Wednesday, July 4, 2018

ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी हेतु लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी

ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी हेतु लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी 
 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज परसवार अनूपपुर में की जानी है। एफएलसी कार्य हेतु श्री प्रदीप पाण्डेय उपयंत्री सर्वशिक्षा अभियान अनूपपुर, श्री पी.एल.वर्मन उपयंत्री सर्वशिक्षा अभियान अनूपपुर, श्री सुभाष मिश्रा उपयंत्री सर्वशिक्षा अभियान अनूपपुर, श्री संनत पटेल उपयंत्री सर्वशिक्षा अभियान अनूपपुर, श्री अजय सिंह उपयंत्री प्रधानमंत्री ग्रा. सड़क परियोजना अनूपपुर, श्री अमित शर्मा उपयंत्री प्रधानमंत्री ग्रा. सड़क परियोजना अनूपपुर, श्री आंनद उईके उपयंत्री ग्रामीण यंत्रीकी सेवा अनूपपुर, इंद्रजीत पटेल उपयंत्री ग्रामीण यंत्रीकी सेवा अनूपपुर, दुर्गेश अग्रवाल उपयंत्री ग्रामीण यंत्रीकी सेवा अनूपपुर,  डी.पी. अहिरवार उपयंत्री ग्रामीण यंत्रीकी सेवा अनूपपुर, सौरभ महतो उपयंत्री ग्रामीण यंत्रीकी सेवा अनूपपुर, रामखेलवान यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छुलहा जनपद जैतहरी, आशीष मिश्रा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कोलमी जनपद जैतहरी की ड्यूटी लगाई गई है। एफएलसी  कार्य में लगे सभी कर्मचारियों/अधिकारियों के एफएलसी हॉल हेतु प्रवेश पत्र तैयार किया जाना है। समस्त कर्मचारी अपना नाम/पता/कलर फोटो दो प्रतियों में एवं मोबाइल नम्बर जिला निर्वाचन कार्यालय अनूपपुर में तत्काल उपलब्ध कराये। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018

 
   
    कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के ऐसे युवक/युवतियां जो जिलें के मूल निवासी हो, जिन्होने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, जो किसी राष्ट्रीयकृत बैंक सहकारी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर) नहीं हो, यदि वो अपना कोई स्वयं का उद्योग या सेवा उद्यम स्थापित करना चाहता हो तो उन्हे इस योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से राशि 10 लाख से 2 करोड तक का ऋण स्वीकृत कराया जायेगा, योजना की परियोजना लागत (स्वीकृत ऋण) पर 15 प्रतिशत अधिकतम राशि 12 लाख की मार्जिन मनी सहायता, एवं परियोजना लागत पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान विभाग के माध्यम से प्रदाय की जायेगी।
     अनुसूचित जाति वर्ग के युवक/युवतियां जो उक्त पात्रता रखते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना रोजगार स्थापित करने के लिए स्वयं का उद्योग/सेवा उद्यम स्थापित करना चाहते है वो युवक/युवतियां प्रोजेक्ट रिर्पोट (परियोजना प्रपत्र) तैयार कराकर अपने समस्त प्रमाण-पत्रों सहित जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. अनूपपुर में दिनांक  15 जुलाई 2018 तक जमा करें। योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन समय में जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर कमरा नं. -86 स्थित कार्यालय में सम्पर्क करें।

महिला स्व-सहायता समूह करेंगे मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण

महिला स्व-सहायता समूह करेंगे मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण 
मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ली म.प्र. रोजगार गारंटी परिषद की बैठक 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा मनरेगा द्वारा कराये गये शत-प्रतिशत कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करवाया जायेगा। इस वर्ष मनरेगा के माध्यम से 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये निर्णय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में हुई म.प्र. रोजगार गारंटी परिषद सामान्य सभा की 5वीं बैठक में लिये गये। बैठक में राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता भी उपस्थित थे।
    मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण अंचल में अनेक परिसम्पत्तियों का निर्माण करवाया जाता है। इन कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीणों द्वारा ही करवाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में कराये जा रहे कार्यों का ग्राम के ही महिला स्व-सहायता समूह के कम से कम तीन सदस्यों के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाये। यह समूह एक सप्ताह में सम्पत्तियों और कार्यों का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट ग्राम-सभा को सौंपेगा। ग्राम-सभा में इस रिपोर्ट का ग्रामीणों के समक्ष वाचन किया जायेगा। जिन कार्यों में कमी पाई जायेगी, उसकी जिम्मेदारी निर्धारित कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। प्रत्येक ग्राम-सभा में जिला कलेक्टर का एक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगा। जिसके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाती है, उसे भी अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जायेगा। इसके लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में जन-सुनवाई पैनल भी गठित किया गया है।
    श्री भार्गव ने कहा कि वर्षा-काल में मनरेगा में वृक्षारोपण का कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराया जाये। इसके लिये ग्राम पंचायत को एजेंसी निर्धारित करें और पौध-रोपण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने कहा कि जो पौधे लगाये जायें, उनकी आयु 2 से 3 वर्ष तक की होना चाहिये। वृक्षारोपण के कार्य किसानों के खेत की मेढ़ पर, सार्वजनिक परिसर में, शासकीय भूमि पर, नहर किनारे आवश्यक रूप से करवाये जायेंगे।
    अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि मनरेगा के तहत कराये जा  रहे कार्यों की मॉनीटरिंग जियो-टेग एप के माध्यम से की जा रही है, जो देश में सर्वोत्तम एप है। प्रदेश में 29.85 लाख पूर्ण कार्यों में से 25.21 लाख कार्यों की जियो-टेगिंग की जा चुकी है।
    आयुक्त रोजगार गारंटी परिषद श्रीमती जी.व्ही. रश्मि ने बताया कि वर्ष 2018-19 में भारत सरकार द्वारा 20 करोड़ मानव दिवस रोजगार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान मजदूरी की दर 174 रुपये मानव दिवस के मान से 3480 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा।

ग्रीष्मकालीन मूंग की प्रोत्साहन राशि 800 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित

ग्रीष्मकालीन मूंग की प्रोत्साहन राशि 800 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित 
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में मूंग और उड़द की प्रोत्साहन राशि संबंधी निर्देश जारी 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    राज्य शासन ने ग्रीष्मकालीन मूंग के लिये 800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि निर्धारित की है। यह राशि कृषकों द्वारा अधिसूचित कृषि उपज मंडियों में 4 से 31 जुलाई तक मूंग और उड़द की बिक्री पर देय होगी। ग्रीष्मकालीन मूंग की दर कृषि उपज मंडियों में पिछले एक माह की औसत दरों के आधार पर तय की गई है। ग्रीष्मकालीन उड़द के लिये प्रोत्साहन राशि बिक्री अवधि के दौरान या बाद निर्धारित की जायेगी।
    किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश में उल्लेख है कि ग्रीष्मकालीन मूंग के दो हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्राच्छादन वाले 12 जिलों क्रमश: होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार और बालाघाट में मूंग की औसत उत्पादकता 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर नियत की गई है। ग्रीष्मकालीन उड़द के एक हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्राच्छादन वाले 8 जिले क्रमश: जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, डिण्डोरी, सिवनी, दमोह और हरदा में औसत उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 14 क्विंटल नियत की गई है। इन जिलों में जिले की प्राथमिक साख समितियों द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उत्पादक कृषकों के पंजीयन 20 जून 2018 तक किये गये। पंजीकृत किसान ही योजना की प्रोत्साहन राशि के लिये पात्र होंगे।
    राज्य शासन ने जिला स्तर पर योजना क्रियान्वयन के लिये जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की है। समिति के सदस्य सचिव उप संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास होंगे। राज्य स्तर पर योजना क्रियान्वयन का पर्यवेक्षण कृषि केबिनेट द्वारा किया जायेगा।

जनता को सुशासन देना सर्वोच्च प्राथमिकता - मुख्यमंत्री श्री चौहान

जनता को सुशासन देना सर्वोच्च प्राथमिकता - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में किया जन शिकायतों का निराकरण 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता को सुशासन देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारीगण जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये, उसी दिन निराकरण करने का प्रयास करें। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन के दौरान समाधान एक दिन और लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों की दर्जन भर जन शिकायतें सुनी और उनका समाधान तथा संबंधितों को 7 लाख रूपये से अधिक राशि का भुगतान कराया।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत जनता को समय पर सेवायें नहीं उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जाये। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई और प्रशस्ति पत्र दिये। साथ ही कमजोर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत जहाँ पंजीयन कम हुआ है, वहाँ पंजीयन संख्या बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिये। सभी पात्र गर्भवती महिलाओं का पंजीयन और प्रसूति सहायता देना सुनिश्चित करने, भूमि का पट्टा देने आदि के निर्देश दिये। इसी तरह आकांक्षी विकासखण्डों में आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिये।
किसानों को शेष राशि का शीघ्र भुगतान करें
    श्री चौहान ने किसानों को चना, मसूर की बिक्री राशि, भावांतर की राशि एवं किसान समृद्धि योजना की शेष प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया है कि किसानों को अपनी उपज की बिक्री में किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिये। कोई भी जायज किसान इससे वंचित नहीं रहना चाहिये तथा इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होना चाहिये। इस दौरान बताया गया कि 4 से 31 जुलाई तक कृषि उपज मंडियों में उड़द और मूंग की खरीदी की जायेगी।
सहरिया, भारिया और बैगा महिलाओं को गत दिसम्बर माह से मिलेंगे एक हजार रूपये
    मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, भारिया और बैगा महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। सभी पात्र बहनों को यह राशि विगत दिसम्बर माह से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों को यह राशि नहीं मिली है, उनके बैंक खातों में शीघ्र पहुँचायी जाये। वे अपने बच्चों को पौष्टिक आहार दे सकें। उन्होंने चरण पादुका योजना के अंतर्गत शेष बचे हितग्राहियों को शीघ्र जूते-चप्पल, साड़ी एवं पानी की कुप्पी वितरित करने के निर्देश दिये हैं।
अपराधियों से पूरी दृढ़ता और कठोरता से निबटें
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाये। साथ ही अवैध शराब और अश्लील साहित्य के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को और तेज किया जाये। उन्होंने कहा है कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार के लिये सर्वोपरि है। बेटियों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति पूरी संवेदना रखें तथा अपराधियों से पूरी दृढ़ता और कठोरता से निबटें। उन्होंने बताया कि सतना की घटना में पीड़ित बच्ची को एम्स में इलाज के लिये एयर एंबूलेंस से दिल्ली भेजा गया।
बेटियों के अपराधियों को फाँसी की सजा दिलाने का प्रयास
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पहले मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बेटियों के साथ हुई घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त  की है। इसे गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन नराधमों को फाँसी की सजा दिलाने के पूरे प्रयास करें। मंदसौर और सतना की घटनाओं की शीघ्र विवेचना पूरी कर चालान प्रस्तुत किया जाए। ग्वालियर की घटना का चालान प्रस्तुत हो गया है। उसकी जल्दी सुनवायी पूरी कराने तथा इंदौर और धार की घटनाओं पर अपराधियों को न्यायालयों द्वारा फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है, उसकी माननीय उच्च न्यायालय से शीघ्र पुष्टि कराने का प्रयास करें, जिससे अपराधियों को फाँसी पर लटकाया जा सके। श्री चौहान ने स्पष्ट कहा की समाज में ऐसे नरपिशाचों के लिए कोई जगह नही हैं। हम उन्हें फाँसी तक नहीं छोड़ेंगे।
12 आवेदकों की समस्याओं का समाधान हुआ
    शिवपुरी की तहसील कोलारस के ग्राम अटरनी निवासी इन्द्र सेन ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 5 लाख रूपये का ऋण लिया था। इसकी अनुदान राशि डेढ़ लाख रूपये प्राप्त हुई। इसी तरह राजगढ़ के ग्राम जोगीपुरा निवासी श्री मांगीलाल सोंधिया की पत्नी की कुंए में गिरने से मृत्यु हो गई थी जो प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना में बीमित थी। किन्तु कंपनी द्वारा उनका बीमा दावे का भुगतान नहीं किया जा रहा था। समाधान ऑनलाइन में प्रकरण प्राप्त होने पर दो लाख रूपये का भुगतान मिल गया। घटना का विवरण मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बीमा कंपनी की भूमिका पर गहन अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रकरण की वस्तुस्थिति से केन्द्र सरकार को अवगत करायेंगे। खंडवा, हरसूद के ग्राम प्रतापपुरा निवासी लक्ष्मण सिंह यादव 40 प्रतिशत नि:शक्त है, फिर भी उन्हें नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिला था। समाधान में आवेदन करने पर उन्हें एक लाख रूपये की सहायता राशि प्राप्त हो गई। कटनी जिले के रीठी विकासखंड गांव बिलेरी निवासी श्री सुनीत कुमार पटेल ने 217 क्विंटल से अधिक धान का समिति मे विक्रय किया था। बोनस की राशि 43 हजार 520 रूपये का भुगतान प्राप्त हो गया। नरसिंहपुर विकासखण्ड चॉपरपाठा गांव अजसरा निवासी श्री विनोद साहू को कृषि विभाग से पाइप क्रय करने के अनुदान की राशि 4500 रूपये का भुगतान मिल गया। खरगोन के विकासखण्ड  बड़वाह ग्राम बेतालिया निवासी श्री सुंदरलाल हिरवे को प्रधानमंत्री आवास की चौथी किश्त की मजदूरी का भुगतान 10 हजार 344 रूपये प्राप्त हुआ। बालाघाट तहसील वारासिवनी के गांव कोसते निवासी श्री संतोष मदनकर को मनरेगा की सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण की 23 दिन की मजदूरी का भुगतान प्राप्त हुआ। ग्वालियर लश्कर निवासी सुश्री रजनी राठौर को बी एड की छात्रवृत्ति राशि 7 हजार 830 रूपये का भुगतान प्राप्त हुआ। दमोह विकासखण्ड जबेरा गांव सिगरामपुर निवासी हरिराम चौधरी को भवन निर्माण मजदूरी का 26 हजार 4 सौ रूपये का भुगतान मिला। सतना के ग्राम रामनगर निवासी श्री वैभव पांडे को विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना की राशि 2 हजार का भुगतान प्राप्त हुआ। डिंडोरी विकासखण्ड बजंग गांव गीधा निवासी श्री सुरेश कुमार ठाकुर के भवन में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास रिक्त करने के बाद भी किराया नहीं दिया समाधान में प्रकरण प्रस्तुत करने पर उन्हें शेष किराया राशि एक लाख 52 हजार 216 रूपये प्राप्त हो गए।

नरपिशाच धरती पर रहने लायक नहीं, उनकी सजा सिर्फ फांसी है - मुख्यमंत्री श्री चौहान

नरपिशाच धरती पर रहने लायक नहीं, उनकी सजा सिर्फ फांसी है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 

अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, मंदसौर और सतना में मासूम बेटियों से हुई ज्यादती की घटनाओं के संबंध में कहा है कि ये घटनाएं हृदय विदारक हैं, अंदर तक झकझोर देती हैं। जो लोग ऐसा काम करते हैं, वे राक्षस हैं, नरपिशाच हैं। ऐसे लोग धरती पर रहने लायक नहीं हैं। ऐसे व्यक्तियों को फाँसी के फंदे पर लटकाना चाहिये। इसके बिना खौफ पैदा नहीं होगा।
    श्री चौहान ने आज यहां इलेट्रानिक मीडिया में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है कि निचली अदालत में दरिंदों को फाँसी की सजा हो जाती है। फिर ऊपरी अदालतों में प्रकरण जाता है और प्रक्रिया लंबी हो जाती है। दुष्टों को फाँसी देने में देर हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जल्दी सुनवाई के लिये फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने के लिये सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि उच्च अदालतों में भी फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाकर सुनवाई होना चाहिये ताकि जल्दी से जल्दी ऐसे नरपिशाचों को फांसी हो सके।
    श्री चौहान ने कहा कि वे अभियान चलायेंगे कि मासूम बेटियों से ज्यादती करने वाले दरिदों को किसी भी कीमत पर फाँसी की सजा मिले। उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को जेल से कदापि नहीं छोड़ा जाना चाहिये। ऐसे लोग मानसिक रूप से विकृत हैं। वे दोबारा समाज में आकर फिर घिनौना काम करेंगे। इनका सही ठिकाना यह दुनिया नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि मुझे दरिंदगी का शिकार हुई बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता है। उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना मेरी सरकार का परम कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल का तीसरा चरण

मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल का तीसरा चरण 
प्रारंभिक असफलताओं से निराश नहीं हों, आगे बढ़ने का साहस रखें-मुख्यमंत्री, एक लाख विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर देने चार अगस्त को लगेगा रोजगार मेला 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे असफलताओं से निराश नहीं हों। आगे बढ़ने की इच्छा और साहस बनाये रखें। एक राह बंद होती है, तो हजारों राहें खुलती हैं। रास्ते हजार हैं। विकल्प बहुत हैं। श्री चौहान आज यहाँ सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल - छू लेंगे आसमां के अंतर्गत तीसरे चरण की काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कॅरियर काउंसलिंग स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आदिम जाति कल्याण और कौशल विकास विभागों का संयुक्त प्रयास है। यह काउंसलिंग 12वीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों के लिये आयोजित की गई है, जो परीक्षा में अपेक्षित परिणाम नहीं ला पाए।
नया इतिहास लिखने केलिये तैयार रहें
    मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी चार अगस्त को एक लाख बच्चों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिये विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि समय और परिस्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं। हमेशा अच्छा होने की उम्मीद रखें। निराशाओं को अपने पास नहीं फटकने दें। आगे बढ़ने का जुनून रखें और नया इतिहास लिखने केलिये तैयार रहें।
    श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये अनूठी योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे पैसों के अभाव के कारण उनकी पढ़ाई बीच में न छूटे। यदि वे अपना काम शुरू करना चाहते हैं, तो किसी प्रकार की बाधा न आये। उन्होंने कहा जीवन में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ कौशल सम्पन्न लोगों की हमेशा जरूरत रहती है। ऐसे क्षेत्रों का चुनाव करें और असफलता से न घबराते हुए फिर से प्रयास करें। जो लगातार कोशिश करते हैं, उनकी हार नहीं होती।
निरंतर आगे बढ़ें
    श्री चौहान ने स्वामी विवेकानंद के वक्तव्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हताश और निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अपेक्षित परिणाम नहीं लाने पर लोगों की टिप्पणियों पर भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे कम नंबरों के कारण अपने बच्चों को कमतर नहीं आंकें। उनकी प्रतिभा में कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में ईश्वर ने समान प्रतिभा, बुद्धि, क्षमता और ऊर्जा दी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने पर भरोसा रखें। आगे कई रास्ते हैं। कई विकल्प हैं। जीवन में निरंतर आगे बढ़ें। उन्होंने दुनिया के कुछ महान व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रारंभिक असफलताओं के बाद उन्होंने ऐसे काम किए, जो आज पूरी दुनिया याद करती है। श्री चौहान ने कहा कि अहंकार से दूर रहें, धैर्य रखें, उत्साह रखें और  स्वयं पर विश्वास रखें। आगे बढने का यहीं मंत्र है।
स्मार्ट क्लास के लिये बनेगा हाल
    श्री चौहान ने सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिये 200 बच्चों की क्षमता का हाल बनवाने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कॅरियर काउंसलिंग केन्द्रों में उपस्थित विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें उत्साहवर्धक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
    स्कूल शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में अनेक योजनाएं तैयार की गई हैं। इन योजनाओं का पूरा लाभ उठायें और अपना कॅरियर सँवारें।
    माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री एस.आर. मोहंती ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग 21 से 31 मई तक आयोजित हुई थी, जिसमें 29 हजार 478 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनके नंबर 70 प्रतिशत से ऊपर थे। दूसरे चरण की काउंसलिंग 08 से 15 जून तक आयोजित की गई, जिसमें 70 प्रतिशत तक के विद्यार्थियों शामिल थे। तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे बच्चे शामिल हो रहे हैं, जो अपेक्षित परिणाम नहीं ला पाये। तीसरे चरण की काउंसलिंग 355 केन्द्रों में चल रही है।
    इस अवसर पर मध्यप्रदेश रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्री एस.एम. मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने आभार व्यक्त किया। 

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया से मिले पदक विजेता खिलाड़ी

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया से मिले पदक विजेता खिलाड़ी 
 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से आज यहाँ जकार्ता में पिछले दिनों आयोजित एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाने वाली मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की प्रतिभावान सेलिंग खिलाड़ी एकता यादव और शैला चार्ल्स  तथा कोरिया में गत दिवस आयोजित एशियन जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में देश को दो रजत पदक दिलाने वाले मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के होनहार रोइंग खिलाड़ी मंगल सिंह, नीतेश भारद्वाज, रोहित सेंधव और विजय पाल सिंह ने सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री ने वाटर स्पोर्ट्स अकादमियों के खिलाड़ियों द्वारा एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप और एशियन जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के सेलिंग प्रशिक्षक श्री जी.एल. यादव एवं रोइंग प्रशिक्षक कैप्टन दलबीर सिंह मौजूद थे।
    उल्लेखनीय है कि जकार्ता में पिछले दिनों आयोजित एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप के 49बत थ्ग् क्लास बोट इवेन्ट में मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी एकता यादव और शैला चार्ल्स की जोड़ी ने देश को कांस्य पदक दिलाया। इसी तरह कोरिया में गत दिवस आयोजित एशियन जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी मंगल सिंह और नीतेश भारद्वाज की जोड़ी ने जूनियर मेन क्वाटरपूल स्कल तथा रोहित सेंधव और विजय पाल सिंह की जोड़ी ने जूनियर मेन कॉक्सलेस फोर इवेन्ट में एक-एक रजत पदक देश को दिलाए।

मध्यप्रदेश में आरोग्यम नाम से विकसित होंगे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर

मध्यप्रदेश में आरोग्यम नाम से विकसित होंगे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर 
 
अनुपपुर | 04-जुलाई-2018
 
   
    मध्यप्रदेश के 25 जिलों में इस वर्ष सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सिविल डिस्पेंसरी को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। इनका नाम मध्यप्रदेश आरोग्यम (सेहत एवं सुकून केन्द्र) होगा। अगले वर्ष शेष जिलों में हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र विकसित किये जायेंगे। उप स्वास्थ्य केन्द्रों को विकसित करने की प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी।
    हब एण्ड स्पोक्स मॉडल पर आधारित कॉम्प्रीहेन्सिव प्रायमरी हेल्थ केयर की अवधारणा पर आगे बढ़ते हुए राज्य ने तय किया है कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रभावी रिफरल केन्द्र बनाया जाये, जहाँ सभी 12 तरह की चिन्हित सेवाएँ उपलब्ध हों। इन केन्द्रों पर अन्य सेवाओं के साथ असंचारी रोग डायबिटीज, हायपरटेंशन, ह्रदय रोग तथा कैंसर के बारे में परीक्षण और प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाना राज्य की प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में पीएचसी-हेल्थ एण्ड वेलफेयर सेंटर पर आयुष चिकित्सा सेवाएँ भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
    अभी प्रदेश के 25 जिलों में राजगढ़, सीहोर, बैतूल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, भिण्ड, गुना, श्योपुर, बड़वानी, खण्डवा, देवास, उज्जैन, डिण्डौरी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, शहडोल, सतना, अनूपपुर, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह और पन्ना को शामिल किया गया है। प्रारंभिक तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार गैप असेसमेंट एनालिसिस किया गया है। तदनुसार मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

15 जुलाई के वृक्षारोपण महाभियान हेतु किया गया जागरूक

15 जुलाई के वृक्षारोपण महाभियान हेतु किया गया जागरूक


अनूपपुर 4 जुलाई 2018/  अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में माँ नर्मदा तट के ग्राम(चंदन घाट) कछराटोला में 15 जुलाई वृक्षारोपण के सम्बंध में नर्मदा सेवा समिति एवं प्रस्फुटन समितियों की जागरूकता चौपाल आयोजित की गई।।चौपाल मे वृक्षारोपण महाभियान के पंजीकरण, विभागों को दिए जाने वाले सहयोग,मूख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल)योजना,स्वक्ष भारत अभियान, नर्मदा सेवा मिशन के कार्यों के सम्बंध में चर्चा की गई ।। माँ नर्मदा के तट पर सांकेतिक वृक्षारोपण एवं नर्मदाष्टक का वाचन कर माँ नर्मदा का पूजन भी किया गया।।

सफलता की कहानी सहाना का सहारा बनी संबल योजना

सफलता की कहानी
सहाना का सहारा बनी संबल योजना



अनूपपुर 4 जुलाई 2018/ निरंतर आगे बढ़ते रहना ही जीवन है। समस्याओं का सामना कर प्रगति पथ पर बढ़ना मनुष्य की स्वाभाविक वृत्ति है। समस्याएँ अगर विकट हों तो उनका सामना करना इन पंक्तियों के शब्दो जितना आसान नहीं होता है। ऐसी परिस्थितियों मे सही साथ मिल जाए, संबल मिल जाए तो इन परेशानियों, समस्याओं से निकलकर सतत विकास के पथ पर चल  पाना संभव हो पाता है। जब नियति ने अनूपपुर मे निवासरत सहाना बेगम की कठिन परीक्षा ली तब उन्हे  संबल मिला मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) से। सहाना  बेगम के पति जमील खान जो की घरों के निर्माण का कार्य करते थे। कुछ समय पहले कार्य के दौरान दुर्घटना मे उनकी मृत्यु हो गयी। घर की आजीविका के स्तम्भ के चले जाने पर सहाना असहाय सा महसूस कर रही थी। तभी नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा सहाना बेगम को बताया गया आपकी समस्या का समाधान तो हम नहीं कर सकते परंतु समस्या से उबर कर आगे बढ़ते रहने के लिए शासन द्वारा क्रियान्वित जनकल्याण योजना के सहयोग से आप अपनी एवं परिवार की आजीविका की सुरक्षा अवश्य कर सकती हैं। नगरपालिका द्वारा सहाना बेगम को तुरंत अन्त्येष्टि राशि 5000 रुपये प्रदान की गयी। इसके पश्चात सहाना बेगम को 4 लाख रुपये अनुग्रह राशि भी प्रदान की गयी है। सहाना अब इस राशि का उपयोग  कृषि और किसी छोटे व्यवसाय मे करना चाहती हैं ताकि वह पहले की तरह आत्मनिर्भर बनी रहें। सहाना बेगम ने मध्यप्रदेश शासन की इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। 

प्रमुख सचिव श्री वीएल कांताराव स्वरोजगार योजनाओ की आज करेंगे समीक्षा

प्रमुख सचिव श्री वीएल कांताराव स्वरोजगार योजनाओ की आज करेंगे समीक्षा



अनूपपुर 4 जुलाई 2018/  कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया है कि प्रमुख सचिव सुछ्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग श्री वी एल कांताराव आज 5 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार मे स्वरोजगार योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे। श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त रोजगार मूलक विभागों के अधिकारियों एवं ज़िला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड के सदस्यों को संबन्धित योजनाओं की वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे निर्धारित समय शाम 4 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। आपने बताया कि श्री राव निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र कदमटोला का भ्रमण करेंगे । इसके पश्चात आप ज़िला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक मे स्वरोजगार योजनाओ की प्रगति एवं 4 अगस्त को भोपाल मे प्रस्तावित स्वरोजगार सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री राव 6 जुलाई को शहडोल एवं 7 जुलाई को उमरिया के भ्रमण मे रहेंगे। भ्रमण के दौरान आप शहडोल एवं उमरिया मे ज़िला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक मे शामिल होंगे साथ ही औद्योगिक क्षेत्र नरसरहा (शहडोल) एवं बड़वार औद्योगिक क्षेत्र (उमरिया) का भ्रमण करेंगे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें