Thursday, October 4, 2018

मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान हेतु मीडिया करे आवश्यक सहयोग आदर्श आचरण संहिता में करें निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता

मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान हेतु मीडिया करे आवश्यक सहयोग
आदर्श आचरण संहिता में करें निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता

अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ होने के नाते मीडिया का यह दायित्व है कि वह निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ जानकारी से आमजनो को अवगत कराए। कलेक्ट्रैट सभागार में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित प्रेस वार्ता में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के समय मीडिया प्रतिनिधियों को अपेक्षित आचरण से अवगत कराया गया। मीडिया को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126, 126क, 127क अंतर्गत विहित प्रावधानो से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों को ओपिनियन पोल, एग्ज़िट पोल एवं मीडिया कवरेज के सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग, पीसीआई एवं एनबीएसए के दिशा निर्देशो एवं मार्गदर्शन की जानकारी दी गयी एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 171एच अंतर्गत प्रावधानो से अवगत कराया गया। मीडिया से स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन में आवश्यक सहयोग अपेक्षित है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने मतदाता जागरूकता एवं नैतिक मतदान के अभियान में मीडिया से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मज़बूत बनाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मीडिया से आवश्यक सहयोग के लिए कहा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री अंकुश मिश्रा, मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत श्री अमित श्रीवास्तव समेत अनूपपुर ज़िले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

बम्हनी हाट बाज़ार को पंचायत ने दिया “अटल साप्ताहिक हाट बाज़ार बम्हनी” का नाम

बम्हनी हाट बाज़ार को पंचायत ने दिया “अटल साप्ताहिक हाट बाज़ार बम्हनी” का नाम
अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ अनूपपुर ज़िले की ग्राम पंचायत बम्हनी ने प्रत्येक गुरूवार को आयोजित साप्ताहिक हाट बाज़ार को “अटल साप्ताहिक हाट बाज़ार बम्हनी” का नाम दिया है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभा द्वारा बम्हनी के साप्ताहिक हाट बाज़ार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति चिरस्थायी बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से पारित किया गया।

मतदान के महत्व को बताने स्वीप मैराथन का आयोजन 7 अक्टूबर को पुष्पराजगढ़ में

मतदान के महत्व को बताने स्वीप मैराथन का  आयोजन 7 अक्टूबर को पुष्पराजगढ़ में




अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के ने बताया मतदान के महत्व को बताने एवं मताधिकार के अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश देने हेतु 7 अक्टूबर को विकासखंड पुष्पराजगढ़ में स्वीप मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आपने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लोग इसमें भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु पंजीयन करा सकते हैं। कार्यक्रम अंतर्गत 4 आयु समूह 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं बच्चियाँ, 14 से 18 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियाँ, 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के महिलाएँ एवं पुरुष, 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक समूह में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में शामिल होने हेतु पंजीयन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के मध्य प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक निर्वाचन शाखा तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ में एवं 7 अक्टूबर को 1 बजे से 4 बजे तक कार्यक्रम स्थल में किया जा सकेगा। मैराथन 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे रेस्ट हाउस राजेंद्रग्राम से प्रारम्भ होकर शासकीय स्कूल लखोरा तक जाकर पुनः रेस्ट हाउस राजेंद्रग्राम लौटेगी। श्री बालागुरु  के ने अधिक से अधिक संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजनो से इस मैराथन में भाग लेकर मतदान के महत्व का प्रसार करने का आह्वान किया है।

खुले में शौच मुक्त रखने की मुहिम में सामाजिक निगरानी आवश्यक - कलेक्टर

खुले में शौच मुक्त रखने की मुहिम में सामाजिक निगरानी आवश्यक - कलेक्टर


अनूपपुर 4 अक्टूबर 2018/ अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त रखने एवं सुंदर बनाने हेतु आवश्यक है समाज का हर एक तबक़ा आगे आए। आगे आकर हाथ बटाए, व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन हेतु समाज के सदस्यों को समझाइश दे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा सामाजिक निगरानी समग्र स्वच्छता का मूल है। कलेक्टर ने सुगढ अनूपपुर अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले समाज के सभी सदस्यों  की सराहना करते हुए कहा स्वच्छता को पाने एवं बनाए रखने में समाज की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। आपने अनूपपुर की स्वच्छता की स्थिति को सुधारने, बनाए रखने एवं इसे और सुंदर बनाने हेतु समाज के सभी ज़िम्मेदार नागरिकों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत साजाटोला के निवासियों की सक्रिय सहभागिता से आज वह खुले में शौच मुक्त है। आज भी वहाँ प्रातः काल में निगरानी की जाती है। एक अच्छी आदत जो स्वयं से आनी चाहिए इस हेतु ग्राम के निवासी ख़ुद ही अन्य ग्रामवासियों को समझाइश दे रहे हैं। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है खुले में शौच से आगे बढ़ समग्र स्वच्छता तक ले जाकर स्वस्थ एवं सुखमय जीवन प्राप्त करने में इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन का रूप देना है। सभी को आगे आकर अनूपपुर को सुंदर बनाना है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें