Tuesday, September 4, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें 0.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें 0.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 0.9 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 1.0, कोतमा में 0.0, जैतहरी में 0.0, पुष्पराजगढ़ 0.0, अमरकंटक 1.0, बिजुरी में 5.8, वेंकटनगर में 0.0, बेनीबारी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

घर घर जाकर कर रहे हैं सर्वे एक भी मतदाता न हो वंचित त्रुटिमुक्त हो निर्वाचक नामावली यह है प्रयास

घर घर जाकर कर रहे हैं सर्वे
एक भी मतदाता न हो वंचित त्रुटिमुक्त हो निर्वाचक नामावली यह है प्रयास

अनूपपुर 4 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशानुसार समस्त सेक्टर अधिकारी निर्वाचक नामावली से किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने एवं समस्त पात्रों का नाम जोड़ने हेतु घर घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे में नवीन पत्रों जैसे नवविवाहिताओं, ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं साथ ही ऐसे मतदाता जो स्थानांतरित हो गए हैं अथवा स्थानांतरण स्वरूप आ गए हैं उनका नाम जोड़ना अथवा हटाने के कार्य के साथ सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर के आदेशानुसार सभी सेक्टर अधिकारी विशेष ग्रामसभाओं में मतदाता सूची एवं दावा आपत्तियों का वाचन कर रहे हैं साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी सम्बंधित मतदान केंद्र के 10 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन, दिव्यांग जनो की सूची निर्धारित प्रपत्र में प्रदान करने के साथ 2 प्रतिशत नवविवाहिताओं के , 1 प्रतिशत दिव्यांग जनो के , 2 प्रतिशत हाल ही में मृत्यु वाले , 3 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के एवं 2 प्रतिशत पहुँच विहीन दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों का स्थल भ्रमण कर जानकारी प्रदान करेंगे। निर्वाचक नामावली से किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर करने के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह अभियान चलाया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 7 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है। सभी पात्र अपना नाम जोड़ने अथवा संशोधन के लिए  आवश्यक कार्यवाही कर सकते हैं।

जनसम्पर्क कर्मी श्री रामलखन तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई

जनसम्पर्क कर्मी श्री रामलखन तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई 

अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
 
  अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सेवा निवृत्ति पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ जनसम्पर्क कर्मी श्री रामलखन तिवारी को आज जिला जन सम्पर्क कार्यालय अनूपपुर में आयोजित विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जनसम्पर्क कर्मी श्री रामलखन तिवारी की सेवाओं को याद करते हुये उप संचालक जन सम्पर्क श्री जी.एस.मर्सकोले ने कहा कि श्री रामलखन तिवारी जनसम्पर्क विभाग के एक ऊर्जावान कर्मचारी थे। जिन्होने अपने दायित्वों और कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक किया। मीडिया प्रबंधन में श्री तिवारी को महारत हासिल थी। श्री तिवारी को मीडिया से मधुर और सौहार्द संबंधों के लिये जाना जायेगा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना करता हूँ। विदाई समारोह को संबोधित करते हुये सहायक संचालक जन सम्पर्क अनूपपुर श्री अंकुश मिश्रा ने कहा कि श्री रामलखन तिवारी एक कुशल एवं प्रशिक्षित कर्मचारी थे जिन्हें जनसम्पर्क कार्यालय के सभी प्रभागों का अच्छा ज्ञान था, जिन्होने जनसम्पर्क विभाग में रहकर अपने कर्त्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक किया। उन्होने उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुये कहा कि इस कार्यालय में श्री तिवारी के सेवानिवृत्त होने से अकेलापन महसूस होगा।
   इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी उमरिया डॉ.गजेंद्र द्विवेदी ने श्री तिवारी के साथ किये गये सेवाकालों का उल्लेख करते हुये कहा कि जनसम्पर्क विभाग में श्री तिवारी ने अपने कर्त्तव्यों एवं कार्यों से मिशाल कायम की थी। कम स्टॉफ के होते हुये कभी भी स्टॉफ की कमी का आभास नहीं होने दिया। विदाई समारोह में जिला जनसम्पर्क कार्यालय शहडोल एवं उमरिया के श्री जी.पी.मिश्र ने श्री तिवारी के कर्त्तव्यों एवं अनुभवों को उल्लेखित करते हुये कहा कि श्री तिवारी ने जनसम्पर्क विभाग के अलावा किसी को यह आभास नहीं होने दिया कि यहां पर पी.आर.ओ. की कमी है। उन्होने अपने दायित्वों के साथ अन्य पदीय दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया।
   इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क कार्यालय शहडोल के श्री शिवशंकर शर्मा ने कहा कि श्री तिवारी जन सम्पर्क विभाग की शान थे। उन्होने अपने कद से ऊपर उठकर ऐसे दायित्वों का भी निर्वहन किया जो उनसे कई वरिष्ठ पदों के व्यक्ति भी नहीं कर पाते थे। श्री तिवारी विषम परिस्थियों में पत्नी के  स्वर्गवास के बाद मासूम बच्चों की साथ में रखकर परवरिश करते हुये शासकीय दायित्वों के निर्वहन एवं विभाग की गरिमा को बचाये रखने में अक्षुण्य भूमिका का निर्वहन किया है जो हमेशा यादगार रहेगा। यह कार्य जन सम्पर्क विभाग के लिये कदापि इन परिस्थितियों में संभव नहीं था। श्री शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग में सेवा देने का कोई समय-सीमा निश्चित नहीं रहती, फिर भी उन्होने पैतृक दायित्व के साथ बच्चों को मातृत्व दायित्व निभाने में कोई कमी नहीं रखी।
   इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि सिंघई, जिला कोषालय के उप संचालक श्री एन.के.नर्रे, उप संचालक श्री एन.डी.गुप्ता, सहायक संचालक उद्यान श्री नायर, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री शिवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे, जिन्होने श्री तिवारी के प्रति अपने - अपने उद्गार व्यक्त किये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पर्यावरण संरक्षण के लिये सड़कों के दोनों ओर किया जाये नीम का पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिये सड़कों के दोनों ओर किया जाये नीमा का पौधरोपण 
राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री श्री आर्य का सभी राज्यों से आग्रह 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   पर्यावरण मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य ने देश के सभी राज्यों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग, नगर निगम, ग्राम पंचायत की सभी सड़कों के दोनों ओर और औद्योगिक क्षेत्र में खाली जमीन पर नीम का पौधरोपण करें। श्री आर्य ने कहा देश और विश्व में जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लेते हुए भावी पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण देने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम गंभीरता पूर्वक मंथन करें। श्री आर्य ने यह बात आज भोपाल में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सेन्टर फॉर साइंस एनावायरमेंट (सीएसई) और स्वीडन एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी (सीपा) के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। सीपा, सीएसई सहित गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, आन्ध्रप्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
   श्री आर्य ने कहा कि पिछले 20-30 सालों में पर्यावरण में बहुत बदलाव आया है। इसलिये पर्यावरण को जन-आन्दोलन बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने राज्य की सरकारों को खाली पड़ी जमीन के 50 प्रतिशत क्षेत्र में नीम और शेष क्षेत्र में अन्य फलदार और छायादार वृक्ष के पौधरोपण का सुझाव दें। श्री आर्य ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में स्वीडन नवीनतम तकनीक का उपयोग कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वीडन की उपलब्धियों को साझा करते हुए देश, प्रदेश और विश्व पर्यावरण के लिये ठोस परिणाम प्राप्त होंगे।
   मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री अनुपम राजन ने कहा कि प्रशिक्षण के चार दिनों में सभी राज्य एक-दूसरे से अपनी उपलब्धियों को साझा कर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की बेहतरी के लिये मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कौशल विकास और पर्यावरण में समन्वय स्थापित कर उद्योगों में कम से कम दिक्कत के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रयास किये जा रहे हैं। श्री राजन ने देश और प्रदेश में प्रदूषण को कम करने के प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि लगातार प्रयासों से कार्बन उत्सर्जन में कमी और सोलर ऊर्जा में वृद्धि हुई है। पेरिस समझौते को पूरा करने के लिये भारत निरंतर प्रयास कर रहा है।
   सीपा के बो. जानसन ने स्वीडन में पर्यावरण संरक्षण के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सीएसई के श्री निवित कुमार यादव ने भारत में पर्यावरण संरक्षण की की दिशा में किये जा रहे जानकारी दी। आज आयोजित प्रथम और द्वितीय सत्र में विभिन्न कानूनों के तहत भारत में प्रदूषण नियंत्रण कार्य और श्री बो जानसन द्वारा पर्यावरण कानून में स्वीडन के अनुभव पर जानकारी दी गई। स्वीडन में पल्प एवं पेपर इंडस्ट्रीज और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सफल प्रकरण अध्ययनों की जानकारी दी गई। बोर्ड के सदस्य सचिव श्री ए. मिश्रा ने अभार प्रकट किया।

मध्यप्रदेश को देश का नम्बर-1 राज्य बनायेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्यप्रदेश को देश का नम्बर-1 राज्य बनायेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
सीधी को मिनी स्मार्ट-सिटी बनाने के लिये 600 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, मुख्यमंत्री द्वारा सीधी जिले के चुरहट में आईटीआई खोलने की घोषणा 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को देर रात सीधी में मिनी स्मार्ट-सिटी योजना के अंतर्गत 600 करोड़ रुपये लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। श्री चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को विकास और जन-कल्याण के क्षेत्र में देश का नम्बर-1 राज्य बनाया जायेगा। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अभियान शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार विकास के साथ-साथ आम जनता की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिये कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
   श्री चौहान ने प्रदेश में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकारपूर्वक आगे आएँ। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्ग को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए संबल योजना आरंभ की गयी है। इसके माध्यम से गरीब परिवारों को पट्टा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार आदि सुविधा प्रदान की जा रही है। संबल योजना में गरीब परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएँ और सहायता मुहैया करवा रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा के ख़र्च की चिन्ता छोड़कर उन्हें ख़ूब पढ़ायें, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। श्री चौहान ने बताया कि ग़रीब परिवारों के भारी-भरकम बिजली के बिल माफ़ कर उन्हें मात्र 200 रूपये प्रति माह के मान से बिजली देने का निर्णय लिया गया है। सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव और मजरे टोले में बिजली पहुँच रही है। अब वह दिन दूर नहीं है, जब हर ग़रीब के घर में बिजली से उजाला होगा।
महान (गुलाब सागर) परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण
   मुख्यमंत्री ने 486 करोड़ 96 लाख रुपये लागत की महान (गुलाब सागर) परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। यह एक वृहद परियोजना है जो रामपुर नैकिन विकासखंड के खड्डी ग्राम की महान नदी पर निर्मित है। अमरपुर में इसके द्वितीय चरण का भूमि-पूजन रविवार को ही मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने पर तहसील रामपुर नैकिन, गोपद बनास, बहरी एवं सिहावल के 167 ग्रामों के 23 हजार 574 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाईं की व्यवस्था की है। बाणसागर परियोजना के माध्यम से पूरे विन्ध्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। गुलाब सागर महान परियोजना के माध्यम से सीधी जिले में सिंचाई का विस्तार किया जा रहा है। इस योजना की पूर्णता के पश्चात् लाभान्वित कृषकों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा, भू-जल स्तर में वृद्धि होगी, पशुओं को पर्याप्त चारा मिलेगा और पानी की उपलब्धता बढ़ेगी।
चुरहट में 23.16 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास
   मुख्यमंत्री ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ 16 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर चुरहट में आईटीआई खोलने की घोषणा की।
   कार्यक्रम में सांसद श्री प्रभात झा, श्री अजय प्रताप सिंह, श्रीमती रीति पाठक और श्री जनार्दन मिश्रा, विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह, अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय मौजूद था।

पात्र सजायाफ्ता बंदियों को सजा में 30 दिनों की माफी दी जाएगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

पात्र सजायाफ्ता बंदियों को सजा में 30 दिनों की माफी दी जाएगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
बंदियों के पारिश्रमिक में 10 रुपये प्रति दिन की वृद्धि की जाएगी, मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर, सागर में खुली जेलों का लोकार्पण, भोपाल केन्द्रीय जेल में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेश की जेलों में बंद पात्र सजायाफ्ता बंदियों को सजा में 30 दिन की माफी देने की घोषणा की। उन्होने जेलों में महिला बंदियों को दैनिक उपयोग में लगने वाली वस्तुओं जैसे बिन्दी, चूड़ी, सिन्दूर, हेयरबैंड एवं पुरूष बंदियों के लिये टूथपेस्ट, ब्रश, सेविंग सामग्री प्रदान करने के विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। श्री चौहान आज यहां केन्द्रीय जेल भोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इंदौर और सागर में खुली जेलों का ई-लोकार्पण किया।
   श्री चौहान ने कहा कि दंडित बंदियों के कौशल उन्नयन के लिये कार्य के बदले प्रति दिन प्राप्त होने वाली पारिश्रमिक राशि कुशल बंदियों को 110 रूपये से बढ़ाकर 120 रूपये प्रति दिन एवं अकुशल बंदियों को 62 रूपये से बढ़ाकर 72 रूपये प्रति दिन की जायेगी। पारिश्रमिक दर में नियमित वृद्धि के लिये इसे मूल्य सूचकांक से भी जोड़ा जायेगा।
   श्री चौहान ने कहा कि शासन जेल विभाग को पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श स्थिति तब बनेगी, जब अपराध मुक्त समाज का निर्माण होगा और जेलों की संख्या कम होती जायेगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति आदतन अपराधी नहीं होता। विषम परिस्थितियों और स्वभावगत विकारों के कारण अपराध हो जाता है। हर व्यक्ति में चाहे, वह कैदी ही क्यों न हो, एक सृजनात्मक व्यक्तित्व छुपा होता है, कलाकार छुपा होता है। सृजनात्मक क्षमताओं को अभिव्यक्त करने के लिये आवश्यक वातावरण का निर्माण करना होगा। कैदी जब अपनी सजा पूरी करें, तो जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में वापस लौटें।
   केन्द्रीय जेल भोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। बंदियों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की जोरदार तैयारियां की थीं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दृश्य मंच पर साकार हो उठा। मुख्यमंत्री, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य जन्मोत्सव में शामिल हुए।
   मुख्यमंत्री को केन्द्रीय जेल भोपाल परिसर में आगमन पर सशस्त्र गार्ड ने सलामी दी। बंदियों की भजन मंडली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झाँकी का अवलोकन किया। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर भजन गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। पुलिस महानिदेशक जेल श्री संजय चौधरी ने प्रदेश में जेल सुधारों की जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव जेल विभाग श्री विनोद सेमवाल ने आभार प्रदर्शन किया।
श्री राधा कृष्ण मंदिर में किये दर्शन
   इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय बरखेड़ी स्थित अहीर मोहल्ला में श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुँच कर दर्शन किये। इस मौके पर भोपाल सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, अखिल भारतीय किरार महासभा की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह और श्री भगवानदास सबनानी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 9 सितंबर तक

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 9 सितंबर तक 

अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   अनूसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है। जिसके तहत्  वर्ष 2018-19 हेतु अनूपपुर जिले में प्रशिक्षण देने वाली संस्था आल इंडिया सोसायटी फॉर इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्प्यूटर टेक्नॉलाजी (आई.सेक्ट भोपाल) के माध्यम से ब्यूटी थेरेयपी एण्ड हेयर स्टाइल ट्रेड में 100 युवाओं/युवतियों को प्रशिक्षण दिलाया जाना है।
   अतः ऐसे इच्छुक आवेदक जो अनुसूचित जाति वर्ग के हो, जिले के निवासी हो, जिनकी उम्र 18 से 35 हो, जो कक्षा 8 वी उत्तीर्ण हो, जो पूर्व में किसी दूसरी संस्था में नियोजित न हो, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हो अथवा पोस्टमैट्रिक छात्रों हेतु भारत सरकार के समान हो, आवेदक शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) न हो इस योजना के तहत् किसी भी प्रशिक्षणार्थी द्वारा इस योजना में प्रशिक्षण का लाभ एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एन.ई.एस. के मापदण्डों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये नियम अनुसार होगी।
   अतः उक्त ब्यूटी थेरेयपी एण्ड हेयर स्टाइल ट्रेड में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी से जारी समस्त प्रमाण पत्रों अंकसूची, आधार कार्ड, शाला त्यागी प्रमाण का शपथ पत्र सहित एवं तीन फोटो संलग्न कर 20 अगस्त आवेदन तिथि निर्धारित की गई थी जिसमें वृद्धि करते हुए आवेदन बुलाने का 08 सितंबर तक बढ़ाई जाती है। कृपया निर्धारित दिनांक तक आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. अनूपपुर कमरा नम्बर 86 न्यू कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित कार्यालय में जमा कर सकते है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को 
 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   ‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में 08 सितम्बर 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा।
   उक्त लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्लेम प्रकरण, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं बैंक रिकवरी, विद्युत, नगरपालिका के जलकर व संपत्तिकर संबंधित एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों एवं समस्त प्रकृति के प्रकरणों का भी समझौते के आधार पर निराकरण हेतु लोक अदालत का आयोजन 08 सितम्बर 2018 शनिवार को किया जाना सुनिश्चित किया गया है। बैंक, विद्युत, नगरपालिका एवं बीएसएनएल के पूर्ववाद प्रकरणों में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जावेगी। आमजन से अपील है कि वे जिला अनूपपुर अंतर्गत अपने न्यायालय में चल रहे प्रकरणों एवं पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण उक्त लोक अदालत के माध्यम से करवाकर अवसर का लाभ उठावें।’’    

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 
 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
 

  आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत ठोडीपानी तहसील जैतहरी निवासी लल्ला सिंह गोड़ पिता फगनू सिंह गोड़ नें शासकीय भूमि पर बनी प्रार्थी की रहायसी मकान बाडी की मौके स्थल से आवश्यक जॉच करायी जाकर प्रार्थी के नाम पट्टा दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम देवरी ग्राम पंचायत कंचनपुर तहसील पुष्पराजगढ़ निवासी रामप्रसाद सिंह पिता दुवारी सिंह, बनमाली सिंह पिता श्री हेमलाल सिंह ने ग्राम पंचायत कंचनपुर अन्तर्गत ग्राम देवरी में शासकीय पौधा रोपड़ कार्य विकास में बांधा डालनें के संबंध में, वार्ड 07 चर्च रोड अनूपपुर निवासी जानकी वर्मा ने राजस्व प्रकरण में समय सीमा में व समय सीमा व्यतित होने के बाद भी तहसीलदार अनूपपुर द्वारा आदेश पारित न करने के कारण परेशानी उठानी पड रही है जिसपर कार्यवाही किये जाने के संबंध में, ग्राम कोदैली पटवारी हल्का बकेली निवासी रामकृपाल पिता स्व. रामकुमार ने सीमांकन नक्सा कम्प्यूटर में दर्ज कराये जाने के संबंध में, ग्राम छिल्पा तहसील अनूपपुर निवासी केदार प्रसाद पिता लच्छू साहू ने ई-उपार्जन हेतु पंजीयन कराने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बकरी क्रय हेतु पशु मेले का आयोजन 26 सितम्बर को

बकरी क्रय हेतु पशु मेले का आयोजन 26 सितम्बर को 
 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018
 
   सहायक परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ बकरी यूनिट क्रय किये जाने हेतु विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम फर्रीसेमर के स्कूल मैदान में 26 सितम्बर को हितग्राही द्वारा अपनी पसंद के अनुसार उन्नत देशी व्यस्क तीन नग बकरी एक नग बकरा उच्च नश्ल (सिरोही/जमुनापारी) का क्रय किये जाने हेतु पशु मेले का आयोजन किया जाएगा। पशु प्रदायकर्ता निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बकरी यूनिट हेतु आयोजित पशु मेले में सम्मिलित होकर हितग्रहियों को बकरी यूनिट उपलब्ध करा सकतें है। प्रत्येक बकरी यूनिट का पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया जावेगा, बीमा एवं टेगिंग के उपरांत क्रय किये गये पशु का संतुष्टि प्रमाण पत्र एवं पशु चिकित्सा द्वारा स्वास्थ परीक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर क्रयकर्ता हितग्राही द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर से इलेक्ट्रानिक ट्राजेक्शन के द्वारा बकरी यूनिट मूल्य एवं बीमा राशि प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा।

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ 
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा पंजीयन 
अनुपपुर | 04-सितम्बर-2018

 
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने बताया की राज्य शासन में नये पदों पर भर्ती के लिये नई तकनीक सीपीसीटी  प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है व्यापम के नवीन विज्ञापनों में सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य तरह की नौकरियों में सीपीसीटी  को अनिवार्य कर दिया गया है। सीपीसीटी की परीक्षा के लिये न्यूनतम 18 वर्ष एवं 12वी पास होना चाहिए।सीपीसीटी की परीक्षा हर दो माह में आयोजित की जाती है एवं परीक्षार्थी इस परीक्षा को कई बार दे सकता है। परीक्षा पास करने के उपरांत सीपीसीटी का स्कोर कार्ड प्राप्त होता है जो दो वर्ष के लिये वैध होगा। सीपीसीटी संबंधित जानकारी के लिये  https://www.cpct.mp.gov.in पर भी देख सकते हैं। शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र, कक्ष क्र. 94 में केवल 30 सीट होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आगामी दो दिवस में पंजीयन करवा सकते हैं, जिसकी पावती उन्हें केंद्र में ही प्रदान कर दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 घंटे तथा प्रशिक्षण शुल्क 1000 रूपये होगी जिसमे आधुनिक कंप्यूटर से सुसज्जित लैब में कंप्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैन्धान्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 07659-222408 या 8463846266 पर संपर्क कर सकते हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें