Sunday, September 23, 2018

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का हुआ शुभारंभ स्वास्थ्य सुरक्षा विकास की आधारशिला है- विधायक श्री रामलाल रौतेल

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का हुआ शुभारंभ
स्वास्थ्य सुरक्षा विकास की आधारशिला है- विधायक श्री रामलाल रौतेल

अनूपपुर 23 सितंबर 2018/ आमजनो को, पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आवश्यक है कि उन्हें योग्य एवं कुशल बनाया जाए। योग्यता एवं कौशल संवर्धन के लिए आवश्यक है कि सभी व्यक्ति स्वस्थ हो। उक्त विचार प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने व्यक्त किए। आपने कहा शासन स्वस्थ पर्यावरण एवं अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को पहचानती है। स्वच्छ भारत अभियान का मूल भी स्वस्थ भारत की प्राप्ति है। आपने कहा कोई भी परिवार अगर बीमारी के दुषचक्र में फँस जाए तो उससे निकलने में घर की अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है परंतु अगर यह समस्या किसी आर्थिक रूप से विपन्न परिवार के समक्ष आ जाए तो यह और भी भयावह हो जाती है। इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने हेतु यह अभिनव योजना लायी गयी है। 
ग़रीबों की उलझनों को पहचान इस योजना का किया गया है निर्माण - श्रीमती रूपमती सिंह



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने कहा शासन ग़रीबों की उलझनों को जानती है। कई बार ग़रीब भाई बहन अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों को दबाकर रखते हैं उनके पास न तो समय होता है न ही पैसा की वो जाकर इलाज करा सकें और इसी कारणवश छोटी सी बीमारी भी कई बार गम्भीर रूप ले लेती है परंतु इस योजना ने ग़रीबों, आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की इस समस्या को दूर कर दिया है। अब सभी भाई बहन सही समय पर और विधिवत स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त कर सकेंगे।
योजना का उत्कृष्ट क्रियान्वयन किया जाएगा- डॉ सिडाना



कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा किसी भी योजना की सफलता इस बात पर आधारित है उसके लक्ष्य एवं रणनीति में समन्वय हो और उसका उत्कृष्ट क्रियान्वयन हो। आपने कहा योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही नही होने दी जाएगी।
स्वास्थ्य सुविधा कैशलेश रहेगी, 1400 विभिन्न रोगों की इलाज की है सुविधा



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी सेंसस में चिन्हित डी1 से डी7 (डी6 को छोड़कर) श्रेणी के परिवारों एवं असंगठित श्रमिक परिवारों को राज्य के अंदर चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी। आपने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा कैशलेश होगी अर्थात सम्बंधित परिवार को भुगतान नही करना पड़ेगा। शासन द्वारा सीधे संस्थान को भुगतान किया जाएगा। आपने बताया योजनांतर्गत लगभग 1400 बीमारियों के उपचार हेतु सुविधाएँ दी जाएगी। निर्धारित चिन्हित अस्पतालों में प्रारम्भिक जाँच उपरांत समस्त जाँच एवं 10 दिन तक की दवाइयाँ प्रदान की जाएगी इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा। आपने बताया कि  आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में बने कियोस्क में सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्डों का किया गया वितरण
कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों छुल्हा के भगवान दस कोल, फ़ुनगा के मान सिंह, हरी सिंह एवं राजू गुप्ता, अनूपपुर वार्ड नं 3 के निवासी अमृतलाल श्रीवास्तव, बालेन्द्र एवं राजेन्द्र को प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्डों का वितरण  अतिथियों द्वारा किया गया।
प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को सुना गया

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत ) का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राँची में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। श्री नरेंद्र मोदी जी के उदबोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था कार्यक्रम में की गयी थी। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियो, पत्रकार साथियों, हितग्राहियों एवं आमजनो ने उक्त संदेश का श्रवण एवं दर्शन किया।

मीडिया सेल के सदस्यों को दी गयी उनके दायित्वों की जानकारी नियमित रूप से मीडिया के सम्पर्क में रहने के दिए निर्देश

मीडिया सेल के सदस्यों को दी गयी उनके दायित्वों की जानकारी
नियमित रूप से मीडिया के सम्पर्क में रहने के दिए निर्देश

अनूपपुर 23 सितम्बर 2018/ निर्वाचन सम्बंधी समस्त जानकारियो, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय निगरानी अथवा अन्य किसी विषय में दिए गए निर्देशों की जानकारी के त्वरित प्रदाय हेतु मीडिया सेल का गठन किया गया है। यह सेल समय समय पर मीडिया से सम्पर्क, जानकारियों के संप्रेषण एवं दिशा निर्देशो के मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु ज़िम्मेदार होगी। कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में मीडिया सेल के सदस्यों को अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर॰पी॰ तिवारी एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा ने मीडिया सेल के दायित्वों से अवगत कराया। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि मीडिया से नियमित रूप से बैठक कर सम्पर्क में रहा जाए एवं निर्वाचन की तैयारियों सम्बंधी एवं स्वीप गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाए। प्रशिक्षण सत्र में मीडिया सेल के सदस्य मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव, लेखापाल निर्वाचन कार्यालय श्री कमलेश तिवारी उपस्थित थे।

ज़िला स्तरीय एमसीएमसी समिति को किया गया प्रशिक्षित

ज़िला स्तरीय एमसीएमसी समिति को किया गया प्रशिक्षित


अनूपपुर 23 सितंबर 2018/ मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) के सम्बंध में दिए गए आदेशों एवं दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित कर स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु ज़िले में गठित ज़िला स्तरीय एमसीएमसी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण हेतु आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा द्वारा एमसीएमसी के सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन नियम 1961 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मीडिया सम्बंधी उपबंधो, नियमो, प्रावधानो, दिशानिर्देशो, अन्य मीडिया सम्बंधी विधिक प्रावधानो से अवगत कराने के साथ साथ आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी गयी। समस्त सदस्यों को उनके दायित्वों, निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लेखों, पेड न्यूज़ के चिन्हांकन एवं आवश्यक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया एवं प्रपत्रों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में एमसीएमसी के सदस्य ज़िला एनआईसी प्रबंधक श्री सुभाष ठाकरे, श्री कैलाश पांडेय एवं श्री राजेश शुक्ला समेत मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव, डीपीसी हेमंत खैरवाल एवं वीवीटी के सदस्य उपस्थित थे।

इलेक्ट्रोनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य

इलेक्ट्रोनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण पूर्व प्रमाणन हर समय अनिवार्य

अनूपपुर 23 सितंबर 2018/ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजेश क़ौल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 अप्रैल 2004 को जारी आदेश के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टीवी, केबल नेटवर्क आदि) में राजनैतिक विज्ञापन जारी करने से पूर्व सक्षम समिति से प्रमाणन लेना अनिवार्य है। यह आदेश न सिर्फ़ आचार संहिता लागू होने के समय बल्कि हर समय क्रियाशील है। इस सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 सितम्बर 2018 को पत्र जारी कर उक्त प्रावधान की अनिवार्य रूप से पालना सुनिश्चित करने के सम्बंध में निर्देश दिए गए हैं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों, केबल नेटवर्क एवं टीवी चैनल (इलेक्ट्रोनिक मीडिया) संचालको तथा अन्य व्यक्ति जो राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित करना चाहते हैं को उक्त प्रावधान का अनिवार्य पालन करने के लिए कहा है।

फ़सल कटाई प्रयोगों एवं अन्य योजनाओं की जानकारी हेतु प्रशिक्षण 26 सितम्बर को

फ़सल कटाई प्रयोगों एवं अन्य योजनाओं की जानकारी हेतु प्रशिक्षण 26 सितम्बर को


अनूपपुर 23 सितंबर 2018/ अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी ने बताया कि संभावित न्यायादर्श पद्धति द्वारा फ़सल कटाई प्रयोगों तथा अन्य सांख्यिकी योजनाओं के सम्बंध में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को प्रशिक्षित करने हेतु 26 सितंबर को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजनांतर्गत तहसील इकाई एवं पटवारी हल्का इकाई के सम्बंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उप संचालक कृषि श्री एन॰डी॰ गुप्ता द्वारा विपुल पैदावार देने वाले उन्नत बीजों के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी साथ ही उन्नत बीजों के नमूनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सैद्धांतिक प्रशिक्षण उपरांत उसी दिवस व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में ज़िले के समस्त राजस्व एवं भूअभिलेख, ज़िला सांख्यकीय अधिकारी, बैंक अधिकारी, एसडीओ कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,  राजस्व निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक मंडल के मुख्यालयीन पटवारी, ज़िला मुख्यालय तहसील के पटवारी, तहसील क़ानूनगो, कृषि मज़दूरी तथा बाज़ार भाव के प्रतिवेदक पटवारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उपसंचालक कृषि अपने अधीनस्थ अधिकारियों की एवं सम्बंधित तहसीलदार अपने अधीनस्थ अमले की प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत सहायक अधीक्षक भू अभिलेख द्वारा अनूपपुर एवं कोतमा में 28 सितम्बर को तथा पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी में 29 सितम्बर को तहसील स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/स्टैंडिंग कमिटी की बैठक 28 सितम्बर को

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/स्टैंडिंग कमिटी की बैठक 28 सितम्बर को

अनूपपुर 23 सितंबर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/ स्टैंडिंग कमिटी की बैठक की तिथि अपरिहार्य कारणो से परिवर्तित कर 28 सितंबर को कलेक्ट्रैट सभागार में अपरान्ह 3 बजे से नियत की है। पूर्व में यह बैठक 24 सितम्बर को नियत की गयी थी। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों निःशुल्क मतदाता सूची प्रदाय की जाएगी साथ ही आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन संचालन के नियमो आदि के बारे में अवगत कराया जाएगा। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें