Friday, August 31, 2018

कलेक्टर ने किया दिव्यांग छात्रावास का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया दिव्यांग छात्रावास का औचक निरीक्षण

अनूपपुर 31 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज 31 अगस्त को अनूपपुर ज़िला मुख्यालय में संचालित सीडबल्यूएसएन(दिव्यांग) छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। आपने छात्रावासों में बच्चों के कमरों, सुविधाओं, शौचालयों एवं किचन के साथ खाने का निरीक्षण किया। आपने उपस्थित वॉर्डन एवं शिक्षको से छात्रावास की सुचारू व्यवस्था हेतु आवश्यकताओं के सम्बंध में पूँछतांक्ष की। आपने दिव्यांग छात्रों के बेहतर शिक्षण हेतु शिक्षण सामग्री एवं शिक्षकों की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी माँगी है। आपने समझाया दिव्यांग छात्रों की ज़रूरतें विशेष रहती हैं उनकी पूर्ति हेतु एवं समझ हेतु संवेदनाएँ आवश्यक है।इस अवसर पर छात्रावास वॉर्डन श्री बबलू कुमार कनौजिया एवं शिक्षिका श्रीमती कविता सोनी उपस्थित थे।

शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत होगी बेटियाँ - मुख्यमंत्री श्री चौहान

शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत होगी बेटियाँ - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर को दी 21 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात 
अनुपपुर | 31-अगस्त-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में कहा कि सितम्बर माह में शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिये होंगे। श्री चौहान पृथ्वीपुर में 21 करोड़ से भी अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों की जिन्दगी बदलने का अभियान है। राज्य सरकार ने गरीबों की जिन्दगी को खुशहाल बनाने के लिये अपना खजाना खोल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। सरकार जो कहती है, वह करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तरह गरीबी हटाने का सिर्फ नारा ही नहीं दिया है, बल्कि गरीबों के साथ न्याय किया है। उन्होंने विकास और जन-कल्याण की राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में 173 करोड़ लागत की समूह नल-जल योजना पूरी हो गई है। अब इस योजना से क्षेत्र के सभी 150 गाँवों में नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा।
केन-बेतवा परियोजना से प्रदेश को भी मिलेगा पानी
    श्री चौहान ने कहा कि बान-सुजारा सिंचाई परियोजना से बुन्देलखंड के इस अंचल में हरियाली, खुशहाली और समृद्धि आयेगी। केन-बेतवा परियोजना की चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के हिस्से के पानी के बारे में उत्तरप्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। हमें अपने हिस्से का पानी मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र की सिंचाई की तस्वीर ही बदल जायेगी। राज्य सरकार ने सिंचाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
    श्री चौहान ने सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हर गाँव, मजरे और टोलों में बिजली पहुँच रही है। वह दिन दूर नहीं, जब हर गरीब के घर में बिजली से उजाला होगा। श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही है। उन्होंने इन परिवारों का आव्हान किया कि बच्चों की उच्च शिक्षा के खर्चें की चिंता छोड़ उन्हें खूब पढ़ाये, आगे बढ़ाये, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
    इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, प्रभारी मंत्री श्री रुस्तम सिंह, विधायक श्रीमती अनीता सुनील नायक और श्री अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय मौजूद था।
हर्षिता तोमर बनी सबसे कम उम्र की एशियन गेम्स पदक विजेता 
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने दी बधाई 
अनुपपुर | 31-अगस्त-2018
 
   
    होशंगाबाद जिले की 16 वर्षीय हर्षिता तोमर मध्यप्रदेश की पहली ऐसी कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में पदक हासिल किया है। हर्षिता तोमर ने जर्काता में चल रहे एशियन गेम्स के सेलिंग (लेसर4.7) प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है।
    खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्षिता की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने एशियन गेम्स में पुरूषों को पछाड़ते हुए प्रदेश को पहला व्यक्तिगत पदक दिलवाया है। श्रीमती सिंधिया ने कहा है कि ये बस शुरूआत है, मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों का भविष्य बेहतरीन प्रशिक्षकों के हाथों में है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के माध्यम से खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
    उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सालों में मध्यप्रदेश सेलिंग अकादमी की हर्षिता तोमर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण पदक तथा एक कांस्य पदक हासिल किया है। 

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि 
तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न, सभी वर्गों को सशक्त करना है शासन का लक्ष्य - विधायक श्री रौतेल 
अनुपपुर | 31-अगस्त-2018
  

   प्रदेश के सभी वर्गों के कष्टों को समझना उन कष्टों को दूर करने के लिए प्रयास करना तभी सम्भव है जब आप में सभी जनो के उत्थान की संवेदना हो ऐसी समझ हो। यह भावनाएँ शासन के अंदर है इसीलिए विकासोन्मुखी योजनाएँ सतत बनायी जाती रही हैं एवं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त विचार विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने स्वसहायता भवन में आयोजित तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह में कहीं। आपने कहा तेन्दुपत्ता संग्राहको की पीड़ा को समझकर ही चरण पादुका, महिलाओं को साड़ियाँ एवं पानी की कुप्पी प्रदाय की गयी है। इसी क्रम में संग्राहको को उनकी मेहनत का उचित पारितोषिक एवं आजीविका में सुधार के लिए शासन द्वारा बोनस वितरण किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत रूपमती सिंह ने कहा शासन के द्वारा कमजोर एवं पिछड़े तबकों के हितों को संरक्षित करने एवं सशक्त करने हेतु बहुत सी योजनाएँ जैसे कि मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि, मुख्यमंत्री जनकल्याण(सम्बल), कृषि ऋण समाधान, भावान्तर भुगतान आदि संचालित हैं। आपने कहा शासन सभी को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वन क्लिक से किया राशि का हस्तांतरण
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामलाल रौतेल ने वन क्लिक से प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण सीधे तेन्दुपत्ता संग्राहको के खातों में कर दिया। वन मंड़लाधिकारी श्री जे एस भार्गव ने बताया कि अनूपपुर अंतर्गत 6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को 2 करोड़ 86 लाख की राशि प्रदाय की गयी है। उक्त में से 274 संग्राहको को जिनकी प्रोत्साहन राशि 1 हजार से कम थी उन्हें 1 लाख 65 हजार राशि नगद तथा 6611 संग्राहको को 2 करोड़ 85 लाख की राशि वन क्लिक के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफर द्वारा सीधे खातों में प्रदाय की गयी है। आपने बताया कि उक्त राशि अनूपपुर अंतर्गत 4 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों क्रमश: अनूपपुर समिति में 1702 संग्राहको को 95 लाख 84 हजार, वेंकटनगर समिति में 2284 संग्राहको को 88 लाख 20 हजार, बिजुरी समिति में 1937 संग्राहको को 69 लाख 25 हजार एवं बसनियाँ समिति में 962 संग्राहको को 33 लाख 47 हजार की राशि आज कार्यक्रम के दौरान प्रदाय की गयी है।
मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का किया गया सीधा प्रसारण
    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। अनूपपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए तेन्दुपत्ता संग्राहको एवं उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।
    कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी समेत वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, पत्रकार, तेन्दुपत्ता संग्राहक एवं आम जन उपस्थित थे।

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न सभी वर्गों को सशक्त करना है शासन का लक्ष्य - विधायक श्री रौतेल

6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि
तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न
सभी वर्गों को सशक्त करना है शासन का लक्ष्य - विधायक श्री रौतेल

अनूपपुर 31 अगस्त 2018/ प्रदेश के सभी वर्गों के कष्टों को समझना उन कष्टों को दूर करने के लिए प्रयास करना तभी सम्भव है जब आप में सभी जनो के उत्थान की संवेदना हो ऐसी समझ हो। यह भावनाएँ शासन के अंदर है इसीलिए विकासोन्मुखी योजनाएँ सतत बनायी जाती रही हैं एवं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त विचार विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने स्वसहायता भवन में आयोजित तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह में कहीं। आपने कहा तेन्दुपत्ता संग्राहको की पीड़ा को समझकर ही चरण पादुका, महिलाओं को साड़ियाँ एवं पानी की कुप्पी प्रदाय की गयी है। इसी क्रम में संग्राहको को उनकी मेहनत का उचित पारितोषिक एवं आजीविका में सुधार के लिए शासन द्वारा बोनस वितरण किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ज़िला पंचायत रूपमती सिंह ने कहा शासन के द्वारा कमज़ोर एवं पिछड़े तबक़ों के हितों को संरक्षित करने एवं सशक्त करने हेतु बहुत सी योजनाएँ जैसे कि मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि, मुख्यमंत्री जनकल्याण(सम्बल), कृषि ऋण समाधान, भावान्तर भुगतान आदि संचालित हैं। आपने कहा शासन सभी को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।


वन क्लिक से किया राशि का हस्तांतरण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामलाल रौतेल ने वन क्लिक से प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण सीधे तेन्दुपत्ता संग्राहको के खातों में कर दिया। वन मंड़लाधिकारी श्री जे एस भार्गव ने बताया कि अनूपपुर अंतर्गत 6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को 2 करोड़ 86 लाख की राशि प्रदाय की गयी है। उक्त में से 274 संग्राहको को जिनकी प्रोत्साहन राशि 1 हज़ार से कम थी उन्हें 1 लाख 65 हज़ार राशि नगद तथा 6611 संग्राहको को 2 करोड़ 85 लाख की राशि वन क्लिक के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफ़र द्वारा सीधे खातों में प्रदाय की गयी है। आपने बताया कि उक्त राशि अनूपपुर अंतर्गत 4 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों क्रमशः अनूपपुर समिति में 1702 संग्राहको को 95 लाख 84 हज़ार, वेंकटनगर समिति में 2284 संग्राहको को 88 लाख 20 हज़ार, बिजुरी समिति में 1937 संग्राहको को 69 लाख 25 हज़ार एवं बसनियाँ समिति में 962 संग्राहको को 33 लाख 47 हज़ार की राशि आज कार्यक्रम के दौरान प्रदाय की गयी है।


मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का किया गया सीधा प्रसारण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। अनूपपुर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से आए तेन्दुपत्ता संग्राहको एवं उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी समेत वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, पत्रकार, तेन्दुपत्ता संग्राहक एवं आम जन उपस्थित थे।

कलेक्टर समेत 2843 वोलंटियरर्स ने किया बच्चों को प्रेरित कहानियों प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बढ़ाया आत्मविश्वास कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही ईमानदारी से करें प्रयास- कलेक्टर

कलेक्टर समेत 2843 वोलंटियरर्स ने किया बच्चों को प्रेरित
कहानियों प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बढ़ाया आत्मविश्वास
कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही ईमानदारी से करें प्रयास- कलेक्टर

अनूपपुर 31 अगस्त 2018/ अनूपपुर की समस्त 1161 शासकीय प्राथमिक शालाओं एवं 393 शासकीय माध्यमिक शालाओं में आज मिल बाँचे कार्यक्रम अंतर्गत पंजीकृत समाजसेवियों, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, युवाओं आदि द्वारा छात्रों को प्रेरक प्रसंगों, सफलता के मंत्रों, समस्याओं का सामना करने के तरीक़ों से अवगत कराया गया साथ ही गिफ़्ट अ बुक अंतर्गत वोलंटियर्स ने छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तकें प्रदान कीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शासकीय माध्यमिक शाला तिपान खोली में जाकर बच्चों से संवाद किया। आपने बच्चों से उनकी रुचि जानी एवं जिन विषयों में उन्हें समस्या आती है उन विषयों को कैसे समझा जाए इसके गुर सिखाए। आपने कहा ईमानदारी से प्रयत्न करने में हर चीज़ सम्भव है। कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही है। विद्यालय के बच्चों में कलेक्टर से मिलने का काफ़ी उत्साह था। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बड़ा होकर वे क्या बनना चाहते हैं, इस बात से अवगत कराया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बच्चों को उनके स्वप्न की प्राप्ति के रास्ते एवं उस पर चलकर मंज़िल तक पहुँचने के गुर सिखाए। इसी प्रकार अनूपपुर में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना समेत 2843 वोलंटियर्स द्वारा पंजीयन कराकर छात्रों को सम्बंधित शालाओं में जाकर प्रेरित किया गया।
मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को अनूपपुर के छात्रों ने सुना

शिक्षा के प्रति विशेष संवेदना रखने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिल बाँचे कार्यक्रम के तहत प्रदेश के छात्रों से संवाद किया। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, सोशल मीडिया एवं क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल में हुआ। अनूपपुर के शासकीय विद्यालयों में कार्यक्रम के श्रवण की व्यवस्था की गयी थी। उक्त माध्यम से छात्रों ने मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का श्रवण किया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें