Tuesday, July 31, 2018

1 अगस्त सायं 5 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित

1 अगस्त सायं 5 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित

अनूपपुर 31 जुलाई 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ग) के पालन में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान दिवस 3 अगस्त दिन शुक्रवार के 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 1 अगस्त को सायं 5 बजे से दिनांक 3 अगस्त को मतदान समाप्ति तक के लिए नगरपालिक परिषद बिजुरी अंतर्गत देशी/विदेशी मदिरा दुकान बिजुरी एवं कपिलधारा से मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है।

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं - श्री एनडी गुप्ता

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं - श्री एनडी गुप्ता


अनूपपुर 31 जुलाई 2018/ उप संचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि ज़िले की समस्त समितियों में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में भंडारित हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि डीएपी (50 kg पैकेट) 1290 रुपए में, यूरीया (45 kg पैकेट) 265 रुपए में, (50 kg पैकेट) 295 रुपए में, पोटाश (50 kg पैकेट) 695 रुपए 50 पैसे में कृषकों को प्रदान की जाएगी। इच्छुक कृषक सम्बंधित समितियों में सम्पर्क कर खाद बीज प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत अनूपपुर के 2453 कृषकों को मिलेगी 3 करोड़ 5 लाख की राशि

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना अंतर्गत अनूपपुर के  2453 कृषकों को मिलेगी 3 करोड़ 5 लाख की राशि


अनूपपुर 31 जुलाई 2018/ उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजनांतर्गत अनूपपुर ज़िले के 2453 कृषकों के वर्ष 2017-18 के 3 करोड़ 5 लाख के बीमा दावों को स्वीकृति मिल चुकी है। श्री गुप्ता ने बताया कि कोतमा के 1574 कृषकों के 2 करोड़ 28 लाख राशि के क्लेम, अनूपपुर के 86 कृषकों के 6 लाख 66 हज़ार राशि के क्लेम, जैतहरी के 152 कृषकों के 22 लाख 93 हज़ार राशि के क्लेम एवं पुष्पराजगढ़ के 641 कृषकों के 47 लाख के क्लेम स्वीकृत हुए है।

Monday, July 30, 2018

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच का आयोजन नोडल प्रशिक्षण संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कृषि विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक युवा आवेदन करने हेतु पात्र हैं, कृषि स्नातक /कृषि स्नातकोत्तर को प्राथमिकता दी जावेगी। दो माह के निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोशित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। आवेदन हेतु नोडल अधिकारी श्री शरद मिश्रा से 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल अथवा मोबाईल नं 9340205525 पर संपर्क करें, आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2018 है। 
 

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 2.3, बेनीबारी में 6.0, कोतमा में 2.0, पुष्पराजगढ में 4.0, जैतहरी में 0.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
 

संबल योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही नहीं रहना चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर अनुग्रह पी

संबल योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही नहीं रहना चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर अनुग्रह पी 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    संबल योजनांतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही हितलाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को इस हेतु विशेष प्रयास करने के लिए कहा है।श्रीमती अनुग्रह पी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव को संस्थागत प्रसव के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कोई भी पात्र प्रसुति सहायता योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस हेतु आपने आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने के लिए कहा है। संबल योजनांतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड प्रदाय करने हेतु जानकारी के सत्यापन का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र सम्पन्न करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपने समस्त सम्बंधित विभागों आजीविका, उद्योग विभाग, हथकरघा एवं ग्रामोद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग आदि को आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करने निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं की विभागवार एवं योजनावार विस्तृत समीक्षा की। श्रीमती अनुग्रह पी ने पेंशन योजना के हितग्राहियों की पोर्टल में उपलब्ध जानकारी एवं हितलाभ वितरण की समीक्षा की एवं सम्बंधित सी॰एम॰ओ॰ एवं सी॰ई॰ओ॰ जनपद को प्रविष्टियों की शुद्धि एवं पात्रों को हितलाभ प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर श्री आर. पी. तिवारी, एसडीएम अनूपपुर श्री नदीमा षिरी, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे , डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि कुमार सिंघाई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय से प्रदान करें

सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय से प्रदान करें 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि सीएम हेल्पलाइन शासन एवं जनता के बीच की दूरी को कम करने का माध्यम है। इनमे प्रकरणो को अनावश्यक लम्बित रखना अथवा उदासीनता की वजह से प्रकरणो का अनुत्तरित अग्रेषित होना स्वीकार्य नहीं है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं की समय सीमा में प्राप्ति नागरिकों का अधिकार है। नागरिकों के अधिकारों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी इस हेतु पूरे मनोयोग से प्रयासरत रहें।
 

आईएफएमआईएस वाउचर फीडिंग एवं महँगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रतीशीघ्र करें- कलेक्टर

आईएफएमआईएस वाउचर फीडिंग एवं महँगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रतीशीघ्र करें- कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को उनकी मेहनत का उनकी सेवाओं का उचित पारितोषिक समय से प्रदान करवाना समस्त सम्बंधित डीडीओ का दायित्व है। इस हेतु आईएफएमआईएस वाउचर की फीडिंग का कार्य, एरीयर राशि के भुगतान हेतु आवश्यक औपचारिकताएँ, सेवा पुस्तिका जाँच हेतु आईएफएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन वेतन नियमन, दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मियों के भुगतान की जानकारी, एनपीएस डाटा की जाँच सुधार एवं सत्यापन का कार्य शीघ्रातिशीघ्र सम्पादित करें। इन गतिविधियों की पूर्ति न होने के कारण अगर किसी शासकीय सेवक को भुगतान नहीं हो पाता है तो सम्बंधित डीडीओ जिम्मेदार होंगे।
    इसके अतिरिक्त आपने बताया कि देयको के जनरेशन के पश्चात अगले दिन सायं 3 बजे तक कोषालय में देयको का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य रूप से करे। ऐसा न होने पर देयक अस्वीकृत कर दिए जाएँगे। डीडीओ इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। आपने यह भी कहा कि ऐसे शासकीय सेवक जिनके वेतन किसी कारण से रोके गए हैं उनकी सूची भी सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी कोषालय में शीघ्रतीशीघ्र उपलब्ध कराए।

निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक प्रकाशन 31 जुलाई को

निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक प्रकाशन 31 जुलाई को





अनूपपुर 30 जुलाई 2018/ अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सम्बंधित मतदान केंद्र पर मतदाता निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर सकेंगे। मतदाता 31 जुलाई से 21 अगस्त तक अपने दावे आपत्ति सम्बंधित बीएलओ के पास प्रस्तुत कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में


अनूपपुर 30 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में रहेंगे। श्री चौहान 1 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे राजेंद्रग्राम आएँगे आप राजेंद्रग्राम समेत अनूपपुर, कोतमा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं शाम में शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है - श्री एनडी गुप्ता

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है - श्री एनडी गुप्ता




अनूपपुर 30 जुलाई 2018/ उप संचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि ज़िले की समस्त समितियों में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में भंडारित हैं। इच्छुक कृषक सम्बंधित समितियों में सम्पर्क कर खाद बीज प्राप्त कर सकते हैं।

Saturday, July 28, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 2.1, अमरकंटक में 2.1, बिजुरी में 3.8, बेनीबारी में 7.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

30 जुलाई तक पाठ्यक्रमों की जानकारी भेजने के निर्देश

30 जुलाई तक पाठ्यक्रमों की जानकारी भेजने के निर्देश 
 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और अनुदान अप्राप्त (गैर-अनुदान प्राप्त) अशासकीय महाविद्यालयों एवं उनके द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में माँगी है। इसके लिये सभी शासकीय अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को प्रपत्र भेजा गया है। साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि 30 जुलाई तक ई-मेल पर जानकारी भेजें।

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी 
 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में कार्य-योजना बनाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के अनुसार कार्य शुरू किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। कार्य-योजना के अनुसार 2 अक्टूबर 2019 तक सभी काम पूरे किये जाएँ।
    निर्देशों में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों का निर्माण और उनका संधारण किया जाये। शौचालयों की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। शौचालयों की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्टाम्प शुल्क वसूली की राशि में प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शाला को सफाई व्यवस्था के लिए अलग से राशि दी गई है।
    शासकीय शालाओं में न्यूनतम एक पेयजल स्रोत के व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहयोग लेने के लिये कहा गया है। शाला में उपलब्ध पेयजल की शुद्धता की नियमित जाँच करवाई जाये। शालाओं में मध्यान्ह भोजन के पूर्व पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हाथ साबुन से अनिवार्य रूप से धुलवायें जायें। इसकी आदत बच्चों में विकसित की जाये। बच्चे स्वच्छता के महत्व को समझ सकें, इसको दर्शाते हुए संदेश दीवारों पर लिखवाये जायें। शालाओं में गंदे पानी के निस्तार की पक्की व्यवस्था की जाये। शाला परिसर में जल संरक्षण की व्यवस्था भी की जाये।
    कलेक्टरों से कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में हरियाली अभियान के अंतर्गत पौध-रोपण अवश्य करवाया जायें। जिला शिक्षा अधिकारियों को इन कार्यो की स्कूल शिक्षा विभाग के मैदानी अमले के साथ नियमित समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है।

प्रदेश के सरकारी अस्पताल में हुई देश की पहली कॉक्लियर सर्जरी

प्रदेश के सरकारी अस्पताल में हुई देश की पहली कॉक्लियर सर्जरी 
जबलपुर जिला अस्पताल ने की शुरूआत 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    जबलपुर का सेठ गोविंददास चिकित्सालय कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी करने वाला भारत का पहला सरकारी जिला अस्पताल बन गया है। जन्म से श्रवण-बाधित 6 वर्षीय सैफ रज़ा का आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल के नेतृत्व में नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. रुमिता आचार्य, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु आचार्य, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. नितिन अडगांवकर और डॉ. विशाल मेहरा की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। स्वास्थ्य संचालक प्रशासन, भोपाल भी इस दौरान मौजूद रहे।
    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जन्म से गूंग-बहरे बच्चों की कॉक्लियर सर्जरी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क की जाती है। कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी का 6 लाख 50 हजार रुपये का खर्च मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना में सरकार वहन करती है। योजना में प्रदेश के हजारों बच्चे लाभान्वित होकर स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। आज हुई सर्जरी को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग सहित राज्य आरबीएसके टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य से अधिक, 27 में सामान्य वर्षा दर्ज

प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य से अधिक, 27 में सामान्य वर्षा दर्ज 
सर्वाधिक वर्षा 663.1 मिलीमीटर मंडला में दर्ज 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
     मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 28 जुलाई तक 21 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 27 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 3 है। सर्वाधिक वर्षा 663.1 मिलीमीटर मंडला में और सबसे कम 235.3 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है।
    सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मण्डला, दमोह, टीकमगढ़, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, भिण्ड, आगर-मालवा, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़ और नीमच हैं।
    सामान्य वर्षा वाले जिले बालाघाट, छिन्दवाड़ा, कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, छतरपुर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, अनूपपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, मंदसौर, देवास, श्योपुरकलां, ग्वालियर, भोपाल, विदिशा, हरदा, बैतूल, अशोकनगर और जबलपुर हैं।
    कम वर्षा वाले जिले अलीराजपुर, डिण्डोरी और रीवा हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 36 जिलों में पुस्तकालयों का संचालन पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिये 3 करोड़ का प्रावधान

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 36 जिलों में पुस्तकालयों का संचालन पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिये 3 करोड़ का प्रावधान 
 
अनुपपुर | 28-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश के 36 जिला मुख्यालयों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय पुस्तकालयों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, भोपाल में मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय और स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी का भी संचालन किया जा रहा है। शासकीय पुस्तकालयों के सुदृढ़ीकरण के लिये इस वर्ष करीब 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
    केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन योजना में चयनित जिला पुस्तकालय, खण्डवा के उन्नयन के लिये 18 लाख 50 हजार रुपये और इंदौर के अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय के उन्नयन के लिये करीब 22 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। इसके साथ ही, जिला शिवपुरी के पुस्तकालय के लिये 13.14 लाख, शासकीय बरमेन्द्र पुस्तकालय, नागौद, जिला सतना के लिये 2 लाख 28 हजार, जिला पुस्तकालय, मण्डला के लिये करीब 22 लाख, केन्द्रीय पुस्तकालय, ग्वालियर के लिये 10 लाख, जबलपुर केन्द्रीय पुस्तकालय के लिये 42 लाख 71 हजार और शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय, रीवा के लिये 16 लाख 65 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं। जिला पुस्तकालयों के उन्नयन के लिये प्रति पुस्तकालय 3 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय
    भोपाल के मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय की गिनती सम्पन्न लायब्रेरी के रूप में होती है। इस पुस्तकालय का भवन सुंदर स्थापत्य-कला के लिये भी जाना जाता है। यह पुस्तकालय भोपाल के सेट्रल लायब्रेरी ग्राउंड में संचालित हो रही है। पुस्तकालय में सौर ऊर्जा से रोशनी के लिये सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं। केन्द्रीय पुस्तकालय, भोपाल के शिक्षा मित्र क्लब द्वारा 8 बस्तियों में नि:शुल्क पुस्तकालय का संचालन निर्धन वर्ग के बच्चों के लिये किया जा रहा है। इस कार्य में 35 विद्यार्थियों का समूह मदद कर रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के केन्द्रीय पुस्तकालय भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में केन्द्रीय पुस्तकालय संचालित किये जा रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी
    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल के जीटीबी कॉम्पलेक्स में स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी संचालित की जा रही है। इस लायब्रेरी में करीब 1200 नये मेम्बर जोड़े गये हैं। इसके साथ ही 33 स्कूलों, महाविद्यालयों और कार्यालयों ने लायब्रेरी की संस्थागत सदस्यता ली है। लायब्रेरी को सम्पन्न बनाने के लिये करीब 4,200 नई किताबें, 820 नई फिल्में और 1800 पत्रिकाएँ शामिल की गई हैं। लायब्रेरी में हिन्दी किताबों का कलेक्शन भी शामिल किया गया है। स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी में लेखक से मिलिये कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।

पुष्पराजगढ़ में ईवीएम एवं वीवीपीएटी से आमजनो को कराया जा रहा है अवगत

पुष्पराजगढ़ में ईवीएम एवं वीवीपीएटी से आमजनो को कराया जा रहा है अवगत




अनूपपुर 28 जुलाई 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के आदेश के पालन में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है । एक मोबाइल वाहन के माध्यम से लोगो को क्षेत्र की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ ईवीएम और उससे जुड़ी हुई नवीन वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन नोडल अधिकारियो के माध्यम से किया जा रहा है । जागरूकता अभियान  23 जुलाई से 3 अगस्त तक कुल 12 दिवस तक चलेगा। 
नायब तहसीलदार शशांक शेंडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता वाहन 25 जुलाई को सोनियामार से वाहन प्रचार करते हुए हर्राटोला कोहका किरगी बघर्रा बाघामार बसनिया धरहरकला गढ़ीदादर सल्हारो पठैति पिपरहा उमनिया बेलगवां बहपुर गौरेला पगना  खोलाइयाँ जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार किया । 27 जुलाई  को वाहन नागुला देवरीदादर विचारपुर पिपरहा बरटोला उफरीखुर्द मेडाखार करपा लमसरई सालार गोंदी   सरईपतेरा  बीजापुरी जरही घाटा लीलाटोला पहुंचा । इसी क्रम में 28 जुलाई को अचलपुर मंझगवा पटना शिवरीचंदास हवेली नौगाई धनपुरी नौगांवा भमरहा चंदनिया दुधमनिया लेधरा गोंदा गोंदी का कार्यक्रम निर्धारित है ।
श्री शशांक ने बताया कार्यक्रम अनुसार मतदाता जागरूकता वाहन 29 जुलाई को वाहन अमरकंटक क्षेत्र में मुंडाकोना से बोदा तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा ।30 जुलाई  को वाहन कांकरिया से घाटा तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा । 31 जुलाई को वाहन पिपरखुटा से कछराटोला तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा । 1 अगस्त को वाहन लालपुर से पगारी तक 23 ग्रामो में प्रचार करेगा ।2 अगस्त को वाहन सरई से बड़ीतुम्मी तक 22 ग्रामो में प्रचार करेगा एवं  3 अगस्त को वाहन बड़ीतुम्मी से खमरौद तक 22 ग्रामो में प्रचार करेगा । तहसीलदार पुष्पराजगढ़ व सहा0निर्वा0रजि0अधिकारी पंकज नयन तिवारी द्वारा उक्त प्रचार कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में बीआरसी श्री हरप्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है । जबकि प्रतिदिवस वाहन में नोडल अधिकारी के रूप में सुशील मिश्रा , रामप्रसाद बंजारा , आर एल बर्मन , अंकिता गौतम ,  आदेश कुमार गुप्ता, संजय गवले, शशि दीक्षित, मदन साहू,  आशीष पद्माकर की नियुक्ति की गई है । जो प्रतिदिन क्षेत्र में वाहन से ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रचार कर रहे हैं।

पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में काउन्सलिंग आज से प्रारम्भ

पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में काउन्सलिंग आज से प्रारम्भ





अनूपपुर 28 जुलाई 2018/शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस के पाण्डेय ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस इंजीनिएरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन ब्रांच की काउन्सलिंग आज 29 जुलाई से प्रारम्भ हो रही है। प्रथम चरण की आनलाइन काउन्सलिंग 29 जुलाई से प्रारम्भ होकर 1 अगस्त तक चलेगी। 2 अगस्त को आवेदकों को 10:30 बजे संस्था पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न करवाना होगा। छूटी हुई सीटों के लिए अगला चरण 3 अगस्त से 5 अगस्त तक एवं संस्था में उपस्थिति 6 अगस्त को इसी प्रकार अगला चरण 7 अगस्त से 9 अगस्त को एवं संस्थान में उपस्थिति 10 अगस्त को इसी प्रकार 11 अगस्त से 13 अगस्त एवं संस्थान में उपस्थिति 14 अगस्त तक दर्ज करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए व्याख्याता श्री महेंद्र गुप्ता (मो नं- 9582429861) में सम्पर्क किया जा सकता है।

Friday, July 27, 2018

जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में एक करोड़ 35 लाख के परफारमेन्सग्रान्ट मद के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित

जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में एक करोड़ 35 लाख के परफारमेन्सग्रान्ट मद के विकास कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018

   जिला पंचायत अनूपपुर के सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सदस्य श्री सुदामा सिंह सिग्राम, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती माया चौधरी, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती सरला सिंह, सीएमएचओ डॉ आर पी श्रीवास्तव आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री रावत, पीएचईडी के कार्यपालन यंत्री श्री ध्रुवे  उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने सामान्य सभा में लिये गये निर्णय का अधिकारीयो को पालन करने व तय समय-सीमा में कार्यवाही हो इसके लिए प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि बैठक में विभागीय अधिकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी के साथ ही समान्य सभा के सदस्यो एवं पदाधिकारीयो से फीड बैक साक्षा करे तथा योजना क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग पर चर्चा करे। श्रीमती डॉ. सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए परफारमेन्स ग्राण्ट मद की राशि प्राप्त हो गई है सभी सदस्य निर्धारित राशि के अनुरूप अपने क्षेत्रो के विकास से सम्बन्धित वैकल्पिक तथा कर्न्वजेन्स प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत करने की अपेक्षा की सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्रो के प्रास्ताव प्रस्तुत किये जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन सदन द्वारा दिया गया
    बैठक में अमगंवा के ऑंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया की जॉंच करने, सरई पुलिस चौकी भवन की छत के सीपेज होने, बीड ग्राम पंचायत सचिव के स्थान परिर्वतन करने, कुम्हनी गांव में विद्युतीकरण, ग्राम बकेली में रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण कराने, विष्णुटोला, केल्हौरी, बरगॅवा,बदरा में पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित मुद्दे सदस्यो ने उठाये जिस पर विभागीय अधिकारीयों ने कार्यवाही सुनिष्चित करने की बात कही।
    कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा में  सदस्यो ने जिले भर में सोसाइटी में उर्वरक की अनुउपलब्धता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर खाद्य बीज, उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ट कार्यालयो से सतत सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए।
    बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री सुदामा सिंह सिग्रांम, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती माया चौधरी, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती सरला सिंह ने जनहितैषी मुदे  उठाये, सम्बंधित अधिकारियो ने पहल कर आवश्‍यक कार्यवाही का आष्वासन दिया।
    बैठक में सीएमएचओ डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदस्यो से अपने अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राही को लाभन्विवत करने आपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत की स्थाई  समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत समान्य सभा बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बातायो नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बीते 24 घंटे में जिलें में 9.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 9.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 17.0, अनूपपुर में 4.3, जैतहरी में 5.8, पुष्पराजगढ में 6.0, अमरकंटक में 17.0, बिजुरी में 13.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

संस्कार लॉ कॉलेज में चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास

संस्कार लॉ कॉलेज में चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास 

अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    सहायक जिला लोकअभियोजन अधिकारी श्री हेमंत अग्रवाल ने बताया कि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अनूपपुर श्री राजेश सिंह ने आज 27 जुलाई को निर्णय सुनाते हुए आरोपी कत्तू उर्फ सूरज पाल पुरानी बस्ती अनूपपुर को दो साल का सश्रम कारावास एवं तीन हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भोगने का आदेश दिया गया है। मान. न्यायालय द्वारा जुर्माने की राशि में से 2000/- रुपये फरियादी को प्रतिकर के रूप में दिए जाने का आदेश भी पारित किया।
    श्री हेमंत अग्रवाल ने बताया कि घटना वर्ष 2012 की है। 60 वर्षीय फरियादी जोगी काछी द्वारा आरोपी से चोरी की पूँछताछ पर आरोपी ने टांगी के बेट से मारपीट की जिससे उसके सिर, हाथ-पैर में चोटें आई और दाहिना पैर में फेक्चर हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली, अनूपपुर में प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन ए.एस.आई. नरेश कुमार पटेल द्वारा की गई। जिस पर मान. न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुनने के पश्चात् उपरोक्त निर्णय पारित किया। शासन की ओर से पैरवी सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई।  
 

ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि बढ़कर हुई 8 अगस्त

ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि बढ़कर हुई 8 अगस्त 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने प्रदेश में पंजीकृत किसानों से ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि को बढ़ाकर 8 अगस्त कर दिया है। पूर्व में मूँग की विक्रय अवधि 31 जुलाई, 2018 तय की गई थी।
 

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    राज्य शासन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ 
जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किये गये निर्देश 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव और आजीविका उन्नयन के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ किया है। मिशन अंत्योदय के अंतर्गत वर्ष 2020 तक चयनित 11 हजार 413 ग्रामों में कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने लक्ष्य तय किये है।
    चयनित ग्रामों में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जायेंगे। ग्रामीण शालाओं में जरूरत के हिसाब से कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान एवं शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी। इन ग्रामों की सभी शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
    जिला शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि मिशन अंत्योदय में चयनित ग्रामों में विभागीय गतिविधियों की एक अप्रैल, 2018 की स्थिति में वास्तविक विश्लेषण कर उसके अनुरूप कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाये। जिला शिक्षाधिकारियों को बताया गया है कि मिशन अंत्योदय में तैयार की गई कार्य-योजना को 30 सितम्बर, 2020 तक पूर्ण किया जायेगा। मिशन अंत्योदय की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है।

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य 

अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी।

राजस्थान और पंजाब राज्य ने अपनाई म.प्र. की पर्यटन नीति

राजस्थान और पंजाब राज्य ने अपनाई म.प्र. की पर्यटन नीति 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। देश के कई राज्य हमारी नीतियों को अपना रहे हैं। राजस्थान और पंजाब की सरकारों ने हमारी पर्यटन नीति को अपनाया है। राजस्थान सरकार ने मध्यप्रदेश की पर्यटन नीति का अध्ययन करने के लिये अपना दल मध्यप्रदेश भेजा था। पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने आज यहाँ मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की बैठक में यह बात कही। बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त और प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्री हरिरंजन राव, अपर प्रबंध संचालक म.प्र. पर्यटन बोर्ड श्रीमती भावना बालिम्बे, एम.डी. पर्यटन निगम श्री इलैया राजा उपस्थित थे।
    बैठक में प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने बताया गया कि पर्यटन विभाग द्वारा जॉब फेयर आयोजित कर इस वर्ष 15 हजार युवाओं को होटल और सत्कार के क्षेत्र में रोजगार दिलवाया गया है। इस साल से पर्यटन निगम ने होटल और टूरिज्म में बीबीए कोर्स प्रारंभ कर दिया है। अगले 3 साल में प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवा इस क्षेत्र में स्नातक होकर निकलेंगे। कई विश्वविद्यालयों ने इस कोर्स को प्रारंभ करने में रूचि दिखाई है। अगले वर्ष से बीबीए टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट कोर्स कॉलेजों में प्रारंभ किये जायेंगे।
    पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव ने भोजपुर और भीमबेटका में म.प्र. पर्यटन के होटल और रिसोर्ट शुरू करने के लिये जमीन आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में भोजपुर शिव मंदिर में लाइट एण्ड साउण्ड शो शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बताया गया कि पेट्रोल पम्प के साथ रोड साइड होटल और फुड सेंटर खोलने के लिये प्रस्ताव बुलाये जा रहे हैं। बुद्ध सर्किट, हेरीटेज सर्किट और ईको सर्किट के लिये बजट आवंटन हो गया है और काम भी शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग शीघ्र ही अपना साल भर का कार्यक्रम बनाकर जारी करेगा। 

खरीफ फसल के पंजीयन की कार्यवाही आज से

खरीफ फसल के पंजीयन की कार्यवाही आज से 
 
अनुपपुर | 27-जुलाई-2018
 
 
    उपसंचालक कृषि श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के आदेशानुसार खरीफ 2018 फसलों के कृषकों का पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर  आज 28 जुलाई से 31 अगस्त तक किए जाएँगे। अनूपपुर जिले में धान, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का,तिल, रामतिल हेतु पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर किया जावेगा। खरीफ 2018 हेतु भारत सरकार द्वारा धान, ज्वार, बाजरा एवं कपास का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है। अन्य अंकित फसलों हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन उपरांत राज्य शासन द्वारा इन फसलों के उपार्जन/भावांतर/प्रोत्साहन राशि के सम्बंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएँगे। पंजीकृत कृषकों के बोनी के रकबो के सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषक कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जावेगा।
 

चूल्हे की टक़रार को उज्जवला ने बदला प्यार में

सफलता की कहानी
चूल्हे की टक़रार को उज्जवला ने बदला प्यार में




अनूपपुर 27 जुलाई 2018/ जंगल से लकड़ी काटकर लाना उन्हें जलाकर अपने पति का एवं अपने बच्चों का भरण पोषण करना यह शांति की दिनचर्या थी।गर्मियों में तपती धूप में लकड़ियाँ लाना फिर धुएँ को सहन कर खाना बनाना यह सब अनूपपुर के ग्राम बरबसपुर की शांति रज़क घर की शांति बनाए रखने के लिए किया करती थीं। परंतु बारिश के मौसम में लकड़ियाँ समय से लाना दुष्कर तो था ही साथ ही गीली लकड़ियों से चूल्हा जलाना तो एक विकट समस्या थी। खाने में देरी से अक्सर ही शांति और सुरेश में झगड़े होते थे। शांति कहती हैं उज्जवला योजना से चूल्हे की टक़रार अब प्यार में बदल चुकी है। न ही अब धुएँ का सामना करना पड़ता है और न ही खाना बनाने में देरी होती है। शांति और सुरेश के दोनो बच्चे संतोषी एवं मुकेश समय से स्कूल भी जा पाते हैं।

बच्चों के भविष्य को उज्जवल किया उज्जवला ने



सुरेश कहते हैं वो अपनी भूख तो सहन कर लेते थे पर बच्चों की भूख एवं स्कूल जाने में देरी उनसे सहन नहीं होती थी। यही टक़रार का कारण था।सुरेश हर वक़्त सोचते थे इस समस्या को कैसे हल किया जाय, परिवार की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में ही सारी कमाई चली जाती थी। ऐसे में गैस कनेक्शन के लिए पैसा जुटा पाना आसान नहीं था। उज्ज्वला योजना से प्राप्त सहायता के कारण ही आज बच्चे समय से स्कूल जा पा रहे हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य में उज्जवला का योगदान समझ पाना औरों के लिए मुश्किल है पर शांति और सुरेश के लिए नहीं।दोनो शासन को इस योजना के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।

Thursday, July 26, 2018

शासकीय पॉलीटेक्‍निक महाविद्यालय का संचालन नवीन भवन से प्रारम्भ

शासकीय पॉलीटेक्‍निक महाविद्यालय का संचालन नवीन भवन से प्रारम्भ 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य श्री एस.के. पाण्डेय ने बताया है कि संस्था का संचालन अब अपने नवीन भवन चन्द्रास नदी के उपर ग्राम परसवार जिला अनूपपुर में संचालित होने लगा है। इस कारण संस्था से संबंधित समस्त पत्राचार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर म.प्र. चन्द्रास नदी के उपर ग्राम परसवार जिला अनूपपुर पिन कोड 484224, फोन नं. 07659-222236 में करें।

कौशल विकास केन्द्र परसवार में रोजगार मेला आज

कौशल विकास केन्द्र परसवार में रोजगार मेला आज 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आज 27 जुलाई को सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केंद्र परसवार अनूपपुर में आई एल एण्ड एफएस स्किल डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों भाग लेकर लाभन्वित हो सकते है।
   उल्लेखनीय है कि अनुबंधित संस्था आई एल एण्ड एफएस स्किल डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल इकाई अनूपपुर सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केंद्र, परसवार ,अनुपपुर में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को सीएनसी मशीन ऑपरेटर, वैल्डिंग टेक्निसियन, औधोगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, गारमेंट क्वालिटी चेकर इत्यादी विधाओं में रोजगारोंमुखी प्रशिक्षण देकर प्रतिष्ठित उद्योगों में नियोजित करती रही है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 32.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 32.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 54.0, अनूपपुर में 16.6, जैतहरी में 27.6, पुष्पराजगढ में 16.0, अमरकंटक में 54.0, बिजुरी में 61.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

मझौली (गेडीआमा) के सरपंच व तीन पंच अनियमितता के दोषी पाये जाने पर पदच्युत

मझौली (गेडीआमा) के सरपंच व तीन पंच अनियमितता के दोषी पाये जाने पर पदच्युत 

अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
   जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ कि ग्राम पंचायत मझौली (गेडीआमा) के सरपंच तथा 3 पंचो पर शौचालय निर्माण के 310 लक्ष्य के विरूद्ध 20 शैचालय वह भी घटिया स्तर के निर्माण कार्य पाये जाने वर्ष 2016-17 अर्न्तगत किचन शेड की स्वीकृत प्रथम किस्त की राशि का आहरण कर दुरपयोग करने, प्रधानमंत्री आवास के तहत 62 आवास प्रकरणे में एक भी आवास पूर्ण नही कराने, स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष भवन की प्रथम किस्त की राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने के मामले में दोषी पाये जाने तथा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब अमान्य होने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत मझौली गेडीआमा के सरपंच कमला सिंह मार्को पंच  मान सिंह, प्रेम सिंह,नर्वद सिंह को पद से पदच्युत करने का आदेश प्रसारित किया है।

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय 
मलेरिया होने पर खून की जांच अवश्य करवाएं 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   बारिश के मौसम में दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही मुख्य रूप से देखी जाती हैं। इस दौरान उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टायफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑइल डालें। अपने घरों के कूलर, फूलदान, फ्रीज, ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिडकाव करवायें। मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिये।
दूषित पानी का उपयोग बिल्कुल न करें
   बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रायः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिये और जहां तक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाना चाहिये। दस्त रोग की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का उपयोग करना चाहिये। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अवश्य हाथ धोएं। खुले में शौच न करें और शौचालय का उपयोग किया जाये। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। दस्त लग जाने पर ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जाये। खाने-पीने की वस्तुओं को ढंककर रखा जाये। मक्खियों से बचाव किया जाये। हरी सब्जी एवं फलों का उपयोग करने के पहले साफ पानी से धोकर उसका उपयोग किया जाये।
आंखों के रोग एवं खुजली होने पर साफ तोलिये या रूमाल का ही उपयोग करें
   वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों में कई लोगों को आंखों में रोग हो जाता है और खुजली आदि होती है। इस दौरान आंखों में खुजली एवं आंखें लाल हो जाने एवं सफेद व पीले रंग का पदार्थ जमा होने के कारण आईफ्लू, कंजस्टिवाईटिस या आंखें आने के रूप में जाना जाता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इसका कारण संक्रमित उंगलियां, तौलिया, रूमाल आदि का उपयोग एक-दूसरे व्यक्ति के बीच में होना भी प्रमुख कारण है। इन सबसे बचने के लिये आंखें आने पर बार-बार अपने हाथ एवं चेहरे को शुद्ध ठण्डे पानी से धोयें, परिवार के सभी सदस्य अपने अलग-अलग तोलिये एवं रूमाल का उपयोग करें। स्वच्छ पानी का उपयोग करें और बार-बार आंखों को हाथ न लगायें। धूप के चश्मे का प्रयोग किया जाये और चिकित्सक को दिखाया जाये।

इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए होगी संस्था स्तर की काउंसलिंग

इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए होगी संस्था स्तर की काउंसलिंग 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
   इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिटों के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होना होगा।
   प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त को होगा। रिक्त सीटों के लिऐ फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक होगा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त को उपस्थित होना पड़ेगा। शेष सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक होगा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त को उपस्थित होना होगा।
   काउंसलिंग डिप्लोमा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नॉन पीपीटी/ अम्बेडकर-एकलव्य योजना में पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये होगी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्नीक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों के लिये है।
   प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था/ब्रांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन कर उपरोक्त दर्शायी गई तिथियों पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातरू 10.30 बजे से दोपहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।
   डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रथमत: पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर योग्यताक्रम में और इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांकों के योग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
   डिप्लोमा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रमों में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य योजना में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को पृथक-पृथक पंजीयन करवाना होगा।
   प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका/ काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि वेबसाइट <www-dtempcounselling> तथा dte.mponline.gov.in  पर उपलब्ध है।

सन्-2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद को मिलेगा स्वयं का आवास : मंत्री श्री भार्गव

सन्-2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद को मिलेगा स्वयं का आवास : मंत्री श्री भार्गव 

अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि सन् 2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आवास मुहैया कराने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। अभी तक प्रदेश के ग्रामीण अंचल में 22 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास मुहैया करवाया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में  7 लाख 9 हजार से भी अधिक आवास हितग्राहियों को सौंप दिये गये हैं, जो देश में सर्वाधिक है।
   मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक अप्रैल 2016 से लागू होने के पहले मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन और इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 31 मार्च 2018 तक 15 लाख 3 हजार 694 हितग्राहियों को आवास मुहैया करवाये जा चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 जून 2018 तक 7 लाख 9 हजार 248 आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपे जा चुके हैं।
   संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) श्री वरदमूर्ति मिश्रा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगर-मालवा जिले 6 हजार 801, अलिराजपुर 12 हजार 257, अनूपपुर 11 हजार 574, अशोकनगर 8 हजार 991, बालाघाट 15 हजार 643, बड़वानी 14 हजार 398, बैतूल 13 हजार 192, भिण्ड 3 हजार 453, भोपाल 6 हजार 522, बुरहानपुर 6 हजार 818, छतरपुर 15 हजार 375, छिन्दवाड़ा 17 हजार 336, दमोह 18 हजार 536, दतिया 3 हजार 880, देवास 8 हजार 845, धार 24 हजार 507, डिण्डौरी 14 हजार 678, गुना 15 हजार 592, ग्वालियर 4 हजार 981, हरदा 4 हजार 724, होशंगाबाद 11 हजार 558, इंदौर 4 हजार 238, जबलपुर 19 हजार 894, झाबुआ 15 हजार 569, कटनी 21 हजार 565, खण्डवा 10 हजार 812, खरगोन 22 हजार 327, मण्डला 18 हजार 804, मंदसौर 17 हजार 112, मुरैना 8 हजार 145, नरसिंहपुर 21 हजार 444, नीमच 4 हजार 588, पन्ना 13 हजार 714, रायसेन 18 हजार 935, राजगढ़ 25 हजार 662, रतलाम 16 हजार 422, रीवा 19 हजार 985, सागर 26 हजार 468, सतना 20 हजार 374, सीहोर 14 हजार 598, सिवनी 18 हजार 808, शहडोल 23 हजार 857, शाजापुर 5 हजार 907, श्योपुर 8 हजार 781, शिवपुरी 13 हजार 579, सिधी 9 हजार 530, सिंगरौली 9 हजार 645, टीकमगढ़ 15 हजार 498, उज्जैन 11 हजार 314, उमारिया 13 हजार 519 और विदिशा 18 हजार 832 आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपे गये हैं।

एनसीसी छात्राओं ने सीखा अस्पताल प्रबंधन

एनसीसी छात्राओं ने सीखा अस्पताल प्रबंधन 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   संचालनालय राष्ट्रीय केडेट कोर ने एनसीसी की छात्राओं के लिये 12 दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में कमाण्डेंट सैनिक अस्पताल, बैरागढ़ के ब्रिगेडियर आर. रवि कुमार और लेफ्टिनेंट रचना वर्मा ने एनसीसी छात्राओं को मरीजों को भर्ती करना, बीमारी संबंधित दिलासा देना, ब्लड प्रेशर और पल्स जाँचना, आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार, मरीज का बिस्तर लगाना, अस्पताल की सफाई इत्यादि का प्रबंधन सिखाया। छात्राओं को यह प्रबंधन प्रायोगिक और लिखित दोनों रूपों में सिखाया गया।

Wednesday, July 25, 2018

“मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 7 अगस्त को

“मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 7 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 25-जुलाई-2018
 
 
    प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अभिनव प्रयोग के रूप में “मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया जायेगा।
    मिल बांचे मध्यप्रदेश 2018-19 के प्रथम चरण का आयोजन 7 अगस्त को गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर होगा। मिल बांचे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनप्रतिनिधियों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा ज्ञानवर्धक  पुस्तकों के पाठ का वाचन किया जायेगा एवं विद्यार्थियों से रूचिकर प्रश्नोत्तरी, परिचर्चा, संवाद कर पाठन की कला से परिचित कराया जायेगा।
    मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूल चलें अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डाक्टर्स, इंजीनियर आदि भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में सहभागिता के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in पर करा सकते हैं। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें