान का महत्व बताने हेतु अनूपपुर की महिलाएँ हाथों में मेहंदी से लोकतंत्र के रंग रचाकर मतदान के महत्व को बता रही हैं एवं मताधिकार के प्रयोग करने का संदेश दे रही हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में नागरिकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत बूथ चलो मतदाता जागरुकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, स्वीप शुभंकर वोटमती द्वारा संदेश देकर, कलश यात्रा, सेल्फ़ी विद एपिक आदि के माध्यम से मतदान के महत्व एवं हर एक नागरिक को अनिवार्य रूप से मतदान कर अपने दायित्व के निर्वहन का संदेश दिया जा रहा है।

Thursday, September 27, 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वितरित की गयी निर्वाचक नामावली निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियमो एवं उपबंधो से कराया गया अवगत

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वितरित की गयी निर्वाचक नामावली
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियमो एवं उपबंधो से कराया गया अवगत


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज अनूपपुर ज़िले में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया। उक्त प्रकाशित नामावली की एक एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार अनूपपुर ज़िले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोतमा में कुल 149589 मतदाता हैं ज़िसमे 77469 पुरुष, 72114 महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के 6 मतदाता है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल 163692 मतदाता हैं ज़िसमे 84488 पुरुष, 79201 महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के 3 मतदाता है एवं  विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में कुल 184725  मतदाता हैं ज़िसमे 93102 पुरुष, 91622 महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के 1 मतदाता है। इसके अतिरिक्त ज़िले में 226 सेवा मतदाता हैं। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन के नियम 1961 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, भारतीय दंड संहिता के निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो, अन्य निर्वाचन सम्बंधी विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया। 
आदर्श आचरण संहिता के अनुसार राजनैतिक दलो/ अभ्यर्थियों से अपेक्षित आचरण की दी गयी जानकारी
बैठक में उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत आदर्श आचरण संहिता के अनुसार चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान, मतदान दिवस एवं मतदान के 48 घंटे के अंतर्गत अपेक्षित व्यवहारों की पालना के सम्बंध में अवगत कराया गया। आपने बताया नैतिक, स्वतंत्र, निर्बाध एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसका उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को निरर्हित भी किया जा सकता है। आपने कहा सभी दलों/ अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है। आपने सभाओं, रैलियों आदि के सम्बंध में अनुमति की प्रक्रिया के बारे में बताया। आपने कहा किसी भी परिस्थिति में क़ानून को हाथ में न ले किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल पुलिस एवं मैजिस्ट्रेट को सूचित करें।
बैठक में निर्वाचन प्रचार के समय उपयोग आने वस्तुओं एवं गतिविधियों की दरो के संबंध में हुई चर्चा 
निर्वाचन प्रचार में उपयोग होने वाली वस्तुओं एवं अन्य गतिविधियों यथा पोस्टर, बैनर, नाश्ता, लाउडस्पीकर, मंच आदि की दरों के सम्बंध में चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से ऐसी मदे जिनकी दर प्रस्तुत नही की गयी है इस सम्बंध में चर्चा कर सुझाव लिए गए।
C vigil एवं सुविधा वेबपोर्टल से कराया गया अवगत
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं अधिक सहज तरीक़े से सम्पन्न कराने हेतु किए गए नवाचारों Cvigil एप एवं सुविधा वेब पोर्टल से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों को रैली, सभा आदि की सहज तरीक़े से अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा एप एवं निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों हेतु आमजन के उपयोग हेतु Cvigil एप से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों को निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों हेतु टोल फ़्री नम्बर 1950 एवं ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222815 से अवगत कराया गया। 
निर्वाचन व्यय निगरानी के उपबंधो सीमाओं, निगरानी दलो एवं विज्ञापन एवं पेड न्यूज़ के सम्बंध में दी गयी जानकारी
ज़िला निर्वाचन व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी श्री एन के नर्रे ने व्यय की सीमाओं, लेखा प्रस्तुत करने के तरीक़ों , निर्वाचन व्यय के सम्बंध में एक पृथक खाता, नक़दी के अंतरण आदि के सम्बंध में एवं उक्त का उल्लंघन अथवा ग़लत लेखा प्रस्तुत किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम अंतर्गत निरर्हित किए जा सकने के प्रावधानो के बारे में उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया। बैठक में ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्य सचिव श्री अंकुश मिश्रा द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सम्बंध में राजनैतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज़ के प्रावधानो से अवगत कराया गया।

घर घर जाकर बताया जा रहा हैं मतदान का महत्व मताधिकार के प्रयोग की मतदाता ले रहे हैं शपथ

घर घर जाकर बताया जा रहा हैं मतदान का महत्व 
मताधिकार के प्रयोग की मतदाता ले रहे हैं शपथ

अनूपपुर 27 सितंबर 2018/ लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ शासक के चुनाव में हर एक वर्ग समूह जाति के सदस्यों की सहभागिता है। इन्हीं लोकतांत्रिक परम्पराओं  की मर्यादाओं को बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछून्य रख जाति, धर्म, समुदाय, भाषा, प्रलोभन आदि से ऊपर उठ निर्भीक होकर निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मताधिकार के प्रयोग की अनूपपुर के मतदाताओं ने शपथ ली। ज़िला प्रशासन द्वारा मत के महत्व के प्रति जागरूकता लाने एवं मताधिकार के प्रयोग के प्रति आम जनो को प्रेरित करने हेतु विविध प्रयास किये जा रहे हैं। अनूपपुर में वोटर आईडी के साथ सेल्फ़ी, मेहंदी, दीवार लेखन, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ आदि के माध्यम से आमजनो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले के समस्त नागरिकों से अपने मत के अधिकार को समझते हुए अनिवार्य रूप से स्वयं एवं औरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।

निर्वाचन सामग्री के बेहतर प्रबंधन हेतु दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचन सामग्री के बेहतर प्रबंधन हेतु दिया गया प्रशिक्षण


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु व्यवस्था दलों, निगरानी दलों आदि को ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रैट सभागार में निर्वाचन सामग्री के रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक जनजातीय विभाग  श्री महेंद्र यादव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी श्री एस के वाजपेयी, डीपीसी श्री हेमंत खैरवाल समेत निर्वाचन सामग्री के प्रबंधन से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बेला बाई कहती है ग़रीबों की मेहनत की क़ीमत समझती है सरकार

सफलता की कहानी
बेला बाई कहती है ग़रीबों की मेहनत की क़ीमत समझती है सरकार

अनूपपुर 27 सितंबर 2018/ कड़ी धूप में नंगे पाँव पत्ते संग्रहित करना एवं उन्हें जाकर बेचना। रास्तों में काटे आएँ कंकड़ आए सब सहते हुए मेहनत करते रहना। अपनी मेहनत से परिवार का भरण पोषण करना। अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहना। अनूपपुर ज़िले के ग्राम सकरा की तेन्दुपत्ता संग्राहक बेला कहती हैं अपना सिर उठाकर जीने के लिए हम तेन्दुपत्ता संग्राहक परिश्रम से कभी पीछे नही हटते। आप कहती हैं शासन की चरण पादुका योजना, पानी की कुप्पी का प्रदाय एवं साड़ी देना शासन की तेन्दुपत्ता संग्राहको के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है। आप बताती है कि उन्हें 11.95 गड्डी तेन्दुपत्ता के संग्रहण पर शासन द्वारा 3131.73 रुपए प्रति गड्डी की दर से कुल 37424 रुपए बोनस राशि प्राप्त हुई है। आप कहती है तेन्दुपत्ता संग्राहको की मेहनत के मोल को शासन पहचानती है। इस राशि की प्राप्ति से मेहनतकश तेन्दुपत्ता संग्राहको में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अब हम सब और मेहनत कर शासन की अन्य योजनाओं की मदद से आगे बढ़ने के लिए और प्रयास करेंगे।

उन्नत बीजों के प्रयोग से विपुल उत्पादन प्राप्त करने की दी जानकारी

उन्नत बीजों के प्रयोग से विपुल उत्पादन प्राप्त करने की दी जानकारी


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में उपसंचालक कृषि श्री एन डी गुप्ता ने उन्नत क़िस्म के बीजों से विपुल उत्पादन प्राप्त करने के तरीक़ों के बारे में बताया। आपने बताया कि उन्नत क़िस्म के बीजों एवं अत्याधुनिक तकनीकि के उपयोग से कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा सकता है।कार्यशाला में सहायक संचालक कृषि श्रीमती वर्षा, अधीक्षक  भू अभिलेख श्री शिवशंकर मिश्रा समेत ज़िले के राजस्व भू अभिलेख सांख्यिकी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, ज़िला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील कानूनगो, कृषि मज़दूरी भाव के प्रतिवेदक पटवारियों समेत कृषि विभाग के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारीएवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनांतर्गत 90 कृषको का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु रवाना

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनांतर्गत 90 कृषको का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु रवाना

अनूपपुर 27 सितंबर 2018/ उपसंचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने 90 कृषकों के प्रथम समूह को कृषि विज्ञान केंद्रो का भ्रमण एवं कृषि वैज्ञानिकों से परिचर्चा कर आधुनिक एवं उन्नत तकनीकि सीखने हेतु रवाना किया। यह समूह 5 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र लालपुर, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कोदो क़ुटकी अनुसंधान केंद्र डिंडोरी, कृषि विज्ञान केंद्र जबलपुर, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल में भ्रमण कर वहाँ कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कर आधुनिक तकनीकि के प्रयोग एवं काम लागत में अधिक उत्पादन, कीट व्याधि से नियंत्रण, जल प्रबंधन आदि विषयों में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्रीमती वर्षा समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

फ़सल कटाई प्रयोगों एवं अन्य सांख्यकीय योजनाओं से राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

फ़सल कटाई प्रयोगों एवं अन्य सांख्यकीय योजनाओं से राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को सम्भावित न्यायादर्श पद्धति द्वारा फ़सल कटाई प्रयोगों तथा अन्य सांख्यकीय योजनाओं के सम्बंध में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजनांतर्गत तहसील इकाई एवं पटवारी हल्का इकाई के सम्बंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि सिंघई एवं श्री अमन मिश्रा, अधीक्षक भू अभिलेख श्री शिवशंकर मिश्रा समेत ज़िले के राजस्व भू अभिलेख सांख्यिकी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, ज़िला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील कानूनगो, कृषि मज़दूरी भाव के प्रतिवेदक पटवारियों समेत कृषि विभाग के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारीएवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Wednesday, September 26, 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक आज

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक आज 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर पी तिवारी ने बताया है कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को किया जाना है। इस हेतु जिलें के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 27 सितंबर को कलेक्ट्रैट सभागार में अपरान्ह 3 बजे से नियत की गई है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों निःशुल्क मतदाता सूची प्रदाय की जाएगी साथ ही आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन संचालन के नियमो आदि के बारे में अवगत कराया जाएगा।

दावा आपत्ति 01 अक्टूबर तक आमंत्रित

दावा आपत्ति 01 अक्टूबर तक आमंत्रित 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018

    परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोतमा ने बताया है कि परियोजना कोतमा अंतर्गत पूर्व स्वीकृत रिक्त पदों हेतु 01 सहायिका का खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक 20 सितंबर को किया गया। जिसमें अनन्तिम चयन के संबंध में दावा आपत्ति 01 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवसों के प्रातः 10:30 बजें से 5:30 अपरान्ह तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कोतमा में प्रस्तुत की जा सकती है।

पात्रता धारी हितग्राहियों को खाद्यन्न उपलब्ध कराने व्यवस्था में लाये कसावट - श्री स्वाई

पात्रता धारी हितग्राहियों को खाद्यन्न उपलब्ध कराने व्यवस्था में लाये कसावट - श्री स्वाई 
राज्य खाद्य आयोग ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ दो चरणों में बैठक कर दिये निर्देश 
अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 

   राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सभी पात्रताधारी परिवारों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो यह जिम्मेदारी प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की है। शासन स्तर से स्थानीय निकायों के लिये निगरानी एवं सर्तकता समितियों का गठन किया है। समितियों के पदाधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में ब्रोसर तथा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया ताकि खाद्यन वितरण व्यवस्था में स्थानीय स्तर पर पहल होने से व्यवस्था में कसावट हो सकें। उक्ताशय के निर्देश मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर. के. स्वाई ने दिये आपने दो चरणों में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जनप्रतिनिधियों से जन चर्चा कर सुझाव प्राप्त किये वही आपने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं सार्वजानिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पूरक पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की समीक्षा करते हुये कार्यो का मूल्यांकन किया इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेवाल कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी., जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, आयोग के प्रशासनिक अधिकारी श्रीअनिल तिवारी श्री आर.एस. शर्मा तथा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के श्री आर.के. सोनी सहकारिता के डीआरसीएस श्री भादैरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई ने कहा कि सार्वजनिक लक्षित सार्वजनिक जानकारी तथा पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनओं में से है। जिसकी सघन मानीटरिंग जरूरी है। ताकि प्रत्येक पात्रताधारी को हितलाभ प्राप्त हो सके आपने कहा कि इन कार्यक्रमों में जिला स्तर से नवाचार कर योजनाओं को जनप्रिय बनाया जा सकता है। आपने सभी से समन्वय बना कर कार्य करने की समझाईश दी आपने कहा कि जवाबदेही से कार्य कर योजनाओ को प्रभावी बनाया जा सकता है। आपने मैदानी स्तर पर कसावट लाने के लिये जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियो के सतत् भ्रमण करने के निर्देश दिये है। आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेलावाल ने विभागीय अधिकारियों को मैदानी स्तर पर योजना क्रियान्वयन के लिये निष्ठा पूर्वक कार्य कर समस्याओं का निदान तथा जरूरत मंद पात्रताधारी हितग्राही को हितलाभ प्रदान करने के लिये सघनता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आपने कहा कि गांव के अतिगरीब भिक्षावृति करने वाले को भी मध्यान्ह भोजन के तहत भोजन प्रदाय किया जा सकता है। आपने संवाद की कमी को दूर कर बेहतर तालमेल से कार्य योजना बना कर अच्छा कार्य करने की समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिलें में संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुये योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने की बात कही आपने कहा कि आयोग से प्राप्त निर्देश का मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
   आयोग के प्रथम सत्र में जनप्रतिनिधियों से योजना क्रियान्वयन के संबंध में जनचर्चा एवं सुझाव लिये गये इस अवसर पर विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल, नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये जनपद अध्यक्ष, सरपंच आदि ने अपने सुझाव दिये। जिसके संबंध में आयोग पदाधिकारियों ने प्राप्त शिकायत के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन 
 
अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन में संशोधन करते हुये श्री अमन मिश्रा डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) को जिला स्तरीय रोस्टर अनुसार परिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ कलेक्ट्रेट की वरिष्ठ शाखा, अल्प बचत, एपीडी संस्थागत वित्त, अग्रणी बैंक, धर्मस्व शाखा, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, बीमा दुर्घटना, सोलेशियम ब्रिक्स शाखा, प्रतिलिपिकार शाखा, सीएमहेल्पलाइन लोकसेवा प्रबंधन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में निर्वाचन शाखा संबंधित कार्य का दायित्व सौंपा गया है।

महात्मा गाँधी, स्वच्छता और पर्यावरण केन्द्रित होगी क्विज प्रतियोगिता "मोगली बाल उत्सव- 2018"

महात्मा गाँधी, स्वच्छता और पर्यावरण केन्द्रित होगी क्विज प्रतियोगिता "मोगली बाल उत्सव- 2018" 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    राष्ट्रीय हरित कोर योजना में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन द्वारा एप्को सभागार में मोगली बाल उत्सव-2018 के अंतर्गत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं क्विज मास्टर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
    कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एप्को के कार्यपालन संचालक, श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने कहा कि गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय एवं छात्रों के मध्य पर्यावरण संरक्षण एवं गांधी जी के विचारों को अनुकरण करने के लिये प्रेरित करें। मास्टर ट्रेनर्स अपने जिले के सभी 250 इको क्लब विद्यालयों में स्वच्छता कार्यो और संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें। आगामी 27 सितम्बर, 2018 को जिला स्तर पर होने वाली मोगली मित्रों की चयन प्रश्नोत्तरी में महात्मा गांधी से संबंधित प्रश्नों को भी सम्मलित करें।
    प्रशिक्षण में प्रदेश के समस्त 51 जिलों से एक-एक मास्टर ट्रेनर एक-एक क्विज मास्टर ने भाग लिया। तकनीकी सत्र में स्वच्छता ही सेवा विषय पर डॉ. आर.सी. महेश्वरी, डीन अकादमिक्स, आई.ई.एस. कॉलेज द्वारा व्यख्यान दिया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर डॉ. अलका भरत व्याख्याता मेनिट द्वारा व्याख्यांन प्रस्तुत किया गया। एप्को के विशेषज्ञों द्वारा क्विज मास्टर को जिला स्तर पर विद्यालयों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन संबंधी प्रशिक्षण दिया।
    मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने जिलों में संचालित इको क्लब विद्यालयों की गतिविधियों के बारे में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

हाथियों के सुरक्षित रहवास के लिये संभावित स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश

हाथियों के सुरक्षित रहवास के लिये संभावित स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश 
लोक सेवा गारंटी में वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति पर राहत का प्रावधान, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 17वीं बैठक 
अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हाथियों के आगमन के संभावित स्थलों को चिन्हित किया जाये, ताकि राज्य में उनका उचित और सुरक्षित रहवास हो सके। उन्होंने कहा कि मानव और वन्य प्राणियों के हितों के संरक्षण की संतुलित और व्यवहारिक नीति पर कार्य किया जाये, ताकि उनके मध्य किसी प्रकार का संघर्ष नहीं हो। श्री चौहान ने आज मंत्रालय में राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 17वीं बैठक में यह बात कही।
    श्री चौहान ने कहा कि वन्य प्राणी द्वारा फसलों की क्षति पर किसानों को राजस्व संहिता के अंतर्गत प्रावधान कर राहत राशि दी जा रही है। लोक सेवा गारंटी कानून के अंतर्गत त्वरित सहायता दिये जाने के प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन को रोकने के लिये जनसहभागिता से सघन प्रयास किये गये हैं। खदानों को पंचायतों के सुर्पुद कर दिया गया है, ताकि ग्रामीणजन स्वयं उनका नियमन और नियंत्रण करे सकें। उन्होंने कहा कि कुनोपालपुर क्षेत्र वन्य प्राणी आबादी से समृद्ध हुआ है। रातापानी और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य में भी वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ी है।
    बैठक में बताया गया कि प्रदेश की ओर से उड़ीसा को एक जोड़ा बाघ प्रदाय किया गया है। नर एवं मादा बाघ को बांधव टाइगर रिजर्व से ले जा कर सतकोसिया टाइगर रिजर्व में सफलतापूर्वक छोड़ा गया है। इसी तरह नौरादेही अभ्यारण्य में भी एक जोड़ा बाघ की पुनस्थापना की गई है। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के स्वर्ण जयंती अवसर पर भारतीय डाकतार विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी किया गया है। अखिल भारतीय बाघ सहभक्षी अहेर प्रजातियों एवं उनके आवास का वर्ष 2018 में फरवरी से मार्च माह के दौरान अनुश्रवण किया गया। फेज-वन के चार चक्रों में प्राप्त आंकड़ों की 2014 के आँकड़ों से तुलना की गई। इसमें बाघ उपस्थिति क्षेत्र में लगभग दोगुनी वृद्धि परिलक्षित हुई है। वर्ष 2014 में 717 बीटों में बाघों की उपस्थिति के चिन्ह मिले थे। वर्तमान में 1400 से अधिक बीटों में उपस्थिति के चिन्ह मिले हैं।
    बैठक में बोर्ड के अशासकीय सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। साथ ही, अधिक बेहतर प्रयासों के संबंध में सुझाव भी दिये। इस मौके पर विगत बैठक के पालन-प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। बैठक में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह तथा वन्य प्राणी बोर्ड के शासकीय और अशासकीय सदस्य मौजूद थे।

उर्दू में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

उर्दू में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू विषय में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बी.ए. एवं एम.ए. पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अकादमी के सचिव ने बताया है कि विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 4000 और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।
    उर्दू अकादमी द्वारा राज्य के सभी महाविद्यालयों को सूचित किया गया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं की सत्यापित अंक सूची, बैंक बुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर और पूरा पता आगामी 31 अक्टूबर 2018 तक भेंजे। अन्य जानकारी के लिये अकामदी के दूरभाष क्रमांक- 0755-2551691 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु विभिन्न दलों को किया गया प्रशिक्षित

निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु विभिन्न दलों को किया गया प्रशिक्षित

अनूपपुर 26 सितंबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों अकाउंटिंग टीम, फ़्लाइंग स्क्वॉड, स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम, विडीओ व्यूइंग टीम एवं विडीओ सर्वेलेन्स टीम का गठन किया है। उक्त दलों को आज कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी एवं निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी श्री एन के नर्रे द्वारा प्रशिक्षित किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित अकाउंटिंग दल द्वारा निर्वाचन व्यय लेखों के संधारण एवं निगरानी के दायित्वों के संदर्भ में प्रशिक्षण सत्र में विस्तार से जानकारी दी गयी।इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित एक विडीओ सर्वेलेन्स टीम को बताया गया कि उनके द्वारा सार्वजनिक रैलियों, संवेदनशील घटनाओं का निरीक्षण एवं रिकार्डिंग का कार्य किया जाएगा। टीम को रिपोर्टिंग एवं रिकार्डिंग के तरीक़ों के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार तीनो विधानसभा क्षेत्रों कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ हेतु एक विडीओ व्यूइंग टीम का गठन किया गया है यह दल विडीओ सर्वेलेन्स टीम द्वारा प्रदान किए गए विडीओ को देखकर व्यय से सम्बंधित एवं आचार संहिता के विषयों की रिपोर्ट देगी। अवैध नगदी के आदान प्रदान, शराब वितरण या मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु अन्य कोई वस्तु, संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र आदि के सम्बंध में निगरानी एवं ज़ब्ती की कार्यवाही हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्रों प्रत्येक के लिए तीन-तीन फ़्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिज़र्व फ़्लाइंग स्क्वॉड भी गठित है। इसी प्रकार स्थानीय विधानसभा क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर भारी मात्रा में ले जाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवाजाही पर निगरानी का कार्य अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 एवं कोतमा के लिए गठित 4 स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिज़र्व स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम भी है। उक्त समस्त दलों को कार्य को पूरी सजगता एवं दक्षता से सम्पन्न किया जाकर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष रूप से एवं नियमानुसार सम्पादित करने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन के नियम 1961, भारतीय दंड संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो, रिपोर्टिंग प्रपत्रों एवं अन्य विधिक प्रावधानो से अवगत कराया गया।

Tuesday, September 25, 2018

समय पर एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय की कलेक्टर ने दिलाई शपथ

समय पर एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय की कलेक्टर ने दिलाई शपथ

अनूपपुर 25 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज लोक सेवा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रैट सभागार में समय पर, उचित एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदाय करने की शपथ दिलाई। सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के प्राधिकृत अधिकारियों ने आमजनो की सेवा करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के क्रियान्वयन के पश्चात हर वर्ष 25 सितंबर लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोक सेवा दिवस मनाने का उद्देश्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उत्कृष्ट क्रियान्वयन सुनिश्चित करना एवं नागरिकों तक इस अधिनियम अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की जानकारी पहुँचाना है। ज़िला लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य लोक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत लोक सेवा अधिनियम अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं प्रक्रियाओं के सम्बंध में जागरूकता लायी जाएगी।

Monday, September 24, 2018

हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर

हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर


अनूपपुर 24 सितंबर 2018/ औपचारिकताओं की पूर्ति न होने के कारण कोई भी हितग्राही हितलाभ से वंचित नही होना चाहिए। सम्बंधित विभाग औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु आगे आकर प्रयास करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त निर्देश समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। श्रीमती अनुग्रह पी ने बैगा आदिवासियों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी कर आहार अनुदान एवं अन्य योजनाओं से हितलाभ के प्रदाय की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही पात्रता की स्थिति में सेवा प्रदाय, अपात्रता एवं माँग की स्थिति में स्पष्ट टीप अंकित करने के लिए कहा। आपने कहा सेवा प्रदाय के नए माध्यमों समाधान एक दिन एवं लोक सेवा गारंटी का मूल सही समय में एवं उचित सेवा का प्रदाय करना। सभी शासकीय सेवकों से यह अपेक्षित है कि इस आशय के सम्बंध में अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय से करें। आपने अंतरविभागीय मामलों, भूमि आवंटन आदि के विषयों में आपसी सामंजस्य से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत पोर्टल में सूची के आधार पर अनूपपुर हुआ ओडीएफ़ कलेक्टर ने कहा ओडीएफ़ की संकल्पना शौचालय के उपयोग पर आधारित

स्वच्छ भारत पोर्टल में सूची के आधार पर अनूपपुर हुआ ओडीएफ़
कलेक्टर ने कहा ओडीएफ़ की संकल्पना शौचालय के उपयोग पर आधारित

अनूपपुर 24 सितंबर 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि स्वच्छ भारत पोर्टल में उपस्थित पात्रता सूची F-42 के आधार पर अनूपपुर ज़िले में समस्त शौचालयों का निर्माण हो चुका है। आपने इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की है। आपने बताया शौचालयों के निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगरानी समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को 2 अक्टूबर को आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, निगरानी समिति के सदस्यों एवं आमजनो की सराहना की है। आपने कहा ओडीएफ़ की संकल्पना शौचालय के शतप्रतिशत प्रयोग पर आधारित है इस हेतु प्रयासरत रहे। अपशिष्ठ प्रबंधन (ठोस एवं तरल) स्वच्छता की  राह का अगला चरण हैं। इसके लिए आवश्यक कार्ययोजनाएँ बनायी जाएँगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के सम्बंध में जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में खुला है कियोस्क

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के सम्बंध में जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में खुला है कियोस्क

अनूपपुर 24 सितम्बर 2018/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर को किया जा चुका है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी सेंसस में चिन्हित डी1 से डी7 (डी6 को छोड़कर) श्रेणी के परिवारों एवं असंगठित श्रमिक परिवारों को राज्य के अंदर चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी। आपने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा कैशलेश होगी अर्थात सम्बंधित परिवार को भुगतान नही करना पड़ेगा। शासन द्वारा सीधे संस्थान को भुगतान किया जाएगा। आपने बताया योजनांतर्गत लगभग 1400 बीमारियों के उपचार हेतु सुविधाएँ दी जाएगी। निर्धारित चिन्हित अस्पतालों में प्रारम्भिक जाँच उपरांत समस्त जाँच एवं 10 दिन तक की दवाइयाँ प्रदान की जाएगी इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा। आपने बताया कि  आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में बने कियोस्क में सम्पर्क किया जा सकता है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें