Thursday, April 12, 2018

मध्यप्रदेश खेल अकादमी से चयन की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

मध्यप्रदेश खेल अकादमी से चयन की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन 
डे-बोर्डिंग बैडमिंटन के चयन ट्रायल प्रारंभ 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
    मध्यप्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में चयन प्रक्रिया 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 9 जून तक निर्धारित है। चयन के लिये प्रतिभावान खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। बैडमिंटन अकादमी (डे-बोर्डिंग) में आज 12 अप्रैल से चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर तीन चरणों में पूर्ण की जायेगी। अकादमी में चयन के लिये वांछित आयु 12 से 18 वर्ष है। आयु की गणना एक जुलाई, 2018 से की जायेगी। सभी खेलों के लिये चयन ट्रायल स्थल टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल होगा। प्रतिभा चयन के समय आवेदकों के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र एवं आधारकार्ड लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन प्रक्रिया में शूटिंग एवं घुड़सवारी अकादमियों के सिर्फ मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों में 80 प्रतिशत मध्यप्रदेश के तथा 20 प्रतिशत शेष भारत के अभ्यर्थियों के लिये चयन होगा। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी www.dsywmp.gov.in पर अथवा हेल्पलाइन नम्बर 9111883421, 7389257670 पर (11 बजे से 6 बजे तक) प्राप्त की जा सकती है। चयनित खिलाड़ियों को अकादमी में उच्च-स्तरीय खेल प्रशिक्षण, नि:शुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर एक्सपोजर मिलेगा।  

ब्रिज कोर्स से कक्षा 8 के विद्यार्थियों की क्षमता का लगाया गया पता

ब्रिज कोर्स से कक्षा 8 के विद्यार्थियों की क्षमता का लगाया गया पता 
9 और 10 अप्रैल को प्रदेश भर में करवाया गया प्री-टेस्ट 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
   प्रदेश में कक्षा 8 में उत्तीर्ण हुए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की पठ्न क्षमता का पता करने के लिये 9 और 10 अप्रैल को करीब 8 हजार 600 से अधिक सरकारी माध्यमिक शालाओं के बच्चों का  प्री-टेस्ट करवा लिया गया है। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये थे।
   विद्यार्थियों का प्री-टेस्ट 3 स्तरों पर कराया गया है। प्रथम स्तर कक्षा एक से 3 की दक्षता, द्वितीय स्तर पर कक्षा 4 से 5 और तृतीय स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक के स्तर की दक्षता का टेस्ट लिया गया है। टेस्ट के रिजल्ट को स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में निर्देश दिये गये है कि कक्षा 9 में विद्यार्थियों को प्रवेश देने से पहले उनकी क्षमता का अनिवार्य रूप में आंकलन किया जाये।
   निर्देश के अनुसार सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 में दर्ज सभी विद्यार्थियों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से पढ़ाई करवायी जायेगी। ब्रिज कोर्स में हिन्दी, गणित और अँग्रेजी विषय पर शिक्षकों को विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा गया है।

विद्यार्थियों को गाँवों का अनुभव दिलाने शुरू होगा अनुभूति कार्यक्रम

विद्यार्थियों को गाँवों का अनुभव दिलाने शुरू होगा अनुभूति कार्यक्रम 
अनुभूति संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार अनुभूति कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसमें विद्यार्थियों को गाँव ले जाया जायेगा। गाँव में आज भी मिलजुलकर जीने की कला और सहयोगी जीवन मिलता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मुख्यमंत्री निवास पर अनुभूति संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गाँवों में रहकर आने वाले विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव का जीवन अद्भुत है। गाँव में सब एक परिवार के जैसे मिलकर रहते हैं। भारतीय परम्परा और संस्कृति गाँवों में मिलती है। गाँवों में आवश्यक सुविधाएँ पहुँचाई जायें, पर गाँव के मूल प्राण सहज और सरल जीवन समाप्त नहीं होना चाहिये। बेटी के विवाह में पूरा गाँव व्यवस्थाओं में लग जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में प्रदेश के गाँवों में सड़क सुविधाएँ बढ़ाई गई हैं। प्रदेश के 95 प्रतिशत गाँव पक्की सड़कों से जुड़ गये हैं। दिसम्बर 2018 तक प्रदेश के सारे गाँव पक्की सड़कों से जुड़ जायेंगे। गाँव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। नल-जल योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। गाँव में छोटे रोजगार बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम की मदद से गाँव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
   श्री चौहान ने इस मौके पर अनुभूति कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अनुभव पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।
   विकासार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक श्री सचिन दवे ने अनुभूति प्रकल्प की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने 15 से 18 मार्च तक गाँव में प्रवास किया। गाँव के परिवेश से रू-ब-रू हुये। संस्कृति की संवेदनाओं से साक्षात्कार किया। निस्वार्थ, आत्मीय, सरल और संतोषी ग्रामीण जीवन दर्शन के अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
   कार्यक्रम में पत्रकारिता, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पॉलीटेक्निक और मानविकी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने गाँव दर्शन के अनुभवों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण संस्कृति की आत्मीय सामुदायिकता, परमार्थ और प्रदूषण मुक्त जीवनशैली के अनुभवों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी श्री दीपक पालीवाल, डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल, श्री बंटी चौहान सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

सबका साथ-सबका विकास का उद्देश्य सभी वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना है

सबका साथ-सबका विकास का उद्देश्य सभी वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना है 

अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर समाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू की द्वितीय शासी निकाय की बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति,जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों को साथ लेकर ही हम सही मायने में विकास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री का सबका-साथ, सबका-विकास का नारा सभी वर्गों का विकास और देश की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान, शैक्षणिक विकास, कौशल विकास, सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। कौशल विकास द्वारा निचले स्तर तक के युवाओं की प्रतिभा को निखार कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।
      राज्यपाल ने कहा कि अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। इन क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण, बालविवाह रोकने, छात्राओं के स्वास्थ की जांच कराने ,स्वच्छता अभियान तथा शौचालय बनाने के लिए जागरूकता लाने के लिए शिविर लगायें। राज्यपाल ने पर्यावरण, सतत विकास, महिला सशक्तिकरण, बाल सुरक्षा जैसे विषयों पर शोध एवं परियोजनाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिये। 

ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित होगा

ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित होगा 
 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
   पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्तों, कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने संभाग, जिलों में ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किये जायें। अभियान के आयोजन हेतु तिथिवार विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा जारी कर दिये हैं।
   आदेश के तहत अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर करेंगे। 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये सामाजिक न्याय विभाग नोडल विभाग रहेगा। स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के लिये 18 अप्रैल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल के कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन 28 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस 2 मई के कार्यक्रमों के लिये कृषि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस 5 मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा।
 

दुकानों व प्रतिष्ठानों का पंजीयन, नवीनीकरण अब होगा ऑनलाइन

दुकानों व प्रतिष्ठानों का पंजीयन, नवीनीकरण अब होगा ऑनलाइन 

अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
   शासन के निर्देशानुसार सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं नियोजकों के स्थापना अधिनियम के अंतर्गत किए जाने वाले पंजीयन अब ऑनलाइन लिये जायेंगे। इसके लिये एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम आवेदन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत किए जाने वाले पंजीयन, नवीनीकरण की ऑफलाइन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
   आवेदक पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही स्थापनाओं के प्रमाण-पत्र ऑनलाइन तरीके से प्राप्त होंगे। ऑनलाइन आवेदन की सेवा शुल्क जमा करने हेतु लेखा शीर्ष निर्धारित किये गए हैं। आवेदन भरते समय आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक आवेदन का सेवा शुल्क निर्धारित लेखा शीर्ष में ही जमा किया जाए। निर्धारित लेखा शीर्ष में सेवा शुल्क जमा न होने की स्थिति में आवेदन पर आपत्ति होगी।

बैगा ओलम्पिक में विभिन्न खेलों में जिले के खिलाड़ी हुए विजयी

बैगा ओलम्पिक में विभिन्न खेलों में जिले के खिलाड़ी हुए विजयी 
 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
    बालाघाट जिले के बैहर में 6, 7 एवं 8 अप्रैल को आयोजित बैगा ओलम्पिक 2018 के खेल में अनूपपुर जिले के 30 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। अनूपपुर जिले के दल का नेतृत्व जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री बी.के. मिश्रा ने किया। ओलम्पिक खेल में श्री बृजेश बैगा ने कुश्ती 65 कि.ग्रा. भार वर्ग में प्रथम, शिवम बैगा ने धनुष बाण प्रतियोगिता में तृतीय एवं अनूपपुर जिला दल ने पाला खेल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में बधाई दी गई। इन खिलाड़ियों के विजयी होने पर कलेक्टर श्री अजय शर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री पी.एन. चतुर्वेदी, सहायक संचालक (शिक्षा) श्री महेन्द्र यादव, मंडल संयोजक श्री सतीश तिवारी, जिला क्रीड़ा प्रभारी श्री बी.के. मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।          
 

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद 
 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
   दिल से बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 13 अप्रैल 2018 को सायं 7 बजे से आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम चौनल, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक-सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।
 

‘मॉ रेवा स्वच्छता अभियान’’ 15 से 17 अप्रैल तक

‘मॉ रेवा स्वच्छता अभियान’’ 15 से 17 अप्रैल तक 

अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018
 
 
   म.प्र. की जीवनदायिनी कही जाने वाले मॉ नर्मदा नदी को स्वच्छ करने हेतु तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान जन अभियान परिषद् द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियों एवं सीएमसीएलडीपी छात्र/ छात्राओ द्वारा किया जायेगा। इस हेतु जन अभियान परिषद् के तत्वाधान में नगर पालिका अमरकंटक के सहयोग से मॉ नर्मदा उद्गम कुण्ड, सावित्री, गायत्री तालाब, रामघाट, स्नान कुण्ड, एवं अन्य घाटो को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ किया जायेगा। 15 से 17 अप्रैल 2018 तक तीन दिवसीय श्रमदान किया जायेगा। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् श्री उमेश पांडे ने कहा कि नर्मदा को गंदगी से बचाना हमारा परम कर्तव्य है, विकास तब तक संभव नही है जब तक आमजन की भागीदारी न हो, अतः स्वच्छ भारत अभियान में हमें जीवनदायनी नदी मॉ नर्मदा को गंदगी से बचाने हेतु प्रयास करना चाहिये। श्री पांडे ने प्रातः 06 से 08 बजे तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो का श्रमदान कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है, ताकि पुण्य सलिल पवित्र पावनी मॉ नर्मदा को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें।

16 अप्रैल को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन स्वसहायता भवन में

16 अप्रैल को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन स्वसहायता भवन में 
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में गत वर्ष उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि का खातों में होगा सीधा हस्तानांतरण 
अनुपपुर | 12-अप्रैल-2018

   उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया है कि 16 अप्रैल 2018 मध्यान्ह 12 बजे से स्वसहायता भवन में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में गत वर्ष उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तानांतरण किया जाएगा।
   श्री गुप्ता ने बताया है कि यह प्रोत्साहन राशि रबी 2016-17 में उपार्जित गेहूँ और खरीफ 2017 में उपार्जित धान के लिये पंजीकृत कृषकों को दी जायेगी। किसानों के बैंक खातों में आर.टी.जी.एस.एनईएफटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि पहुँचने के बाद उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर तत्काल एस.एम.एस से सूचना भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 16 अप्रैल को शाजापुर में राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन का दूरदर्शन समेत रीजनल टी.वी चौनलों पर भी सीधे प्रसारण के श्रवण एवं दर्शन के लिये सम्मेलन स्थल पर एल.ई.डी टी.वी लगाये जाएंगे।
   उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास अनूपपुर ने जनप्रनिधियों, आम-जनों एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें