Thursday, August 23, 2018

मुख्यमंत्री कप का आयोजन 29 अगस्त से 02 सितंबर तक

मुख्यमंत्री कप का आयोजन 29 अगस्त से 02 सितंबर तक 
 
अनुपपुर | 23-अगस्त-2018
 
 
    खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप का आयोजन ब्लाक स्तर व जिलास्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में ग्राम पंचायत रौसरखर में 29 अगस्त एवं विकासखण्ड कोतमा के निगवानी में 31 अगस्त, विकासखण्ड अनूपपुर में डॉ. अब्दुल कलाम स्टेडियम जमुना में 01 सितम्बर व विकासखण्ड जैतहरी में खेल मैदान में 02 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जिसमें एथलेटिक्स, व्हालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, कराते, कुश्ती खेल का आयोजन किया जाना है। इसमें खिलाड़ी का आयु 31 दिसम्बर 2018 को 16 वर्ष से कम होनी चाहियें प्रतियोगिता आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को आयु संबंधी अंकसूची व जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। ब्लाकस्तर पर चयनित खिलड़ियों की जिलास्तरीय प्रतियोगिता 05 सितम्बर को जिला खेल परिसर अनूपपूर में प्रातः 10 बजें से प्रांरभ की जावेगी। व्हालीबाल, कबड्डी, कराते, कुश्ती जिला खेल परिसर में आयोजित की जाऐगी। फुटबाल व एथलेटिक्स उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान अनूपपुर में आयोजित की जाऐगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग चचाई रोड अनूपपुर से संपर्क किया जा सकता है।

रामेश्वरम के लिए 14 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

रामेश्वरम के लिए 14 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 23-अगस्त-2018
 
 
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम् के लिए तीर्थयात्रियो से 14 सितंबर तक ऑनलाईन आमंत्रित किए गए है। आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय एवं जनपद कार्यालय में दिए जा सकेगे। रामेश्वरम्  के लिए स्पेशल ट्रेन अनूपपुर रेल्वे स्टेशन से 30 सितंबर 2018 को रवाना होगी।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि योजना के अंतर्गत नियम 4(2) के संशोधन अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु के पति पत्नी यदि साथ मे यात्रा कर रहे ह तो उन्हे भी अनुरक्षक ले जाने की पात्रता होगी। इसी प्रकार दिव्यांग (60 प्रतिशत विकलांग ) व्यक्ति भी इस यात्रा हेतु पात्र होगे (बशर्ते की वह यात्रा करने हेतु सक्षम हो। तथा उस पर आयु का बंधन लागू नही होगा। महिलाओ को आयु सीमा मे दो वर्ष की छूट दी गई है जैसे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्रियो की आयु सीमा 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होना निश्चय है किंतु शासन द्वारा नियम में संशोधन किया गया है। यदि महिलाओ की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर दो वर्ष कम हो रहे है यानि महिलाओ की आयु 58 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो वे भी उक्त यात्रा हेतु पात्र होगे। 

परीक्षा फार्म/नामांकन फार्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

परीक्षा फार्म/नामांकन फार्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 

अनुपपुर | 23-अगस्त-2018
 
 
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू के बघेल ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार कक्षा 9 वीं/11वीं/हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षाओं में शिक्षण सत्र 2018-19 हेतु जिन छात्रों का प्रवेश निर्धारित तिथि में किया गया है, उन छात्रों के परीक्षा फार्म/नामांकन फार्म एवं शुल्क जमा करने की तिथि 31 अगस्त  निर्धारित की गई है। उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी कक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में नवीन प्रविष्टि अथवा सामान्य शुल्क जमा करने की अनुमति प्रदाय नहीं की जावेंगी।

किसी का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर हो सकती है तीन साल की सजा

किसी का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर हो सकती है तीन साल की सजा 
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता की उपस्थिति में हुई "सायबर सुरक्षा" पर वर्कशाप 
अनुपपुर | 23-अगस्त-2018
 
 
    राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि नवीन तकनीकों से जितनी सुविधाएँ बढ़ी हैं, उतने खतरे भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। श्री गुप्ता ने कहा कि नेट के उपयोग के समय ली जाने वाली सावधानियों के ब्रोशर स्कूल और कॉलेज में बंटवायें। श्री गुप्ता आज स्थानीय कोपल स्कूल में "सायबर सुरक्षा" वर्कशाप को संबोधित कर रहे थे।
    एस.पी. सायबर सेल श्री सुदीप गोयनका ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर तीन साल की सजा हो सकती है। इसी तरह आपकी पेनड्राइव से किसी के कम्प्यूटर का डेटा नष्ट हुआ तो 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
निजी जानकारी का पासवर्ड नहीं बनायें
    एस.पी. श्री गोयनका ने कहा कि जन्म-तिथि आदि निजी जानकारी को पासवर्ड में उपयोग नहीं करें। पासवर्ड बड़ा बनायें। सेक्यूरिटी प्रश्न का उत्तर गलत लिखें। सभी खातों का पासवर्ड अलग रखें। उन्होंने कहा कि फ्री गाने और फिल्में डाउनलोड करने से बचें। इससे वायरस आ सकते हैं। काम करने के बाद कम्प्यूटर लॉग आउट जरूर करें। सोशल साइट में अश्लील सामग्री भेजना, फारवर्ड करना, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भेजना और किसी की फेक प्रोफाइल बनाना अपराध है।
अनजाने व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें
    एस.पी. सायबर सेल ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। जो काम रियल लाइफ में नहीं करते वह काम वर्चुअल लाइफ में कदापि नहीं करें। पर्सनल फोटो फेसबुक और वाटसएप जैसी सोशल साइट में नहीं डालें। किसी का ऑनलाइन पीछा करना भी सायबर क्राइम है। फेसबुक प्रोफाइल में मोबाइल नम्बर और घर का पता नहीं डालें।
    वर्कशाप मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् और आओ सखी समाज कल्याण समिति द्वारा की गयी थी। इस मौके पर श्रीमती राधा गुप्ता, श्रीमती कृति गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

जिले में 23 अगस्त तक 674.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में 23 अगस्त तक 674.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 23-अगस्त-2018
 
 
    जिले में 23 अगस्त तक 674.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 585.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी थी। जिले में 23 अगस्त को हुई वास्तविक वर्षा 0.0 मि.मी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 
 

सफलता की कहानी शब्बीर खान को ग़म में मिला सम्बल

सफलता की कहानी
शब्बीर खान को ग़म में मिला सम्बल
अनूपपुर 23 अगस्त 2018/ साथ जीने का एक दूसरे की देखभाल कर जीवन के सफ़र को तय करने का सपना देख शब्बीर खान ने कनिसा बेगम से निकाह किया । जीवन के सफ़र में एक दूसरे का सहयोग कर उनका परिवार चलने लगा। समय गुज़रा परिवार बड़ा हुआ छोटी मोटी समस्याओं का सामना कर दोनो आगे बढ़ते रहे। शब्बीर खान खेती करते तो कनीसा चूड़ी बेचती थीं दोनो परिवार को आगे ले जाने में सदैव प्रयासरत रहते थे। परंतु समय का चक्र बहुत शक्तिशाली होता है। इसके सामने किसी की भी नही चलती है। लम्बा समय साथ गुज़ारने के बाद जुदाई और भी दुखदायी हो जाती है। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्र 14 के निवासी शब्बीर खान के साथ भी ऐसी ही दुखद घटना हुई। अपनी जीवनसाथी कनिसा बेगम को खोने के बाद भविष्य में क्या करना है धुँधला सा हो गया था शब्बीर खान के लिए। शब्बीर जब भी घर में चूड़ियों को देखते उन्हें कनीसा की याद सताती। शब्बीर खान को सम्बल योजनांतर्गत 2 लाख रुपए प्राप्त हुए। इन पैसों से दुःख तो कम नही हुआ पर शब्बीर की आँखो के सामने पड़ा धुँधलका ज़रूर हटा। शब्बीर कहते हैं इन रुपयों का प्रयोग वे चूड़ी के धंधे के लिए घर की कुछ ज़रूरतों को पूरा करने में करेंगे जैसा कनीसा चाहतीं थी। शब्बीर शासन को धन्यवाद देते हुए कहते हैं शासन के सहारे की वजह से ही आज वे कनीसा का सपना पूरा कर पा रहे हैं।

सफ़लता की कहानी सुधरत बैगा के आँसुओं को पोछा उज्जवला ने

सफ़लता की कहानी
सुधरत बैगा के आँसुओं को पोछा उज्जवला ने

अनूपपुर 23 अगस्त 2018/ आदिवासी अंचल अनूपपुर के ग्रामीणों का संघर्ष खाद्य पदार्थ की व्यवस्था के पश्चात चूल्हे के धुएँ तक जारी रहता है। इस धुएँ से लम्बे समय में होने वाली हानि के साथ रोज़मर्रा के आँसू भी महिलाओं को खाना पकाने के समय प्राप्त होते हैं। इन्हीं आँसुओं को पोछने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी है। अनूपपुर की ग्राम पंचायत बरबसपुर की सुधरत बैगा के आँसुओं को पोछने का कार्य किया है उज्ज्वला योजना ने। सुधरत बताती हैं कि उनका परिवार बड़ा हैं बहुएँ है नाती पोते हैं। खाना बनाना एक बड़ी गतिविधि है ऐसे में चूल्हे में खाना बनाना, उनके साथ-साथ बहुओं के लिए भी काफ़ी कष्टदायी होता था। आपने कहा उन्होंने बड़े अरमान संजोये थे कि अपनी बहुओं को अपने से अच्छा जीवन देंगी किंतु बड़े परिवार में चूल्हे के धुएँ से कैसे बचे यह उन्हें समझ नही आ रहा था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने उनकी इस समस्या को हल कर दिया आज बहुओं समेत उनका परिवार धुएँ से मुक्त हो गया है और न बारिश की किच किच ही उन्हें अब तंग कर पाती है। बच्चे भी धुएँ मुक्त वातावरण में अच्छा जीवन जी रहे है, साथ ही बच्चों की छोटी छोटी खाने की फ़रमाइशों को पूरा करना भी आसान हो गया है। सुधरत की नयी बहु का कहना है कि सासु माँ सदैव हमारी परेशानी को देखकर चिंतित रहती थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने उनकी चिंता और हमारी परेशानी दोनो को दूर कर दिया है। सुधरत शासन का धन्यवाद करते हुए कहती हैं यह सरकार सभी के बारे में सोचती है और करती है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें