Tuesday, September 18, 2018

जेंम फालोअप वर्कशाप का आयोजन रीवा में 28 सितंबर को

जेंम फालोअप वर्कशाप का आयोजन रीवा में 28 सितंबर को 

अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि जेम (गवर्मेंट ई मार्केट प्लेएस) पोर्टल पर विक्रेता/निर्माता इकाईयों के पंजीयन/जेम की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने हेतु जेम फॉलोअप वर्कशाप का आयोजन रीवा जिले में वृंदावन गार्डन मार्तण्ड् स्कूल के सामने रीवा में दिनांक 28 सितंबर समय 02.00 बजे  से किया जावेगा आपने सर्व संबंधितों से कार्यशाला में उपस्थिति अपील की है। आपने बताया कि पंजीयन हेतु निर्माता/विक्रेता को अपने साथ निम्न दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। जिनमें आधार नम्बर (कार्ड सहित), मोबाईल नम्बेर जो आधार रजिस्टर्ड हो, ई-मेल आईडी, पेन नम्बर दो वर्षों का आईटीआर, जी.एस.टी. नम्बर शमिल है।   

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 

अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018

    आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम सीतापुर अनूपपुर निवासी कामता पिता ठुर्रा कोल ने श्री उषा सिंह अध्यापक एवं महेन्द्र सिंह के द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी के संबंध में, ग्राम बिजौड़ी निवासी लालाराम यादव पिता रामनाथ यादव ने सीमांकन प्रकरण उपलब्ध कराये जाने के संबंध में, ग्राम बुढानपुर निवासी सुग्रीव यादव पिता स्वा. श्री जुन्दुल यादव ने विवाह सहायता की राशि भुगतान न होने के संबंध में, बिजुरी निवासी ममता राजे ने मुख्य पदस्थापना स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में वापिसी करने के संबंध में, ग्राम रेउसा विकास खण्ड कोतमा निवासी सुखमंती बैगा पति राजेश बैगा ने मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी महिलाओं को आर्थिक कल्याण की राशि 1000 रू. प्रति माह न मिलने कें संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हाई स्कूल एवं हायर सकेण्डरी की अर्धवार्षिक परीक्षा दशहरें के बाद होंगी

हाई स्कूल एवं हायर सकेण्डरी की अर्धवार्षिक परीक्षा दशहरें के बाद होंगी 

अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
     जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर श्री यूके बघेल ने जिले के समस्त अशासकीय हायर सकेण्डरी/हाई स्कूल के प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि अपने संस्था की कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2018-19 की दशहरा अवकाश (20 अक्टूबर) के पश्चात् संपन्न कराना सुनिश्चित करें।  

चिकित्सा अधिकारियों को पॉक्सो एक्ट, एमटीपी का प्रशिक्षण आज से

चिकित्सा अधिकारियों को पॉक्सो एक्ट, एमटीपी का प्रशिक्षण आज से 

अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिये भोपाल में 18 और 19 सितम्बर को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के काउंसलर और एमटीपी प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारियों को पॉक्सो एक्ट, एमटीपी एक्ट और यौन एव प्रजनन स्वास्थ्य आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। आईपास डेवलपमेन्ट फाउण्डेशन के सहयोग से "एक्सपांडिंग एक्सेस टू सेक्सुअल एण्ड रिप्रोडक्टिव हैल्थ सर्विसेस" कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री एस.धनराजू 18 सितम्बर को होटल मेरियट में प्रातरू 11 बजे करेंगे।
    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का क्रियान्वयन वर्ष 2014 से प्रदेश के 11 जिलों में किया जा रहा है। इसमें किशोर-किशोरियों से जुड़ी समस्याएँ- रक्ताल्पता, पोषक आहार, कम उम्र में गर्भधारण, नशा, मानसिक तनाव, आक्रमकता, अवसाद आदि के निराकरण के लिये प्रयास किये जाते हैं। साथ ही, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशे के दुष्प्रभाव, हिंसा एवं चोट, असंचारी रोग आदि पर आधारित जागरूकता गतिविधियाँ जैसे किशोर मित्र स्वास्थ्य क्लीनिक और समुदाय आधारित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 

"शाला सिद्धि" और "हमारी शाला ऐसी हो" कार्यक्रम 25 हजार शालाओं में लागू

"शाला सिद्धि" और "हमारी शाला ऐसी हो" कार्यक्रम 25 हजार शालाओं में लागू 
नॉलेज हब पोर्टल से स्कूली विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी देने के प्रयास 
अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिये पिछले वर्षो में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर ठोस प्रयास किये गये है। इसी श्रृंखला में प्रदेश की 25 हजार शालाओं में "शाला सिद्धि" "हमारी शाला ऐसी हो" कार्यक्रम लागू किया गया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने सरकारी शालाओं के मूल्यांकन एवं सुधार के लिये एक फ्रेमवर्क "शाला सिद्धि" कार्यक्रम तैयार किया है। कार्यक्रम के जरिये बच्चों को भयमुक्त और आनन्ददायी वातावरण में सीखने का अवसर मिल रहे है। कार्यक्रम में शालायें स्वयं का सतत् मूल्यांकन और बाह्रा मूल्यांकन कर कार्य-योजना बना रही हैं। योजना का विस्तार अब 12 हजार नई सरकारी शालाओं में करने का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। पिछले वर्ष प्रतिभा पर्व के दौरान जिलों के करीब 1600 अधिकारियों ने शाला सिद्धि कार्यक्रम में शाला मित्र के रूप में सहयोग दिया। कार्यक्रम में सफलतापूर्वक मूल्यांकन का कार्य किया गया। इसी कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखण्ड के एक जनशिक्षा केन्द्र को उत्कृष्ट जनशिक्षा केन्द्र के रूप में चिन्ह्रित किया गया। यह केन्द्र आस-पास की शालाओं के लिये मेन्टर के रूप में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश की सरकारी शालाओं में कक्षा पहली और दूसरी को पढ़ाने वाले शिक्षकों को मूलभूत दक्षताओं के संबंध विशेष प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। इसके साथ ही, गणित और विज्ञान विषय में कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों को विशेष सेवाकालीन प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है।
    प्रदेश की सरकारी शालाओं में आईआईटी, मुंबई के सहयोग से शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये खेल प्रोजेक्ट लागू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कक्षा पहली से तीसरी तक के लिये विभिन्न विषयों गणित, हिन्दी और अंग्रेजी पर केन्द्रित चार्ट और कार्यक्रम तैयार किये गये हैं।
तैयार किया गया नॉलेज हब पोर्टल
    सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों तथा छात्रों के लिये नॉलेज शेयरिंग नेटवर्क तैयार किया गया है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के ज्ञान स्त्रोत, विचार-विमर्श, विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्न और उसके उत्तर, अन्य उपयोगी साइट की लिंक यू-ट्यूब चैनल में प्रारंभ की गई है।
 

जनसंपर्क मंत्री ने देखी टीवी चैनल की कार्य पद्धति

जनसंपर्क मंत्री ने देखी टीवी चैनल की कार्य पद्धति 

अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज टीवी चैनल अनादि के कार्यालय जाकर संपादकीय टीम से भेंट की। डॉ. मिश्र ने टीवी न्यूज रूम, एडीटिंग रूम की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की।
    इस अवसर पर चैनल के एडीटर इन चीफ श्री श्रीराम तिवारी, एडीटर श्री राकेश अग्निहोत्री सहित टीवी जर्नलिस्ट, एंकर्स और प्रोडक्शन से जुड़े अमले से परिचय प्राप्त किया। जनसम्पर्क मंत्री ने विभिन्न मुददों पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। चैनल द्वारा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र की विजिट का सजीव प्रसारण किया गया। डॉ. मिश्र को चैनल क ओर से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की गई।      

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के एल-2 अधिकारियों को मास्टर-ट्रेनर का प्रशिक्षण

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के एल-2 अधिकारियों को मास्टर-ट्रेनर का प्रशिक्षण 
प्रशासन अकादमी में 22 और 29 सितम्बर को होगा प्रशिक्षण 
अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    प्रदेश के 51 शासकीय महाविद्यालयों एवं 13 शासकीय विश्वविद्यालयों के सी.एम. हेल्पलाइन एल-2 अधिकारियों का मास्टर-ट्रेनर्स के लिये एक-दिवसीय प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण 22 और 29 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे से दो बैच में प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित किया गया है।
    कुल 32 प्रशिक्षणार्थियों को एक दिन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें 22 सितम्बर को इंदौर, भोपाल-होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के सभी जिले एवं सागर संभाग के दो जिले दमोह और छतरपुर तथा जीवाजी, बरकतउल्ला, डीएव्ही, आरडीव्हीबी, एपीएस, विक्रम, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार, 29 सितम्बर को रीवा-शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चम्बल के सभी जिले एवं सागर संभाग के 3 जिले सागर, टीकमगढ़ एवं पन्ना तथा भोज, महात्मा गाँधी चित्रकूट, संस्कृत एवं वैदिक, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक और एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय के एल-2 अधिकारियों को मास्टर-ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
 

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए धन-बल का प्रयोग रोका जाएगा-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए धन-बल का प्रयोग रोका जाएगा-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 
निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न 
अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने कहा है कि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में धन-बल के प्रयोग को रोका जाएगा। निर्वाचन व्यय निगरानी से गैर कानूनी तरीकों से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने वालों पर अंकुश लगाया जाएगा। चुनाव प्रणाली में आम जनता का विश्वास बनाये रखने लिए आवश्यक है कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के समान अवसर मिलें। निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए 12 ऐजेंसियों के कार्यो की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही एवं चैकिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी के लिये जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आज आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित की गई।
    कार्यशाला में संचालक, भारत निर्वाचन आयोग, श्री विक्रम बत्रा ने कहा कि नैतिक एवं विश्वसनीय चुनाव करवाने में नोडल अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण तथा चुनौतीपूर्ण है। श्री बत्रा ने अवैध धन के उपयोग को रोकने के लिए व्यय पर्यवेक्षक, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, वीडियो सर्विलेन्स टीम, आयकर, आबकारी, बैंक, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सी.आई.एस.एफ., नारकोटिक्स विभाग एवं पुलिस की भूमिका की जानकारी दी।
    आई.जी. श्री मो. शाहिद अबसार, ने निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र के संबंध में बताया कि कन्ट्रोल रूम में कई फोन कनेक्शन होना चाहिए, जिससे सूचनाएँ लगातार निर्बाध प्राप्त होती रहें। सूचना सुनने वाले व्यक्ति को भी प्रशिक्षण दिया जाए ताकि सूचनाएँ सही अधिकारी तक प्रेषित हो सके। आचार संहिता की घोषणा के साथ ही व्यापक स्तर पर जाँच अभियान चलाया जाए। प्रचार गाड़ी में राशि, प्रलोभन सामग्री, नशीले पदार्थ, हथियार मिलने पर गाड़ी जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जाए। किसी भी जाँच कार्यवाही की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करवाई जाएं और जप्त की गई किसी भी सामग्री की वीडियोग्राफी करवाकर उसकी पावती संबंधित को दी जाए।
    अपर कलेक्टर और मास्टर ट्रेनर श्री आर.पी. तिवारी ने कार्यशाला में कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन प्रक्रिया की धुरी होते हैं। निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यो को उनके संज्ञान में लाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, श्री तिवारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की बारिकियों के बारे में भी समझाया। 
 

राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का बेहतर प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का बेहतर प्रदर्शन 
प्रदेश के स्कूली खिलाड़ियों ने जीते 102 स्वर्ण पदक 
अनुपपुर | 18-सितम्बर-2018
 
 
    प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पदक तालिका में प्रथम तीन में स्थान बनाया है। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में 102 स्वर्ण पदक जीते हैं।
    स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के कालखण्ड में खेलकूद को अनिवार्य रूप से शामिल किया है। अकादमी और कोचिंग कैम्प के माध्यम से छात्रों में उनकी रुचि के अनुसार खेलों में क्षमतावर्धन का काम कर रहा है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को 10 हजार, रजत-पदक विजेता को 7,500 और काँस्य-पदक विजेता खिलाड़ी को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
    वर्ष 2017-18 में शालेय स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के स्कूली खिलाड़ियों ने 102 स्वर्ण, 93 रजत और 120 काँस्य-पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की पदक तालिका में पहली बार तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2017-18 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा जारी खेल कैलेण्डर में से मध्यप्रदेश में 15 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आयोजन की गुणवत्ता के कारण मध्यप्रदेश को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन
    मध्यप्रदेश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता एशियन स्कूल हॉकी चैम्पियनशिप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2017 में आयोजित की गई। इसमें 8 देशों श्रीलंका, यू.ए.ई., चीन, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैण्ड और मेजबान भारत ने सहभागिता की। एशियन हॉकी प्रतियोगिता में भारत की टीम विजेता रही।
स्कूल ओलम्पियाड
    ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिये पहली बार स्कूल ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण स्तर पर मुख्य रूप से खेले जाने वाले खेल खो-खो, कबड्डी, रस्सीकूद, शतरंज, व्हालीबॉल एथेलिटिक्स को मुख्य रूप से शामिल किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश में पढ़ने वाले बच्चों की सहभागिता काफी अधिक रही।
 

“बूथ चलेंगे हम” रैली एवं “हम मतदान करेंगे” हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूकता लाने के दिए निर्देश

“बूथ चलेंगे हम” रैली एवं “हम मतदान करेंगे” हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूकता लाने के दिए निर्देश

अनूपपुर 18 सितम्बर 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु “बूथ चलेंगे हम”  रैली एवं “हम मतदान करेंगे” हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूकता लाने के निर्देश समस्त सेक्टर अधिकारियों को दिए हैं। डॉ सिडाना ने समस्त अधिकारियों यह भी कहा है कि रैली में समाज के हर वर्ग पुरुष महिलाओं आदि को शामिल कर मतदान के महत्व उसकी ताक़त एवं ज़िम्मेदारियों से आम जनो को अवगत कराए। आपने बताया कि उक्त गतिविधियों की दैनिक विवरणी सम्बंधित सेक्टर अधिकारी अनिवार्य रूप से देंगे।

निर्वाचन व्यय निगरानी सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर दिलाने के लिए महत्वपूर्ण - डॉ आर पी तिवारी

निर्वाचन व्यय निगरानी सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर दिलाने के लिए महत्वपूर्ण - डॉ आर पी तिवारी


अनूपपुर 18 सितम्बर 2018/ निर्वाचन प्रक्रिया में धन के उपयोग से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने से रोकने हेतु भारत निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध है। इसी हेतु निर्वाचन व्यय निगरानी समिति के गठन का प्रावधान है। उक्त बातें अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर डॉ आर पी तिवारी ने आरसीवीपी नरोनहा प्रशासनिक अकादमी में निर्वाचन व्यय निगरानी की कार्यशाला में कहीं। आपने प्रदेश के समस्त जिलों से आए हुए नोडल अधिकारियों को निर्वाचन व्यय के सम्बंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचनो के संचालन नियम 1961, आईपीसी की निर्वाचन सम्बंधी धाराओं, निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु गठित की जाने वाली समितियों एवं उनके कार्य, डीईओ, RO के दायित्व एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों, विभिन्न प्रारूपों में दी जाने वाली जानकारी, निर्वाचन व्यय सीमाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया। उल्लेखनीय है कि डॉ तिवारी निर्वाचन प्रक्रियाओं के राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर हैं। कार्यशाला में   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री वीएल कांताराव,आईजीपी मो. शाहिद अबसार, संचालक ECI श्री विक्रम बत्रा, संयुक्त सीईओ श्री राजेश क़ौल समेत प्रदेश के समस्त जिलो से आए हुए निर्वाचन व्यय निगरानी से सम्बंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

आपका मत आपकी ताक़त, नही है इसमें कोई लागत रैली निकालकर दिया जा रहा है मताधिकार के प्रयोग का संदेश

आपका मत आपकी ताक़त, नही है इसमें कोई लागत
रैली निकालकर दिया जा रहा है मताधिकार के प्रयोग का संदेश



अनूपपुर 18 सितम्बर 2018/ मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। एक सफल एवं जीवंत प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मूल है प्रगति की राह एवं माध्यमों के चयन में आमजनो की सहभागिता। मताधिकार की शक्ति से आम जन इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।अनूपपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में आम जनो को मतदान के महत्व एवं उसकी शक्ति से अवगत कराकर मतदान कर अपने  दायित्व के निर्वहन की समझाइश रैली के माध्यम से दी जा रही है। रैली में बच्चे बड़े महिलाएँ पुरुष सभी शामिल होकर जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं।

बच्चों को सिखाए सफ़ाई के तरीक़े एवं साफ़ रहने का महत्व

बच्चों को सिखाए सफ़ाई के तरीक़े एवं साफ़ रहने का महत्व



अनूपपुर 18 सितम्बर 2018/ बचपन में ही अगर अच्छी आदतो से नौनिहालों को अवगत कराकर ढाला जाए तो वह आगे चलकर एक ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक जैतहरी की छात्रा खुशबू राठौर एवं सविता राठौर ने अनूपपुर के  वार्ड नंबर 11 की आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ, बच्चों  को साफ़ रहने का महत्व एवं स्वच्छ आदतों के बारे में विस्तार से बताया। सभी बच्चों के अच्छे से हाथ धुलाकर शपथ दिलाई कि भोजन के पहले एवं शौच के बाद सभी बच्चे प्रतिदिन साबुन से हाथ धोएंगे। सभी बच्चों ने दीदियों का कहना मानने की बात कही। 

ईवीएम एवं वीवीपैट से अनूपपुर के नागरिकों को कराया जा रहा है अवगत

ईवीएम एवं वीवीपैट से अनूपपुर के नागरिकों को कराया जा रहा है अवगत

अनूपपुर 18 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में अनूपपुर ज़िले में नागरिकों को ईवीएम एवं मतदाताओं के दोहरे सत्यापन हेतु प्रयोग होने वाली वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्वीप प्लान के अनुसार समस्त विकासखंडो में हाट बाज़ारों में शासकीय कार्यालयों में ऐसे स्थानो में जहाँ आम तौर पर नागरिक एकत्रित होते हैं। मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा नागरिकों से दिखावटी मतदान कराकर प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। वीवीपैट में 7 सेकंड तक प्रदर्शित पर्ची में मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को वोट दिया है उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह  देखकर दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। वीवीपैट के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता और भी बढ़ेगी।

सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत पुष्पराजगढ़ में की गयी कार्यवाही

सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत पुष्पराजगढ़ में की गयी कार्यवाही


अनूपपुर 18 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत व्यापक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री पंकज नयन तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही कर सार्वजनिक स्थानो में लगे हुए पोस्टर, बैनर आदि को हटाने की कार्यवाही की गयी।उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक सम्पत्ति के विरूपण के सम्बंध में सख़्त रूख अपनाया हुआ है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें