Sunday, June 10, 2018

युवा शक्ति का उपयोग देश के विकास में किया जाये - राज्यपाल श्रीमती पटेल

युवा शक्ति का उपयोग देश के विकास में किया जाये - राज्यपाल श्रीमती पटेल 
श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न 
अनुपपुर | 10-जून-2018
 
 
      राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज इंदौर में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में कहा कि हमारा देश विश्व में युवा जनसंख्या वाला सबसे बड़ा देश है। नये भारत के निर्माण में युवा शक्ति का बेहतर उपयोग करना समय की आवश्यकता है। राज्यपाल ने युवाओं का आह्वान किया कि संस्कारवान बनें। समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास के वातावरण को दूर करने के लिये आगे आयें। श्रीमती पटेल ने समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान कीं।
    श्रीमती पटेल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी विकासात्मक तथा कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी शोध एवं अध्ययन करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का पता चल सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को इस संबंध में शोध एवं अध्ययन के लिये 10-10 विषय दिये जायें। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में नये पाठ्यक्रम शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में कौशल विकास केन्द्र भी खोले जायें और प्लेसमेंट शिविर लगाये जायें।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित क्षय रोगियों और ऑगनवाड़ी के बच्चों को फल वितरित किये। उन्होंने कहा कि समाज के सम्पन्न वर्ग को आगे आकर क्षय रोगियों की मदद करना चाहिये। प्रदेश को क्षय रोग मुक्त बनाना समाज के हर वर्ग का नैतिक दायित्व है। श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने इस मौके पर 10 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें लगातार 6 माह तक पोषण आहार देने और उनके उपचार की मॉनीटरिंग की घोषणा की।

निजी स्कूलों की पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

निजी स्कूलों की पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू 
कलेक्टर्स को जारी किये गये निर्देश 
अनुपपुर | 10-जून-2018
 
    प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून में प्रायवेट स्कूल की पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं।
    प्रक्रिया के संबंध में बताया गया है कि आवेदक उसके ग्राम अथवा वार्ड के प्रायवेट स्कूलों के विकल्पों को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करेगा। आवेदक को अशासकीय स्कूलों में सीटों का आवंटन पात्रता और आवेदक द्वारा दिये गये विकल्प पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन के समय आधार नम्बर अनिवार्य नहीं किया गया है, परंतु दस्तावेजों के सत्यापन के समय आधार नम्बर सत्यापित किया जाना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर्स को कहा गया है कि चयनित स्कूलों को निर्देश दें कि पोर्टल पर 25 प्रतिशत सीटों की संख्या आवश्यक रूप से पंजीकृत की जाये। जिन स्कूलों द्वारा आरक्षित सीटों की जानकारी पंजीकृत नहीं की जाती है, उन स्कूलों के खिलाफ प्रावधान उल्लंघन की सख्त कार्यवाही की जाये। नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम में ऐसे बच्चे पात्र होंगे, जिनके अभिभावक वंचित समूह और कमजोर वर्ग के हैं। वंचित समूह में अनुसूचित-जाति, जनजाति, वन भूमि के पट्टेधारी परिवार, विमुक्त जाति, निरूशक्त बच्चे और एचआईव्ही ग्रसित बच्चों को शामिल किया गया है। कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बच्चे और अनाथ बच्चों को शामिल किया गया है।
    नर्सरी, के.जी.-1 और के.जी.-2 में न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष निर्धारित की गई है। कक्षा-1 में प्रवेश लेने के लिये बच्चे की न्यूनतम आयु 5 से 7 वर्ष तक निर्धारित की गई है। जिलेवार एवं शालावार 25 प्रतिशत आरक्षित सीटें तथा स्कूल की वार्षिक फीस पोर्टल पर प्रदर्शित किये जाने के लिये भी कहा गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही दिये जा सकेंगे। आवेदन-पत्र का प्रारूप आरटीई पोर्टल <www.educationportal.mp.gov.in@rteportal> पर बगैर किसी पासवर्ड और बगैर शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदक ऑनलाइन पंजीकृत आवेदन में त्रुटि होने पर आप्शन पर जाकर सुधार कर सकते हैं।
    ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया में आवंटित स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस की जायेगी। आवेदक अपना आवंटन-पत्र पोर्टल से 2 जुलाई से 7 जुलाई तक डाउनलोड कर सकेगा। लॉटरी प्रक्रिया से स्कूल आवंटन होने के बाद बच्चों को प्रवेश के लिये दस्तावेजों के साथ 3 जुलाई से 10 जुलाई तक विकासखण्ड स्रोत समन्वयक को उपस्थित होना होगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के संबंध में जानकारी एवं सहयोग के लिये सभी विकासखण्ड और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हेल्प-डेस्क बनाये गये हैं।

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद

मुख्यमंत्री जी आज करेंगे ‘दिल से’ संवाद


 अनूपपुर 10 जून 2018/  दिल से बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 11 जून 2018 को सायं 7:30 बजे से आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम चैनल, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों,मजदूरों एवं किसानों से अपने विचार साझा करेंगे।

अनूपपुर ज़िले के 90 प्रतिभाशाली छात्र भोपाल मे होने वाले सम्मान समारोह के लिए रवाना

अनूपपुर ज़िले के 90 प्रतिभाशाली छात्र भोपाल मे होने वाले सम्मान समारोह के लिए रवाना



अनूपपुर 10 जून 2018/ अनूपपुर ज़िले के प्रतिभाशाली छात्रों को भोपाल मे आयोजित होने वाले राजस्तरीय प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह के लिए संयुक्त संचालक शहडोल श्री सहदेव सिंह मरावी एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री यू के बघेल ने शुभकामनाओ के साथ रवाना किया। इन प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओ  को भोपाल मे कल राज्यस्तरीय प्रतिभाशाली  सम्मान समारोह मे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रोत्साहन राशि का अंतरण कर सम्मानित किया जाएगा।
 ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री यू के बघेल ने बताया कि ज़िले के 122 मेधावी छात्र एवं छात्राओं मे से 90 छात्र ही इस समारोह मे जाने के लिए सहमति देकर उपस्थित हुए। अन्य छात्र शैक्षणिक कारणो से कार्यक्रम मे सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं। उक्त समस्त छात्र दो बसों मे रवाना हुए। यात्रा मे एपीसी श्री देवेश सिंह बघेल, श्री रमेश सोनकर, शिक्षिका श्रीमती माधुरी राठोर एवं श्रीमती बेला सिंह, श्री विश्वास राज शुक्ल एवं हैल्थ वर्कर भगवान दास कोरी बच्चो के साथ रहेंगे। छात्र होशंगाबाद पहुँचकर विश्राम करेंगे फिर वहीं से तैयार होकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

ज़िले के 741 किसानो को 56 लाख की प्रोत्साहन राशि का किया गया वितरण अनूपपुर मे ज़िला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह सम्पन्न

ज़िले के 741 किसानो को  56 लाख की प्रोत्साहन राशि का किया गया वितरण
अनूपपुर मे ज़िला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह सम्पन्न

अनूपपुर 10 जून 2018/ अनूपपुर ज़िले मे रबी 2018 मे विक्रय किए हुए गेहूं पर प्रोत्साहन राशि वितरण करने हेतु ज़िला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आयोजित हुआ। ज़िला स्तरीय कृषक सम्मेलन के दौरान रबी 2018 मे उपार्जित कुल 21159.83 क्विंटल गेहूं पर 741 कृषको को समर्थन मूल्य  1735 रुपये पर 265 रुपये  प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का सीधा अंतरण किया गया। अनूपपुर ज़िले के 741 कृषको के खातों मे  कुल 56.07 लाख राशि का अंतरण किया गया। आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद वर्ष 2017-18 अंतर्गत आत्मा परियोजना के माध्यम से 33 कृषि यंत्रो का वितरण किया गया। साथ ही ज़िले के विकासखंड जैतहरी के 10 कृषकों  को कार्यक्रम के दौरान पैडी कटर, ओपन वेल सबमर्शिबल पंप (1/2 एचपी) एवं उड़ावनी पंखा दिया गया। अनूपपुर बस्ती के रामकृपाल पटेल को 26387 रुपये , बद्री प्रसाद राठोर को 25307 रुपये, मेडियारास के अनुज यादव को 19212 रुपये, अजय कुमार को 18550 रुपये, पपरोडी के उमाशंकर जायसवाल को 26367 रुपये आदि को राशि के अंतरण का सांकेतिक प्रमाण पत्र दिया गया।
 दुखियों के दर्द को दूर करना, पिछड़ो को सहारा देकर विकास की मुख्यधारा मे जोड़ना है  सरकार का लक्ष्य - विधायक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कहा शासन का लक्ष्य सदैव  छूटे हुए लोगों को सहारा देकर प्रगति के पथ मे  आगे लाना है। देश के विकास की कल्पना बिना कृषकों के और कृषि के विकास के संभव नहीं। शासन द्वारा सदैव कृषि को नयी ऊचाइयों मे ले जाने के प्रयास किए जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि योजना के माध्यम से कृषकों को प्रोत्साहन इसी बात का प्रमाण है। 
किसानो का योगदान अमूल्य- श्रीमती रूपमती सिंह
किसानो का योगदान अमूल्य है शासन के द्वारा  इस योगदान का सम्मान प्रोत्साहन राशि प्रदान करके किया गया  है। श्रीमती रूपमती सिंह ने कहा आशा करती हूँ इस राशि के सहयोग एवं शासन द्वारा क्रियान्वित अन्य जनहितकारी योजनाओ के माध्यम से सभी कृषक भाई नई ऊचाइयों को प्राप्त करेंगे।
किसानो को देके सम्मान बढ़ाया सबका मान
सब के दुख के देखइया शिवराज सिंह चौहान- श्री रामदास पुरी
 शासन द्वारा सदैव कृषक हितैषी निर्णय एवं योजनाए समय समय पर लाई गयी हैं। चाहे वह बीज उर्वरक की उपलब्धता हो, ऋण की व्यवस्था हो, आधुनिक तकनीकी की जानकारी हो अथवा प्रोत्साहन बोनस शासन ने सदैव किसानो के हित मे सोचा है। शासन ने किसानो को सम्मान देकर समस्त प्रदेश का मान बढ़ाया है और किसानो ने अपनी मेहनत से प्रदेश का सर पूरे देश मे ऊंचा किया है । लगातार पांचवा कृषि कर्मण अवार्ड इसी का परिणाम है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल एवं अध्यक्षता ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने की। सम्मेलन मे कलेक्टर अनुग्रह पी, सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना, ज़िला पंचायत की कृषि स्थायी समिति के सभापति एवं पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, विकासखंड अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी एवं मैदानी कार्यकर्ताओ समेत जनप्रतिनिधि,  पत्रकार एवं ज़िले के समस्त विकासखंडों से आए कृषक बंधु उपस्थित थे।

असंगठित श्रमिकों को जनकल्याण योजना का लाभ 13 जून को - श्री रामलाल रौतेल

असंगठित श्रमिकों को जनकल्याण योजना का लाभ 13 जून को  - श्री रामलाल रौतेल




अनूपपुर 10 जून 2018/ विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने बताया कि 13 जून को नगरपालिका एवं जनपद पंचायत कार्यालयो मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों मे पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को जनकल्याण योजना (संबल) अंतर्गत हितलाभ का वितरण किया जाएगा। आपने बताया कि असंगठित श्रमिकों के संरक्षण एवं विकास हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रवर्तित जन कल्याण योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण प्रसूति सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिकों को गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जॉच कराने पर रूपये 4000 तथा प्रसव होने के बाद रूपये 12000 की सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु ग्राम पंचायत द्वारा रूपये 5000 नगद प्रदान किये जायेगें। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अंपगता होने पर 1 लाख की सहायता राशि दी जायेगी।असंगठित श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक शैक्षणिक शुल्क में छूट रहेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यवसायी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तथा प्रतियोगि परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क इलाज की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक वर्ष 1 लाख असंगठित श्रमिकों को स्व-रोजगार के लिये ऋण लेने पर सब्सिडी दी जोयेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की आय में वृद्धि हेतु ट्रेनिंग दी जायेगी।श्रमिकों को ई-रिक्शा एवं ई-लाडर हेतु अनुदान दिया जायेगा। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये मासिक फ्लेट रेट पर विद्युत कनेक्शन दिये जायेगे।

चना, मसूर एवं सरसों पर प्रोत्साहन राशि का अंतरण 22 जून को

 चना, मसूर एवं सरसों पर प्रोत्साहन राशि का अंतरण 22 जून को



अनूपपुर 10 जून 2018/ उप संचालक कृषि श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि योजनांतर्गत रबी वर्ष 2018 मे 9 जून तक उपार्जित किए गए चना, मसूर एवं सरसों पर पात्रता अनुसार 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का अंतरण 22 जून को कृषको के खातों मे किया जाएगा।

वित्तीय साक्षरता शिविर मे स्व्सहायता समूह की महिलाओ को सिखाये गए वित्तीय प्रबंधन के गुर

वित्तीय साक्षरता शिविर मे स्व्सहायता समूह की महिलाओ को सिखाये गए  वित्तीय प्रबंधन के गुर



अनूपपुर 10 जून 2018/  म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक सिंह के मार्गदर्शन मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्वसहायता समूह भवन पुष्पराजगढ मे शुक्रवार 8 जून को किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष एल डी एम श्री पी. सी. पान्डेय  ने कहा कि वित्तीय साक्षरता शिविर के माध्यम से स्व्सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन मे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को  वित्तीय प्रबंधन की बारीकियो से परिचित कराया गया ।कार्यक्रम मे  स्वसहायता समूह के सदस्यो को एवं उपस्थित आमजनों को वित्तीय लेनदेन अतर्गत नगद रहित व्यवहार ,ए टी एम उपयोग मे सावधानी बैक मे खाता खोले जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज,विभिन्न योजनाओ के अतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एंव समय पर ऋण वापसी जैसे मुददो पर चर्चा के साथ साथ स्व सहायता समूहो एंव उनके संगठनो के खाते एंव उनके बचत एंव ऋण खातो के प्रबंधन पर जानकारियां प्रदान की गयी। इसके साथ ही आधार सीडिग ,बीमा योजनाओ स्वरोजगार योजनाओ पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।
   
  उल्लेखनीय है  कि रिजर्व बैक आफ इडिया द्वारा 4 जून से 8 जून 2018 तक वित्तीय साक्षरता शिविर मनाये जाने के निर्देश जारी किये गए है। उक्त अनुक्रम मे पुष्पराजगढ़ विकासखंड मे यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया के शाखा प्रबंधक गुप्ता जी के साथ साथ विकासखंड पुष्पराजगढ के ब्लाक प्रबंधक मंगलेश्वर सिह ,ब्लाक सदस्य मो तारिक,संदीप शर्मा,अर्चना बाजपेयी,रषमीखान,सुरेष कारपेंटर,पंकज बाबू अग्रवाल समेत स्व्सहायता समूह के सदस्य एवं आम जन उपस्थित थे ।

ज़िला स्तरीय कृषक सम्मेलन मे जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शिनी लगाकर जनहितकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी

ज़िला स्तरीय कृषक सम्मेलन मे जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शिनी लगाकर जनहितकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी



अनूपपुर 10 जून 2018/ अनूपपुर मे रबी 2018 मे विक्रय किए हुए गेहूं पर 741 किसानो को 56 लाख राशि का वितरण किया गया। इस हेतु अनूपपुर मे ज़िला स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं प्रोत्साहन राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे जनसम्पर्क विभाग के द्वारा छायाचित्र विकास  प्रदर्शिनी लगाई गयी। साथ ही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं आगे आयें लाभ उठाएँ पुस्तक का आगंतुक कृषक भाइयो एवं आम जानो को वितरण  किया गया।

लक्ष्मी को दिलाया कल्याणी आर्थिक सहायता का लाभ कल्याणी सहायता हेतु बीपीएल की बाध्यता नहीं

सफलता की कहानी
लक्ष्मी को दिलाया कल्याणी आर्थिक सहायता का लाभ
कल्याणी सहायता हेतु बीपीएल की बाध्यता नहीं 



अनुपपुर 10 जून 2018/ समाज मे विधवा महिलाओं का जीवन कठिन होता है। भविष्य की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना एक चुनौती होता है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा विधवा महिलाओं को उक्त समस्याओं से आगे निकालने एवं विधवा महिलाओं को सम्मानजनक संबोधन तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना आरंभ की गयी है। अब ऐसी महिलाएँ, जिनके पति की मृत्यु हो गई है, उनके लिये शासकीय कार्यों और अभिलेखों में विधवा के स्थान पर कल्याणी शब्द का उपयोग किया जायेगा। साथ ही, 18 से 79 वर्ष तक की विधवा महिला को प्रति माह 300 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर प्रति माह 500 रुपये की पेंशन दी जायेगी। इसके लिये बीपीएल की बाध्यता नहीं है। राज्य सरकार कल्याणी विवाह प्रोत्साहन के लिये 2 लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरूप भी प्रदान करेगी। 
ग्राम पंचायत पटना की निवासी लक्ष्मी को जो कि अपने पति को खो चुकी है। लेकिन गरीबी रेखा से थोड़े ऊपर हैं को अब तक आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था। योजना मे किए गए सराहनीय परिवर्तन के फलस्वरूप अब उन्हे भी आर्थिक आधार प्राप्त हो गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा लक्ष्मी को प्रदान किए जाने वाले लाभ की स्वीकृति की कार्यवाही कराई गयी। साथ ही कलेक्टर ने योजना मे हुए इस आशय के परिवर्तन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं ताकि समस्त कल्याणीयों  को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा सके। आपने यह भी कहा कि ऐसे मामलों के आवेदन की शुरुआत ग्राम पंचायत स्तर से की जा सकती है, इसके लिए कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं है। आपने सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देश दिये कि स्वप्रेरणा से ऐसे मामलो मे आवेदन की कार्यवाही पूर्ण कर सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही पूर्ण करे। लक्ष्मी ने स्वीकृति मिलने के पश्चात शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन ने हमारी पीड़ा को समझा है। अब हम निराधार नहीं हैं, शासन हमारे साथ है। विपरीत परिस्थितियों मे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सहारा प्राप्त हुआ है।

स्वीप गतिविधियों के लिए सीईओ ज़िला पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया

स्वीप गतिविधियों के लिए सीईओ ज़िला पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया



अनूपपुर 10 जून 2018/  मतदाताओं को व्यवस्थित रूप से मतदान के महत्व के प्रति जागरूक कर , मतदान मे सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य स्वीप ( systematic voters eductaion and electoral participation) गतिविधियों का संचालन ज़िले मे किया जाता रहा है। इसी क्रम मे स्वीप गतिविधियों के  क्रियान्वयन एवं सफल संचालन के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना को स्वीप (एसवीईईपी) गतिविधियों का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया  है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें