Friday, August 3, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 0.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 0.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 03-अगस्त-2018

   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 0.3 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र बिजुरी में  2.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से नहीं लिया जाएगा परीक्षा एवं नामांकन शुल्क

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से नहीं लिया जाएगा परीक्षा एवं नामांकन शुल्क 
 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से मण्डल द्वारा परीक्षा/नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा। सामान्य एवं ओ.बी.सी. छात्रों की एक्जाई शुल्क की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, अनूसूचित जनजाति के छात्र की शुल्क संबंधित विभाग जनजातीय तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल, को की जावेगी। समस्त मान्यता/संबंद्धता प्राप्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत ‘‘पंजीकृत असंगठित श्रमिकों‘‘ के छात्रों द्वारा मण्डल द्वारा लिया जाने वाला सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क एवं नामांकन शुल्क प्रदाय नहीं किया जावेगा। आपने समस्त को ऐसे छात्रों की सूची मण्डल एवं स्कूल शिक्षा विभाग को आवेदन भरने की निर्धारित तिथि के समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि उक्त राशि की प्रतिपूर्ति सूची अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश, शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल को, की जा सके।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सॉफ्टवेयर निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सॉफ्टवेयर निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   उप जिला निर्वाचन अधिकारी  डॉ. आर.पी तिवारी ने बताया कि  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने विधानसभा चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का राज्य स्तरीय डाटा बेस तैयार करने के लिये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम लाँच किया है। इसमें 3 अगस्त, 2018 से प्रविष्टि का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
   डाटाबेस के लिये तैयार इस विशेष सॉफ्टवेयर में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के सभी जिला-स्तरीय कार्यालयों द्वारा, केन्द्र राज्य शासन के उपक्रम, बैंक, एलआईसी आदि सभी को पृथक-पृथक लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से, एसएमएस द्वारा तथा ई-मेल द्वारा एनआईसी के जिला कार्यालय द्वारा प्रदाय किए जा रहे हैं। लगभग 6,000 राज्य शासन तथा 500 केन्द्र शासन के कार्यालय/उपक्रम आदि डाटाबेस में सम्मिलित होंगे तथा उनके कार्यालयों में इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाएं गए हैं, जो अपने कार्यालय की जानकारी तैयार करते हुए ऑनलाइन इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम साफ्टवेयर में दर्ज करेंगे। यह कार्य 10 अगस्त, 2018 तक पूर्ण किया जायेगा।
   अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटाबेस का उपयोग आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन के विभिन्न कार्य जैसे मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों को रेण्डमाइज आधार पर लगाना, माइक्रोऑर्ब्जवर, सेक्टर ऑफिसर, निर्वाचन व्यय निगरानी की विभिन्न टीमों जैसे सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी टीम, एकाउंटिंग टीम आदि हेतु ड्यूटी लगाने में किया जायेगा।
   अधिकारियों-कर्मचारियों के डाटाबेस के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा तैयार कराया गया विशेष सॉफ्टवेयर इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप्प के माध्यम से दे आवश्यक फीडबैक

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप्प के माध्यम से दे आवश्यक फीडबैक 
अनूपपुर को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए दें आवश्यक सुझाव एवं निभाएं अपनी जिम्मेदारी 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   किसी समस्या के निवारण के लिए परिस्थियों में सुधार के लिए वास्तविकता की जानकारी एवं सुझाव आवश्यक हैं। अनूपपुर को स्वच्छता की राह में आगे ले जाकर शिखर तक पहुँचाने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारियॉ निभाऍ। सुझाव दें, वस्तुस्थिति से अवगत कराऍ एवं स्थितियों के सुधार में अपनी जरूरी भागीदारी को निभाऍ। इस एप्प को डानउलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर ssg 2018 खोजे। एप्प को इंस्टाल कर सुविधानुसार भाषा का चयन करें। इसके पश्चात् प्रदेश (मध्यप्रदेश) एवं जिले (अनूपपुर) का चयन करें। उपरोक्त चयन के पश्चात् पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर अनूपपुर की स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आज

जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आज 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आज आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय हितग्राही/स्वरोजगार मेला में 12 विभागों की योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को कार्यक्रम के दिन ही स्वीकृत पत्र/ऋण वितरण पत्र आशय पत्र दिया जावेगा।

महालेखाकार का जीपीएफ वार्षिक लेखा विवरण 2017-18 वेबसाइट पर उपलब्ध

महालेखाकार का जीपीएफ वार्षिक लेखा विवरण 2017-18 वेबसाइट पर उपलब्ध 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   कार्यालय महालेखाकार ग्वालियर द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि के वर्ष 2017-18 के लेखा विवरण को वेबसाइट www.agmp.cag.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं। महालेखाकार कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि अभिदाता अपने विवरण को वेबसाइट पर देख सकते हैं। बेवसाईट पर अभिदाता सीरीज प्रविष्ट कर और कालम में एकाउन्ट नम्बर अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक और पासवर्ड प्रविष्ट कर लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
   लेखा विवरणों में किसी प्रकार की विसंगति के ऑनलाइन सुधार के लिए अथवा अन्य शिकायत के लिए अभिदाता सत्यापित विवरण सहित वेबसाईट पर Accountant General (A-E)-II  में Online Grievance Redressal खोलकर Lodge your grievance online  में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है। अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी दर्ज करवा सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्रायरू पूछे जाने वाले प्रश्न (F-A-Q-),  आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

आईएफएमआईएस वाउचर फीडिंग एवं महंगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातीशीघ्र करें- कलेक्टर

आईएफएमआईएस वाउचर फीडिंग एवं महंगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातीशीघ्र करें- कलेक्टर 

अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को उनकी मेहनत का उनकी सेवाओं का उचित पारितोषिक समय से प्रदान करवाना समस्त सम्बंधित डीडीओ का दायित्व है। इस हेतु आईएफएमआईएस वाउचर की फीडिंग का कार्य, एरीयर राशि के भुगतान हेतु आवश्यक औपचारिकताएँ, सेवा पुस्तिका जाँच हेतु आईएफएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन वेतन नियमन, दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मियों के भुगतान की जानकारी, एनपीएस डाटा की जाँच सुधार एवं सत्यापन का कार्य शीघ्रतिशीघ्र सम्पादित करें। इन गतिविधियों की पूर्ति न होने के कारण अगर किसी शासकीय सेवक को भुगतान नहीं हो पाता है तो सम्बंधित डीडीओ जिम्मेदार होंगे।
   इसके अतिरिक्त आपने बताया कि देयको के जनरेशन के पश्चात अगले दिन सायं 3 बजे तक कोषालय में देयको का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य रूप से करे। ऐसा न होने पर देयक अस्वीकृत कर दिए जाएँगे। डीडीओ इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। आपने यह भी कहा कि ऐसे शासकीय सेवक जिनके वेतन किसी कारण से रोके गए हैं उनकी सूची भी सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी कोषालय में शीघ्रतीशीघ्र उपलब्ध कराए।

बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही

बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही 
ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध चलेगा अभियान 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   प्रदेश में बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिन जिलों में ट्रेक्टर चालकों की लापरवाही से वाहन दुर्घटनाएँ अधिक घटित हुई हैं और चलकों के पास लायसेंस नहीं हैं; ऐसे जिलों को चिन्हित कर बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह निर्णय मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में गत माह हुई बैठक में लिया गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा प्रदाय निर्देशानुसार बैठक में प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मृत्यु के संबंध में चर्चा कर कार्य-योजना तैयार करने के लिये विचार-विमर्श हुआ।
   बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाये। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटना की संख्या एवं उससे होने वाली मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। बरसात के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्गों और अन्य मार्गों पर आवारा मवेशियों के प्रवेश पर रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा गया।

जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने वाले पुलिस अधिकारी सम्मानि

जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने वाले पुलिस अधिकारी सम्मानित 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिया सम्मान, सराही कर्तव्यनिष्ठा 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने महिलाओं और बेटियों के विरूद्ध जघन्य अपराधों में उत्कृष्ट विवेचना कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने वाले पुलिस अधिकारियों को आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। श्री चौहान ने पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुये उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। 

वन विहार में आया सफेद कोबरा

वन विहार में आया सफेद कोबरा 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बैतूल से एक सफेद कोबरा (एल्बिनो) साँप रेस्क्यू कर लाया गया है। इस विलक्षण साँप को बैतूल जिले के सारणी परिक्षेत्र से पकड़ा गया है। यह साँप बहुत आकर्षक और सुंदर दिखता है।
   प्रकृति ने कोबरा साँप को काला रंग दिया है, परंतु जेनेटिक मॉडिफिकेशन के कारण कभी-कभी एल्बिनो प्राणी जन्म लेता है। प्रकृति के विरुद्ध हुए ये प्राणी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं। विपरीत रंग होने के कारण ये शिकारी की नजर से नहीं बच पाते हैं। इस साँप को वन विहार में वन्य-प्राणी चिकित्सक की देखरेख में साँपों के लिये बनाये गये ट्रांजिट सेंटर में रखा गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ सफेद कोबरा की निरंतर निगरानी की जा रही है।

अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 
वर्ष 2018-19 के लिये 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   अल्पसंख्यक वर्ग के नवीन/नवीनीकरण छात्र-छात्राओं से शैक्षिणक सत्र 2018-19 के लिए मेरिट कम मीन्स तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 30 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल <www.scholarship.gov.in> पर आवेदन करना होगा। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएँगे। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
   प्रदेश में वर्ष 2018-19 में मेरिट-कम मीन्स के 1 हजार 519 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राओं की संख्या 1 हजार 225, ईसाई-55, सिख-39, बौद्ध-55 तथा जैन समुदाय के 145 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नवीनीकरण प्रकरणों के लक्ष्य निर्धारित नहीं है। वर्ष 2018-19 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए मध्यप्रदेश के लिए कुल 12 हजार 664 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राओं की संख्या 10 हजार 209, ईसाई-456, सिख-324, बौद्ध-462, जैन- 1 हजार 212 तथा पारसी समुदाय के एक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिया जायेगा।
   आयुक्त, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री रमेश थेटे ने निर्देश दिए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्था अपनी संस्था का नाम एवं संचालित पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 15 अगस्त तक दर्ज कराना सुनिश्चित करें। श्री थेटे ने संस्थाओं से आवेदकों के ऑनलाईन आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों का पूर्ण रूप से सूक्ष्म परीक्षण कर नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन समयावधि में सत्यापन के बाद अग्रिम स्तर के लिए फारवर्ड करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अधूरे आवेदन अग्रेषित किए जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा ऐसे प्रकरणों पर पुन: विचार नहीं किया जायेगा।

राजस्व मंत्री ने तलवारबाज खिलाड़ी को किया सम्मानित

राजस्व मंत्री ने तलवारबाज खिलाड़ी को किया सम्मानित 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने तलवारबाज खिलाड़ी श्री शंकर पाण्डेय को सम्मानित किया। श्री पाण्डेय ने इग्लैण्ड में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। श्री गुप्ता ने श्री पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें शासन द्वार हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

डिसड्रोमीटर से दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू

डिसड्रोमीटर से दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू 
 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
 
   म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल (मेपकॉस्ट) एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन "इसरो" के स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर (सैक),अहमदाबाद द्वारा मौसम उपग्रह इन्सैट-3डीआर में लगे उपकरणों से प्राप्त डाटा से भोपाल क्षेत्र में दक्षिण पश्चिम मानसून से होने वाली वर्षा का वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है। इस शोध परियोजना से प्राप्त नतीजों से फसलों के चयन में आसानी होगी।
   मेपकॉस्ट के सुदूर संवेदन अनुप्रयोग केन्द्र के कृषि तथा मृदा प्रभाग के प्रभारी,वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ.जी.डी.बैरागी ने बताया कि मेपकास्ट परिसर में स्थित विज्ञान भवन पर डिसड्रोमीटर उपकरण स्थापित किया गया है। इस उपकरण से प्राप्त दक्षिण-पश्चिम मानसून से होने वाली वर्षा के विभिन्न प्रतिमानों (रेनफॉल प्रॉड्क्टस) पर रिसर्च की जा रही है। तीस किग्रा.वजनी डिसड्रोमीटर अत्याधुनिक उपकरण है,जो वर्षा संबंधी आंकड़ों की रिकॉर्डिंग में अहम भूमिका निभाता है।
   डॉ.जी.डी.बैरागी ने बताया कि डिसड्रोमीटर उपकरण मेपकॉस्ट के विज्ञान भवन के साथ ही भोपाल में आईआईएफएम, आईएमडी, जेडीए ऑफिस, एनआईटीटीटीआर (निटर), भेल, बीएमएचआरसी, एसआईआरटी कालेज और बीएसएसएस कॉलेज पर भी स्थापित किया गया है। मेपकास्ट को अनुसंधान के लिए स्थल निर्धारण, सर्वेक्षण और लॉजिस्टिक का कार्य सौंपा गया है। शोध कार्य आरंभ होने के पहले दोनों वैज्ञानिक संस्थानों ने कार्य योजना के विभिन्न घटकों पर विचार मंथन किया था।
क्या है उन्नत मौसम उपग्रह इन्सैट-3डीआर
   इन्सैट-3डीआर उन्नत और देश में ही निर्मित मौसम उपग्रह है,जिसे 26 जुलाई 2015 को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था। यह देश का पहला भू-स्थिर उपग्रह है,जिसमें "इमेजर" एवं साउंडर उपकरण लगे हुए हैं और जो वायुमंडल के विभिन्न आयामों जैसे वर्षा,आर्द्रता,तापमान,कोहरा,हिमपात आदि का उच्च गुणवत्ता आधरित डाटा उपलब्ध कराने में सहायक होगा। उपग्रह आधरित वर्षा को केलीब्रेट करने के लिए भोपाल शहर में 9 संस्थानों पर डिसड्रोमीटर से प्राप्त वर्षा के आंकड़ों से मॉडल तैयार कर वर्षा के सटीक आंकड़ों के प्रॉडक्ट तैयार किये जायेंगे।

गर्भवती/धात्री माताओ को स्तनपान शिशु का बेहतर पोषण

गर्भवती/धात्री माताओ को स्तनपान शिशु का बेहतर पोषण 
विश्व स्तनपान सप्ताह उन्मुखीकरण कार्यशाला अयोजित 
अनुपपुर | 03-अगस्त-2018
   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि  विश्व स्तनपान सप्ताह 2018 अंतर्गत जिला मुख्यालय के कलेक्टर सभागार में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कृषि विभाग, आजीविका मिशन के कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करने, समुदाय में जन आन्दोलन एवं प्रचार-प्रसार हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक यूनिसेफ, परियोजना समन्वयक चचाई, परियोजना अधिकारी अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ की उपस्थिति में 2 अगस्त 2018  को किया गया।
   श्रीमती मंजूलता सिंह द्वारा स्तनपान सप्ताह के महत्व के उद्देश्य के बारे मे बताया कि जन्म के एक घण्टे के अन्दर मॉ का पहला गाढा-पीला दूध पिलाने से 22 प्रतिशत शिशुओ को मृत्यू से बचाया जा सकता है। छः माह तक केवल स्तनपान कराने से 13 प्रतिशत शिशुओ को बचाया जा सकता है। और छः माह पूर्ण होने पर उपरी आहार की शुरूआत के साथ-साथ दो वर्ष तक स्तनपान कराने से 67 प्रतिशत तक शिशुओ को मत्यु से बचाया जा सकता है। कार्यशाला में वर्ष की थीम ‘’ ब्रस्टफीडिंग फाउनडेशन आई लाईफ’’ यानि स्तनपान जीवन का आधार के तहत आंगनवाडी केन्द्रो में  1 अगस्त से 7 अगस्त तक की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। ग्राम में गर्भवती/धात्री माताओ को स्तनपान शिशु का बेहतर पोषण है, छः माह तक केवल स्तनपान की समसाईझ, शंका समाधान, परिवारो को शपथ दिलाना, रैली/नुक्क्ड नाटक आदि का आयोजन कर गॉव में प्रसार-प्रसार कर जनचेतना लाई जायेगी। कार्यशाला में युनिसेफ जिला प्रभारी श्री दीपक पाण्डे एवं चाई परियोजना समन्वयक श्री जीतेन्द्र तिवारी द्वारा पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुतीकरण द्वारा विभिन्न पहलुओ पर उन्मुखीकरण किया गया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें