Tuesday, June 12, 2018

समस्या का समाधान है जनसुवाई का उद्देश्य

समस्या का समाधान है जनसुवाई का उद्देश्य 
कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्या 
अनुपपुर | 12-जून-2018
  
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई है, जनसुनवाई का उद्देश्य आवेदकों की समस्या का समाधान करना है। साथ ही उनके निराकरण की समय-सीमा तय की जाकर संबंधित के आवेदन का निराकरण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया जाता है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं में लाभ देने की दिशा में पात्र आवेदक होने पर उनको विभाग के अधिकारी के माध्यम से लाभ दिलाने के प्रयास किए जा रहे है।
    जनसुनवाई में अमर सिंहह मार्कों सेवा निवृत प्रार्चाय शा. हाई स्कूल सकोला, अनूपपुर ने पेंशन भुगतान कि संबंध में आवेदन, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा अनूपपुर के स्थाई कर्मि हीरामणी बैगा, नोहरलाल बैगा, समयलाल बैगा, शारदा प्रसाद बर्मन, राजेन्द्र बैगा, प्रकाश गोस्वामी ने  कोषालय द्वारा वेतन देयक में आपत्ति लगाये जाने से वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन, अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम देवहरा के सभी निवासियों ने पानी समस्या के संबंध में शिकायत, अनूपपुर पुरानी बस्ती निवासी मुन्नीबाई कहार ने भमि नापने तरमीम नकल हेतु आवेदन, नगर पालिका परिषद पसान के वन अधिकार समिति बिछियाडांण  ने वनअधिकारों की मान्यता भौतिक सत्यापन करने के संबंध में आवेदन, कोतमा तहसील के ग्राम गोविन्दा निवासी भूमि ग्राम बेलियाबड़ी को एसलार के द्वारा नाप कराने के संबंध में आवेदन दिया है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने हेतराम साहू को किया निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने हेतराम साहू को किया निलंबित 

अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी. ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर श्री हेतराम साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुलहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री साहू के निलंबन अवधि में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को नियत किया हैं। श्री साहू का निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। 

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 23 जून को

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग 23 जून को 
 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 23 जून 2018 को प्रातः 10:00 बजे सयुक्त कलेक्ट्रेट भवन अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 101 एवं 94 में निर्धारित की गई है। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वयं के द्वारा प्रमाणित संपूर्ण दस्तावेजों की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है।
   इन दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं बोर्ड की मार्कसीट), मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्त जनों हेतु निःशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र शामिल है। (शपथ पत्र का प्रारूप Landreccords.mp.gov.in)  पर उपलब्ध है।

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून को रीवा में

वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून को रीवा में 
 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया है कि टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हास्पिटल कौशल काउन्सिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन 14 जून 2018 को रीवा में किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिये 3000 से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभागिता करेंगी।

पुष्पराजगढ़ में आयोजित खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे 2323 आवेदकों का किया गया पंजीयन

पुष्पराजगढ़ में आयोजित खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे 2323 आवेदकों का किया गया पंजीयन 

अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
   
   युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार अधिक से अधिक संख्या में नियोजित करने के उद्देश्य से आज 12 जून को स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ में स्वरोजगार सम्मेलन एवं कॅरियर काउन्सलिंग मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे युवाओं को 19 जून को आईटीआई अनूपपुर मे होने वाले रोजगार मेले मे आ रही कंपनियो के माध्यम से प्राप्त होने वाली नौकरियों के प्रकारो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले अनुदान के बारे मे बताया गया। रोजगार कार्यालय से आए हुए श्री आलोक उपाध्याय एवं श्रीमती स्मिता उपाध्याय द्वारा 380 युवाओं को रोजगार मेले के संबंध मे परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा 150 युवाओं का पंजीयन, पंचायतों द्वारा 92 आवेदन, आजीविका मिशन द्वारा 631आवेदन, शिक्षा विभाग द्वारा 450 एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 620 कुल 2323 आवेदको को रोजगार सम्मेलन से लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन किया गया। कार्यक्रम मे सहायक प्रबन्धक उद्योग श्री बी एल कुशवाह एवं एमबीएफसी प्रोजेक्ट से श्री प्रशांत वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन मे 1131 युवक एवं युवतियाँ उपस्थित थे।

असंगठित श्रमिकों को जनकल्याण योजना का मिलेगा लाभ

असंगठित श्रमिकों को जनकल्याण योजना का मिलेगा लाभ 
जिलों एवं विकासखण्डों में होगे विशेष कार्यक्रम 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि  13 जून को समस्त प्रदेश मे असंगठित श्रमिकों को मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) से लाभान्वित किया जायेगा। इस हेतु आपने समस्त संबन्धित विभागो महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, श्रम, शिक्षा, विद्युत एवं नगरीय निकायो आदि को आवेदन प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु निर्देशित किया है।
    उल्लेखनीय है कि असंगठित श्रमिकों के संरक्षण एवं विकास हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रवर्तित जनकल्याण योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण प्रसूतिसहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिकों को गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जॉच कराने पर रूपये 4000 तथा प्रसव होने के बाद रूपये 12000 की सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु ग्राम पंचायत द्वारा रूपये 5000 नगद प्रदान किये जायेगें। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अंपगता होने पर 1 लाख की सहायता राशि दी जायेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक शैक्षणिक शुल्क में छूट रहेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यवसायी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तथा प्रतियोगि परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क इलाज की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक वर्ष 1 लाख असंगठित श्रमिकों को स्व-रोजगार के लिये ऋण लेने पर सब्सिडी दी जोयेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की आय में वृद्धि हेतु ट्रेनिंग दी जायेगी। श्रमिकों कोई-रिक्शा एवं ई-लोडर हेतु अनुदान दिया जायेगा। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये मासिक फ्लेटरेट पर विद्युत कनेक्शन दिये जायेगे।

विद्यार्थी दृढ़ निश्चय के साथ रास्ता चुनें और आगे बढ़ें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

विद्यार्थी दृढ़ निश्चय के साथ रास्ता चुनें और आगे बढ़ें - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
प्रदेश में आठ वर्षो में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संख्या में 47 गुना वृद्धि, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
      
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे दृढ़ निश्चय के साथ अपना रास्ता चुनकर आगे बढ़ें। पढ़ाई के लिये पैसों की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा, परिश्रम और धन की जरूरत होती है। परिश्रम विद्यार्थी करें, धन की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
   श्री चौहान आज यहाँ स्थानीय लाल परेड मैदान में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में म.प्र. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल हुए। इन विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने लेपटॉप खरीदने के लिये ऑनलाइन 25-25 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खातों में वितरित की। श्री चौहान ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों को विद्यार्थियों का कुशल मार्गदर्शन करने के लिये बधाई दी।
   समारोह में आज 22 हजार 35 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिये ऑनलाइन राशि दी गई। अन्य 66 हजार बच्चों के खातों में राशि जल्दी पहुँचाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर वर्ष 2009 से परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिये यह योजना शुरू की गई थी। सत्र 2009-10 में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की संख्या 473 थी। अब 2017-18 में 8 वर्ष में यह संख्या लगभग 47 गुना बढ़कर 22,035 हो गई है। इस वर्ष हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में कुल 5,95,505 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए थे, जिनमें से 22035 विद्यार्थियों को आज समारोह में प्रोत्साहन स्वरूप लेपटॉप के लिये ऑनलाइन धनराशि दी गई है।
   श्री चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से अपनी पसंद का लेपटॉप खरीदें और पढ़ाई में उसका भरपूर उपयोग कर ज्ञान का नया संसार रचें। उन्होंने कहा कि अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। देश और प्रदेश का भविष्य बनाने के लिये बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को असाधारण क्षमता और प्रतिभा का पुंज बताते हुए कहा कि सही दिशा मिलने पर बच्चे अपना और प्रदेश का सुनहरा भविष्य गढ़ने में सक्षम हैं।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिये रोडमैप बनायें और ईमानदारी से उसका पालन करें। दृढ़ निश्चय और इच्छाशक्ति से सफलता अवश्य मिलती है। श्री चौहान ने कहा कि ऊँची उड़ान भरने के लिये पूरा आकाश है। अपने भीतर क्षमताएँ पैदा करो और पूरा आकाश नाप लो। उन्होंने विद्यार्थियों को सीख दी कि अपने माता-पिता और बहन-बेटियों का हमेशा सम्मान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है। इस बदलाव में अपना योगदान देने के लिये तैयार रहें। नई टेक्नोलॉजी का रचनात्मक उपयोग करें और इसके दुरूपयोग से हमेशा बचें। हमेशा सचेत रहें कि गलत राह पर कदम ना पड़ जाये। निराशा को अपने पास नहीं आने दें। किसी भी प्रकार के भटकाव से बचें। सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा व्यवस्था के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सरकारी नौकरियों में उनके लिये पद आरक्षित किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने बेटियों की तरफ बुरी नजर डाली और बेटियों की गरिमा को ठेस पहुँचाने की कोशिश भी की, उसे सीधे फाँसी की सजा मिलेगी।
   आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि इस बार शासकीय शालाओं से जेईई मेन्स में 902 बच्चों का चयन हुआ है। सम्मान समारोह में भोपाल के प्रभारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री, श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष श्री भागीरथ कुमरावत, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री एस.आर. मोहंती, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी और सभी संभागों से 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित थे।

प्रतिभाशाली छात्र समारोह में अनूपपुर के 90 बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला लाभ

प्रतिभाशाली छात्र समारोह में अनूपपुर के 90 बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला लाभ 

अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान भोपाल में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में म.प्र. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अनूपपुर के 120 बच्चों को लाभ मिला, उनमें से 90 विद्यार्थी समारोह में समिल हुए,। इन विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने लेपटॉप खरीदने के लिये ऑनलाइन 25-25 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खातों में वितरित की। श्री चौहान ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों को विद्यार्थियों का कुशल मार्गदर्शन करने के लिये बधाई दी। 

अनूपपुर में भी सुना एवं देखा गया मुख्यमंत्री श्री चौहान का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘दिल से‘

अनूपपुर में भी सुना एवं देखा गया मुख्यमंत्री श्री चौहान के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘दिल से‘‘ 
किसानों के खातें में पहुँचाये 30 हजार करोड़, लाड़ली लक्ष्मी योजना का कानून बनेगा, प्रदेश में 23 जून से 6 जुलाई तक विकास पर्व मनेगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान दिल से कार्यक्रम में 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने बीते एक वर्ष में लगभग तीस हजार करोड़ रूपये अलग अलग योजनाओं में किसानों के खातों में पहुँचाने का काम किया है। सामाजिक सुरक्षा का चक्र हर गरीब के साथ जोड़ने की मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की शुरूआत आगामी 13 जून से की जा रही है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का कानून बनाया जायेगा, इसके लिये आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जायेगा। प्रदेश में आगामी 23 जून से 06 जुलाई तक विकास पर्व मनाया जायेगा। विकास पर्व का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दिल से कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों, मजदूरों और किसानों से सीधा संवाद कर रहे थे।
शिक्षा प्राप्त करना बुनियादी अधिकार
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज करीब 22 हजार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये राशि दी गई है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कक्षा 12वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जायेगा। इससे अब करीब 40 हजार विद्यार्थियों को और लैपटॉप दिया जायेगा। विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग के लिये 12वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई है। दूसरे चरण में 70 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जायेगी। तीसरे चरण में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हुये हैं उनकी काउंसलिंग की जायेगी। शिक्षा प्राप्त करना बुनियादी अधिकार है। मध्यप्रदेश का कोई भी बच्चा धन के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की शुरूआत 13 जून से
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, समर्थन मूल्य पर प्रोत्साहन राशि, सूखा राहत, फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में गत एक वर्ष में तीस हजार करोड़ रूपये की सहायता दी गई है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इसके लिये अनेक उपाय किये हैं। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना गरीब की जिंदगी बदलने वाली योजना है। इस योजना के माध्यम से शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग को न्याय देने का काम किया जा रहा है। इसमें गरीबों की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जायेगा। यह योजना आगामी 13 जून को शुरू हो रही है। इसमें गरीबों को आवास का पट्टा, गरीबों के बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा सहायता, प्रसूति सहायता, मृत्यु होने पर सहायता और कौशल विकास के लिये मदद दी जायेगी।
विद्युत बिलों के लिये आगामी जुलाई-अगस्त माह में विशेष कैम्प
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने विद्युत के बिलों का सरलीकरण करने का निर्णय लिया है। आगामी जुलाई और अगस्त माह में ग्रामों के समूहों में विशेष कैम्प लगाये जायेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में पंजीकृत श्रमिकों के बिल जमाकर उन्हें शून्य बिल का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस तरह उनके बिजली बिलों के पिछला बकाया राज्य सरकार भरेगी। इसके बाद उन्हें फ्लैट रेट पर दो सौ रूपये प्रति माह का बिल दिया जायेगा। राज्य सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का कानून बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में अब तक 27 लाख 80 हजार लाड़ली लक्ष्मी हैं। योजना का कानून बनाने से इसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
15 जुलाई से व्यापक वृक्षारोपण अभियान
    श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये योग आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया है। प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ बनाने के लिये काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक व्यापक वृक्षारोपण का अभियान चलाया जायेगा। गत जून माह में प्रदेश में नदियों के गहरीकरण का कार्य किया गया है। इसमें शामिल होने वाले सभी नागरिकों को बधाई। नर्मदा सेवा मिशन के तहत नदी संरक्षण का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने में सभी नागरिक सहयोग करें। मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करें।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में उपलब्धियों के लिये माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुँचने वाली सीहोर जिले की कुमारी मेघा परमार, नीट की परीक्षा में रैंक लाने वाली शबिस्ता खान और संकल्प केशरी, जकार्ता में आयोजित एशियन सेलिंग चेम्पियनशिप के भारतीय दल में चयन होने वाले प्रदेश के आठ खिलाड़ियों श्री आशीष विश्वकर्मा, श्री गोविंद वैरागी, श्री सतीश यादव, कु. उमा चौहान, कु. रितिका दांगी, एकता यादव, शौला चार्लस और हर्षिता तोमर को बधाई दी।  उन्होंने भोपाल के सपूत शहीद मेजर अजय प्रसाद को उनकी 19वीं पुण्य तिथि पर तथा हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल और प्रदेश की पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद बिरसा मुण्डा और स्वर्गीय डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण भी किया।
अनूपपुर में भी सुना एवं देखा गया मुख्यमंत्री श्री चौहान के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘दिल से‘‘
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाकप्रिय कार्यक्रम ‘‘दिल से‘‘ कों अनूपपुर नागरिकों ने रेडियों के माध्यम से सुना एवं टीबी में चैनलों के माध्यम से देखा। कार्यक्रम में गरीबों एवं पिछडे़ लोगों के उत्थान हेतु विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से श्रोताओं को अवगत कराया गया।

चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में 15 जून से प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया

चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में 15 जून से प्रारंभ होगी प्रवेश प्रक्रिया 
इसी दिन होगी राज्य-स्तरीय संयुक्त नीट यूजी-2018 काउंसलिंग 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
   चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी-2018 की मेरिट के आधार पर शासकीय एवं निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ की जा रही है। इसमें स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस/बीडीएस के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग यू.जी.-2018 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू की जा रही है।
   काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही की जानकारी वेबसाइट <www.medicaleducation.mp.gov.in> एवं निर्धारित पोर्टल <https://dme.mponline.gov.in> पर उपलब्ध रहेगी। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसिलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट एवं एम.पी.ऑनलाइन पोर्टल से सम्पर्क में रहें।

पूर्व सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों और परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन का पुनरीक्षण

पूर्व सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों और परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन का पुनरीक्षण 
वित्त विभाग ने जारी किये निर्देश 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    राज्य शासन ने एक जनवरी 2016 के पूर्व के शासकीय पेंशनर और परिवार पेंशनर को देय पेंशन के पुनरीक्षण का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आज निर्देश जारी किये हैं।
    निर्देश में कहा गया है कि पेंशन और परिवार पेंशन का पुनरीक्षण विद्यमान मूल पेंशन को 2.57 के गुणक से गुणा करके तथा इस प्रकार से प्राप्त राशि को आगामी रुपये में पूर्णांकित कर किया जायेगा। इस गणना में विद्यमान मूल पेंशन और परिवार पेंशन में मँहगाई राहत को शामिल नहीं किया जायेगा। यह पुनरीक्षण एक अप्रैल 2018 से प्रभावशील होगा। पेंशन और परिवार पेंशन की न्यूनतम राशि 7750 रुपये प्रति माह होगी।
    निर्देश में कहा गया है कि वृद्ध पेंशनर और परिवार पेंशनरों के लिए निर्धारित पेंशन की वर्तमान व्यवस्था यथावत लागू रहेगी। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अथवा स्वशासी संस्थान में स्थाई संविलियन के बाद राज्य शासन से अलग से पेंशन एवं परिवार पेंशन प्राप्त होने की स्थिति में पुनरीक्षण के संबंध में भी निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि शासकीय सेवक द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण और स्वशासी संस्थान में स्थायी संविलियन पर शत-प्रतिशत पेंशन को समर्पित करते हुए, एकमुश्त राशि प्राप्त कर ली गई है, तथा उसके पेंशन के 1/3 हिस्से का लाभ प्राप्त हुआ है तो ऐसे मामले में पुनरीक्षण के संबंध में अलग से निर्णय लिये जायेंगे।
    पुनरीक्षित परिवार पेंशन का भुगतान अप्रैल 2018 की पेंशन जो मई माह में भुगतान की जायेगी, उसमें किये जाने के लिए कहा गया है। पुनरीक्षित पेंशन पर सातवें वेतनमान में स्वीकृत मँहगाई राहत दी जायेगी। मँहगाई राहत के आदेश बाद में जारी किये जायेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की भुगतान शाखा द्वारा पुनरीक्षित की गई पेंशन और परिवार पेंशन के 10 प्रतिशत प्रकरणों का टेस्ट/ ऑडिट संभागीय और जिला पेंशन अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। वित्त विभाग के निर्देश राज्य शासन के समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर्स को जारी किये गये है।

ग्रीष्मकालीन उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी 21 जून से

ग्रीष्मकालीन उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी 21 जून से 
कलेक्टर्स को जारी किये गये निर्देश 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    प्रदेश में ग्रीष्मकालीन उड़द की मण्डी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5400 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर खरीदी का कार्य 21 जून से प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिए किसानों के पंजीयन का कार्य प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में विगत 6 जून से शुरू हो गया है। पंजीयन का कार्य 21 जून तक जारी रहेगा।
    ग्रीष्मकालीन उड़द के उपार्जन का कार्य उन्हीं जिलों में किया जायेगा, जहाँ उड़द की बोनी का रकबा एक हजार हेक्टेयर अथवा उससे अधिक है। इस संबंध में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, डिण्डौरी, सिवनी ,दमोह एवं हरदा के कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। पंजीकृत किसान के ग्रीष्मकालीन उड़द के रकबे का सत्यापन पोर्टल पर किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन उड़द की खरीदी 21 जून से 20 जुलाई तक की जायेगी।
    ग्रीष्मकालीन उड़द के पंजीयन के लिए संबंधित किसान को रकबे के भू-अभिलेख, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, मोबाइल फोन नम्बर, बैंक खाते की जानकारी, बैंक आई.एफ.एस.सी. कोड के साथ देनी होगी। प्राईस सपोर्ट स्कीम में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन उड़द के लिए औसत उत्पादकता 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूँग 5575 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी जायेगी। मण्डी में ग्रीष्मकालीन मूँग की इस बार संभावित आवक एक लाख मीट्रिक टन आंकी गई है। ग्रीष्मकालीन उड़द 5400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी की जायेगी। इसकी 17 हजार मीट्रिक टन आवक होने का अनुमान है।

सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन की संख्या 16 लाख के ऊपर पहुँची

सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन की संख्या 16 लाख के ऊपर पहुँची 
14 जिलों में हुआ सौ फीसदी विद्युतीकरण 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब-तक बिजली कनेक्शन की संख्या 16 लाख के ऊपर पहुँच चुकी है। योजना में 16 लाख 5 हजार 838 घरों को बिजली कनेक्शन देकर रौशन किया जा चुका है। योजना में शेष बचे घरों को अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिनमें वर्षों से बिजली कनेक्शन नहीं थे। इसके लिए क्रियान्वित की जा रही सौभाग्य योजना बेहतर साबित हो रही है। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तीव्र गति से समुचित प्रयास कर ऐसे सभी अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध कराकर उन्हें रौशन किया जा रहा है।
    राज्य के 14 जिलों इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, अशोकनगर, हरदा, रतलाम, शाजापुर, भोपाल, सीहोर एवं धार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर घरों को रौशन कर दिया गया है। सौभाग्य योजना में अन्य 5 जिले अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं। इनमें होशंगाबाद 98 प्रतिशत, झाबुआ 97 प्रतिशत, ग्वालियर 96 प्रतिशत, दतिया 94 प्रतिशत एवं अलीराजपुर 94 प्रतिशत लक्ष्य के साथ आगे हैं।
    पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र के 20 जिलों के कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अब तक 5 लाख 63 हजार 378 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 56  हजार 142 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 86 हजार 318 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

बैक्टिरिया और फंगस से बनी किफायती खाद से पौधे बनेंगे स्मार्ट और इंटेलिजेन्ट

बैक्टिरिया और फंगस से बनी किफायती खाद से पौधे बनेंगे स्मार्ट और इंटेलिजेन्ट 

अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    देश में पहली बार मध्यप्रदेश वन विभाग ने वैज्ञानिकों की सहायता से बैक्टिरिया और फंगस से किफायती और अति-गुणवत्तापूर्ण खाद बनाने में सफलता हासिल की है। यह पौधों को स्वस्थ्य, स्मार्ट और बुद्धिमान बनायेगी। खाद की सहायता से पौधे सूक्ष्म पोषण खुद ही मिट्टी से ग्रहण कर लेंगे। फंगस और सात तरह के बैक्टिरिया से विकसित खाद की लागत मात्र 2-3 पैसा आयेगी।
सूक्ष्म तत्वों को अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग करेंगे पौधे
     बैक्टिरिया स्पन्ज के समान नमी सोखेगा और फंगस दूसरे पौधों तथा खरपतवार के आक्रमण से बचायेगा। फास्फोरस भी घुलनशील रूप में पौधों को मिल सकेगा। यह प्राकृतिक खाद पौधों को सभी तरह के खतरों से बचाते हुए सभी को स्वस्थ्य,निरोगी और शीघ्र वृद्धि करने में बहुत मददगार होगी। यह खाद पौधों को बीमारियों और संक्रमण से बचाने के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत बनाएगी।
मात्र 45 दिन में तैयार होती है खाद
    अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक अनुसंधान विस्तार एवं लोकवानिकी श्री पी.सी. दुबे ने बताया कि वन विभाग ने इंदौर के अनुसंधान विस्तार में सोयाबीन रिसर्च सेन्टर के वैज्ञानिक डॉक्टर बी.पी. बुन्देला और डॉ. सतीश अग्रवाल की मदद से बायोडिग्रेबल और बायोडाइजेस्टर खाद तैयार की है। खाद तैयार करने में मात्र एक से दो ग्राम फंगस एवं बैक्टिरिया की जरूरत होती है। यह एक डेढ़ किलो भूसे में मिलाकर तैयार किया जाता है। वेल्यू एडिशन के लिये इसे वर्मी कम्पोस्ट में मिला दिया जाता है। यह खाद मात्र 45 दिनों में तैयार हो जाती है।
किसानों को भी मिलेगा प्रशिक्षण
    अपर मुख्य सचिव ने किसानों को इस खाद का फायदा देने के निर्देश दिये हैं। पायलेट के रूप में इंदौर और इंदौर के आस-पास के जिलों की ग्राम पंचायतों के करीब 50 प्रतिनिधियों को खाद बनाने का प्रशिक्षण देने की योजना है। 

नगरीय निकायों के पेंशनर को मिलेगा 139 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता

नगरीय निकायों के पेंशनर को मिलेगा 139 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता 
 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    प्रदेश के नगरीय निकायों के पेंशनरों को भी राज्य सरकार के पेंशनरों के समान मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। अब नगरीय निकायों के पेंशनरों को भी एक जुलाई 2017 से 139 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जायेगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होगा योगाभ्यास घर के आसपास कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होगा योगाभ्यास घर के आसपास कार्यक्रम 
 
अनुपपुर | 12-जून-2018
 
   
    अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को आयुष विभाग द्वारा प्रदेश में योग दिवस मनाया जा रहा है। जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये योगाभ्यास घर के पास कार्यक्रम होगा। इसमें योग प्रशिक्षित लोगों द्वारा आम लोगों को योगाभ्यास करवाया जाएगा।
स्वयं सेवी योग प्रशिक्षक आमंत्रित
    आयुष विभाग ने योग प्रशिक्षित नागरिकों को योग स्वयं सेवकों के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया है।  स्वयं सेवकों को कोई मानदेय नहीं दिया जायेगा। इच्छुक स्वयं सेवक तथा संस्थाएं अपने जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी,जिला आयुष अधिकारी, प्रधानाचार्य आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी) महाविद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, पतंजलि योग समिति मध्यप्रदेश से संपर्क कर सकते हैं।
    स्वयं सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद वे 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में सहयोग कर जन-सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। आयोजन के लिये बैनर एवं अन्य सामग्री निशुल्क दी जायेगी।
18 जून को देनी होगी सहमति
    योग प्रशिक्षित व्यक्ति 18 जून को भोपाल के सतपुड़ा भवन स्थित संचालनालय आयुष, भू-तल घ विंग में शाम 5:30 बजे तक अपनी सहमति दे सकेंगे। उन्हें सहमति के साथ कार्यक्रम स्थल, प्रशिक्षक का नाम, पता और मोबाईल नम्बर की जानकारी भी देनी होगी। इच्छुक स्वयं सेवक नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. शर्मा और उप-संचालक डॉ. राजीव मिश्रा से दूरभाष क्रमांक क्रमश: 0755-2571643 और 2763044 पर संपर्क कर सकते हैं।

पुष्पराजगढ़ मे आयोजित खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे 2323 आवेदको का किया गया पंजीयन

पुष्पराजगढ़ मे आयोजित खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे 2323 आवेदको का किया गया पंजीय





अनूपपुर 12 जून 2018/ युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार अधिक से अधिक संख्या मे नियोजित करने के उद्देश्य से आज 12 जून को स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ मे स्वरोजगार सम्मेलन एवं कैरियर काउन्सेलिंग मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे युवाओं को 19 जून को आईटीआई अनूपपुर मे होने वाले रोजगार मेले मे आ रही कंपनियो के माध्यम से प्राप्त होने वाली नौकरियों के प्रकारो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न स्व्रोजगार योजनाओं के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले अनुदान के बारे मे बताया गया। रोजगार कार्यालय से आए हुए श्री आलोक उपाध्याय एवं श्रीमती स्मिता उपाध्याय द्वारा 380 युवाओं को रोजगार मेले के संबंध मे परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा 150 युवाओं का पंजीयन, पंचायतों द्वारा 92 आवेदन, आजीविका मिशन द्वारा 631आवेदन , शिक्षा विभाग द्वारा 450 एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 620 कुल 2323 आवेदको को रोजगार सम्मेलन से लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन किया गया। कार्यक्रम मे सहायक प्रबन्धक उद्योग श्री बी एल कुशवाह एवं एमबीएफ़सी प्रोजेक्ट से श्री प्रशांत वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन मे 1131 युवक एवं युवतियाँ उपस्थित थे।

ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक 13 जून को

ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक 13 जून को



अनूपपुर 12 जून 2018/ ईद उल फितर एवं जमातउल विदा पर्व के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को दृष्टिगत रखते हुये 13 जून 2018 को शाम 04.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। 

आमाडांड खुली खदान परियोजना से प्रभावित भू स्वामियों को डिसेंडिंग/ क्लबिंग आधार पर दी जाएगी नौकरी सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई गयी ड्यूटी

आमाडांड खुली खदान परियोजना से प्रभावित भू स्वामियों को डिसेंडिंग/ क्लबिंग आधार पर दी जाएगी नौकरी
सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई गयी ड्यूटी



अनूपपुर 12 जून 2018/ कोतमा तहसील क्षेत्रांतर्गत आमडांड खुली खदान परियोजना से ग्राम निमहा/आमाडांड/कुहका के प्रभावित भू स्वामियों को 6 जून को आयोजित बैठक मे चर्चा उपरांत डिसेंडिंग/क्लबिंग आधार पर नौकरी दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु अवार्ड वर्ष 2004-05 से पिछले 20 वर्षो के  रिकार्ड की जांच, ग्राम निमहा के भू स्वामियों का सेजरा प्रमाण पत्र तैयार किया जाना एवं एससी/एसटी/ओबीसी एवं सामान्य का चिंहांकन कर सूची बद्ध किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा उक्त कार्य को संपादित करने हेतु निर्देश जारी कर दिये गए हैं। नायब तहसीलदार  श्री भूपेंद्र मसराम, श्री मनीष शुक्ला, सशक्त नायब तहसीलदार श्री ज्वाला प्रसाद साकेत, श्री मुन्नीलाल पांडे, राजस्व निरीक्षक श्री मनोज सिंह, श्री मनोज प्रधान एवं पटवारी श्री डमरू प्रसाद पटेल, श्री आशीष कुमार सोनी ,श्री राजेंद्र प्रसाद डुबे, श्री संजय मिश्रा को उक्त कार्यवाही को एक सप्ताह के अंदर संपादित करने हेतु आदेशित किया गया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें