Friday, July 6, 2018

थाना प्रभारीओं ने प्राप्त किया सी.एम.हेल्पलाईन का एक दिवसीय प्रशिक्षण

थाना प्रभारीओं ने प्राप्त किया सी.एम.हेल्पलाईन का एक दिवसीय प्रशिक्षण 

अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    जिले के सभी थाना प्रभारियों को गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार के कक्ष क्र.94 (ई-दक्ष) केन्द्र में सी.एम.हेल्पलाईन का प्रशिक्षण जिला प्रबंधक लोक सेवा श्रीमती सोनू सिंह राजपूत, द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सी.एम.हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिकारक एवं लंबित शिकायतों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तथा समाधान ऑनलाईन में चयनित विषय व 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण में अजाक- थाना अनूपपुर श्री टी.पी.मिश्रा, एवं सहायक आरक्षक श्री राकेश शर्मा, निरीक्षक खेम सिंह पेट्रों, आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक संनत द्विवेदी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक - श्री आर.सी.महोबिया एवं जिले के सभी थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक उपस्थित थे।

स्वरोजगार योजना के प्रकरणों का निराकरण 30 जुलाई के पूर्व करे

स्वरोजगार योजना के प्रकरणों का निराकरण 30 जुलाई के पूर्व करे 
प्रमुख सचिव उद्योग ने की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन के लियें विभागी अधिकारी तथा बैंकर्स संमन्वय बना कर स्वरोजगारी आवेदकों को हितलाभ दिलाना सुनिश्चित करें केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रवर्तित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लक्ष्य को प्राप्त करना सभी का उद्देश्य होना चाहियें ताकि युवाओं को उद्योग, धंधे के माध्यम सें स्वाबलंबी बनाया जा सकें। उक्ताशय के विचार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव वी.एल. कान्ताराव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों तथा बैंकर्स के बैठक में दियें इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रह पी जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री उईके एलडीएम श्री पी.सी. पाण्डेय सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालक करने वाले विभागीय अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थें।
    प्रमुख सचिव श्री कांताराव नें कहा कि अनूपपुर जिलें में उद्योग की बड़ी संभावनाए है संभावनाओं को दृष्टिगत रख युवाओं को प्रेरित कर उद्योगों की स्थापना होने से रोजगार की पूर्ति होगी। आपने मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना के संबंध में प्रकाश डालतें हुयें कहा कि इस परियोजना के तहत पचास हजार से दो करोंड़ रूपए तक की लागत के उद्यम स्थापित कियें जा सकते है। जिसके आवेदकों की आयु पात्रता 18 से 45 वर्ष तक है। पात्र परियोजनाओं में उद्योग (विर्निमाण) सेवा एवं व्यवसाय से संबधित सभी प्रकार परियोजनाएं कृषि आधारित परियोजनाएं जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेंिसग, केटर फील्ड, पोल्ट्री फिल्ड, फिश फीड, कस्टम हयरिंग सेंटर, वेजीटेबल डीहाईड्रेसन, टिसू कल्चर, कैंटल फीड, दाल मिल, राईस मिल, आइल मिल, फ्लोर मिल, बेकरी, मसाला निर्माण, गेर्डिंग/शार्टिग एवं अन्य कृषि आधारित परियोजना के प्राथमिकता दिया जाना मंत्री परिषद में सुनिश्चिित किया है। आपने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरी निकास एवं आवास विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, अनुसूचित जाति कल्यार्ण विभाग, जनजाति कार्यविभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कार्य विभाग विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य पालन विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा किया जायेगा। आपने संबंधित अधिकारियों को योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दियें।
    प्रमुख सचिव श्री कांताराव ने बैठक में योजना अनुसार विभागीय अधिकारियों से अब तक कि प्रगति की समीक्षा की आपने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य 30 जुलाई तक प्राप्त कर ले ताकि आगामी चुनावों के कारण योजनाओं के लक्ष्य प्रभावित न हो सकें। बैठक के अंत में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा प्रदत निर्देशों के अनुसार क्रियान्वयन कर लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी।
प्रमुख सचिव ने की उद्यमियों से चर्चा
    बैठक के पूर्व प्रमुख  सचिव श्री कांताराव ने जिलें में उद्योग स्थापना के इच्छुक के व्यवसाईयों के साथ बैठक कर चर्चा की तथा उनके प्रश्नों के समाधान कारक जवाब दियें आपने उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लियें प्रेरित किया।
प्रमुख सचिव उद्योग ने औद्योगिक क्षेत्र तथा नवनिर्मित उद्योग कार्यालय का किया अवलोकन
   सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव श्री बीएल कांताराव ने गुरूवार  को एक दिवसीय जिला प्रवास के दौरान आरक्षित औद्योगिक क्षेत्र स्थल का मौका मुआयना किया साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विस्तारित उज्जवला योजना से हितलाभ करें सुनिश्चित- कलेक्टर

विस्तारित उज्जवला योजना से हितलाभ करें सुनिश्चित- कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    प्रधानमंत्री उज्जवला में हुए विस्तार के फलस्वरूप 1 अप्रैल से अन्त्योदय अन्न योजना के परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही, समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार, समस्त वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग के लोग भी हितग्राही श्रेणी में सम्मिलित किए जा चुके है। विस्तारित उज्जवला योजनांर्गत सम्मिलित उक्त नवीन श्रेणियों के हितग्रहियों को गैस कनेक्शन जारी करने हेतु बीपीएल सूची में नाम होने की अनिवार्यता नही है अर्थात् उक्त श्रेणी के हितग्रहियों का नाम बीपीएल सूची में न होने पर भी उन्हें गैस कनेक्शन प्राप्त करने की पात्रता होगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त सम्मिलित श्रेणियों में से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत पंजीकृत पात्र श्रमिकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत प्राथमिकता से लाभन्वित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त विकासखण्डों के आपूर्ति अधिकारियों को दिए है।  आपने कहा है कि उज्जवला योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं खाद्यान वितरण के समय समिति प्रबंधक/विक्रेता के माध्यम से सभी पात्र हितग्रहियों के केवाईसी भराया जाकर नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कराया जाय तथा योजना अंतर्गत सम्मिलित श्रेणियों के परिवारों की पात्रतानुसार गैंस कनेक्शन जारी कराये जायें।
 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन 

अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, में आवेदन एम.पी. ऑंनलाइन के माध्यम से प्राप्त करनें की प्रक्रिया अपनाई गई है अतः अब सभी आवेदकों को जो इन योजनाओं के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्योग/सेवा उद्यम स्थापित करना चाहते हैं उन्हे निकटतम एम.पी. ऑंनलाइन के कियोस्को में जाकर ऑंनलाइन आवेदन करना है तथा आवेदन भरनें के पष्चात उसकी प्रिंट आउट प्रति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अनूपपुर में जमा करना है।
    मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10 लाख के उपर 1 करोड तक ऋण का प्रावधान है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में अनुदान की राशि 15 प्रतिषत अधिकतम 12 लाख होगी जो पूंजीगत लागत पर प्राप्त होगी। इसमें 7 वर्षो के लिए 5 प्रतिषत ब्याज अनुदान तथा क्रेडिट गारंटी टूस्ट फण्ड से गारंटी पर लगने वाली शुल्क का भुगतान शासन द्धारा किया जावेगा। इन योजनाओं में केवल सेवा/डद्योग लगानें वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
    अतः समस्त योग्य आवेदकों से जो इन योजनाओं का फायदा लेना चाहते हैं उन्हे सलाह दी जाती है कि वे सभी एम.पी. ऑंनलाइन के कियोस्क सेन्टर में सभी प्रमाण-पत्रों आधार कार्ड, बैंक पास बुक सहित उपस्थित होकर तत्काल अपनें आवेदन प्रस्तुत करें।  

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, कृषक उद्यमी एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हेतु 13 जुलाई तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, कृषक उद्यमी एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हेतु 13 जुलाई तक करें आवेदन 

अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में लाभ प्राप्त करनें वाले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 13 जुलाई तक आमंत्रित किये गए है। योजनाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
    आपने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 50.00 हजार से 10.00 लाख तक ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदक कम से कम 5 वीं उत्तीर्ण हो एवं आयु-सीमा 18 से 45 वर्ष का हो। सामान्य वर्ग पुरूष के लिये मार्जिन मनी सहायता राशि 15 प्रतिशत अधिकतम 1.00 लाख देय होगी। सामान्य वर्ग महिला/पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/विकलांग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को 30 प्रतिशत मार्जिन मनी अधिकतम 2.00 लाख रूपये देय होगी।
    मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 50.00 हजार से 2.00 करोड तक आवेदन कर सकते हैं। आवेद 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं आयु-सीमा 18 से 40 वर्ष हो। मार्जिन मनी सहायता राशि 15 प्रतिशत अधिकतम 12.00 लाख बी.पी.एल. होनें पर 20 प्रतिशत अधिकतम 18.00 लाख देय होगी।
    जिले में नये स्वरोजगार उद्यमों परियोजनाओं सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना कर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन करनें हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित की जा रही है जिसमें बैंकों के माध्यम से नई इकाईयों की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृत किये जाते हैं। महाप्रबंधक उद्योग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अनूपपुर को वर्ष 2018-19 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल भौतिक लक्ष्य 36 एवं मार्जिन मनी वितरण का वित्तीय लक्ष्य 90.00 लाख का निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इच्छुक जिन्हे योजना अन्तर्गत उद्योग या सेवा उद्योग स्थापित करना है दिनांक 28.06.2018 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अनूपपुर में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा यदि उद्योग क्षेत्र में 10.00 लाख से अधिक या सेवा क्षेत्र में 05 लाख से अधिक है तो आवेदक की न्यूनतम योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

बालिका सुरक्षा विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

बालिका सुरक्षा विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान 

अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में एमवाय अस्पताल पहुँचे और मंदसौर की पीड़ित बालिका के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हिन्दू धर्म में बालिका को देवी का रूप माना गया है, वह पूजनीय है, उसके चरण धोकर माथे पर चढ़ाया जाता है। मगर समाज में कुछ दिग्भ्रमित लोग मानवता को शर्मशार कर रहे हैं। ऐसे नरपिशाचों को फाँसी की सजा दी जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही दुष्कर्म पीड़ित बालिका के संबंध में एमवाय अस्पताल के अधीक्षक से प्रति-दिन व्यक्तिगत रूप से जानकारी हासिल कर रहे हैं।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिये कृत-संकल्पित हैं। बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर तीन माह के भीतर दोषी को सजा दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिलनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने एमवाय अस्पताल में मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि दुष्कर्म पीड़ित बालिका के स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को बेटियों की सुरक्षा और इज्जत करनी चाहिये। राज्य शासन की मंशा है कि प्रदेश में बेटियाँ सुरक्षित रहें, पलें, बढ़ें और उन्नति करें। उन्होंने कहा कि बालिका सुरक्षा विषय को स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जायेगा।
 

मुख्यमंत्री श्री चौहान से केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. सिंह की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री चौहान से केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. सिंह की मुलाकात 

अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को "तलाश इंसान की" पुस्तक भेंट की। 

अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स करेंगे म.प्र. शूटिंग अकादमी में अभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स करेंगे म.प्र. शूटिंग अकादमी में अभ्यास 
राष्ट्रीय शूटिंग केम्प 8 से 25 जुलाई तक 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
   मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में 8 से 25 जुलाई के मध्य अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स आगामी एशियन गेम्स तथा आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगे। भारत के शीर्ष पिस्टल शूटर्स हिना सिद्धू और मनू बाकर सहित कुल 12 पुरूष तथा 4 महिला खिलाड़ी इस ट्रेनिंग केम्प का हिस्सा होंगे। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह केम्प भोपाल के सर्व-सुविधायुक्त तथा आधुनिक तकनीकों से लैस मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में कराने की अपनी सहमति दी है।
   उल्लेखनीय है कि भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में 10 मीटर, 25 मीटर शूटिंग रेंज, टेक्नीकल बिल्डिंग तथा 3तक ट्रेप एण्ड स्कीट शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है। इन शूटिंग रेंज के अंतर्राष्ट्रीय मापदण्ड के अनुरूप उपकरण स्थापित किए गए है।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना 
ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द विक्रय के लिये जिलेवार मंडियां अधिसूचित 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
   प्रदेश में रबी वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द विक्रय के लिये जिलेवार मंडियों को अधिसूचित कर दिया गया है। किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग द्वारा अधिसूचित मंडियों की सूची जारी की गई है। योजना अंतर्गत निर्धारित प्रावधान में अधिसूचित मंडी परिसर में राज्य में उत्पादित ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का विक्रय किए जाने पर ही प्रोत्साहन राशि के लिये पात्रता होगी।
   ग्रीष्मकालीन मूंग विक्रय के लिये सीहोर जिला में आष्टा, सीहोर, नसरूल्लागंज, बकतरा, रेहटी श्यामपुर,इछावर, जावर मंडी, रायसेन जिले में बरेली, औबेदुल्लागंज, रायसेन, उदयपुरा, बेगमगंज, गैरतगंज, सिलवानी मंडी, विदिशा जिले में गंजबासोदा, विदिशा, सिंरोज, शमशाबाद, लटेरी, कुरवाई, गुलाबगंज मंडी हरदा जिले में हरदा, टिमरनी, खिरकिया, सिराली मंडी होशंगाबाद जिले में पिपरिया, इटारसी, बानापुरा, होशंगाबाद, सेमरीहरचंद, बनखेड़ी, बाबई इंदौर जिले में इंदौर, सावेर, महू, गौतमपुरा धार जिले में धार, बदनावर, धासनोद, राजगढ़, मनावर, कुक्षी, गधवानी मंडी देवास जिले में देवास, खातेगांव, सोनकच्छ, लोहादों, कन्नोद हाटपिपल्या, बागली मंडी और गुना जिले में गुना, कुम्भराज, आरोन, बीनागंज, मकसूदनगढ़ और राधोगढ़ मंडी को अधिसूचित किया गया है।
   ग्रीष्मकालीन उड़द के लिये दमोह जिले में दमोह, पथरिया, जबेरा, हटा मंडी कटनी जिले में कटनी मंडी, डिंडोरी जिले में गोरखपुर, डिंडोरी, शहपुरा "निवास" मंडी, सिवनी जिले में सिवनी और केवलारी मंडी को अधिसूचित किया गया है। ग्रीष्माकालीन उड़द और मूंग दोनो के लिये जबलपुर जिले में जबलपुर, सिहोरा, शहपुरा "भिटौनी", पाटन मंडी बालाघाट जिले में वारासिवनी बालाघाट कटंगी लालबर्रा, परसवाड़ा, मोहगाँव, खेरलांजी, नरसिंहपुर जिले में गाडरवाड़ा, करेली, नरसिहपुर, गोटेगांव और तेंदूखेड़ा मंडी को अधिसूचित किया गया है।

पाँच साल तक किराये के भवन में संचालित हो सकेंगे नये प्रायवेट कॉलेज

पाँच साल तक किराये के भवन में संचालित हो सकेंगे नये प्रायवेट कॉलेज 
 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश में नये अशासकीय महाविद्यालय सत्र 2018-19 की मार्गदर्शिका में उल्लेखित प्रावधानों के तहत अधिकतम पाँच वर्ष तक किराये के भवन में संचालित किये जा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में पाँच सत्रों के बाद किराये के भवन में महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं है।
    प्रदेश के ऐसे अशासकीय महाविद्यालय, जिनके किराये के भवन में संचालन करने की पाँच वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है, को आयुक्त उच्च शिक्षा से स्वयं के भवन में स्थान परिवर्तन की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता दी जाएगी।

खेलकूद प्रोत्साहन के लिये 7 महाविद्यालयों को 20 लाख आवंटित

खेलकूद प्रोत्साहन के लिये 7 महाविद्यालयों को 20 लाख आवंटित 
 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    खेलकूद प्रोत्साहन योजना में 7 शासकीय महाविद्यालयों के लिये 20 लाख 14 हजार 600 रुपये आवंटित किये गये हैं। इसमें बैतूल के शासकीय भीमराव अम्बेड़कर महाविद्यालय, आमला और विदिशा के शासकीय संजय गाँधी स्मृति महाविद्यालय, गंजबासौदा को 4-4 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।
    इसी प्रकार छिन्दवाड़ा के शासकीय पी.जी. कॉलेज को 3 लाख 50 हजार रुपये दिये गये हैं। छतरपुर के शासकीय नवीन महाविद्यालय, नौगांव और जबलपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के लिये 3-3 लाख आवंटित किये गये हैं। मंडला के शासकीय महाविद्यालय, नैनपुर के लिये 2 लाख 50 हजार रुपये और नीमच के शासकीय आर.व्ही. कॉलेज, मनासा के लिये 14 हजार 600 रुपये की राशि आवंटित की गई है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का हर स्तर पर नियमानुसार क्रियान्वयन

लाड़ली लक्ष्मी योजना का हर स्तर पर नियमानुसार क्रियान्वयन 
वर्तमान डोमेन पर क्यू.आर. कोड की आवश्यकता नहीं - हितग्राही डाटा पूर्णत: सुरक्षित 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    महिला-बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन प्रत्येक स्तर पर नियमानुसार किया जा रहा है। वर्तमान डोमेन पर पंजीकरण के बाद अब क्यू.आर. कोड की आवश्यकता नहीं रही है। हितग्राहियों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है। मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी निधि में हितग्राही के नाम जमा राशि की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। अब तक इस निधि में 4,453 करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं।
    विभाग ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के संचालन के संबंध में विभिन्न मीडिया में चल रही खबरों के संबंध में स्पष्ट किया है कि अब हितग्राही के लिये वेबसाइट से स्वयं की जानकारी प्राप्त करने के लिये क्यू.आर. कोड सिर्फ एक माध्यम है। समस्त हितग्राहियों के प्रमाण-पत्र और अन्य जानकारियाँ वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर पूरी तरह सुरक्षित हैं और आसानी से उपलब्ध भी हैं। कोई भी हितग्राही प्रमाण-पत्र में दिये गये लाड़ली आई.डी. क्रमांक, स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम अथवा स्वयं की जन्म-तिथि से वेबसाइट में अपना प्रमाण-पत्र और अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर सकता है। वर्तमान डोमेन पर पंजीकरण के बाद क्यू.आर. कोड की जरूरत नहीं रह जाती है। उल्लेखनीय है कि गैर-शासकीय सेवा प्रदाता के साथ पंजीकृत विभागीय वेबसाइट laldilaxmi-com को फरवरी-2018 में बंद कर राज्य सूचना प्रौद्योगिकी नीति के तहत शासकीय वेबसाइट का डोमेन पंजीयन डाटा सुरक्षा की दृष्टि से एनआईसी के साथ किया गया। यह वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in नाम से पंजीकृत की गई है।
    लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के हित-लाभ भुगतान के लिये मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी निधि का गठन किया गया है। निधि में शासन द्वारा 4,453 करोड़ की राशि जमा की जा चुकी है। इस निधि में जमा राशि से हितग्राही बालिकाओं को योजना के नियमानुसार छात्रवृत्ति एवं अंतिम भुगतान की व्यवस्था है।

बच्चों की खुशी उनके विकास का आधार - मंत्री श्रीमती चिटनिस

बच्चों की खुशी उनके विकास का आधार - मंत्री श्रीमती चिटनिस 
जवाहर बाल भवन का "सृजन-उत्सव"समारोह सम्पन्न 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आज जवाहर बाल भवन के 32वें स्थापना दिवस पर आयोजित "सृजन-उत्सव"के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को खुश रखने और उनके सम्पूर्ण विकास के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है। बच्चों की खुशी उनके विकास का आधार है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि घरेलू पौष्टिक भोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ जैसे नृत्य, संगीत और नाट्य कला में बच्चों की ऊर्जा का उपयोग कर प्रतिभा निखारने के लिये जवाहर बाल भवन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियाँ सराहनीय हैं। इस अवसर पर शौर्या शक्ति दल के बच्चों द्वारा जूडो प्रदर्शन तथा आधुनिक अभिनय प्रभाग के बच्चों द्वारा चिट्ठी नामक नाटक प्रस्तुत किया गया।
    आयुक्त महिला-बाल विकास डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बच्चों को प्रेरणास्पद कहानी के माध्यम से अपना लक्ष्य तय करने और उसके लिये एकाग्रता और मेहनत से गतिशील रहने का संदेश दिया। जवाहर बाल भवन के संचालक डॉ. उमाशंकर नगायच ने भी बच्चों और उपस्थित अभिभावक गण को संबोधित किया।

प्रदेश के 12 जिलों में सामान्य से अधिक और 19 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज

प्रदेश के 12 जिलों में सामान्य से अधिक और 19 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 06-जुलाई-2018
 
 
    मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 5 जुलाई तक 12 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 19 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 18 और अल्प वर्षा वाले दो जिले हैं।
    सामान्य से अधिक वर्षा जिले छिंदवाड़ा, शहडोल, उमरिया, इंदौर, बड़वानी, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, मुरैना, श्योपुर कलां और सीहोर है।
    सामान्य वर्षा वाले जिले सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, धार, झाबुआ, खरगोन, खण्डवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, हरदा और बैतूल हैं।
    कम वर्षा वाले जिले जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, डिंडोरी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया और होशंगाबाद तथा अल्प वर्षा वाले जिले कटनी और पन्ना हैं।  
 

धोखाधड़ी कर आनलाईन जमा कराया था पैसा सायबर सेल द्वारा कराया गया वापस

धोखाधड़ी कर आनलाईन जमा कराया था पैसा
सायबर सेल द्वारा कराया गया वापस 

मयंक अग्रवाल


अनुपपुर 6 जुलाई 2018 / अनूपपुर ज़िले की सतर्क पुलिस के सामने एक बार फिर ऑनलाइन फ़्राड करने वाले बदमाशों को मुहकी खानी पड़ी। ज़िले की सतर्क साइबर सेल ने साइबर धोखे मे गयी राशि को वापस दिलाकर इसका प्रमाण प्रस्तुत किया है।  30 जून को फरियादी मयंक अग्रवाल निवासी अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित आकर बताया कि दिनांक 23 जून को मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन कर बोला की मैं पेटीएम आनलाईन शाॅपिग सेंटर से बोल रहा हॅूं । आप अगर कुछ आर्डर करेंगे तो आपको कैस बैक के साथ-साथ ईनाम भी दिया जायेगा । जिससे मैं लालच में आकर कुछ सामान आर्डर कर दिया था जिसका कुल कीमत 4068(चार हजार अडसठ) रूपये उसके बताये पेटीएम खातें में ट्रांसफर कर दिया था। जिसके बाद आज दिनांक तक ना तो मेरे खाते में कोई कैस बैक नही आया है ना ही मुझे कोई सामान मिला है। दिनांक 23 जून से उस नंबर पर फोन लगा रहा हॅू तो वह नंबर बंद बता रहा है। मुझे लगता है किसी ने मेरे से धोखाधड़ी कर पैसा अपने खाते में जमा करा लिया है।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल में माध्यम से जाॅच कराया जा रहा था। सायबर सेल द्वारा जाॅच पता चला कि जिस मोबाईल नंबर से फोन किया गया है उसका लोकेशन उत्तरप्रदेश में एवं उक्त राशि को विभिन्न आनलाईन ट्राजेकशन के माध्यम से ट्रांसफर करते हुये एसबीआई शाखा कोलकाता में जमा कराया गया था। जिस खाते में प्रतिदिन इस प्रकार की धोखाधड़ी कर राषि जमा कराया जाकर एटीएम कार्ड के माध्यम से विभिन्न एटीएम बूथों से आहरण कर लिया जाता है। जिस खाते को एसबीआई शाखा अनूपपुर के साथ सामाजस्य बनाकर होल्ड कराया गया । जिसमें फरियादी द्वारा जमा की गई राषि मिली, जिस राषि को आज बैंक के माध्यम से फरियादी के खाते में पुनः जमा कराया गया ।उक्त राशि वापस दिलाने में पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर में मार्गदर्षन में प्रभारी सायबर सेल आर0 396 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार अत्यंत लगन, मेहनत एवं सूझबूझ से कार्य किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 06.07.2018 को फरियादी को पूरा पैसा उसके खातें जमा हो सका ।
डिजिटल टेक्नोलाजी के लाभ तो बहुत हैं , इसके माध्यम से बहुत से लोगों को अत्यंत कम समय मे सेवा का प्रदाय सुनिश्चित किया जा रहा है। परंतु अपराधियों की नजर भी इस सुविधा पर पड़ गयी है अतएव यह आवश्यक है कि उपभोक्ता ऑनलाइन फ़्राड के प्रति सावधान एवं सजग रहे। क्योकि सतर्कता ही सर्वोत्तम बचाव है। किसी भी बहकावे मे न आवे ऑनलाइन लॉटरी अथवा किसी भी प्रकार के लालच मे न आए और औरों को भी सजग करे साथ ही ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

लोक सेवा गारण्टी में अधिसूचित सेवओं के प्रदाय में विलंब को लेकर कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

लोक सेवा गारण्टी में अधिसूचित  सेवओं के प्रदाय में विलंब को लेकर कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस


अनूपपुर 06 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती पी अनुग्रह ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में प्रदाय नहीं करने पर मुख्यनगर पालिका अधिकारी अनूपपुर श्री अशीष शर्मा, प्रभारी तहसीलदार अनूपपुर श्री मुन्नीलाल पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कोतमा श्री डाॅ के.एल. दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री नदिमा षिरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री पी.एन.चतुर्वेदी  को शोकॉज नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने उक्त संबंध में कारण का स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये है।

नगरीय निकायों मे आज मनाया जाएगा विकास पर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे हितग्राहियों से सीधा संवाद

नगरीय निकायों मे आज मनाया जाएगा  विकास पर्व
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे हितग्राहियों से सीधा संवाद



अनूपपुर 6 जुलाई 2018/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सागर जिले की नगर पालिका मकरौनिया बुजुर्ग में 7 जुलाई 2018 को 'नगर विकास पर्व 2018' में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास तथा अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया जायेगा। नगरपालिका कोतमा समेत प्रदेश में 16 स्थानों पर इस कार्यक्रम में हो रहे कार्यो के ई-लोकार्पण का लाइव प्रसारण किया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा श्री श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि विकास पर्व के अवसर पर नगर पालिका कोतमा मे 4.87 करोड़ लागत 195 प्रधानमंत्री आवासों का शिलान्यास एवं निर्मित आवासीय इकाइयो के हितग्राहियो से माननीय मुख्य मन्त्री जी वीडियो कोंफेरेसिंग द्वारा सीधा वार्तालाप करेंगे । श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 14 लाख लागत के रैन बसेरा एवं 20 लाख लागत की सीसी रोड का भी लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जावेगा।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें