Thursday, May 10, 2018

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उज्जैन के 26 कुश्ती खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उज्जैन के 26 कुश्ती खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा 
उर्जा मंत्री श्री जैन ने खिलाड़ियों को किट वितरित की 
अनुपपुर | 10-मई-2018


  
   प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार की सुबह अच्युतानंद गुरू अखाड़ें के 26 कुश्ती खिलाड़ियों को किट वितरित की। इस किट में ट्रेक सूट, जूते, टीशर्ट और कास्ट्यूम शामिल है। उल्लेखनीय है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा उक्त 26 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस उद्देश्य से किट वितरण मंत्री श्री जैन के मार्ग दर्शन में किया गया। मंत्री श्री जैन ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।    

ई.एस.एस. माड्यूल में जानकारी की फीडिंग 15 मई तक सम्पूर्ण करें - श्री नर्रे

ई.एस.एस. माड्यूल में जानकारी की फीडिंग 15 मई तक सम्पूर्ण करें - श्री नर्रे 
अनुपपुर | 10-मई-2018

   जिला कोषालय अधिकारी श्री एन.के. नर्रे ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के ई.एस.एस. माड्यूल की समस्त गतिविधियॉ जैसे Employee Change profile, Change address details, Nominee details, Co-curricular details, Pre-Employeement details, Miscellaneous details जिसमें मुख्यतः हिन्दी एवं अग्रेजी में सेवा पुस्तिका अनुसार नाम, परिवार के सदस्यों का पूर्व विवरण, दूरभाष/ मोबाईल एवं ई-मेल डिटेल बैंक एकाउंट डिटेल वर्तमान/ स्थाई पता आदि की जानकरी तत्काल ई.एस.एस. में अपडेट करवायें। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका या सेवा अभिलेख जहां संधारित किए गए है, उस कार्यालय द्वारा उन अधिकारियों के डाटा अपडेशन की कार्यवाही की जावेगी। ऐसे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो आई.एफ.एम.आई.एस. की अतिविधियां संचालित करने में असमर्थ है उनका डाटा वद इमीमस सुविधा का उपयोग कर किया जाना है।
   आपने कहा कि समस्त कार्यवाही 15 मई  तक प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करायें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला कोषालय  कार्यालय में सम्पर्क करें।

समय-सीमा पर सेवा प्रदान न करने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने शास्ति अधिरोपित की

समय-सीमा पर सेवा प्रदान न करने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने शास्ति अधिरोपित की 
 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर तहसील अनूपपुर  श्री ईश्वर प्रधान पर 1000 रूपये एवं राजस्व निरीक्षक फुनगा श्री रमाकांत तिवारी पर 4000 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अर्थदण्ड की राशि तीन दिवस के भीतर जमा की जाकर चालान की एक प्रति जिला लोक सेवा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट अनूपपुर में भेजने के निर्देश दिए हैं।

लोक सेवा गारंटी की सेवाओं हेतु आवेदन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें

लोक सेवा गारंटी की सेवाओं हेतु आवेदन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें 

अनुपपुर | 10-मई-2018
 
     कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ को संचालित लोक सेवा केन्द्रों की सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। लोक सेवा केन्द्रों मे प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि आवेदनो का निराकरण बिना लोक सेवा केंद्र के पोर्टल मे दर्ज किए व्यक्तिगत रूप से आवेदन प्राप्त कर किया जा रहा है। इस कारण नागरिकों को सेवा प्रदाय के कार्य की मॉनिटरिंग उचित ढंग से नहीं की जा पा रही है। सेवा प्रदाय में  उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि उसकी सतत् मॉनिटरिंग की जाए। इस हेतु आपने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आवेदनो को लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

छूटे हुए कृषक 20 मई तक रबी फसल का विक्रय कर सकते हैं - आपूर्ति अधिकारी

छूटे हुए कृषक 20 मई तक रबी फसल का विक्रय कर सकते हैं - आपूर्ति अधिकारी 
 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
     जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूं उपार्जन के लिये पंजीकृत कृषकों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं। किसी कारण वश जो किसान अपनी उपज का विक्रय नहीं कर पाये है वे सभी कृषक 20 मई तक अनिवार्य रूप से फसल का विक्रय कर सकते हैं। आपने यह भी बताया है कि गेहूं विक्रय की तिथि में कोई वृद्धि नही  की जायेगी।

असंगठित श्रमिकों के सत्यापन का कार्य तत्परता से करे - कलेक्टर

असंगठित श्रमिकों के सत्यापन का कार्य तत्परता से करे - कलेक्टर 
अब तक 204318 पंजीयन हो चुके हैं 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार आवेदनो का सत्यापन सेल्फ डेक्लरेशन के आधार पर किया जाना है। इस आधार पर प्राप्त आवेदनो को सत्यापित कर पंजीयन का कार्य तत्परता से करे। इस कार्य मे कोई भी लापरवाही करने पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर मे अब तक 296404 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे 204318 आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है। जनपद कोतमा मे 21096, जनपद जैतहरी मे 52658, जनपद अनूपपुर मे 23654, जनपद पुष्पराजगढ़ मे 100823 के साथ नगरपालिका कोतमा मे 1465, पसान मे 605, बिजुरी मे 1200, अनूपपुर मे 1567, अमरकंटक मे 509 एवं  जैतहरी मे अब तक 741 आवेदको का पंजीयन किया जा चुका है।
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के निवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे पंजीयन कराकर इस योजना से लाभ प्राप्त करे। आपने समस्त संबन्धित अधिकारियों को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं ताकि कोई भी पात्र असंगठित श्रमिक पंजीयन से वंचित न हो।

कोतमा में स्वरोजगार सम्मेलन आज

कोतमा में स्वरोजगार सम्मेलन आज 
 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया है जिले में विकासखण्डवार स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में जनपद पंचायत कोतमा के स्वसहायता भवन में आज 11 मई 2018 को, पुष्पराजगढ़ के स्वसहायता भवन राजेन्द्रग्राम में 15 मई को एवं जनपद पंचायत अनूपपुर के बदरा स्वसहायता भवन में 16 मई 2018 को आयोजित किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य इच्छुक आवेदको को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर, उपयुक्त योजना हेतु आवेदन प्राप्त करना है ताकि लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति कर आवेदकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
    विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में जनपद पंचायत, जिला अन्त्यावसी, नगरीय विकास, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन,, मछुआ कल्याण तथा मतस्य पालन, किसान तथा कृषि कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्धघुमक्कड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, आई.टी.आई. श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभागों बैंक संस्थाओं के स्टाल लगाकर युवा शिक्षित बेरोगारों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आवेदन स्वीकार किये जायेगे। विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन स्तरीय में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कुषक उद्यमी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन एवं संबंधित विभाग के ऑफ लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें।
आवश्यक दस्तावेज
    आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिये अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी पास पोर्ट साइज फोटो आदि के साथ दो प्रतियों में फोटोकॉपी सहित शिविर में उपस्थित होंगे।

निर्वाचक नामावली में एक से अधिक जगह नाम होने पर भरें फार्म नंबर-7

निर्वाचक नामावली में एक से अधिक जगह नाम होने पर भरें फार्म नंबर-7 
 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
      भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को पूरी तरह शुद्ध एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थान पर है, वे नियमानुसार फार्म नंबर 7 भरकर अन्य जगह से अपना नाम हटवा सकते हैं। 

शत-प्रतिशत वाहन चालकों, परिचालकों का समग्र में पंजीयन सुनिश्चित करें

शत-प्रतिशत वाहन चालकों, परिचालकों का समग्र में पंजीयन सुनिश्चित करें 
 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
    शासन के निर्देशानुसार जिले के शत-प्रतिशत व्यावसायिक वाहन चालकों, परिचालकों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ चालकों, परिचालकों को दिया जा सके। इसके साथ ही व्यावसायिक लायसेंस के बगैर वाहन संचालन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ऐसे चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 3000 रुपए का जुर्माना किया जा रहा है। 

पी.एस.सी द्वारा होगी कुलसचिवों की भर्ती

पी.एस.सी द्वारा होगी कुलसचिवों की भर्ती 
 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
      मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत सहायक कुल सचिव परीक्षा 2018 हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं। 29 पदों हेतु विज्ञापन उक्त परीक्षा हेतु स्नातकोत्तर उपाधि धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेगें। पदों हेतु चयन ऑनलाईन परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र 10 मई से एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से भरे जायेगें। उक्त पदों हेतु ऑनलाईन परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उक्त विज्ञापन आयोग की बेवसाइट www.mppscdemp.in] www.mppsc.com तथा www.mppsc.nic.inपर अपलोड किया गया हैं।

सौभाग्य योजना से 14 लाख 81 हजार से अधिक घरों में पहुँची बिजली

सौभाग्य योजना से 14 लाख 81 हजार से अधिक घरों में पहुँची बिजली 
प्रदेश के 10 जिलों के सभी घरों में हुए बिजली कनेक्शन 
अनुपपुर | 10-मई-2018
 
   मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना में अब तक 14 लाख 10 हजार 708 घरों में बिजली कनेक्शन कर दिये गये हैं। प्रदेश में कुल 28 लाख 80 हजार बिजली कनेक्शन विहीन घरों को अक्टूबर 2018 तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। इस योजना में अब तक 10 जिलों आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, खण्डवा, नीमच देवास, रतलाम, हरदा, अशोकनगर और उज्जैन में विद्युतीकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा कर सभी घर बिजली से रौशन कर दिए गए हैं।
    मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा बिजली विहीन सभी गरीब परिवारों के घरों में बिजली कनेक्शन किये जा रहे हैं। प्रदेश के तीन जिले सीहोर (99%), शाजापुर (99%) और भोपाल (96%) भी शीघ्र ही सौ फीसदी विद्युतीकरण की सूची में शामिल हो जायेंगे।
    अब तक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 घरों में बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 69 हजार 153 घरों में बिजली कनेक्शन कर दिये गये हैं। मध्य क्षेत्र कंपनी ने 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 3 हजार 555 घरों में बिजली कनेक्शन देकर उन्हें रौशन किया है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा अक्टूबर तक क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 851 गरीब परिवारों के घरों में बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 38 हजार  घरों में बिजली कनेक्शन कर दिए गए हैं।
    सौभाग्य योजना में निर्धन परिवारों के घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिये प्रदेश को 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में मिलती है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस योजना में आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य लोगों से 500 रुपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाती है।

सफलता की कहानी जन अभियान ने लिया आंदोलन का स्वरूप ज़िम्मेदारी एवं कर्तव्य का आंदोलन महिलाएं भी आई आंगे


सफलता की कहानी
जन अभियान ने लिया आंदोलन का स्वरूप
ज़िम्मेदारी एवं कर्तव्य का आंदोलन
महिलाएं भी आई आगे




अनूपपुर 10 मई 2018/  किसी प्रयोजन के  लिए आम जनो के संगठन पर आधारित  सुनियोजित, स्वतःस्फूर्त सामूहिक संघर्ष आंदोलन है। इसका उद्देश्य  व्यवस्था में सुधार या परिवर्तन होता है। यह राजनीतिक सुधारों या परिवर्तन की आकांक्षा के अलावा सामाजिक, धार्मिक, पर्यावरणीय या सांस्कृतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भी चलाया जाता है। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समुदाय की मन से भागीदारी आवश्यक है तभी मानव जीवन के समक्ष आ रही बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। जन अभियान परिषद के द्वारा जल एवं नदियों के महत्व के प्रति जागरुकता लाकर नदियों के पुनर्जीवन एवं साफ सफाई के कार्य मे जन भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप इस आह्वान ने आज अनुपपुर ज़िले मे आंदोलन का रूप प्राप्त कर लिया है। 
समाज के हर वर्ग पुरुष , महिला, व्यापारी वर्ग, कृषक , छात्र, जनप्रतिनिधि सभी ने नदियों के पुनर्जीवन के लिए चलाये गए महाभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जल संसद के दिन लोगों की उपस्थिति से यह स्पष्ट हो गया था कि माँ नर्मदा, सोन एवं जोहिला जैसी नदियों के उद्गम का यह क्षेत्र अपनी जीवनदायिनियो को वही कोमलता, सौम्यता एवं स्वछता प्रदान करने मे कोई कसर नहीं बाकी रखेगा।

अनूपपुर ज़िले मे हंसिया, बाँकी, देवराज एवं कनई नदियों मे जन अभियान परिषद के नेतृत्व मे नदियों के पुनर्जीवन का 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। हर दिन नए लोगों के जुड़ाव से आम जनो के उत्साह मे वृद्धि हुई है। इसका लाभ उक्त नदियो को और पर्यावरण को प्राप्त हो रहा है। सूखी हुई हंसिया नदी मे पुनः जलधारा का प्रस्फुटन इसी कार्य का फल है। लगातार चल रहे इस आंदोलन मे योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत गाँव का पानी गाँव मे संरक्षित करने हेतु अनूपपुर मे बाँकी नदी मे जनसहयोग से बोल्डर बंधान का कार्यबाँकी  नदी के कैचमेंट एरिया भाटी सराई  गाँव मे स्थित बकुल मुनि आश्रम के तीनों कुंडो की साफ सफाईअनुपपुर के बड़गुमरा के भेडवा नदी स्थल मे साफ सफाई एवं मेड बंधन का कार्य  , पुष्पराजगढ़ मे देवराज नदी के उद्गम स्थल मे साफ सफाई का कार्य, जैतहरी मे सरायपानी मे श्रमदान से पानी रोकने हेतु बोल्डर बँधान का कार्य जन सहयोग से किया जा रहा है। 


संगोस्ठी के माध्यम से किया जा रहा है समुदाय को  जागरूक एवं प्रेरित
पर्यावरण को संरक्षण की आवश्यकता ही न हो यह है लक्ष्य

इतना ही नहीं जन अभियान परिषद मे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के मेंटरों एवं समन्वयकों द्वारा  ग्रामीण संगोष्ठीयों के माध्यम से जन समुदाय को नदी एवं उसमे बहने वाले जल के महत्व को समझाया जा रहा है। समन्वयक ग्रामीणो को क्षेत्र मे हो रहे नकारात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन एवं उनसे हो रहे नुकसान के बारे मे जानकारी देकर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्रीय परिवेश से संबन्धित जानकारी से ग्रामीणो को यह आसानी से समझ आ रहा है कि जल ही जीवन है। इन प्रयासो का ही फल है कि इस अभियान मे महिलाए भी कदम से कदम मिलकर साथ चल रही है। जब माँ शक्ति का साथ मिल जाए तो सफलता दूर नहीं है। असल मे जल के महत्व की जागृति लाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, ताकि स्वप्रेरणा से समुदाय पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। पर्यावरण को संरक्षण की आवश्यकता ही न हो इस राह मे जन अभियान परिषद सदैव कार्यरत है।
अनुपपुर मे सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स श्रीमती शारदा चौरसिया, श्री रोहिणी वर्मन, श्री मोहन पटेल, श्री नागेंद्र सिंह, श्री मोहन पटेल एवं श्री संतराम नापित द्वारा जनअभियान को आंदोलन का स्वरूप देने मे उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र मे जन प्रतिनिधियों , पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणजन, छात्र- छात्राओ, महिलाओ सभी का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। जन अभियान परिषद के ज़िला समन्वयक श्री उमेश पांडे कहते है कि क्षेत्र मे संचालित  इस 15 दिवसीय अभियान मे जन भागीदारी मे निरंतर वृद्धि हो रही है एवं उपस्थित आमजनों द्वारा  योजना निर्माण मे भी सुझाव दिये जा रहे हैं। आमजनो से प्राप्त सुझाओ का क्रियान्वयन भी दोगुने उत्साह से किया जा रहा है।


"सफलता की कहानी" आर-सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर हुयी मारिया, ब्यूटीपार्लर बना मारिया की आजीविका का सहारा

 "सफलता की कहानी" 
आर-सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर हुयी मारिया, ब्यूटीपार्लर बना मारिया की आजीविका का सहारा 
अनुपपुर | 10-मई-2018


   पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम कोहका पूर्व की रहने वाली मारिया का जीवन काफी उतार चढाव भरा रहा है। मात्र सोहल वर्ष की आयु मे शादी हो गई थी, क्योंकि मारिया का स्वर्गवास हो गया था, पिता ने दुसरी शादी कर लिया था। घर की परिरिस्थतियां अनुकूल नहीं थी और छोटी उम्र में ही मारिया की शादी उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति से हो गयी जो कि हमेशा अस्वस्थ ही रहता था। मारिया ने इसे अपनी नियति मानकर चुपचाप अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने लगी, शादी के तीन वर्ष बाद पति का भी स्वर्गवास हो गया। सर से पति का साया उठने के बाद मारिया को अपना व अपने बेटे के लालन पालन करने के लिए दूसरों के घर झाडू पोछा व खाना बनाने का काम करना पड़ा।
      दो वर्ष पूर्व मारिया, श्री गणेश स्व सहायता समूह से जुडी और अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए समूह से ऋण लेना प्रारंभ किया। समूह से तीन बार मे चौवन हजार रू लेकर मारिया ने अपनी छोटा सा जनरल स्टोर खोला जिससे उसकी आर्थिकस्थिति में परिवर्तन आना प्रारंभ हो गया। ग्राम के बेराजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़े जाने हेतु म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना अंतर्गत स्वरोजगार प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जाता है, मारिया की जरूरत और उसकी इच्छा को देखते हुये ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र आर-सेटी के माध्यम से उसे ब्यूटी पार्लर विषय पर एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। प्रशिक्षण उपरांत बैंक से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पचास हजार रूपये ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उसने ब्यूटी पार्लर भी कार्य प्रारंभ कर दिया, साथही घर-घर भोजन बनाकर (टिफिन) पंहुचाने लगी। इन सब कार्यो से प्रति माह मारियाको अब ग्यारह हजार रूपये की आय होने लगी है और अब वह सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर रही है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें