Sunday, May 20, 2018

जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती पी अनुग्रह ने पदभार ग्रहण किया

जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती पी अनुग्रह ने पदभार ग्रहण किया



अनूपपुर 20 मई 2018/ जिला अनूपपुर की नवागत कलेक्टर श्रीमती पी अनुग्रह ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। श्रीमती पी अनुग्रह 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। उन्होने उमरिया  तथा डिंडोरी जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दायित्वों का निर्वाहन किया है। कलेक्टर ने अपने स्टाफ से अनुशासन व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की अपेक्षा व्यक्त की। आपने कार्यों का निपटारा दैनिक आधार पर करने के साथ ही आपसी समन्वय से करने को कहा है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे आज छात्र-छाओं से सीधे संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे आज छात्र-छाओं से सीधे संवाद 

अनुपपुर | 20-मई-2018
 
    राज्य शासन के तकनीकि शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा ‘‘हम छू लेंगे आसमां‘‘ योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 21 मई 2018 को सुबह 10 बजे छात्र-छात्राओं से फोन में सीधे बात-चीत करेंगे। मुख्यमंत्री जी से बात करने के लिये छात्र-छात्राएं फो.नं.0755-2770020 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

अमरकंटक में किसान मोबाइल संदेश सेवा का होगा संचालन

अमरकंटक में किसान मोबाइल संदेश सेवा का होगा संचालन 
नवीन तकनीकों की दी जायेगी किसानों को जानकारी 
अनुपपुर | 20-मई-2018
 
    विशेषज्ञ (कृषि प्रसार) कृषि विज्ञान केन्द्र, अमरकंटक श्री संदीप चौहान ने बताया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, लालपुर, द्वारा अनूपपुर जिले के किसानों हेतु किसान मोबाइल संदेश सेवा का शुभारम्भ किया जाना है। किसान मोबाइल संदेश सेवा के माध्यम से कृषको की आवश्यकतानुसार समन्वित कृषि प्रणाली, कृषि विविधीकरण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, धान की श्री पद्धति, समन्वित कीट-व्याधि प्रबंधन, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन तकनीक, बागवानी फसलो की उत्पादन तकनीक, धान्य फसलों की उत्पादन तकनीक, दलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन, बाजार भाव, कृषि वानिकी, मौसम आदि विषयों पर आधारित समसामायिक सलाह मोबाइल संदेश के माध्यम से कार्ययोजना प्रस्तावित है।
    कृषि विज्ञान केन्द्र की किसान मोबाइल सेवा के माध्यम से कृषक अपनी कृषि सें संबधित समस्याओं को मोबाइल के माध्यम समय-समय पर सामायिक सलाह से लाभान्वित होगें। कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक, जिले के सभी गांव के किसानों तक किसान मोबाइल संदेश सेवा के माध्यम से कृषि की नवीन तकनीकों के प्रचार-प्रसार हेतु कार्ययोजना तैयार कर रहा है। इच्छुक कृषक कृषि विज्ञान केन्द्र की किसान मोबाइल संदेश सेवा से अपना पंजीयन करा सकते है।
पंजीयन कराने का माध्यम
    कृषि विज्ञान केन्द्र, कार्यालय फोन न. 07629-269877 पर कॉल कर, संदीप चौहान, विशेषज्ञ, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र, अमरकण्टक के मोबाइल न. 9691241215 पर संदेश भेज कर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लालपुर, कार्यालय में आकर पंजीयन करा सकते हैं।

अनूपपुर में स्वरोजगार सम्मेलन आज

अनूपपुर में स्वरोजगार सम्मेलन आज 
 
अनुपपुर | 20-मई-2018
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया है जिले में विकासखण्डवार स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में विकासखण्ड अनूपपुर के बदरा स्वसहायता भवन में आज 21 मई 2018 को आयोजित किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य इच्छुक आवेदकों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर, उपयुक्त योजना हेतु आवेदन प्राप्त करना है ताकि लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति कर आवेदकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
    विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में जनपद पंचायत, जिला अन्त्यावसी, नगरीय विकास, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसमचित जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन,, मछुआ कल्याण तथा मतस्य पालन, किसान तथा कृषि कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्धघुमक्कड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, आई.टी.आई. श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभागों बैंक संस्थाओं के स्टाल लगाकर युवा शिक्षित बेरोगारों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आवेदन स्वीकार किये जायेगे। विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन स्तरीय में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन एवं संबंधित विभाग के ऑफ लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें।
आवश्यक दस्तावेज
    आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिये अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी पास पोर्ट साइज फोटो आदि के साथ दो प्रतियों में फोटोकॉपी सहित शिविर में उपस्थित होंगे।

लू के प्रभाव को गंभीरता से लें आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षित रहें-डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव

लू के प्रभाव को गंभीरता से लें आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षित रहें-डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव 

अनुपपुर | 20-मई-2018


    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वर्तमान में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरते। आप ने सलाह दी है कि गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ो का प्रयोग करें। घर से भर पेट पानी पी कर एवं ताजा भोजन कर के ही बाहर निकलें। गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढंककर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्में व छतरी का उपयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पानी पियें एवं पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, घर में बने पेय पदार्थ जैसें- लस्सी, नीबू, पानी आम का पना इत्यादि का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें। जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खडे होकर व्यायाम, मेहनत और अन्य कार्य न करें।
    श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्याधिक पसीना एवं बेहोशी आना कमजोरी महसूस होना शरीर में ऐठन नब्ज असमान्य होना आदि लू के लक्षण है। ऐसा होने पर सम्बधित व्यक्ति को छायादार जगह पर लेटाए, कपड़े ढीलें करें, पेयपदार्थ, कच्चेआम का पना आदि पिलाए। तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पटिट्या रखें साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र में जाकर चित्किसकीय परामर्श लें।

अभी तक 32 लाख 48 हजार व्यक्तियों को मिले आवासीय भू-खण्ड

अभी तक 32 लाख 48 हजार व्यक्तियों को मिले आवासीय भू-खण्ड 

अनुपपुर | 20-मई-2018
 
     राज्य शासन द्वारा आवासहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये भू-खण्ड अधिकार अभियान चलाया गया है। अभियान में 18 मई तक 32 लाख 48 हजार से अधिक भूमिहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड दिये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश में सभी आवासहीनों को आवास के लिये भूमि उपलब्ध करवाने का अभियान सतत जारी है। इस संबंध में प्रदेश में कानून भी बनाया जा चुका है।
    भू-खण्ड अधिकार अभियान के अंतर्गत एक जनवरी, 2018 के पहले 26 लाख 64 हजार 610 और एक जनवरी, 2018 के बाद 5 लाख 83 हजार 466 भू-खण्ड के पट्टे आवास के लिये पात्र भूमिहीन व्यक्तियों को वितरित किये जा चुके हैं।
    राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने 31 दिसम्बर, 2014 के पहले निवास और उसके अनुशांगिक प्रयोजन के लिये भवन का निर्माण कर लिया है, तो वह जमीन उसे आवंटित कर दी जायेगी। इस संबंध में अधिनियमों में जरूरी संशोधन किये जा चुके हैं।
    यह आवासीय भू-खण्ड आबादी क्षेत्र में, घोषित आबादी में, दखलरहित भूमि में व्यवस्थापन, वास-स्थान दखलकार अधिनियम और नगरीय क्षेत्रों में पट्टाधृति अधिकार के अंतर्गत दिये गये हैं।
    प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय ने जानकारी दी है कि जिला श्योपुर में 61 हजार 946, मुरैना में 52 हजार 660, भिण्ड में 99 हजार 700, ग्वालियर में 44 हजार 809, शिवपुरी में एक लाख 59 हजार 544, गुना में 59 हजार 518, अशोकनगर में 51 हजार 464, दतिया में 18 हजार 283, देवास में 75 हजार 740, रतलाम में 66 हजार 43, शाजापुर में 18 हजार 75, आगर में 32 हजार 113, मंदसौर में 46 हजार 866, नीमच में 34 हजार 728, उज्जैन में 98 हजार 230, इंदौर में 70 हजार 922, धार में 24 हजार 78, झाबुआ में 7605, खरगोन में 32 हजार 905, बड़वानी में 3577, खण्डवा में 6956, बुरहानपुर में 24 हजार 158 और अलीराजपुर में 2365 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे वितरित किये जा चुके हैं।
भोपाल में 70 हजार 644 भूमिहीनों को पट्टे
    इसी तरह जिला भोपाल में 70 हजार 644, सीहोर में 87 हजार 898, रायसेन में 85 हजार 678, राजगढ़ में 95 हजार 348, विदिशा में 82 हजार 273, बैतूल में 91 हजार 786, होशंगाबाद में 75 हजार 348, हरदा में 45 हजार 33, सागर में 76 हजार 67, दमोह में एक लाख 86 हजार 678, छतरपुर में 52 हजार 282, टीकमगढ़ में एक लाख 14 हजार 643, पन्ना में 49 हजार 389, जबलपुर में एक लाख 78 हजार 764, कटनी में 62 हजार 260, नरसिंहपुर में 39 हजार 783, छिन्दवाड़ा में एक लाख 19 हजार 444, मण्डला में 16 हजार 804, डिण्डोरी में 26 हजार 782, सिवनी में 79 हजार 963, बालाघाट में 85 हजार 293, रीवा में 61 हजार 500, सिंगरोली में 13 हजार 550, सीधी में 41 हजार 701, सतना में 34 हजार 38, शहडोल में एक लाख 41 हजार 628, अनूपपुर में 48 हजार 466 और उमरिया में 66 हजार 105 भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये गये हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें