Monday, April 23, 2018

लोक सेवा अधिनियम की अधिसूचित सेवाओं की समय मे प्राप्ति नागरिको का अधिकार है- कलेक्टर श्री अजय शर्मा

लोक सेवा अधिनियम की अधिसूचित सेवाओं की समय मे प्राप्ति नागरिको का अधिकार है- कलेक्टर श्री अजय शर्मा 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों से ये कहा कि लोक सेवा अधिनियम मे अधिसूचित सेवाओं की समय मे प्राप्ति नागरिकों का अधिकार है। नागरिकों के इस अधिकार को सुनिश्चित करना हर लोक सेवक का दायित्व है। इस दायित्व के निर्वहन मे कोई भी त्रुटि या लापरवाही पाये जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। 

समय सीमा के लंबित प्रकरणो की यथास्थिति की जानकारी अविलंब भेजे- श्री शर्मा

समय सीमा के लंबित प्रकरणो की यथास्थिति की जानकारी अविलंब भेजे- श्री शर्मा 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को ये निर्देशित किया है कि समय सीमा मे चिन्हित प्रकरणो एवं मांगी गयी जानकारी को अविलंब लिखित रूप मे भेजे। अगर कार्य अभी प्रगति मे है तो उसकी यथास्थिति के बारे मे प्रतिवेदन तुरंत कलेक्टर कार्यालय मे उपलब्ध कराये। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम जैतहरी श्री बीडी सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आधार नंबर अपडेशन का कार्य शीघ्र संपादित करे- श्री शर्मा

आधार नंबर अपडेशन का कार्य शीघ्र संपादित करे- श्री शर्मा 

अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    आधार नंबर बनाने का कार्य एवं अपडेशन का कार्य संबन्धित विभागीय अधिकारी तुरंत सम्पन्न कराएं। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज विभिन्न योजनाओ मे लाभ को उपलब्ध करने एवं योजनाओ की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए जिले का समस्त संबन्धित विभागो विशेषकर सामाजिक न्याय एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं।
 

उचित मूल्य की दुकानों मे विक्रेताओं को नियुक्त करने मे स्व्सहायता समूहो को दे प्राथमिकता

उचित मूल्य की दुकानों मे विक्रेताओं को नियुक्त करने मे स्व्सहायता समूहो को दे प्राथमिकता 

अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जिला खाद्य अधिकारी श्री विपिन पटेल से उचित मूल्य की दुकानों मे विक्रेताओं की नियुक्ति के संबंध मे प्राप्त आवेदनो के बारे मे जानकारी ली। आपने श्री पटेल को ये निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य की दुकानों मे विक्रेताओ की नियुक्ति मे स्व्सहायता समूहों से प्राप्त आवेदनो को प्राथमिकता दी जाए। आपने श्री पटेल को जिन उचित मूल्य की दुकानों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं और जिन आवेदको ने एक से अधिक दुकानों के लिए आवेदन भेजे हैं, इस आशय की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

सीएम हेल्पलाइन के बिना विचारण अग्रेषित मामलों मे कलेक्टर ने लगाई फटकार

सीएम हेल्पलाइन के बिना विचारण अग्रेषित मामलों मे कलेक्टर ने लगाई फटकार 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनो की समीक्षा करते हुए, बिना विचारण अग्रेषित हुए मामलों मे संबन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई। आपने कहा इस तरह की लापरवाही एवं सीएम हेल्पलाइन के आवेदनो के निराकरन मे उदासीनता अक्षम्य है। इस प्रकार का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी मे आता है। अतएव समस्त संबन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। आपने प्राप्त आवेदनो का निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक होना चाहिए। साथ ही सीएम हेल्प लाइन के प्राप्त आवेदनो का प्राथमिकता के साथ नियमित रूप से निराकरण करना सुनिश्चित करे। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम जैतहरी श्री बीडी सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

12 मई को मुख्यमंत्री श्री चौहान का अनूपपुर आगमन संभावित

12 मई को मुख्यमंत्री श्री चौहान का अनूपपुर आगमन संभावित 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 12 मई को अनूपपुर मे आगमन संभावित है। इस आशय मे आपके द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्था बनाने हेतु विस्तृत चर्चा उपरांत जिम्मेदारियाँ सौपी गयी। 

सेल्फ डेक्लरेशन के आधार पर करे असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का सत्यापन - कलेक्टर

सेल्फ डेक्लरेशन के आधार पर करे असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का सत्यापन - कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगर पालिका अधिकारियों को ये निर्देशित किया है कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए प्राप्त आवेदनो के सत्यापन का कार्य तत्परता से करे। आपने कहा पंजीयन के सत्यापन मे शासन के निर्देशानुसार संबन्धित आवेदक के सेल्फ डेक्लरेशन को आधार मानकर सत्यापन का कार्य शीघ्रता से संपादित करे। आपने जनपद कोतमा को छोडकर अन्य जनपदो की प्रगति को निराशापूर्ण बताया और कहा कि प्रगति के बारे मे प्रतिदिन आपको अवगत कराया जाए।
    आपने कहा कि 2 मई को विशेष सभाओ का आयोजन किया जाएगा। इन सभाओ मे आवेदनो के पंजीयन के संबंध मे सूची का वाचन किया जाएगा। इस दिन संबन्धित सूची के संबंध मे प्राप्त आपत्तियों का निराकरण भी किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर मे प्राप्त 288980 आवेदनो मे से अब तक 11443 आवेदनो के सत्यापन का कार्य किया जा चुका है। जनपद कोतमा मे कुल 27080 प्राप्त आवेदनो मे से 8875 आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है।

पेय जल व्यवस्थाओ की उपयुक्तता का नियमित रूप से करे निरीक्षण - कलेक्टर श्री शर्मा

पेय जल व्यवस्थाओ की उपयुक्तता का नियमित रूप से करे निरीक्षण - कलेक्टर श्री शर्मा 
जानवरो के लिए भी जल हो उपलब्ध 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज समस्त जिले मे पेय जल की उपलब्धता के संबंध मे संबन्धित अधिकारियों से चर्चा कर वस्तुस्थिति का जायजा एवं आगामी दिनो के लिए बनाई गई योजना की विस्तृत समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एचएस धुर्वे से कहा कि समस्त नल जल योजनाओ, हैंडपम्पो की वस्तुस्थिति का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करे। वस्तुस्थिति के अनुसार आवश्यक सुधार कार्य एवं नवीन योजनाओ के लिए स्वीकृति, समय से प्राप्त कर उनका क्रियान्वयन समय से करवाएँ। आपने समस्त सीईओ जनपद एवं नगरपालिका अधिकारियों से कहा कि जलाशयो मे पानी की उपलब्धता के अनुसार जानवरो के लिए भी पेय जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करे। इस आशय मे अपने प्रयासो से अवगत भी कराये।
 

निर्वाचन कार्यों को दे सर्वोच्च प्राथमिकता - कलेक्टर श्री अजय शर्मा

निर्वाचन कार्यों को दे सर्वोच्च प्राथमिकता - कलेक्टर श्री अजय शर्मा 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जिले मे चल रहे निर्वाचन से संबन्धित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। आपके द्वारा मतदाता पुनरीक्षण सूची से संबन्धित कार्य, मतदान केन्द्रो के भौतिक सत्यापन एवं युक्ति युक्तिकरण की रिपोर्ट, ई-चुनाव एवं बीएलओ नेट मे निर्धारित प्रारूप मे जानकारी की फीडिंग एवं नगरपालिका के परिसीमन से संबन्धित समस्त कार्य समय से संपादित करे। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम जैतहरी श्री बीडी सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे समेत चुनावी प्रक्रिया से संबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिये सभी समाज एकजुट हों - लोकसभा अध्यक्ष

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिये सभी समाज एकजुट हों - लोकसभा अध्यक्ष 
बेटी का अपमान करने वाला समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता - मुख्यमंत्री श्री चौहान, किरार धाकड़ अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यदि इन अपराधों पर कठोर नियंत्रण स्थापित नहीं किया गया, तो मनुष्य का मानवता पर से विश्वास उठ जायेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिये जरूरी है कि कानून में कठोर दण्ड के प्रावधान के साथ ही सभी धर्म और समाज एकजुट होकर इस दिशा में ठोस प्रयास करें। लोकसभा अध्यक्ष आज किरार धाकड़ अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बोल रही थीं। श्रीमती महाजन ने कहा कि समाज के उत्थान के लिये आवश्यक है कि स्त्री और पुरुष दोनों ही समान रूप से सशक्त हों। उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों को समाज के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है। सभी समाजों में एकता बहुत जरूरी है। बिखराव हमेशा असुरक्षा का भाव पैदा करता है।
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटी का अपमान करने वाला समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता। किसी भी स्तर पर बेटी का अपमान सहन नहीं किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा दुराचारियों को मृत्यु दण्ड देने का अध्यादेश लागू करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति में प्रभावी सुधार अवश्य होगा। श्री चौहान ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य ही मिशन महिला सशक्तिकरण है। इसलिये प्रदेश में राज्य सरकार ने बेटियों को घर और समाज के लिये वरदान के रूप में प्रतिष्ठापित करने का प्रयास किया है। श्री चौहान ने कहा कि कुरीतियों को समाप्त करने के लिये समाज को पूरी ताकत के साथ जन-जागृति के प्रयास करने होंगे। दहेज प्रथा समाप्त करने, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिये संकल्पित होकर काम करना होगा।
दहेज नहीं लेने का संकल्प लें युवा - श्रीमती साधना सिंह
    अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज संगठित रहने पर ही सशक्त हो सकता है। सम्मेलन के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने समाज के युवाओं का आव्हान किया कि विवाह में दहेज नहीं लेने का संकल्प लें, सामूहिक विवाह की परम्परा को अपनायें, इससे समय और धन, दोनों की बचत होगी। श्रीमती साधना सिंह ने महासभा की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सिविल सर्विसेस के प्रतिभागियों की एक माह की कोचिंग की फीस की पूर्ति महासभा द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह करवाया जायेगा।
    किरार समाज की ओर से लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का शॉल, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह की पुस्तक "हमारा समाज" और श्री प्रदीप चौहान द्वारा सम्पादित परिचय स्मारिका और "किरार दर्पण" मासिक का विमोचन किया गया।
    प्रारंभ में कन्या-पूजन हुआ। सुश्री सुहासिनी जोशी ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। शहीदों को मरणोपरांत सम्मान प्रदान किया गया। महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का अभिनंदन कर मेधावी विद्यार्थियों तथा अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संचालन भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान ने किया। 

दुराचारियों को फाँसी देने के कानून का व्यापक प्रचार करे मीडिया - मंत्री श्रीमती चिटनिस

दुराचारियों को फाँसी देने के कानून का व्यापक प्रचार करे मीडिया - मंत्री श्रीमती चिटनिस 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मीडिया से अपील की है कि वे दुराचारियों को सख्त दण्ड देने के केन्द्र सरकार द्वारा तैयार अध्यादेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बुरहानपुर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी और अपराधियों में दुराचार के अपराध के प्रति भय व्याप्त होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस तरह का कानून बनाने का प्रस्ताव तैयार कर चुकी हैं। यह प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर राष्ट्रपति की ओर भेजा जा चुका है।
    महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि कठोर कानून लागू करने के पीछे सरकार की मंशा अपराधी को दण्ड देने के साथ-साथ अन्य अपराधियों में अपराध के प्रति भय पैदा करने की भी होती हैं। नया कानून पारित हो जाने पर दो माह में बलात्कार के प्रकरण की सुनवाई न्यायालय को पूर्ण करनी होगी। अपराधी को अग्रिम जमानत देने का प्रावधान इस कानून के तहत समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने इस अध्यादेश को प्रभावशील करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना की है।
    बुरहानपुर में गत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ समय के लिए उत्पन्न किये गये साम्प्रादायिक तनाव को लेकर मंत्री श्रीमती चिटनिस ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर का इतिहास आपसी सद्भाव एवं समरसता का रहा है। हम सभी को मिलकर इस परम्परा को कायम रखना है। 

24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंडला जिले के ग्राम रामपुर से पूरे देश को संबोधित करेंगे

24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंडला जिले के ग्राम रामपुर से पूरे देश को संबोधित करेंगे 
कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के श्रवण एवं दर्शन के लिए आवष्यक व्यवस्था करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज पंचायत राज दिवस पर मंडला जिले के ग्राम रामपुर से पूरे देश को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को लगभग दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम का प्रसारण होगा। उनके संबोधन के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने सभी जिला, जनपद, ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं में सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये हैं। पंचायती राज मंत्रालय, भारत सकार के तत्वाधान मे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मण्डला जिले के रामनगर में प्रस्तावित है। उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेगें। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिह तोमर करेगें। इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायतीय राज और कृषि तथा कृषक कल्याण मंत्री श्री पुरषोत्तम रूपाला और मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहेंगे। 

उज्जवला योजना दिवस पर हितग्राहियों को वितरित किये गये 759 गैंस कनेक्शन

उज्जवला योजना दिवस पर हितग्राहियों को वितरित किये गये 759 गैंस कनेक्शन 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
    उज्जवला योजना दिवस पर 20 अप्रैल को जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैंस कनेक्शन वितरित किये गये। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि हायर सेकेण्डरी स्कूल कोतमा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्री ज्ञान सिंह एवं विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल ने उज्जवला योजना के तहत 79, ग्राम पंचायत लेढ़रा में कलेक्टर श्री अजय शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह द्वारा 99, ग्राम पंचायत कोठी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल द्वारा 75, ग्राम पंचायत केल्हौरी में मुख्य अतिथि उपभोक्ता फोरम की सदस्य दुर्गा पवार, ग्राम पंचायत भेजरी में पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह एवं जनपद अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम द्वारा 100, बसखली में नपा अध्यक्ष कोतमा मोहिनी वर्मा द्वारा 62, जनपद सदस्य मीना तनवर, जिला पंचायत सदस्य स्नेहलता सोनी एवं सरपंच केल्हौरी पूनम प्रधान द्वारा 91, ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच सिवनी पूरन रौतेल द्वारा 05, ग्राम पंचायत डोला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच शांति देवी एवं लवकुश शुक्ला द्वारा 52, हा.से. स्कूल चोलना में जनपद सदस्य चंदा प्रधान एवं सरपंच चोलना रुकमणी बाई बैगा द्वारा 45, शा.उ.मा.वि. फुनगा में गणेश केवट, सरपंच नरेन्द्र सिंह, अंत्योदय संयुक्त समिति के अध्यक्ष डॉ. विष्णु मिश्रा द्वारा 100, राजनगर में पूर्व विधायक  कोतमा दिलीप जायसवाल एवं सुरेश गौतम द्वारा 01, अमदरी में सरपंच ताराबाई द्वारा 50, कुल मिलाकर 759 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैंस कनेक्शन का वितरण एवं गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों के द्वारा एलपीजी के सुरक्षित उपयोग के संबंध मे जानकारी दी गयी। 

नेशनल लोक अदालत में कुल 48 लाख 32 हजार की राशि का हुआ अवार्ड

नेशनल लोक अदालत में कुल 48 लाख 32 हजार की राशि का हुआ अवार्ड 
 
अनुपपुर | 23-अप्रैल-2018
 
 
   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 22 अप्रैल 2018 को जिला मुख्यालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत आयोजित हुई। लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है। आयोजित लोक अदालत में दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 1526 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 159 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 647 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए जिनमें से 12 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 4832253.00 अवार्ड हुई। आयोजित लोक अदालत मे सभी पक्षकारो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा आपसी सुलह एवं सामंजस्य के आधार पर स्वस्थ वातावरण में आपसी राजीनामा की कार्यवाही करके परस्परिक भाईचारा एवं सौहार्द का परिचय दिया तथा अपने-अपने प्रकरणों का राजीनामे के आधार पर निराकरण कराया। लोक अदालत मे न्यायालय के कर्मचारीगण, अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, अधिवक्तागणों तथा पक्षकारगणों ने सहयोग प्रदान किया।
आपसी सामंजस्य के साथ सुलझे कई मुद्दे
    आयोजित लोक अदालत कई चेहरों पर मुस्कान लेकर आयी। भरण-पोषण के दो मामलों में पति-पत्नि के मध्य समझौता हुआ, जिसमें पहले मामले में श्रीमती सोनिया और कैलाश केवट के प्रकरण में कैलाश ने संपूर्ण राशि पत्नी को एकमुश्त प्रदान की वहीं दूसरे मामले में श्रीमती शबाना और अकबर कुरैशी के प्रकरण में अकबर कुरैशी ने अपनी पत्नी को प्रतिमाह 3000/- रूपये देने को पति तैयार हुआ। इसी प्रकार लंबे समय से चल रहे मां-बेटे के विवाद का निराकरण भी नेशनल लोक अदालत में हुआ जिसमें निशांत कुमार अपनी मां कमला वर्मा को हर माह गुजारे के लिये राशि देने को तैयार हुआ।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें