Friday, September 28, 2018

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर 28 सितम्बर  2018/ स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन सम्बंधी सभी नियमो, उपबंधो, दिशानिर्देशो आदि की अनिवार्य पालना करने के सम्बंध में निर्देश दिए। आपने बताया मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। श्रीमती अनुग्रह पी ने प्रतिनिधियों को सुविधा वेबपोर्टल, cvigil एप के बारे में बताया। आपने कहा बिना प्राधिकृत अनुमति के कोई सभा रैली या जुलूस आदि न निकालें। निर्वाचन व्यय, प्रचार अभियान के सम्बंध में सभी नियमो को अनिवार्य रूप से पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को राजनैतिक दलों/ अभ्यर्थियों से आचार संहिता के दौरान रैली, जुलूस, आमसभा आदि के सम्बंध में अपेक्षित आचरण, निर्वाचन प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक अनुमति लेने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। निर्वाचन व्यय लेखों के संधारण, निर्वाचन व्यय निगरानी दलों, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन के नियम 1961, भारतीय दंड संहिता, विज्ञापन के प्रमाणन एवं निर्वाचन सम्बंधी अन्य विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों ने निर्वाचन में प्रचार प्रसार के सम्बंध में अपने संशय एवं सुझाव बैठक में रखे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संशयों का समाधान कर एवं सुझावों को संज्ञान में लेकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु आश्वासित किया गया। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने, सोशल मीडिया में साइबर ऐक्ट के अंतर्गत अनुरूप आचरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न



अनूपपुर 28 सितंबर 2018/ ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंज़ूलता सिंह ने कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय पोषण माह हर घर पोषण का त्योहार थीम पर आधारित 1 सितंबर से 30 सितम्बर सभी आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु की गयी विविध गतिविधियों से अवगत कराया। आपने बताया इसके अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आदि  के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य विद्यालयों, पंचायतों, कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। उक्त कार्यक्रमों में सम्पूर्ण पोषण, विभिन्न खाद्य पदार्थों की पोषकता, परम्परागत भोजन को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषण अनुदान देने के बारे में मीडिया साथियों को विस्तार से बताया। आपने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत परिवार में प्रथम प्रसव के लिए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मज़दूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति, गर्भावस्था के दौरान अच्छे खान पान एवं सुरक्षित प्रसव के लिए योजनांतर्गत 5000 रुपए तीन किस्त में दिए जाने का प्रावधान है। आपने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भावस्था के पंजीयन के तत्काल बाद फ़ार्म 1A में आवेदन करने पर प्रथम किश्त 1000 रुपए, प्रथम प्रसव पूर्व जाँच होने एवं गर्भावस्था के 6 माह पश्चात आवेदन पर द्वितीय किश्त के रूप में 2000 रुपए तथा शिशु जन्म का पंजीकरण होने पर एवं प्रथम टीकाकरण पश्चात आवेदन देने पर तृतीय किश्त 2000 रुपए प्रदान की जाएगी। आपने मीडिया साथियों से पोषण के प्रति जागरूकता एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के प्रति आम जनो को जागरूक करने कि अनुरोध किया है। बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मंज़ुशा शर्मा समेत सुपरवाईजर एवं अनूपपुर ज़िले के मीडिया साथी (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) उपस्थित थे।

मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण

मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण

अनूपपुर 28 सितम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया है। उक्त गतिविधियों में मतदान केंद्रों के भौगोलिक स्थिति के निर्देशांको, अक्षांश (लैटीट्यूड) एवं देशांश (लोंगीट्यूड) को भी सत्यापित करने हेतु कहा गया है।

मेहंदी से रचा लोकतंत्र के रंग महिलाएँ दे रही है मतदान के प्रयोग का संदेश

मेहंदी से रचा लोकतंत्र के रंग महिलाएँ दे रही है मतदान के प्रयोग का संदेश


अनूपपुर 28 सितम्बर 2018/ सभी नागरिकों का मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना ही प्रजातंत्र की पहचान है। इस पहचान को बनाए रखने के लिए आवश्यक है सभी मतदाता वोट दें। इस हेतु समस्त नागरिकों को जागरूक कर मतदान का महत्व बताने हेतु अनूपपुर की महिलाएँ हाथों में मेहंदी से लोकतंत्र के रंग रचाकर मतदान के महत्व को बता रही हैं एवं मताधिकार के प्रयोग करने का संदेश दे रही हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में नागरिकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत बूथ चलो मतदाता जागरुकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, स्वीप शुभंकर वोटमती द्वारा संदेश देकर, कलश यात्रा, सेल्फ़ी विद एपिक आदि के माध्यम से मतदान के महत्व एवं हर एक नागरिक को अनिवार्य रूप से मतदान कर अपने दायित्व के निर्वहन का संदेश दिया जा रहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें