Thursday, April 19, 2018

ग्राम स्वराज के अभियान के तहत ग्रामों के शत-प्रतिशत विद्युतिकरण हेतु बहपुर में विशेष शिविर आज

ग्राम स्वराज के अभियान के तहत ग्रामों के शत-प्रतिशत विद्युतिकरण हेतु बहपुर में विशेष शिविर आज 

अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
   
    कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर श्री प्रमोद गेढ़म ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ, बहपुर और बेलगवाँ का शत-प्रतिशत विद्युतिकरण किया जाना है। इस हेतु ग्राम बहपुर में आज 20 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। इन शिविरों में विद्युत संबंधी समस्यों एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जावेगा।

12वें सिविल सर्विस दिवस 2018 की कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू करेंगे आज सुबह 10 बजे

12वें सिविल सर्विस दिवस 2018 की कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू करेंगे आज सुबह 10 बजे 
 
अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
   
    भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी लोकसेवकों द्वारा स्वयं को लोकसेवा में उत्कृष्टता एवं नागरिकों उत्थान के लिए स्वयं के पुनः समर्पण के लिए वर्ष 2006 सें प्रति वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया जाता है। 12वें सिविल सर्विस दिवस 2018 की कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू आज 20 अप्रैल सुबह 10 बजे करेगे। इस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी श्री जांगले और श्री मिश्र को बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी श्री जांगले और श्री मिश्र को बधाई 
 
अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 के लिये बेस्ट प्रोमोशनल फिल्म कैटेगिरी में पुरस्कार विजेता फिल्म चंदेरीनामा के निर्देशक श्री राजेन्द्र जांगले को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। श्री चौहान ने फिल्म की समीक्षा एवं लेखन में उत्कृष्टता केलिये श्री सुनील मिश्र को मिले विशिष्ट पुरस्कार के लिये भी बधाई दी है।
   मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण एवं निर्देशन से जुड़ी प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना हर्ष का विषय है। श्री जांगले द्वारा निर्देशित फिल्म चंदेरीनामा चंदेरी साड़ी की बुनाई कला की विरासत का खुबसूरती से बखान करती है। श्री सुनील मिश्र विगत दो दशकों से फिल्म समीक्षा एवं लेखन से जुड़े हैं।

वसुंधरा दिवस पर 22 अप्रैल को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

वसुंधरा दिवस पर 22 अप्रैल को होंगे विभिन्न कार्यक्रम 
अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018



विश्व वसुंधरा दिवस 22 अप्रैल के अवसर पर एप्को भोपाल द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रमों में व्याख्यान, स्लोगन प्रतियोगिता, रैली होगी और सभी प्रतिभागियों को कपड़े के थैलों का वितरण किया जायेगा।
वसुंधरा दिवस वर्ष 2018 का विषय एण्ड प्लास्टिक पाल्यूशन है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं जन-मानस में प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जागृति पैदा करना है। साथ ही, रि-ड्यूस, रि-यूज और रि-साइकल (R-3) की अवधारणा लोगों को समझाना भी है। उद्देश्य है कि दैनिक जीवन में प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग न्यूनतम हो सके।

सहकारी समितियों की प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे

सहकारी समितियों की प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे 
महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री सारंग 
अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
   
   
    सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री विश्वास सारंग ने कहा कि सहकारी समितियों की महिलाओं को सिलाई, बुनाई और अन्य ट्रेड का प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री सारंग ने आज भोपाल में आस्था महिला नागरिक सहकारी बैंक द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही।
    राज्य  मंत्री ने कहा कि शुरूआत में तीन सहकारी समितियों में 300 महिलाओं को जोड़ा गया है। इनको तीन माह का नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षार्थियों को स्टायफंड मिलेगा और प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे। सहकारी समितियों की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री के विपणन की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और गृह उद्योग का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

भगवान परशुराम की जन्म-स्थली को जमदग्नि तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा

भगवान परशुराम की जन्म-स्थली को जमदग्नि तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा 
महू (जानापाव) में परशुराम जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भगवान परशुराम ने सम्पूर्ण मानव समाज के कल्याण के लिये विष्णु अवतार लिया था। उन्होंने सभी वर्णों के विद्यार्थियों को समान रूप से शस्त्र और शास्त्र की विद्या प्रदान की। मुख्यमंत्री आज इंदौर जिले में महू के समीप भगवान परशुराम की जन्म-स्थली जानापाव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
   श्री चौहान ने कहा कि जानापाव पहाड़ी जमदग्नि तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। जमदग्नि तीर्थ-स्थल को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में शामिल किया जायेगा। जानापाव पहाड़ी को पर्यटन-स्थल और श्रद्धा केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने घोषणा कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण के बाद पहाड़ी के नीचे गुरुकुल और विशाल तालाब निर्मित किया जायेगा।
जानापाव पहाड़ी से निकली नदियों को पुनर्जीवित किया जायेगा
   मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहाड़ी से निकलने वाली सातों नदी को पुन-र्जीवित किया जायेगा। उन्होंने इस कार्य के लिये 12 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जानपाव में सड़क, धर्मशाला और मंदिर निर्माण पर अभी तक 20 करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं।
भगवान परशुराम मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
   विधायक श्री कैलाश वियजवर्गीय ने कहा कि जानापाव पहाड़ी को श्रद्धा केन्द्र के रूप में विकसित करने में धन की कमी नहीं आयेगी। पिछले 14 वर्षों में इस तीर्थ-स्थल के विकास के सार्थक प्रयास किये गये हैं। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान परशुराम के पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर-भिण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम परशुराम एक्सप्रेस  रखने का प्रस्ताव भारत सरकार के रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा। इस ट्रेन को महू तक बढ़ाया जायेगा।
   इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता पाटीदार, विधायक श्री रमेश मेंदोला, मंदिर के पुजारी श्री बद्रीनाथ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ई.वी.एम. की प्री एफ.एल.सी. हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 19 से 20 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट सभागार में

ई.वी.एम. की प्री एफ.एल.सी. हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 19 से 20 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट सभागार में 

अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018


  
   मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय शर्मा ने स्थानीय स्तर पर ई.वी.एम. की प्री एफ.एल.सी. करने हेतु 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक की समयावधि नियत की है। उक्त कार्य को सम्पादित करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स श्री विवेक पटेल एवं डॉ. कौशलेन्द्र सिंह द्वारा, जिला स्तर पर 20 मास्टर ट्रेनर्स को ई.वी.एम. की  प्री एफ.एल.सी. करने हेतु आज 19 अप्रैल को कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। यह दो दिवसीय विस्तृत प्रशिक्षण 19 से 20 अप्रैल तक दिया जाएगा।
   उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी ने बताया कि प्री एफ.एल.सी. की गई प्रत्येक ई.वी.एम. की कंट्रोल यूनिट एवं बैलट की पृथक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्री एफ.एल.सी. की गई कंट्रोल यूनिट अथवा बैलेट यूनिट में यदि कोई एरर है तो उसे स्पष्ट किया जाएगा। आपने बताया मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तैयार की गई प्रमाणित प्री एफ.एल.सी. रिपोर्ट को राज्य निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन एप्लीकेशन में दर्ज किया जाएगा।

संस्कारवान और समयानुकूल शिक्षा-शिक्षण के लिये शोध कार्य आवश्यक

संस्कारवान और समयानुकूल शिक्षा-शिक्षण के लिये शोध कार्य आवश्यक 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विद्या भारती शोध संस्थान का भूमि-पूजन 
अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संस्कारवान और समयानुकूल शिक्षा-शिक्षण के लिये शोध कार्य आवश्यक है। शिक्षा के उद्देश्यों, ज्ञान, कौशल और नागरिक संस्कार देने के लिये निरंतर अनुसंधान किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा भी जरूरी है। आजीविका को भी शिक्षा से जोड़ने के प्रयास समय की जरूरत है। श्री चौहान आज विद्या भारती मध्यक्षेत्र के प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान और आजीविका का माध्यम नहीं है। संस्कारवान नागरिक तैयार करना भी शिक्षा की जिम्मेदारी है। अपने लिये नहीं, देश के लिये जीने वाले संस्कारयुक्त नागरिकों को तैयार करने में विद्या भारती के प्रयासों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों में भी विद्या भारती के संस्थान अच्छी शिक्षा देते हैं। संस्थान के विद्यालयों, शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना करते हुये श्री चौहान ने कहा कि विद्या भारती, समाज धारित और पोषित संस्थान है। सहयोग में मात्रा नहीं, श्रद्धा और सहयोग भाव महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने रामचरित्र मानस के प्रसंग के उल्लेख में बताया कि सेतु बांध के निर्माण में महावीर वानरों के साथ ही रेत के कुछ कण लाने वाली गिलहरी के सहयोग को भी भगवान श्रीराम ने बहुत महत्वपूर्ण बताया है।
    राष्ट्रीय अध्यक्ष, विद्या भारती शिक्षा संस्थान श्री गोविंद शर्मा ने कहा कि विद्या भारती हर क्षेत्र के पहुँच और साधन विहीन क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक शिक्षा देने का कार्य कर रही है। अगले शिक्षा सत्र से महाविद्यालयीन शिक्षा का कार्य भी संस्थान द्वारा प्रारंभ किया जायेगा। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विद्या भारती संस्थान के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने 50 स्वर्ण पदक सहित 150 पदक जीते हैं। विद्या भारती को सर्वाधिक अनुशासित टीम का पदक भी प्राप्त हुआ है।
    कार्यक्रम में बताया गया कि शोध केन्द्र के निर्माण पर 3.5 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है। कुल 24 हजार वर्ग फिट में बनने वाले इस बहुमंजिला भवन में 12 आवासीय-कक्ष, 2 सभा-कक्ष, भोजन-कक्ष, पुस्तकालय सहित शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र की सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
    इस अवसर पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान के सह संगठन मंत्री श्री रामअरावकर, मध्यप्रांत के अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता सहित शिक्षा संस्थान के पूर्व, वर्तमान पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लू के प्रभाव को गंभीरता से लें आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षित रहें - डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव

लू के प्रभाव को गंभीरता से लें आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षित रहें - डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव 

अनुपपुर | 19-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरते। आप ने सलाह दी है कि गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ो का प्रयोग करें। घर से भर पेट पानी पी कर एवं ताजा भोजन कर के ही बाहर निकलें। गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढंककर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्में व छतरी का उपयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पानी पियें एवं पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, घर में बने पेय पदार्थ जैसें- लस्सी, नीबू, पानी आम का पना इत्यादि का, अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें। जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खडे होकर व्यायाम, मेहनत और अन्य कार्य न करें।
   श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्याधिक पसीना एवं बेहोशी आना कमजोरी महसूस  होना शरीर में ऐठन नब्ज असमान्य होना आदि लू के लक्षण है। ऐसा होने पर सम्बधित व्यक्ति को छायादार जगह पर लेटाए, कपड़े ढीलें करें, पेयपदार्थ, कच्चेआम का पना आदि पिलाए। तापमान घटाने  के लिए ठंडे पानी की पट्टियां रखें साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र में जाकर चित्किसकीय परामर्श लें।

सफलता की कहानी शासन की सेवाओं को सहूलियत के साथ जनता तक पहुंचा रहा है लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ समाधान एक दिन मे 2285 आवेदनो का किया जा चुका है निराकरण उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा लोक सेवा उत्कृष्टता पुरुष्कार




सफलता की कहानी 
शासन की सेवाओं को सहूलियत के साथ जनता तक पहुंचा रहा है लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ 
समाधान एक दिन मे  2285 आवेदनो का किया जा चुका है निराकरण 
उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा लोक सेवा उत्कृष्टता पुरुष्कार



अनूपपुर 19 अप्रैल 2018/ आम नागरिकों से जुड़ी हुई बहुत सी ऐसी सेवायें हैं, जिनके लिये उन्हें विभिन्न कार्यालयों में भटकना पड़ता है तथा कई बार दलालों के द्वारा ठगे जाते हैं। इसका मुख्य कारण नागरिकों में विभिन्न शासकीय सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं होना है। इन समस्याओं को दूर करने के लिये राज्य शासन द्वारा ''समाधान एक दिन में - जन सुविधा केन्द्र'' स्थापित किये गये हैं। 

आम जनों की इसी दौड़ को कम कर शासन की सेवाओं को जनता तक सहूलियत से पहुंचाने का कार्य कर रहा है लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़। लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ के संचालक श्री कमलेश कुमार सिंह का कहना है कि जब सेवा प्राप्त करने के बाद आवेदक उन्हे धन्यवाद एवं आशीर्वाद देते हुए जाते हैं तो ऐसा लगता है कि उनका जीवन सार्थक हो गया है। आपने बताया कार्यालय का समस्त स्टाफ सदैव आवेदको की सहायता के लिए तत्पर रहता है। 
समाधान एक दिन व्यवस्था के अंतर्गत अब तक लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ मे 2285 आवेदनो की प्राप्ति हुई है एवं सभी का निराकरण कर दिया गया है। केंद्र को समाधान एक दिन व्यवस्था मे इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा लोक सेवा उत्कृष्टता पुरुष्कार के लिए अनुशंसित किया गया है। लोक सेवा दिवस 28 अप्रैल को लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ को सम्मानित किया जाएगा। 

ज़िला लोक सेवा प्रबन्धक अनुपपुर श्रीमती सोनू राजपूत बताती है कि जन सुविधा केन्द्र के संचालन में आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इसे अधिक प्रभावशाली एवं उपयोगी बनाया गया है। जन सुविधा केन्द्र में न केवल आवेदन-पत्र प्राप्त कर प्रमाण-पत्र की जानकारी प्रदाय की जायेगी, बल्कि आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के आवेदन प्रस्तुत करने में सहायता भी प्रदान की जाती है। जन सुविधा केन्द्र में प्रतिदिन पूर्वान्ह में (जिले द्वारा निर्धारित समयावधि में) प्राप्त होने वाले आवेदनों का परीक्षण कर उसी दिन अपरान्ह में (जिले द्वारा निर्धारित समय पर) प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। यदि आवेदन में कोई कमी रहती है, तो कमी का कारण बताते हुये पत्र जारी किये जाते है। निर्धारित अवधि के बाद कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत करने वाले नागरिकों को अगले दिन प्रमाण-पत्र पत्र दिये जाते हैं। आवेदन-पत्रों को भरने के लिये केन्द्र में सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।आवेदन-पत्र, टोकन इत्यादि की व्यवस्था के लिये सम्यक शुल्क (जिलों द्वारा) निर्धारित किया गया है, ताकि व्यवस्था वित्त पोषित रहे। जन-सुविधा केन्द्र से उपलब्ध कराई जाने वाली सेवायें मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अस्थायी जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र,एफ़आईआर की प्रति प्रदान करना, राजस्व न्यायालयों के अंतिम आदेश की छायाप्रति, लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस की प्रतिलिपि, वाहन फ़िटनेस प्रमाण पत्र की छायाप्रति, डुप्लीकेट वाहन पंजीयन कार्ड, प्रसूति अवकाश सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं निःशक्त पेंशन योजना की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय, रोजगार कार्यालय मे पंजीयन एवं पंजीयन का नवीनीकरण, मतदाता सूची की सत्यापित प्रति आदि सेवाओं का प्रदाय किया जा रहा है। 

कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने लोक सेवा केंद्र को मिल रहे सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा शासन द्वारा जिस मंशा से यह व्यवस्था लाई गयी है उस सोच के क्रियान्वयन का लोक सेवा केंद्र पुष्पराजगढ़ उपयुक्त उदाहरण है। आपने ज़िले के अन्य विभागो एवं अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के प्रदाय एवं आवेदनो के निराकरण मे ऐसी ही उत्कृष्टता को प्राप्त करने के लिए कहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें