Friday, July 27, 2018

जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में एक करोड़ 35 लाख के परफारमेन्सग्रान्ट मद के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित

जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में एक करोड़ 35 लाख के परफारमेन्सग्रान्ट मद के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018

   जिला पंचायत अनूपपुर के सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सदस्य श्री सुदामा सिंह सिग्राम, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती माया चौधरी, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती सरला सिंह, सीएमएचओ डॉ आर पी श्रीवास्तव आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री रावत, पीएचईडी के कार्यपालन यंत्री श्री ध्रुवे  उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने सामान्य सभा में लिये गये निर्णय का अधिकारीयो को पालन करने व तय समय-सीमा में कार्यवाही हो इसके लिए प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि बैठक में विभागीय अधिकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी के साथ ही समान्य सभा के सदस्यो एवं पदाधिकारीयो से फीड बैक साक्षा करे तथा योजना क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग पर चर्चा करे। श्रीमती डॉ. सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए परफारमेन्स ग्राण्ट मद की राशि प्राप्त हो गई है सभी सदस्य निर्धारित राशि के अनुरूप अपने क्षेत्रो के विकास से सम्बन्धित वैकल्पिक तथा कर्न्वजेन्स प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत करने की अपेक्षा की सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्रो के प्रास्ताव प्रस्तुत किये जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन सदन द्वारा दिया गया
    बैठक में अमगंवा के ऑंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया की जॉंच करने, सरई पुलिस चौकी भवन की छत के सीपेज होने, बीड ग्राम पंचायत सचिव के स्थान परिर्वतन करने, कुम्हनी गांव में विद्युतीकरण, ग्राम बकेली में रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण कराने, विष्णुटोला, केल्हौरी, बरगॅवा,बदरा में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित मुद्दे सदस्यो ने उठाये जिस पर विभागीय अधिकारीयों ने कार्यवाही सुनिष्चित करने की बात कही।
    कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा में  सदस्यो ने जिले भर में सोसाइटी में उर्वरक की अनुउपलब्धता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर खाद्य बीज, उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ट कार्यालयो से सतत सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए।
    बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री सुदामा सिंह सिग्रांम, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती माया चौधरी, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती सरला सिंह ने जनहितैषी मुदे  उठाये, सम्बंधित अधिकारियो ने पहल कर आवश्‍यक कार्यवाही का आष्वासन दिया।
    बैठक में सीएमएचओ डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदस्यो से अपने अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राही को लाभन्विवत करने आपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत की स्थाई  समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बातायो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बीते 24 घंटे में जिलें में 9.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 9.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 17.0, अनूपपुर में 4.3, जैतहरी में 5.8, पुष्पराजगढ में 6.0, अमरकंटक में 17.0, बिजुरी में 13.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

संस्कार लॉ कॉलेज में चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास

संस्कार लॉ कॉलेज में चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास 

अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    सहायक जिला लोकअभियोजन अधिकारी श्री हेमंत अग्रवाल ने बताया कि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अनूपपुर श्री राजेश सिंह ने आज 27 जुलाई को निर्णय सुनाते हुए आरोपी कत्तू उर्फ सूरज पाल पुरानी बस्ती अनूपपुर को दो साल का सश्रम कारावास एवं तीन हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भोगने का आदेश दिया गया है। मान. न्यायालय द्वारा जुर्माने की राशि में से 2000/- रुपये फरियादी को प्रतिकर के रूप में दिए जाने का आदेश भी पारित किया।
    श्री हेमंत अग्रवाल ने बताया कि घटना वर्ष 2012 की है। 60 वर्षीय फरियादी जोगी काछी द्वारा आरोपी से चोरी की पूँछताछ पर आरोपी ने टांगी के बेट से मारपीट की जिससे उसके सिर, हाथ-पैर में चोटें आई और दाहिना पैर में फेक्चर हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली, अनूपपुर में प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन ए.एस.आई. नरेश कुमार पटेल द्वारा की गई। जिस पर मान. न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुनने के पश्चात् उपरोक्त निर्णय पारित किया। शासन की ओर से पैरवी सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई।  
 

ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि बढ़कर हुई 8 अगस्त

ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि बढ़कर हुई 8 अगस्त 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने प्रदेश में पंजीकृत किसानों से ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि को बढ़ाकर 8 अगस्त कर दिया है। पूर्व में मूँग की विक्रय अवधि 31 जुलाई, 2018 तय की गई थी।
 

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    राज्य शासन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ 
जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किये गये निर्देश 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव और आजीविका उन्नयन के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ किया है। मिशन अंत्योदय के अंतर्गत वर्ष 2020 तक चयनित 11 हजार 413 ग्रामों में कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने लक्ष्य तय किये है।
    चयनित ग्रामों में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जायेंगे। ग्रामीण शालाओं में जरूरत के हिसाब से कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान एवं शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी। इन ग्रामों की सभी शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
    जिला शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि मिशन अंत्योदय में चयनित ग्रामों में विभागीय गतिविधियों की एक अप्रैल, 2018 की स्थिति में वास्तविक विश्लेषण कर उसके अनुरूप कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाये। जिला शिक्षाधिकारियों को बताया गया है कि मिशन अंत्योदय में तैयार की गई कार्य-योजना को 30 सितम्बर, 2020 तक पूर्ण किया जायेगा। मिशन अंत्योदय की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है।

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य 

अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी।

राजस्थान और पंजाब राज्य ने अपनाई म.प्र. की पर्यटन नीति

राजस्थान और पंजाब राज्य ने अपनाई म.प्र. की पर्यटन नीति 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। देश के कई राज्य हमारी नीतियों को अपना रहे हैं। राजस्थान और पंजाब की सरकारों ने हमारी पर्यटन नीति को अपनाया है। राजस्थान सरकार ने मध्यप्रदेश की पर्यटन नीति का अध्ययन करने के लिये अपना दल मध्यप्रदेश भेजा था। पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने आज यहाँ मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की बैठक में यह बात कही। बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त और प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्री हरिरंजन राव, अपर प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन बोर्ड श्रीमती भावना बालिम्बे, एम.डी. पर्यटन निगम श्री इलैया राजा उपस्थित थे।
    बैठक में प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने बताया गया कि पर्यटन विभाग द्वारा जॉब फेयर आयोजित कर इस वर्ष 15 हजार युवाओं को होटल और सत्कार के क्षेत्र में रोजगार दिलवाया गया है। इस साल से पर्यटन निगम ने होटल और टूरिज्म में बीबीए कोर्स प्रारंभ कर दिया है। अगले 3 साल में प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवा इस क्षेत्र में स्नातक होकर निकलेंगे। कई विश्वविद्यालयों ने इस कोर्स को प्रारंभ करने में रूचि दिखाई है। अगले वर्ष से बीबीए टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट कोर्स कॉलेजों में प्रारंभ किये जायेंगे।
    पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव ने भोजपुर और भीमबेटका में म.प्र. पर्यटन के होटल और रिसोर्ट शुरू करने के लिये जमीन आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में भोजपुर शिव मंदिर में लाइट एण्ड साउण्ड शो शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बताया गया कि पेट्रोल पम्प के साथ रोड साइड होटल और फुड सेंटर खोलने के लिये प्रस्ताव बुलाये जा रहे हैं। बुद्ध सर्किट, हेरीटेज सर्किट और ईको सर्किट के लिये बजट आवंटन हो गया है और काम भी शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग शीघ्र ही अपना साल भर का कार्यक्रम बनाकर जारी करेगा। 

खरीफ फसल के पंजीयन की कार्यवाही आज से

खरीफ फसल के पंजीयन की कार्यवाही आज से 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    उपसंचालक कृषि श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के आदेशानुसार खरीफ 2018 फसलों के कृषकों का पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर  आज 28 जुलाई से 31 अगस्त तक किए जाएँगे। अनूपपुर जिले में धान, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का,तिल, रामतिल हेतु पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर किया जावेगा। खरीफ 2018 हेतु भारत सरकार द्वारा धान, ज्वार, बाजरा एवं कपास का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है। अन्य अंकित फसलों हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन उपरांत राज्य शासन द्वारा इन फसलों के उपार्जन/भावांतर/प्रोत्साहन राशि के सम्बंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएँगे। पंजीकृत कृषकों के बोनी के रकबो के सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषक कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जावेगा।
 

चूल्हे की टक़रार को उज्जवला ने बदला प्यार में

सफलता की कहानी
चूल्हे की टक़रार को उज्जवला ने बदला प्यार में




अनूपपुर 27 जुलाई 2018/ जंगल से लकड़ी काटकर लाना उन्हें जलाकर अपने पति का एवं अपने बच्चों का भरण पोषण करना यह शांति की दिनचर्या थी।गर्मियों में तपती धूप में लकड़ियाँ लाना फिर धुएँ को सहन कर खाना बनाना यह सब अनूपपुर के ग्राम बरबसपुर की शांति रज़क घर की शांति बनाए रखने के लिए किया करती थीं। परंतु बारिश के मौसम में लकड़ियाँ समय से लाना दुष्कर तो था ही साथ ही गीली लकड़ियों से चूल्हा जलाना तो एक विकट समस्या थी। खाने में देरी से अक्सर ही शांति और सुरेश में झगड़े होते थे। शांति कहती हैं उज्जवला योजना से चूल्हे की टक़रार अब प्यार में बदल चुकी है। न ही अब धुएँ का सामना करना पड़ता है और न ही खाना बनाने में देरी होती है। शांति और सुरेश के दोनो बच्चे संतोषी एवं मुकेश समय से स्कूल भी जा पाते हैं।

बच्चों के भविष्य को उज्जवल किया उज्जवला ने



सुरेश कहते हैं वो अपनी भूख तो सहन कर लेते थे पर बच्चों की भूख एवं स्कूल जाने में देरी उनसे सहन नहीं होती थी। यही टक़रार का कारण था।सुरेश हर वक़्त सोचते थे इस समस्या को कैसे हल किया जाय, परिवार की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में ही सारी कमाई चली जाती थी। ऐसे में गैस कनेक्शन के लिए पैसा जुटा पाना आसान नहीं था। उज्ज्वला योजना से प्राप्त सहायता के कारण ही आज बच्चे समय से स्कूल जा पा रहे हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य में उज्जवला का योगदान समझ पाना औरों के लिए मुश्किल है पर शांति और सुरेश के लिए नहीं।दोनो शासन को इस योजना के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें