Monday, August 13, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 7.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 7.2 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र कोतमा में 22.0, जैतहरी में 2.2, पुष्पराजगढ़ में 2.0, बिजुरी में 3.8, बेनीबारी में 27.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

15 अगस्त को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन

15 अगस्त को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन 
 
अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 के अवसर पर मध्यान्हृ भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाएं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही के विद्यार्थियों को विशेष भोज का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने सर्व संबंधितों को दिये है। आपने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले के किसी एक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। आपने खण्ड स्तर पर भी रोष्टर बनाकर अधिकारियों को विशेष भोज में शामिल होने का निर्देश दिये है।

संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण

संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण 
 
अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर में कलेक्टर महोदय द्वारा प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि संयुक्त जिला कार्यालय अनूपपुर में संचालित समस्त विभागों के अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त अमले के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में 15 अगस्त को प्रातः 7.45 बजे तक संयुक्त कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के प्रांगण में उपस्थित होवें। आपने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय समारोह है और प्रत्येक शासकीय सेवक का यह कर्तव्य है कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में अवश्य उपस्थित रहे। समारोह में भाग लेना शासकीय ड्यूटी का अंग है।

शहरी क्षेत्र में संबल योजना के प्रत्येक पात्र हितग्राही को पट्टा प्रदान करें

शहरी क्षेत्र में संबल योजना के प्रत्येक पात्र हितग्राही को पट्टा प्रदान करें 

अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संबल योजना गरीबों का जीवन बदलने वाली योजना है। श्री शुक्ल रीवा में संबल योजना के तहत आवासीय पट्टा वितरण की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व तथा नगर निगम के अधिकारी मिलकर शहरी क्षेत्र के संबल योजना के पात्र हितग्राहियों का चयन करें। जो वर्षों से अपना आवास बनाकर रह रहा है तथा संबल योजना के मापदण्डों में पात्र है उन्हें आवासीय पट्टे प्रदान करें। इसके लिये सभी वार्डों में सर्वेक्षण करायें।
   उद्योग मंत्री ने कहा कि संबल योजना की निगरानी के लिये शहरी क्षेत्र में हर वार्ड में निगरानी समितियां गठित की गई हैं। इन्हें 14 अगस्त को आयोजित स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करें। बैठक में  बताया गया कि राजस्व तथा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आवासीय पट्टे के पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। इन्हें उपलब्ध राजस्व भूमि के अनुसार आवासीय पट्टे दिये जायेंगे। अन्य विभागों के स्वामित्व वाली भूमि में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही इस संबंध में कार्यवाही की जायेगी।

ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी

ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी 

अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   विद्यार्थी हित में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिये शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए 16 अगस्त किया है। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
  

बी.एड.-एम.एड. में सीट आवंटन का 17 अगस्त को तृतीय चरण

बी.एड.-एम.एड. में सीट आवंटन का 17 अगस्त को तृतीय चरण 
 
अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   सत्र 2018-19 में एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय चरण के लिये 39 हजार 270 रिक्त सीटों पर आवंटन प्रक्रिया 17 अगस्त को होगी। एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल hed-mponline-gov-in के माध्यम से बी.एड., एम.एड., बी.ए.-बी.एड., बी.एस.सी.-बी.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड., बी.एड.-एम.एड. और बी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया जा सकता है। इन पाठ्यक्रमों के लिये कुल सीट संख्या 65 हजार 165 में से द्वितीय चरण तक 25 हजार 895 आवेदक प्रवेशित हो चुके हैं। अभी तृतीय चरण के लिये बी.एड. में 30 हजार 252, एम.एड. में 2393, बी.ए.-बी.एड. में 2463, बी.एस.सी.-बी.एड. में 2235, बी.पी.एड. में 1427, एम.पी.एड. में 179, बी.एड.-एम.एड. में 154 और बी.एल.एड. में 167 सीट उपलब्ध हैं।

लेढरा, सरई पड़मनिया एवं करपा में नहीं होगे खरीफ विपणन पंजीयन

लेढरा, सरई पड़मनिया एवं करपा में नहीं होगे खरीफ विपणन पंजीयन 
अब 26 केन्द्रों में करा सकेंगें कृषक पंजीयन 
अनुपपुर | 13-अगस्त-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए (धान, एवं मोटा अनाज ज्वार, बाजरा एवं मक्का) के पंजीयन हेतु 30 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। आपने बताया कि तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत चार नये प्रस्तावित पंजीयन केन्द्र क्रमशः लेढरा, सरई, पडमनिया एवं करपा में कनेक्टीविटी न होने से उन्हें निरस्त कर दिया गया है। 26 पंजीयन केन्द्रों में कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही की जावेगी। किसान पंजीयन 10 अगस्त से 11 सितम्बर तक किये जावेगें। पंजीयन 11 प्रातः से शाम 5 बजे के मध्य सभी कार्य दिवस रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर किया जावेगा। आपने समिति प्रबन्धक संबन्धित पंजीयन केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था जैसे कम्प्यूटर उपकरण, कम्प्यूटर डाटा आपरेटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए है ताकि पंजीयन कार्यवाही सुचारू रूप से की जा सके।

सुगढ अनूपपुर अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरुष्कृत

सुगढ अनूपपुर अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरुष्कृत


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि ज़िला प्रशासन, अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त कर स्वस्थ सुंदर एवं सुगढ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान को सफल बनाने में शासन के समस्त विभागों समेत आमजनो का सहयोग अपेक्षित है। आपने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु लोगों एवं अधिकारियों के उत्साह वर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाएगा। आपने बताया कि ओडीएफ़ पंचायत को 10 हज़ार रुपए की राशि समेत सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायक एवं उपयंत्री प्रत्येक को 2 हज़ार रुपए एवं निगरानी समिति के सदस्यों को 500 रुपए के नगद पुरुष्कार समेत प्रशस्ति पत्र दिए जाएँगे।पंचायत इस राशि को सार्वजनिक हित के कार्य में व्यय करने के लिए स्वतंत्र होगी। आपने यह भी बताया कि ऐसे शासकीय संस्थान जो कि व्यवस्थित एवं स्वच्छ हैं जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि में से प्रत्येक विकासखंड में से स्वच्छ कार्यालयों प्रत्येक को 20 हज़ार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों को स्वच्छता के  लिए प्रेरित करें एवं अपने कार्यालयों की कुल संख्या में से 20 प्रतिशत का नामांकन इस पुरुष्कार के लिए करेंगे। ज़िला स्तरीय समिति द्वारा उक्त कार्यालयों की समीक्षा कर स्वच्छ कार्यालयों/संस्थानो को पुरुष्कृत किया जाएगा। आपने इस हेतु सभी संबंधितो को प्रयास करने के लिए कहा है एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

डीईएसी की बैठक सम्पन्न

डीईएसी की बैठक सम्पन्न



अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्ट्रैट सभागार में डीईएसी की बैठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राप्त आवेदनों को अनुशंसित किए जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। कलेक्टर ने आवेदनों के सम्बंध में मौक़ा जाँच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीईएसी की अगली बैठक 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बैठक में डीएफ़ओ अनूपपुर श्री जेएस भार्गव, ज़िला खनिज अधिकारी श्री पी पेंद्रे समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

स्कूलों में संचालित बसों की फ़िट्नेस एवं सुविधाओं के निरीक्षण के दिए कलेक्टर ने निर्देश

स्कूलों में संचालित बसों की फ़िट्नेस एवं सुविधाओं के निरीक्षण के दिए कलेक्टर ने निर्देश


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आशासकीय स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने हेतु संचालित बसो के समस्त दस्तावेज़ों समेत उनकी फ़िट्नेस एवं बस के अंदर सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित एसडीएम को निरीक्षण कर 15 दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी आयोजन हेतु उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ पूर्वाभ्यास

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी आयोजन हेतु उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ पूर्वाभ्यास

अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ स्वतंत्रता दिवस के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम के गरिमामयी आयोजन हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में पूर्वाभ्यास हुआ। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पूर्ण ज़िले में गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा कलेक्टर ने दिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश ज़िला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह रहेंगी मुख्यअतिथि

स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पूर्ण ज़िले में गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा
कलेक्टर ने दिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश
ज़िला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह होंगी मुख्यअतिथि
अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं गरिमामय तरीक़े से आयोजित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। आपने ज़िले में स्थित प्रमुख शासकीय कार्यालयों की इमारतों को 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में प्रकाशित रखने की व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने बताया कि ज़िला/जनपद/पंचायत स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा। ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह के द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष नगरपालिका मुख्यालय पर नगरपालिका अध्यक्ष एवं पंचायत मुख्यालयों में सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आपने सभी सार्वजनिक स्थलों में ध्वजारोहण के निर्देश दिए हैं। विभाग प्रमुख कार्यालय प्रमुख प्रातः 8 बजे अपने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत ध्वजारोहण करेंगे। 

15 अगस्त को होने वाली ग्रामसभाओं में होगा निर्वाचक नामावली एवं B-1 का वाचन

15 अगस्त को होने वाली ग्रामसभाओं में होगा निर्वाचक नामावली एवं B-1 का वाचन

अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में निर्वाचक नामावली एवं बी-1 वाचन कराने हेतु निर्देशित किया है। उक्त सभाओं में ग्राम से सम्बंधित पटवारी अभिलेख समेत उपस्थित रहेंगे तथा बी-1 का वाचन कर अविवादित हस्तांतरण, बँटबारा एवं फ़ौती नामान्तरण दर्ज करने की कार्यवाही करेंगे। ग्राम सभा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने के सम्बंध में आवेदनों के प्रारूप 6,7 भी रखने तथा वितरित करने की व्यवस्था होगी।

सराहनीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह भोपाल में पुलिस पदक से सम्मानित होंगे आरक्षक श्री तानसिंह

सराहनीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह भोपाल में पुलिस पदक से सम्मानित होंगे आरक्षक श्री तानसिंह



अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए सम्पूर्ण प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाता है। अनूपपुर ज़िले के लिए यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष दिए जाने वाले पुलिस पदक पर अनूपपुर ज़िले में यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक श्री तानसिंह मरावी को 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री तानसिंह मरावी ने 23 नवम्बर 1992 में शहडोल ज़िले से अपनी पुलिस सेवा की शुरुआत की थी।  आपके 25 वर्ष के कार्यकाल में इनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई विभागीय जाँच अथवा किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। आपके कार्य से सदैव उच्चाधिकारी संतुष्ट रहे हैं। इस बात का प्रमाण आपको सेवा के दौरान प्राप्त 12 नगद पुरुष्कार एवं 72 मर्तबा अच्छे कार्य की वजह से सराहना से मिलता है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी,  पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा समेत समस्त ज़िले भर के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री तानसिंह को बधाई दी है।

मिल बाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को करें प्रेरित - कलेक्टर

मिल बाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को करें प्रेरित - कलेक्टर


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मिल बाँचे मध्यप्रदेश के समस्त पंजीयनकर्ताओ से कहा है कि इस अवसर के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करें उन्हें भविष्य को सँवारने हेतु उपलब्ध सम्भावनाओं की जानकारी दें। व्यक्तिगत रूप से कुछ ऐसे अनुभव जिनसे आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए हों समस्याओं से निपटने के अच्छे तरीक़ों से छात्रों को अवगत कराएँ। आपने सभी पंजीयनकर्ताओं को इस अवसर के माध्यम से छात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा है एवं शुभकामनाएँ दी है। आपने कहा अगर एक भी छात्र का जीवन आपकी दी हुई समझाइश से सुधर जाता है तो यह आपके साथ प्रशासन के लिए भी गौरव का विषय है और यही इस कार्यक्रम की मंशा है।

सेंसस 2021 हेतु आवश्यक जानकारियाँ तैयार करें - कलेक्टर

सेंसस 2021 हेतु आवश्यक जानकारियाँ तैयार करें - कलेक्टर


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि सेंसस 2021 हेतु गाँवों, नगरीय क्षेत्रों की सीमाओं के सम्बंध में आवश्यक जानकारियाँ निर्धारित प्रपत्र में शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

लोक सेवा केंद्रो से प्रदाय की जाने वाली सेवाओ की प्राप्ति में बहकावे से बचें - कलेक्टर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लाउड्स्पीकर से करें प्रचार प्रसार

लोक सेवा केंद्रो से प्रदाय की जाने वाली सेवाओ की प्राप्ति में बहकावे से बचें - कलेक्टर
लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लाउड्स्पीकर से करें प्रचार प्रसार

अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने लोक सेवा केंद्रो से प्रदान की जाने वाली सेवाओं को प्राप्त करने हेतु आवेदकों से अनुरोध किया है कि बहकावे से बचे एवं स्वयं उपस्थित होकर सेवा प्राप्त करें। आपने बताया कि लोक सेवा केंद्रो से सुविधाएँ प्राप्त करने हेतु आवेदन शुल्क मात्र 30 रुपए है। साथ ही ऐसे व्यक्ति जो आवेदन बनाने में सक्षम नहीं है उनके लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन बनाने की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध है। श्रीमती अनुग्रह पी ने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में संचालित लोक सेवा केंद्रो में नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। आपने लोगों को बहकाकर अनर्गल शुल्क लेने वालों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। आपने शुल्क के प्रति आमजनो को जागरूक करने हेतु लोक सेवा अभिकरण के  संदेश का एसडीएम, तहसील कार्यालयों समेत हाट बाज़ार में लाउड्स्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर इस आशय की जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया है।

समग्र पोर्टल में दर्ज प्रथम दृष्ट्या पेंशनर के सम्बंध में करें आवश्यक कार्यवाही- डॉ सिडाना

समग्र पोर्टल में दर्ज प्रथम दृष्ट्या पेंशनर के सम्बंध में करें आवश्यक कार्यवाही- डॉ सिडाना


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त नगर पालिका अधिकारियों को समग्र पोर्टल में चिन्हित प्रथम दृष्ट्या पेंशनर के सम्बंध में पात्रता के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आपने समस्त पात्रों को पेंशन उपलब्ध कराने एवं ऐसी एंट्री जो कि अपात्र हैं उनका चिन्हांकन कर सूची से हटाने का कार्य प्राथमिकता से सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं।

गिरदावरी का कार्य समय सीमा में सम्पादित करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

गिरदावरी का कार्य समय सीमा में सम्पादित करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने गिरदावरी का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर ख़रीदी, भावान्तर एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाएँ गिरदावरी पर आधारित हैं। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र सम्पन्न करे। आपने सम्बंधित तहसीलदार एवं एसडीएम को गिरदावरी कार्य के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया है।

नर्मदा नदी के समीप अतिक्रमण हटाने में करें कठोर कार्यवाही - कलेक्टर

नर्मदा नदी के समीप अतिक्रमण हटाने में करें कठोर कार्यवाही - कलेक्टर


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने नर्मदा नदी के 100 मीटर की सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित मुख्यनगरपालिका अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। आपने विशेषकर अतिक्रमण के प्रकरणो में कठोर कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने ऐसे प्रकरण जिन्हें पूर्व में हटाया गया था इसके बाद पुनः बसने, नवीन अतिक्रमण के प्रकरणो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाओं का प्रदाय एवं निराकरण संतोषजनक एवं समाधान कारक होना चाहिए - कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाओं का प्रदाय एवं निराकरण संतोषजनक एवं समाधान कारक होना चाहिए - कलेक्टर


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों को बताया कि सीएम हेल्प लाइन, लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाएँ शासन को जनता से जोड़ने का कार्य करती हैं। सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप देने में उक्त माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निदान एवं सेवाओं का प्रदाय हर एक शासकीय सेवक की ज़िम्मेदारी है।आपने कहा आवेदनों के निराकरण में यह भी आवश्यक है कि समाधान संतोषजनक हो। आपने कहा माँग प्रकरणो में स्पष्ट रूप से टीप अंकित कर आवेदक को समझाइश दें। आवेदनों में सम्बंधित ज़िलाधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। समस्याओं को समझने एवं निराकरण करने में यह आवश्यक है की आवेदक की संवेदनाओं को समझा जाय इसके लिए सम्पर्क अत्यंत आवश्यक है। अगर समस्या विभाग से सम्बंधित नहीं है उसे अतिशीघ्र सम्बंधित विभाग में अग्रेषित कराएँ। इस कार्य में लापरवाही अथवा उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अथवा समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक देरी होने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी ही ज़िम्मेदार होंगे। अपने मैदानी अमलों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण विभाग प्रमुख की ज़िम्मेदारी है। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा की जाने वाली रेवेन्यू समीक्षा बैठक के सम्बंध में आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने, पट्टों के वितरण, एमपीएलआरसी में हुए संशोधनों से राजस्व विभाग के अधिकारियों को अद्यतन करने, न्यायलयीन प्रकरणो की समीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में साफ़ सफ़ाई बनाए रखने, पेय जल सम्बंधी आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने, शौर्य दिवस के आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना , अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि सिंघई समेत विभिन्न विभागों के ज़िलाधिकारी उपस्थित थे।

जल प्रदूषण से बीमारियों की रोकथाम के लिए लगाए जाएँगे विशेष स्वास्थ्य कैम्प

जल प्रदूषण से बीमारियों की रोकथाम के लिए लगाए जाएँगे विशेष स्वास्थ्य कैम्प


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को हर एक ग्राम पंचायत में पेय जल का परीक्षण कर उसकी उपयुक्तता के सम्बंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आपने ऐसी ग्राम पंचायत जहाँ का पेय जल प्रदूषण के लिए अनूपयुक्त है वहाँ आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। आपने जल प्रदूषण से हो रही बीमारियों का संज्ञान लेते हुए ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का आंकलन करने एवं आवश्यक सुधार हेतु विशेष कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। इन कैम्पो में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कैम्पो में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पेय जल के उपयोग के सम्बंध में बरती जाने वाली सावधानियाँ क्लोरीन की गोलियों का प्रयोग, पानी उबालकर पीना आदि के बारे में विस्तार से समझाइश दी जाएगी।

स्वच्छता के प्रति जागृति लाने महिलाओं एवं बालिकाओं ने रचाई स्वच्छता मेहंदी

स्वच्छता के प्रति जागृति लाने महिलाओं एवं बालिकाओं ने रचाई स्वच्छता मेहंदी


अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ मेहंदी ख़ुशियों के आमंत्रण को, शुभ कार्य के प्रारम्भ को, प्यार की अभिव्यक्ति को निरूपित करने का कार्य करती है। अनूपपुर ज़िले को स्वच्छ बनाने में हर समाज हर वर्ग के लोग अब आगे आकर इस शुभ कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं। अनूपपुर ज़िले की ग्राम पंचायत परासी में जनअभियान परिषद द्वारा सतत चल रहे स्वच्छता अभियान सुगढ अनूपपुर की कड़ी में एक अभिनव प्रयास किया गया। बीएसडबल्यू की छात्राओं एवं परासी की महिलाओं ने स्वच्छता के आमंत्रण एवं स्वच्छता के प्रति अपने समर्पण को निरूपित करने के लिए हाथो में स्वच्छता संदेश की मेहंदी रचाई एवं पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने का प्रण लिया। अगर ज़िले की सभी महिलाएँ स्वच्छता के प्रति इसी तरह जागरूक एवं समर्पित हो जाएँ तो वह दिन दूर नहीं जब सम्पूर्ण ज़िला स्वच्छ एवं सुंदर हो जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने जन अभियान परिषद के प्रयासों एवं परासी की महिलाओं की सराहना की है एवं अन्यो को अनुकरण कर सहयोग करने का आह्वान किया है।

आज 14 अगस्त को शहीदों के सम्मान में मनाया जाएगा शौर्य दिवस

आज 14 अगस्त को शहीदों के सम्मान में मनाया जाएगा शौर्य दिवस



अनूपपुर 13 अगस्त 2018/ जनसमुदाय में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों में 14 अगस्त को शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित होंगे। अपर कलेक्टर डॉ आर॰पी॰तिवारी ने बताया कि अनूपपुर ज़िले के शहीदों का सम्मान उनके गृह ग्राम स्थित शासकीय विद्यालय में शौर्य दिवस का आयोजन कर किया जाएगा। आपने बताया कि ज़िस विद्यालय में शहीदों की शिक्षा हुई है उस विद्यालय में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रधांजलि देते हुए उनकी शौर्य गाथा का पठन विद्यार्थियों के समक्ष किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि यथा सांसद, विधायक, ज़िला पंचायत/ जनपद पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष नगरपालिका, सदस्य ज़िला/जनपद पंचायत को आमंत्रित किया जाएगा। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सार्वजनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल पर, शहीद के निवास स्थान जाकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि देंगे तथा परिवार के वरिष्ठ सदस्य को शाल श्रीफल एवं शासन से प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
यहाँ होंगे कार्यक्रम
सीआरपीएफ़ के सिपाही स्वर्गीय श्री सोमनाथ राठोर के सम्मान में शासकीय माध्यमिक शाला बर्री में, लांस दफ़ादार स्वर्गीय श्री बसंत कुमार सिंह के सम्मान में शासकीय उ मा वि धिरोल में, गनर स्वर्गीय श्री विनोद कुमार के सम्मान में शा उ मा वि फुनगा में एवं सीआरपीएफ़ आरक्षक स्वर्गीय श्री राहुल सिंह के सम्मान में शा उ मा वि राजनगर एवं डोमरकछार पंचायत भवन में सम्मान कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे सीधा संवाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर ज़िला भिंड में आयोजित शहीद सम्मान कार्यक्रम में शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए, मध्यप्रदेश की जनता से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रादेशिक न्यूज़ चैनल, दूरदर्शन मध्यप्रदेश एवं सोशल मीडिया पर होगा। 
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) के समस्त साथियों को अपने क्षेत्र के अनुसार शहीदों के सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें