Saturday, September 29, 2018

पेट्रोल एवं डीजल ऑयल की निर्वाद्ध आपूर्ति हेतु आदेश जारी

पेट्रोल एवं डीजल ऑयल की निर्वाद्ध आपूर्ति हेतु आदेश जारी 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के सुचारू संपादन में दृष्टिगत रखते हुये मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल आदेश 1980 की कण्डिका 10 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुये आदेशित किया है। विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु डीजल एवं पेट्रोल ऑयल की निर्वाद्ध आपूर्ति बनाये रखे तथा डीजल 2000 लीटर एवं पेट्रोल 1000 लीटर रिजर्व स्टोक में रखे साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की रिजर्व स्टोक हमेशा रखे। इस आदेश का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

आज विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध

आज विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी चचाई द्वारा 30 सितम्बर को 220 के.व्ही. उपकेन्द्र चचाई में मेन्टीनेन्स का कार्य कराये जाने के कारण 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडर से संबंधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का विद्युत प्रवाह 30 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजें तक अवरूद्ध रहेगा। कार्य की आवश्यक्तानुसार समयावधि घटायी/बढाई जा सकती है। सम्मानीय उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है।

अनिल भटनागर, संतोष सक्सेना, मनोज कुमार तिवारी को स्टेटिग सर्विलेंस टीम की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी

अनिल भटनागर, संतोष सक्सेना, मनोज कुमार तिवारी को स्टेटिग सर्विलेंस टीम की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर डॉ. आर.पी. तिवारी ने श्री अनिल भटनागर उपयंत्री जनपद पंचायत कोतमा, श्री संतोष सक्सेना व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक राजनगर, श्री मनोज कुमार तिवारी प्राचार्य शास. उ.मा. विद्यालय पयारी क्रमांक-1 को स्टेटिक सर्विलेंस टीम के प्रशिक्षण में 26 सितंबर को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया था। उक्त बैठक में आप न तो उपस्थित हुये और न ही आपके द्वारा किसी प्रकार की सूचना प्रेसित की गई। आपका यह कृत्य निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही की श्रेणी में आता है। अत: उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के अंदर इस कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

निर्वाचन के लिए सहायक व्यय प्रेक्षको की टीम नियुक्त की गई

निर्वाचन के लिए सहायक व्यय प्रेक्षको की टीम नियुक्त की गई 
 
अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए विधानसभा क्षेत्र कोतमा के लिए श्री जागेश्वर, फायनेंस एक्सक्यूटिव हसदेव एरिया (7587390014), विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए श्री ईषू मेहता, फायनेंस एक्जिक्यूटिव जमुना कोतमा (8650379414), विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ के लिए श्री अभय बंसल फायनेंस एक्जिक्यूटिव (9887072769)  सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है एवं रिजर्व सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल के लिए श्री रणजीत कुमार राय, लेखा अधिकारी जल संसाधन संभाग अनूपपुर (8987473569), श्री प्रकाश झा, संभागीय लेखा अधिकारी लो.नि.वि. अनूपपुर (9826125077) एवं श्री राहुल वर्मा, सी.ए.,एस.ई.सी.एल. जमुना कोतमा को नियुक्त किया गया गया है उक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को बंद रहेंगी मदिरा दुकानें

शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को बंद रहेंगी मदिरा दुकानें 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 02 अक्टूबर को जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानें पूर्णत: बंद रखने के आदेश दिये है।

स्थानीय विकास के मुद्दों पर हुई सामान्य सभा में चर्चा हुई

स्थानीय विकास के मुद्दों पर हुई सामान्य सभा में चर्चा हुई 
जिप. साप्रस व सामान्य सभा की बैठक संपन्न 
अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
   बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, जल संसाधन, वन, विद्युत, शिक्षा, मनरेगा, आजीविका मिशन, महिला बाल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती सरला सिडाना सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती सरला सिंह, श्री स्नेहलता सोनी श्रीमती माया चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
   बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री मंगलदीन साहू ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोठी तथा हाई स्कूल लामाटोला के भवनों की जर्जर स्थति की ओर सदन का ध्यानकर्षण कराते हुऐ नवीनीकरण या मरम्मत तथा थानगांव से बेनीबहरा मार्ग के निर्माण कराये जाने की मॉग रखी गई। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती माया चौधरी श्रीमती सरला सिंह तथा श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय विकास के मुद्दो उठाये अधिकारियों ने विभागीय कार्यो तथा योजना क्रियान्वयन की अद्यतन स्थति की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हर घर पोषण तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के संबंध में जानकारी दी।

ईव्हीएम, वीवीपैड से अवगत हुऐ जि.प. सदस्य

ईव्हीएम, वीवीपैड से अवगत हुऐ जि.प. सदस्य 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुऐ जिले भर में अलग-अलग माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सदस्यों को ईव्हीएम एवं वीवीपैड के संबंध में जानकारी दी गई मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य श्री अजय जैन तथा राजेश सिंह तोमर ने ईव्हीएम तथा वीवीपैड के संचालन से अवगत कराया इस अवसर पर सदस्यों तथा अधिकारी दिखावटी मतदान कर मशीनी प्रक्रिया से अवगत हुऐ।

आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका के रिक्त पदों की अनंतिम सूची प्रकाशित

आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका के रिक्त पदों की अनंतिम सूची प्रकाशित 

अनुपपुर | 29-सितम्बर-2018
 
   महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि अनुभाग अनूपपुर एवं कोतमा अंतर्गत स्वीकृत केन्द्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लिए अंनतिम चयन सूची का प्रकाशन 28 सितंबर को जारी किया गया है। उक्त सूची जिला पंचायत जनपद पंचायत अनूपपुर, एसडीएम कार्यालय कोतमा, अनूपपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनूपपुर नगर पालिका अनूपपुर एवं पसान तथा परियोजना कार्यालय अनूपपुर संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर किया गया है। अभ्यर्थी सूचना पटल पर प्रदर्शित जानकारी देख कर दावा अपत्ति 28 सिंतबर से 04 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 10:30 बजें से सायं 5.30 बजें तक महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय अनूपपुर में प्रस्तुत करें।

सेक्टर ऑफ़िसरर्स को उपलब्ध कराएँ वाहन सुविधा

सेक्टर ऑफ़िसरर्स को उपलब्ध कराएँ वाहन सुविधा


अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में सम्बंधित क्षेत्र में गतिविधियों के सुचारू रूप से सम्पादन एवं मतदाता जागरूकता अभियान हेतु वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने अथवा निजी वाहन के उपयोग पर ईधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त ज़िले अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों में उपलब्ध शासकीय वाहन अथवा अनुबंधित वाहनो की जानकारी को अनिवार्य रूप से भेजने का दायित्व सम्बंधित विभाग/कार्यालय प्रमुख को दिया गया है।

हर एक मत महत्वपूर्ण मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी अनिवार्य रूप से करें इसका उपयोग - कलेक्टर

हर एक मत महत्वपूर्ण
मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी अनिवार्य रूप से करें इसका उपयोग - कलेक्टर

अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ मतदान हर एक नागरिक का सशक्त अधिकार है। इसी अधिकार से वह अपने विकास की राह का चयन करते है। इसका उपयोग सोच समझकर करे। किसी डर, बहकावे अथवा प्रलोभन से मुक्त होकर अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने यह भी कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है एवं कर्तव्य भी इसका अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में अनूपपुर के नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली वीवीपैट से अवगत कराने के साथ उन्हें मतदान का महत्व बताया जा रहा है। स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है इस आशय की जागरूकता लाने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। गाँव गाँव, हाट बाज़ार, कॉलेज, शासकीय भवन एवं अन्य ऐसे स्थान जहाँ आम नागरिक एकत्रित होते हैं ज़िला प्रशासन द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रदर्शन के साथ मतदाताओं को इस अभियान में शामिल कर लोकतंत्र को सही मायने प्रदान करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

युवा मतदाताओं का ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचय करा अनिवार्य रूप से मतदान करने का किया आह्वान

युवा मतदाताओं का ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचय करा अनिवार्य रूप से मतदान करने का किया आह्वान


अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ हर एक वर्ग जाति एवं उम्र के लोगों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ाव हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय डिग्री कॉलेज बिजुरी एवं पुष्पराजगढ़ के छात्रों को ईवीएम एवं वीवीपैट से अवगत करा अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी। छात्र छात्राओं ने ईवीएम के माध्यम से प्रायोगिक मतदान कर ईवीएम एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में दोहरे सत्यापन हेतु प्रयोग की जाने वाली वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। उल्लेखनीय है कि वीवीपैट मशीन में मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम क्रम संख्या एवं चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित कर रही पर्ची को देख सकेंगे यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए मतदाता के देखने हेतु प्रदर्शित रहेगी। इसके बाद बंद बॉक्स में चली जाएगी।

ग्राम पंचायत टाँकी खुले में शौच मुक्त मनाया गया स्वच्छता त्योहार


ग्राम पंचायत टाँकी खुले में शौच मुक्त
मनाया गया स्वच्छता त्योहार



अनूपपुर 29 सितंबर 2018/ समग्र स्वच्छता की तरफ़ तेज़ी से क़दम बढ़ा रहे अनूपपुर को स्वच्छता के इस अभियान में आमजनो का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है। अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रशासन के साथ आमजनो ने भी कंधे से कंधा मिला लिया है। इसी प्रयास और जागरूकता का असर है कि जनपद अनूपपुर की ग्राम पंचायत टाँकी आज खुले में शौच मुक्त हो गयी है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी। एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त अधिकारियो कर्मचारियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों समेत ग्रामवासियों को बधाई दी है। कलेक्टर ने इस अभियान को आगे ले जाकर तरल एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन की बात कही। डॉ सिडाना ने अनूपपुर के सभी निवासियों से स्वच्छता का संदेश अधिक से अधिक जनो तक पहुँचाने एवं इस आशय में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। इस गरिमामयी अवसर को ग्राम पंचायत टाँकी में एक त्योहार की तरह मनाया गया। स्वच्छता के इस त्योहार में गौरव यात्रा निकाल जन जन को स्वच्छ रहने एवं परिवेश को स्वच्छ रखने के प्रण का पुनः स्मरण कराया गया। कार्यक्रम में विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल ने सभी निवासियों को बधाई दी और कहा इस स्वच्छता को सदैव बनाए रखे। रोग बाधाओं से मुक्त होकर स्वस्थ एवं सुखमय जीने का आधार स्वच्छता है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगरानी समिति के सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती ममता सिंह, जनपद सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत टांकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अनूपपुर श्री वीएम मिश्रा, यूनीसेफ के प्रतिनिधि श्री अश्विनी , निगरानी समिति के सदस्य, जनपद पंयायत अनूपपुर के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, बी एस डब्लू के छात्र, मेंटर, एनआरएलएम के पीएफटी सदस्य, समूह की महिलाऐं, विकास खण्ड समन्वयक एसबीएम, ग्राम पंचायत टांकी के ग्रामवासी उपस्थित रहे

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें