Monday, September 3, 2018

भारत और स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारत और स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 
पर्यावरण मंत्री श्री आर्य 4 सितम्बर को करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ 
अनुपपुर | 03-सितम्बर-2018
 
   मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भोपाल में 4 सितम्बर से सेंटर फॉर साइंस एनवायरनमेंट और स्वीडन एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के सहयोग से चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ सत्र में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री अनुपम राजन विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण स्वीडन एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के हेड श्री बिजासन का व्याख्यान होगा।
   कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण बोर्ड गोवा, हिमाचल, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय है कंप्लायंस मॉनिटरिंग एण्ड एनफोर्समेंट प्रैक्टिसेज इन इंडिया एण्ड स्वीडन। कार्यक्रम में स्वीडन एनिमल प्रोटेक्शन एजेंसी के 4 एक्सपर्ट सहित लगभग 50 लोग शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत तथा स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा होगी। म्यून्सीपल वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सेल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान होंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा सक्सेसफुल केस स्टडी पर भी चर्चा होगी तथा स्टडी टूर आयोजित किया जाएगा।

पर्यटन पर्व आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर की गई

पर्यटन पर्व आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर की गई 

अनुपपुर | 03-सितम्बर-2018

   प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओ, व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाईन आवेदन 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्त से 27 सितम्बर के दौरान दिये जायेंगे।
   प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओ, व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाईन आवेदन 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्त से 27 सितम्बर के दौरान दिये जायेंगे। 

किसान की लागत में 50 प्रतिशत जोड़कर तय होंगे फसल के समर्थन मूल्य

किसान की लागत में 50 प्रतिशत जोड़कर तय होंगे फसल के समर्थन मूल्य 

अनुपपुर | 03-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस सीधी जिले के अमरपुर में कहा कि राज्य सरकार किसानों की लागत में 50 प्रतिशत जोड़कर उनकी फसल का समर्थन मूल्य तय करेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान का उपार्जन 1700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किया जाएगा। श्री चौहान आज अमरपुर में 204 करोड़ की लागत की महान परियोजना के द्वितीय चरण का भूमि-पूजन कर रहे थे।। मुख्यमंत्री ने सीधी जिले में करीब 39 करोड़ रूपये के विकास और निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन भी किया।
    श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की है। बाणसागर परियोजना से पूरे विन्ध्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। गुलाब सागर महान परियोजना से सीधी जिले में सिंचाई का विस्तार किया जा रहा है। महान परियोजना बहरी नहर विस्तार द्वितीय चरण में 25 किमी महान मुख्य नहर तथा 72 किमी माइनर नहरों का निर्माण होगा। निर्माण पूर्ण होने पर सीधी एवं सिहावल विकासखण्ड के 75 ग्रामों की 7424 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना से 27 हजार से अधिक कृषक लाभान्वित होंगे। लाभान्वित कृषकों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा, भू-जल स्तर में वृद्धि होगी,पशुओं को पर्याप्त चारा एवं पानी की उपलब्धता होगी।
    मुख्यमंत्री ने जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किए कि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकार के साथ आगे आएँ। सरकार ने विकास के साथ जनता की जिन्दगी बदलने का अभियान शुरू किया है। समाज के कमजोर वर्ग को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए संबल योजना आरंभ की गयी है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को पट्टा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की सुविधा दी जा रही है। योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरीके की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ायें, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। गरीब परिवारों को भारी भरकम बिजली के बिल को माफ कर उन्हें मात्र 200 रूपये प्रतिमाह के मान से बिजली बिल दिये जा रहे है। सौभाग्य योजना श्री चौहान ने कहा कि सौभाग्य योजना से हर गाँव और मजरे-टोले में बिजली पहुँच रही है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब हर गरीब के घर में बिजली हो।

बीते 24 घंटे में जिलें 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 03-सितम्बर-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.9 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 3.4, कोतमा में 9.0, जैतहरी में 1.6, पुष्पराजगढ़ 0.0, अमरकंटक 1.0, बिजुरी में 0.0, वेंकटनगर में 0.0, बेनीबारी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें