Thursday, November 27, 2014

प्रधानमंत्री जन-धन के तहत खाता खुलवाने की प्रक्रिया में लापरवाही क्षम्य नहीं- जिपं. सीईओ श्री चैधरी अच्छी प्रगति वालों को प्रोत्साहन व लापरवाहों पर होगी कार्यवाही

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत लक्षित परिवारों के वित्तीय समावेशन हेतु कोर बैंकिंग में खाता खुलवाने तथा उसे समग्र पोर्टल में फीड कराने के कार्यों में ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही जिला स्तर से चलो गांव की ओर अभियान के अधिकारियों की ड्यिूटी माॅनीटरिंग एवं ग्राम स्तरीय अमले को प्रोत्साहित होकर कार्य करने एवं खाता खुलवाने में सहयोग देने के लिए कलेक्टर श्री नंद कुमारम् एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी द्वारा लगाई गई है। इसी तरह नगरपालिका/नगर पंचायत के अमले को लक्षित परिवार के खाता खोलने के कार्य को पूर्ण कर शीघ्र कार्योत्तर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है।
    जिले के जनपद पंचायत जैतहरी एवं कोतमा में लक्षित परिवारों के खाता खोलने का कार्य पूर्णता की ओर है। जनपद पंचायत जैतहरी की 66 ग्राम पंचायतों बैहार, बकही, बकेली, बर्री, बीड, भेलमा, बिजौड़ी, चकेठी, छातापटपर, छुलहा, चिल्हारी, चोलना, चोरभठी, धनगवां, दुधीपानी, डोंगराटोला, दुधमनिया, दुलहरा, फुनगा, गौरेला, गोबरी, गोधन, गोरसी, हर्री, जरियारी, झांईताल, कल्याणपुर, लखनपुर, महुदा, मझगवां, मनौरा, मौहरी, निगौरा, पगना, पाली, पपरौड़ी, पसला, पटनाकला, पोंड़ी नं.-01, पोंड़ी नं.-02, रक्सा, सकरा, सेमरवार, सेंदुरी, सिवनी, सुलखारी, टकहुली, उमरिया व जनपद पंचायत कोतमा के 22 ग्राम पंचायतों बैहाटोला, बहेराबांध, बसखली, बेलगांव, बेनीबहरा, भांटाडांड़, गोड़ारू, गोहन्ड्रा, गुलीडांड़, कटकोना, खम्हरौध, कोठी, मझौली, निगवानी, पैरीचुआ, पिपरिया, रेउसा, साजाटोला, सारंगगढ़, सिलपुर, ठोड़हा, उमरदा ग्राम पंचायतों ने लक्षित परिवारों के विरुद्ध कोर बैंकिंग में खाते खोलकर समग्र पोर्टल में फीडिंग की कार्यवाही की गई है।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चैधरी ने इन ग्राम पंचायतों में निवासरत परिवारों के सदस्यों के कोर बैंकिंग में खाता खोलने की प्रक्रिया के तहत शत्-प्रतिशत् लोगों के खाता खोलने पर बल दिया। जिपं. सीईओ श्री चैधरी ने लक्षित परिवारों के खाता खोलने के कार्य में लापरवाही व समय-सीमा में कार्य न करने वाले पंचायत सचिव व रोजगार सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें