Friday, September 8, 2017

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सूखा मॉनीटरिंग समिति गठित -

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सूखा मॉनीटरिंग समिति गठित 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सूखा मॉनिटरिंग समिति तथा क्रॉप वेदर वाच ग्रुप गठित किया है। सूखा प्रबंधन मेन्यूअल 2016 के अनुसार गठित यह समिति, सूखे से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी संस्थानों से डाटा प्राप्त कर सूखे का मूल्यांकन कार्य करेगी।
   समिति में अठारह सदस्य हैं। प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, अपर मुख्य सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास, प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिव पशुपालन, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क,  प्रमुख सचिव जल संसाधन, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण,  आयुक्त भू-अभिलेख,  निदेशक मौसम विभाग भोपाल, संचालक केन्द्रीय भू-जल आयोग, संचालक इसरो एवं संचालक सुदूर संवेदन केंद्र सदस्य होंगे। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्री जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया है कि जिला मुख्यालय अनूपपुर तथा तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा जबलपुर के आदेशानुसार 09 सितम्बर 2017 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री रवि कुमार नायक के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विधिक, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत, बैंकों, प्रीलिटिगेशन इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा। आपने उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों से उपस्थित होने की अपील की है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो की ली बैठक

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो की ली बैठक 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अनूपुपर श्री आनंद राय सिन्हा द्वारा जिले मे संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्राचार्यो की बैठक 6 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सक्षाकक्ष मे ली। बैठक मे श्री सिन्हा ने सभी प्राचार्यो को निर्देश दिये कि जिन विषय के शिक्षक पदस्थ नही है, उन विषयों पर तत्काल अतिथि शिक्षक नियुक्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं नियमित अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करें। इस वर्ष शैक्षणिक गुणवत्ता वर्ष मनाया जा रहा है। इस पर विशेष ध्यान दिये जाने के उन्होंने निर्देश दिये। उन्होंने विभाग अंतर्गत लंबित सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही विद्यालय से नियमित रूप से जानकारियां वरिष्ठ कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराने, विद्यालय के मरम्मत के प्रस्ताव कार्यालय मे प्रस्तुत करने एवं विद्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।

सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी को 15 हजार रुपए मंजूर

सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी को 15 हजार रुपए मंजूर 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017

   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने सड़क दुर्घटना में रतन सारथी की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी राखी सारथी को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है। उन्होंने बताया कि ग्राम पैरीचुआ में रोड किनारे लगे साईन बोर्ड से महिन्द्रा स्कार्पियों वाहन टकरा गई, जिसके वाहन चालक श्री रतन सारथी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

अब मोबाइल पर देख सकते है केस की जानकारी

अब मोबाइल पर देख सकते है केस की जानकारी 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017

   उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर द्वारा ई-कोर्ट अंतर्गत जिला एवं तहसील न्यायालयों के लिए मोबाइल एप्प की व्यवस्था शुरू की गई है। इस एप्प के माध्यम से आम नागरिक भी अपने केस की जानकारी सर्च कर सकता है और देख सकता है कि क्या निराकरण किया गया। इस हेतु जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्री जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने अपील की कि प्ले स्टोर पर जाकर एप्प डाउनलोड करें और अधिक से अधिक उपयोग करें।

ग्राम पंचायत में एक भी पीएम आवास पूर्ण न करवा पाने पर जि.पं. सीईओ ने जिले के 84 ग्राम पंचायत सचिवों की रोकी दो-दो वेतन वृद्धि

ग्राम पंचायत में एक भी पीएम आवास पूर्ण न करवा पाने पर जि.पं. सीईओ ने जिले के 84 ग्राम पंचायत सचिवों की रोकी दो-दो वेतन वृद्धि 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017

 
   शासन की प्रमुख योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों में प्रगति शिथिल होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी ने जिले के 84 ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध लघु शास्ति अधिरोपित करते हुए दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश प्रसारित किया है। विदित हो कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनांतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवास स्वीकृत किया जाकर पूर्ण कराने का उत्तरदायित्व संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को दिया गया है। आवास को पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर से साप्ताहिक मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। जिसके तारतम्य में जिला एवं जनपद पंचायत स्तर से ग्राम पंचायत सचिवों को बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी जिन ग्राम पंचायतों में योजना प्रारंभ से अब तक एक भी आवास पूर्ण नहीं करने वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों पर वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना, कार्य एवं उत्तरदायित्व के प्रति गंभीर उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर म.प्र. पंचायत (अपील एवं नियंत्रण) नियम 1999 के तहत जिन ग्राम पंचायत सचिवों की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है, उनमें जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत अमलाई, भाद, चपानी, छोहरी, दारसागर, देवरी, डोला, हरद, लामाटोला, लतार, निमहा, परासी, पयारी नं. 1, रेउंदा, रेउला, शिकारपुर, सोहीबेलहा, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत पैरीचुआ, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत भेलमा, ठोड़पानी, कांसा, खांड़ा, लहसुना, लखनपुर, पिपरिया, ताराडांड़ तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत अहिरगवां, अल्हवार, अमदरी, अमगवां, अतरिया, बड़ीतुम्मी, बरबसपुर, बसंतपुर, बेंदी, बेनीबारी, भमरहा, भेजरी, बीजापुरी नं. 2, बोदा, चिल्हियामार, देवरा, देवरी, हवेली, गिजरी, बिझौली, गिरारी, गिरारीखुर्द, गोंदा, हर्रई, इटौर, कछराटोला, कंचनपुर, करनपठार, करौंदापानी, करौंदाटोला, खजुरवार, खाल्हेदूधी, खम्हरौध, खरसोल, खांटी, कोईलारी, कुम्हनी, लखौरा, लालपुर पूर्व, लमसरई, लमसरी, लपटी, लेढ़रा, महोरा, मझगवां, नगुला, पड़री, पिपरखुटा, पोंड़ी, पौनी, पुरगा, रनईकापा, रौसरखार, सलैया, सालरगोंदी, सल्हरो, उमनिया, उफरीकला शामिल हैं। 

कमिश्नर श्री शर्मा ने जिले के कोतमा विकासखंड के सा.स्वा.केन्द्र, एनआरसी का किया निरीक्षण ग्राम बसखली में लगाई चौपाल


कमिश्नर श्री शर्मा ने जिले के कोतमा विकासखंड के सा.स्वा.केन्द्र, एनआरसी का किया निरीक्षण 
ग्राम बसखली में लगाई चौपाल 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा ने कोतमा के सामुदायिक स्वा. केन्द्र, पोषण आहार केन्द्र का निरीक्षण तथा जनपद पंचायत कोतमा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बसखली में चौपाल लगाकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत को जाना। कमिश्नर श्री शर्मा के प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी, उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग, एसडीएम कोतमा श्री बी.डी. सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी श्री डी.एस. राव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  
   कमिश्नर श्री शर्मा ने सामुदायिक स्वा. केन्द्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्यगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को साफ-सफाई, मरीजों का त्वरित ईलाज के साथ ही मॉनीटरिंग तथा अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आपने कहा कि स्वास्थ्य अमला मरीजों के प्रति सजग रहकर कार्य करे तथा मरीजों के साथ सहृदयतापूर्वक वार्तालाप की जाय। आपने निर्देश के अनुरूप पालन सुनिश्चित न करने वाले अमले के प्रति कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। आपने मरीजों से ईलाज तथा प्राप्त हो रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर श्री शर्मा ने एनआरसी का भी निरीक्षण किया। जहां 10 बिस्तर भर्ती कक्ष में 8 कुपोषित बच्चे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते मिले। आपने संबंधित बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। ग्राम गोहन्ड्रा निवासी श्रीमती अनीता ने कमिश्नर श्री शर्मा को बताया कि बच्चे को एनआरसी केन्द्र में भर्ती करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है, पहले की अपेक्षा बच्चे की तबियत में सुधार हुआ है। आपने एनआरसी की व्यवस्थाओं के संबंध में संतुष्टि प्रगट की। कमिश्नर श्री शर्मा ने ग्राम बसखली की ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का फीडबैक प्राप्त किया। आपने मजदूरी भुगतान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य वितरण, पेंशन भुगतान, खसरा एवं बी-1 वितरण आदि के संबंध में ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें