Saturday, August 25, 2018

आगामी विधानसभा निर्वाचन में मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण करने हेतु नवगठित एमसीएमसी समिति की बैठक सम्पन्न

आगामी विधानसभा निर्वाचन में मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण करने हेतु नवगठित एमसीएमसी समिति की बैठक सम्पन्न


अनूपपुर 25 अगस्त 2018/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण कर, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का  गठन किया है। कलेक्ट्रैट परिसर में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित एमसीएमसी समिति की बैठक में सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के मीडिया सम्बंधी दिशा निर्देशों, एमसीएमसी समिति के दायित्वों एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के मीडिया सम्बंधी उपबंधो से अवगत कराया गया। श्रीमती अनुग्रह पी ने मीडिया में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की जाँच, पेड न्यूज़ मामलों के अनुवीक्षण, राजनैतिक विज्ञापनों के व्यय लेखा संधारण से सम्बंधित एमसीएमसी समिति के कर्तव्यों एवं ज़िम्मेदारियों के सम्बंध विस्तार से बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीओपी श्री उमेश गर्ग, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा, ज़िला प्रबंधक एनआईसी श्री सुभाष ठाकरे, एमसीएमसी समिति के मीडिया सदस्य श्री कैलाश पांडे एवं श्री राजेश शुक्ला उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत शहरी हितग्राहियों का सम्मेलन सम्पन्न बेसहारों का सहारा है सम्बल योजना- विधायक श्री रामलाल रौतेल

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत शहरी हितग्राहियों का सम्मेलन सम्पन्न
बेसहारों का सहारा है सम्बल योजना- विधायक श्री रामलाल रौतेल

अनूपपुर 25 अगस्त 2018/ अनूपपुर की समस्त नगरपलिकाओ में  25 अगस्त को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत असंगठित श्रमिकों को हितलाभ वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सम्बल योजनांतर्गत हितलाभ वितरण के साथ विभिन्न रोज़गार एवं स्वरोज़गार योजनाओं के हितग्राहियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों को स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ का वितरण किया गया।


स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने कहा मध्यप्रदेश शासन की सम्बल योजनाओं ने सभी को सहारा दिया है, अब कोई भी बेसहारा नही है शासन  हर वर्ग विशेषकर ग़रीबों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। श्री रौतेल ने उपस्थित जनो को सम्बल योजनांतर्गत प्रदान किए जाने वाले हितलाभ अनुग्रह राशि, अंत्येष्टि सहायता, प्रसुती सहायता, बिजली बिल माफ़ी योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि से उपचार, शिक्षा सुविधाओं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक आम जनो को अवगत कराया। आपने कहा ऐसे व्यक्ति जो कि पात्र हैं और किन्हीं कारणो से पंजीयन नही करा सके हैं वे अभी भी पंजीयन करा सकते हैं।
नपाध्यक्ष अनूपपुर श्री रामखिलावन राठोर ने कहा शासन आमजनो की आजीविका में सुधार के लिए एवं उनका भविष्य सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। आपने नगरपालिका अनूपपुर में निवास कर रहे विभिन्न लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता एवं शासन द्वारा किए कार्यों से आमजनो को अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि सिंघई ने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया अभी भी चालू है समस्त पात्र अपना पंजीयन करा सकते हैं। आपने प्रबुद्ध जनो से अनुरोध किया है कि अगर ऐसा कोई व्यक्ति जो प्रथम दृष्ट्या पात्र लग रहा है और उसका पंजीयन नही हुआ है तो सम्बंधित नगरपालिका कार्यालय अथवा जनपद में सम्पर्क कर आवेदन दे सकता है। यह पंजीयन स्वप्रमाणन पर आधारित है। कार्यक्रम स्थल में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए विशेष स्टाल लगाया गया था।
हितग्राहियों को प्रदान किये गए स्वीकृति पत्र

कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा शहरी क्षेत्र में आजीविका उन्नयन हेतु क्रियान्वित योजनाओं के स्वीकृति पत्र तथा सम्बल योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।वार्ड क्र 3 की निवासी श्रीमती रानी केवट एवं रामदास पटेल को अंत्येष्टि सहायता राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार रेखा वर्मन को टी स्टॉल हेतु, आरती शर्मा को मनिहारी की दुकान हेतु, मोना दाहिया को किराना दुकान हेतु, शाहीन परवीन को सिलाई सेंटर हेतु, पुष्पक गुप्ता को डिस्पोज़ल एवं संवती पनिका को टी स्टॉल हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 50 हज़ार रुपए ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजनांतर्गत रानी रौतेल को कृषि हेतु 2 लाख, तारा विश्वकर्मा को केटरिंग 5 लाख, बबीता को बूटीक हेतु 2 लाख, दादुराम सोनी को ज्वेलरी शाप हेतु 2 लाख, शिलोचना कचेर को किराना दुकान हेतु 1 लाख एवं समा सरवरे को मीट शॉप हेतु 2 लाख ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। ऋण की 30 प्रतिशत राशि योजनांतर्गत अनुदान स्वरूप दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ब्याज अनुदान, कौशल उन्नयन के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं स्वसहायता समूह के सदस्यों को 10 हज़ार रुपए के चक्रीय ऋण की स्वीकृति दी गयी।
मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का किया गया श्रवण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के लाल परेड ग्राउंड भोपाल से राज्यस्तरीय कार्यक्रम से दिए गए सम्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी। सभी उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन का अनुश्रवण एवं दर्शन किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों समेत नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न योजनाओ के हितग्राही, पंजीकृत असंगठित श्रमिक, पत्रकार बंधु एवं आमजन उपस्थित थे।

शहरी असंगठित श्रमिक सम्मेलन में वीवीपीएटी से कराया गया अवगत

शहरी असंगठित श्रमिक सम्मेलन में वीवीपीएटी से कराया गया अवगत

अनूपपुर 25 अगस्त 2018/ नगरपालिका अनूपपुर द्वारा स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित शहरी असंगठित श्रमिक सम्मेलन में मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से अवगत कराया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि सिंघई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा। जिसके माध्यम से मतदाता ने किस प्रत्याशी को वोट डाला है इस आशय की पर्ची वह स्वयं देख सकेंगे। यह पर्ची 7 सेकंड तक देखने के लिए वीवीपीएटी में प्रदर्शित रहेगी। इसके पश्चात यह सील्ड बॉक्स में चली जाएगी। मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया  एवं वीवीपीएटी का भौतिक प्रदर्शन किया। उपस्थित जनो ने स्वयं ईवीएम के माध्यम से वोट डालकर पर्ची का अवलोकन किया। पर्ची में प्रत्याशी का सरल क्रमांक नाम एवं चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, नपाध्यक्ष अनूपपुर श्री रामखिलावन राठोर समेत आमजन उपस्थित थे।

श्यामाप्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन अंतर्गत ज़िला स्तरीय समिति गठित

श्यामाप्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन अंतर्गत ज़िला स्तरीय समिति गठित


अनूपपुर 25 अगस्त 2018/ रुरबन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िला स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति रुरबन मिशन अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, निधियों की रिलीज़, निधि के उपयोग की समीक्षा, क्षेत्रीय दौरे, विभिन्न क्षेत्रों के मध्य अभिशरण की स्थापना, सुधारात्मक कार्य एवं समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभिन्न मुद्दों की निगरानी करेगी।
समिति की अध्यक्ष कलेक्टर, उपाध्यक्ष सीईओ ज़िला पंचायत सहित ज़िला आयोजन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पी॰एच॰ई॰, सीएमएचओ,ज़िला शिक्षा अधिकारी, ज़िला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, ज़िला परिवहन अधिकारी, ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी, ज़िला पंचायती राज अधिकारी, सम्बंधित पंचायत के सरपंच, क्लस्टर प्रभारी एवं ज़िले में कार्यरत प्रतिष्ठित ग़ैर सरकारी संस्थान इस समिति के सदस्य होंगे।उल्लेखनीय है कि अनूपपुर के विकासखंड पुष्पराजगढ़ का चयन श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन अंतर्गत हुआ है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें