Monday, August 27, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 6.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 6.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 27-अगस्त-2018
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 6.3 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र में अनूपपुर में 3.2, कोतमा में 5.0, जैतहरी में 4.6, पुष्पराजगढ़ 17.0, अमरकंटक 3.2, बिजुरी में 2.6, वेंकटनगर में 9.0, बेनीबारी में 6.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

"मिल-बाँचें मध्यप्रदेश" 31 अगस्त को

"मिल-बाँचें मध्यप्रदेश" 31 अगस्त को 
लगभग ढाई लाख से अधिक व्यक्ति करेंगे विद्यार्थियों से संवाद 
अनुपपुर | 27-अगस्त-2018
    प्रदेश की शासकीय शालाओं में "मिल-बाँचें मध्यप्रदेश" कार्यक्रम 31 अगस्त को होगा। पूर्व में यह 17 अगस्त को होने वाला था। प्रदेश में "मिल-बाँचें मध्यप्रदेश" का यह तीसरा आयोजन है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिये समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक अपना पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख व्यक्ति सहभागिता करेंगे।
    शासकीय विद्यालयों के बच्चों में भाषा कौशल उन्नयन, पाठ्य-पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों को पढ़ने, समझने की रुचि विकसित करने और सह-शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के बहु-आयामी विकास की दृष्टि से प्रदेश में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले व्यक्ति शासकीय, प्राथमिक और माध्यमिक शाला में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ अन्य रुचिकर पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे।
    मिल-बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम में अभी तक जिन 2 लाख से अधिक वॉलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें 23 हजार 211 युवा विद्यार्थी, 7,211 गृहणियाँ, 648 मीडिया मित्र, इंजीनियर्स 820, डॉक्टर्स 843, वकील 682, खिलाड़ी 390, स्वयंसेवी संगठन 2,233, सेवानिवृत्तकर्मी 4,594, निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी 36 हजार 999, व्यवसायी 16 हजार 935, जन-प्रतिनिधि 19 हजार 218 और सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी 45 हजार 557 हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले वॉलेंटियर्स की इच्छानुसार एक बार अथवा नियमित रूप से सहभागिता के विकल्प दिये जा सकते हैं। वॉलेंटियर्स कार्यक्रम के दौरान हिन्दी पाठ्य-पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक पाठ का वाचन करेंगे। वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्चों से रुचिकर प्रश्न पूछकर और सामूहिक परिचर्चा कर संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित करवाया जायेगा।
    एक बार से अधिक उपस्थित होने वाले वॉलेंटियर्स शनिवार को स्कूल की साप्ताहिक बाल-सभा के दौरान शैक्षिक गतिविधियों का संचालन कर सकते हैं। वॉलेंटियर्स सरकारी शाला की सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल-कूद, जीवन-कौशल संबंधी पृष्ठभूमि से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा वॉलेंटियर्स कॅरियर गाइडेंस, कहानी एवं लेख पढ़ने में, चित्रकारी, नृत्य और संगीत में भी अपना सहयोग दे सकते हैं।
    "मिल-बाँचें मध्यप्रदेश" में जिन वॉलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें से 80 हजार से अधिक व्यक्तियों ने विद्यालय को उपहार देने की इच्छा भी व्यक्त की है। कार्यक्रम में 46 हजार व्यक्ति स्कूल शिक्षा विभाग के "गिफ्ट-अ-बुक" कैम्पेन में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की उपयोगी पुस्तकें भेंट करेंगे। करीब 35 हजार वॉलेंटियर्स ने बाल उपयोग के उपहार देने की इच्छा व्यक्त की है।

रामेश्वरम के लिए 14 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

रामेश्वरम के लिए 14 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 27-अगस्त-2018
 
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम् के लिए तीर्थयात्रियो से 14 सितंबर तक ऑनलाईन आमंत्रित किए गए है। आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय एवं जनपद कार्यालय में दिए जा सकेगे। रामेश्वरम् के लिए स्पेशल ट्रेन अनूपपुर रेल्वे स्टेशन से 30 सितंबर 2018 को रवाना होगी।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि योजना के अंतर्गत नियम 4(2) के संशोधन अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु के पति पत्नी यदि साथ मे यात्रा कर रहे ह तो उन्हे भी अनुरक्षक ले जाने की पात्रता होगी। इसी प्रकार दिव्यांग (60 प्रतिशत विकलांग) व्यक्ति भी इस यात्रा हेतु पात्र होगे (बशर्ते की वह यात्रा करने हेतु सक्षम हो। तथा उस पर आयु का बंधन लागू नही होगा। महिलाओ को आयु सीमा मे दो वर्ष की छूट दी गई है जैसे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत यात्रियो की आयु सीमा 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होना निश्चय है किंतु शासन द्वारा नियम में संशोधन किया गया है। यदि महिलाओ की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर दो वर्ष कम हो रहे है यानि महिलाओ की आयु 58 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो वे भी उक्त यात्रा हेतु पात्र होगे। 

मुख्यमंत्री कप का आयोजन 29 अगस्त से 02 सितंबर तक

मुख्यमंत्री कप का आयोजन 29 अगस्त से 02 सितंबर तक 
 
अनुपपुर | 27-अगस्त-2018
 
    खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप का आयोजन ब्लाक स्तर व जिलास्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में ग्राम पंचायत रौसरखर में 29 अगस्त एवं विकासखण्ड कोतमा के निगवानी में 31 अगस्त, विकासखण्ड अनूपपुर में डॉ. अब्दुल कलाम स्टेडियम जमुना में 01 सितम्बर व विकासखण्ड जैतहरी में खेल मैदान में 02 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जिसमें एथलेटिक्स, व्हालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, कराते, कुश्ती खेल का आयोजन किया जाना है। इसमें खिलाड़ी का आयु 31 दिसम्बर 2018 को 16 वर्ष से कम होनी चाहियें प्रतियोगिता आयोजन के दौरान खिलाडि़यों को आयु संबंधी अंकसूची व जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। ब्लाकस्तर पर चयनित खिलडि़यों की जिलास्तरीय प्रतियोगिता 05 सितम्बर को जिला खेल परिसर अनूपपूर में प्रातः 10 बजें से प्रांरभ की जावेगी। व्हालीबाल, कबड्डी, कराते, कुश्ती जिला खेल परिसर में आयोजित की जाऐगी। फुटबाल व एथलेटिक्स उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान अनूपपुर में आयोजित की जाऐगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग चचाई रोड अनूपपुर से संपर्क किया जा सकता है।

महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाना राज्य सरकार का मिशन : मुख्यमंत्री श्री चौहान

महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाना राज्य सरकार का मिशन : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री निवास पर मना रक्षा-बंधन पर्व 
अनुपपुर | 27-अगस्त-2018
 
    भाई-बहनों के स्नेह का रक्षा-बंधन पर्व आज मुख्यमंत्री निवास में परंपरागत गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की सदस्यों सहित समाज के सभी वर्गों और धर्मों की महिलाओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को रक्षा-बंधन की शुभकामनाएँ दी।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाना राज्य सरकार का मिशन है। महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने के लिये प्रदेश में कई कदम उठाये गये हैं। प्रदेश की प्रगति में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये कई योजनाएँ शुरू की गई हैं। इनमें लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह-निकाह, गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण जैसी योजनाएँ शामिल हैं। स्थानीय निकायों और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और दूसरी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। महिला स्व-सहायता समूहों को और मजबूत बनाया जा रहा है। बेटियों से दुराचार करने वालों को फाँसी की सजा देने का कानून बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने अपील की कि महिला सशक्तिकरण के लिये राज्य सरकार को सुझाव दें।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थीं।

एशियन गेम्स में प्रदेश तीरंदाजी अकादमी की मुस्कान किरार का शानदार प्रदर्शन

एशियन गेम्स में प्रदेश तीरंदाजी अकादमी की मुस्कान किरार का शानदार प्रदर्शन 
फायनल 28 अगस्त को, खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई 
अनुपपुर | 27-अगस्त-2018
 
    जकार्ता एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी बेटी मुस्कान किरार ने वूमेन कम्पाउंड टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को फायनल में जगह दिलाने में कामयाबी हासिल की। फायनल 28 अगस्त को होगा।
    एशियन गेम्स तीरंदाजी में आज भारत और चाइनीज ताइपे के मध्य खेला गया सेमी फाइनल भारत ने 225 अंक प्राप्त कर जीता। इससे पूर्व भारत और इंडोनेशिया के बीच खेले गए क्वार्टर फायनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 229 अंक अर्जित कर जीत हासिल की।
    एशियन गेम्स में तीरंदाजी का शानदार प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुँचाकर देश और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली राज्य तीरंदाजी अकादमी की मुस्कान किरार को खेल-युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने भी मुस्कान के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।
    उल्लेखनीय है कि थाईलैंड में आयोजित एशिया कप में भारत को स्वर्ण और कांस्य पदक दिलाने वाली मुस्कान किरार तीरंदाजी अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मुस्कान ने टर्की में वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भी देश को रजत पदक दिलाया है।
    मुस्कान किरार वर्ष 2016 से तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है। मुस्कान ने भुवनेश्वर में 37वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी में भी स्वर्ण पदक जीता था। मुस्कान ने ढाका में 20वीं एशियन चेम्पियनशिप और ताईपे में एशिया कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मुस्कान अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी सलाहकार श्री रिचपाल सिंह सलारिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। 

लिंगानुपात विसंगति क्षेत्रों में करे महिलाओं के पंजीयन हेतु विशेष प्रयास- कलेक्टर एनआरएलएम द्वारा प्रदान किया जा रहा है उत्कृष्ट सहयोग घर घर जाकर कर रहे हैं चिन्हांकन

लिंगानुपात विसंगति क्षेत्रों में करे महिलाओं  के पंजीयन हेतु विशेष प्रयास- कलेक्टर
एनआरएलएम द्वारा प्रदान किया जा रहा है उत्कृष्ट सहयोग
घर घर जाकर कर रहे हैं चिन्हांकन

अनूपपुर 27 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहाँ मतदाता पंजीकरण में विसंगति है वहाँ ज़िला प्रशासन द्वारा महिला मतदाताओं के पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जेंडर रेशियो (लिंगानुपात) में विसंगति वाले ग्रामो बदरा, बनगवां, डोला, देवरी, बरगवां,चचाई, डूमर कछार, देवहरा, किरगी में एनआरएलएम टीम द्वारा 24 अगस्त से घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, जिसकी जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में संधारित की जा रही है एवं संबंधित बीएलओ को भी अवगत कराया जा रहा है। उक्त कार्य के सुचारू संपादन हेतु एक जिला एवं ब्लॉक मिशनकर्मी को नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एनआरएलएम के इस प्रयास की सराहना की है एवं समस्त बीएलओ को आवश्यक समन्वय से इस विसंगति को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा एक भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित नही होना चाहिए।

आगामी विधानसभा निर्वाचन में बेहतर समन्वय हेतु अंतर्राज्यीय सीमावर्ती निर्वाचन समन्वय बैठक सम्पन्न बैठक में सीमावर्ती जिलो के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित

आगामी विधानसभा निर्वाचन में बेहतर समन्वय हेतु अंतर्राज्यीय सीमावर्ती निर्वाचन समन्वय बैठक सम्पन्न
बैठक में सीमावर्ती जिलो के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित 


अनूपपुर 27 अगस्त 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीमावर्ती जिलो में प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था में आपसी समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आज 27 अगस्त को अमरकंटक में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती निर्वाचन समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन, संभागायुक्त बिलासपुर श्री टीसी महावर, आईजी शहडोल श्री आई॰पी॰ कुलश्रेष्ठ, आईजी बिलासपुर श्री दीपांशु गबरा, डीआईजी शहडोल श्री पीएस उईके, कलेक्टर अनूपपुर श्रीमती अनुग्रह पी, एसपी अनूपपुर श्री तिलक सिंह, कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, एस॰पी॰ शहडोल श्री कुमार सौरभ, एसपी उमरिया श्री असित यादव, कलेक्टर बिलासपुर श्री पी दयानंद, एसपी बिलासपुर श्री आरिफ़ एच शेख़, कलेक्टर कोरिया श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसपी कोरिया श्री विवेक शुक्ला, कलेक्टर डिंडोरी श्री मोहित बूँदस, एसपी डिंडोरी कार्तिकेय के, कलेक्टर मुंगेली श्री डोमन सिंह, एसपी मुंगेली श्रीमती पारुल माथुर उपस्थित रहे।



बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी प्लान, चेक पोस्ट  निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था, शराब, गाँजा, अन्य मादक पदार्थ एवं नक़दी के परिवहन पर नियंत्रण की कार्ययोजना, वाहनो की आवश्यकता, वांटेड अपराधियों की सूची, वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन एवं संयुक्त मैनपावर डिप्लॉयमेंट प्लान पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में संयुक्त बॉर्डर कम्यूनिकेशन प्लान बनाने के सम्बंध में योजना बनायी गयी। आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन ने कहा बॉर्डर चेक पोस्ट का चिन्हांकन दोनो प्रदेशों की प्रशासनिक एवं पुलिस टीम संयुक्त रूप से करें। आपने कहा क्यूँकि बॉर्डर क्षेत्र में वन भूमि की बहुलता है अतएव वन विभाग के अधिकारियों से भी समन्वय आवश्यक है। आपने कहा वन भूमि के रास्तों का अच्छा ज्ञान होने के कारण वन विभाग का भी संयुक्त कम्यूनिकेशन प्लान में शामिल होना आवश्यक है। बैठक में शैडो क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहाँ टेलीकम्यूनिकेशन की आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर वैकल्पिक व्यवस्थाओं हेतु तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। आपातकाल में चिकित्सा सुविधाओं हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो की जानकारी का हस्तांतरण करने हेतु सहमति दी गयी। आईजी बिलासपुर श्री दीपांशु गबरा ने कहा ज़िला बदर की सूची एवं सम्बंधित कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। आपस में सतत सम्पर्क में रहने पर सारी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से हो सकेगी। बैठक में स्थानीय स्तर के फ़ील्ड स्टाफ़ एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार आदि के बीच बॉर्डर क्षेत्रों में भ्रमण कर समन्वय स्थापित करने की सहमति बनी। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने सम्पर्क साझा किए एवं सतत संपर्क में रहने का आश्वासन दिया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें