Monday, August 20, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 18.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 18.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 18.8 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र में अनूपपुर में 11.0, कोतमा में 60.0, जैतहरी में 2.6, अमरकंटक 1.1, बिजुरी में 24.4, वेंकटनगर में 51.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

अनूपपुर का पुष्पराजगढ़ विकासखंड महत्वाकांक्षी (एस्पिरेशनल) क्लस्टर एवं ररबन मिशन में शामिल - डॉ सिडाना प्रदेश में 50 क्लस्टरो के बीच विकास की दौड़

अनूपपुर का पुष्पराजगढ़ विकासखंड महत्वाकांक्षी (एस्पिरेशनल) क्लस्टर एवं ररबन मिशन में शामिल - डॉ सिडाना
प्रदेश में 50 क्लस्टरो के बीच विकास की दौड़ 

अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि अनूपपुर ज़िले के पुष्पराजगढ़ ब्लाक का चयन श्यामा प्रसाद मुखर्जी ररबन मिशन (एसपीएमआरएम) के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए एवं एस्पिरेशनल क्लस्टर में सम्पूर्ण प्रदेश से चयनित 50 विकासखंडों में विकास की प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है।आपने बताया कि एस्पिरेशनल क्लस्टर अंतर्गत एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की तरह ही विकास पर आधारित बहुआयामी मानकों का अंकेक्षण कर क्लस्टर की विशेषताओं मज़बूती पर ध्यान देकर एवं पिछड़े विषयों का आंकलन कर उन पर सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा। आपने बताया अंकेक्षण में स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, अधोसंरचना, कृषि,  कौशल विकास, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन आदि से सम्बंधित कार्यों की जानकारी इस हेतु बनाए गए पोर्टल में अपलोड करनी होगी। इस जानकारी को उपलब्ध कराने हेतु समिति का गठन किया गया है। आपने बताया समिति के अध्यक्ष एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के एवं सचिव सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ श्री आरपी त्रिपाठी होंगे। आपने सम्बंधित विभागों को समिति के द्वारा माँगी गयी जानकारी को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराकर पोर्टल में अपलोड कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ररबन मिशन अंतर्गत शासन की सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने शहरों एवं गाँवों में सुविधाओं के अंतर को कम करने हेतु कार्य किए जाएँगे। मिशन में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्र में ग़रीबी दूर करने, रोज़गार उपलब्ध कराने एवं निवेश के प्रोत्साहन हेतु कार्य किए जाएँगे। इस हेतु चिन्हित क्षेत्रों में प्रयास हेतु अंतर वित्तपोषण (सीजीएफ़) भी प्रदान किया जाएगा। क्लस्टर की क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग ररबन मिशन का मूल है।

शासकीय कार्यालयों को स्वच्छता का मानक बनाने हेतु करें प्रयास - डॉ सिडाना उत्कृष्ट कार्यालयों को किया जाएगा सम्मानित

शासकीय कार्यालयों को स्वच्छता का मानक  बनाने हेतु करें प्रयास - डॉ सिडाना
उत्कृष्ट कार्यालयों को किया जाएगा सम्मानित 



अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि ज़िला प्रशासन, अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त कर स्वस्थ सुंदर एवं सुगढ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शासकीय कार्यालयों की स्वच्छता इस अभियान को सफल बनाने में एक मानक का कार्य करेगी। इस हेतु अधिकारियों के उत्साह वर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे शासकीय संस्थान जो कि व्यवस्थित एवं स्वच्छ हैं जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि में से प्रत्येक विकासखंड में से स्वच्छ कार्यालयों प्रत्येक को 20 हज़ार रुपए की नगद राशि दी जाएगी। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें एवं अपने कार्यालयों की कुल संख्या में से 20 प्रतिशत का नामांकन इस पुरुष्कार के लिए करेंगे। ज़िला स्तरीय समिति द्वारा उक्त कार्यालयों की समीक्षा कर स्वच्छ कार्यालयों/संस्थानो को पुरुष्कृत किया जाएगा। आपने इस हेतु सभी संबंधितो को प्रयास करने के लिए कहा है एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

सीएम हेल्पलाइन आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर

अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण, सेवाओं का सहूलियत से एवं उचित समय में प्रदाय सुशासन की अवधारणा का मूल है।उक्ताशय में ज़ोर देते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। आपने सभी सम्बंधित अधिकारियों को यह भी कहा कि समस्याओं का निराकरण समाधानकारक एवं संतोषजनक होना चाहिए। आपने कहा अगर आवेदन माँग है अथवा आवेदक अपात्र है तो स्पष्ट टीप अंकित करें अगर आवेदन दूसरे विभाग से सम्बंधित है तो आवेदन का सम्बंधित को अग्रेषण करवाएँ। बिना विचारण प्रकरण अग्रेषित होना अस्वीकार्य है। ऐसा पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी ज़िम्मेदार होंगे एवं नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही के पात्र होंगे। बैठक में कलेक्टर द्वारा ज़िले में ख़रीफ़ फ़सल की गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा, ऑर्गैनिक फ़ार्मिंग को बढ़ावा देने हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा हेतु एसडीएम को निर्देश, विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। आपने कहा भूमि आवंटन में देरी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। इस हेतु आपने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा में चिन्हित प्रकरणो में सम्बंधित विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा समय सीमा में चिन्हित प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। निराकरण न होने की स्थिति में प्रगति से अवगत कराए एवं आ रही समस्याओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नियमित रूप से प्रदाय करें। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बैंक खाते से सम्बंधित समस्याओं के कारण पेंशनधारी नहीं होने चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर

बैंक खाते से सम्बंधित समस्याओं के कारण पेंशनधारी नहीं होने चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर

अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ बायोमेट्रिक कारणो (अंगूठे का निशान न होना, आइरिश स्कैन की समस्याओं) ,पैन एवं आधार नम्बर की वजह से खातों का न खुल पाना, जोईँट(संयुक्त) खातो के कारण पेंशन अंतरण में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पैन नम्बर बनवाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। आपने संयुक्त खातों को जिनमे पात्र पेंशनर प्रथम नाम पर हैं उनके नाम से खाता करने की कार्यवाही और जहाँ पेंशनर द्वितीय साझेदार हैं उनके नाम पर नवीन खाता खोलने की कार्यवाही शीघ्रता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त सीईओ जनपद एवं नगरपालिका अधिकारियों को प्रथम दृष्ट्या पेंशनर की सूची को सत्यापित कर पात्रों का चिन्हांकन कर पेंशन उपलब्ध कराने एवं अपात्रो का नाम हटाकर सूची अद्यतन करने के निर्देश दिए हैं। ज़िला अग्रणी प्रबंधक श्री पीसी पांडे के द्वारा उक्त सम्बंध में की जा रही कार्यवाही एवं प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराया गया।

अतिक्रमण हटाने में करें त्वरित कार्यवाही- कलेक्टर

अतिक्रमण हटाने में करें त्वरित कार्यवाही- कलेक्टर

अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण के प्रकरणो में प्राथमिकता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। आपने यह भी कहा नए अतिक्रमण के मामले न आएँ इस हेतु विशेष रूप से सक्रिय रहे।

जागरूकता रथ दे रहें है योजनाओं की जानकारी

जागरूकता रथ दे रहें है योजनाओं की जानकारी
अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ अनूपपुर ज़िले के चारो विकासखंडो में शासकीय योजनाओं के प्रति आमजनो को जागरुक करने एवं हितग्राहियों की सफलता की कहानियों से लोगों को अवगत कराने का कार्य जागरूकता प्रसार रथ के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त रथ 15 सितम्बर तक गाँव गाँव जाकर सामुदायिक क्षेत्रों हाट बाजारों में जाकर लोगों में शासकीय योजनाओं की जागरूकता लाएँगे।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली एकता एवं सद्भावना की शपथ

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली एकता एवं सद्भावना की शपथ
अनूपपुर 20 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज सदभावना दिवस के अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता और सदभावना पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि सिंघई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकता, सदभावना के साथ मिल जुलकर कार्य करने की शपथ ली।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें