Friday, March 30, 2018

आजीविका मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यक्रम का समापन, दूरस्थ अंचलों की युवतियों को रोजगार दिलाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि - कलेक्टर

23 युवतियों को मिला रोजगार 
आजीविका मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यक्रम का समापन, दूरस्थ अंचलों की युवतियों को रोजगार दिलाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि - कलेक्टर 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   
   जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य विकासखंड के ग्रामों की युवतियां 39 दिन के प्रशिक्षण के उपरांत बंगलूरू के शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में रोजगार प्राप्त कर रही हैं, यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की आदिवासी परिवारों की ये युवतियां जिनका बाहर की दुनिया से कम ही वास्ता रहा है, आज आजीविका मिशन और आईएल एंड एफएस के संयुक्त प्रयासों से बंगलूरू जैसे शहर में औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर के रूप में कार्य करेंगी, यह शासन की रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति के सकारात्मक परिणाम हैं। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर, न सिर्फ ये सभी आर्थिक रूप से सक्षम होंगी बल्कि बाहर की दुनिया से संपर्क में आने से इनके रहन सहन एवं सामाजिक जीवन के अन्य पहलुओं पर भी सकारात्मक बदलाव आयेगा। की।
   उक्त उद्गार जिले के कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में व्यक्त किये गये। इस अवसर प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित युवतियों के अभिभावकों से भी कलेक्टर महोदय ने चर्चा की एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान
   जिला परियोजना प्रबंधक, म.प्र. दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, श्री शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर विषय पर आईएल एंड एफएस संस्था को अनुबंधित किया गया है, जो बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान  कर रोजगार उपलब्ध करायेगी, प्रतिभागियों  के लिए यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है तथा प्रशिक्षण पर होने वाले समस्त व्यय का वहन आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है।
   आईएल एंड एफएस के जिला समन्वयक श्री विमलेश दुबे ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण 21 फरवरी 2018 को प्रारंभ किया गया था, जो कि पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय था, प्रशिक्षण प्राप्त समस्त 23 युवतियों को बंगलूरू में शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर के रूप में कार्य करने हेतु आफर लेटर प्राप्त हो चुका है और समस्त युवतियां 31 मार्च 2018 को कार्य पर उपस्थिति हेतु रवाना होंगी।
   उक्त समस्त कार्यक्रम का संचालन समन्वयक आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक कौशल श्री दशरथ प्रसाद झारिया द्वारा किया गया।

प्रदेश की सड़कों की मरम्मत के लिए सीआरएफ के तहत 2000 करोड़ की माँग स्वीकृत

प्रदेश की सड़कों की मरम्मत के लिए सीआरएफ के तहत 2000 करोड़ की माँग स्वीकृत 
मुख्यमंत्री श्री चौहान की केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री गडकरी से मुलाकात 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की माँग पर श्री गडकरी ने प्रदेश की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए सी आर एफ के अंतर्गत 2000 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके पहले श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश की बाईपास सड़कों की खराब स्थिति से अवगत कराया।
   श्री चौहान ने प्रदेश की 767 किलोमीटर लम्बाई की 13 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की भी मांग की। उन्होंने इन सड़कों को अगले वर्ष की वार्षिक कार्य-योजना में शामिल करने का आग्रह भी किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद थे।

सरकारी स्कूलों में प्रेरक उद्धरण लिखवाये जायें

सरकारी स्कूलों में प्रेरक उद्धरण लिखवाये जायें 
आयुक्त लोक शिक्षण ने शिक्षाधिकारियों को दिये निर्देश 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
    आयुक्त लोक शिक्षण श्री नीरज दुबे ने जिला शिक्षाधिकारियों को सरकारी स्कूलों की दीवारों पर प्रेरक उद्धरण लिखवाने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि पढ़ाई के दबाव में विद्यार्थी अवसादग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को समय-समय पर अवसादग्रस्त होने से बचाने के प्रयास किये जाते हैं।
    आयुक्त श्री दुबे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जगह-जगह  विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग और उद्धरण लिखे हुए दिखेंगे, तो वे निश्चित ही इससे प्रेरित होंगे। श्री दुबे ने कहा है कि स्कूल की कक्षा में फ्लैक्स पर भी प्रेरक उद्धरण लिखवाये जा सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद की है कि विद्यार्थियों को प्रेरक उद्धरणों के साथ-साथ ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बारे में भी जरूर बतायें, जो पढ़ाई में तो बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता पाई है। आयुक्त श्री दुबे ने अपने पत्र में उदाहरण के तौर पर धीरूभाई अम्बानी, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स जैसे व्यक्तियों के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी है।
   ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2 अप्रैल से शिक्षण सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं।

मध्यप्रदेश का अगले पाँच साल का विकास रोडमैप तैयार - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्यप्रदेश का अगले पाँच साल का विकास रोडमैप तैयार - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018


     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस मत्रालय भोपाल में कहा है कि पिछले एक दशक में मध्यप्रदेश का सुनियोजित विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को और ज्यादा गति देने के लिये अगले पाँच वर्षों का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। शहरी विकास पर 83 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। श्री चौहान गत दिवस यहाँ एक पत्रिका समूह द्वारा आयोजित इंडिया टुडे "स्टेट ऑफ द स्टेट्स कांक्लेव" में संबोधित कर रहे थे।
    पत्रिका समूह में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, जल और स्वच्छता, कृषि, उद्योग, सेवा प्रदाय, व्यवस्था और सम्पन्नता एवं कानून व्यवस्था की प्रगति और श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के आधार पर जिलों के प्रदर्शन का आंकलन किया है। उन्होंने "स्टेट ऑफ द स्टेट्स कांक्लेव" रिपोर्ट का विमोचन किया।
     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर को सर्वश्रेष्ठ जिला और प्रगतिशील जिला घोषित किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में रायसेन को सर्वश्रेष्ठ और गुना को प्रगतिशील तथा अधोसंरचना के क्षेत्र में भोपाल को सर्वश्रेष्ठ तथा मंडला को प्रगतिशील जिला घोषित किया गया है। इसी प्रकार जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ और सतना को प्रगतिशील जिला, उद्योग के क्षेत्र में कटनी को सर्वश्रेष्ठ और शहडोल को प्रगतिशील जिला घोषित किया गया है। सेवा प्रदाय के क्षेत्र में भोपाल को सर्वश्रेष्ठ और अनूपपुर को प्रगतिशील, सम्पन्नता में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ और हरदा को प्रगतिशील एवं कानून व्यवस्था में श्योपुर को सर्वश्रेष्ठ और खंडवा को प्रगतिशील जिला घोषित किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में इंदौर को सम्पूर्ण रूप से सर्वश्रेष्ठ और रीवा को प्रगतिशील जिला घोषित किया गया है। कार्यक्रम में इन जिलों के जिलाध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया और अच्छा कार्य करने की सराहना की गई।
    मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के क्षेत्र में जिलों के प्रदर्शन का आंकलन कर उन्हें सम्मानित करने की पहल सराहनीय है। इससे अधिकारियों का मनोबल बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास यात्रा की शुरूआत आधारभूत अधोसंरचना में सुधार के साथ हुई थी। आज प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मजबूत अधोसंरचनायें हैं। कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। एक दशक पहले सिंचाई क्षमता केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर थी, अब 40 लाख हेक्टेयर है। अगले पाँच वर्षों में 80 हेक्टेयर होगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले प्रदेश में किसानों की उन्नति के बिना समृद्धि नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये खेती की लागत कम करना और उनकी उपज का वाजिव मूल्य दिलवाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसे राज्य सरकार ने पूरा किया है। किसान समृद्धि योजना में गेहूँ खरीदी दो हजार रूपये प्रति क्विंटल हो गयी है। किसान युवा उद्यमी योजना में तीन हजार खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि बासमती उत्पादक किसानों की लड़ाई को अंतिम समय तक लड़ेगे और इसे जीआई टैग दिलवायेंगे। केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के किसानों के साथ है।
    श्री चौहान ने कहा कि राज्य के संसाधनों पर गरीबों का समान अधिकार है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये देश की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना बनाई गई है। श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक शिक्षा की फीस नहीं देनी होगी। उनका इलाज भी मुफ्त होगा। 

आधार कार्ड बनाने के लिए प्रायवेट एजेन्सी को भी अनुमति दी जाये

आधार कार्ड बनाने के लिए प्रायवेट एजेन्सी को भी अनुमति दी जाये 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार प्रायवेट एजेंसी को भी आधार कार्ड बनाने के लिए अनुमति दी जाये। उन्होंने कहा है कि अनुमति देने के पूर्व उनकी मॉनीटरिंग की समुचित व्यवस्था करें। श्री गुप्ता आधार कार्ड बनाने के लिए खोले जा रहे केन्द्रों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
   श्री गुप्ता ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्वीकृत केन्द्र जल्दी प्रारंभ करवायें। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त लोक सेवा केन्द्रों पर तथा आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संकुल केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाने के लिए खोले जाने वाले केन्द्रों के संबंध में भी कार्यवाही जल्दी करें। श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में कैम्प लगवाकर बच्चों के आधार कार्ड बनाने तथा सुधारने की कार्यवाही की जाये।

सौभाग्य योजना से जगमगा उठे पौने बारह लाख घर

सौभाग्य योजना से जगमगा उठे पौने बारह लाख घर 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 11 लाख 70 हजार 898 घर बिजली कनेक्शन मिल जाने से रोशनी से जगमगा उठे है। योजना में 35 लाख घरों को अक्टूबर तक विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार के प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षों से अधेंरे में डूबे थे। इसके लिए संचालित हो रही सहज बिजली हर घर योजना के लगातार बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। वितरण कंपनियों द्वारा तीव्रगति से समुचित प्रयास कर अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर रोशन किया जा रहा हैं।
   सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी और उनकी टीम पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही हैं, ताकि योजना का लाभ हर बिजली विहीन परिवार तक पहुँच सके। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र के 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अब तक 3 लाख 84 हजार 937 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 5 लाख 02 हजार 110 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 851 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 83 हजार 851 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं।
   सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रूपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी।

शिक्षकों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर कार्यक्रम का होगा प्रसारण

शिक्षकों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर कार्यक्रम का होगा प्रसारण 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   प्रदेश के स्कूलों में 2 अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षण सत्र के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियां की है। इस वर्ष शिक्षण सत्र को जॉयफुल लर्निंग के साथ शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में शिक्षकों के लिए दूरदर्शन से 27 मार्च को शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक और आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से 2 अप्रैल को प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।
   इस कार्यक्रम में शिक्षक अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। ये सवाल फोन नम्बर 0755-2660902 और 2660903 पर पूछे जा सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में 2 अप्रैल को होने वाली बालसभाओं में रेडियो की व्यवस्था करने के संबंध में भी निर्देश दिये हैं।

पाँच लाख से अधिक कर दाताओं को मिला स्व-कर निर्धारण का फायदा

पाँच लाख से अधिक कर दाताओं को मिला स्व-कर निर्धारण का फायदा 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   प्रदेश में नवीन कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से अनेक कराधान प्रणालियों के अन्तर्गत कर दाताओं को वाणिज्यिक कर विभाग ने राहत पहुँचायी है। इसके अंतर्गत 5 लाख से अधिक कर दाताओं को स्व-कर निर्धारण का फायदा पहुँचाया गया है।
   वाणिज्यिक कर विभाग ने स्व-कर निर्धारण के अंतर्गत वर्ष 2015-16 की अवधि के लिए प्रस्तुत विवरण पत्रों को यथावत मानते हुए 2 लाख 79 हजार प्रकरणों का निराकरण कर दाताओं को कार्यालय में बुलाए बिना किया है। विभाग ने कर दाताओं को अधिक राहत देने के लिए डीम्ड कर निर्धारण योजना जून 2017 में शुरू की थी। इस योजना में 50 करोड़ तथा 50 करोड़ रूपये से अधिक के सालाना टर्न ओवर वाले कर दाताओं के लिए सुविधा देने का प्रावधान किया गया था। प्रदेश में इस योजना में 2 लाख 22 हजार 700 से अधिक कर दाताओं को फायदा पहुँचाया गया है। विभाग ने प्रदेश में जुलाई 2017 से वाणिज्यिक कर विभाग की सभी जाँच चौकियों को भी समाप्त कर दिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग में एक अप्रैल से अनिवार्य होगा एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग

स्कूल शिक्षा विभाग में एक अप्रैल से अनिवार्य होगा एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग 

अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों के कर्मचारी एवं शिक्षकों के लिए एक अप्रैल से एम-शिक्षा मित्र एप का उपयोग अनिवार्य किया जा रहा है। इस एप के द्वारा प्राप्त उपस्थिति एवं जानकारी के आधार पर वेतन जनरेट किया जाएगा। विभाग ने एप में दी जानकारी की प्रतिदिन समीक्षा करने को कहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इंटरनेट युक्त स्मार्ट फोन को ध्यान में रखते हुए विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर एनआईसी के सहयोग से एम-शिक्षा मित्र को गवर्नेन्स प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया है।
   एम-शिक्षा मित्र के माध्यम से सभी शालाओं की प्रोफाईल, नामांकन, पदस्थ शिक्षक, सुविधाएं, अधोसंरचना, लोकेशन, शाला में दर्ज विद्यार्थियों की सूची, शालाओं को राज्य स्तर से प्राप्त वित्तीय फंड की जानकारी को समाहित किया गया है। इसके अलावा एप में पे-स्लिप, अवकाश आवेदन पंजीयन, ई-सेवा पुस्तिका, शिक्षकों की विभागीय एवं सेवा संबंधित शिकायतों का पंजीयन एवं ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। इस एप में विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधा जैसे छात्रवृत्ति, साईकिल और गणवेश वितरण आदि की जानकारी भी रहेगी।
   एम-शिक्षा मित्र एप को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करने के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शिक्षकों की उपस्थिति अथवा अवकाश दर्ज करने लिए स्वयं के नाम पंजीकृत मोबाईल का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किये जाने पर इसे कदाचरण मानकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर पर एप पर दर्ज जानकारी की प्रतिदिन समीक्षा करने को कहा गया है।    

पाँचवें राज्य वित्त आयोग द्वारा जन-सामान्य से सुझाव आमंत्रित

पाँचवें राज्य वित्त आयोग द्वारा जन-सामान्य से सुझाव आमंत्रित 

अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   मध्यप्रदेश में मार्च-2017 में पाँचवाँ राज्य वित्त आयोग गठित हुआ है। प्रदेश की नगरपालिकाओं एवं पंचायतों के बीच वर्ष 2020-2025 की पंचवर्षीय अवधि के लिये राज्य के करों, शुल्कों, फीस और पथकर आदि वितरण की नीति तैयार करने के लिये पाँचवें राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी को आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
   वित्त आयोग प्रदेश में पंचायत निकायों और नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिये शासन के समक्ष अनुशंसाएँ प्रस्तुत करेगा। साथ ही, भूमि पर देय करों, स्टाम्प शुल्क के अलावा राजस्व के अन्य करों में स्थानीय नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत के बीच बँटवारा तथा माल और सेवा कर के राजस्व बँटवारे के संबंध में भी शासन को सुझाव देगा।
   आयोग ने नीति तैयार करने के लिये नागरिकों, विशेषज्ञों और अशासकीय संगठनों से 30 अप्रैल, 2018 तक सुझाव आमंत्रित किये हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट भी आरंभ कर दी है, जो 5fincom.mp.gov.in पर देखी जा सकती है। आयोग को सुझाव ई-मेल पर statefincomm@mp.gov.in पर भी दिये जा सकते हैं। पाँचवें राज्य वित्त आयोग का कार्यालय बी-1 गोमंतिका परिसर, जवाहर चौक, भोपाल में स्थित है। कार्यालय का फोन नं 0755-2777301, 2777141 और फैक्स नं 0755-2777301 है।

कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा अप्रैल, मई एवं जून माह में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा

कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा अप्रैल, मई एवं जून माह में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा 

अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
     कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा आगामी अप्रैल, मई एवं जून माह में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नर द्वारा माह अप्रैल 2018 में कलेक्टर कार्यालय उमरिया सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला शहडोल, माह मई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, जून में संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग एंव अनुसूचित जनजाति विकास संभाग शहडोल, जुलाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यालय शहडोल, अगस्त में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-उमरिया, सितम्बर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, अक्‍टूबर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, नवम्बर में कलेक्टर कार्यालय जिला शहडोल, दिसम्बर 2018 में कलेक्टर कार्यालय जिला अनूपपुर, जनवरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला अनूपपुर, फरवरी में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग अनूपपुर एवं मार्च में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड उमरिया का निरीक्षण करेंगें। इसी प्रकार अपर आयुक्त द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कोतमा जिला अनूपपुर का अप्रैल माह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार जैतहरी जिला अनूपपुर का निरीक्षण मई माह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार मानपुर के कार्यालय का निरीक्षण माह जून 2018 में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार पुष्पराजगढ़ का निरीक्षण माह जुलाई 18 में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार पाली जिला उमरिया के कार्यालय का निरीक्षण माह अगस्त में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार सोहागपुर जिला शहडोल का निरीक्षण माह सितम्बर में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार ब्यौहारी का निरीक्षण माह अक्टूबर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अनूपपुर जिला अनूपपुर के कार्यालय का निरीक्षण माह नवम्बर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार जैतपुर जिला शहडोल का निरीक्षण माह दिसम्बर 2018 में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार बांधवगढ़ जिला उमरिया के कार्यालय का निरीक्षण माह जनवरी 2019 में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार जयसिंहनगर जिला शहडोल के कार्यालय का निरीक्षण माह फरवरी 2019 में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार बुढ़ार एवं तहसीलदार गोहपारू के कार्यालय का निरीक्षण मार्च 2019 में करेंगें। 

संक्रामक रोगों से बचाव के लिये पूर्व से सजगता और सतर्कता आवश्यक -कलेक्टर

संक्रामक रोगों से बचाव के लिये पूर्व से सजगता और सतर्कता आवश्यक -कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिये पूर्व से सजगता और सतर्कता बरतें। आपने कहा है कि चिकित्सक लोगों से मिलकर संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय बतायें तथा ग्रीष्मकाल में होने वाले संक्रामक रोगों के संबंध में आम लोगों को समुचित जानकारी मुहैया करायें। उन्होने निर्देश दिये हैं कि कुपोषण को दूर करने के लिये लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, इसके लिये चिकित्सा अधिकारी सघन जागरूकता अभियान चलाये, कुपोषण किन कारणों से होता है इसके संबंध में लोगों को जागरूक करें।
   कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि इसके लिये समुचित प्रचार सामग्री का भी वितरण ग्रामीणजनों को करायें ताकि वे कुपोषण को दूर करने के उपायों के संबंध में समुचित जानकारी हासिल कर सकें। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि कुपोषण दूर करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी समुचित प्रशिक्षण दिया जाय कलेक्टर ने निर्देशित करते हुये कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित साफ-सफाई होनी चाहिए तथा स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से मरीजो को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति है इसकी सही रिपोर्टिंग भी होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रसूति सहायता योजना एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करायें।
   कलेक्टर ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को निर्देश दिये कि वे जिला चिकित्सालय की नियमित साफ-सफाई करायें, जिला चिकित्सालय को स्वच्छ और सुंदर बनायें। उन्होने कहा कि सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरंतर मॉनीटरिंग करें तथा वहां की गतिविधियों की निगरानी करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में रोगियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए यह जवाबदेही सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सकों की है।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 31 मार्च तक

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 31 मार्च तक 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैकिंग, रेलवे, बीमा, एस.एस.सी. और व्यापम के परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
   शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थियों को शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में कोचिंग दी जायेगी। कोचिंग के लिये अभ्यर्थी वेबसाइट www.scdevelopment mp.nic.in  पर भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्रमिकों से आज 31 मार्च को करेंगे अपने विचार साझा

मुख्यमंत्री श्रमिकों से आज 31 मार्च को करेंगे अपने विचार साझा 

अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
  
   प्रगतिशील मध्य प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। श्रमिकों का कल्याण भी विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है। ईसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु असंगठित मजदूरों  के पंजीयन का महाअभियान 1 से 7 अप्रैल तक चलेगा। इस संबंध में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31  मार्च को शाम 7 बजे श्रमिकों से विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी दूरदर्शन समाचार चौनलों सहित सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को इस आशय मे व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मे क्रय के पंजीयन की अंतिम तिथि आज 31 मार्च तक

चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मे क्रय के पंजीयन की अंतिम तिथि आज 31 मार्च तक 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   उप संचालक कृषि विकास एवं कृषक कल्याण श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन द्वारा रबी 2017-18 की चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मे क्रय के  पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च नियत की गई है। अतएव समस्त कृषको से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे पंजीयन कराकर लाभ सुनिश्चित करे।
   आपने यह भी बताया कि शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य केन्द्रो पर नाफेड के मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 10 अप्रैल से 31 मई तक खरीदी कार्य किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा चना का समर्थन मूल्य 4400 रूपए, मसूर 4250 रूपए, सरसो 4000 रूपए प्रति क्विंटल पर खरीदी कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसो के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त पंजीकृत किसानों को प्रति क्विंटल सौ रूपए दिए जाएंगे। किसान भाईयों से आग्रह किया गया है कि यदि उन्होंने अपना पंजीयन अभी तक नही कराया है तो शीघ्र ही निकटतम खरीदी केन्द्र या मंडी में चना, मसूर, सरसो का पंजीयन 31 मार्च तक अवश्य कराएं। तीनों फसलों के समस्त पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रयोजन हेतु पंजीयन मान्य किए जाएंगे। प्रदेश के 3500 पेक्स तथा 257 कृषि उपज मंडियों में चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन कार्य नियत अवधि तक किया जाएगा।

मां तुझे प्रणाम योजना के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज

मां तुझे प्रणाम योजना के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत जिन विकासखण्ड स्तरों में आवेदन पत्र निर्धारित योग्यता में अप्राप्त है। उन विकासखण्डों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने के संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 31 मार्च 2018 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि जिन युवक-युवतियों द्वारा फार्म कार्यालय में 20 मार्च 2018 तक कार्यालय में जमा किया जा चुका है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है। केवल रिक्त योग्यता वाले विकासखण्ड के ही युवक-युवतियों के आवेदन फार्म आमंत्रित किये गये है। आवेदक की विस्तृत एवं अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवाद की भावना से ओत प्रोत “माँ तुझे प्रणाम” योजना मध्यप्रदेश शासन की एम महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है। माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिये किया जावेगा।

उदिता योजना अंतर्गत व्याख्यान सत्र का शहर मे हुआ आयोजन

उदिता योजना अंतर्गत व्याख्यान सत्र का शहर मे हुआ आयोजन 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
 
   महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर द्वारा उदिता योजना अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर व्यख्यान सत्र एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड क्रमांक 7 में किया गया जिसमें (मासिक धर्म, शर्म, गर्व या भ्रम )विषय रहा। आयोजन में परियोजना अधिकारी अनूपपुर नलिनी आठिया, नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, दीपक शुक्ला, पर्यवेक्षक निशा किरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय मे बालिकाओ को विस्तृत रूप से समझाया गया एवं सेनेटरी पैड के यूज एवं साफ सफाई हेतु जानकारी दी गई साथ ही ए एन एम विनीता एवं रत्ना द्वारा गर्भावस्था के विभिन्न चक्र व मासिक धर्म एवं पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी दी गई।
   कार्यक्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कुमारी शीना ध्यानी प्रथम, सांता केशरवानी द्वितीय, व संतोषी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर जी द्वारा बालिकाओ को सेनेटरी पैड व पुरस्कार वितरण किया गया सब इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव द्वारा भी बालिकाओ को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में समझाया गया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का हुआ विस्तार अब एसईसीसी सूची के अतिरिक्त भी लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का हुआ विस्तार अब एसईसीसी सूची के अतिरिक्त भी लोगों को मिलेगा लाभ 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018


   जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे शासन द्वारा विस्तार किया गया है, नए वित्तीय वर्ष से एसईसीसी सूची के अतिरिक्त भी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। आपने बताया कि 5 करोड़ के स्थान पर कुल हितग्राहियों का लक्ष्य बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है। अब एसईसीसी सूची के अतिरिक्त एससी, एसटी परिवारों की समस्त बीपीएल महिलाएं, पीएमएवाई (ग्रामीण) के लाभार्थी, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी, अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य, वनवासी आदि भी पत्र की शर्तें पूरी होने के बाद लाभान्वित किया जाएंगे। इस परिवर्तन के आवेदन 1 अप्रैल से स्वीकार किए जाएंगे।

खंडस्तरीय अंत्योदय मेला 31 मार्च को पुष्पराजगढ़ मे आयोजित होगा

खंडस्तरीय अंत्योदय मेला 31 मार्च को पुष्पराजगढ़ मे आयोजित होगा 

अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ श्री आर पी त्रिपाठी ने बताया कि 30 मार्च को पुष्पराजगढ़ मे आयोजित होने वाला अंत्योदय मेला अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। इस मेले का आयोजन अब 31 मार्च को किया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि मेले का आयोजन जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ परिसर में अपरांह 1 बजे से किया जाएगा। आपने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञान सिंह, मुख्य अतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुँदेलाल सिंह मार्कों हैं। आपने पुष्पराजगढ़ के समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित होने का अनुरोध किया है।

सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए अनूपपुर को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए अनूपपुर को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सम्मानित 
 
अनुपपुर | 30-मार्च-2018
 
    इंडिया टूड़े समूह द्वारा प्रदेशों एवं जिलो मे शासकीय सेवाओं एवं कार्यों के अंकेक्षण के लिए सर्वे का कार्य किया जाता है। इस सर्वे मे विभिन्न विभागों एवं पहलुओं पर अध्यनन करके रिपोर्ट तयार की जाती है। इस वर्ष स्टेट ऑफ स्टेट कोनक्लैव का आयोजन भोपाल मे 29 मार्च को किया गया। स्टेट ऑफ स्टेट सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर अनूपपुर जिले को सेवा प्रदाय मे उत्कृष्ट सुधार के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। अनुपपुर के लिए यह पुरुस्कार तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं वर्तमान कलेक्टर कटनी श्री केवीएस चौधरी द्वारा लिया गया।
    अनूपपुर कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने अनूपपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कार्य मे निरंतर उत्कृष्टता बनाया रखने के लिए कहा है। 
 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें