Tuesday, September 11, 2018

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 
 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   

    आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत देवरी तह अनूपपुर निवासी पंचू बैगा पिता सेमलिया ने भूमि का ऋण पुस्तिका पट्टा दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम-बछौली थाना बिजुरी तह. कोतमा निवासी गुलबिया बाई पति स्व. जंगी सिंह गोंड़ ने मेरे पति की मृत्यु के पश्चात् मुझे राहत राशि न मिलनें के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत हरद जिला अनूपपुर ने ग्राम पंचायत हरद में अवैध रूप से संचालित बीयरबार व सट्टे के कारागार को बंद कराने के संबंध में, ग्राम निवासी अमलाई वार्ड न. 08 तह व जिला अनूपपुर म.प्र. निवासी सितारा बेगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाये जाने के संबंध में ग्राम जमुड़ी जनपद पंचायत जैतहरी के निवासी सूरत सिंह मार्को पिता फूल सिंह मार्को ने मुख्यमंत्री अनुदान योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगवाये जाने के संबंध में संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डॉ. परमानन्द तिवारी शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रध्यापक नियुक्त

डॉ. परमानन्द तिवारी शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रध्यापक नियुक्त 

अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    शासकीय तुलसी महाविद्यालय (अग्रणी) अनूपपुर में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार डॉ. परमानन्द तिवारी ने प्राध्यापक हिन्दी सम्प्रति प्राचार्य के रूप में दायित्व ग्रहण कर लिया है समस्त जिला अधिकारी एवं विभाग प्रमुख एजेन्सिया डॉ. तिवारी से समस्या सुझाव एवं संवाद करें ताकि उच्च शिक्षा की समस्या समाधान हो सकें।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन 
 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन में संशोधन करते हुए श्री ऋषि कुमार सिंघई (रा.प्र.से.) डिप्टी कलेक्टर (परि.) अनूपपुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी अनूपपुर एवं श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे, (रा.प्र.से.) संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा को अनुविभाग जैतहरी के प्रभार से मुक्त करते हुये श्रीमती नदीमा शीरी (रा.प्र.से.) डिप्टी कलेक्टर (परि.) को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जैतहरी, जिला अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया है।
    अनुविभाग अनूपपुर एवं जैतहरी के राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरणों में अन्तिम निराकरण हेतु श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे, (रा.प्र.से.) संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा को नामित किया गया है। उक्त अधिकारी राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरणों में अन्तिम निराकरण हेतु प्रतिवेदन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कोतमा को प्रतिवेदित करेंगे एवं प्रतिवेदन अधिकारी के प्रकरणों में आगामी कार्यवाही की जावेगी। 

रबी सीजन में बिजली लोड के लिये बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश

रबी सीजन में बिजली लोड के लिये बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश 
 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
   एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों से रबी सीजन में आने वाले बिजली लोड के लिये बेहतर प्रबंधन तथा सुदृढ़ व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिये हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि रबी सीजन के 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्रों, 33 के.व्ही. लाइनों और एलटी लाइनों की पेट्रोलिंग बढ़ायें और 33 के.व्ही. लाइनों का मेंटिनेंस इस प्रकार करें कि ट्रिपिंग न्यूनतम हो। इसी प्रकार वितरण ट्रांसफार्मरों की असफलता दर भी न्यूनतम हो। वितरण ट्रांसफार्मर की फैल्युअर दर को कम करने से बिजली कम्पनियों का आर्थिक नुकसान कम होने के साथ उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
प्रत्येक सर्किल में अस्थाई स्टोर बनाकर करें ट्रांसफार्मर प्रबंधन
   श्री शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक सर्किल में अस्थाई स्टोर बनाकर उनमें अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का समुचित प्रबंधन करें। रबी सीजन में सतत एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की सप्लाई के लिये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर का उत्कृष्ट प्रबंधन करें। संवेदनशील, अति उच्च-दाब सब-स्टेशनों का रख-रखाव समय पर पूर्ण करें।
ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियाँ लोड मैनेजमेंट में समन्वय बनायें
   श्री शुक्ल ने कहा कि ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जहाँ बिजली का लोड पिछले वर्ष अधिक दर्ज किया गया था, रबी सीजन से पूर्व उन सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें।
सौभाग्य, सरल बिजली और बकाया बिजली बिल माफी स्कीम
   श्री शुक्ल ने विद्युत वितरण कम्पनियों के क्षेत्रीय अभियंताओं से कहा कि प्रत्येक घर में सौभाग्य योजना में राज्य शासन की पहल पर प्रारंभ हुई सरल बिजली बिल स्कीम और मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिलना सुनिश्चित करें। विशेष ध्यान रखें कि योजना का लाभ अपात्र व्यक्ति गलत ढंग, गलत जानकारी देकर न ले सके। अपात्र व्यक्ति को लाभ मिलने की जानकारी मिलने पर संबंधित क्षेत्रीय प्रभारियों पर कार्यवाही होगी।

ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सम्मानित होंगे इंजीनियर

ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सम्मानित होंगे इंजीनियर 

अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    अभियंता दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर को मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं एवं संविदाकारों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह आर. सी. व्ही. पी. नरोन्हा, प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जायेगा।
    मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीतेश व्यास ने बताया कि देश के प्रख्यात इंजीनियर सर विश्वेश्वरैया की जयंती पर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले इंजीनियर और संविदाकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय आधार पर प्रदान किये जायेंगे।

विभिन्न राज्यों के अधिकारियों ने साझा की नागरिक सेवाओं की जानकारी

विभिन्न राज्यों के अधिकारियों ने साझा की नागरिक सेवाओं की जानकारी 
भोपाल में गुड गवर्नेंस पर हुई रीजनल कॉन्फ्रेंस 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर 47 विभाग की 428 सेवाएँ अधिसूचित की गयी हैं। इसमें 258 सर्विस ऑनलाइन हैं और 35 सर्विस से समाधान एक दिन योजना के जरिये नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने आज भोपाल में गुड गवर्नेंस की रीजनल कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन, लोक सेवा केन्द्र, ई-डिस्ट्रिक और पब्लिक सर्विस गारंटी स्कीम सहित अन्य नागरिक सेवाओं के बारे में प्रेजेंटेशन के जरिये जानकारी दी। श्री राव ने भोपाल के पर्यटन-स्थल के बारे में भी अन्य राज्यों से आये अधिकारियों को बताया।
    कॉन्फ्रेंस के तीसरे चरण में लोक सेवा और शिकायत निवारण पर चर्चा की गयी। इसमें पंजाब सरकार के अतिरिक्त सचिव-सह-संचालक श्री परमिंदर पाल सिंह संधु, बिहार की अतिरिक्त मिशन संचालक श्रीमती प्रतिमा सतीश कुमार, झारखण्ड के संयुक्त सचिव श्री ए.के. सत्यजीत और उप सचिव श्री चन्द्रभूषण प्रसाद ने अपने-अपने राज्यों में लोक सेवा के जरिये किये जा रहे कार्यों और समस्या निराकरण के बारे में प्रेजेंटेशन दिया।
    कॉन्फ्रेंस के चतुर्थ चरण में सुशासन पर की गई पहल पर चर्चा की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री रमेश कुमार सिंह, मेघालय के आयुक्त-सह-सचिव श्री सम्पत कुमार और सुश्री रक्षिता स्वामी, हिमाचल प्रदेश की सचिव श्रीमती पूर्णिमा चौहान और हरियाणा के प्रतिनिधि ने उनके राज्यों में सुशासन की दिशा में किये गये कार्यों की व्याख्या की। कॉन्फ्रेंस में प्रश्नोत्तर-काल भी हुआ। इसमें प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
मुख्य सचिव करेंगे समापन सत्र को संबोधित
    मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह मंगलवार 11 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे समापन सत्र को संबोधित करेंगे। सचिव श्री के.वी. ईपन के संबोधन के बाद सत्र का समापन होगा।
    इसके पहले, पंचम चरण में सुबह 10.30 बजे नागरिक केन्द्रीय सेवाओं पर चर्चा की जायेगी। इसमें नीति आयोग के सलाहकार श्री राकेश रंजन, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ श्री हरीश नायर, उड़ीसा के विशेष सचिव श्री आर.एन पलई और एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी संचालक श्री सुनील जैन अपना प्रेजेंटेशन देंगे।

मतदाता जागरूकता के लिये प्रदेश स्तरीय गतिविधियों का कैलेण्डर जारी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को

मतदाता जागरूकता के लिये प्रदेश स्तरीय गतिविधियों का कैलेण्डर जारी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को 

अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए स्टेट-लोगो जारी किया गया है। आगामी निर्वाचन हेतु समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान (Inclusive, Accessible, Credible - Ethical Elections) को थीम बनाया गया है।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि मतदाता जागरूकता (स्वीप- Systamatic Voters, Education and Electoral Participation) की दृष्टि से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु संपूर्ण प्रदेश के लिए एक स्वीप कैलेण्डर जारी किया गया है। इस कैलेण्डर में राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाली गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है।प्रत्येक सप्ताह राज्य में मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संभाग, जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। संपूर्ण प्रदेश में कार्यक्रमों की एकरूपता की दृष्टि से स्वीप कैलेण्डर जारी किया गया है।
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद 31 जुलाई को राज्य में नाम जोड़ने के लिये 12 लाख 26 हजार आवेदन, नाम हटाने/आपत्ति के लिये 5 लाख 45 हजार, संशोधन के लिये 4 लाख 50 हजार और एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने के लिये 78,888 फार्म प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 23 लाख से अधिक आवेदन मतदाता सूची में परिवर्तन के लिये प्राप्त हुए हैं। राज्य में मतदाताओं का जेण्डर रेशियो 905 से बढ़कर 908.31 हो गया है। सर्विस वोटर की संख्या 58 हजार 823 है और नाम जोड़ने के लिये 598 आवेदन पर कार्यवाही जारी है।
    श्री राव ने बताया कि 15 सितम्बर 2018 को आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में 74 राजनैतिक दलो की कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता, नाम निर्देशन एवं प्रतीक आवंटन, व्यय लेखा तथा निर्वाचन विधि के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की जाएँगी।

भोपाल में विदेश मंत्रालय की स्टेट आउटरीच कॉन्‍फ्रेंस 24 सितम्बर को

भोपाल में विदेश मंत्रालय की स्टेट आउटरीच कॉन्‍फ्रेंस 24 सितम्बर को 
मुख्य सचिव श्री सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
   विदेश मंत्रालय द्वारा राज्य शासन के सहयोग से भोपाल में 24 सितम्बर को स्टेट आउटरीच कॉन्‍फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह  की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बताया गया की कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में विदेश मंत्रालय, राज्य शासन और जन सामान्य के मध्य परस्पर संवाद स्थापित करना है।
   कॉन्फ्रेंस में पासपोर्ट सेवा, प्रवासियों के लिये प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण, प्रवासी भारतीयों के हित संरक्षण, विदेशों में अध्यनरत भारतीय विद्यार्थियों की समस्याओं तथा उनके कल्याण और प्रवासी भारतीयों की विवाह एवं मतदान संबंधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी दी जायेगी। विदेश सम्पर्क इनिशिएटिव के तहत आयोजित होने वाली इस कॉन्‍फ्रेंस में विदेश राज्य मंत्री श्री वी.के.सिंह भी सम्मिलित होंगे।
   मुख्य सचिव श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कॉन्‍फ्रेंस में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, पर्यटन इकाइयों, औद्योगिक तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये, जिससे विदेश मंत्रालय के जनता से जुड़े कार्यो की प्रक्रियाओं के संबंध में जन-सामान्य की समझ बढ़े और जन-सुविधा का विस्तार हो। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एप्को में तीन दिवसीय नि:शुल्क गणेश मूर्ति कार्यशाला शुरू

एप्को में तीन दिवसीय नि:शुल्क गणेश मूर्ति कार्यशाला शुरू 
 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    एप्को (पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन) में आज से ग्रीन गणेश अभियान के तहत शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यशाला में लोगों ने उत्साहपूर्वक मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण लिया। आगामी 12 सितम्बर तक चलने वाली कार्यशाला में ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण के लिए प्रतिभागियों को एप्को द्वारा मिट्टी उपलब्ध करवायी जा रही है। कुशल मूर्तिकारों के मार्गदर्शन में प्रतिमा तैयार कर प्रतिभागी अपने घर नि:शुल्क ले जा रहे हैं।
    कार्यशाला में आज भाग ले रहे गुलमोहर कॉलोनी के श्री सुधाकर नाईक और शरद नाईक ने कहा कि अपने हाथ से गणपति बप्पा की मूर्ति बनाना एक अनूठा अनुभव है। गणपति बप्पा को घर ले जाते हुए बहुत ही खुशी हो रही हैं। मीनाल रेसीडेंसी की श्रीमती मोनिका भटनागर ने कहा कि वह पिछले साल भी यहाँ आईं थीं। इस बार अपनी बेटी के साथ गणपति बना रही हैं। उनका मानना है कि प्रदूषण के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने का यह बहुत अच्छा कदम है। आस्था सहकारी समिति की श्रीमती संध्या और आरती ने भी कार्यशाला की सराहना की।
    आओ बनायें अपने गणेश कार्यशाला 11 और 12 सितम्बर को भी ई-5 अरेरा कॉलोनी स्थित पर्यावरण परिसर में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। मूर्तिकार श्री कमलेश वर्मा ने आज करीब 100 लोगों को गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया। 

राष्ट्रीय स्कॉलरशिप परीक्षाओं के आवेदन के लिये अंतिम तिथि 20 सितम्बर

राष्ट्रीय स्कॉलरशिप परीक्षाओं के आवेदन के लिये अंतिम तिथि 20 सितम्बर 
 
अनुपपुर | 11-सितम्बर-2018
 
   
    राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) एवं राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS) परीक्षा 2018-19 के लिये विद्यार्थी अब 20 सितम्बर 2018 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितम्बर 2018 निर्धारित थी। पात्र विद्यार्थियों की सुविधा की लिये राज्य शिक्षा केन्द्र की संचालक श्रीमती आईरीन सिंथिया जे.पी. ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने सभी मैदानी अधिकारियों से कहा है कि सभी पात्र विद्यार्थियों के आवेदन अवश्य करवायें।
    राज्य शिक्षा केन्द्र ने दोनों ही परीक्षाओं के आवेदन के लिये एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क पर विद्यार्थियों को निःशुल्क आवेदन की सुविधा दी है। स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य द्वारा प्रमाणीकृत प्रपत्रों के आधार पर विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क से निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। इन परीक्षाओं के आवेदन करने के लिये विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की फीस नही देनी होगी। कियोस्क संचालकों द्वारा विद्यार्थियों से आवेदन शुल्क लेने की शिकायत, विद्यार्थी राज्य शिक्षा केन्द्र के पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय के एनटीएसई कक्ष में कर सकते हैं।
    उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्याथियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इस परीक्षा के लिये शासकीय विद्यालयों, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में वर्तमान में कक्षा 8 में नियमित रुप अध्ययनरत् विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा नवीं में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया हो तथा जिनके पालकों की वार्षिक आय 1.5 लाख तक है, आवेदन कर सकते हैं।
    वहीं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को उनके संपूर्ण विद्यार्थीकाल (पी.एच.डी.तक) तक छात्रवृति प्रदान की जाती है। जिसके तहत कक्षा 12वीं तक की स्कूली शिक्षा हेतु 1250 रुपये प्रति माह एवं महाविद्यालयीन शिक्षा (स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर तक) 2000 रुपये प्रति माह तथा उससे आगे पीएचडी के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार छात्रवृति विद्यार्थी को प्राप्त होती है। 

प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने किया गया ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने किया मीडिया प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान

प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने किया गया ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन
मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने किया मीडिया प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान



अनूपपुर 11 सितम्बर 2018/ कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित अनौपचारिक प्रेस वार्ता में मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) साथियों को मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपीएटी की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिंह मीडिया के समक्ष ईवीएम मशीन में छद्म मतदान कराकर पूर्ण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। साथ ही मीडिया द्वारा वीवीपीएटी मशीन के सम्बंध में पूँछी गयी जानकारियों का प्रदाय कर संशयों का समाधान किया। इस अवसर पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी समेत अनूपपुर ज़िले के मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) साथी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा मीडिया से वीवीपीएटी द्वारा दोहरे सत्यापन की व्यवस्था का व्यापक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया है।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पत्रकार साथियों से अपेक्षित सहयोग हेतु पत्रकार वार्ता में किया आह्वान

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पत्रकार साथियों से अपेक्षित सहयोग हेतु पत्रकार वार्ता में किया आह्वान


अनूपपुर 11 सितंबर 2018/ प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सफलता में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराना इस व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता है। उक्त को रेखांकित करते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित अनौपचारिक प्रेस वार्ता में मीडिया से निर्वाचन से जुड़े विषयों में सक्रीयता एवं ज़िम्मेदार पत्रकारिता के साथ निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। आपने पत्रकार साथियों को ज़िले में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम अंतर्गत नम्बर प्लेटो को दुरूस्त करने में की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया। आपने बताया अनूपपुर ज़िले ने 90 प्रतिशत वोटर टर्नआउट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विविध गतिविधियाँ की जा रही हैं। आपने आगामी दिवसों में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों से मीडिया को अवगत कराया। साथ ही मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर मतदान के कर्तव्य के निर्वहन हेतु मीडिया से सुझाव साझा करने के लिए कहा।


सीविजिल (Cvigil)एप की दी जानकारी
पत्रकार वार्ता में श्रीमती अनुग्रह पी ने मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सी विजिल एप की जानकारी दी। आपने बताया इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं अथवा शिकायतों को फ़ोटो सहित अग्रेषित कर सकते हैं। उक्त शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग तक जाएँगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी। 
निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका- पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह


पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने मीडिया साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका है। आपने कहा किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघन अथवा ऐसी जानकारी जो सफल निर्वाचन सम्पन्न करने हेतु आवश्यक है उसे तुरंत संज्ञान में लाएँ। आपने कहा अगर आपके पास कोई सुझाव हैं उन्हें भी बेझिझक साझा करें।
मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरणादायक नारों का विमोचन कर अपनाया गया
“आवा चला वोट करी”
“वोट न दिया तो क्या किया”

ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं आगामी दिवसों की कार्ययोजना साझा की। इस अवसर ज़िला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया की उपस्थिति में निर्वाचन में आमजनो की सहभागिता बढ़ाकर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रेरणादायक नारों “आवा चला वोट करी” एवं “ वोट न दिया तो क्या किया” विमोचन कर मतदाता जागरूकता अभियान हेतु अपनाया।

वोटमती ने की मीडिया से मुलाक़ात
वोटमती समझती है मतदान के महत्व को
समझाएगी अनूपपुर के सभी नागरिकों को उनका दायित्व 

ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने मीडिया की मुलाक़ात अनूपपुर की मतदाता जागरूकता अभियान की शुभंकर वोटमती से करायी ।वोटमती मतदान के महत्व को समझती है और आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनूपपुर के नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित कर एक ज़िम्मेदार नागरिक के कर्तव्य को पूरा करने की समझाइश देगी। समय समय पर वोटमती समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगी उनकी समस्याओं से अवगत होगी। वोटमती द्वारा दी गयी सीख से सभी को अवगत कराया जाता रहेगा। 

बैठक में उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा, मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव समेत अनूपपुर ज़िले के पत्रकार साथी उपस्थित थे। मीडिया ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात में सहमति जताते हुए, निर्वाचन सम्बंधी विषयों से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।



हाट बाज़ारों, शासकीय कार्यालयों एवं पुलिस थानो में किया गया ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन

हाट बाज़ारों, शासकीय कार्यालयों एवं पुलिस थानो में किया गया ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन




अनूपपुर 11 सितंबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा। वीवीपैट के माध्यम से मतदाता अपने दिए गए मत का दोहरा सत्यापन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वीवीपैट मशीन में प्रदर्शित पर्ची में मतदाता यह देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। पर्ची में प्रत्याशी की क्रम संख्या नाम एवं चुनाव चिन्ह प्रदर्शित रहेगा। यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए वीवीपैट में देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके पश्चात यह बंद बॉक्स में गिर जाएगी। उसे कोई नही देख सकेगा। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अनूपपुर में हाट बाज़ारों में, शासकीय कार्यालयों में एवं न्यायालय परिसर में नागरिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि ज़िला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण ज़िले में मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

लोक सेवा केंद्र में दिया जा रहा है ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रत्यक्ष ज्ञान

लोक सेवा केंद्र में दिया जा रहा है ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रत्यक्ष ज्ञान


अनूपपुर 11 सितम्बर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में तथा ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना  के नेतृत्व में मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति जागरूक करने का ज़िला व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोक सेवा केंद्र अनूपपुर में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है।ज़िला लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि आम नागरिक कार्यालयीन समय में जाकर ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत हो सकते हैं। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें