Saturday, July 21, 2018

आचार्य श्री का जीवन-दर्शन जन-कल्याण के लिए अमूल्य - मुख्यमंत्री श्री चौहान

आचार्य श्री का जीवन-दर्शन जन-कल्याण के लिए अमूल्य - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
 
अनुपपुर | 21-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश का विकास अगर वे अच्छा कर पा रहे हैं, तो उसमें आचार्य श्री की ही कृपा है। प्रदेश को और समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिये उनके आशीर्वाद की पुनरू जरूरत है। मुख्यमंत्री आज खजुराहो में जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर प्रांगण में धर्मसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर के दर्शन साक्षात रूप से कभी-कभी कर पाता हूँ पर उनके बताए रास्ते पर चलने का सदैव प्रयास करता हूँ। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री का जीवन दर्शन लोगों की भलाई और कल्याण के लिये अमूल्य हैं। श्री चौहान ने कहा कि आचार्य श्री की प्रेरणा से श्रमदान, वृक्षारोपण, गौ-सेवा से सार्थक जीवन के मूल्य को पाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने हाथ से बनाए जाने वाले वस्त्रों को पहनने से लोगों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से ज्यादा उपयुक्त बताते हुए कहा कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बतायी।
    आचार्य श्री विद्यासागर ने आचार्य जीवदया सम्मान समारोह उनके सानिध्य में और चार्तुमास अवधि में करवाने की अनुमति के मुख्यमंत्री श्री चौहान के आग्रह पर आचार्य श्री ने मुख्यमंत्री को सहर्ष आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने आचार्य श्री का पाद प्रच्छालन से अभिवादन किया।
    अतिशय क्षेत्र खजुराहो कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनोद जैन ने मुख्यमंत्री को प्रशस्ति-पत्र और हथकरघा से बने वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समाजसेवी श्रीमती सुशीला पाटनी ने श्रीमती साधना सिंह, राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव और विधायक श्रीमती रेखा यादव को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सपत्निक आचार्य श्री विद्यासागर को श्रीफल भेंटकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। 

बच्चों के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार - मुख्यमंत्री श्री चौहान

बच्चों के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री ने 45 हजार 581 विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये ऑनलाइन दिये 114 करोड़ 
अनुपपुर | 21-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों के सपनों को राज्य सरकार साकार करेगी। हर जरूरी मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों की क्षमता, प्रतिभा और योग्यता से वे पूरी तरह वाकिफ हैं। थोड़ा-सा संबल मिल जाने पर ये विद्यार्थी आसमान भी छू सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार इसके लिये इन्हें यह संबल दे रही है। श्री चौहान आज जबलपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 45 हजार 581 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खातों में ऑनलाइन लगभग 114 करोड़ रूपए ट्रान्सफर किये।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते प्रतिष्ठित पाठयक्रमों में पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं ले पाते। उनका कॅरियर बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। वे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों से लेकर आईआईटी तथा आईआईएम जैसे संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हों, इसके लिये फीस का जिम्मा सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चे यदि खुद की कम्पनी भी खोलने के इच्छुक हों, तो इसके लिए भी फण्ड स्थापित कर उन्हें सरकार पूरी मदद देगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिये दृढ़ इच्छा-शक्ति की जरूरत है। राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री चौहान ने बच्चों से कहा कि उनके बीच से ही भविष्य के टाटा, बिड़ला और अम्बानी जैसे उद्योगपति निकल सकते हैं। जरूरत केवल इस बात की है कि वे भरपूर परिश्रम करें और पूरे संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों। मुख्यमंत्री ने बच्चों से यह अवश्य कहा कि वे कुछ भी बनें, पर अच्छे इंसान जरूर बनें।  श्री चौहान ने बच्चों को समझाईश देते हुए कहा कि लैपटॉप खरीदने की राशि का सदुपयोग करें। निरर्थक चीजों में इस राशि का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह कार्यक्रम में जब रैम्प पर चलते हुए बच्चों के बीच से गुजरे, तो दोनों तरफ बैठे हजारों बच्चों ने हर्षनाद से उनका आत्मीय स्वागत किया। जब मुख्यमंत्री ने बच्चों को आई लव यू कहा, तो बच्चे खुशी से झूम उठे।  मुख्यमंत्री ने जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया। अपनी व्यस्तताओं को भूलकर मुख्यमंत्री बच्चों के साथ पूरी तरह घुले-मिले और बेहद प्रसन्न दिखाई दिए। मुख्यमंत्री के कहने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों ने अपने मोबाइल की टॉर्च ऑन कर समृद्ध मध्यप्रदेश का लाइव संकल्प लिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी फोटो सेशन हुआ।
    कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन, महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक सुश्री प्रतिभा सिंह, सुश्री नंदिनी मरावी, श्री सुशील तिवारी इंदु, मनोनीत विधायक श्री एल.बी. लोबो सहित प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी और आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत मौजूद थे।  
 

पंचायतों के डिजिटल ट्रांजेक्शन और करारोपण पर कार्यशाला 24-25 जुलाई को

पंचायतों के डिजिटल ट्रांजेक्शन और करारोपण पर कार्यशाला 24-25 जुलाई को 
 
अनुपपुर | 21-जुलाई-2018
 
 
    ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजेक्शन और करारोपण को बढ़ावा देने के विषय पर दो-दिवसीय कार्यशाला 24 और 25 जुलाई को वाल्मी, भोपाल में आयोजित की जायेगी। इसमें विषय-विशेषज्ञों द्वारा 5 जिलों के लगभग 200 पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। कार्यशाला का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव 24 जुलाई को करेंगे।
    संचालक पंचायत राज श्री शमीमउद्दीन ने बताया कि भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में पंचायतों के सशक्तिकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यह विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में प्रथम दिन पंचायतों को करारोपण की प्रक्रिया के तहत अनिवार्य और वैकल्पिक कर, लगाने और वसूली की प्रक्रिया, डिजिटल ट्रांजेक्शन के तहत UPI, USSD, AEPS, POS, Mobiliwallets, BHIM Ape की तकनीकी जानकारी और ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया बतलाई जायेगी।
    कार्यशाला में दूसरे दिन 25 जुलाई को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात राज्य की उत्कृष्ट पंचायतों के प्रतिनिधियों का प्रेजेंटेशन और सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, एस.वी.एल.सी. कनवेयर तथा आई.टी. विशेषज्ञों का उद्बोधन होगा।
 

सांची बौद्ध विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित होंगे अन्य देशों के अध्ययन केन्द्र

सांची बौद्ध विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित होंगे अन्य देशों के अध्ययन केन्द्र 
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में साधारण परिषद की बैठक सम्पन्न 
अनुपपुर | 21-जुलाई-2018
 
 
    सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के निर्मित होने वाले परिसर में अन्य देशों के अध्ययन केन्द्र की भी स्थापना की जायेगी। प्रारंभिक रूप से श्रीलंका और वियतनाम ने अपने-अपने देशों के अध्ययन केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर विश्वविद्यालय की साधारण परिषद की तीसरी बैठक में यह जानकारी दी गई।
    श्री चौहान ने बैठक में चर्चा के दौरान विश्वविद्यालय के अकादमिक संचालन के लिये जरूरी अधोसंरचना के निर्माण का काम अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों को देखते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि यह विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति, ज्ञान और बौद्ध दर्शन के एकीकृत अध्ययन का बड़ा अकादमिक केन्द्र बनेगा। श्री चौहान ने विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रगति और अन्य गतिविधियों के मूल्यांकन और समीक्षा के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिये।
    बैठक में बताया गया कि अन्य देशों के अध्ययन केन्द्रों की स्थापना संबंधी नीति तैयार कर ली गई है। चीनी भाषा का डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2017-18 से प्रारंभ हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में शाक्य तंत्र विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
    बैठक में संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, अपर मुख्य सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल और श्री एस.के.मिश्रा, सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यज्ञेश्वर एस. शास्त्री एवं साधारण परिषद के सदस्य उपस्थित थे।  

कला मंडलियों को वाद्य यंत्र क्रय हेतु प्रदान की जाएगी आर्थिक सहायता ग्राम सचिव के पास जल्द दें आवेदन

कला मंडलियों को वाद्य यंत्र क्रय हेतु प्रदान की जाएगी आर्थिक सहायता
ग्राम सचिव के पास जल्द दें आवेदन 



अनूपपुर 21 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा क्षेत्रीय कला को प्रोत्साहन देने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को कला मंडलियों को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। कलाकार/ कला मंडलियाँ वाद्य यंत्र क्रय करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने  हेतु आवेदन संबन्धित ग्राम सचिव को कर सकते हैं। उक्त समस्त आवेदन संबन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत 25 जुलाई तक ज़िला समिति के समक्ष अनुशंसा हेतु प्रस्तुत करेंगे।

ब्लाक समन्वयक श्री संजय कुमार तिवारी की सेवा समाप्त

ब्लाक समन्वयक श्री संजय कुमार तिवारी की सेवा समाप्त


अनूपपुर 21 जुलाई 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने संविदा अनुबंध की सेवा शर्तों के उल्लंघन एवं सुनवाई के अवसरों पर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत न करने के कारण, ब्लाक समन्वयक पीएमएवाय (ग्रामीण) श्री संजय कुमार तिवारी की संविदा सेवा को समाप्त कर दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी लम्बे समय से अनुपस्थित है एवं बार बार नोटिस दिए जाने पर न तो उपस्थित हुए न ही उनके द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब प्रस्तुत किया गया।

ईवीएम मशीनो की एफ़एलसी 23 जुलाई से अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

ईवीएम मशीनो की एफ़एलसी 23 जुलाई से
अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व



अनूपपुर 21 जुलाई 2018/ उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी ने बताया कि ईवीएम मशीनो की एफ़एलसी का कार्य 23 जुलाई से न्यू पॉलीटेकनीक कॉलेज परसवार में 23 जुलाई से किया जाएगा। कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार श्री प्रह्लाद सेन शिक्षक शाउमावि लपटा राजनैतिक दलों/ अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति का रजिस्टर, जनशिक्षक श्री संजय नामदेव ईवीएम/ बीईएलएल/ईसीआईएल / राजनैतिक दल एवं अधिकृत प्रतिनिधियों के प्रमाण पत्र तैयार करने का कार्य, शिक्षक श्री जे बी सिंह एफ़एलसी के दौरान मॉक पोल प्रमाण पत्र तैयार करने का कार्य, श्री धर्मेन्द्र शाक्यवार कंट्रोल यूनिट में सीलिंग के दौरान उपयोग होने वाली पिंक पेपर सील सम्बंधी कार्य, श्री जयनारायण गुप्ता एफ़एलसी पश्चात की गयी कार्यवाही का प्रमाण पत्र तैयार करने का कार्य, श्री चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा मोबाइल एप में एफ़एलसी गतिविधियों की जानकारी  की प्रविष्टि करने का कार्य करेंगे। डॉ तिवारी ने एफ़एलसी कार्य में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रवेश पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज़ निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें