Wednesday, August 29, 2018

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ 
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा पंजीयन 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने बताया की राज्य शासन में नये पदों पर भर्ती के लिये नई तकनीक सीपीसीटी प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है व्यापम के नवीन विज्ञापनों में सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य तरह की नौकरियों में सीपीसीटी  को अनिवार्य कर दिया गया है।सीपीसीटी की परीक्षा के लिये न्यूनतम 18 वर्ष एवं 12वी पास होना चाहिए।सीपीसीटी की परीक्षा हर दो माह में आयोजित की जाती है एवं परीक्षार्थी इस परीक्षा को कई बार दे सकता है। परीक्षा पास करने के उपरांत सीपीसीटी का स्कोर कार्ड प्राप्त होता है जो दो वर्ष के लिये वैध होगा। सीपीसीटी संबंधित जानकारी के लिये  https://www.cpct.mp.gov.in पर भी देख सकते हैं। शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र, कक्ष क्र. 94 में केवल 30 सीट होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आगामी दो दिवस में पंजीयन करवा सकते हैं, जिसकी पावती उन्हें केंद्र में ही प्रदान कर दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 घंटे तथा प्रशिक्षण शुल्क 1000 रूपये होगी जिसमे आधुनिक कम्प्यूटर से सुसज्जित लैब में कम्प्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैन्धान्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 07659-222408 या 8463846266 पर संपर्क कर सकते हैं।

निष्पक्ष, निर्विवाद और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराना प्राथमिकता - भारत निर्वाचन आयोग

निष्पक्ष, निर्विवाद और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराना प्राथमिकता - भारत निर्वाचन आयोग 
कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिये गये निर्देश, भारत निर्वाचन आयोग ने स्टेट स्वीप प्लान और पुलिस मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया, ईएमएसआईई एप का शुभांरभ हुआ 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की दो दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू की। बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत, निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा ने म.प्र. विधानसभा चुनाव-2018 के लिये स्टेट स्वीप प्लान और पुलिस मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये आईटी नवाचार के रूप में बनाये गये ईएमएसआईई एप का शुभारंभ किया।
    प्रदेश में निर्वाचन के लिये आईटी नवाचार के रूप में ऑनलाईन इलेक्शन प्लानर एप बनाया गया है। इलेक्शन मॉनिटिरिंग सिस्टम फॉर इन्क्रेडिबल इलेक्शन (एम्सी)  में इलेक्शन प्लानिंग के लिये 380 चुनाव गतिविधियों को चुनाव चक्र के 6 चरणों और 25 विषयों में विभाजित किया गया है, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के लिये सुलभ संदर्भ जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। जिला स्तर पर चुनाव संबंधी कौन सी गतिविधियाँ समय अनुसार संचालित हो रही है और किन गतिविधियों में विलंब हो रहा है, यह देखा जा सकेगा। इस ऑनलाईन इलेक्शन प्लानर की 3 प्रमुख विशेषताऐं हैं, जिसमें ईजी डाटा इन्ट्री, ईजी मॉनिटिरिंग और ईजी रिव्यू किया जा सकेगा। प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी इसमें लॉग इन करेगा, जिसकी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीक्षा कर सकेंगे।
     भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, संदीप सक्सेना और श्री चन्द्रभूषण कुमार, डायरेक्टर जनरल श्री धीरेन्द्र ओझा, श्री दिलीप शर्मा (चुनाव व्यय) भारत निर्वाचन आयोग और सुश्री शैफाली सरन अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय और प्रवक्ता भारत निर्वाचन आयोग भी उपस्थित थीं।

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये स्कूलों में हो नियमित कार्यक्रम

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये स्कूलों में हो नियमित कार्यक्रम 
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना की प्रदर्शनी का शुभारंभ 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में नियमित विज्ञान आधारित कार्यक्रम किये जाने से प्रतिभाशाली विज्ञान छात्रों की संख्या बढ़ेगी और यह छात्र राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने इसके लिये राज्य में बनाये गये 50 करोड़ रुपये के विशेष कोष का उपयोग करने के भी निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा मंत्री आज भोपाल में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड योजना की राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। प्रदर्शनी में 51 जिलों के स्कूली विद्यार्थियों के 140 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये गये हैं।
    मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि आज के दौर में विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। बच्चों को इन बदलाव की जानकारी होना जरूरी है। इसके लिये आवश्यक है कि उन्हें विज्ञान के अध्ययन के लिये प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडलों पर केन्द्रित स्मारिका प्रकाशित की जाये। मॉडलों की चर्चा प्रदेश के स्कूलों के सभी बच्चों के बीच में की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिये चयनित बच्चों को 10 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी।
    स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद बच्चों द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क में प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने शिक्षकों और बालकों से भी बच्चों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के लिये कहा। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक श्री हरदीप सिंह चौधरी ने इंस्पायर अवार्ड योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों में से 10 प्रतिशत का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिये किया जायेगा।
    आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना प्रदेश के युवाओं में किया गया एक ऐसा निवेश है, जो विज्ञान के अध्ययन एवं अनुसंधान को विकसित करता है। इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान का बीज बोना, उसका पोषण करना, उन्हें प्रोत्साहित करना, रूचि बढ़ाना तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना है। योजना में कक्षा 6 से 10वीं तक  नियमित छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। प्रदर्शनी में शामिल होने के लिये प्रति मॉडल विभाग द्वारा 5,000 की राशि उपलब्ध करवाई गई है। विज्ञान प्रदर्शनी 29 अगस्त को आनन्द विहार स्कूल के नजदीक गुजराती समाज के भवन में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक खुली रहेगी।

डेढ़ साल पहले थामा तीर-कमान : आज रजत पर पाई विजय

डेढ़ साल पहले थामा तीर-कमान : आज रजत पर पाई विजय 
म.प्र. की मुस्कान पर हमें गर्व है - मंत्री श्रीमती सिंधिया 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी की 18 वर्षीय मुस्कान किरार को एशियन गेम्स में शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश की बेटी ने आज इतिहास रच दिया है, हमें उस पर गर्व है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि डेढ़ साल पहले ही मुस्कान ने तीरंदाजी सीखने के लिये तीर-कमान (धनुष) उठाया था। इन डेढ़ सालों में मुस्कान एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाँच मेडल जीत चुकी है। अब उसने अकादकी के इतिहास में एशियन गेम्स में रजत पदक हासिल कर न सिर्फ अपना, बल्कि प्रदेश और देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है।
    खेल मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिये श्रेष्ठ अधोसंरचनाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को उच्चतम सीमा तक ले जाना सीखते हैं, ताकि वे शारीरिक और मानसिक स्तर पर अतुलनीय सीमा तक पहुँच सकें। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि पारदर्शिता, बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधा और समर्पित प्रशिक्षकों की बदौलत आज प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
    उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स में आज तीरंदाजी कम्पाउण्ड टीम इवेंट में भारत का फायनल मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियन रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम से था। भारत और वर्ल्ड चैम्पियन कोरिया के मध्य तीरंदाजी के कमाउण्ड टीम इवेंट में आज खेले गये फायनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 228 अंकों के साथ देश को रजत पदक दिलाया। रिपब्लिक ऑफ कोरिया 231 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। आज खेले गये कश्मकश मुकाबले के पहले राउण्ड में भारत 57 अंकों के मुकाबले 59 अंक अर्जित कर आगे रहा। दूसरे राउण्ड में कोरिया ने 56 के मुकाबले 58 अंक अर्जित कर बढ़त बनाई, जबकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे राउण्ड में मुकाबला 58-58 अंकों के साथ बराबरी पर रहा। चौथे और अंतिम राउण्ड में कोरिया की टीम ने 55 के मुकाबले 58 अंक अर्जित कर फायनल मुकाबला अपने नाम किया।

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के चयन की अन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं के चयन की अन्तिम सूची जारी 
 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर श्रीमती मंजूलता सिंह नें बताया कि महिला एवं बाल विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ की रिक्त पदों की पूर्ति हेतु खण्ड स्तर से जारी अन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावें आपत्तियों का निराकरण कर जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक में लियें गये निर्णय अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की जिला स्तर से अन्तिम सूची जारी की जा चुकी है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 19.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 19.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


अनूपपुर 29 अगस्त 2018/ अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 19.7 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 2.3, कोतमा में 3.0, जैतहरी में 3.2, पुष्पराजगढ़ 14.0, अमरकंटक 44.2, बिजुरी में 1.8, वेंकटनगर में 6.0, बेनीबारी में 22.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

30 एवं 31 अगस्त को समस्त संकुल केन्द्रों में किया जाएगा अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति छात्रों का हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन पंजीयन हेतु लगाये जाएगे विशेष कैम्प

30 एवं 31 अगस्त को समस्त संकुल केन्द्रों में किया जाएगा अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति छात्रों का हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन
पंजीयन हेतु लगाये जाएगे विशेष कैम्प

अनूपपुर 29 अगस्त 2018/प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री ऋषि सिंघई ने जिले अंतर्गत समस्त शासकीय उ0मा0 हाई स्कूल के प्राचार्यो को अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति के समस्त विद्यार्थियों एवं हितग्रहियों को संबधित पंजीयन केन्द्र तक संस्था प्रभारी/शिक्षकों के साथ उपस्थित करतें हुये पंजीयन का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया है। आपने ने यह भी निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रारूप में रिकार्ड संधारण कर संकुल प्राचार्य के माध्यम से प्रतिवेदन दें। पंजीयन कार्य के अभाव में यदि कोई विद्यार्थी विभागी योजना से वंचित रहता है। तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबधित संस्था की होगी। उल्लेखनीय है कि  आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु नये साॅफ्टवेयर के अंतर्गत अनूसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति के हितग्रहियों का प्रोफाइल पंजीयन करने के निर्देश दियें गये है।
पंजीयन का कार्य 30 एवं 31 अगस्त को समस्त संकुलों में किया जाएगा। संबधित संकुल प्राचार्य पंजीयन केन्द्र के प्रभारी रहेंगे तथा संबधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी एवं संबधित समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय में किया गया वीवीपीएटी का प्रदर्शन

पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय में किया गया वीवीपीएटी का प्रदर्शन

अनूपपुर 29 अगस्त 2018/ अनूपपुर ज़िले में स्वीप अभियान अंतर्गत बहुत सी गतिविधियाँ की जा रही हैं। मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने, मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अनूपपुर के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के तहसील कार्यालय में 28 अगस्त को वीवीपीएटी मशीन का भौतिक प्रदर्शन किया गया। भौतिक प्रदर्शन में तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री पंकज नयन तिवारी एवं नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र मसराम ने उपस्थित जनो को वीवीपीएटी एवं ईवीएम मशीन की विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में इस बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का भी प्रयोग किया जाएगा। ईवीएम के माध्यम से वोट देने के पश्चात मतदाता वीवीपीएटी मशीन में प्रदर्शित पर्ची में उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है उसकी क्रम संख्या, नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकेंगे। यह पर्ची 7 सेकंड के लिए उपलब्ध रहेगी इसके पश्चात यह सील्ड बॉक्स में चली जाएगी। निर्वाचन की विश्वसनीयता को बढ़ाने एवं मतदाताओं को दोहरे निरीक्षण की सुविधा देने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन की सुविधा की व्यवस्था की है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें