Thursday, May 31, 2018

दस्तक अभियान का प्रथम चरण 14 जून से 31 जुलाई तक

दस्तक अभियान का प्रथम चरण 14 जून से 31 जुलाई तक 
बच्चों में कुपोषण, डायरिया, निमोनिया रोकने हेतु ए.एन.एम./एल.एच.व्ही. प्रशिक्षण सम्पन्न 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
    जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 14 जून से 31 जुलाई 2018 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की 250 एएनएम/एलएचव्ही का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
    अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो.साजिद खान एवं जिला समन्वयक यूनीसेफ श्री याघवेन्द्र द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है। दस्तक अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार का कार्य करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिये। महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करेगा, साथ ही मॉ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत 05 वर्ष से कम उम्र के गम्भीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 06 माह से 05  वर्ष तक के बच्चों में गम्भीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, 02 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण पिलाई जायेगी। 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिए ओ.आर.एस. की उपयोगिता के लिए सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिए आशा एवं ऑगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस पहुचाना और उनके बनाने की विधि को प्रदर्शन करना। माता पिता एवं परिजनों को शिशु एवं बाल आहार संबंधी समझाइस देना। एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों को छुटटी के पश्चात उनका फालोअप करना। बच्चों में दिखाई देने वाले जन्मजात गतिविधियों की पहचान करना। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय टीबी चैनल पर स्क्रॉल का प्रदर्शन, हॉट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता किया जावेगा। 

विकासखंडों में कौशल एवं रोजगार पंचायत के माध्यम से युवाओं का किया जाएगा मार्गदर्शन

विकासखंडों में कौशल एवं रोजगार पंचायत के माध्यम से युवाओं का किया जाएगा मार्गदर्शन 
 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
    महाप्रबंधक उद्योग श्री उईके ने बताया कि अनूपपुर में कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन 19 जून को किया जाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के युवाओं के अधिक से अधिक नियोजन कराने हेतु विकासखंड स्तर पर कौशल एवं रोजगार पंचायत तथा स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।अनूपपुर में स्वसहायता भवन बदरा में 8 जून, जैतहरी में स्वसहायता भवन में 9 जून, स्वसहायता भवन कोतमा में 11 जून, स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ में 12 जून को विकासखंड स्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में युवाओं के अधिक से अधिक नियोजन हेतु उद्योग विभाग, हथकरघा, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, शहरी विकास अभिकरण, आजीविका, नगरपालिका, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अंत्यव्य्वसायी आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा युवाओं  को प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया जावेगा।

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न 
रैली निकाल कर किया जागरूक 
अनुपपुर | 31-मई-2018


    आज डी.पी.एम.यू. सभाकक्ष अनूपपुर में तम्बाखू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। तम्बाखू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यशाला में सर्वप्रथम गांधी जी की फोटो पर दीप प्रजवल्लन एवं माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में मो. साजिद खान जिला आई.ई.सी. सलाहकार द्वारा अपने संस्मरणों के माध्यम से बताया गया कि तम्बाखू का सेवन मानव जीवन के लिये नुकसानदेय हैं। समाज में ऐसे व्यक्तियों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता हैं। जन जागरूकता के माध्यम से तम्बाखू से होने वाले नुकसानों को बता कर नवयुवक पीढ़ी को इसके सेवन से रोकना होगा। कुष्ठ सलाहकार डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी ने बताया की तम्बाखू के सेवन से कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी होती हैं। बीड़ी, सिगरेट के सेवन से फेफडें नष्ट होते हैं। हम सबको मिलकर तम्बाखू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारें में लोगों को जागरूक बनाना चाहियें। तम्बाखू सेवन की लत, आदत घर से शुरू होती है घर का नादान बच्चा जब अपने वरिष्टजनों को नशा करते देखता है तो वह भी नकल करके नशा करना शुरू कर देता हैं। हमें इस भावी पीढ़ी को तम्बाखू के सेवन से बचाना है। लाइन्स क्लब के ब्रजेन्द्र सोनी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुये कहा कि अशिक्षा, नासमझी, दूसरों की नकल आदि ऐसे कारण है जिससे युवा पीढ़ी तम्बाखू के सेवन के लिये प्रेरित होती हैं। हमे यह संकल्प करना है कि हम न तो व्यसन करेगें न समाज में किसी को करने देंगें तभी तम्बाखू निषेध दिवस की सार्थकता पूरी होगी। तम्बाखू के सेवन पर प्रतिबंध ही एक अच्छा विकल्प होगा जिससे हमारी भावी पीढ़ी इससे बच सकेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया की भारत वर्ष पूरे विश्व में सबसे ज्यादा तम्बाखू सेवन करने वाला देश हैं। यहां  30 प्रतिशत लोग इसका सेवन करते हैं। जो हमारे समाज एवं स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का विषय हैं। तम्बाखू छोड़ने के लिये दृण इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक हैं। तम्बाखू का सेवन कैसंर के कई रूपों को जन्म देता हैं। जिसमें मुख का कैंसर, फेफडें व लीवर का कैंसर प्रमुख हैं।
    कार्यशाला के पूर्व ए.एन.एम.टी.सी. छात्राओं के सहयोग से विभाग द्वारा जनजागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। तम्बाकू छोडने के संबंध में शपथ दिलाई गई तथा कोटपा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई। 

जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिये व्यवस्था हेतु अनुरक्षक नियुक्त

जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिये व्यवस्था हेतु अनुरक्षक नियुक्त 

अनुपपुर | 31-मई-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु जगन्नाथपुरी के लिए विशेष ट्रेन अनूपपुर से 4 जून को रवाना होगी तथा 9 जून को वापस आएगी। जगन्नाथपुरी के लिए 266 तीर्थयात्री यात्रा पर जायेगें।
   जिले से जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा व दर्शन आदि सुनिश्चित करने क उपरान्त उनको जिला मुख्यालय से वापस गन्तब्य स्थान (घर) तक पहुंचाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के लिये अनुरक्षक नियुक्त की गई है। जिसमें दल प्रभारी तहसील कार्यालय अनूपपुर के राजस्व निरीक्षक श्री संतोष चौधरी मो.-9424546922, तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी श्री शिवकुमार पटेल मो.-8770526852, सचिव जनपद पंचायत कोतमा श्री दिलीप शर्मा मो.-9575982744, पी.सी.ओ. जनपद पंचायत जैतहरी श्री राजकिशोर गुप्ता मो.-7000437996, जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर श्री सुदामा पाण्डेय मो.-7987590193, जिला जनसम्पर्क कार्यालय अनूपपुर भृत्य श्री रामलखन तिवारी 9407001824 है।
   आपने कहा कि अनुरक्षक ट्रेन के प्रस्थान होने के उपरान्त प्रति 4 घन्टे बाद तीर्थयात्रियों की कुशलता के संबंध में नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना श्रीमती मंजूषा शर्मा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी वरिष्ट लिपिक शाखा कार्यालय अनूपपुर मो.-8889241112 पर अवगत करायेगे। अनुरक्षक दल प्रमुख की यह जिम्मेदारी होगी कि यात्रा में जाने वाले सभी यात्रियों की सूची एवं प्रपत्र 3 जून तक वरिष्ट लिपिक शाखा से प्राप्त कर अपने साथ रखें तथा यात्रा के दौरान समय-समय पर यात्रियों की गणना करते रहे, एवं यात्रियों की उपस्थित कार्यालय को उपलब्ध करायें।   

रूक जाना नहीं योजना की परीक्षा 9 जून से

रूक जाना नहीं योजना की परीक्षा 9 जून से 
 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
    म.प्र. राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं एवं रूक जाना नहीं योजना की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आगामी 9 जून से प्रारंभ होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं में राज्य ओपन की कक्षा 10वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 10वीं का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक रहेगा। वहीं राज्य ओपन की कक्षा 12वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 12वीं का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

चने की खरीदी 4500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से

चने की खरीदी 4500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 

अनुपपुर | 31-मई-2018
 
     मध्यप्रदेश में चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य विगत 10 अप्रैल से 593 उपार्जन केन्द्रों पर चल रहा है। अब तक किसानों से 10 लाख 24 हजार मैट्रिक टन दलहन की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये चना, मसूर और सरसों का मूल्य 4 हजार 402 करोड़ रुपये है। किसानों को अब तक 3 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
    देश के इतिहास में किसी भी राज्य में दलहन की समर्थन मूल्य पर सबसे बड़ी खरीदी मध्यप्रदेश में हुई है। समर्थन मूल्य पर दलहन खरीदी का कार्य 9 जून तक चलेगा। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

चना, मसूर, सरसों उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें

चना, मसूर, सरसों उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें 
प्रमुख सचिव ने कलेक्टरों को दिये निर्देश 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
   प्रदेश में किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए उपार्जन कार्य में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जिला कलेक्टर्स को दिये है।
   प्रमुख सचिव ने कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा है कि 31 मई से 2 जून 2018 तक आगामी तीन दिनों में संबंधित जिले में चना, मसूर, सरसों का उपार्जन जिन मण्डियों में किया जा रहा है वहाँ के लाईसेंसधारी मण्डियों के व्यापारियों के चना, मसूर और सरसों के स्टॉक के सत्यापन के लिये गोदामों की विधिवत जाँच सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश की प्रत्येक मंडी में राजस्व, कृषि, खाद्य और सहकारिता के संयुक्त दल को प्राईस सपोर्ट स्कीम अनुरूप चना, मसूर और सरसों के उपार्जन की कार्रवाई सुचारू रूप से सपन्न करने के लिये टीम गठित करने के निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।
   डॉ. राजौरा ने सागर, विदिशा रायसेन, देवास, दमोह, राजगढ़, उज्जैन, गुना, हरदा, सीहोर, अशोकनगर और शाजापुर जिले के कलेक्टर्स को जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की हिदायत दी है।

एन.आई.ओ.एस.डी.एल.एड. परीक्षा 2 जून तक

एन.आई.ओ.एस.डी.एल.एड. परीक्षा 2 जून तक 
 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
   सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिये एन.आई.ओ.एस. द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के सहयोग और समन्वय से संचालित डी.एल.डी. कोर्स की परीक्षाएँ 2 जून तक करवायी जायेंगी। परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।
   परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी परीक्षा प्रवेश-पत्र एन.आई.ओ.एस. की वेबसाइट- www.nios.ac.in  से डाउन लोड कर सकते हैं। यह परीक्षा एक साथ देश के 625 जिलों में 3186 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसमें देश भर से कुल साढ़े तेरह लाख अप्रशिक्षित शिक्षक सम्मिलित होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेश में 412 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा पूर्व 1734 अध्ययन केन्द्रों पर अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सम्पर्क कक्षाएँ लगायी गयीं थी।

उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन शुरू

उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन शुरू 
 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
   उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ई-प्रवेश पोर्टल www.epravesh.nic.in से शुरू हो गई है। पोर्टल से इस वर्ष राज्य शासन के दो विश्वविद्यालय डॉ. बी.आर. अम्बेड़कर विश्वविद्यालय, महू और महर्षि पाणिनी संस्कृत और वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन को भी जोड़ा गया है।
   ऑनलाइन प्रवेश के प्रथम चरण में स्नातक कक्षाओं के लिये पंजीयन 30 मई से शुरू हो गया है। स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये पंजीयन एक जून से शुरू होगा। प्रवेश के लिये विद्यार्थी अपना पंजीयन किसी भी शासकीय महाविद्यालय की हेल्प डेस्क में जाकर करवा सकते हैं।
   सभी वर्गों की छात्राओं के लिये प्रथम चरण में नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण के बाद अन्येत्तर चरण में पंजीयन करवाने वाली छात्रा को निर्धारित शुल्क देना होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में आयु सीमा समाप्त की गई है।
   पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ही प्रवेश पर नियमानुसार विचार किया जायेगा। प्रत्येक पंजीकृत आवेदक को आवंटन प्राप्त होने पर आगामी चरण के लिये विकल्प देना अनिवार्य होगा। आवेदक को सत्यापन और प्रवेश शुल्क भुगतान के लिये लिंक इनीशिएट करने की कार्यवाही करनी होंगी।
   "मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना" में पात्र आवेदकों को मात्र एक रुपये में टोकन शुल्क भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित होगा। इसी प्रकार असंगठित मजदूर के बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश प्रक्रिया में कुल 4 चरण होंगे। अंतिम चरण सीएलसी राउण्ड होगा।
   स्नातक में पंजीयन का द्वितीय चरण 22 जून, तृतीय चरण 7 जुलाई और कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी राउण्ड) 26 जुलाई से होगी। स्नातकोत्तर में पंजीयन का द्वितीय चरण 27 जून, तृत्तीय चरण 11 जुलाई और सीएलसी चरण 31 जुलाई से होगा।
   स्नातक की 10 अगस्त और स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त को समाप्त होगी। प्रवेश नियम और मार्गदर्शी सिद्धांत 8 मई को विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गये हैं।

प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून को

प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून को 
कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को वितरित की जायेगी राशि 
अनुपपुर | 31-मई-2018
 
     स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में लेपटॉप राशि वितरण का कार्यक्रम भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 जून को होगा। कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 28 मई को होने वाला था।
    प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 85 प्रतिशत अंक आने पर और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटॉप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त लोक शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भोपाल पहुँचने वाले विद्यार्थियो की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। 

रबी सीजन के लिए ट्रांसफार्मर के भंडारण की व्यवस्था

रबी सीजन के लिए ट्रांसफार्मर के भंडारण की व्यवस्था 

अनुपपुर | 31-मई-2018
 
     मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू वर्ष में रबी सीजन (अक्टूबर-18 से फरवरी-19) के लिए खराब तथा जले ट्रांसफार्मर को बदलने की विशेष रणनीति के रूप में भंडारण व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।
    ट्रांसफार्मर एजेंसियों का चयन कर लिया गया है। ये एजेन्सियाँ समयबद्ध तरीके से कार्य कर रही हैं। कंपनी कार्य क्षेत्र के एरिया स्टोर से लगे जिलों में पहले से ही नये ट्रांसफार्मर का भंडारण किया जाएगा, ताकि रबी सीजन के दौरान तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन आज रहेंगे अनूपपुर भ्रमण में

                              आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन आज रहेंगे अनूपपुर भ्रमण में





अनूपपुर 31 मई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन आज 1 जून को अनूपपुर भ्रमण में रहेंगे। श्री जैन जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु बनाई गई कार्ययोजना एवं प्रगति की समीक्षा करेंगे।

सहायक संचालक मत्स्य कार्यालय एवं शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट

सहायक संचालक मत्स्य कार्यालय एवं शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट



अनूपपुर 31 मई 2018/  ज़िले मे मछलीपालन को बढ़ावा देने हेतु मत्स्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओ , मत्स्योत्पादन को बढ़ाने, फिश सीड उत्पादन एवं वितरण के साथ ब्लू रिवाल्यूशन (नीली क्रांति) की योजनाओ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के फलस्वरूप सहायक संचालक मत्स्य कार्यालय एवं शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेंद्र सिंह परिहार एवं मत्स्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। आपने कार्य मे ऐसा ही उत्कृष्ट स्तर बनाए रखने के साथ अन्य विभागो को अनुकरण करने के लिए कहा है। 

मत्स्य विभाग को प्राप्त सर्टिफिकेट



जन अभियान परिषद ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली निकालकर किया नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक


जन अभियान परिषद ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली निकालकर किया नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक
ज़िले को ओडीएफ़ बनाना भी था चर्चा का विषय



अनूपपुर 31 मई 2018/ आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद कोतमा द्वारा कटकोना ग्राम में नशामुक्ति एवम स्वक्षता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंच ,आशा कार्यकर्त्ता ,सी एम सी एल डी पी के छात्र /छात्राओं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। विकासखंड समन्वयक के द्वारा नशे के विपरीत प्रभावों एवं नशे से होने वाले बीमारिओ के बारे में चर्चा की गई तथा वर्तमान में युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाव पर, सामाजिक परिवेश और नशा , गांव में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति ,नशा एक अभिशाप विषयों पर आपके एवं उपस्थित सदस्यो द्वारा विचार व्यक्त किए गए। 
जो व्यक्ति नशा करता है उन्हें भी बचाना है साथ ही इस बात पर भी देना है कि उनके परिवार में ग्राम मे जो बच्चे है जो नशे की और जा सकते है उन्हें(आगे आने वाली पीढ़ी) भी नशे रूपी इस अभिशाप से बचाना है। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कटकोना, बैहाटोला तथा बीएसडब्लू छात्रो के द्वारा किया गया। संगोश्ठी में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत "खुले में शौच में मुक्ति" के विषय को भी रखा गया। जिसमे महिलाओ के द्वारा इस विषय पर पूर्ण सहमति प्रदान की गई।

अपनी शक्तियों को पहचाने मनुष्य मे है असीम क्षमता किसी भी समस्या का कर सकते है सामना - श्री सतीश आनंद तिवारी लक्ष्य कठिन हो सकता है पर असंभव नहीं

अपनी शक्तियों को पहचाने 
मनुष्य मे है असीम क्षमता किसी भी समस्या का कर सकते है सामना - श्री सतीश आनंद तिवारी
लक्ष्य कठिन हो सकता है पर असंभव नहीं



अनूपपुर 31 मई 2018/ आदिम जाति कल्याण विभाग के मण्डल संयोजक एवं आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री सतीश कुमार तिवारी ने आज ज़िले मे स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन हेतु समस्त अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। आपने एक छोटे से क्रियाकलाप के माध्यम से समझाया मनुष्य को खुद ही अपनी क्षमता का भान नहीं होता। आपने ज़िले को खुले मे शौच से मुक्त बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यशाला के समस्त सदस्यो से 30 सेकंड मे कुल कितनी बार ताली बाजा सकते हैं पूछा किसी ने 10 बोला किसी ने 20 किसी ने 30। इसके पश्चात आपने समस्त उपस्थितों से यह क्रियाकलाप करवाया एवं तालियों को गिनने के लिए कहा। क्रियाकलाप के पश्चात सभी के चेहरे मे प्रसन्नता थी। यह प्रसन्नता अपने स्वनिर्धारित लक्ष्य को लाघने के कारण सभी अधिकारियों के चेहरे मे थी। किसी ने 100 बार तो किसी ने 90 बार तालियाँ बजाई। इसके पश्चात आपने समस्त अधिकारियों को समझाया हम खुद ही अपनी क्षमताओ को नहीं पहचानते एवं लक्ष्य प्राप्ति मे घबराते हैं। अपनी शक्तियों को पहचान कर सही तरीके से प्रयास करने पर कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।  अतएव आत्मविश्वास रखे एवं ज़िले को खुले मे शौच मुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करे। 

खुले मे शौच मुक्त करने हेतु बनाई गयी कार्ययोजना

खुले मे शौच मुक्त करने हेतु बनाई गयी कार्ययोजना
शौचालय का निर्माण बस नहीं उसका उपयोग भी सुनिश्चित करना है  - श्रीमती अनुग्रह पी
ज़िला एवं विकासखंड अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित



अनूपपुर 31 मई 2018/  ज़िले को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु सिर्फ शौचालयों का निर्माण पर्याप्त नहीं है। वरन उसका उपयोग सुनिश्चित कर खुले मे शौच से होने वाले दुष्परिणामों से सुरक्षा प्राप्त कर सही मायने मे स्वच्छता की अवधारणा को मूल रूप प्रदान करना है। भौतिक लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ विचारधारा मे परिवर्तन लाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार एवं ज़िला पंचायत मे समुदाय व्यवहार परिवर्तन संचार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे ज़िला स्तरीय एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को समुदाय के व्यवहार मे परिवर्तन कैसे लाया जाए इस बारे मे बताया गया। यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन एवं फीडबैक फ़ाउंडेशन के सदस्य श्री राहुल द्वारा सम्पूर्ण भारत मे स्वच्छता एवं शौचालयों के उपयोग के संबंध मे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों को कैसे प्रेरित किया जाए इस बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यशाला मे महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, नगरपालिका, कृषि, मत्स्य, उद्योग, उद्यानिकी, विद्युत, नगरीय प्रशासन, आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला मे समस्त विभागो से विस्तृत चर्चा कर उनके विभाग समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ज़िले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मे किस तरह से योगदान दे सकते हैं, आदि की जानकारी ली गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्ययोजना का निर्माण किया गया एवं संबधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे मे बताया गया।

शौचालयों का उपयोग न होना एक मानसिक समस्या

यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन श्री राहुल ने बताया कि शौचालयों का उपयोग न होना मुख्य रूप से एक मानसिक समस्या है। व्यक्ति अपनी अन्य जरूरतों के लिए आवश्यक संसाधन जुटा लेता है। वह नहाने के लिए , कपड़े धोने के लिए , जानवरों के लिए तो पानी जुटा लेता है, परंतु वही मनुष्य अपने शौचालय के लिए पानी नहीं जुटा पा रहा, यह स्वीकार्य नहीं है, उचित नहीं है। इसका मूल कारण है उन्हे इसकी उपयोगिता की समझ न होना। समुदाय के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास न होना। इसी ज़िम्मेदारी की सभी को अनुभूति करा दी गयी तो ज़िला अपने आप ही खुले मे शौच मुक्त हो जाएगा। परिवर्तन सिर्फ जागरूकता से ही संभव है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले के समस्त जिम्मेदार नागरिकों एवं प्रबुद्ध युवाओं से अपील की है कि स्वच्छता के इस अभियान को सफल बनाकर अपने ज़िले मे अभी भी लगा यह दाग मिटाकर स्वच्छता का तिलक लगाने मे सहयोग करें। 

स्वच्छता अभियान मे होगी विविध गतिविधियां देंगे इसे आंदोलन का स्वरूप 
स्वच्छता का आंदोलन
ज़िले को स्वच्छ बनाने हेतु आगामी दिवसो मे विविध गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय युवाओं को इस अभियान से जोड़कर इसे स्वच्छता के आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। लोगो को जागरूक करने के साथ शौचालय निर्माण मे आ रही समस्याओं को दूर कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। हर ग्राम पंचायत के लिए बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी , मैदानी कार्यकर्ताओं एवं प्रेरकों को मिलाकर स्वच्छता टीम का गठन किया जाएगा। घर घर जाकर  स्वच्छता का महत्व एवं खुले मे शौच के दुष्परिणाम को बताया जाएगा।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें