Wednesday, July 18, 2018

मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता आज लेंगे विशेष बैठक

मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुप्ता आज लेंगे विशेष बैठक 
 
अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री उईके ने बताया कि राज्य शासन की “ सुखी व्यापारी- समृद्ध व्यापार ” की संकल्पना को मूर्त रूप देकर व्यापार में प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में लाने हेतु मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मदन मोहन गुप्ता प्रदेश के समस्त जिलो के व्यावसायिक संगठनों/ चेम्बर ओफ कॉमर्स/स्थानीय संगठनों के साथ बैठक कर सुझाव ले रहे हैं। इसी क्रम में श्री गुप्ता 19 जुलाई को अपराहृ 1 बजे अनूपपुर के जिला पंचायत सभागार में जिले के सभी वर्गों के व्यापारियों की बैठक लेंगे।
    बैठक में मध्यप्रदेश में व्यापारियों/व्यवसायियों को व्यापार हेतु सुविधाओं में विस्तार, व्यापार/व्यवसाय में आने वाली कठिनाइयों, व्यापार नीति के निर्माण के सम्बंध में सुझाव प्राप्त किये जाएँगे। आपने बताया कि जिला स्तरीय बैठक के पश्चात प्रशासकीय अधिकारियों से चर्चा कर जिले में व्यापार हेतु बुनियादी सुविधाओं की जानकारी एवं सुझाव लिए जाएँगे। आगामी समय में भोपाल में मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में व्यापारियोंध्व्यवसायियों की महापंचायत का आयोजन किया जाना है जहाँ इन सुझावों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सम्मिलित होने वाले अपेक्षित व्यापारी
    श्री उईके ने बैठक में जिले के समस्त व्यावसायिक संगठनों उदाहरणार्थ किराना व्यापारी, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी, दवा, हार्डवेयर, स्वर्ण, फल, सब्जी विक्रेता, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो, फुटकर गल्ला, स्थानीय चेम्बर ओफ कामर्स अन्य सभी छोटे बड़े संगठनों के जिला कार्यकारी समिति एवं सदस्यों को आमंत्रित किया है। असंगठित श्रमिक एवं छोटे व्यापारियों समेत ठेलाध् रेडी लगाकर, सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले, हाकर्स अत्यंत सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमी भी इस बैठक में आमंत्रित हैं।
    बैठक में वित्त, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य कर, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नापतौल, एमपी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फसिलिटेशन, ट्राइफेक के अधिकारियों समेत जिला अग्रणी प्रबंधक उपस्थित रहेंगे।
    व्यापारियों की बैठक के पश्चात श्री गुप्ता अनूपपुर जिले के बुद्धिजीवी पत्रकारों से व्यापार को बढ़ावा देने के विषय में पत्रकार वार्ता करेंगे।
 

चचाई डेम के औचक निरीक्षण के दौरान अवैध मछली पकड़ने वालो से 50 किलो मछली जप्त

चचाई डेम के औचक निरीक्षण के दौरान अवैध मछली पकड़ने वालो से 50 किलो मछली जप्त 

अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्य प्रजनन काल होने के कारण मछली पकड़ना प्रतिबंधित होने के कारण मत्स्य पालन विभाग द्वारा चचाई डैम के औचक निरीक्षण के दौरान अवैध मछली पकड़ने वालों पर कार्यवाही पर पाचस किलो मछली जप्ती की कार्यवाही की गई है। उक्तराशय की जानकारी देते हुये सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया है कि जब्त मछली की नीलामी से पैतीस सौ रूपये की राशि प्राप्त की गई है जिसे सरकारी कोष में जमा किया गया है। 
 

खुलें में शौच से मुक्त गांव की परिकल्पना को सकार करने अभियान से जुडे छात्र-छात्राएं

खुलें में शौच से मुक्त गांव की परिकल्पना को सकार करने अभियान से जुडे छात्र-छात्राएं 

अनुपपुर | 18-जुलाई-2018

 
 
    स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में खुलें में शौच से मुक्त गांव के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जिला, ब्लाक तथा ग्राम स्तरीय शासकीय सेवकों तथा स्वयं सेवी समाजिक कार्यकर्ताओं स्कूली छात्र-छात्राओं  द्वारा गांव-गांव मॉर्निग फॉलोअप कर खुलें में शौच जाने वाले लोगों को जागरूक करने निरंतर भ्रमण कर समझाईश दी जा रही है।  प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में मॉर्निग फॉलोअप टीम गांव के मजरे टोले के शौच वाले स्थानों को चिन्हित कर दस्तक देने से धीरे-धीरे ग्रामीणों में बदलाव के संकेत मिलने लगे है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में सतत् रूप से चलाये जा रहे अभियान के तहत जन अभियान परिषद के बी.एस.डब्लू के छात्र-छात्राएं मेंन्टर्स के साथ ही ग्राम स्तरीय मैदानी अमले व स्कूली छात्र छात्राऐं इस कार्य में उत्साह पूर्वक सहभागी बन स्वच्छता की अलख जागाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। जिला स्तरीय अधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता अभियान को गति देने गांव-गांव जा कर मॉर्निग फॉलोअप व रात्रि चौपाल तथा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर रहे है। कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ की छात्राओं ने किरगी ग्राम पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर दल बल किरगी गांव में सुबह-सुबह निकल पडे़ खुलें में शौच जाने वाले लोगों को रोककर समझाईश दी तथा शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करने की शपथ् दिलाई।

मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष की पत्रकारवार्ता आज

मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष की पत्रकारवार्ता आज 

अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मदन मोहन गुप्ता 19 जुलाई 2018 को जिले के प्रवास पर रहेगे श्री गुप्ता राज्य शासन की “सुखी व्यापारी- समृद्ध व्यापार” की संकल्पना को मूर्त रूप देकर व्यापार में प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में लाने हेतु जिले के व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगें इसके पूर्व श्री गुप्ता जिले के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के साथ सर्क्रि्रट हाउस अनूपपुर (इंदिरा तिराहा के पास) अपराहृ 12 बजे पत्रकारवार्ता  करेंगें। पत्रकारों से पत्रकारवार्ता में पहुचने की अपील जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र के महाप्रबंधक श्री के.आर. उइके ने की है।
 

जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी की उपस्थिति में हुआ त्वरित निदान

जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी की उपस्थिति में हुआ त्वरित निदान 

अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
      जनसुनवाई में ग्राम कोदैली पो. रामपुर अनूपपुर निवासी पूरब प्रसाद यादव पिता भूपतराम यादव ने जोहन यादव द्वारा पाइप का पानी रोक देने से हुये भराव पानी निकासी खोलवाये जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत बरबसपुर वार्ड नं. 20 निवासी केदारनाथ गुप्ता ने जिला सहकारी समिति मर्यादित सोसायटी विभाग द्वारा खाद एवं बीज की राशि नही दिये जाने के संबंध में, ग्राम खोली प.ह.देवरी तह. व जिला अनूपपुर निवासी पंचू बैगा पिता सेमलिया ने भूमि को जबरन कब्जा करने एवं मना करने पर गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा करने के संबंध में, ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा, निवासी ददनीराम चौधरी पिता पियरवा ने पुस्तैनी भूमियां ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा जिला अनूपपुर म.प्र. स्थित को प्रार्थी के नाम राजस्व अभिलेखों में रिकार्ड सुधार के संबंध में, ग्राम बकही तह. अनूपपुर निवासी भीखम महरा पिता बाबुराम ने महुआ, बोरवेल, कुंआ, एवं पम्प हाउस का मुआवजा भुगतान कराने जाने के संबंध में। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।
 

योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये शासकीय सेवकों को मुख्यालय में रहने के निर्देश

योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये शासकीय सेवकों को मुख्यालय में रहने के निर्देश 
 
अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के संचालन, क्रियान्वयन समय-सीमा के अंदर संपंन नही हो पाने शासकीय कार्य प्रभावित होने शिकायत की स्थिति निर्मित होने आदि कारणों को दृष्टिगत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिला अंतर्गत कार्यालय विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में उपस्थित, निवासरत रहने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय-सीमा में शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने एवं शासकीय योजनाओं संचालन एवं निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये आपने जिले के सभी अनुविभागीय, तहसील, जनपद पंचायत अंतर्गत पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थित निवासरत रहने के निर्देश दिये है।
 

बीते 24 घंटे में जिलें में 28.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 28.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 28.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र जैतहरी में 23.2 मिमी, अमरकंटक में 21.2, अनूपपुर में 14.2, पुष्पराजगढ में 4.0 मिमी, बिजुरी में 40.2 मिमी, वेंकटनगर में 40.0 मिमी, बेनीबारी में 18.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

स्टार्ट अप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

स्टार्ट अप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
स्टार्ट अप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, आष्टा-सीहोर के लिये सड़क मार्ग से रवाना हुई यात्रा 
अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से आव्हान किया कि स्टार्ट अप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें। इसमें पूँजी आदि का सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और समृद्ध राज्य बनाना है। श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में स्टार्टअप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा को फ्लेग ऑफ कर रहे थे। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नये विचारों के साथ कुछ नया करने की जिद्, जुनून और जज्बा रखने वालों के लिये स्टार्ट अप इंडिया है। अभियान में नये विचारों की नई राह पर चलने के लिये युवाओं को प्रेरित, प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि पिटी-पिटाई लीक पर चलकर नया नहीं किया जा सकता। मध्यप्रदेश को विकास के नये आयाम तक पहुँचाने के लिये नयी राह पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार नवाचारों को क्रियान्वित करने के हर प्रयास के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करेगी। युवाओं को पूँजी आदि का पूरा सहयोग और सहायता स्टार्ट अप कार्यक्रम में मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को पहले बीमारू से विकसित राज्य बनाया, फिर विकासशील फिर अब समृद्ध राज्य बनाना है। इसमें स्टार्टअप की महती भूमिका है।
    इस अवसर पर बताया गया कि स्टार्टअप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर मण्डीदीप, विदिशा, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, सागर, गुना, ग्वालियर, उज्जैन होते हुये इंदौर में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा भी उपस्थित थे। 

नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक प्रारम्भ होगी

नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक प्रारम्भ होगी 
संबल योजना के हितग्राहियों के बच्चों को नहीं लगेगा शिक्षण शुल्क, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की "संबल" योजना की समीक्षा 
अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के हितग्राहियों के विद्यार्थी बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में किसी भी प्रकार का शिक्षण शुल्क नहीं लगेगा। यदि ऐसे बच्चों ने फीस भर दी है, तो उन्हें तत्काल फीस के पैसे लौटा दिये जायेंगे।
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में योजना की समीक्षा करते हुए इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों के लिए स्पष्ट आदेश जारी करें ताकि किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति नहीं रहे।
    श्री चौहान ने शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू करने को कहा। बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त तक नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकताएँ पूरी कर ली जाएगी।
    श्री चौहान ने कहा कि सम्बल योजना गरीबों का सहारा बन गयी है। उन्होंने हितग्राहियों क़े पंजीयन, तकनीकी बाधाओं को दूर करने और हितलाभ का भुगतान अविलंब करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबल सहायकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे हितग्राहियों को किसी भी स्तर पर भटकना  नहीं पड़े और उन्हें आसानी से मार्गदर्शन मिले।
    बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह और संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।

किसानों को उपार्जन की शेष राशि का शीघ्र भुगतान करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

किसानों को उपार्जन की शेष राशि का शीघ्र भुगतान करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
प्याज और लहसुन के किसानों को 775 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रबी उपार्जन की समीक्षा 
अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चना, मसूर और सरसों के उपार्जन की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने मूंग, उड़द के पंजीयन तथा प्याज और लहसुन की मंडियों में आवक की जानकारी ली। उन्होंने किसानों का शेष भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिये। बताया गया कि चना, मसूर और सरसों के किसानों को 7842 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। प्याज और लहसुन के लिये किसानों को 775 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
    मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय में रबी उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि चना मसूर और सरसों बेचने वाले जिन किसानों का भुगतान शेष रह गया है। उन्हें जल्दी भुगतान किया जाये। साथ ही किसानों को प्रोत्साहन राशि का वितरण भी सुनिश्चित किया जाये। बताया गया कि चना, मसूर और सरसों का 17 जिले के किसानों का भुगतान शत-प्रतिशत कर दिया गया है। मात्र 16 प्रतिशत भुगतान शेष है। इन फसलों पर राज्य सरकार द्वारा 100 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
    बताया गया कि मूंग उपार्जन के लिये 91 हजार 268 और उड़द के 22178 किसानों का पंजीयन किया गया है। किसानों के मूंग की मात्रा 2.42 लाख मी. टन और उड़द की मात्रा 0.29 लाख मी. टन की आवक है। इसी तरह 1 लाख 43 हजार 426 किसानों के 6 लाख 75 हजार 498 मी. टन लहसुन और 63 हजार 651 किसानों के 5 लाख 88 हजार 849 मी. टन प्याज की आवक हुई है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में किसानों को प्याज के लिये 400 रुपये प्रति क्विंटल के मान से 235 करोड़ और लहसुन के लिये 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 540 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
    बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम शमीराव, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता आदि उपस्थित थे।

ग्राम पंचायतों मे होगा कला प्रतियोगिता का आयोजन

ग्राम पंचायतों के बीच होगा कला प्रतियोगिता का आयोजन



अनूपपुर 18 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी  ने बताया कि क्षेत्रीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देशानुसार ज़िले की ग्राम पंचायतों के बीच कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आपने इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समस्त ग्राम पंचायतों की कला मंडलियों  की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि कला मंडलियों को वाद्य यंत्रो हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु समिति के अध्यक्ष ज़िले के प्रभारी मंत्री ,सचिव कलेक्टर एवं सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत होंगे।

जन अभियान परिषद का सब्जी बैंक गरीबों को प्रदान कर रहा है सब्जियाँ लोगों से दान मे प्राप्त कर गरीबों मे देते हैं बाँट

सफलता की कहानी
जन अभियान परिषद का सब्जी बैंक गरीबों को प्रदान कर रहा है सब्जियाँ
लोगों से दान मे प्राप्त कर गरीब बैगा आदिवासियों मे देते हैं बाँट


अनूपपुर 18 जुलाई 2018/ समाज मे पीछे रह गए लोगों की मदद करने के कई रास्ते है। उनके उत्कृष्ट क्रियान्वयन से समाज मे बड़े परिवर्तन लाये जा सकते हैं। जन अभियान परिषद के द्वारा ऐसे ही प्रयासों के लिए जन समुदाय को प्रेरित किया जाता है।जिसमें साधन नहीं भावनाओं की प्रबलता एवं समाज सुधार की भावना प्रबल हो। निःसंदेह ऐसे प्रयास समाज को आइना दिखाते हैं आम जनो में ज़िम्मेदारी के अहसास को लाते हैं। ऐसा ही एक उत्कृष्ट प्रयास जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ के मेंटर्स एवं बीएसडबल्यू छात्रों द्वारा किया गया। ये छात्र एक ऐसा बैंक चला रहे हैं जोपैसे या ब्लड का लेन देन नहीं बल्कि सब्ज़ियों का लेन देन करता है वह भी निःशुल्क। इस व्यवस्था से बैगा जनजाति के ग़रीब आदिवासी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ के कुछ मेंटर्स, बीएसडब्ल्यू छात्र एवं ग्रामीणों की सहायता से बैगा जनजातियों के पोषण को ध्यान में रखकर सब्ज़ी प्रदाय करने हेतु सब्जी बैंक का गठन जनवरी 2017 में किया गया। इस बैंक में लगभग 20 सदस्य हैं जो प्रत्येक रविवार को राजेंद्र ग्राम में लगने वाले विशाल बाजार व मंडी में प्रत्येक दुकानों में जा कर उनके स्वेच्छा अनुसार सब्जी दान करने के लिए निवेदन करते हैं । प्रत्येक रविवार 50 से 70 kg सब्जी एकत्र हो जाती है। जिसे सब सदस्य बैगा जनजाति के गरीब बच्चों के भोजन हेतु उनके आवासों में जगह जगह भिजवा देते हैं । इस बैंक द्वारा अभी तक 8 से 10 क्विंटल सब्जी एकत्र कर जरूरतमन्दो को दिया गया है। जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ के मेंटर वाल्मिक जायसवाल बताते हैं कि जब हम लोगों ने सब्जी बैंक की शुरूआत की थी तो हमारे सामने समझाने व सब्जी एकत्र करने में बहुत सारी दिक्कते आई।जब हमारे सदस्य कैरेट लेकर किसी दुकान पर जाते थे तो हमारी जान पहचान वाले हमें देख कर हम पर हंसते थे और बोलते थे की भीख क्यों मांग रहे हो। इन बातों से तंग आकर कुछ सदस्यों ने सब्जी बैंक में कार्य करना बंद कर दिया। फिर भी हम लोगों ने इस कार्य को चालू रखा। लगातार प्रयास से स्थिति में परिवर्तन हुआ और आज हम अगर किसी दुकान पर कैरेट लेकर जाते हैं तो दुकानदार बिना कुछ बोले हंसी खुशी अपनी स्वेच्छा अनुसार हमारे सब्जी बैंक के कैरेट मैं सब्जी डाल देते हैं। आज सब्ज़ी विक्रेता अपने ग्राहक को छोड़ पहले सब्ज़ी बैंक को सब्जियां देते हैं और किसी कारण बस किसी सप्ताह यह समूह सब्जी एकत्र करने बाजार नहीं जा पाए तो लोग दूसरे सप्ताह स्वयं से दुगुनी सब्जियां बैंक को दे देते हैं। इससे हमारे सब्जी बैंक के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ा और कार्य करने में आनंद प्राप्त होने लगा । इस सब्जी बैंक को चलाने में विशेष योगदान जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ के परामर्शदाता श्री बाल्मिक जायसवाल और श्री अंशु केसरवानी का है। विपरीत परिस्थितियों में भी इन्होंने हार नहीं मानी और जनहित के कार्य में लगे रहे। जैसे जैसे इस बैंक के बारे में लोगों को पता चला तो वे इस बैंक के सदस्य बनने लगे।आज जन अभियान परिषद के सदस्यों के अतिरिक्त IGNTU अमरकंटक यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर इस सब्जी बैंक के सदस्य बन गए हैं।
सहायता सही जगह पहुँच जाए तो अच्छा लगता है
इंसान ही इंसान के काम आता है


शहडोल से सब्ज़ी बेचने राजेंद्रग्राम आए कनकु एवं मोहम्मद रफ़ीक का कहना है कि ग़रीब बैगा आदिवासी परिवार के छोटे भाई बहनो की मदद करके बहुत अच्छा लगता है। सब्ज़ी विक्रेता सुभाष कहते हैं सब्ज़ी बैंक के माध्यम  से हम बैगाओ की सहायता कर पाते हैं। उनके इस प्रयास में हम सदैव मदद करेंगे। इंसान ही इंसान के काम आता है, सही सामान सही जगह पहुँच जाए तो तो ख़ुशी मिलती है। सब्ज़ी बैंक उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।हम सब उनकी सदैव मदद करेंगे। यह एक सराहनीय प्रयास है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जनअभियान परिषद के कार्यकर्ताओं, बीएसडबल्यू के छात्रों एवं सब्ज़ी बैंक के समस्त सदस्यों तथा सब्ज़ी दान कर रहे सभी विक्रेताओं की सराहना की है। आपने ज़िले के अन्य नागरिकों से इस भावना का अनुकरण करने के लिए कहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें