Saturday, July 28, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 2.1, अमरकंटक में 2.1, बिजुरी में 3.8, बेनीबारी में 7.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

30 जुलाई तक पाठ्यक्रमों की जानकारी भेजने के निर्देश

30 जुलाई तक पाठ्यक्रमों की जानकारी भेजने के निर्देश 
 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और अनुदान अप्राप्त (गैर-अनुदान प्राप्त) अशासकीय महाविद्यालयों एवं उनके द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में माँगी है। इसके लिये सभी शासकीय अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को प्रपत्र भेजा गया है। साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि 30 जुलाई तक ई-मेल पर जानकारी भेजें।

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी 
 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में कार्य-योजना बनाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के अनुसार कार्य शुरू किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। कार्य-योजना के अनुसार 2 अक्टूबर 2019 तक सभी काम पूरे किये जाएँ।
    निर्देशों में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों का निर्माण और उनका संधारण किया जाये। शौचालयों की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। शौचालयों की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्टाम्प शुल्क वसूली की राशि में प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शाला को सफाई व्यवस्था के लिए अलग से राशि दी गई है।
    शासकीय शालाओं में न्यूनतम एक पेयजल स्रोत के व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहयोग लेने के लिये कहा गया है। शाला में उपलब्ध पेयजल की शुद्धता की नियमित जाँच करवाई जाये। शालाओं में मध्यान्ह भोजन के पूर्व पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हाथ साबुन से अनिवार्य रूप से धुलवायें जायें। इसकी आदत बच्चों में विकसित की जाये। बच्चे स्वच्छता के महत्व को समझ सकें, इसको दर्शाते हुए संदेश दीवारों पर लिखवाये जायें। शालाओं में गंदे पानी के निस्तार की पक्की व्यवस्था की जाये। शाला परिसर में जल संरक्षण की व्यवस्था भी की जाये।
    कलेक्टरों से कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में हरियाली अभियान के अंतर्गत पौध-रोपण अवश्य करवाया जायें। जिला शिक्षा अधिकारियों को इन कार्यो की स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अमले के साथ नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है।

प्रदेश के सरकारी अस्पताल में हुई देश की पहली कॉक्लियर सर्जरी

प्रदेश के सरकारी अस्पताल में हुई देश की पहली कॉक्लियर सर्जरी 
जबलपुर जिला अस्पताल ने की शुरूआत 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    जबलपुर का सेठ गोविंददास चिकित्सालय कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी करने वाला भारत का पहला सरकारी जिला अस्पताल बन गया है। जन्म से श्रवण-बाधित 6 वर्षीय सैफ रज़ा का आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल के नेतृत्व में नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. रुमिता आचार्य, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु आचार्य, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. नितिन अडगांवकर और डॉ. विशाल मेहरा की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। स्वास्थ्य संचालक प्रशासन, भोपाल भी इस दौरान मौजूद रहे।
    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जन्म से गूंग-बहरे बच्चों की कॉक्लियर सर्जरी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क की जाती है। कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी का 6 लाख 50 हजार रुपये का खर्च मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना में सरकार वहन करती है। योजना में प्रदेश के हजारों बच्चे लाभान्वित होकर स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। आज हुई सर्जरी को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग सहित राज्य आरबीएसके टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य से अधिक, 27 में सामान्य वर्षा दर्ज

प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य से अधिक, 27 में सामान्य वर्षा दर्ज 
सर्वाधिक वर्षा 663.1 मिलीमीटर मंडला में दर्ज 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
     मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 28 जुलाई तक 21 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 27 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 3 है। सर्वाधिक वर्षा 663.1 मिलीमीटर मंडला में और सबसे कम 235.3 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है।
    सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मण्डला, दमोह, टीकमगढ़, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, भिण्ड, आगर-मालवा, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़ और नीमच हैं।
    सामान्य वर्षा वाले जिले बालाघाट, छिन्दवाड़ा, कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, छतरपुर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, अनूपपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, मंदसौर, देवास, श्योपुरकलां, ग्वालियर, भोपाल, विदिशा, हरदा, बैतूल, अशोकनगर और जबलपुर हैं।
    कम वर्षा वाले जिले अलीराजपुर, डिण्डोरी और रीवा हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 36 जिलों में पुस्तकालयों का संचालन पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिये 3 करोड़ का प्रावधान

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 36 जिलों में पुस्तकालयों का संचालन पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिये 3 करोड़ का प्रावधान 
 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश के 36 जिला मुख्यालयों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय पुस्तकालयों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, भोपाल में मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय और स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी का भी संचालन किया जा रहा है। शासकीय पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिये इस वर्ष करीब 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
    केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन योजना में चयनित जिला पुस्तकालय, खण्डवा के उन्नयन के लिये 18 लाख 50 हजार रुपये और इंदौर के अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय के उन्नयन के लिये करीब 22 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। इसके साथ ही, जिला शिवपुरी के पुस्तकालय के लिये 13.14 लाख, शासकीय बरमेन्द्र पुस्तकालय, नागौद, जिला सतना के लिये 2 लाख 28 हजार, जिला पुस्तकालय, मण्डला के लिये करीब 22 लाख, केन्द्रीय पुस्तकालय, ग्वालियर के लिये 10 लाख, जबलपुर केन्द्रीय पुस्तकालय के लिये 42 लाख 71 हजार और शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय, रीवा के लिये 16 लाख 65 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। जिला पुस्तकालयों के उन्नयन के लिये प्रति पुस्तकालय 3 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय
    भोपाल के मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय की गिनती सम्पन्न लायब्रेरी के रूप में होती है। इस पुस्तकालय का भवन सुंदर स्थापत्य-कला के लिये भी जाना जाता है। यह पुस्तकालय भोपाल के सेट्रल लायब्रेरी ग्राउंड में संचालित हो रही है। पुस्तकालय में सौर ऊर्जा से रोशनी के लिये सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं। केन्द्रीय पुस्तकालय, भोपाल के शिक्षा मित्र क्लब द्वारा 8 बस्तियों में नि:शुल्क पुस्तकालय का संचालन निर्धन वर्ग के बच्चों के लिये किया जा रहा है। इस कार्य में 35 विद्यार्थियों का समूह मदद कर रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के केन्द्रीय पुस्तकालय भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में केन्द्रीय पुस्तकालय संचालित किये जा रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी
    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल के जीटीबी कॉम्पलेक्स में स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी संचालित की जा रही है। इस लायब्रेरी में करीब 1200 नये मेम्बर जोड़े गये हैं। इसके साथ ही 33 स्कूलों, महाविद्यालयों और कार्यालयों ने लायब्रेरी की संस्थागत सदस्यता ली है। लायब्रेरी को सम्पन्न बनाने के लिये करीब 4,200 नई किताबें, 820 नई फिल्में और 1800 पत्रिकाएँ शामिल की गई हैं। लायब्रेरी में हिन्दी किताबों का कलेक्शन भी शामिल किया गया है। स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी में लेखक से मिलिये कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।

पुष्पराजगढ़ में ईवीएम एवं वीवीपीएटी से आमजनो को कराया जा रहा है अवगत

पुष्पराजगढ़ में ईवीएम एवं वीवीपीएटी से आमजनो को कराया जा रहा है अवगत




अनूपपुर 28 जुलाई 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के आदेश के पालन में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है । एक मोबाइल वाहन के माध्यम से लोगो को क्षेत्र की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ ईवीएम और उससे जुड़ी हुई नवीन वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन नोडल अधिकारियो के माध्यम से किया जा रहा है । जागरूकता अभियान  23 जुलाई से 3 अगस्त तक कुल 12 दिवस तक चलेगा। 
नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता वाहन 25 जुलाई को सोनियामार से वाहन प्रचार करते हुए हर्राटोला कोहका किरगी बघर्रा बाघामार बसनिया धरहरकला गढ़ीदादर सल्हारो पठैति पिपरहा उमनिया बेलगवां बहपुर गौरेला पगना  खोलाइयाँ जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार किया । 27 जुलाई  को वाहन नागुला देवरीदादर विचारपुर पिपरहा बरटोला उफरीखुर्द मेडाखार करपा लमसरई सालार गोंदी   सरईपतेरा  बीजापुरी जरही घाटा लीलाटोला पहुंचा । इसी क्रम में 28 जुलाई को अचलपुर मंझगवा पटना शिवरीचंदास हवेली नौगाई धनपुरी नौगांवा भमरहा चंदनिया दुधमनिया लेधरा गोंदा गोंदी का कार्यक्रम निर्धारित है ।
श्री शशांक ने बताया कार्यक्रम अनुसार मतदाता जागरूकता वाहन 29 जुलाई को वाहन अमरकंटक क्षेत्र में मुंडाकोना से बोदा तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा ।30 जुलाई  को वाहन कांकरिया से घाटा तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा । 31 जुलाई को वाहन पिपरखुटा से कछराटोला तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा । 1 अगस्त को वाहन लालपुर से पगारी तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा ।2 अगस्त को वाहन सरई से बड़ीतुम्मी तक 22 ग्रामो में प्रचार करेगा एवं  3 अगस्त को वाहन बड़ीतुम्मी से खमरौद तक 22 ग्रामो में प्रचार करेगा । तहसीलदार पुष्पराजगढ़ व सहा0निर्वा0रजि0अधिकारी पंकज नयन तिवारी द्वारा उक्त प्रचार कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में बीआरसी श्री हरप्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है । जबकि प्रतिदिवस वाहन में नोडल अधिकारी के रूप में सुशील मिश्रा , रामप्रसाद बंजारा , आर एल बर्मन , अंकिता गौतम ,  आदेश कुमार गुप्ता, संजय गवले, शशि दीक्षित, मदन साहू,  आशीष पद्माकर की नियुक्ति की गई है । जो प्रतिदिन क्षेत्र में वाहन से ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रचार कर रहे हैं।

पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में काउन्सलिंग आज से प्रारम्भ

पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में काउन्सलिंग आज से प्रारम्भ





अनूपपुर 28 जुलाई 2018/शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस के पाण्डेय ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस इंजीनिएरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन ब्रांच की काउन्सलिंग आज 29 जुलाई से प्रारम्भ हो रही है। प्रथम चरण की आनलाइन काउन्सलिंग 29 जुलाई से प्रारम्भ होकर 1 अगस्त तक चलेगी। 2 अगस्त को आवेदकों को 10:30 बजे संस्था पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न करवाना होगा। छूटी हुई सीटों के लिए अगला चरण 3 अगस्त से 5 अगस्त तक एवं संस्था में उपस्थिति 6 अगस्त को इसी प्रकार अगला चरण 7 अगस्त से 9 अगस्त को एवं संस्थान में उपस्थिति 10 अगस्त को इसी प्रकार 11 अगस्त से 13 अगस्त एवं संस्थान में उपस्थिति 14 अगस्त तक दर्ज करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए व्याख्याता श्री महेंद्र गुप्ता (मो नं- 9582429861) में सम्पर्क किया जा सकता है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें