Wednesday, August 8, 2018

शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेप राजेन्दग्राम में मत्स्य बीज (फ्राई) का वितरण 10 अगस्त को

शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेप राजेन्दग्राम में मत्स्य बीज (फ्राई) का वितरण 10 अगस्त को 

अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 

    सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेप राजेन्दग्राम में  अब तक तीन करोड बाईस लाख स्पान (मत्स्य जीरा) का उत्पादन कर भण्डारण किया गया है। इस उत्पादन के साथ अनूपपुर जिला शहडोल संभाग में वर्तमान में प्रथम स्थान पर है। शा.म.बीज प्रक्षेप राजेन्द्रग्राम से छः लाख पचास हजार मत्स्य बीज (फ्राई) का वितरण किया जा चुका है। आगामी 10 अगस्त को शा.म.बीज प्रक्षेप राजेन्द्रग्राम तैयार मत्स्य बीज (फ्राई) का वितरण पुनः किया जायेगा। इच्छुक मत्स्य पालक आवश्यकतानुसार मत्स्य बीज (फ्राई)  प्राप्त कर सकते है।
 

ईव्हीएम एवं वी वी पैड से मतदाताओं को कराया गया अवगत

ईव्हीएम एवं वी वी पैड से मतदाताओं को कराया गया अवगत 
 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    मतदान हर एक नागरिक अधिकार है एवं दायित्व भी आगामी विधानसभा चुनावों मे ईव्हीएम मशीन के उपयोग के साथ मतदान के विश्वसीनयता को बढानें के लिए वी वी पैड मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है। इन मशीनों के माध्यम से मतदाता ने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। उसकी पुष्टि कर सकेगे। जिलें में मतदाता जागरूकता के लियें स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत फुनगा में मतदाताओं के समक्ष ईव्हीएम एवं वीवी पैड मशीन के प्रयोग का एवं गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री मती अनुग्रह पी ने मतदाताओ को बताया निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के संशय को पूर्णरूपेण समाप्त करने के उददेय से वीवीपैड मशीन का प्रयोग आगामी विधानसभा चुनाव में किया जायेगा इसके माध्यम से वोट के पश्चात् वीवी पैड मशीन में 07 सकेण्ड तक जिस प्रत्याशी को वोट दिया गया है। इस आशय की पर्ची देखने के लिये उपस्थित रहेगी। ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर श्री कौशलेन्द्र सिह ने उपस्थित मतदाताओं के समक्ष वीवी पैड एवं ईव्हीएम मशीन का व्यवहारिक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला  पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, उप जिला अध्यक्ष श्री ऋषि सिंघई समेत विभिन्न जिला के विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कलेक्टर ने अनूपपुर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कलेक्टर ने अनूपपुर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया 

अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2018 को अनूपपुर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया हैं। यह स्थानीय अवकाश कोषालय एवं उपकोषालयों में लागू नहीं होगा। 

आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्रामीण कला मण्डलियों को किया जाएगा सम्मानित

आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्रामीण कला मण्डलियों को किया जाएगा सम्मानित 

अनुपपुर | 08-अगस्त-2018


    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय कला को प्रोत्सहित करने हेतु वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिये सहायता राशि का वितरण किया जाना है। आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित दो कला मण्डलियों को सहायता राशि दी जावेगी। आपने बताया प्रत्येक ग्राम पंचायत से चयनित एक कला मण्डली को प्रोत्साहन राशि दिया जाना है। इस हेतु कला मण्डलिया संबंधित ग्राम पंचायत में सचिव को अपना आवेदन दे सकते है।

स्वसहायता भवन में आज मनाया जाएगा आदिवासी दिवस

स्वसहायता भवन में आज मनाया जाएगा आदिवासी दिवस 

अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    राज्य शासन के निर्देशानुसार अनूपपुर सहित मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आज 09 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा आदिवासी दिवस कार्यक्रम स्वसहायता भवन प्रातः 11 बजें से प्रांरभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग म.प्र. के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अक्ष्यक्ष श्री मती रूपमती सिंह के द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्री ज्ञान सिंह विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, विधायक पुष्पराजगढ श्री फुंदेलाल सिहं, विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल, उपस्थित रहेगे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढाने का अनुरोध किया है। सभी पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम में सादर अमंत्रित है। 

आगामी स्वतंत्रता दिवस में ले खुलें में शौच से आजादी का संकल्प

आगामी स्वतंत्रता दिवस में ले खुलें में शौच से आजादी का संकल्प 
ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व पर हुआ संवाद 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
    स्वच्छ एवं सुंदर अनूपपुर की संकल्पना को मूर्त रूप देने में जनमानस का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इसी सहयोग की भावना को लोगों के चित्त में स्थायी रूप से स्थान देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छ गॉव के संबंध में ग्रामीण जनों से जिलें के समस्त जिलाधिकारियों ने संवाद किया। जिलाधिकारियों ने अनूपपुर को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु चल रही गतिविधियों से प्राप्त हो रही सफलता के बारें में बताया प्रेरणास्वरूप ग्रामीणों द्वारा की गई पहलों के साथ इस अभियान से नित जुड़ रहे नागरिकों एवं अनूपपुर को शिखर तक ले जाने के संकल्प में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया। संवाद में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा जिस प्रकार हमें परतंत्रता से आजादी जनमानस के सहयोग से प्राप्त हुइ थी उसी प्रकार स्वच्छता की प्राप्ति भी आम जनों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। आपने जिलें के समस्त नागरिकों से आगामी स्वतंत्रता दिवस में खुलें में शौच से आजादी का संकल्प लेने के लिए कहा।  संवाद मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि सिंघई, समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं ग्राम पंचायत फुनगा के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

शिक्षकों की भर्ती हेतु विशेष जॉब फेयर 10 अगस्त को

शिक्षकों की भर्ती हेतु विशेष जॉब फेयर 10 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शासकीय आई.टी.आई. परिसर, अनूपपुर में जॉबफेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कॉल भी सविसेस, प्राय. लिमि. रायपुर (छ.ग.) कम्पनी के द्वारा विद्या मितान प्रोजेक्ट के तहत गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं आंग्ल भाषा विषयों के लिये योग्यताधारी आवेदकों का चयन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को  प्रतिमाह रू. 15050-16500 की दर से मानदेय प्रदाय किया जावेगा। भर्ती पश्चात आवेदकों की पदस्थापना छत्तीसगढ़ (सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, दंतेवाडा, नारायनपुर, बीजापुर, सुकमा) जिलों में की जावेगी। उम्र सीमा नही महिलायें भी पात्र है। आवेदकों का संबन्धित विषय में एम एस सी के साथ बीएड होना अनिवार्य है।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जीएसटी एक्ट की बताई गई बारीकियों

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जीएसटी एक्ट की बताई गई बारीकियों 
 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    सहायक आयुक्त (राज्यकर) श्री देवेन्द्र सिंह टेकाम ने बताया कि अनूपपुर जिले में व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की प्रोसेस फाईलिंग की तरीके एवं जानकारी देने के व्यवस्थित तरीकों से अवगत कराने हेतु जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन राज्यकर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में पुष्पराजगढ़ जनपद में आज 08 अगस्त को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशालाा में पुष्पराजगढ़ के व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की बारीकियो से अवगत कराया गया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह टेकाम, राज्य कर निरीक्षक श्री विनयदीप खलकों एवं जीएसटी एक्ट के जानकार अधिवक्ता श्री संतोष तिवारी द्वारा पंजीयन प्रक्रिया, जीएसटी रिर्टन एवं ईवे बिल का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया श्री टेकाम ने बताया कि जीएसटी से व्यवसायकों को अवगत कराने हेतु जनपद कोतमा में 11 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक 13 अगस्त को

आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक 13 अगस्त को 

अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    परियोजना संचालक आत्मा श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अन्तर्गत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आत्मा गवर्निग बोर्ड की बैठक 13 अगस्त को 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतः आपसे अनुरोध है कि नियत दिनांक की बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें। बैठक में विगत बैठक कार्यवाही वितरण के पालन प्रतिवेदन, वित्तीय वर्ष 2017-18 में आत्मा अन्तर्गत कराये गये गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा एवं अनुमोदन, वर्ष 2017-18 की अंकेक्षण रिर्पोट का, जिला योजनान्तर्गत विकाखण्डवार क्लस्टर,जिला विस्तार कार्ययोजना, जिला/विकासखण्ड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति के गठन की सूची का अवलोकन एवं अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2018-19 में संचालनालय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल का पत्र क्रमांक/आत्मा/एसईडब्लूपी/6/18-19/634 दिनांक 26.08.2018 द्वारा प्राप्त लक्ष्यों का अनुमोदन, आत्मा खाते मे जमा धन से प्राप्त ब्याज की राशि का उपयोग कृषक आधारित गतिविधियों/अन्य आकस्मिक व्यव अन्तर्गत किये जाने हेतु अनुमोदन, नवाचार अन्तर्गत जिलें में कृषि यंत्र हस्तचलित मैनुअल पैडी ट्रांसप्लांटर क्रय एवं क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञों से प्राप्त सुझाव अनुसार अन्य विषयों का अनुमोदन, कृषि एवं एलाइड प्रदर्शन आयोजन हेतु कैफेटेरिया का अनुमोदन इसके अतिरिक्त विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा की जाएगी। आपने आत्मा बोर्ड के समस्त सदस्यों निर्धारित समय एवं स्थ में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

जनकल्याणकारी योजनओं का प्रचार रथ 15 अगस्त से अनूपपुर में सभी विकासखण्डों में जाकर लोगों को करेगा जागरूक

जनकल्याणकारी योजनओं का प्रचार रथ 15 अगस्त से अनूपपुर में सभी विकासखण्डों में जाकर लोगों को करेगा जागरूक

अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु यह आवश्यक है कि उन योजनाओं से पात्रता की शर्तो से एवं होने वाले लाभों से नागरिक पूर्ण रूप से अवगत हो।
    शासन की योजनाओं की व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अनूपपुर जिलें के सभी विकासखण्डों में प्रचार रथ जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा ये रथ 15 अगस्त से लेकर 15 सितम्बर तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगें।

एक पंजीयन से समस्त योजनओं का लाभ

एक पंजीयन से समस्त योजनओं का लाभ 
अनुसूचित जनजाति के प्रोफाइल पंजीयन का कार्य लोक सेवा केन्द्र से निःशुल्क होगा 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    जिला लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि जनजातीय कार्यविभाग की योजनाओं के लाभ को अधिक सहूलियत से प्रदान करने हेतु, अनूसूचित जनजाति के हितग्रहियों का पंजीयन लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। श्रीमती राजपूत ने बताया कि प्रोफाइल पंजीयन हेतु हितग्राही को आधार कार्ड, समग्र आई, डिजीटलाईज्ड जाति प्रमाण पत्र (डिजीटलाईज्ड जाति प्रमाण पत्र न होने पर पुराने जाति प्रमाण पत्र को लोक सेवा केन्द्र में डिजीटलाइज्ड कर दिया जाएगा) एवं बैक पास बुक लाना होगा। श्री मती राजपूत ने बताया कि यह सेवा हितग्राही को निःशुल्क उपलब्ध होगी।

बारिश भी नहीं डिगा पा रही है सुगढ अनूपपुर के संकल्प को बैगु सिंह के प्रण के सामने प्रकृति भी विवश

बारिश भी नहीं डिगा पा रही है सुगढ अनूपपुर के संकल्प को बैगु सिंह के प्रण के सामने प्रकृति भी विवश 
जोरदार बारिश में भी जारी है शौचालय निर्माण का कार्य 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 

    अगर आपने किसी कार्य को पूर्ण करने का संकल्प पूरे मन से लिया है, तो किसी भी प्रकार की परेशानी आपके मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती है। अनूपपुर की जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के गाँव मिट्टुमहुआ के बैगु सिंह के शौचालय निर्माण के प्रण के सामने प्रकृति भी विवश हो गयी है जोरदार बारिश को भी बैगु ने अपने संकल्प की पूर्ति की राह में आड़े नहीं आने दिया है। बारिश में पन्नी की शीट लगाकर शौचालय निर्माण का कार्य जारी रखा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बैगु के दृढ़संकल्प की सराहना की है। आपने जिले के समस्त नागरिकों से ऐसी ही जिम्मेदारी एवं दृढ़निश्चय की अपेक्षा की है ताकि अपने इस अनूपपुर सुंदर व्यवस्थित सुगढ अनूपपुर बनाया जा सके।

स्थानीय स्तर पर हो समस्याओं का समाधान - मुख्यमंत्री श्री चौहान

स्थानीय स्तर पर हो समस्याओं का समाधान - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
लोकसेवा प्रदाय के 98 प्रतिशत आवेदन समय-सीमा में निराकृत, समाधान एक दिन स्कीम से 6.65 लाख आवेदक लाभान्वित 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम मंत्रालय में समाधान एक दिन में स्कीम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाये। तत्परता के साथ नागरिकों को लोक सेवाएं प्रदाय की जायें।
    समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रदेश में जुलाई माह में एक लाख 10 हजार से अधिक लोकसेवा गारंटी के आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में किया गया है, जो करीब 99 प्रतिशत की उपलब्धि है। इसी तरह, समाधान एक दिन में स्कीम में 6 लाख 65 हजार से अधिक आवेदकों को सेवाएँ प्रदान की गई हैं।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर समाधान एक दिन में स्कीम के क्रियान्वयन में दस उत्कृष्ट प्राधिकारियों को सम्मानित किया। इस कार्य में निम्नतम प्रदर्शन करने वालों को कड़ी हिदायत भी दी।
    श्री चौहान ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित महाविद्यालयीन कक्षाओं से संबंधित समस्याओं की भी समीक्षा की। साथ ही, जून माह में अधिकतम संतुष्टि के साथ लेवल वन पर समस्याओं के समाधान की जानकारी भी ली। 

स्कूली बच्चों को वर्ल्ड ऑन व्हील मोबाइल वैन से मिलेगी कम्प्यूटर शिक्षा

स्कूली बच्चों को वर्ल्ड ऑन व्हील मोबाइल वैन से मिलेगी कम्प्यूटर शिक्षा 
मंत्री कुंवर विजय शाह ने मोबाइल वैन को किया रवाना 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देने में वर्ल्ड ऑन व्हील महत्वपूर्ण साबित होगी। कुंवर शाह ने वैन के लोकार्पण समारोह में यह बात कही। उन्होने वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
    स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षा एवं जागरूकता के लिये मोबाइल कम्प्यूटर लैब एक स्कूल से दूसरे स्कूल और एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचकर कम्प्यूटर शिक्षा के लिये सकारात्मक वातावरण तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर में तेजी से आ रहे बदलाव के कारण दुनियाभर की जानकारियाँ एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँच रही हैं। इसलिये कम्प्यूटर की शिक्षा होना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि वर्ल्ड ऑन व्हील के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जायेगी।
    राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक श्री पी.आर. तिवारी ने बताया कि वर्ल्ड ऑन व्हील बस भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान हैदराबाद ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटी (सीएसआर) फंड के जरिये मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल को उपलब्ध करवायी है। यह बस करीब एक करोड़ रुपये लागत से बनकर तैयार हुई हैं। यह आने वाले 4 वर्षों तक मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुँचेगी। यह वाहन हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परिसर में बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देगा। चलित कम्प्यूटर लैब में 20 कम्प्यूटर रखे गये हैं। लैब में बिजली की उपलब्धता निरंतर बनाये रखने के लिये बस में सोलर पैनल भी लगाये गये हैं। बस की खासियत के बारे में श्री तिवारी ने बताया कि इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा है, जिससे छात्रों को विशेषज्ञों से सीधा जोड़ा सकेगा। मोबाइल वेन के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित जानकारी दी जायेगी। इस वैन में आधार-कार्ड के पंजीयन और अपग्रेडेशन करवाने की सुविधा भी होगी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के डॉ. हनीफ मेवाती ने बताया कि देश भर में कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए 40 मोबाइल कम्प्यूटर लेब विभिन्न राज्यों को उपलब्ध करवायें गये है। प्रदेश में मोबाइल वैन से प्रति वर्ष 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जायेगी।

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अन्तर्गत अखिलेश को मिला नया जीवन "सफलता की कहानी"

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अन्तर्गत अखिलेश को मिला नया जीवन "सफलता की कहानी" 
हृदय रोग की हुई सफल सर्जरी 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 

    मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत अनूपपुर जिले के कई बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसी क्रम में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेलगंाव के नन्हें बालक अखिलेश को इस योजना के लाभ से नया जीवन मिला है। अखिलेश की मां मजदूरी एवं पिता खेती का काम करते है। कार्य कर अपना जीवनयापन कर रही थी जबकि पिता खेती का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम बेलगांव के आंगनबाडी केन्द्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. के.पी. सिंह ने पाया कि अखिलेश हृदय की बीमारी से पीडित है, तथा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने एवं जागरूकता के अभाव के कारण वे अपनी बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ थे। डॉ. के.पी. सिंह के सलाह पर भी वो बच्चे को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने में अनिच्छुक थे। इस दौरान भ्रमण एवं निरीक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में आर.बी.एस.के. के जिला समन्वयक जतिन भट्ट जी पहुंचे वहां बच्चे के परिवार से मिलकर बीमारी की गंभीरता के बारे में समझाया गया। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत अखिलेश का निःशुल्क आपरेशन एल.बी.एस. हास्पिटल भोपाल में करवाया जायेगा एवं इसमें बच्चे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जायेगा। अखिलेश के पिता ने समझाईश के पश्चात् बीमारी की गंभीरता को समझते हुये बच्चे को इलाज के लिये एल.बी.एस. हास्पिटल भोपाल ले कर गये, वहां निःशुल्क ऑपरेशन किये जाने के पश्चात् बच्चा स्वस्थ्य होकर लौटा। ऑपरेशन से अखिलेश का भविष्य उज्जवल एवं सुरक्षित हो गया है।

31 अगस्त तक गिरदावरी का कार्य कराये पूर्ण-कलेक्टर

31 अगस्त तक गिरदावरी का कार्य कराये पूर्ण-कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 08-अगस्त-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि खरीफ 2018 की गिरदावरी का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें आपने समस्त संबधित को गिरदावरी की दैनिक प्रगति प्रषित करने के लिये भी निर्देशित किया है।

बारिश भी नहीं डिगा पा रही है सुगढ अनूपपुर के संकल्प को बैगु सिंह के प्रण के सामने प्रकृति भी विवश ज़ोरदार बारिश में भी जारी है शौचालय निर्माण का कार्य

बारिश भी नहीं डिगा पा रही है सुगढ अनूपपुर के संकल्प को
बैगु सिंह के प्रण के सामने प्रकृति भी विवश
ज़ोरदार बारिश में भी जारी है शौचालय निर्माण का कार्य




अनूपपुर 8 अगस्त 2018/ अगर आपने किसी कार्य को पूर्ण करने का संकल्प पूरे मन से लिया है, तो किसी भी प्रकार की परेशानी आपके मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती है। अनूपपुर की जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के गाँव मिट्टुमहुआ के बैगु सिंह के शौचालय निर्माण के प्रण के सामने प्रकृति भी विवश हो गयी है ज़ोरदार बारिश को भी बैगु ने अपने संकल्प की पूर्ति की राह में आड़े नहीं आने दिया है। बारिश में पन्नी की शीट लगाकर शौचालय निर्माण का कार्य जारी रखा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बैगु के दृढ़संकल्प की सराहना की है। आपने ज़िले के समस्त नागरिकों से ऐसी ही ज़िम्मेदारी एवं दृढ़निश्चय की अपेक्षा की है ताकि अपने इस अनूपपुर को सुंदर व्यवस्थित सुगढ अनूपपुर बनाया जा सके।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें