Friday, September 21, 2018

बाल देखरेख संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य

बाल देखरेख संस्थाओं का पंजीयन अनिवार्य 
 
अनुपपुर | 21-सितम्बर-2018
 
 
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया की किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 41 के प्रावधान बाल देखरेख संस्थाओं में ‘‘देखरेख और संरक्षण के लिये जरूरतमंद बालकों’’ तथा ‘‘विधि का उल्‍लंघन करने वाले बालकों’’ के लिए राज्य सरकार द्वारा अथवा स्वैच्छिक एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित सभी बाल देखरेख संस्थाओं का अधिनियम प्रारंभ की तारीख से 6 माह की अवधि के भीतर पंजीकरण अनिवार्य है। अधिनियम के प्रावधान के अनुसार बाल देखरेख संस्था का पंजीकरण संस्था का पंजीकरण न होने की स्थिति में एक साल की सजा या एक लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनो सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है। बाल देखरेख संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधान के अनुसार बाल देखरेख संस्था का पंजीयन अनिवार्यतः करवाये। पंजीयन नहीं कराये जाने की स्थिति में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधान के तहत् कार्यवाही की जावेगी।
 

मतदान करने की लेकर शपथ अपना कर्तव्य निभाने का लिया प्रण

मतदान करने की लेकर शपथ अपना कर्तव्य निभाने का लिया प्रण


अनूपपुर 21 सितम्बर 2018/ मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है एवं कर्तव्य भी। मतदाताओं को उनके अधिकार के महत्व एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था के सफल संचालन हेतु मतदान करने के कर्तव्य से अवगत करने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा विविध प्रयास किए जा रहे हैं। रैली, वॉल पेंटिंग के माध्यम से अपने इस अधिकार के अनिवार्य रूप से एवं किसी भी प्रकार के लालच अथवा भय से मुक्त हो स्वतंत्र मूल्याँकन पश्चात प्रयोग करने के आशय से जागरूकता लाई जा रही है। इसी क्रम में चले पोलिंग बूथ की ओर एवं हम मतदान करेंगे अभियान अंतर्गत आम नागरिक मतदान करने की शपथ ले अपना कर्तव्य निभाने का प्रण ले रहे हैं।

स्वच्छ आचरण, स्वच्छ परिवेश, स्वस्थ हम

स्वच्छ आचरण, स्वच्छ परिवेश, स्वस्थ हम



अनूपपुर 21 सितंबर 2018/ स्वच्छता की राह ही हमें सम्पूर्ण स्वस्थता की ओर ले जा सकती है। बीमारियों को उत्पन्न होने से रोकने के लिए आवश्यक है कि हम अपने परिवेश के साथ स्वयं को स्वच्छ रखे। यह सब तभी सम्भव है जब हम स्वच्छता को अपने आचरण में ले आएँ। वर्तमान स्वच्छता अभियान में इस सोच को दृढ़ कर स्वच्छ आचरण अपनाने हेतु ज़िला प्रशासन के साथ सीएमसीएलडीपी के छात्र भी अनवरत लगे हुए हैं। बच्चों को विद्यालयों में जाकर, आमजनो को पंचायतों, संगोष्ठियो के माध्यम से स्वच्छ आचरण अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने प्रयासों की सराहना करते हुए कहा समग्र स्वच्छता से ही सुगढ अनूपपुर की संकल्पना को मूर्तरूप दिया जा सकता है। हर एक नागरिक को स्वच्छता का प्रहरी बन सदैव प्रयासरत रहना होगा।

विधानसभा निर्वाचन के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों का किया गया गठन

विधानसभा निर्वाचन के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों का किया गया गठन

अनूपपुर 21 सितंबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों अकाउंटिंग टीम, फ़्लाइंग स्क्वॉड, स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम, विडीओ व्यूइंग टीम एवं विडीओ सर्वेलेन्स टीम का गठन किया है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने अनूपपुर अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु एक अकाउंटिंग टीम का गठन किया है यह टीम निर्वाचन व्यय लेखों से सम्बंधित कार्य का निष्पादन करेगी।अनूपपुर अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित एक विडीओ सर्वेलेन्स टीम सार्वजनिक रैलियों, संवेदनशील घटनाओं का निरीक्षण एवं रिकार्डिंग का कार्य करेगी। इसी प्रकार तीनो विधानसभा क्षेत्रों कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ हेतु एक विडीओ व्यूइंग टीम का गठन किया गया है यह दल विडीओ सर्वेलेन्स टीम द्वारा प्रदान किए गए विडीओ को देखकर व्यय से सम्बंधित एवं आचार संहिता के विषयों की रिपोर्ट देगी। अवैध नगदी के आदान प्रदान, शराब वितरण या मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु अन्य कोई वस्तु, संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र आदि के सम्बंध में निगरानी एवं ज़ब्ती की कार्यवाही हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्रों प्रत्येक के लिए तीन-तीन फ़्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिज़र्व फ़्लाइंग स्क्वॉड भी गठित है। इसी प्रकार स्थानीय विधानसभा क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर भारी मात्रा में ले जाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवाजाही पर निगरानी हेतु अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 एवं कोतमा के लिए 4 स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिज़र्व स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम भी है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें