Friday, July 20, 2018

विधिक सहायता शिविर संपन्न

विधिक सहायता शिविर संपन्न 
 
अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेंद्र मोहन ध्रुवे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा जिला निशक्तजन छात्रावास (सी.डब्ल्यू.एस.एन.) में दिव्यांग बच्चों के बीच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना ‘‘मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015‘‘ के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आपने बताया कि छात्रावास में उपस्थित बच्चों को योजना के संबंध में अवगत कराते हुये श्री धुर्वे ने बताया कि भारत का संविधान अपने सभी नागरिकों के लिये समानता, स्वतंत्रता, न्याय व गरिमा सुनिश्चित करता है, और स्पष्ट रूप से यह दिव्यांग व्यक्तियों समेत एक संयुक्त समाज बनाने पर जोर डालता है। यदि दिव्यांग व्यक्ति को समान अवसर तथा प्रभावी पुनर्वास की सुविधा मिले तो वह बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
    शिविर में प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को राज्य प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित ‘‘राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक: एक विधिक परिचय‘‘ पुस्तक का वितरण किया गया। शिविर में छात्रावास अधीक्षक बब्लू कुमार कनौजिया, शिक्षकगण, जिला प्राधिकरण के ऋषि पाण्डेय, विजय सिल्लाम, महेश साकेत एवं छात्रावास कर्मचारी उपस्थित थे।

मतदान केन्द्रों का ईआरएमएस में युक्तियुक्तकरण 21 जुलाई को

मतदान केन्द्रों का ईआरएमएस में युक्तियुक्तकरण 21 जुलाई को 

अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    मध्यप्रदेश की वोटर लिस्ट के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में इन दिनों अनुमोदित मतदान-केन्द्रों का ई.आर.एम.एस. (इलेक्ट्रोरल रोल मैनेजमेंट सिस्टम) में युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। साथ ही कंट्रोल टेबल अपडेशन और निर्वाचकों के स्थानांतरण की कार्यवाही भी चल रही है। यह सभी कार्य 21 जुलाई तक पूरा होना है। इसके बाद 23 जुलाई तक फोटो निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) का एकीकरण होगा। वोटर लिस्ट का मुद्रण 30 जुलाई को तथा फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन (ड्रॉफ्ट पब्लिकेशन) 31 जुलाई को होगा।
    निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन के बाद 21 अगस्त तक दावे-आपत्तियाँ दर्ज की जायेंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 सितम्बर से पहले कर लिया जायेगा। डाटा-बेस का अद्यतन और पूरक सूची के प्रकाशन की कार्यवाही 26 सितम्बर तक करने के बाद वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को होगा ।

ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 एक अगस्त से

ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 एक अगस्त से 
ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने सर्वेक्षण में भागीदारी के लिये की अपील 
अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण एक से 31 अगस्त, 2018 के मध्य होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ग्रामीणों से सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण की तिथियों का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
    पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश की 680 जिलों में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिलों के चुनिंदा 510 ग्रामों का रेण्डमली चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्रामों में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कार्यों की गुणात्मकता और संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा। मूल्यांकन के लिये एजेंसी गाँव के सार्वजनिक स्थान- स्कूल, आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई की स्थिति और व्यवस्था का जायजा लेगी। इसमें ग्राम के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी राय ली जायेगी। इस सर्वेक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर देश और प्रदेश की रैंकिंग निर्धारित की जायेगी। टॉप के जिलों को भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2018 को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश में सर्वेक्षण के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिये तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। 

17 जुलाई तक 35 लाख 56 हजार आवासहीनों को मिले भू-खण्ड

17 जुलाई तक 35 लाख 56 हजार आवासहीनों को मिले भू-खण्ड 
 
अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    राज्य शासन द्वारा आवासहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड उपलब्ध कराने के लिये चलाये जा रहे भू-खण्ड अधिकार में 17 जुलाई तक 35 लाख 56 हजार 45 भूमिहीन व्यक्तियों को आवास के लिये भू-खण्ड दिये जा चुके हैं। राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने 31 दिसम्बर, 2014 के पहले निवास और उसके अनुशांगिक प्रयोजन के लिये भवन का निर्माण कर लिया है, तो वह जमीन उसे आवंटित कर दी जायेगी। इस संबंध में अधिनियमों में जरूरी संशोधन  किये जा चुके हैं। यह आवासीय भू-खण्ड आबादी क्षेत्र में, घोषित आबादी में, दखलरहित भूमि में व्यवस्थापन, वास-स्थान दखलकार अधिनियम और नगरीय क्षेत्रों में पट्टाधृति अधिकार के अंतर्गत दिये गये हैं।
    राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी है कि एक जनवरी 2018 के बाद जिला श्योपुर में 1510, मुरैना में 301, भिण्ड में 49 हजार 850, शिवपुरी में 46 हजार 372, गुना में 6284, अशोकनगर में 13 हजार 191, दतिया में 2200, देवास में 34 हजार 83, रतलाम में 12 हजार 718, शाजापुर में 38 हजार 637, आगर में 12 हजार 668, मंदसौर में 23 हजार 417, नीमच में 39 हजार 875, उज्जैन में 24 हजार 992, इंदौर में 1065, धार में 5566, झाबुआ में 2290, खरगोन में 84 हजार 293, बड़वानी में 12 हजार 427, बुरहानपुर में 6805 और अलीराजपुर में 1247 व्यक्ति को आवासीय पट्टे वितरित किये जा चुके हैं।
    इसी तरह जिला भोपाल में 8 हजार 441, सीहोर में 9 हजार 329, रायसेन में 59 हजार 956, राजगढ़ में 60 हजार 352, विदिशा में 50 हजार 730, बैतूल में 5 हजार 137, होशंगाबाद में 446, हरदा में 21 हजार 964, सागर में 8 हजार 230, दमोह में एक लाख 33 हजार 28, छतरपुर में 3029, टीकमगढ़ में 609, पन्ना में 1259, जबलपुर में 6 हजार 620, कटनी में 3 हजार 450, नरसिंहपुर में 49 हजार 972, छिन्दवाड़ा में 4 हजार 818, मण्डला में एक हजार 699, डिण्डोरी में 14 हजार 531, सिवनी में 5 हजार 987, बालाघाट में 2 हजार 820, रीवा में 9 हजार 452, सिंगरौली में एक हजार 185, सीधी में 14 हजार 931, सतना में 7 हजार 746, शहडोल में 4 हजार 711, अनूपपुर में 358 और उमरिया में 16 हजार 298 भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये गये हैं। शेष 7 लाख 99 हजार 700 आवासहीनों को पट्टे देने की कार्यवाही जारी है।

संस्थाओं के समन्वय से होने वाले काम देंगे बेहतर परिणाम

संस्थाओं के समन्वय से होने वाले काम देंगे बेहतर परिणाम 
 
अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज खरगोन में सामाजिक संस्थाओं, किसानों और मेधावी छात्र-छात्राओं ने भेंट की। श्रीमती पटेल ने कहा कि जिले की बेहतरी के लिये सभी संस्थाएँ आपस में मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब और अन्य सामाजिक संस्थाएँ टी.बी. ग्रसित बच्चों को गोद लेकर पारिवारिक स्नेह का वातावरण बनायें। ऐसे बच्चों के पोषण-आहार, स्वास्थ्य के साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें।
हर सप्ताह लगायें जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी
    राज्यपाल श्रीमती पटेल को जैविक कृषि और उद्यानिकी फसल लेने वाले किसानों ने अपने उत्पाद भी भेंट किये। किसानों ने राज्यपाल से बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने की माँग की। श्रीमती पटेल ने कहा कि जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी हर सप्ताह लगायी जाये। इससे जैविक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन देश और प्रदेश के अच्छे संस्थानों में हुआ है। शुरू में भाषा संबंधी दिक्कतों से घबरायें नहीं। राज्यपाल ने अजीम प्रेमजी संस्था के सदस्यों से प्राथमिक विद्यालयों के अलावा आँगनवाड़ी बच्चों के लिये काम करने के लिये भी कहा।

उर नदी परियोजना का शिलान्यास 30 जुलाई को

उर नदी परियोजना का शिलान्यास 30 जुलाई को 
 
अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 30 जुलाई को शिवपुरी जिले के पिछोर में उर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत 2600 करोड़ रुपए है। यह परियोजना एक वर्ष के अंदर पूर्ण होगी और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा।
    जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे के संबंध में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी दिए। 

नये उत्पादों को जी.आई टैग मिलने से बढ़ेगा प्रदेश का अन्तर्राष्ट्रीय निर्यात

नये उत्पादों को जी.आई टैग मिलने से बढ़ेगा प्रदेश का अन्तर्राष्ट्रीय निर्यात 

अनुपपुर | 20-जुलाई-2018
 
   
    भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम) ने मध्यप्रदेश की निर्यात संवर्धन रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया है कि मध्यप्रदेश का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार 2016-17 में 2.4 बिलियन डालर रहा है। यह देश में अन्य राज्यों की तुलना में 15वें स्थान पर है। प्रदेश का निर्यात देश के कुल अन्तर्राष्ट्रीय  निर्यात का 1.6 प्रतिशत है।
    एक्जिम बैंक की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश 2021-22 तक 10 बिलियन डॉलर का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। इसके लिये कई चरणों में नीतिगत निर्णयों के साथ महत्वपूर्ण कदम भी उठाने होंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्यप्रदेश से निर्यात में दवाओं का प्रतिशत सर्वाधिक है। अन्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने के लिये अनेक क्षेत्रों में प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। विशेषकर पर्यटन, भण्डारण, यातायात के बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाने और पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय से क्षेत्रीय उत्पादों की मार्केटिंग से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने में मददगार हो सकती हैं।
    प्रदेश के नये उत्पादों को जी.आई टैग मिलने से अन्तर्राष्ट्रीय निर्यात 2022 तक 10 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अभी मध्यप्रदेश की केवल 7 वस्तुओं/ उत्पादों को ही जी.आई. टैग मिले हैं। इनमें चन्देरी का कपड़ा, इंदौर के चमड़े के खिलौने, बाघ प्रिन्ट, दतिया और टीकमगढ़ के धातु शिल्प, महेश्वरी साड़ी, रतलामी सेव और कड़कनाथ मुर्गे को ही वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन से संबंधित जियोग्राफिकल इंडिकेशन ऑफ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन) एक्ट 1999 के अन्तर्गत जी.आई टैग दिये गये हैं।
    स्टडी रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश नये उत्पादों को अलग-अलग क्षेत्रों में चिन्हित कर जी.आई. टैग के लिये आवेदन कर सकता है। जैसे चन्देरी साड़ी (चन्देरी), मावा जलेबी (बुरहानपुर), पोहा (इन्दौर), जाली वर्क (ग्वालियर) आदि जैसी वस्तुओं के लिये जी.आई टैग के साथ क्षेत्रीय उत्पादों के लिये नीति बनाता है, तो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनेगी और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की मांग को पूरा किया जा सकेगा,
    वर्तमान में देश में सर्वाधिक कर्नाटक के 30 और आन्ध्रप्रदेश के 14 उत्पाद को जी.आई टैग मिला हुआ है।

छातापटपर में एक साथ लगाए गए 500 पौधे पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का लिया गया प्रण

छातापटपर में एक साथ लगाए गए 500 पौधे
पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का लिया गया प्रण



अनूपपुर 20 जुलाई 2018/ प्रकृति के दिए हुए उपहारों के उपभोग के साथ हर मनुष्य का यह भी दायित्व है कि वह प्रकृति का संरक्षण करे। जिससे की आगे आने वाली पीढ़ियों को हमारी लापरवाही से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उक्त आशय के विचार विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने आज जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत छातापटपर में खंडस्तरीय वृक्षारोपण समारोह में व्यक्त किए।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा वृक्षारोपण एक शुरुआत है इसे देखभाल कर वृक्ष बनाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। आज हमारे द्वारा निभायी गयी ज़िम्मेदारी से भविष्य सुरक्षित होगा। आपने कहा जिस प्रकार जिन पौधों के फल हम प्राप्त कर रहे हैं वो हमारे पूर्वजों ने लगाए हैं उसी प्रकार हमें भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।आपने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मन लगाकर पढ़ायी कर भविष्य निर्माण करने के लिए कहा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी श्री एस के वाजपेयी ने बताया कि जैतहरी जनपद अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत 40 हज़ार पौधे लगाए जाएँगे। इनमें से 18 हज़ार वानिकी एवं 22 हज़ार उद्यानिकी प्रजाति के रहेंगे। 
 वृक्षारोपण समारोह में आज 500 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिड़ाना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गोमती धुर्वे, ज़िला पंचायत सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज राठोर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों,जनप्रतिनिधियो छात्र छात्राओं एवं आम जनो ने वृक्षारोपण किया।

अनूपपुर के 173 मेधावी छात्रों को मिले लैप्टॉप क्रय हेतु 25 हज़ार रुपए संभाग स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना गया

अनूपपुर के 173 मेधावी छात्रों को मिले लैप्टॉप क्रय हेतु 25 हज़ार रुपए
संभाग स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना गया




अनूपपुर 20 जुलाई 2018/ शिक्षा का विकास सदैव अहसान की प्राथमिकता रहा है। आगामी पीढ़ी को शिक्षा के माध्यम से सशक्त कर प्रदेश को नयी ऊँचाइयों में ले जाने के लिए शासन हमेशा प्रयासरत है। इसी क्रम में मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन एवं अन्य छात्रों में अनुकरण की भावना लाने हेतु शासन द्वारा मेधावी छात्रों को लैप्टॉप क्रय हेतु राशि प्रदान की गयी है। उक्त प्रोत्साहन राशि का छात्रों के खातों में सीधा अंतरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से किया।अनूपपुर ज़िले के 173 मेधावी छात्रों को लैप्टॉप क्रय हेतु 25 हज़ार रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
शहडोल संभाग़ के छात्रों समेत अनूपपुर ज़िले के प्रतिभाशाली छात्रों ने शहडोल में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के जबलपुर से दिए जा रहे उदबोधन को सुना। कार्यक्रम में उदबोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। संभाग स्तरीय कार्यक्रम में अनूपपुर से एपीसी श्री देवेश बघेल, श्री संजय मिश्रा, श्री श्रीनिवास तिवारी, श्री हफ़िज़ूद्दिन सिद्दीक़ी, श्रीमती माधुरी राठोर समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

मत्स्य बीज उत्पादन प्रारम्भ इच्छुक व्यक्ति करे सम्पर्क

मत्स्य बीज उत्पादन प्रारम्भ
इच्छुक व्यक्ति करे सम्पर्क





अनूपपुर 20 जुलाई/ सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री शिवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पुष्पराजगढ़ के शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेंद्रग्राम में मत्स्य ज़ीरा उत्पादन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिन किसानो को शुद्ध कतला और मिक्स मत्स्य बीज प्राप्त करना हो, वे सहायक संचालक मत्स्य उद्योग कार्यालय अनूपपुर या राजेंद्रग्राम मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में सम्पर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

बीते 24 घंटे में जिलें में 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


अनुपपुर 20 जुलाई 2018/अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 12.1, पुष्पराजगढ में 9.2 मिमी, बेनीबारी में 15.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें