Sunday, January 6, 2019

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास
नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा



     अनूपपुर 6 जनवरी 2019 / आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी हैं। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने फ़ोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए 1 जनवरी 2019 की अर्हता के आधार पर समस्त युवा मतदाताओं को पंजीकृत करने एवं महिला मतदाताओं का पंजीकरण कर जेंडर रेशियो को सही करने के निर्देश दिए हैं। आपने अनुपस्थित स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं (एएसडी) को चिन्हित कर निर्वाचक नामावली को शुद्ध करने की बात कही। विवाह पश्चात स्थानांतरित अथवा अप्रवासित महिलाओं हेतु आपने बीएलओ को ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु संस्थगित बैठक में श्री ठाकुर ने निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल अधिकारियों से कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की।
            श्री ठाकुर ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बीएलओ द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों पर निगरानी एवं समय समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।आपने सभी अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशो से अवगत हो नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा।
                  ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने अद्यतन मतदाता प्रोफ़ाइल, मतदान केंद्रो की जानकारी, न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जानकारी, मतदान सम्बंधी सांख्यिकी आँकड़े जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो एवं लक्षित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर उनकी प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
                  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी, निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन दायित्वों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
         

    

सीएससी ने निकाली आयुष्मान जागरूकता रैली

सीएससी ने निकाली आयुष्मान जागरूकता रैली




      अनूपपुर 6 जनवरी 2019/ आयुष्मान भारत योजना निरामयम के लाभों एवं प्रावधानो से आमजनो को अवगत कराने एवं सीएससी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का गोल्ड कार्ड बनाने हेतु निर्धारित शुल्क मात्र 30 रुपए के प्रति जागरूकता लाने के लिए सीएससी अनूपपुर द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया रैली को जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  आर पी श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  दौरान जिला अस्पताल के चिकिक्त्सा अधिकारी डॉ सोनी , आयुष्मान नोडल प्रभारी अरुनेंद्र प्रताप सिंह , सीएससी जिला प्रबंधक सीएससी विपेंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद तारिक एवं जिले के करीब 40 कियोस्क संचालक उपस्थित रहे।


आयुष्मान भारत योजना क्या है 

सरकार आयुष्मान भारत योजना (ABY) शुरू कर चुकी है. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भी कहा जाता है. यह वास्तव में हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। PM-JAY के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा

क्या है आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लक्ष्य 

सरकार ABY के माध्यम से गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है। सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के हिसाब से ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (ABY) के दायरे में आयेंगे। इस तरह PM-JAY के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे

योजना में कितने तक का मिलेगा इलाज 

आयुष्मान भारत योजना (ABY) में हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा

किसे मिलेगा कवरेज

सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थियों का कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा

इस योजना की योग्यता का निर्धारण कैसे होगा

SECC के आंकड़ों के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना (ABY) में लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा. SECC के आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण इलाके की आबादी में D1, D2, D3, D4, D5 और D7 कैटेगरी के लोग आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल किये जायेंगे

ग्रामीण इलाके के लिए ABY की योग्यता 

आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होने के लिए मोटे तौर पर ये योग्यता हैं


ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान, परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर इसके अलावा ग्रामीण इलाके के बेघर व्यक्ति, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाले, आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि

शहरी इलाके के लिए ABY की योग्यता 

भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति. कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होंगे


ABY में अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभार्थी अस्पताल में एडमिट होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाएगा. अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा. आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जायेंगे. पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा. वह मरीज की मदद करेगा और उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मदद करेगा. अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी होगा जो दस्तावेज चेक करने, स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन में मदद करेगा. आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी/पैनल में शामिल निजी अस्पताल में इलाज करा सकेगा

कौन-कौन सी बीमारियां होंगी ABY में शामिल

आयुष्मान भारत योजना (ABY) में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जा रहे हैं. PM-JAY में ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है। किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि PM-JAYके तहत कवर होते हैं

आयुष्मान योजना का कार्ड कैसे और कहा बनवाएं 

अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर में जाकर मात्र ३० रुपये प्रति व्यक्ति की दर से कार्ड बनवा सकते हैं जो की जिले के सभी ग्राम पंचायत में उपलब्ध हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें