Monday, June 18, 2018

’वनाधिकार पट्टों के लम्बित मामलों का निराकरण 31 जुलाई तक करें पूर्ण’

’वनाधिकार पट्टों के लम्बित मामलों का निराकरण 31 जुलाई तक करें पूर्ण’ 

अनुपपुर | 18-जून-2018
 
     अविवादित वनाधिकार पट्टों के वितरण का कार्य 31 जुलाई के पूर्ण सम्पन्न करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर डॉ. सिडाना ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। ऐसे पट्टे जिनमे वनविभाग से सीमांकन सम्बंधी समस्याएँ हैं। उनमें वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरणो को निराकृत कर पट्टों के आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

समय-सीमा मे लंबित प्रकरणो का करें त्वरित कार्यवाही - प्रभारी कलेक्टर

समय-सीमा मे लंबित प्रकरणो का करें त्वरित कार्यवाही - प्रभारी कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
 
   समय-सीमा समीक्षा मे चिन्हांकित विषयो मे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय में निराकरण तथा दस्तक अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करें। अगर विषयो का निराकरण कर दिया गया है तो पालन प्रतिवेदन अगर कार्य प्रगति पर अथवा कार्यवाही लंबित है तो वस्तुस्थिति से अवश्य अवगत कराएँ। उक्त निर्देश मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना ने समस्त विभागीय अधिकारियों को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्यों मे तेजी लाने हेतु रोयल्टी फ्री टीपी के दुरपयोग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबधित राजस्व अधिकारियों इस हेतु नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया है। आपने विभिन्न जिलाधिकारियों को आवंटित ग्राम मे वहाँ के निवासियों के व्यवहार मे स्वच्छता संबंधी जागरूकता लाने हेतु नियमित रूप से फॉलो अप करने हेतु कहा है।

बैगा जनजाति के लोगों को आहार अनुदान हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करें

बैगा जनजाति के लोगों को आहार अनुदान हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करें 
 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बैगा परिवार की महिला मुखियाओं को आहार अनुदान उपलब्ध कराने हेतु सत्यापन का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आपने समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को समन्वय के साथ यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा है।

सी एम हेल्प लाइन के मामलों का निराकरण समन्वय के साथ करें - डॉ. सिडाना

सी एम हेल्प लाइन के मामलों का निराकरण समन्वय के साथ करें - डॉ. सिडाना 

अनुपपुर | 18-जून-2018
 
     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों का निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक होना चाहिए। आवेदकों के निराकरण मं विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रकरणों के निराकरण में ध्यान दें। प्रकरणों का अग्रेषित होना पर्याप्त नहीं है। आपने बताया कि अब से हर सप्ताह जिला स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष 5 एवं असंतोषजनक कार्य करने वाले 5 अधिकारियों को प्रक्रियाओं से सभी को अवगत कराकर एवं कमियों को दूरकर सी एम हेल्प लाइन के मामलों के निराकरण में उत्कृष्टता लाई जायेगी। 

21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस

21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 
 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया है कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। इस अवसर हर स्कूल एवं पंचायत पर कार्यक्रमों के आयोजन के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उमावि. अनूपपुर में किया जाएगा। आपने समस्त संबन्धित अधिकारियों को इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं
   डॉ. सिडाना ने बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को आयुष विभाग द्वारा प्रदेश में योग दिवस मनाया जा रहा है। जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ‘योगाभ्यास घर के आसपास’ कार्यक्रम होगा। इसमें योग प्रशिक्षित लोगों द्वारा आम लोगों को योगाभ्यास करवाया जाएगा। आयुष विभाग ने योग प्रशिक्षित नागरिकों को योग स्वयं सेवकों के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया है। इच्छुक स्वयं सेवक तथा संस्थाएं जिले के कलेक्टर एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।   

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ईव्हीएम मशीनों, पोस्टर व बैनर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें - निर्वाचन अधिकारी

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ईव्हीएम मशीनों, पोस्टर व बैनर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें - निर्वाचन अधिकारी 
 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
     आगामी नगरपालिका परिषद अनूपपुर के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी. द्वारा नगरपालिका परिषद अनूपपुर के क्षेत्रान्तर्गत समस्त वार्डो में ईव्हीएम मशीनों का प्रचार-प्रसार तथा पोस्टर व बैनर  के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये है।  

डोर टू डोर सर्वे का कार्य 20 जून तक करे सम्पन्न - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

डोर टू डोर सर्वे का कार्य 20 जून तक करे सम्पन्न - उप जिला निर्वाचन अधिकारी 

अनुपपुर | 18-जून-2018
 
     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण हेतु  बीएलओ के द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे की कार्यवाही 20 जून तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। आपने बताया कि सर्वे मे जनसांख्यकीय एकरूप प्रविष्टियों, एक नाम एवं एक उम्र पर अलग वोटर आईडी नंबर वाली प्रविष्टियों, बिना गृह नंबर पर वैकल्पिक नंबर प्रदान कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कराया जा रहा है।

’जन कल्याण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला, वार्ड एवं पंचायत स्तर में गठित होगी विशेष समितियाँ’

’जन कल्याण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला, वार्ड एवं पंचायत स्तर में गठित होगी विशेष समितियाँ’ 

अनुपपुर | 18-जून-2018

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जन हितकारी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर, वार्ड स्तर एवं पंचायत स्तर विशेष समितियों का गठन किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि हितलाभ से सम्बन्धित विभाग के जिलाधिकारी समिति के सदस्य रहेंगे। वार्ड एवं पंचायत स्तर पर निगरानी समिति में पंजीकृत असंगठित श्रमिक भी सदस्य होंगे। समिति का कार्य संबल योजनांतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सुनिश्चित करना होगा।

निर्वाचन कार्य मे लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - डॉ. आर पी तिवारी

निर्वाचन कार्य मे लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - डॉ. आर पी तिवारी 
पोलिंग स्टेशनों का भौतिक मूल्यांकन 21 जून से 20 जुलाई तक, 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 की प्री-रिविजन कार्यवाही एवं 1 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहित मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश दिये गए है। इसके अन्तर्गत बीएलओ पोलिंग स्टेशनों का भौतिक मूल्यांकन 21 जून से 20 जुलाई तक करें।
     उक्त निर्देशो के परिपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्त कार्यवाही जिम्मेदारी के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन आज

आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन आज 
 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
    जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आज 19 जून को शासकीय आई.टी.आई अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। मेले में जिले के समस्त छोटे-बड़े उद्योग, शासकीय अशासकीय विभाग एवं प्रदेश के प्रतिष्टित कंपनियों द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु काउसलिंग एवं साक्षात्कार उपरांत चयन किया जावेगा। नियोजकों द्वारा चयन होने के पश्चात् लेटर ऑफ इंडेंट प्रदान किया जावेगा।
    जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत-2018 मेला में जिला व्यागपार एवं उद्योग केन्द्री, अजीविका मिशन, आदिवासी वित्तल विकास निगम, जिला अंत्यावसायी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, घुमक्काड़/अर्द्धघुमक्कड़ विभाग, हथकरघा ग्राम उद्योग विभाग, खादीग्रामोद्योग बोर्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण आदि विभागों के स्टॉल लगाकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जावेगी एवं आवेदन पत्र प्राप्त किये जावेगें। रोजगार मेले में जिले के समस्त विकास खण्डों में विगत दिवसों में आयोजित स्वरोजगार सम्मेलनों में प्राप्त आवेदनों पर भी विचार किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिलें के युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर मेले से लाभ प्राप्त करें।
    प्राचार्य आईटीआई अनूपपुर ने जनाप्रतिनियों, पत्रकारों, आमजनों एवं युवाओं से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाऐं। 

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 23 जून को

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 23 जून को 
अनुपपुर | 18-जून-2018

   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 23 जून 2018 को प्रातः 10:00 बजे सयुक्त कलेक्ट्रेट भवन अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 101 एवं 94 में निर्धारित की गई है। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वयं के द्वारा प्रमाणित संपूर्ण दस्तावेजों की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है।
   इन दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं बोर्ड की मार्कसीट), मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्त जनों हेतु निःशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र शामिल है। (शपथ पत्र का प्रारूप Landreccords.mp.gov.in)  पर उपलब्ध है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन 26 जून को

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन 26 जून को 
 
अनुपपुर | 18-जून-2018
 
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया है कि 26 जून को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर में सुबह 12.00 बजे से 2.00 बजे तक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों (सेवा/ विनिर्माण/ व्यवसाय) के पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें