Tuesday, July 17, 2018

उपनिर्वाचन में शंतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

उपनिर्वाचन में शंतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर ने सौंपे दायित्व 

अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचनों के सफल संचालन हेतु एवं मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिये लॉ एवं ऑर्डर को सुव्यवस्थित करने की दृष्टि से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस हेतु कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है। कलेक्टर के आदेशानुसार मतदान केन्द्र वार्ड क्रमांक 08 पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन नगर परिषद बिजुरी में सेक्टर अधिकारी प्राचार्य जय सिंह चौहान केन्द्र कोतमा (मो.नं. 9303104722) सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी तहसीलदार श्रीमती भावना डेहेरिया कोतमा (मो. नं 9165374842), ग्राम पंचायत करनपठार मतदान केन्द्र 26,264,265,266 में सेक्टर अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ग्रा. या. से. पुष्पराजगढ़ श्री सुगंध प्रताप सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्राम पंचायत बिजौरा मतदान केन्द्र 115,116 सेक्टर अधिकारी मु.न.पा.अधि. अमरकंटक श्री सुरेन्द्र कुमार उइके सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री पंकज नयन तिवारी मो.नं 9407394051 रिजर्व सेक्टर अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री पंकज बागरी ग्राम पंचायत डूमरकछार मतदान केन्द्र सेक्टर 154,155,156,157,158,159 अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.से. श्री सुशील कुमार अनुविभागीय अधिकारी एवं मतदान केन्द्र 160,161,162,163 सेक्टर अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा श्री बी.एम. मिश्रा सेक्टर मजिस्ट्रेट  नायब तहसीलदार श्री मनीष शुक्ला (मो न. 9669155076) रिजर्व सेक्टर अधिकारी मु.न.पा. अधि. कोतमा श्री श्रीनिवास शर्मा (मों.न. 9754275913) हैं।

जेम पोर्टल के सम्बंध मे कार्यशाला आज

जेम पोर्टल के सम्बंध मे कार्यशाला आज 

अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्री उईके ने बताया कि शासन द्वारा क्रय प्रक्रिया के लिए अब जेम (गवर्न्मेंट ई मार्केटप्लेस) पोर्टल का इस्तेमाल किया जाना है। इस पोर्टल के सम्बंध में निर्माताओं/विक्रेताओ को अवगत कराने एवं उनके पंजीयन हेतु आज 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष क्र.101  में दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक जेम पोर्टल पर विक्रेता/निर्माता इकाईयों के पंजीयन हेतु वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। आपने यह भी बताया कि कोई भी विक्रेता/निर्माता इकाई जेम पोर्टल में पंजीयन कराकर अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकते है। श्री उईके ने जिले के समस्त उद्योग संघ/विक्रेता/निर्माता इकाईयो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभान्वित होने के लिए अपील की है।

जिले में व्यापार को बढ़ावा देने हेतु मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदन मोहन गुप्ता (राज्यमंत्री दर्जा) 19 जुलाई को लेंगे विशेष बैठक

जिले में व्यापार को बढ़ावा देने हेतु मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदन मोहन गुप्ता (राज्यमंत्री दर्जा) 19 जुलाई को लेंगे विशेष बैठक 

अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री उईके ने बताया कि राज्य शासन की “ सुखी व्यापारी- समृद्ध व्यापार ” की संकल्पना को मूर्त रूप देकर व्यापार में प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में लाने हेतु मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री मदन मोहन गुप्ता प्रदेश के समस्त जिलो के व्यावसायिक संगठनों/ चेम्बर ओफ कॉमर्स/ स्थानीय संगठनों के साथ बैठक कर सुझाव ले रहे हैं। इसी क्रम में श्री गुप्ता 19 जुलाई को अनूपपुर में जिला पंचायत सभागार में जिले के सभी वर्गों के व्यापारियों की बैठक लेंगे।
    बैठक में मध्यप्रदेश में व्यापारियों/व्यवसायियों को व्यापार हेतु सुविधाओं में विस्तार, व्यापार/व्यवसाय में आने वाली कठिनाइयों, व्यापार नीति के निर्माण के सम्बंध में सुझाव प्राप्त किये जाएँगे। आपने बताया कि जिला स्तरीय बैठक के पश्चात प्रशासकीय अधिकारियों से चर्चा कर जिले में व्यापार हेतु बुनियादी सुविधाओं की जानकारी एवं सुझाव लिए जाएँगे। आगामी समय में भोपाल में मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में व्यापारियों/व्यवसायियों की महापंचायत का आयोजन किया जाना है जहाँ इन सुझावों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सम्मिलित होने वाले अपेक्षित व्यापारी
    श्री उईके ने बैठक में जिले के समस्त व्यावसायिक संगठनों उदाहरणार्थ किराना व्यापारी, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी, दवा, हार्डवेयर, स्वर्ण, फल, सब्जी विक्रेता, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो, फुटकर गल्ला, स्थानीय चेम्बर ओफ कामर्स अन्य सभी छोटे बड़े संगठनों के जिला कार्यकारी समिति एवं सदस्यों को आमंत्रित किया है। असंगठित श्रमिक एवं छोटे व्यापारियों समेत ठेला/रेडी लगाकर, सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले, हाकर्स अत्यंत सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमी भी इस बैठक में आमंत्रित हैं।
    बैठक में वित्त, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार, वाणिज्य कर, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नापतौल, एमपी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फसिलिटेशन, ट्राइफेक के अधिकारियों समेत जिला अग्रणी प्रबंधक उपस्थित रहेंगे।
    व्यापारियों की बैठक के पश्चात श्री गुप्ता अनूपपुर जिले के बुद्धिजीवी पत्रकारों से व्यापार को बढ़ावा देने के विषय में पत्रकार वार्ता करेंगे।

पर्यटन क्विज के लिये प्रत्येक जिले से एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षण

पर्यटन क्विज के लिये प्रत्येक जिले से एक क्विज मास्टर को प्रशिक्षण 
 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 31 जुलाई को सभी 51 जिला मुख्यालय पर स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का संचालन प्रत्येक जिले के चयनित शिक्षक द्वारा किया जायेगा। चयनित शिक्षक को क्विज मास्टर के रूप में नामांकित किया जायेगा। इन क्विज मास्टर का प्रशिक्षण 25 जुलाई को सुबह 10 बजे पलाश रेसीडेंसी, टी.टी. नगर, भोपाल में रखा गया है। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।

आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती में महिला उम्मीदवारों की ऊँचाई 155 से.मी. रखने का निर्णय

आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती में महिला उम्मीदवारों की ऊँचाई 155 से.मी. रखने का निर्णय 
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में पिछड़े वर्ग के अब 50 विद्यार्थी होंगे लाभांवित, सिंचाई परियोजनाओं के लिये 278 करोड़ से अधिक राशि का अनुमोदन 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) और आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिये ऊँचाई मापदंड 155 सेन्टीमीटर रखने का निर्णय लिया गया।
    मंत्रि-परिषद ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में पिछड़े वर्ग के 10 विद्यार्थियों के स्थान पर 50 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष लाभांवित करने का निर्णय लिया। इस योजना में उनकी छात्रवृत्ति का भुगतान शासन द्वारा किया जायेगा।
किसान-कल्याण एवं कृषि विकास
    मंत्रि-परिषद ने भारत सरकार द्वारा नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नॉलाजी अंतर्गत सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन (एस.एम.ए.एम) के वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर संचालन के लिये कुल 379 करोड़ 89 लाख रूपये का अनुमोदन देने का निर्णय लिया। इसमें केन्द्रांश 227 करोड़ 93 लाख और राज्यांश 151 करोड़ 96 लाख रूपये है।
    मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण की गतिविधियों को समग्र रूप से विस्तारित करने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही कृषि शक्ति योजना के वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर संचालन के लिये 32 करोड़ 35 लाख रूपये स्वीकृत किये।
राजस्व
    मंत्रि-परिषद ने राजस्व पुस्तक परिपत्र में केला फसल की हानि के लिये आर्थिक अनुदान सहायता राशि के मापदंडों में संशोधन करने का निर्णय लिया। निर्णय अनुसार 25 से 33 प्रतिशत फसल क्षति होने पर 15 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान सहायता, 33 से 50 प्रतिशत पर 27 हजार और 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर 1 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया।
    मंत्रि-परिषद ने जिला राजपूत समाज ट्रस्ट, मंदसौर को स्कूल, छात्रावास, सामुदायिक भवन और सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये कस्बा मंदसौर में भूमि आवंटन करने का  निर्णय लिया।
जल संसाधन
    मंत्रि-परिषद ने खण्डवा जिले की भाम मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये भू-अर्जन अधिनियम और पुनर्वास नीति के अनुसार भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिये परियोजना प्रतिवेदन अनुसार अनुमानित व्यय के अतिरिक्त डूब क्षेत्र के कृषकों को विशेष पैकेज का लाभ देने का निर्णय लिया। परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति में भू-अर्जन एवं पुनर्वास कार्य के लिये 71 करोड़ 93 लाख का प्रावधान है। डूब क्षेत्र के ऐसे कृषक, जिन्हें भू-अर्जन अधिनियम के तहत सोलेशियम सहित मुआवजा राशि 10 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर से कम प्राप्त हो रही है, को विशेष पैकेज के तहत न्यूनतम 10 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से एकमुश्त राशि देने की स्थिति में भू-अर्जन एवं पुनर्वास पर 62 करोड़ 72 लाख रूपये की राशि व्यय की जाऐगी।
    इसी प्रकार खण्डवा जिले की आवंलिया मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए डूब क्षेत्र के कृषकों को 47 करोड़ 78 लाख की राशि का व्यय विशेष पुनर्वास पैकेज अन्तर्गत किया जायेगा।
    मंत्रि-परिषद ने श्योपुर जिले की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के कुल सैंच्य क्षेत्र 12 हजार हेक्टेयर के लिये 167 करोड़ 58 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
चिकित्सा शिक्षा
    मंत्रि-परिषद ने चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर में कैंसर उपचार की उच्च क्षमता वाली रेडियोथेरेपी मशीन स्थापित करने और उपचार की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये टर्सरी कैंसर केयर सेंटर की स्थापना के लिये 42 करोड़ रूपये के पूँजीगत निवेश तथा 12 नवीन पदों के सृजन का स्वीकृति दी।
     इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्वालियर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम के अंतर्गत मेन पॉवर डेव्हलपमेन्ट स्कीम की निरंतरता और स्वीकृत 31 करोड़ 60 लाख की परियोजना के क्रियान्वयन के लिये 16 संविदा पदों के सृजन का भी अनुमोदन दिया।
    चिकित्सा महाविद्यालय, जबलपुर में न्यूरो सर्जरी विभाग को राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ बैंचमार्क स्तर की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से  उसके उन्नयन के लिये 75 नवीन पदों के सृजन तथा निर्माण कार्य के लिये 15 करोड़ 83 लाख 11 हजार रूपये की पुनरीक्षित स्वीकृति प्रदान की गई।
भंडार क्रय नियम में संशोधन
    मंत्रि-परिषद ने सामान्य उपयोग की सामग्री और सेवाएँ लेने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित जैम पोर्टल (गव्हर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) का उपयोग करने के लिए म.प्र भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 में संशोधन कर म.प्र भण्डार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2017 का अनुमोदन किया।
लोक निर्माण
    मंत्रि-परिषद ने म.प्र राजमार्ग निधि में प्राप्त होने वाले राजस्व की राशि का वित्तीय वर्ष 2018-19 से आगामी 10 वर्ष के लिये म.प्र रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के पक्ष में प्रतिभूतिकरण करने का निर्णय लिया। इसका उपयोग कार्पोरेशन द्वारा निर्माणाधीन और नवीन राज्य राजमार्गों तथा मुख्य जिला मार्गों के लिए किया जाएगा।
कर्मचारी कल्याण
    मंत्रि-परिषद ने कार्यभारित सेवा में कार्यरत कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों, स्थाई कर्मियों को मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति उपादान का भुगतान, उपादान भुगतान अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत करने का निर्णय लिया। यह व्यवस्था 7 अक्टूबर 2016 से प्रभावी होगी। मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि इस तिथि के पूर्व मृत अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रकरणों में, जिनमें नियंत्रण प्राधिकारी अथवा न्यायालय द्वारा निर्णय दिया गया है अथवा भविष्य में दिया जाता है, गुण दोष के आधार पर परिपालन के संबंध में निर्णय लेने के लिये संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को प्राधिकृत किया जाये।
विधि विधायी
    मंत्रि-परिषद ने म.प्र उच्च न्यायालय के निजी सचिवों का ग्रेड वेतन दिनांक 1 जनवरी 2016 से 4200 रूपये से उन्नयित कर 4800 रूपये किये जाने को अनुमोदन प्रदान किया।
सहकारिता
    मंत्रि-परिषद ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये 6 अप्रैल 2018 से लागू मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 तक बढा़ने के निर्णय को अनुमोदन प्रदान किया।
अनुसूचित जाति कल्याण
    मंत्रि-परिषद ने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की बस्ती विकास योजना को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर संचालित करने का निर्णय लिया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का होगा अपना भवन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का होगा अपना भवन 
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने किया राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र का भूमि-पूजन 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग के लिये राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। भोपाल में 28 करोड़ 50 लाख की लागत से 7530 वर्ग मीटर में बनने वाले केन्द्र भवन का भूमि-पूजन लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने किया। श्री सिंह ने कहा कि अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अपना भवन होगा। मिशन के प्रयासों से प्रदेश में मातृ-मृत्यु दर में 22 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट आई है। मिशन का अपना भवन होने से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और बढ़ोत्तरी होगी।
    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में 15 अगस्त से लागू की जा रही है। योजना में प्रदेश के लगभग 5 करोड़ लोगों को लाभ मिलने की संभावना है। श्री सिंह ने परिसर में पौध-रोपण भी किया।
    मिशन संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि भवन में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये उत्तरदायी अधिकारी, विषय-विशेषज्ञ और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी संस्थाओं के साथ संवाद करने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएँ रहेंगी। स्थापित सुविधाओं के माध्यम से केन्द्र और राज्य शासन की स्वास्थ्य योजनाओं के अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने, योजनाओं के मूल्यांकन और भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये योजनाओं को तैयार कर "सम्पूर्ण स्वास्थ्य-सबके लिये" की पूर्ति के लिये काम किया जायेगा।
    भवन को पर्यावरण सुरक्षा मानकों के अनुसार पार्किंग + 5 तल में बनाया जायेगा। भवन में प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों- मातृ-शिशु स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य, आशा रेफरल ट्रांसपोर्ट, नगरीय स्वास्थ्य, राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन, मलेरिया निवारण, तम्बाकू नियंत्रण, असंचारी और संचारी रोग, कुष्ठ रोग निवारण, राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस आदि कार्यक्रमों में आपसी समन्वय का कार्य किया जा सकेगा।

प्रदेश में संस्कृत भाषा के विकास के लिये भरपूर प्रयास किये जायेंगे

प्रदेश में संस्कृत भाषा के विकास के लिये भरपूर प्रयास किये जायेंगे 
भोपाल में राज्य-स्तरीय आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय का हुआ शुभारंभ 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि भारत देश शाश्वत, सनातन संस्कृति वाला देश है। संस्कारों की संवाहिका भारतीय संस्कृति ही है और इसी संस्कृति का संरक्षण एवं पोषण संस्कृत भाषा में समाहित है। इसलिये संस्कृत को भारत की आत्मा कहा जाता है। राज्य सरकार ने प्रदेश में प्राचीन संस्कृत भाषा के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह आज भोपाल के साउथ टी.टी. नगर स्थित नूतन सुभाष विद्यालय परिसर में शासकीय आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी के अलावा संस्कृत भाषा के विद्वजन भी मौजूद थे।
    मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि बालिकाओं के लिये संस्कृत विद्यालय प्रारंभ करना उनकी प्राथमिकताओं में रहा है। प्रदेश में संस्कृत भाषा को स्व-रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसे देखते हुए रोजगार आधारित नवीन पाठ्यक्रम प्रदेश में शुरू किये गये हैं।
    स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रदेशभर के संस्कृत शासकीय विद्यालयों को अधोसंरचनात्मक मजबूती दी जायेगी।
    महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक श्री प्रभात राज तिवारी ने बताया कि आवासीय विद्यालय में राज्य-स्तरीय मेरिट-सूची के आधार पर बालिकाओं को प्रवेश दिया गया है। बालिकाओं को पारम्परिक एवं आधुनिक पद्धतियों के समन्वय से संस्कृत भाषा एवं साहित्य के साथ कॅरियर ओरिएंटेड उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करवायी जायेगी। विद्यालय में कक्षा-6 से 12वीं तक के अध्यापन की व्यवस्था रहेगी। बालिकाओं को आवास, भोजन, गणवेश और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम को डॉ. भागीरथ कुमरावत ने भी संबोधित किया।
    बताया गया कि प्रदेश में 5 आदर्श संस्कृत विद्यालय विदिशा जिले के सिरोंज, दतिया, उज्जैन, बुरहानपुर और कटनी जिले के बरही में संचालित हैं। विद्यालयों को आधुनिक बनाने के लिये कम्प्यूटर क्रय की स्वीकृति भी दी गयी है। प्रदेश में 187 संस्कृत विद्यालयों को महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान से संबद्धता दी गयी है। भोपाल में संस्थान के चार मंजिला नवीन भवन के लिये 9 करोड़ की मंजूरी दी जा चुकी है।

छात्रावास सिखाते हैं साथ जीने की कला

छात्रावास सिखाते हैं साथ जीने की कला 
मंत्री श्री पवैया ने किया उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में बालक छात्रावास का लोकार्पण 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि सभ्यता जमाने के साथ बदलती हैं, संस्कृति नहीं। गुरुकुल की परम्परा हिन्दुस्तान में पहले से है। आज उनका स्थान छात्रावासों ने ले लिया है। छात्रावासों के अनुशासनात्मक जीवन से आनन्द की अनुभूति होती है। श्री पवैया आज उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में 100 सीटर बालक छात्रावास का लोकार्पण कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अकादमिक भवन में 56 कम्प्यूटर से लेस सेन्ट्रल लैब का उदघाटन भी किया।
    मंत्री श्री पवैया ने कहा कि छात्रावासों में रहकर रोजमर्रा के कार्य निश्चित मापदंड पर करने से जीवन संतुलित होता है। साथ ही, सामाजिक सरोकार से जुड़ने का मौका भी मिलता है। आज के समय आदमी एकाकी जीवन जीता है और छात्रावास साथ जीने की कला सिखाते हैं।
    श्री पवैया ने कहा कि विद्यार्थी सोशल साइट का ध्यान रखें, वे लोगों को अनसोशल बना रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा साक्षर बनाती है, वहीं विद्या मनुष्य को ज्ञान, संस्कार और कौशल प्रदान करती है। विद्या से मानव सम्पूर्ण मनुष्य बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि अतीत को पढ़ों, वर्तमान को गढ़ों और आगे बढ़ों। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में शीर्ष पर आने की भूख होना चाहिये। उनके मन में यह विचार आवश्यक है कि जो भी करुँगा, उसमें शीर्ष पर आऊँगा और एक नया अध्याय रचूँगा। श्री पवैया ने कहा कि विद्यार्थियों से संस्थान की गुणवत्ता, उत्कृष्टता और विश्वसनीयता परिलक्षित होती है। उन्होंने प्रोफेसरों से भी कहा कि निर्धारित समय में ही कर्त्तव्य-पालन कर बेहतर परिणाम दें। सरकार साधन दे सकती है, निष्ठा नहीं।
    श्री पवैया ने कहा कि राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किये हैं। उन्होंने कहा कि तीन हजार सह-प्रध्यापक की भर्ती की जा रही है। पाठ्यक्रमों में सेमस्टर पद्धति खत्म की गई है। दीक्षांत समारोह में भारतीय वेषभूषा का समावेश किया गया है। महाविद्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराना और स्वामी विवेकानन्द सहित अन्य महापुरूषों के चित्र लगाना अनिवार्य किया गया हैं।
    विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संस्थान ने अच्छे विद्यार्थी तैयार किये है, जो विभिन्न क्षेत्र में जाकर कॉलेज को उत्कृष्टता की श्रेणी दिलाते हैं। उन्होंने संस्थान के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाने पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि माँ-बाप के सपने जरूर पूरा करें। संस्थान संचालक श्री एम.एल. नाथ ने स्वागत किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री बी.आर. नायडू भी मौजूद थे।

तीन मेडिकल कॉलेज शुरू करने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी राज्य मंत्री श्री शरद जैन को बधाई

तीन मेडिकल कॉलेज शुरू करने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी राज्य मंत्री श्री शरद जैन को बधाई 
 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    रतलाम, खण्डवा और विदिशा में इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन को बधाई दी है। आज केबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहुत कम समय में तीनों मेडिकल कॉलेज को शुरू किया गया है। इन मेडिकल कॉलेज में स्नातक के 400 विद्यार्थियों को पहले वर्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेडिकल कॉलेज शुरू करने की औपचारिकताओं को पूरा करने के साथ शुरूआती व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री राधेश्याम जुलानिया की भी सराहना की। 

एशिया में पहली बार एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन भोपाल में होगा

एशिया में पहली बार एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन भोपाल में होगा 
 
अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    एशिया में पहली बार भोपाल में एडवेन्चर ट्रेवल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था, एडवेन्चर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन (ATTA) द्वारा एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन किया जायेगा। आयोजन की रूपरेखा संबंधी कार्यशाला का शुभारंभ पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक ने किया।
    राज्य मंत्री श्री पटवा ने कहा कि भोपाल में एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन होना गर्व का विषय है। श्री पटवा ने कहा कि पर्यटन विकास की दिशा में प्रदेश में प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहा है। श्री तपन भौमिक ने आयोजन को सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रहेगी।
    कार्यशाला के पहले सत्र में प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन श्री हरिरंजन राव ने पावर पॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आयोजन संबंधी जानकारी दी। एडवेन्चर नेक्स्ट 2018 का आयोजन 03 से 05 दिसम्बर के दौरान भोपाल के मिंटो हाल कंवेंशन सेंटर मे प्रस्तावित।

बिजली संबंधी शिकायतें दूर करने बना "उपाय (UPAY)" एप

बिजली संबंधी शिकायतें दूर करने बना "उपाय (UPAY)" एप 

अनुपपुर | 17-जुलाई-2018
 
    मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिजली फॉल्ट और बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर 18002331912 और 0755-2551222 के अलावा मोबाइल एप "उपाय (UPAY)" पर भी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। एप से सीधे उपभोक्ता अपनी शिकायत कॉल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी विभाग द्वारा इस एप के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युत अवरोध और बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप में लॉग इन की बाध्यता नहीं है।
    उपाय (UPAY) एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एप को भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के बिजली उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे। उपभोक्ता बिल में दर्ज आईवीआरएस या उपभोक्ता आईडी नंबर एप में सबमिट करेंगे, तो उनके कनेक्शन के सभी विवरण स्वतरू खुल जाएंगे। यदि उपभोक्ता की शिकायत अन्य व्यक्ति या अन्य पते की है, तो एप में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। उपभोक्ता को शहर/ क्षेत्र/ कॉलोनी और मकान नंबर की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद अपनी समस्या या माँग के अनुरूप शिकायत की श्रेणी को चुनना होगा। ऐसा करने पर समस्या या मांग दर्ज हो जाएगी और एसएमएस से शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की जाएगी।
    शिकायत दर्ज होने के बाद अगले कुछ ही समय में कंपनी के कॉल सेंटर से फोन आएगा। शिकायत का सत्यापन कर संबंधित बिजली जोन को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। एप के जरिये उपभोक्ता अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे। एप पर शिकायत और आवेदनों की मॉनिटरिंग के लिए दो स्तर पर सिस्टम तैयार किया गया है। 

मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बीपीएल होना आवश्यक नहीं

सभी कल्याणियों को हितलाभ प्रदाय करें सुनिश्चित - कलेक्टर
मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बीपीएल होना आवश्यक नहीं




अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को संबन्धित क्षेत्र की समस्त पात्र कल्याणियों (विधवाओं) को मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजनांतर्गत लाभ का प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु स्वप्रेरणा से आवश्यक औपचरिकताए पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा कोई भी पात्र हितलाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन सहायता योजनांतरगत लाभ प्राप्त करने हेतु कल्याणी (विधवा महिला) मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए। लाभ प्राप्त करने हेतु बीपीएल का बंधन नहीं है। उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं कल्याणी आयकर दाता एवं शासकीय कर्मचारी ( राज्य अथवा केंद्र सरकार, अंतर्गत पोषित निगम, उपक्रम, संस्थाएं अधीन कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी से है) न हो। मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन सहायता  अंतर्गत 18 से 79 वर्ष की कल्याणी को प्रतिमाह 300 रुपये एवं 80 एवं उससे अधिक आयु पर 500 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि  दी जाएगी।

शौचालय के लिये गई महिला के साथ छेड़-छाड़ करने वाले को एक वर्ष का कारावास

शौचालय के लिये गई महिला के साथ  छेड़-छाड़ करने वाले
को एक वर्ष का कारावास



अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ सहायक ज़िला अभियोजन अधिकारी श्री राकेश कुमार पांडे ने बताया कि अनूपपुर  के ग्राम बम्हनी मे 17 जून 2015 को पीड़िता शौच के लिये शाम 07 बजे घर के पीछे गई थी तभी वहां गांव का दुर्गेश उर्फ बबलू पटेल पिता रामलाल पटेल आ गया और छेड़खानी करने लगा तथा पीड़िता का हाथ पकड़कर मुंह दबाने की कोशिश करने लगा, फरियादिया ने धक्का देकर आरोपी से हाथ छुड़ाकर भागी तब जाकर बची। आरोपी पहले भी फरियादिया का पीछा करता था एवं उसे परेशान करता था। 
फरियादिया द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली अनूपपुर में की गई, कोतवाली अनूपपुर अपराध क्र. 233/15 में अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना रामजी शर्मा, सहायक उप निरीक्षक को सौंपी विवेचना पश्चात मामला माननीय न्यायालय में पेश किया गया।  जिस पर माननीय न्यायालय ने प्रकरण क्र. 487/15 में अभियोजन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री शशि धुर्वे के तर्कों एवं उनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को प्रमाणित माना। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अनूपपुर श्रीमती ज्योति राजपूत ने आरोपी को 01 वर्ष के कारावास से दण्डित किया है।




पर्यटन क्विज हेतु पंजीयन 20 जुलाई तक

पर्यटन क्विज हेतु  पंजीयन 20 जुलाई तक



अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि  मध्यप्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी, इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। आपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को  व्यवस्थाये सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

हितग्राही मूलक पेंशन योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित - डॉ सलोनी सिडाना

हितग्राही मूलक पेंशन योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित - डॉ सलोनी सिडाना


अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने सामाजिक सुरक्षा  हेतु शासन द्वारा क्रियान्वित पेंशन योजनाओ वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन , निःशक्त जन पेंशन आदि के समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु सीईओ जनपद एवं नगरपालिका सीएमओ को विशेष अभियान चलाकर हितलाभ अंतरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।  

नगर पालिका परिषद अनूपपुर की मतदाता सूची की त्रुटियों के सुधार हेतु कलेक्टर ने ज़ारी किया आदेश

नगर पालिका परिषद अनूपपुर की मतदाता सूची की त्रुटियों के सुधार हेतु कलेक्टर ने ज़ारी किया आदेश



अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने नगरपालिका परिषद अनूपपुर की मतदाता सूची मे पायी गयी त्रुटियों के सुधार हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूपपुर को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया है।

फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को


फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को 


अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं  अपर कलेक्टर डॉ आरपी  तिवारी ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण तेजी से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के  निर्देशानुसार फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा।
अनुमोदित मतदान केन्द्रों का ई.आर.एम.ए. में युक्तियुक्तकरण, कंट्रोल टेबल अपडेशन और निर्वाचकों के स्थानातरण संबंधी कार्य 21 जुलाई तक पूरा हो जायेगा। फोटो निर्वाचक नामावली का इन्ट्रीगेशन (एकीकरण) 23 जुलाई को होगा। वोटर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई को होगा। इस हेतु आपने समस्त संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।





उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेन्स होंगे निरस्त - कलेक्टर

उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेन्स होंगे निरस्त - कलेक्टर

अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले मे संचालित उचित मूल्य की दुकानों (एफ़पीएस) के संचालन की सघन जांच करने के आदेश संबन्धित एसडीएम एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। आपने कहा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने अथवा ग्राहको को अनावश्यक परेशान किए जाने की पुष्टि होने पर संबन्धित एफ़पीएस के लाइसेन्स को निरस्त कर दिया जाएगा।  

संनिर्माण कर्मकारों को भी मिलेगा सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम का लाभ

संनिर्माण कर्मकारों को भी मिलेगा सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम का लाभ


अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिओ के मासिक बिलो को सरल करने हेतु लागू सरल बिजली बिल स्कीम एवं एवं इन उपभोक्ताओं के साथ ही बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु लागू मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का लाभ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत संनिर्माण कर्मकारों को भी प्रदान किए जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। आगामी बिलिंग साइकल से संनिर्माण कर्मकारों को भी उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

विद्युतीकरण योजनाओं के हितग्राहियों से पीएम 19 जुलाई को करेंगे संवाद

विद्युतीकरण योजनाओं के हितग्राहियों से पीएम 19 जुलाई को करेंगे संवाद



अनूपपुर 17 जुलाई 2018/ कार्यपालन अभियंता एमपीईकेवीवीसीएल  श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विद्युतीकरण योजनाओं ग्राम विद्युतीकरण योजना/ सौभाग्य/डीडीयूजीजेवाई आदि से लाभान्वित हितग्राहियों से 19 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे से वीडियो कोंफेरेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।

बीते 24 घंटे में जिलें में 24.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 24.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


अनुपपुर 17 जुलाई 2018/अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में  24.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र जैतहरी में 23.4 मिमी, अमरकंटक में 40.3, अनूपपुर में 38.8, पुष्पराजगढ में 17.0 मिमी, बिजुरी में 12.0 मिमी, वेंकटनगर में 20.0 मिमी, बेनीबारी में 27.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें