Thursday, September 27, 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वितरित की गयी निर्वाचक नामावली निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियमो एवं उपबंधो से कराया गया अवगत

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वितरित की गयी निर्वाचक नामावली
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियमो एवं उपबंधो से कराया गया अवगत


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज अनूपपुर ज़िले में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया। उक्त प्रकाशित नामावली की एक एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार अनूपपुर ज़िले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोतमा में कुल 149589 मतदाता हैं ज़िसमे 77469 पुरुष, 72114 महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के 6 मतदाता है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल 163692 मतदाता हैं ज़िसमे 84488 पुरुष, 79201 महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के 3 मतदाता है एवं  विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में कुल 184725  मतदाता हैं ज़िसमे 93102 पुरुष, 91622 महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के 1 मतदाता है। इसके अतिरिक्त ज़िले में 226 सेवा मतदाता हैं। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन के नियम 1961 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, भारतीय दंड संहिता के निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो, अन्य निर्वाचन सम्बंधी विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया। 
आदर्श आचरण संहिता के अनुसार राजनैतिक दलो/ अभ्यर्थियों से अपेक्षित आचरण की दी गयी जानकारी
बैठक में उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत आदर्श आचरण संहिता के अनुसार चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान, मतदान दिवस एवं मतदान के 48 घंटे के अंतर्गत अपेक्षित व्यवहारों की पालना के सम्बंध में अवगत कराया गया। आपने बताया नैतिक, स्वतंत्र, निर्बाध एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसका उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को निरर्हित भी किया जा सकता है। आपने कहा सभी दलों/ अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है। आपने सभाओं, रैलियों आदि के सम्बंध में अनुमति की प्रक्रिया के बारे में बताया। आपने कहा किसी भी परिस्थिति में क़ानून को हाथ में न ले किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल पुलिस एवं मैजिस्ट्रेट को सूचित करें।
बैठक में निर्वाचन प्रचार के समय उपयोग आने वस्तुओं एवं गतिविधियों की दरो के संबंध में हुई चर्चा 
निर्वाचन प्रचार में उपयोग होने वाली वस्तुओं एवं अन्य गतिविधियों यथा पोस्टर, बैनर, नाश्ता, लाउडस्पीकर, मंच आदि की दरों के सम्बंध में चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से ऐसी मदे जिनकी दर प्रस्तुत नही की गयी है इस सम्बंध में चर्चा कर सुझाव लिए गए।
C vigil एवं सुविधा वेबपोर्टल से कराया गया अवगत
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं अधिक सहज तरीक़े से सम्पन्न कराने हेतु किए गए नवाचारों Cvigil एप एवं सुविधा वेब पोर्टल से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों को रैली, सभा आदि की सहज तरीक़े से अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा एप एवं निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों हेतु आमजन के उपयोग हेतु Cvigil एप से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों को निर्वाचन सम्बंधी शिकायतों हेतु टोल फ़्री नम्बर 1950 एवं ज़िला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222815 से अवगत कराया गया। 
निर्वाचन व्यय निगरानी के उपबंधो सीमाओं, निगरानी दलो एवं विज्ञापन एवं पेड न्यूज़ के सम्बंध में दी गयी जानकारी
ज़िला निर्वाचन व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी श्री एन के नर्रे ने व्यय की सीमाओं, लेखा प्रस्तुत करने के तरीक़ों , निर्वाचन व्यय के सम्बंध में एक पृथक खाता, नक़दी के अंतरण आदि के सम्बंध में एवं उक्त का उल्लंघन अथवा ग़लत लेखा प्रस्तुत किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम अंतर्गत निरर्हित किए जा सकने के प्रावधानो के बारे में उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया। बैठक में ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्य सचिव श्री अंकुश मिश्रा द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सम्बंध में राजनैतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज़ के प्रावधानो से अवगत कराया गया।

घर घर जाकर बताया जा रहा हैं मतदान का महत्व मताधिकार के प्रयोग की मतदाता ले रहे हैं शपथ

घर घर जाकर बताया जा रहा हैं मतदान का महत्व 
मताधिकार के प्रयोग की मतदाता ले रहे हैं शपथ

अनूपपुर 27 सितंबर 2018/ लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ शासक के चुनाव में हर एक वर्ग समूह जाति के सदस्यों की सहभागिता है। इन्हीं लोकतांत्रिक परम्पराओं  की मर्यादाओं को बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछून्य रख जाति, धर्म, समुदाय, भाषा, प्रलोभन आदि से ऊपर उठ निर्भीक होकर निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मताधिकार के प्रयोग की अनूपपुर के मतदाताओं ने शपथ ली। ज़िला प्रशासन द्वारा मत के महत्व के प्रति जागरूकता लाने एवं मताधिकार के प्रयोग के प्रति आम जनो को प्रेरित करने हेतु विविध प्रयास किये जा रहे हैं। अनूपपुर में वोटर आईडी के साथ सेल्फ़ी, मेहंदी, दीवार लेखन, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ आदि के माध्यम से आमजनो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले के समस्त नागरिकों से अपने मत के अधिकार को समझते हुए अनिवार्य रूप से स्वयं एवं औरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।

निर्वाचन सामग्री के बेहतर प्रबंधन हेतु दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचन सामग्री के बेहतर प्रबंधन हेतु दिया गया प्रशिक्षण


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु व्यवस्था दलों, निगरानी दलों आदि को ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रैट सभागार में निर्वाचन सामग्री के रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक जनजातीय विभाग  श्री महेंद्र यादव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी श्री एस के वाजपेयी, डीपीसी श्री हेमंत खैरवाल समेत निर्वाचन सामग्री के प्रबंधन से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बेला बाई कहती है ग़रीबों की मेहनत की क़ीमत समझती है सरकार

सफलता की कहानी
बेला बाई कहती है ग़रीबों की मेहनत की क़ीमत समझती है सरकार

अनूपपुर 27 सितंबर 2018/ कड़ी धूप में नंगे पाँव पत्ते संग्रहित करना एवं उन्हें जाकर बेचना। रास्तों में काटे आएँ कंकड़ आए सब सहते हुए मेहनत करते रहना। अपनी मेहनत से परिवार का भरण पोषण करना। अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहना। अनूपपुर ज़िले के ग्राम सकरा की तेन्दुपत्ता संग्राहक बेला कहती हैं अपना सिर उठाकर जीने के लिए हम तेन्दुपत्ता संग्राहक परिश्रम से कभी पीछे नही हटते। आप कहती हैं शासन की चरण पादुका योजना, पानी की कुप्पी का प्रदाय एवं साड़ी देना शासन की तेन्दुपत्ता संग्राहको के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है। आप बताती है कि उन्हें 11.95 गड्डी तेन्दुपत्ता के संग्रहण पर शासन द्वारा 3131.73 रुपए प्रति गड्डी की दर से कुल 37424 रुपए बोनस राशि प्राप्त हुई है। आप कहती है तेन्दुपत्ता संग्राहको की मेहनत के मोल को शासन पहचानती है। इस राशि की प्राप्ति से मेहनतकश तेन्दुपत्ता संग्राहको में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अब हम सब और मेहनत कर शासन की अन्य योजनाओं की मदद से आगे बढ़ने के लिए और प्रयास करेंगे।

उन्नत बीजों के प्रयोग से विपुल उत्पादन प्राप्त करने की दी जानकारी

उन्नत बीजों के प्रयोग से विपुल उत्पादन प्राप्त करने की दी जानकारी


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में उपसंचालक कृषि श्री एन डी गुप्ता ने उन्नत क़िस्म के बीजों से विपुल उत्पादन प्राप्त करने के तरीक़ों के बारे में बताया। आपने बताया कि उन्नत क़िस्म के बीजों एवं अत्याधुनिक तकनीकि के उपयोग से कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा सकता है।कार्यशाला में सहायक संचालक कृषि श्रीमती वर्षा, अधीक्षक  भू अभिलेख श्री शिवशंकर मिश्रा समेत ज़िले के राजस्व भू अभिलेख सांख्यिकी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, ज़िला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील कानूनगो, कृषि मज़दूरी भाव के प्रतिवेदक पटवारियों समेत कृषि विभाग के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारीएवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनांतर्गत 90 कृषको का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु रवाना

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनांतर्गत 90 कृषको का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु रवाना

अनूपपुर 27 सितंबर 2018/ उपसंचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने 90 कृषकों के प्रथम समूह को कृषि विज्ञान केंद्रो का भ्रमण एवं कृषि वैज्ञानिकों से परिचर्चा कर आधुनिक एवं उन्नत तकनीकि सीखने हेतु रवाना किया। यह समूह 5 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र लालपुर, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कोदो क़ुटकी अनुसंधान केंद्र डिंडोरी, कृषि विज्ञान केंद्र जबलपुर, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल में भ्रमण कर वहाँ कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कर आधुनिक तकनीकि के प्रयोग एवं काम लागत में अधिक उत्पादन, कीट व्याधि से नियंत्रण, जल प्रबंधन आदि विषयों में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्रीमती वर्षा समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

फ़सल कटाई प्रयोगों एवं अन्य सांख्यकीय योजनाओं से राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

फ़सल कटाई प्रयोगों एवं अन्य सांख्यकीय योजनाओं से राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित


अनूपपुर 27 सितम्बर 2018/ राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को सम्भावित न्यायादर्श पद्धति द्वारा फ़सल कटाई प्रयोगों तथा अन्य सांख्यकीय योजनाओं के सम्बंध में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजनांतर्गत तहसील इकाई एवं पटवारी हल्का इकाई के सम्बंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि सिंघई एवं श्री अमन मिश्रा, अधीक्षक भू अभिलेख श्री शिवशंकर मिश्रा समेत ज़िले के राजस्व भू अभिलेख सांख्यिकी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, ज़िला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील कानूनगो, कृषि मज़दूरी भाव के प्रतिवेदक पटवारियों समेत कृषि विभाग के एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारीएवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें