Monday, June 11, 2018

नगरपालिका अनूपपुर की अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 2 जुलाई को

नगरपालिका अनूपपुर की अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 2 जुलाई को 
 
अनुपपुर | 11-जून-2018
 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि नगरपालिका  परिषद अनूपपुर की अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 2 जुलाई को किया जाएगा। इस हेतु सम्बंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए है।

वाल्मी के साथ पर्यावरण एवं सामुदायिक विकास को समझेंगे विद्यार्थी

वाल्मी के साथ पर्यावरण एवं सामुदायिक विकास को समझेंगे विद्यार्थी 
 
अनुपपुर | 11-जून-2018
 
    प्रदेश के युवाओं में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन के प्रति समझ विकसित करने के लिये जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। प्रथम बैच में एक्सीलेंस कॉलेज के भूगोल विषय के 14 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इन विद्यार्थियों को 11 जून से 10 जुलाई 2018 तक पंचायत राज व्यवस्था, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, जल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम समितियों का आकलन, ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम से प्राकृतिक आपदा में होने वाली क्षति का आर्थिक आंकलन, वाल्मी की भौगोलिक संरचना तथा संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों के फीडबैक का तुलनात्मक अध्ययन जैसे विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    वाल्मी द्वारा वर्ष 1986 से प्राकृतिक संसाधनों के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम और सहकारिता एवं क्रियान्वन अनुसंधान कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। ग्रामीण विकास, जल संसाधन, उद्यानिकी, मत्स्य, वन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के अधिकारियों के लिए संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वर्तमान में तकनीकी प्रगति एवं प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर संस्थान द्वारा प्राकृतिक संसाधन, संरक्षण एवं प्रबंधन संबंधी विषयों के साथ ही आजीविका, पंचायती राज व्यवस्था, समुदाय पर आधारित गतिविधियों पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। 

राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की 15 जून को बैठक

राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की 15 जून को बैठक 
 
अनुपपुर | 11-जून-2018
 
    राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में 15 जून को मंत्रालय के कक्ष क्रमांक-315 में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, वित्त, वाणिज्यिक कर, जनसम्पर्क, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, परिवहन आयुक्त, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक और मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भाग लेंगे।
    बैठक में पूर्व में हुई समिति की बैठक के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर विभागवार चर्चा की जाएगी। इस मौके पर राज्य सड़क सुरक्षा कोष के तहत गत वर्ष गृह विभाग द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति, आवंटन एवं व्यय की गई राशि की अद्यतन स्थिति, राज्य सड़क सुरक्षा कोष के तहत इस वर्ष विभागवार आवश्यकता का प्रस्ताव, सड़क दुर्घटना में कमी लाने के संबंध में अध्ययन एवं विश्लेषण के लिये सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बैठक में चण्डीगढ़ यातायात पुलिस के कुशल सड़क सुरक्षा प्रबंधन का प्रस्तुतीकरण और गोवा राज्य में संचालित यातायात प्रहरी योजना का प्रस्तुतीकरण भी होगा। 

फसल निर्यात करने के लिये एपिडा की तर्ज पर बनेगा बोर्ड

फसल निर्यात करने के लिये एपिडा की तर्ज पर बनेगा बोर्ड 
ग्रीष्मकालीन उड़द भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी राज्य सरकार - मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री ने 10.80 लाख किसानों को ऑनलाईन दी 2 हजार 245 करोड़ प्रोत्साहन राशि, जबलपुर में हुए राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री 
अनुपपुर | 11-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसानों की फसल निर्यात करने के लिये एपिडा (AgriculturalandProcessedFoodProductsExportDevlopmentAuthority)  की तर्ज पर प्रदेश में बोर्ड का गठन किया जायेगा। श्री चौहान आज जबलपुर में कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ग्रीष्मकालीन उड़द भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। उन्होंने उड़द उत्पादक किसानों से आग्रह किया कि कृषक समृद्धि योजना में अपना पंजीयन करायें, ताकि उन्हें भी योजना का समय लाभ मिल सके।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेती का विकास और किसान का कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खेतिहर परिवारों के बेटा-बेटी कृषि आधारित उद्योग-धंधे स्थापित करें। राज्य सरकार उन्हें 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक ऋण उपलब्ध करवाएगी। इस ऋण की गारंटी भी राज्य सरकार लेगी। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक हब और फुड चेन बनाई जायेगी। कच्चे माल के प्र-संस्करण की व्यवस्था की जायेगी। किसानों को कृषक समृद्धि योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों के बच्चों की शिक्षा संस्थानों की फीस भी राज्य सरकार भरेगी। आवश्यकतानुसार किसान परिवार के सदस्यों का प्रायवेट अस्पताल में ईलाज कराने की पूरी व्यवस्था की जायेगी। किसानों को बिजली बिलों की परेशानी से राहत देने के लिये जुलाई माह में बड़े पैमाने पर शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि किसान परिवार के बच्चों को भी शिक्षा विभाग की लेपटॉप योजना का लाभ दिया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के बच्चे खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और नया मध्यप्रदेश गढ़ें।
    राज्य-स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जमाना था, जब प्रदेश के किसान बिजली, सिंचाई, बैंक के कर्ज और सड़क की बदहाली के कारण चैन से खेती नहीं कर पाते थे। उन्होंने कहा कि आज स्थिति बिल्कुल अलग है। आज प्रदेश में विद्युत उत्पादन 18 हजार 354 मेगावॉट तक पहुँच गया है। किसानों को भरपूर बिजली मुहैया कराई जा रही है। सिंचाई का रकबा 40 हजार हेक्टेयर हो गया है, किसानों के खेतों में पाईप लाईन से आवश्यकतानुसार भरपूर पानी पहुँचाया जा रहा है। किसान को अब बैंक ऋण पर भारी ब्याज नहीं देना पड़ता है। जीरो प्रतिशत ब्याज पर बैंक से ऋण लेकर किसान खेती कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल शहरों से जुड़ गये हैं। फसल बीमा योजना और सूखा राहत राशि की बड़े पैमाने पर व्यवस्था से किसान निश्चिंत होकर खेती को लाभ का धंधा बनाने में जुट गये हैं।
 394 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन में लगभग 394 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसमें 257 करोड़ की नर्मदा पेयजल योजना, 51 करोड़ का बेलखेड़ा विद्युत उपकेन्द्र, 34 करोड़ 8 लाख का गौरा बाजार विद्युत उपकेन्द्र, 20 करोड़ 38 लाख का मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक भवन तथा 21 करोड़ 71 लाख की मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना शामिल है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 10 लाख 80 हजार 228 पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में रबी वर्ष 2018-19 में उपार्जित गेहूँ की 265 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल प्रोत्साहन राशि 2 हजार 245 करोड़ ऑनलाईन ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। खेती के क्षेत्र में नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश में खेती से होने वाली आमदनी किसानों के लिये समृद्धि का सशक्त माध्यम बने।
    श्री चौहान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में पंजीकृत किसानों को हित-लाभ वितरित किये। इसी के साथ किसानों की बेटियों को हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित भी किया। श्री चौहान ने इस मौके पर किसानों को सरकार के साथ नया मध्यप्रदेश गढ़ने, गाँव को स्वच्छ बनाने और बेटा-बेटी को बराबरी से पढ़ाने का संकल्प दिलाया।
    राज्य-स्तरीय किसान सम्मेलन में महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद, सांसद श्री राकेश सिंह, महापौर डॉ. स्वाति गोड़बोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, विधायक  श्री अंचल सोनकर, श्री सुशील तिवारी, सुश्री प्रतिभा सिंह, सुश्री नंदिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी, श्री मोती कश्यप, श्री लारेन बी लोबो, जबलपुर प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. विनोद मिश्रा, महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, अन्य किसान नेता, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद थे।  

जुलाई से अक्टूबर तक होंगी जनजातीय विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताएँ

जुलाई से अक्टूबर तक होंगी जनजातीय विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताएँ 
सहायक आयुक्तों को दिये गये आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश, जनजातीय विभाग के विद्यालयों का वार्षिक खेल कैलेण्डर जारी 
अनुपपुर | 11-जून-2018
 
    जनजातीय कार्य विभाग ने विभागीय राज्य-स्तरीय खेल कैलेण्डर वर्ष 2018-19 जारी कर दिया है। आयुक्त जनजातीय कार्य श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने इस संबंध में सभी  व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये सहायक आयुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
    जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलण्डर अनुसार माह जुलाई से अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ होंगी। इनमें सुब्रोतो फुटबाल, नेहरू हॉकी, तलवार बाजी, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, ताईक्वांडो, रोप स्कीपिंग, योग ओलिम्पयाड, बॉक्सिंग, कुश्ती फ्रीस्टाइल, कराटे, राईफिल शूटिंग, साफ्टबाल, स्काईमार्शल आर्ट, डॉजबाल, जुडो, बेडमिंटन, खो-खो, टेनिस बालीवॉल बेसबॉल, साफ्ट टेनिस , थ्रो बॉल, फील्ड  आर्चरी, साईकिल, क्रिकेट, नेटबॉल, हेण्डबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, लगोरी और एथेलेटिक्स खेल प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।
    विभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विभाग द्वारा संचालित विद्यालय/संस्थाओं के छात्र-छात्राएँ ही भाग लेंगे। अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को इनमें शामिल नहीं किया जायेगा। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के पात्रता प्रमाण-पत्र 5 मूल प्रतियों में प्रस्तुत करना होंगे। निर्धारित पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंक-सूची एवं आधार-कार्ड की सत्यापित छायाप्रति संलग्न कर खिलाड़ियों को संस्था के प्रमाण-पत्र के साथ रखने के निर्देश दिये गये हैं।
    समस्त सहायक आयुक्तों से कहा गया है कि खेल प्रतियोगिताएँ अपने मार्गदर्शन में करवायें और नियमों का कड़ाई से पालन करें। प्रतियोगिताओं के लिये आयोजन-स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवायें। प्रतियोगिता के पहले क्रीड़ा प्रभारी को अग्रिम राशि भी उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है। प्रतियोगिता एवं कोचिंग कैम्प के फोटोग्राफ्स ई-मेल द्वारा एवं हार्ड कॉपी में मुख्यालय को भेजें। सभी प्रतियोगिताओं के दौरान जिला क्रीड़ा प्रभारी प्रतियोगिता स्थल पर मुख्यालय बनाकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
    मध्यप्रदेश शालेय राज्य शिक्षा प्रतियोगिता में विभागीय दल के जनरल मैनेजर को प्री-नेशनल कैम्प में चयनित खिलाड़ियों की खेल, विधा एवं आयु की समूहवार सूची विभाग के राज्य क्रीड़ा अधिकारी एवं संबंधित जिले के क्रीड़ा प्रभारी को भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जनरल मैनेजर शालेय राज्य स्पर्धा में दल/व्यक्तिगत खेलों में विजेता/उप विजेता, प्रथम, द्वितीय और तृतीय की जानकारी मुख्यालय भोपाल को भेजेंगे। छात्राओं के दल के साथ महिला व्यायाम शिक्षक/महिला कर्मचारी को भेजा जाना अनिवार्य किया गया है। यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित दल के प्रबंधक, कोच, व्यायाम शिक्षक एवं मैनेजर की होगी।
    एसजीएफआई द्वारा जारी खेल कैलेण्डर के अनुसार ऐसी खेल विधाएँ, जो खेल कैलेण्डर में प्रदर्शित नहीं है, उन्हें जिला मुख्यालय से अनुमति लेकर सीधे शालेय राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा मद से शामिल करवाया जा सकता है। विद्यालयों में योग एवं मार्शल ऑर्ट की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान निर्धारित क्षेत्रों के कलर एवं क्षेत्र के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खेल गणवेश दिये जायेंगे। गणवेश पर क्षेत्र/विभाग का नाम अंकित होगा।
    खेल गणवेश का भी निर्धारण कर दिया गया है। मध्य क्षेत्र-हरा, पूर्व क्षेत्र-नीला, पश्चिम क्षेत्र-पीला, दक्षिण क्षेत्र-लाल, शालेय राज्य के लिये लाल रंग की टी-शर्ट, काले रंग की हॉफ पेंट, सफेद रंग का जूता-मोजा निर्धारित किया गया है। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिये सफेद हॉफ टी-शर्ट एवं सफेद लोअर अथवा फुल पेंट देने को कहा गया है।
    संभागीय उपायुक्त इंदौर, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद को उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत खेलों के लिये जिलों के खेल प्रभारियों की बैठक आयोजित कर क्षेत्रीय खेल कैलेण्डर तैयार कर ई-मेल एवं हार्ड कॉपी में मुख्यालय भेजने को भी कहा गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की बेस्ट फाईव पद्धति

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की बेस्ट फाईव पद्धति 
 
अनुपपुर | 11-जून-2018
 
     माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा प्रणाली में सुधार के क्रम में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत कक्षा 10वीं में "बेस्ट फाईव" पद्धति लागू की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत जिन 6 विषयों में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा ली जाती है, उन में से जिन 5 विषयों में विद्यार्थी के सबसे अधिक अंक होंगे, परीक्षा परिणाम की गणना के लिए उन 5 विषयों के अंकों को ही लिया जायेगा। परीक्षाफल "बेस्ट फाईव" पद्धति से जिन 5 विषयों में अधिकतम अंक होगे उनको महायोग में सम्मिलित करके परीक्षाफल घोषित किया जाएगा, परन्तु इन पांच विषयों में प्राप्त(सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक/ प्रोजेक्ट) में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। छटवां विषय जिसमें सबसे न्यूनतम अंको की गणना महायोग में नहीं की जायेगी। छठवें विषय के अंक, अंकसूची में मात्र प्रदर्शित किये जाएंगे।
    हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में "बेस्ट फाईव" पद्धति अपनाने से न केवल परीक्षार्थियों का मानसिक तनाव दूर किया जा सकेगा, बल्कि प्रदेश के छात्रों-छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा।

बी.एड सहित अन्य कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया होगी 15 जून से ऑनलाइन

बी.एड सहित अन्य कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया होगी 15 जून से ऑनलाइन 
एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 50 हजार सीटों पर होगा प्रवेश 
अनुपपुर | 11-जून-2018
.
 
   प्रदेश के सभी अशासकीय शिक्षा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक एवं शारीरिक शिक्षण अध्ययन शालाओं में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) के विभिन्न कोर्सेस के लिए स्वीकृत लगभग 50 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जायेगी। कोर्सेस में बी.एड, एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. दो वर्षीय, बी.एड.-एम.एड.(एकीकृत तीन वर्षीय), बी.ए.बी.एड (एकीकृत चार वर्षीय), बी.एससी. बी.एड. (एकीकृत चार वर्षीय), और बी.एल.एड. शामिल हैं।
   सत्र 2018-19 में इन पाठ्यक्रमों में अर्हकारी परीक्षाओं के प्राप्तांक का गुणानुक्रम प्रवेश की प्रक्रिया का आधार होगा। एन.सी.टी.ई. के आठ पाठ्यक्रमों के लिए तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जायेगी। प्रत्येक चरण में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पंजीयन करवाने की सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू की जायेगी। ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारणी जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग की बेवसाइट http://www.highereducation.mp.gov.in और एमपी ऑनलाइन के पोर्टल http://hed.mponline.gov.in पर उपलब्ध होगी।

सफलता की कहानी जब एक बहन ने अपने भाई को कहा भैया जब घर मे शौचालय है तो बाहर शौच के लिए क्यों जाते हो ?

सफलता की कहानी
जब एक बहन ने अपने भाई को कहा भैया जब घर मे शौचालय है तो बाहर शौच के लिए क्यों जाते हो ?





अनूपपुर 11 जून 2018/ समाज का सुधार घर से प्रारम्भ होता है। इस बात को हम जानते तो हैं पर ध्यान देना ज़रा मुश्किल होता है। घर मे अपनी बातों को समझाने मे सर्वप्रथम स्नेह के, सम्मान के, बंधन से बाहर निकलकर सदस्यो को यह समझाना पड़ता है कि बुराइयों को दूर करने की समझाइश देना अनुशासनहीनता नहीं वरन एक समझदार एवं जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है। इन्ही मुश्किलों से बाहर निकलकर लीलावती ने दिया  अपने परिवार जनो को स्वच्छता का संदेश। कहानी है मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में बीएसडबल्यू तृतीय वर्ष मे अध्ययनरत छात्रा लीलावती सिंह की।जो कि कोतमा विकासखण्ड के ग्राम गोहेंड्रॉ की रहने वाली है। उक्त फोटोग्राफ मे दिख रहा यह पुरुष  रिश्ते मे उसका भाई है। 
लीलावती को यह जानकारी  थी कि उनके यहा शौचालय है।परंतु वह उसका उपयोग नही करते ।चूंकि दुनिया को बदलने से पहले अपने आसपास के लोगो और अपने परिवार को बदलना आवश्यक है। यही सोच इस छात्रा की है।और इसकी शुरुआत अपने घर से की व अपने भाई को खुले में शौच जाने से रोका।।एक बहन का अपने भाई को इस तरह से रोकना बड़ी बात है। अगर इसी तरह सभी प्रबुद्ध एवं जिम्मेदार नागरिक रिश्तो की परवाह किए बगैर अपने परिवार जनो को पड़ोसियों को सही रास्ता दिखलाने का कार्य करने लगे तो निः संदेह यह स्थल और भी सुंदर एवं स्वच्छ हो जाएगा लीलावती की इस पहल को सभी अधिकारियों ने सराहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने कहा है ज़िले को खुले मे शौच से मुक्त करने के लिए ऐसी ही इच्छाशक्ति एवं समर्पण आवश्यक है। लीलावती सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, मार्गदर्शक हैं।

कोतमा मे आयोजित खंड स्तरीय रोजगार मेले मे 924 आवेदको का किया गया पंजीयन

कोतमा मे आयोजित खंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन मे 924 आवेदको का किया गया पंजीयन




अनूपपुर 11 जून 2018/ युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार अधिक से अधिक संख्या मे नियोजित करने के उद्देश्य से आज 11 जून को स्वसहायता भवन कोतमा मे स्वरोजगार सम्मेलन एवं कैरियर काउन्सेलिंग मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे युवाओं को 19 जून को आईटीआई अनूपपुर मे होने वाले रोजगार मेले मे  आ रही कंपनियो के माध्यम से प्राप्त होने वाली नौकरियों के प्रकारो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न स्व्रोजगार योजनाओं के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले अनुदान के बारे मे बताया गया। रोजगार कार्यालय से आए हुए श्री अतुल उपाध्याय एवं श्रीमती स्मिता उपाध्याय द्वारा आगंतुक युवाओं को रोजगार मेले के संबंध मे परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा 105 युवाओं का  पंजीयन, पंचायतों द्वारा 338 आवेदन, आजीविका मिशन द्वारा 219 आवेदन एवं 262 युवाओं की काउन्सेलिंग कर कुल 924 आवेदको को रोजगार सम्मेलन से लाभ प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम मे सहायक प्रबन्धक उद्योग श्री बी एल कुशवाह एवं श्री दीपेंद्र पयासी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी खाटी एवं बेनीबारी मे लगाएंगे जन चौपाल

मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी खाटी एवं बेनीबारी मे लगाएंगे जन चौपाल 



अनूपपुर 11 जून 2018/ मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  ( कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री नरेंद्र मरावी 12 जून को सायं 4 बजे जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मे समस्त विभागो के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। 14 जून सायं 4 बजे  ग्राम खाटी एवं 15 जून सायं 4 बजे  ग्राम बेनीबारी जनपद पुष्पराजगढ़ मे जन चौपाल के माध्यम से आम जनो की समस्याओं से अवगत होकर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे उनका निराकरण करेंगे।

मतदाताओ को जागरूक करने हेतु चलाये जाएंगे विशेष अभियान - डॉ सिडाना

मतदाताओ को जागरूक करने हेतु चलाये जाएंगे विशेष अभियान - डॉ सिडाना



अनूपपुर 11 जून 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप गतिविधियों की सहायक नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि ज़िले मे मतदाताओ को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी दिवसो मे विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अंतर्गत कालेजो मे नवीन मतदाताओ को जागरूक करने हेतु कार्यशालाओ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां मतदान का प्रतिशत चुनावी गतिविधियों मे कम रहा है वहाँ विशेष शिविर लगाकर मतदान के महत्व एवं मतदाताओ को प्राप्त इस विशेषाधिकार के प्रति उनके कर्तव्यो से अवगत कराया जाएगा।

डोर टु डोर सर्वे का कार्य 20 जून तक करे सम्पन्न - ज़िला निर्वाचन अधिकारी

डोर टु डोर सर्वे का कार्य 20 जून तक करे सम्पन्न - ज़िला निर्वाचन अधिकारी



अनूपपुर 11 जून 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण हेतु  बीएलओ के द्वारा किए जा रहे डोर टु डोर सर्वे की कार्यवाही 20 जून तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। आपने बताया कि सर्वे मे जनसांख्यकीय एकरूप प्रविष्टियों, एक नाम एवं एक उम्र पर अलग वोटर आईडी नंबर वाली प्रविष्टियों, बिना गृह नंबर पर वैकल्पिक नंबर प्रदान कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कराया जा रहा है।

सीएम हेल्पलाइन मे दर्ज मामलों का अनुत्तरित अग्रेषित होना अस्वीकार्य- श्रीमती अनुग्रह पी

सीएम हेल्पलाइन मे दर्ज मामलों का अनुत्तरित अग्रेषित होना अस्वीकार्य- श्रीमती अनुग्रह पी



अनूपपुर 11 जून 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सीएम हेल्पलाइन के ऐसे प्रकरण जो अनुत्तरित बिना विचारण अग्रेषित हुए हैं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इस प्रकार आचरण अस्वीकार्य है। यह संबन्धित अधिकारी की सीएम हेल्पलाइन मामलों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। आपने  ऐसे समस्त प्रकरणो मे संबन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस ज़री करने हेतु आदेशित किया है। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति मे संबन्धित अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। आपने समझाइश देते हुए कहा ऐसे आवेदन जिनमे आवेदक लाभ का पात्र नहीं है अथवा मांग है या विभागीय कारणो की वजह से वर्तमान मे हितलाभ अंतरण संभव नहीं है , तो उसका स्पष्ट उल्लेख करे। आवेदनो का बिना विचारण अनुत्तरित होना किसी भी दशा मे स्वीकार्य नहीं है। इसके अतिरिक्त ऐसे मामले जो 300 दिवस से अधिक दिनो से लंबित हैं संबन्धित अधिकारी उनकी प्रकरण अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

समय सीमा मे लंबित प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही करें - कलेक्टर अनुग्रह पी

समय सीमा मे लंबित प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही करें - कलेक्टर अनुग्रह पी



अनूपपुर 11 जून 2018/ समय सीमा समीक्षा मे चिन्हांकित विषयो मे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। अगर विषयो का निराकरण कर दिया गया है तो पालन प्रतिवेदन अगर कार्य प्रगति पर अथवा कार्यवाही लंबित है तो वस्तुस्थिति से अवश्य अवगत कराएँ। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम जैतहरी श्री बी डी सिंह, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर सुश्री नाड़ेम्मा शिरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बैठक मे समग्र पोर्टल मे नाम जोड़ने अथवा हटाने से खाद्य आवंटन मे हो रही समस्याओ के निराकरण के निर्देश खाद्य विभाग एवं संबन्धित जनपद के अधिकारियों को दिये ।आपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्यों मे तेजी लाने हेतु रोयल्टी फ्री टीपी के दुरपयोग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबधित राजस्व अधिकारियों इस हेतु नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया है। आपने विभिन्न जिलाधिकारियों को आवंटित ग्राम मे वहाँ के निवासियों के व्यवहार मे स्वच्छता संबंधी जागरूकता लाने हेतु नियमित रूप से फॉलो अप करने हेतु कहा है।

कल्याणी पेंशन योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु अभियान चलाये - कलेक्टर

कल्याणी पेंशन योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु  चलाये विशेष  अभियान - कलेक्टर 



अनूपपुर 11 जून 2018/ जानकारी के अभाव मे कोई भी पात्र हितग्राही हितलाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने इस हेतु स्पष्ट निर्देश दिये हैं। आपने कहा समस्त संबन्धित विभाग हितग्राहीमूलक योजनाओ के माध्यम से लाभ अंतरण मे यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी पात्र हितग्राही कहीं वंचित तो नही रह गया। अगर ऐसा है तो मैदानी अमलों एवं विभागीय सहयोग से शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करे।आपने योजनाओ मे जनहितकारी बदलाओ के फलस्वरूप बढ़े हुए पात्रों को भी लाभ के दायरे मे लाने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। आपने मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना एवं उज्ज्वला योजना मे आए हुए जनहितकारी परिवर्तनों के कारण हुए विस्तार के फलस्वरूप हितग्राहियों का चयन अभियान चलाकर करने के लिए कहा है ताकि समस्त पात्रो को जल्द से जल्द हितलाभ प्रदाय सुनिश्चित किया जा सके। कल्याणी पेंशन योजना मे हुए परिवर्तन के फलस्वरूप अब गरीबी रेखा की बाध्यता नहीं है साथ ही पंचायत स्तर पर भी आवेदन लेने एवं स्वीकृति की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सकती है इसी प्रकार उज्ज्वला योजना मे विस्तार के फलस्वरूप एसईसीसी सूची के अतिरिक्त जैसे प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी, वनवासी, एएवाई कार्ड धारक आदि भी अब योजना के हितलाभ के पात्र हो गए हैं।

दस्तक अभियान की शुरूआत 14 से घर-घर देंगे दस्तक, बच्चों की होगी सम्पूर्ण जांच

दस्तक अभियान की शुरूआत 14 से 
घर-घर देंगे दस्तक, बच्चों की होगी सम्पूर्ण जांच 



अनूपपुर-11 जून 2018/ जिले में दस्तक अभियान के अंतर्गत कुपोषण पर नियंत्रण लगाने हेतु, डायरिया, निमोनिया, विटामिन ए का सेवन एवं छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 14 जून से 31 जुलाई 2018 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान की सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती पी. अनुग्रह एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत डाॅ. सलोनी सिडाना की उपस्थिति में आयोजित की गई। मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा दस्तक अभियान को संचालित किया जावेगा।  
अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर पोषण आहार की जानकारी प्रदान करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंभीरता से कम करने के निर्देश दिये। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही माॅ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एसबी चैधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत टीकाकरण, बालकालीन एनीमिया की स्क्रिनिंग एवं रोकथाम, दस्त रोग नियंत्रण, शिशु बाल आहार पूर्ति संबंधी माॅ कार्यक्रम का सामुदाय में विस्तार, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल आदि कार्य सम्पादित किये जावेगे। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय टीबी चैनल पर स्क्राॅल का प्रदर्शन, हाॅट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता किया जावेगा। 
अंर्तविभागीय बैठक में युनिसेफ के संभागीय समन्वयक दीपक पांडेय , महिला शसक्तीकरण अधिकारी श्रीमती मंजूसा शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके वर्मा, युनिसेफ से डाॅ. यादुवेन्द्र सिंह भदोरिया एवं स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास के सुपरवाइजर, बीपीएम, बीसीएम उपस्थित रहें। 

मुख्यमंत्री सेवा प्रसूति सहायता के अंतर्गत 482 महिलाओं को मिलेंगे 16-16 हजार रूपये

मुख्यमंत्री सेवा प्रसूति सहायता के अंतर्गत
482 महिलाओं को मिलेंगे 16-16 हजार रूपये



अनूपपुर-11 जून 2018/ मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत पंजीयन कराने वाली पात्र गर्भवती महिलाओं को शासन की तरफ से 16 हजार रूपये दिये जावेंगे। अनूपपुुर जिले में 482 महिलाओं के पंजीयन किये गये हैं, जिनको शिविर के माध्यम से हितग्राही महिलाओं के खातों में राशि डाल कर उन्हे लाभान्वित किया जावेगा। कोई भी महिला हितग्राही योजना से वंचित न हो, इस लिये स्वास्थ्य विभाग का अमला जुटा हुआ है रोज विकासखण्ड स्तर पर बी.एम.ओ. द्वारा उनकी समीक्षा की जा रही है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही का पोर्टल पर पंजीयन होना जरूरी है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की 04 जांच पूरी होने पर 4000 रू. मिलेंगे और डिलेवरी के समय 12000 रू. दिये जावेंगे। इसका लाभ उन्हे मिलेगा जिनका पंजीयन 01 जुलाई 2017 के बाद हुआ हो या जिनका प्रसव 01 अप्रैल 2018 के बाद हुआ हो। कोई हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न हो इसलिये स्वास्थ्य कर्मी गांव - गांव जा कर हितग्राहियों को तलाश रहे हैं। उनके समग्र आई.डी., आधार कार्ड, टीकाकरण, 04 जांचे, डिस्चार्ज टिकट, बैंक आई.डी. की जानकारी एकत्रित की जा रही है। सभी पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित कर उनका सम्मान किया जावेगा।

कैरियर काउन्सेलिंग कार्यक्रम मे बच्चों की अभिरुचि के आधार पर दें सलाह

कैरियर काउन्सेलिंग कार्यक्रम मे बच्चों की अभिरुचि के आधार पर दें सलाह



अनूपपुर 11 जून 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि 12 वी के बच्चो के लिए चलायी जा रही करियर काउंसिलिंग मे बच्चों  की अभिरुचि पर विशेष ध्यान देना महत्वपूर्ण है। बच्चो से जुडने के लिए ऐसा वातावरण बनाए ताकि वे अपनी बात सहजता से कह पाये । काउंसिलिंग मे सर्वप्रथम बच्चो को विभिन्न विधाओं से जुड़ी करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक प्रक्रियाओं की विधिवत जानकारी दें। इसके पश्चात उनकी अभिरुचि को जानकार रुचि पर आधारित सलाह एवं परामर्श दे। काउंसिलिंग मे यह बात महत्वपूर्ण है कि बच्चो से जुड़ाव का स्तर कैसा है। तभी बच्चे की रुचि एवं इच्छाशक्ति का वास्तविक अनुमान लगाया जा सकता है। आपने इस विषय मे विशेष ध्यान सुनिश्चित करने के निर्देश ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री यू के बघेल को दिये हैं। 

स्वरोजगार योजनाओ का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु करें युद्धस्तर पर प्रयास - कलेक्टर

स्वरोजगार योजनाओ का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु करें युद्धस्तर पर प्रयास - कलेक्टर
4 अगस्त को राज्यस्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन भोपाल मे



अनूपपुर 11 जून 2018/  आगामी विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त संबन्धित विभागो को स्वरोजगार योजनाओ ( मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि) मे दिये गए लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करने के लिए कहा है। आपने कहा निर्वाचन प्रक्रिया के कारण विकास कार्यों मे न्यनुतम व्यवधान हो यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर नियमित रूप से कार्यवाही करे। योजनाओ का विस्तृत प्रचार प्रसार करने के लिए मैदानी अमलों का सहयोग ले। साथ ही विभागीय एवं कार्यालयीन स्तर की कार्यवाही भी समय से पूर्ण करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इन विषयो मे कोई भी समस्या आने पर अविलंब सूचित करे। आपने बताया कि 4 अगस्त को भोपाल मे स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन मे अनूपपुर के सफल स्वरोजगारी भोपाल जाएंगे।

ज़िले के युवाओं का रोजगार मेलो के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या मे नियोजन कराएं

ज़िले के युवाओं का  रोजगार मेलो के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या मे नियोजन कराएं 



अनूपपुर 11 जून 2018/ आगामी दिनो मे ज़िले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु दो बड़े आयोजन किए जाने वाले हैं। 14 जून को रीवा मे वृहद टूरिज़्म जॉब फेयर एवं 19 जून को आईटीआई अनूपपुर मे रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त रोजगार मूलक विभागो ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, आदिम जाति कल्याण, आजीविका, हथकरघा एवं ग्रामोद्योग,अंत्यावसायी आदि को निर्देशित किया है कि इच्छुक एवं पात्र युवाओं को रोजगार मेले मे आने वाली कंपनियों एवं उनकी जरूरतों पर आधारित नियोजन के प्रकारो के बारे मे विस्तार से समझाये। साथ ही बाहर जाकर काम करने के संबंध मे आवश्यक समझाइश दें ताकि अधिक से अधिक संख्या मे युवाओं को नियोजित कर उनकी आजीविका मे सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।

मानसून को ध्यान मे रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाए करें सुनिश्चित

मानसून को ध्यान मे रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाए करें सुनिश्चित - कलेक्टर



अनूपपुर 11 जून 2018/ शहर, नगरपालिका क्षेत्र, गाँव आदि मे पूर्व की वर्षा के आधार पर की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अतिरिक्त सावधानी हेतु व्यवस्थाए सुनिश्चित करे। ऐसे स्थल जो ऐतिहासिक रूप से भारी वर्षा होने पर जल मग्न हो सकते हैं अथवा उनके संपर्क मार्गो मे व्यवधान उत्पन्न हो सकता है ऐसे स्थानो का चिंहांकन कर ऐसी स्थितियों से निपटने हेतु उपयुक्त प्रबंध करे। शहर के जल निकासी हेतु नाली नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कराएं। ऐसे  स्थल जो जलमग्न हो सकते हैं वहाँ बाढ़ की स्थित से निपटने के लिए सुरक्षित स्थानो का चयन एवं सूचना प्रसारण की व्यवस्था के साथ वहाँ के निवासियों को आवश्यक जानकारियों का प्रदाय करे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त निर्देश सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद  के साथ आवश्यक जानकारियों के प्रदाय हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं कार्यपालन यंत्री डबल्यूआरडी को दिये। मॉनसून मे होने वाली बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक सलाह देने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं  स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग को सतत मॉनिटरिंग एवं आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने हेतु श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्देशित किया है।

बैंको से संबन्धित सीएम हेल्प लाइन प्रकरणो पर दें विशेष ध्यान सारे किओस्क मे सीसीटीवी लगाने का करें प्रबंध

बैंको से संबन्धित सीएम हेल्प लाइन प्रकरणो पर दें विशेष ध्यान
सारे किओस्क मे सीसीटीवी लगाने का करें प्रबंध



अनूपपुर 11 जून 2018/ सीएम हेल्पलाइन मे बैंको से संबन्धित  लगातार एक ही प्रकार की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एलडीएम श्री पीसी पांडे को निर्देशित किया है कि ऐसी समस्याओ का चिंहांकन कर आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करे ताकि हितग्राहियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आपने बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के माध्यम से एवं किओस्क के माध्यम से हो रहे हितलाभ अंतरण मे आ रही समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए किओस्क मे सीसीटीवी कैमेरे की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया है। आवर्ती समस्याएँ जैसे आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर अपडेट न रहना आदि समस्याओ से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर आम जनो को जागरूक करें। इसके साथ ही छात्रवृत्ति अंतरण मे बैंक के स्तर पर आ रही समस्या का विस्तृत अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

लोक सेवा गारंटी मे अधिसूचित सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से ही करे स्वीकार

लोक सेवा गारंटी मे अधिसूचित सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से ही करे स्वीकार



अनूपपुर 11 जून 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज समस्त ज़िलाधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं कि ज़िला कार्यालय अथवा उनके अंतर्गत विकासखंड कार्यालयों से प्रदान की जाने वाली ऐसी सेवाए जो लोक सेवा गारंटी अधिनियम मे चिन्हित है, उनके आवेदन लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ही स्वेककर करे। सेवाओं के प्रदाय की मॉनिटरिंग के लिए आवेदनो का पोर्टल मे दर्ज होना आवश्यक है। ऐसा होने पर सेवा प्रदाय की उत्कृष्टता बनाई राखी जा सकती है। आपने समस्त अधिकारियों को अनिवार्यतः यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

13 जून को ज़िला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन जनकल्याण योजना का दिया जाएगा लाभ

13 जून को ज़िला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन  
जनकल्याण योजना का दिया जाएगा लाभ



अनूपपुर 11 जून 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि 13 जून को ज़िले के समस्त विकासखंडों एवं ज़िला मुख्यालय मे ज़िला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय असंगठित श्रमिकों को जन कल्याण योजना (संबल) द्वारा लाभ वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के प्रसारण के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था रहेगी। आपके द्वारा समस्त संबन्धित अधिकारियों को हितग्राहियों को लाभ अंतरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक औपचरिकताए पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। आपने यह भी कहा है कि यह प्रयास करें की कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।

उल्लेखनीय है कि असंगठित श्रमिकों के संरक्षण एवं विकास हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रवर्तित जन कल्याण योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण प्रसूति सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिकों को गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जॉच कराने पर रूपये 4000 तथा प्रसव होने के बाद रूपये 12000 की सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु ग्राम पंचायत द्वारा रूपये 5000 नगद प्रदान किये जायेगें। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अंपगता होने पर 1 लाख की सहायता राशि दी जायेगी।असंगठित श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक शैक्षणिक शुल्क में छूट रहेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यवसायी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तथा प्रतियोगि परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क इलाज की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक वर्ष 1 लाख असंगठित श्रमिकों को स्व-रोजगार के लिये ऋण लेने पर सब्सिडी दी जोयेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की आय में वृद्धि हेतु ट्रेनिंग दी जायेगी।श्रमिकों को ई-रिक्शा एवं ई-लाडर हेतु अनुदान दिया जायेगा। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये मासिक फ्लेट रेट पर विद्युत कनेक्शन दिये जायेगे।

21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस



अनुपपुर 11 जून 2018/ कलेक्टर श्री अनुग्रह पी ने बताया गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है।इस अवसर हर स्कूल एवं पंचायत पर कार्यक्रमों के  आयोजन के साथ ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ज़िला मुख्यालय मे किया जाएगा। आपने समस्त संबन्धित अधिकारियों को इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें